छत्तीसगढ़ प्रशासनिक अधिकारी सामान्य ज्ञान CG GK IN HINDI

छत्तीसगढ़ प्रशासनिक अधिकारी 

छत्तीसगढ़ का सम्पूर्ण सामान्य ज्ञान Cg Mcq Question Answer in Hindi: Click Now

1.अरुण कुमार (जन्म : 18 जनवरी, 1943): ‘भारतीय प्रशासनिक सेवा’ के वरिष्ठतम अधिकारी श्री कुमार ने अपनी सेवाएं वर्ष 1966-67 में बिलासपुर में सहायक कलेक्टर के रूप में प्रारंभ की थीं। मध्य प्रदेश कैडर के उच्चाधिकारी श्री कुमार को अनेकानेक महत्वपूर्ण पदों पर आसीन रहकर प्रशासनिक सेवा का व्यापक अनुभव है। वे देश के 26वें राज्य : ‘छत्तीसगढ़’ के मुख्य सचिव के रूप में नवोदित राज्य की प्रशासनिक एवं जनहितकारी व्यवस्था संचालित करने में संलग्न रहे।

  1. शरद चन्द्र बेहार (जन्म : 31 जनवरी, 1939) : मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री के सलाहकार रहे, ‘भारतीय प्रशासनिक सेवा’ के उच्चाधिकारी श्री बेहार राज्य के कल्याण हेतु सक्रिय हैं।
  2. विनयकान्त अग्निहोत्री (जन्म : 14 जनवरी, 1940) : बिलासपुर जिले के ‘सक्ती’ स्थान पर जन्मे श्री अग्निहोत्री एक वरिष्ठ आई. पी. एस. अधिकारी रहे हैं। इन्होंने ‘आई. पी. एस. से प्रतिनियुक्ति पर ‘भारतीय विदेश सेवा’ में पदार्पण करके लन्दन तथा जर्मनी में स्थित भारतीय दूतावासों में कार्य किया। इन्हें वर्ष 1971 के भारत-पाक युद्ध में पंजाब सीमा पर ‘बी.एस. एफ.’ की बटालियन का नेतृत्व करने का गौरव मिला। इन्होंने 1964 में ‘भारतीय पुलिस पदक’ 1972 में पूर्वी स्टार, पश्चिमी स्टार तथा समर सेवा मेडल और 1971 में राष्ट्रपति पदक अर्जित करके अपनी सेवा दक्षता का परिचय दिया।
  3. अमित अग्रवाल (जन्म : 27 जून, 1970) : ‘भारतीय प्रशासनिक सेवा’ के वरिष्ठ अधिकारी श्री अग्रवाल राज्य प्रशासन में उच्चाधिकारी हैं।
  4. बाबू लाल अग्रवाल (जन्म: 20 जून, 1965) : ‘भारतीय प्रशासनिक सेवा’ के उच्चाधिकारी श्री अग्रवाल ने जशपुर तथा राजनांदगांव में अपनी प्रशासनिक क्षमता का परिचय देकर लोकप्रियता अर्जित की है।
  5. जे. एल. बोस (जन्म : 12 जनवरी, 1945) : ‘भारतीय प्रशासनिक सेवा’ के वरिष्ठ अधिकारी श्री बोस को आदिवासी क्षेत्रों में कार्य करने तथा रायपुर के कमिश्नर रहने का अवसर मिला है।
  1. 7. प्रेम चन्द मीणा (जन्म : 2 जून, 1960) : बस्तर के कलेक्टर रहे श्री मीणा को आदिवासी क्षेत्रों में कार्य करने का व्यापक अनुभव है। वह अनेकानेक उच्च पदों पर आसीन रहे हैं।
  2. डॉ० आर० एस० यादव : राज्य के दूसरे पुलिस महानिदेशक वर्ष 1966 बैच के आई. पी. एस. अधिकारी हैं। वे दुर्ग, भिण्ड, राजनांदगांव, मुरैना, इन्दौर, बिलासपुर तथा भोपाल में पुलिस अधीक्षक, भोपाल, सीहोर, जबलपुर तथा रायपुर में उप-पुलिस महानिरीक्षक और भोपाल तथा जबलपुर में पुलिस महानिरीक्षक रह चुके हैं। उन्हें केन्द्रीय सचिवालय में सचिव, ज्वाइंट इन्टेलीजैन्स कमैटी और विशेष पुलिस महानिदेशक गुप्त वार्ता एवं नक्सल अभियान रहने का गौरव प्राप्त है। उन्हें वर्ष 1971 में ‘राष्ट्रपति पदक’, वर्ष 1983 में ‘भारतीय पुलिस पदक’ तथा वर्ष 1992 में विशिष्ट सेवा हेतु ‘राष्ट्रपति पदक’ से सम्मानित किया जा चुका है।
  1. मोहन शुक्ला : ‘छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग’ के प्रथम अध्यक्ष श्री शुक्ला को इससे पूर्व राज्य का प्रथम पुलिस महानिरीक्षक रहने का सुअवसर मिला है। इससे पूर्व वे दतिया, बैतूल, मुरैना, होशंगाबाद तथा शाजापुर में पुलिस अधीक्षक, इन्दौर, भोपाल तथा जबलपुर के उप-पुलिस महानिरीक्षक तथा होमगार्ड्स एवं सिविल डिफेन्स के पुलिस महानिरीक्षक रह चुके हैं। उन्हें वर्ष 1971 में ‘कठिन सेवा पदक’, वर्ष 1972 में ‘इण्डोपाक वार मेडल’, वर्ष 1985 में उत्कृष्ट सेवा हेतु ‘पुलिस पदक’ तथा 1984 में ‘राष्ट्रपति पदक’ से सम्मानित किया जा चुका है।

 

Leave a Comment