Chhattisgarh Sport Gk Question Answer in Hindi
छत्तीसगढ़ का सम्पूर्ण सामान्य ज्ञान Cg Mcq Question Answer in Hindi: Click Now
छत्तीसगढ़ राज्य के युवा वर्गों में विभिन्न खेलों के प्रति गहरा लगाव देखने को मिलता है लेकिन विडम्बना यह है कि राज्य खेल गतिविधियों के मामले में काफी पिछड़ा है। इस पिछड़ेपन के कई कारण हैं जिनमें से दो कारण काफी महत्व रखते हैं। प्रथम यहाँ खेलों के विकास सम्बन्धी प्रशिक्षण केन्द्रों का अभाव है। दूसरा राज्य में अत्याधुनिक सुविधा सम्पन्न स्टेडियम की कमी है।
लेकिन इसके बावजूद भी इस राज्य से अनेक राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी हुए हैं जिन्होंने विभिन्न अवसरों पर अपने अच्छे प्रदर्शन के माध्यम से राज्य और देश का नाम रोशन किया है। छत्तीसगढ़ के आदिवासी अंचलों में खेल-कूद की आकर्षक विविधता देखने को मिलती है। गोंडी में खेलकूद को ‘कर्सना’ कहा जाता है।
राज्य में जहाँ एक ओर आधुनिक खेलों का विकास हो रहा है, वहीं दूसरी ओर प्रोत्साहन के अभाव में राज्य के पारम्परिक खेल लुप्त हो रहे हैं। कभी छत्तीसगढ़ में ये पारम्परिक खेल इतने लोकप्रिय थे कि लोग अपने व्यस्त दैनिक कार्यक्रम से कुछ समय इसके लिए निकाल खुद का मनोरंजन करते थे। इन परम्परागत खेलों में कुश्ती, गुल्ली-डण्डा, गेंडी दौड़, लंगड़ी दौड़, डण्डा पचरंग, खो-खो, बैलगाड़ी दौड़, भंवरा, मटका फोड़, फुगड़ी, कबड्डी, राजा-रानी, रस्सी खींच, कुर्सी दौड़ आदि प्रमुख थे।
राज्य सरकार ने राज्य में खेलों के विकास हेतु रायपुर, बिलासपुर, बस्तर, दुर्ग और रायगढ़ में खेल मुख्यालयों की स्थापना की है। राज्य के ग्रामीण क्षेत्रों तक खेल गतिविधियों के विस्तर की राज्य सरकार की योजना है। इसके लिए सरकार प्रयासरत है।
ग्रामीण खेलकूद को बढ़ावा दिया जा रहा है। राज्य में सामान्य रूप से भारोत्तोलन, शक्ति तोलन, मुक्केबाजी, हैंडबॉल, हॉकी, वालीबॉल, बास्केटबॉल, क्रिकेट, कबड्डी, बैडमिण्टन, शतरंज, खो-खो, फुटबॉल आदि खेल खेले जाते हैं। राज्य में खेलकूद हेतु रायपुर एवं राजनांदगाँव में अच्छे स्टेडियम की व्यवस्था है। राज्य में बैडमिण्टन खेलने हेतु इण्डोर स्टेडियम रायपुर, बिलासपुर एवं दुर्ग में स्थित है।
CG Sports MCQ Question Answer 2021
1. छत्तीसगढ़ प्रान्त की राष्ट्रीय खिलाड़ी दुर्गा जंघेल का संबंध किस खेल से है?
(A) फुटबॉल
(B) शतरंज
(C) भारोत्तोलन
(D) हॉकी
उत्तर :- (C)
2. छत्तीसगढ़ राज्य के प्रतिभावान खिलाड़ी आलोक द्विवेदी का संबंध किस खेल से है?
(A) कबड्डी
(B) पॉवर लि¨फ्टग
(C) हॉकी
(D) गोल्फ
उत्तर :- (B)
3. प्रसिद्ध हॉकी खिलाड़ी विनोद ढोंक एवं लक्ष्मीकांत ढोंक किस जिले के थे?
(A) कवर्धा
(B) राजनांदगाँव
(C) दुर्ग
(D) रायपुर
उत्तर :- (B)
4. छत्तीसगढ़ में क्रिकेट से संबंधित खिलाड़ी निम्न में से कौन है?
(A) शेख समीर
(B) नासिर अली
(C) ओमजी गुप्ता
(D) जितेन्द्र बेगड़
उत्तर :- (D)
5. छत्तीसगढ़ राज्य भारोत्तोलन संघ के प्रथम सचिव कौन हैं?
(A) सुखलाल जंघेल
(B) रामूराम
(C) रमण साहानी
(D) आजाद अहमद
उत्तर :- (A)
छत्तीसगढ़ राज्य भारोत्तोलन संघ के प्रथम सचिव सुखलाला जंघेल हैं।
6. टेबल टेनिस के खिलाड़ी विनोद देवधरे का संबंध किस नगर से है?
(A) रायपुर
(B) भिलाई
(C) बिलासपुर
(D) जगदलपुर
उत्तर :- (B)
टेबल टेनिस के खिलाड़ी विनोद देवघरे का संबंध भिलाई नगर से है।
7. प्रसिद्ध खिलाड़ी राजेश चौहान किस खेल से संबंधित हैं?
(A) क्रिकेट
(B) हॉकी
(C) टेनिस
(D) फुटबॉल
उत्तर :- (A)
8. छत्तीसगढ़ राज्य लॉन टेनिस संघ के प्रथम अध्यक्ष कौन चुने गये थे?
(A) अजीत जोगी
(B) शंकर सोढ़ी
(C) महेन्द्र कर्मा
(D) रायगढ़
उत्तर :- (A)
9. छत्तीसगढ़ राज्य का हॉकी खिलाड़ी जिसने अपनी प्रतिभा का अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर प्रदर्शन करके छत्तीसगढ़ को गौरवान्वित किया, है–
(A) सबा अंजुम
(B) बलविंदर कौर
(C) अंजू लकड़ा
(D) पूनम सिंह
उत्तर :- (A)
10. छत्तीसगढ़ बास्केटबॉल संघ के प्रथम अध्यक्ष कौन चुने गये थे?
(A) राजीव जैन
(B) एम रेणुका
(C) हनुमान सिंह
(D) राजेश पटेल
उत्तर :- (C)
11. निम्नलिखित में कौन अन्तर्राष्ट्रीय खिलाड़ी नहीं हैं?
(A) विजय दोसा
(B) बी.डी. करुपति
(C) एस.के.डी. मिश्रा
(D) हेमंत साहू
उत्तर :- (A)
12. छत्तीसगढ़ प्रदेश के प्रमुख शतरंज खिलाड़ी योगेश गोरे किस जिले के निवासी हैं?
(A) रायपुर
(B) दुर्ग
(C) रायगढ़
(D) बिलासपुर
उत्तर :- (D)
प्रमुख शतरंज खिलाड़ी योगेश गोरे बिलासपुर जिले के निवासी हैं।
13. प्रसिद्ध खिलाड़ी हनुमान सिंह किस खेल से संबंधित हैं?
(A) फुटबॉल
(B) वॉलीबॉल
(C) हैंडबॉल
(D) बास्केटबॉल
उत्तर :- (D)
प्रसिद्ध खिलाड़ी हनुमान सिंह बॉस्केटबॉल से संबंधित हैं। इनका जन्म 1950 में राजस्थान राज्य के नागौर जिले में हुआ था।
14. प्रदेश में प्रथम अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता के रूप में किस खेल का आयोजन किया गया?
(A) वॉलीबॉल
(B) हॉकी
(C) किके्रट
(D) शतरंज
उत्तर :- (D)
छत्तीसगढ़ में प्रथम अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता के रूप में शतरंज का आयोजन किया गया था।
15. महमूद हसन किस खेल के खिलाड़ी हैं?
(A) फुटबॉल
(B) हॉकी
(D) क्रिकेट
उत्तर :- (D) महमूद हसन क्रिकेट के खिलाड़ी हैं। महमूद हसन का जन्म रायपुर में हुआ था।
16. छत्तीसगढ़ के प्रसिद्ध खिलाड़ी विनसेंट लकड़ा किस खेल से संबंधित हैं?
(A) क्रिकेट
(B) फुटबॉल
(C) हॉकी
(D) कबड्डी
उत्तर :- (C)
17. चिन्तामणि पद्यावार किस खेल से जुड़े हैं?
(A) हॉकी
(B) कराटे
(C) जूडो
(D) क्रिकेट
उत्तर :- (D)
चिन्तामणि पद्यावार क्रिकेट से जुड़े हैं।
18. भिलाई की अंजू लकड़ा किस खेल की प्रसिद्ध खिलाड़ी हैं?
(A) बास्केटबॉल
(B) हॉकी
(D) नेटबॉल
उत्तर :- (B) भिलाई की अंजू लकड़ा हॉकी की प्रसिद्ध खिलाड़ी हैं।
19. निम्नलिखित में से किसने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अंपायरिंग की है?
(A) संजय शर्मा
(B) सी.वी. रविन्द्र
(C) अनीस मेमन
(D) राजेश सोमवंशी
उत्तर :- (B)
सी.वी. रविन्द्र ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अंपायरिंग की है।
20. छत्तीसगढ़ के आनन्द अवधिया किस खेल के राष्ट्रीय खिलाड़ी रहे हैं?
(A) फुटबॉल
(B) हॉकी
(C) शतरंज
(D) बैडमिंटन
उत्तर :- (C) छत्तीसगढ़ के आनंद अवधिया शतरंज के राष्ट्रीय खिलाड़ी रहे हैं
। 21. विक्रम अवॉर्ड से सम्मानित शबाना कुरैशी किस खेल की अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी हैं?
(A) शतरंज
(B) बास्केटबॉल
(C) हैंडबॉल
(D) वॉलीबॉल
उत्तर :- (C)
विक्रम अवार्ड से सम्मानित शबाना कुरैशी हैंडबॉल से संबंधित हैं।
22. छत्तीसगढ़ के किस स्थान में रायफल शूटिंग रेंज बनाई जा रही है?
(A) रायगढ़
(B) बिलासपुर
(C) बस्तर
(D) रायपुर
उत्तर :- (A)
छत्तीसगढ़ के रायगढ़ स्थान में रायफल शूटिंग रेंज बनाई जा रही है।
23. निम्न में से किसने ओलम्पिक की बास्केटबॉल स्पद्र्धा में भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व किया?
(A) तेजा सिंह साहू
(B) संतोष साहू
(C) हनुमान सिंह
(D) अमरजीत
उत्तर :- (C)
ओलम्पिक की बास्केटबॉल स्पद्र्धा में भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व हनुमान सिंह ने किया।
24. ओलंपियन क्लाडियस एवं दिलीप टिर्की किस खेल से संबंधित हैं?
(A) कबड्डी
(B) क्रिकेट
(C) टेनिस
(D) हॉकी
उत्तर :- (D)
ओलंपियन क्लाडियस एवं दिलीप टिर्की हॉकी से संबंधित हैं। दिलीप टिर्की पद्मश्री और अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित हैं।
25. प्रसिद्ध हॉकी खिलाड़ी माइकल किण्डो छत्तीसगढ़ के किस जिले के निवासी हैं?
(A) सरगुजा
(B) कोरिया
(C) रायगढ़
(D) कोरबा
उत्तर :- (B)
प्रसिद्ध हॉकी खिलाड़ी माइकल किण्डो छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले के निवासी हैं। 1972 के ग्रीष्मकालीन ओलंपिक में भारत को रिप्रिजेंट किया और ब्रांज मेडल जीता।
26. छत्तीसगढ़ में आयोजित प्रसिद्ध स्व. सर्वेश्वर दयाल स्मृति अखिल भारतीय चैलेंज कप हॉकी प्रतियोगिता कब से प्रारंभ हुई?
(A) 1955
(B) 1951
(C) 1941
(D) 1945
उत्तर :- (C)
छत्तीसगढ़ में आयोजित प्रसिद्ध स्व. सर्वेश्वर दयाल स्मृति अखिल भारतीय चैलेंज कप हॉकी प्रतियोगिता 1941 से प्रारम्भ हुई थी।
27. छतीसगढ़ में राजेश सोमवंशी किस खेल में राष्ट्रीय स्तर पर खेल चुके हैं?
(A) फुटबॉल
(B) जूडो
(C) कराटे
(D) वॉलीबॉल
उत्तर :- (D)
राजेश सोमवंशी वॉलीवॉल के राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी हैं।
28. निम्नलिखित प्रसिद्ध खिलाड़ियों में से कौन छत्तीसगढ़ का है?
(A) दिलीप टिर्की
(B) समीर दिघे
(C) नरेन्द्र हिरवानी
(D) दिलीप वेंगसरकर
उत्तर :- (A) दिलीप टिर्की छत्तीसगढ़ के खिलाड़ी हैं। हॉकी के खिलाड़ी दिलीप टिर्की को पद्मश्री और अर्जुन पुरस्कार प्राप्त है।
29. छत्तीसगढ़ के प्रसिद्ध भारोत्तोलक खिलाड़ी बुधराम सारंग किस जिले के हैं?
(A) धमतरी
(B) महासमुन्द
(C) दुर्ग
(D) रायपुर
उत्तर :- (D) छत्तीसगढ़ के प्रसिद्ध भारोतोलक खिलाड़ी (Weight lifter) बुधराम सारंग रायपुर जिले के खिलाड़ी हैं।
30. प्रसिद्ध दिग्विजय स्टेडियम किस जिले में स्थित है?
(A) राजनांदगाँव
(B) दुर्ग
(C) रायपुर
(D) रायगढ़
उत्तर :- (A)
32. रामनारायण पटेल किस खेल के प्रसिद्ध खिलाड़ी थे?
(A) क्रिकेट
(B) वॉलीबॉल
(C) फुटबॉल
(D) हॉकी
उत्तर :- (D)
रामनारायण पटेल हॉकी के प्रसिद्ध खिलाड़ी थे।
33. आशीष अरोड़ा किस खेल के प्रसिद्ध खिलाड़ी हैं?
(A) वालीबॉल
(B) फुटबॉल
(C) बैडमिन्टन
(D) हैंडबॉल
उत्तर :- (A) आशीष अरोड़ा वॉलीबॉल के प्रसिद्ध खिलाड़ी हैं।
34. नीता डुमरे, सबा अंजुम एवं विन्सेंट लकड़ा संबंधित हैं–
(A) कबड्डी
(B) हॉकी
(C) क्रिकेट
(D) फुटबॉल
उत्तर :- (B)
35. निम्न में से किस खिलाड़ी को अर्जुन पुरस्कार प्राप्त है?
(A) कृष्ण साहू
(B) नीता डुमरे
(C) हनुमान सिंह
(D) सुजीत धैर्य
उत्तर :- (C)
36. निम्नलिखित में कौन हॉकी का खिलाड़ी नहीं है?
(A) नीता डुंमरे
(B) रामनारायण पटेल
(C) सुरेश श्रीवास्तव
(D) रविकुमार
उत्तर :- (D) रविकुमार हॉकी के नहीं, शतरंज के खिलाड़ी हैं, अन्य विकल्प सत्य है।
37. राज्य के खिलाड़ियों द्वारा ओलम्पिक में स्वर्ण पदक जीतने पर राज्य सरकार द्वारा कितनी धनराशि पुरस्कार स्वरूप देने की घोषणा की गई है?
(A) 50 लाख रुपये
(B) एक करोड़ 50 लाख रुपये
(C) दो करोड़ रुपये
(D) एक करोड़ रुपये
उत्तर :- (C) ओलम्पिक में स्वर्ण पदक जीतने पर राज्य सरकार द्वारा दो करोड़ रुपये पुरस्कार स्वरूप देने की घोषणा की गई।
38. नगरीय क्षेत्र की खेल प्रतिभाओं के प्रोत्साहन हेतु क्रीड़ांगन विस्तार के लिए राजीव खेल मैदान योजना छत्तीसगढ़ में कब लागू की गई?
(A) 1 मई, 2002
(B) 29 अगस्त, 2002
(C) 8 अगस्त, 2002
(D) 1 नवम्बर, 2001
उत्तर :- (A)
नगरीय क्षेत्र की खेल प्रतिभाओं के प्रोत्साहन हेतु क्रीड़ागन विस्तार के लिए राजीव खेल मैदान योजना छत्तीसगढ़ में 1 मई, 2002 को लागू की गई।
39. प्रदेश में विश्व स्तरीय इंडोर स्टेडियम का निर्माण कहाँ किया जा रहा है?
(A) बिलासपुर
(B) दुर्ग
(C) रायपुर
(D) जशपुर
उत्तर :- C
छत्तीसगढ़ में विश्व स्तरीय इंडोर स्टेडियम का निर्माण रायपुर में किया जा रहा है। इस स्टेडियम का नाम बलवीर सिंह जुनेजा इंडोर स्टेडियम रखा गया है।
40. सैय्यद अब्दुल गफ्फार किस खेल के प्रसिद्ध अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी हैं?
(A) हॉकी
(B) टेबल टेनिस
(C) फुटबॉल
(D) वॉलीबॉल
उत्तर :- (A) सैय्यद अब्दुल गफ्फार हॉकी के प्रसिद्ध अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी हैं।
41. छत्तीसगढ़ राज्य में विश्व स्तरीय क्रिकेट स्टेडियम कहाँ बनाया गया है?
(A) दुर्ग
(B) रायपुर
(C) बिलासपुर
(D) रायगढ़
उत्तर :- (B) 42. राजेश पटेल छत्तीसगढ़ के किस खेल संगठन के प्रथम सचिव हैं?
(A) राज्य तैराकी संघ
(B) राज्य मुक्केबाजी संघ
(C) राज्य बास्केटबॉल संघ
(D) राज्य जूडो संघ
उत्तर :- (C) राजेश पटेल छत्तीसगढ़ के राज्य बास्केट बॉल संघ के प्रथम सचिव थे।
43. प्रथम अन्तर्राष्ट्रीय मुख्यमंत्री ओपन चेस टूर्नामेंट में किस खिलाड़ी ने प्रथम स्थान प्राप्त करने का गौरव प्राप्त किया है?
(A) दिव्येदु बरुआ
(B) जी मघामी
(C) आंदे्र शरियाजदानोव
(D) के.शशिकिरण
उत्तर :- (D)
44. छत्तीसगढ़ हैंडबॉल संघ के प्रथम सचिव कौन चुने गये हैं?
(A) हनुमान सिंह
(B) बशीर अहमद
(C) राजीव जैन
(D) राजेश पटेल
उत्तर :- (B)
छत्तीसगढ़ हैंडबाल संघ के प्रथम सचिव बशीर अहमद को चुना गया।
45. प्रदेश में लक्ष्मीबाई राष्ट्रीय शारीरिक शिक्षा संस्थान की स्थापना कहाँ की जा रही है?
(A) अभनपुर
(B) माना
(C) राजिम
(D) डोंगरगढ़
उत्तर :- (A)
46. छत्तीसगढ़ राज्य की खेल राजधानी किसे कहा जाता है?
(A) रायपुर
(B) बस्तर
(C) बिलासपुर
(D) भिलाई
उत्तर :- (D)
छत्तीसगढ़ राज्य की खेल राजधानी भिलाई को कहा जाता है।
47. छत्तीसगढ़ के किस जिले में एस्ट्रो टर्फ बनाने का निर्णय लिया गया है?
(A) रायगढ़
(B) रायपुर
(C) राजनांदगाँव
(D) जशपुर
उत्तर :- (D)
48. छत्तीसगढ़ राज्य के प्रसिद्ध खो- खो खिलाड़ी कौन हैं?
(A) राजेन्द्र प्रसाद
(B) बशीर अहमद खां
(C) दिलीप इंगले
(D) रेवा पद्य
उत्तर :- (C)
छत्तीसगढ़ राज्य के प्रमुख खो- खो खिलाड़ी दिलीप इंगले हैं। जबकि राजेन्द्र प्रसाद बॉक्सिंग, वशीर अहमद कुरैशी हॉकी के खिलाड़ी हैं।
49. जूनियर महिला हॉकी विश्वकप में भारत का प्रतिनिधित्व करने वाली छत्तीसगढ़ की महिला खिलाड़ी कौन थी?
(A) सबा अंजुम
(B) नीता डुमरे
(C) कविता दीक्षित
(D) प्रीति डुमर
उत्तर :- (A) जूनियर महिला हॉकी विश्वकप, 2001 में भारत का प्रतिनिधित्व करने वाली छत्तीसगढ़ की महिला खिलाड़ी सवा अंजुम हैं।
50. प्रसिद्ध खिलाड़ी किरण अग्रवाल किस खेल से संबंधित हैं?
(A) शतरंज
(B) टेनिस
(C) कैरम
(D) बैड ¯ मटन
उत्तर :- (A) प्रसिद्ध खिलाड़ी किरन अग्रवाल शतरंज खेल से संबंधित हैं।
51. छत्तीसगढ़ राज्य में खेल दिवस कब मनाया जाता है?
(A) 4 जनवरी
(B) 1 नवंबर
(C) 29 अगस्त
(D) 12 दिसम्बर
उत्तर :- (C)
छत्तीसगढ़ राज्य में ख्ेाल दिवस 29 अगस्त को मनाया जाता है। हॉकी के जादूगर ध्यानचंद के जन्म दिवस के
(29 अगस्त, 1905) अवसर पर खेल दिवस मनाया जाता है।
52. छत्तीसगढ़ राज्य की रीना साहू किस खेल की राष्ट्रीय खिलाड़ी हैं?
(A) टेनिस
(B) हॉकी
(C) जूडो
(D) वॉलीबॉल
उत्तर :- (C)
रीता साहु जूडो की राष्ट्रीय खिलाड़ी हैं।
53. छत्तीसगढ़ राज्य की स्थापना के प्रथम वर्ष में अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर खेलों में गौरवान्वित करने का श्रेय किसके नाम पर है?
(A) सबा अंजुम
(B) बलविंदर कौर
(C) उपर्युक्त दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर :- (C)
54. प्रथम छत्तीसगढ़ राज्य शतरंज के विजेता बने–
(A) रविकुमार
(B) रणवीर भट्टी
(C) आर. पी. सिंह
(D) योगेश गोरे
उत्तर :- (A) प्रथम छत्तीसगढ़ राज्य शतरंज के विजेता रविकुमार बने।
55. हॉकी के प्रसिद्ध खिलाड़ी एयरमैन बेरिस्टयन किस जिले के हैं?
(A) रायगढ़
(B) जशपुर
(C) राजनांदगाँव
(D) रायपुर
उत्तर :- (C)
हॉकी के प्रसिद्ध खिलाड़ी एरमन आर. बेस्टियन राजनांदगाँव जिले के हैं।
56. प्रसिद्ध खिलाड़ी हनुमान सिंह संबंधित हैं–
(A) फुटबॉल
(B) वॉलीबॉल
(C) हैंडबॉल
(D) बास्केटबॉल
उत्तर :- (D) प्रसिद्ध खिलाड़ी हनुमान सिंह बास्केटबॉल से संबंधित हैं। इन्हें अर्जुन पुरस्कार प्राप्त है।
57. प्रसिद्ध खिलाड़ी राजेश चौहान किस खेल से संबंधित हैं?
(A) क्रिकेट
(B) हॉकी
(C) टेनिस
(D) फुटबॉल
उत्तर :- (A) प्रसिद्ध खिलाड़ी राजेश चौहान क्रिकेट से संबंधित हैं।
58. श्रीमती तन्द्राराय चौधरी किस खेल की अन्तर्राष्ट्रीय खिलाड़ी थीं?
(A) हॉकी
(B) फुटबॉल
(C) भोरोत्तोलन
(D) हैंडबॉल
उत्तर :- (C) तन्द्राराय चौधरी भारोत्तोलन की अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी हैं।
59. नीता डुमरे किस खेल से जुड़ी हैं?
(A) क्रिकेट
(B) बैड ¯ मटन
(C) हॉकी
(D) फुटबॉल
उत्तर :- (C) नीता डुमरे हॉकी से जुड़ी हैं। वह रायपुर जिले की निवासी हैं।
60. छत्तीसगढ़ प्रान्त में प्रथम अन्तर्राष्ट्रीय ओपन चेस टूर्नामेंट (मुख्यमंत्री ट्रॉफी) का आयोजन कब किया गया था?
(A) 5 मार्च, 2002
(B) 2 जनवरी, 2002
(C) 5 अप्रैल, 2002
(D) 4 फरवरी, 2002
उत्तर :- (A)
61. विक्रम अवॉर्ड प्राप्त भिलाईवासी अन्तर्राष्ट्रीय हैंडबॉल खिलाड़ी हैं–
(A) वृQष्ण साहू
(B) परदेशी राम वर्मा
(C) विजया एम. रेड्डी
(D) विरेन्द्र कुमार साहू
उत्तर :- (C)
62. निम्नलिखित में कौन छत्तीसगढ़ के रायफल शूटिंग के प्रसिद्ध खिलाड़ी नहीं हैं?
(A) राजपाल कोचर
(B) नवीन जिंदल
(C) अमर सिंह राव
(D) पीर मुहम्मद
उत्तर :- (D)
63. टीकम दास अंदानी किस खेल के प्रसिद्ध खिलाड़ी हैं?
(A) नेटबॉल
(C) बास्केटबॉल
(D) वॉलीबॉल
उत्तर :- (D)
64. भारतीय क्रिकेट टीम के स्पिन गेंदबाज के रूप में अनेक मैच खेलने वाले खिलाड़ी हैं
(A) शबाना कुरैशी
(B) राजेश चौहान
(C) विजया एम. रेड्डी
(D) सहीराम जाखड़
उत्तर :- (B)
65. छत्तीसगढ़ राज्य के खिलाड़ी पंकज सतपथी का संबंध किस खेल से है?
(B) वॉलीबॉल
(C) टेबल टेनिस
(D) हॉकी
उत्तर :- (C) पंकज तसपथी का संबंध टेबल टेनिस से है।
66. वर्तमान में भारतीय महिला हॉकी टीम में छत्तीसगढ़ राज्य की कौन- सी खिलाड़ी सम्मिलित हैं? (A) नीता डुमरे
(B) सबा अंजुम
(C) सबा खान
(D) रोहिणी नायक
उत्तर :- (B)
67. भारतीय शरीर सौष्ठव के कोच रहने वाले रायपुर वासी खिलाड़ी हैं–
(A) वृQष्ण साहू
(B) संजय शर्मा
(C) नोमान अकरम
(D) एच. के. ओबेराय
उत्तर :- (B) भारतीय शरीर सौष्ठव के कोच रहने वाले रायपुर वासी खिलाड़ी संजय शर्मा हैं।
68. महमूद हसन किस खेल के खिलाड़ी हैं?
(A) फुटबॉल
(B) हॉकी
(C) बैड ¯ मटन
(D) क्रिकेट
उत्तर :- (D)
69. एम. विजया रेड्डी किस खेल की प्रसिद्ध खिलाड़ी हैं?
(A) हैंडबॉल
(B) हॉकी
(D) नेटबॉल
उत्तर :- (A) एम. विजया रेड्डी हैंडबॉल की प्रसिद्ध खिलाड़ी हैं।
70. प्रसिद्ध खिलाड़ी राजेश चौहान किस खेल से संबंधित हैं? (A) क्रिकेट
(B) हॉकी
(C) बैडमिंटन
(D) नेटबॉल
उत्तर :- (A) प्रसिद्ध खिलाड़ी राजेश चौहान क्रिकेट से संबंधित हैं।
71. छत्तीसगढ़ राज्य में नई आवासीय कॉलोनियों में कुल कितने मीटर का स्थान खेल मैदान के लिए सुरक्षित किया गया है?
(A) 100 मीटर
(B) 120 मीटर
(C) 130 मीटर
(D) 150 मीटर
उत्तर :- (D)
72. छत्तीसगढ़ राज्य के अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर जिम्नेजियम कहाँ बनाये जाने की स्वीकृति प्रदान की गई है?
(A) बिलासपुर
(B) राजनांदगाँव
(C) रायपुर
(D) जगदलपुर
उत्तर :- (C)
73. छत्तीसगढ़ ओलम्पिक संघ के प्रथम सचिव कौन हैं?
(A) एम.एल.बेग
(B) बशीर अहमद
(C) आर.राजेन्द्रन
(D) आर.के.पिल्लै
उत्तर :- (B) छत्तीसगढ़ ओलम्पिक संघ के प्रथम सचिव वशीर अहमद थे। छत्तीसगढ़ ओलम्पिक संघ का गठन 15 जुलाई, 2001 को किया गया।
74. निम्नलिखित में कौन- सा प्रसिद्ध खिलाड़ी भारोत्तोलन खेल क्षेत्र से नहीं है?
(A) पी. रत्नाकर
(B) मल्लिका सेलवी
(C) बुधराम सारंग
(D) राजेन्द्र प्रसाद
उत्तर :- (D)
75. महाराजा प्रवीरचंद भंजदेव पुरस्कार किस खेल के लिए दिया जाता है?
(A) कबड्डी
(B) खो- खो
(D) तीरंदाजी
उत्तर :- (D) महाराजा प्रवीरचंद भंजदेव पुरस्कार तीरंदाजी में दिया जाता है। प्रवीरचंद बस्तर राज्य के राजा थे।
76. छत्तीसगढ़ के प्रसिद्ध खिलाड़ी संतोष साहू संबंधित हैं–(A) टेनिस से
(B) क्रिकेट से
(C) फुटबॉल से
(D) हॉकी से
उत्तर :- (B) छत्तीसगढ़ के प्रसिद्ध खिलाड़ी संतोष साहु क्रिकेट से संबंधित हैं।
प्रथम श्रेणी क्रिकेट में 22 मैचों में 3 अर्धशतक और 2 शतक की मदद से 844 रन बनाये।
77. टीकम दास अंदानी किस खेल की प्रसिद्ध खिलाड़ी हैं?
(A) नेटबॉल
(C) बास्केटबॉल
(D) वॉलीबॉल
उत्तर :- (D) टीकमदास अंदानी वॉलीवॉल की प्रसिद्ध खिलाड़ी हैं।
78. प्रसिद्ध खिलाड़ी किरण अग्रवाल संबंधित हैं–
(A) शतरंज
(B) टेनिस
(C) कैरम
उत्तर :- (A) प्रसिद्ध खिलाड़ी किरन अग्रवाल शतरंज से संबंधित हैं।
79. हॉकी और फुटबॉल दोनों ही खेलों में अपनी पहचान बनाने वाले खिलाड़ी कौन थे?
(A) गंगाराम यादव
(B) सुरेश श्रीवास्तव
(C) दिवाकर घिरे
(D) मुश्ताक अली प्रधान
उत्तर :- (D)
80. निम्नलिखित में से कौन हॉकी खिलाड़ी राजनांदगाँव जिले का नहीं है?
(A) मैकुलाल यादव
(B) गंगाराम यादव
(C) भुवन पटेल
(D) नोमान अकरम
उत्तर :- (D)
82. छत्तीसगढ़ राज्य की अंतर्राष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी हैं–
(A) अंजू लकड़ा
(B) पूनम सिंह
(C) दुर्गा जंघेल
(D) सबा अंजुम
उत्तर :- (D) छत्तीसगढ़ राज्य की अंतर्राष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी सबा अंजुम हैं। सबा अंजुम को 2013 का अर्जुन पुरस्कार दिया गया।
83. छत्तीसगढ़ राज्य का 5वां खेल मुख्यालय कहाँ स्थापित किये जाने का निर्णय लिया गया है?
(A) बिलासपुर
(B) रायगढ़
(C) रायपुर
(D) जशपुर
उत्तर :- (B) छत्तीसगढ़ राज्य का 5वाँ खेल मुख्यालय रायगढ़ में स्थापित किये जाने का निर्णय लिया गया है।
84. छत्तीसगढ़ बास्केटबॉल संघ के प्रथम अध्यक्ष चुने गये हैं–
(A) राजीव जैन
(B) संजय पाल
(C) टी. थॉमस
(D) राजेश पटेल
उत्तर :- (A) छत्तीसगढ़ बॉस्केटबॉल संघ के प्रथम अध्यक्ष राजीव जैन चुने गये हैं।
85. छत्तीसगढ़ की कविता दीक्षित किस खेल में अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर हिस्सा लिया है?
(A) जूडो
(B) बैडमिंटन
(C) कराटे
(D) टेबल टेनिस
उत्तर :- (B) छत्तीसगढ़ की कविता दीक्षित बैडमिंटन खेल में अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर हिस्सा लिया है।
86. छत्तीसगढ़ राज्य की अन्तर्राष्ट्रीय खिलाड़ी बलविंदर कौर का संबंध किस खेल से रहा है? (A) हॉकी
(B) वॉलीबॉल
(C) नेटबॉल
(D) बैडमिंटन
उत्तर :- (C) छत्तीसगढ़ राज्य की अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी बलविंदर कौर का संबंध नेटबॉल से है
87. ‘स्वास्तिक स्पोर्टस्क्लब’किस खेल से संबंधित है? (A) कराटे
(B) फुटबॉल
(C) हॉकी
(D) क्रिकेट
उत्तर :- (C) ‘स्वास्तिक स्पोर्टस क्लब’हॉकी से संबंधित है।
88. कृष्ण साहू और वीरेन्द्र साहू किस खेल के प्रसिद्ध अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी हैं?
(A) भारोत्तोलन
(B) कबड्डी
(C) वॉलीबॉल
(D) फुटबॉल
उत्तर :- (A)
कृष्णा साहु और वीरेन्द्र साहु भारोत्तोलन के प्रसिद्ध अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी हैं।
89. राष्ट्रीय जूडो में अविभाजित मध्यप्रदेश के चार बार चैम्पियन रही खिलाड़ी कौन हैं?
(A) अनीता पांडे
(B) प्रीति डुमरे
(C) शोभा शर्मा
(D) मनीषा चोपड़ा
उत्तर :- (A)
राष्ट्रीय जुडो में अविभाजित मध्य प्रदेश के चार बार चैम्पियन रहीं खिलाड़ी अनीता पांडे हैं।
90. रवि कुमार किस खेल से संबंधित हैं?
(A) घुड़सवारी
(B) बैडमिंटन
(C) शतरंज
(D) हॉकी
उत्तर :- (C) रवि कुमार शतरंज से संबंधित हैं।
97. राज्य की एकमात्र गेम सेन्चुरी कुटरु गेम सेन्चुरी का क्षेत्रफल कितना है?
(A) 1540 वर्ग कि.मी.
(B) 1640 वर्ग कि.मी.
(C) 1740 वर्ग कि.मी.
(D) 1840 वर्ग कि.मी.
उत्तर :- (A) राज्य की एकमात्र गेम सेन्चुरी कुटरु गेम सेन्चुरी का क्षेत्रफल 1540 वर्ग किमी. है।
98. 15 जुलाई, 2001 को गठित छत्तीसगढ़ ओलम्पिक संघ का प्रथम अध्यक्ष किसे बनाया गया? (A) बलबीर सिंह जुनेजा
(B) संतोष कौशिक
(C) योगेश गोरे
(D) राजेन्द्र प्रसाद
उत्तर :- (A) 15 जुलाई, 2001 को गठित छत्तीसगढ़ी ओलम्पिक संघ का प्रथम अध्यक्ष बलवीर सिंह जुनेजा को बनाया गया।
99. राज्य के नगरीय क्षेत्रों में स्थित खेल मैदानों के संरक्षण एवं नवीन खेल मैदान हेतु प्रारंभ ‘उन्मुक्त खेल मैदान’योजना का पूर्व नाम क्या था?
(A) सी.के. नायडू खेल मैदान योजना
(B) ध्यानचंद खेल मैदान योजना
(C) राजीव खेल मैदान योजना
(D) हनुमान सिंह खेल मैदान योजना
उत्तर :- C
100. बहुप्रतिभा के स्वामी ठाकुर प्यारेलाल किस खेल में प्रवीण थे?
(A) कबड्डी
(B) फुटबॉल
(C) वॉलीबॉल
(D) क्रिकेट
उत्तर :- (D)
बहुप्रतिभा के स्वामी ठाकुर प्यारे लाल क्रिकेट खेल में
Most important questions
ग्रुप में देखो है