Chhattisgarh Sanskriti MCQ GK PART 2 | छत्तीसगढ़ का संस्कृति परिचय MCQ GK
152. हरेली का त्योहार कब मनाया जाता है?
(A) चैत्र मास के शुक्ल पक्ष में
(B) बैसाख मास की अमावस्या को
(C) सावन मास की अमावस्या को
(D) पौष मास की पूर्णिमा को
उत्तर :- (C) खेतों में धान रोपने से पहले हरेली त्यौहार मनाया जाता है। यह त्यौहार सामान्यतया सावन मास की अमावस्या को मनाया जाता है
53. छत्तीसगढ़ में ‘कुढ़ील’क्या है?
(A) प्रसिद्ध त्योहार
(B) बच्चों का खेल
(C) अन्त्येष्ठी के समय एक रस्म
(D) कढ़ी का ढेर
उत्तर :- (B) छत्तीसगढ़ में कुढ़ील बच्चों का खेल होता है। यह विशेषकर जनजाति क्षेत्र में लोकप्रिय है।
154. ‘सेवा- विवाह- प्रथा’किस जनजाति में प्रचलित है?
(A) भातरा
(B) परजा
(C) गोंड
(D) कमार
उत्तर :- (C) सेवा विवाह प्रथा बस्तर के माड़िया हल्वा तथा अबुझमाड़ियों में प्रचलित है। माड़िया गोड़ों की उपशाखा है।
155. छत्तीसगढ़ में ‘छेपका’किसे कहते हैं?
(A) छोटी आँख वाले को
(B) चोर को
(C) छोटी नाक वाले को
(D) बच्चे को
उत्तर :- (C)
156. ‘सिहारी झोपड़ी’क्या है?
(A) माड़िया स्त्री पुरुष का मिलन स्थान
(B) देवगृह
(C) स्नान गृह
(D) अन्न भंडार
उत्तर :- (A)
157. विश्व की प्राचीनतम नाट्य शाला को किस नाम से जाना जाता है?
(A) कैलाश गुफा
(B) कुटुम्बसर की गुफा
(C) जोगीमारा गुफा
(D) सीताबेंगरा गुफा
उत्तर :- (D)
158. छत्तीसगढ़ का लोकनाट्य नहीं है-
(A) गम्मत
(B) नाचा
(C) नौटंकी
(D) भतरा
उत्तर :- (C)
159. छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले का कौन सा ग्राम मृत्तिका शिल्प का प्रमुख केन्द्र माना जाता है?
(A) नगरनार
(B) बसनागर
(C) एकताल
(D) भदरीपाली टेमर
उत्तर :- (A)
160. छत्तीसगढ़ में सावन मास के हरेली अमावस्या से लेकर भादो मास की पूर्णिमा तक कौन सा नृत्य किया जाता है?
(A) ककसार
(B) डंडारीनृत्य
(C) परघौनीनृत्य
(D) गेंडी नृत्य
उत्तर :- (D)
161. छत्तीसगढ़ में पुत्र की लंबी आयु की कामना किस पर्व पर विशेष रूप से की जाती है?
(A) हलषष्ठी
(B) तीजा
(C) भोजली
(D) पोला
उत्तर :- (A)
162. प्रसिद्ध पंडवानी गायिका शांतिबाई चेलक कहाँ की निवासी हैं?
(A) रायपुर
(B) धमतरी
(C) दुर्ग
(D) कवर्धा
उत्तर :- (C)
163. ‘अरन्धा’किस जनजाति को कहा जाताहै?
(A) भैना
(B) कोरकू
(C) बिंझवार
(D) भतरा
उत्तर :- (B)
164. छत्तीसगढ़ में निमोनिया रोग को क्या कहते हैं?
(A) निब्बा रोग
(B) नैमोरी रोग
(C) इब्बा रोग
(D) सेनी रोग
उत्तर :- (C) छत्तीसगढ़ के जनजातीय क्षेत्रों में निमोनिया रोग को आदिवासी इस्बा रोग कहते हैं।
165. जनजातियों का ‘धेरपा त्योहार’किस विषय से संबंधित है?
(A) कृषि
(B) शिकार
(C) विवाह
(D) जन्मोत्सव
उत्तर :- (A)
166. ‘कहीं देबे संदेश’के निर्माता कौन थे?
(A) सतीश जैन
(B) मनु नायक
(C) राजेन्द्र तिवारी
(D) हरि ठाकुर
उत्तर :- (B) कहीं देबे संदेश छत्तीसगढ़ी फिल्म है। इसके निर्माता मनु नायक हैं।
167. कोरकू जनजाति में मृत्यु- संस्कार को क्या कहते हैं?
(A) दमनच
(B) नवाधानी
(C) कुमारी
(D) दसमार
उत्तर :- (B)
168. कोरकू जनजाति का पारम्परिक लोकप्रिय लोक नृत्य है-
(A) परब नृत्य
(B) दोरला नृत्य
(C) सैला नृत्य
(D) थापटी नृत्य
उत्तर :- (D)
169. कौरवों को अपना पूर्वज मानने वाली तथा सैनिक सेवा को अपना परम्परागत व्यवसाय समझने वाली जनजाति छत्तीसगढ़ में कौन- सी है?
(A) बैगा
(B) कोरबा
(C) कंवार
(D) खैरवार
उत्तर :- (C) कंवार छत्तीसगढ़ की एक छोटी जनजाति है। ये रायपुर, कोरिया, बिलासपुर दुर्ग, जशपुर तथा सरगुजा के वन क्षेत्रों में रहते हैं।
170. छत्तीसगढ़ के प्रसिद्ध ख्याल गायक कौन थे?
(A) अजगर प्रसाद
(B) भोंदूदास बैरागी
(C) विष्णुकृष्ण जोशी
(D) भैराप्रसाद श्रीवास्तव
उत्तर :- (C) छत्तीसगढ़ के प्रसिद्ध ख्याल गायक विष्णुकृष्ण जोशी थे। इन्होंने छत्तीसगढ़ लोककला को पहचान दिलाई।
171. प्रसिद्ध लोक कलाकार गोविन्द राम झारा किस जिले के निवासी हैं?
(A) बस्तर
(B) कांकेर
(C) कवर्धा
(D) रायगढ़
उत्तर :- (D) गोविन्दराम झारा रायगढ़ जिले के शिल्पग्राम एकताल के निवासी हैं। ये जनजाति शिल्प के पर्याय माने जाते हैं।
172. छत्तीसगढ़ी भाषा का मानक रूप है-
(A) हल्बी
(B) भीमपलासी
(C) सरगुजिया
(D) खल्ताही या खलौटी
उत्तर :- (C)
छत्तीसगढ़ी भाषा का मानक रूप खल्तारी या खलौटी है। छत्तीसगढ़ी भाषा का जन्म अर्द्ध- मागधी अपभ्रंश से हुआ है।
173. छत्तीसगढ़ की जनजातियों में कौन सामाजिक दृष्टि से उच्च स्थान रखते हैं?
(A) भतरा
(B) कमार
(C) भुंजिया
(D) बैगा
उत्तर :- (C) भुंजिया एक बहुत ही कम जनसंख्या वाली जनजाति है। इनकी मान्यताओं के अनुसार ये गोंड माँ और हल्वा पिता के सन्तान हैं।
174. झुमुकदास एवं निहायिक दास किस नाचा पार्टी के प्रसिद्ध छत्तीसगढ़ी लोककलाकार हैं?
(A) खल्लारी नाचा पार्टी
(B) नदगइया नाचा पार्टी
(C) सत्य कबीर नाचा पार्टी
(D) रिंगनी साज
उत्तर :- (C)
175. छत्तीसगढ़ में सर्वाधिक अनुसूचित जनजाति जनसंख्या वाला जिला है-
(A) कवर्धा
(B) दंतेवाड़ा
(C) रायपुर
(D) सरगुजा
उत्तर :- (D)
176. कृष्ण जन्माष्टमी के आठ दिनों के बाद मनाया जाने वाला त्योहार है-
(A) छेरछेरा
(B) आक्ती
(C) हरेली
(D) पोला
उत्तर :- (C) खेतों में धान रोपने से पहले हरेली त्यौहार मनाया जाता है। यह त्यौहार सामान्यतया सावन में मनाया जाता है।
177. छत्तीसगढ़ की सबसे बड़ी जनजाति है-
(A) गोंड
(B) कोरबा
(C) उरांव
(D) हल्बा
उत्तर :- (A)
178. छत्तीसगढ़ के प्रसिद्ध व्यक्ति बसंत मलेवार किस क्षेत्र से जुड़े हैं?
(A) चित्रकारी
(B) काष्ठ- शिल्प
(C) साहित्य
(D) लोक- गायन
उत्तर :- (A) छत्तीसगढ़ के प्रसिद्ध व्यक्ति बसन्त मलेवार चित्रकारी से जुड़े हुए हैं। राज्य के कलात्मक विकास में इनका योगदान महत्त्वपूर्ण है।
179. धनका किस जनजाति की उप जनजाति है?
(A) कोरबा
(B) भतरा
(C) कमार
(D) उराँव
उत्तर :- (D) उरांव शब्द गैर आदिवासियों द्वारा दिया गया है। ये लोग स्वयं को कुरूख कहते हैं।
180. नवलदास मानिकपुरी किस क्षेत्र से जुड़े कलाकार हैं?
(A) लोक गायन
(B) काष्ठ शिल्प
(C) लोक नर्तकी
(D) धातु शिल्प
उत्तर :- (A)
181. खल्लारी का प्रसिद्ध मेला किस जिले में लगता है?
(A) धमतरी
(B) महासमुन्द
(C) कवर्धा
(D) काँकेर
उत्तर :- (B) खल्लारी का प्रसिद्ध मेला महासमुन्द्र जिले में लगता है। यहाँ चैत्र पूर्णिमा पर तीन दिन का मेला लगता है।
182. छत्तीसगढ़ के प्रसिद्ध कलाकार झितरुराम किस कला शिल्प में दक्ष हैं?
(A) काष्ठ शिल्प
(B) धातु शिल्प
(C) मिट्टी शिल्प
(D) लौह शिल्प
उत्तर :- (A)
183. प्रसिद्ध कलाकार देवदास बंजारे की ख्याति किस कला क्षेत्र में है?
(A) पंथी नृत्य
(B) लोक- गायक
(C) पंडवानी- गायक
(D) रंझु बजइया
उत्तर :- (A)
.
184. ‘डॉक्टर देव’कहाँ के प्रमुख जनजाति देवता हैं?
(A) सरगुजा
(B) बस्तर
(C) कोरिया
(D) कवर्धा
उत्तर :- (B) डॉक्टर देव बस्तर के प्रमुख जनजाति देवता हैं। बस्तर क्षेत्र राज्य के जनजातियों का प्रमुख निवास स्थान है।
185. ‘तुलसी के बिरवा जगाय’छत्तीसगढ़ी गीत के रचनाकार कौन हैं?
(A) अमृतलाल दुबे
(B) नारायणलाल परमार
(C) सुंदरलाल शर्मा
(D) डॉ. लक्ष्मीशंकर निगम
उत्तर :- (A)
186. छत्तीसगढ़ में ‘हथौरी फेराय’क्या है?
(A) पूरी हथौरी पीठ पर बना गोदना
(B) शिशु का सूखा रोग
(C) हाथ से बना पेठा
(D) विवाह से पूर्व हाथ का फेरा
उत्तर :- (A) हथौरी फेंराथ छत्तीसगढ़ में एक लोकप्रचलित परम्परा है। इससे तात्पर्य पीठ पर बने गोदना से है।
187. किस जनजाति के लोग अपने आप को ‘महादेव- पार्वती’की उत्पत्ति मानते हैं?
(A) हल्बा
(B) भातरा
(C) बैगा
(D) गोंड
उत्तर :- (A) हल्वा जनजाति छत्तीसगढ़ के रायपुर व बस्तर जिलों में निवास करती है। हल्वा जनजाति के लोग कृषक हैं।
188. हल्बा जनजाति का मुख्य जीविकोपार्जन है–
(A) कृषि
(B) आखेट
(C) देवपूजा
(D) मजदूरी
उत्तर :- (A) हल्वा जनजाति छत्तीसगढ़ के रायपुर व बस्तर जिलों में निवास करती है। हल्वा जनजाति के लोग कृषक हैं।
189. निम्नलिखित में कौन छत्तीसगढ़ी नाटक से संबंधित नहीं हैं?
(A) परमानंद वर्मा
(B) वृजलाल शुक्ल
(C) खूबचंद बघेल
(D) प्रेम साइमन
उत्तर :- (D)
190. ‘परब नृत्य’किस जनजाति का प्रसिद्ध नृत्य है?
(A) मुड़िया जनजाति
(B) दोरला जनजाति
(C) धरूवा जनजाति
(D) उरांव जनजाति
उत्तर :- (C)
191. लोकनृत्य ‘दोरला’किस जनजाति का पारम्परिक नृत्य है?
(A) कोरकू
(B) माड़िया
(C) दोरला
(D) बैगा
उत्तर :- (C)
192. छत्तीसगढ़ में मामा भांजे या भांजी को कब चांदी या कांसे के कटोरे में दूध- भात खिलाता है?
(A) बच्चे का पहला दांत ऊपरी जबडे़ से निकलने पर
(B) जन्म से ही बच्चे के दांत आने पर
(C) बच्चे के मुंडन क्रिया के समय
(D) बच्चे के नामकरण के समय
उत्तर :- (A)
193. बस्तर संभाग में कौन सा पर्व मुख्य रूप से जगदलपुर प्रक्षेत्र में विशेष लोकप्रिय है?
(A) लक्ष्मी जगार
(B) अमँस तिहार
(C) चरू जातरा
(D) गोंचा पर्व
उत्तर :- (D) गोचा पर्व बस्तर क्षेत्र के जगदलपुर का महत्त्वपूर्ण आयोजन है। यह जगदलपुर क्षेत्र में विशेष लोकप्रिय है।
194. जनजातियों का सर्वाधिक प्रसिद्ध लोक नृत्य कौन सा है?
(A) करमा नृत्य
(B) पंथी नृत्य
(C) सुआ नृत्य
(D) देवार नृत्य
उत्तर :- (A)
195. प्रसिद्ध कलाकार खुमान साव का संबंध किस क्षेत्र से है?
(A) गायन
(B) संगीत
(C) नृत्य
(D) चित्रकारी
उत्तर :- (B) प्रसिद्ध कलाकार खुमान साब का सम्बन्ध संगीत से है। ये छत्तीसगढ़ के प्रसिद्ध संगीतकार हैं।
196. रायगढ़ जिले का प्रसिद्ध परम्परागत शिल्पग्राम है-
(A) ऐड़का
(B) एकताल
(C) गढ़बंगाल
(D) सरौना
उत्तर :- (B)
197. ‘बार- नाच’किस जाति में प्रचलित है?
(A) हल्बा जाति
(B) कंवर जाति
(C) कुर्मी जाति
(D) गोंड जाति
उत्तर :- (B)
बार नृत्य छत्तीसगढ़ की कंवर जनजाति में प्रचलित है। इस नृत्य का आयोजन प्रत्येक तीसरे वर्ष किया जाता है।
198. ककसाड़ किस जनजाति का लोकप्रिय नृत्य है ?
(A) अबूझमाड़िया, मुड़िया
(B) पहाड़ी कोरवा
(C) भतरा
(D) उरांव
उत्तर :- (A)
199. निम्नलिखित में कौन छत्तीसगढ़ के प्रमुख आदिवासी देव नहीं हैं?
(A) डोकरादेव
(B) डॉक्टर देव
(C) सियान देव
(D) भोला देव
उत्तर :- (D)
200. संस्कारों के हिसाब से प्रमुख छत्तीसगढ़ी लोकगीत है–
(A) सोहर गीत
(B) बिहाव गीत
(C) पठौनी गीत
(D) उपर्युक्त सभी
उत्तर :- (D)
201. उरांव जनजाति के युवागृह ‘धुमुकुरिया’में 18 वर्ष से अधिक आयु के सदस्यों को क्या कहा जाता है?
(A) धांगर
(B) मजधुरिया जोरवार
(C) पुना जोरवार
(D) महतो
उत्तर :- (A)
202. छत्तीसगढ़ के कौन से कलाकार देश के प्रसिद्ध ख्यातिलब्ध मृदंग वादक थे?
(A) पं. कार्तिक राम
(B) ठा. लक्ष्मण सिंह
(C) विष्णुकृष्ण जोशी
(D) पं. पचकौड़ प्रसाद पाण्डेय
उत्तर :- (B)
.
203. छत्तीसगढ़ में रात्रि भोजन वियारी किस जनजाति में प्रचलित है?
(A) बैगा
(B) खरिया
(C) पारधी
(D) नगेशिया
उत्तर :- (A)
204. छत्तीसगढ़ में नारायणपुर का मेला किस माह में लगता है?
(A) जनवरी
(B) फरवरी
(C) मार्च
(D) अप्रैल
उत्तर :- (B)
205. छत्तीसगढ़ में मझवार जनजाति मुख्यत: कहाँ पायी जाती है?
. (A) कटेकल्याण
(B) दल्लीराजहरा
(C) नारायणपुर
(D) कटघोरा
उत्तर :- (D)
206. ऐसा कौन सा त्योहार है जिसमें बच्चे पौष मास की पूर्णिमा के दिन एक दूसरे के घर धान मांगने जाते हैं?
(A) आक्ती
(B) हरेली
(C) पोला
(D) छेरछेरा
उत्तर :- (D) छत्तीसगढ़ में छेरीछेरा बच्चों का लोकप्रिय त्यौहार है। पूस पूर्णिमा के अवसर पर बच्चे धान का दान माँगने निकलते हैं।
207. बस्तर के ‘देवगांव’का रामा- मुरिया किस कलाक्षेत्र के लिए प्रसिद्ध है?
(A) धातु- शिल्प
(B) काष्ठ- शिल्प
(C) मिट्टी- शिल्प
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर :- (B)
208. छत्तीसगढ़ के प्रसिद्ध नाचा- लोक- कलाकार मदन निषाद किस जिले के निवासी हैं?
(A) रायपुर
(B) दुर्ग
(C) राजनांदगांव
(D) रायगढ़
उत्तर :- (C)
209. प्रसिद्ध कलाकार गोविन्द निर्मलकर किस क्षेत्र के ख्यातिलब्ध कलाकार हैं?
(A) संगीत
(B) छत्तीसगढ़ी नाचा पार्टी
(C) छत्तीसगढ़ी गायन
(D) पंथी नृत्य
उत्तर :- (B)
210. किस छत्तीसगढ़ी साहित्यकार के ‘भजन’छत्तीसगढ़ में अत्यंत लोकप्रिय हैं?
(A) नरसिंहदास वैष्णव
(B) शकुन्तला पांडेय
C) लोचन प्रसाद पांडेय
(D) बाबू रेवाराम
उत्तर :- (D) छत्तीसगढ़ी साहित्यकार बाबू रेवाराम का भजन छत्तीसगढ़ में अत्यन्त लोकप्रिय है। बाबू रेवाराम एक लोकप्रिय साहित्यकार हैं।
211. छत्तीसगढ़ में किस जिले में धनवार जनजाति पायी जाती है?
(A) रायपुर
(B) बिलासपुर
(C) दुर्ग
(D) कांकेर
उत्तर :- (B) धनवार जनजाति छत्तीसगढ़ के सरगुजा रायगढ़ एवम्बिलासपुर जिलों में पाई जाती है। इस जनजाति को धनुहर भी कहा जाता है।
212. बिछिया किस जनजाति समूह की उप जातियां हैं-
(A) बिंझवार
(B) उरांव
(C) गोंड़
(D) बैगा
उत्तर :- (A) बिछिया बिंझवार जनजाति समूह की उपजाति है। बिन्ध पर्वत के मूल निवासी होने के काण ये बिझवार कहलाए।
213. छत्तीसगढ़ की प्रसिद्ध लोक कलाकार लक्ष्मीबाई बंजारे किस गायन क्षेत्र से जुड़ी हैं?
(A) पंडवानी गायन
(B) भरथरी गायन
(C) चंदैनी गायन
(D) बांसगीत
उत्तर :- (A) छत्तीसगढ़ के प्रसिद्ध लोक कलाकार लक्ष्मीबाई बंजारे पंडवानी गायन से सम्बन्धित हैं। यह एक ऐसा लोकगीत है जिसे विश्व स्तर पर ख्याति प्राप्त है।
214. हबीब तनवीर ने किस माध्यम से अन्तर्राष्ट्रीय ख्याति अर्जित किया?
(A) छत्तीसगढ़ी लोक संगीत
(B) छत्तीसगढ़ी लोक नाट्य
(C) राजनीति
(D) खेल
उत्तर :- (B) हबीव तनवीर एक लोकनाट्य रंगमंचीय लेखक- निर्देशक एवम्कलाकार हैं। इनका जन्म 1 सितम्बर, 1923 में रायपुर में हुआ था।
215. इनमें से कौन सी जनजाति छत्तीसगढ़ में नहीं पायी जाती है?
(A) भतरा
(B) भील
(C) ओरांव
(D) भारिया
उत्तर :- (B)
216. छत्तीसगढ़ में नारी विरह- वेदना, संयोग- वियोग के रसों से सम्बंधित लोकगीत है-
(A) करमा
(B) डंडा
(C) ददरिया
(D) नचौनी
उत्तर :- (D)
217. छत्तीसगढ़ में ‘हड़फोड़वा’क्या है?
(A) नये चावल की तेल विहिन रोटी
(B) विवाह के समय गायन
(C) श्राद्ध- कर्म के समय की रस्म
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर :- (A)
218. लमसेना विवाह का प्रचलन निम्न में से किस जनजाति में है?
(A) उरांव
(B) हल्बा
(C) परजा
(D) गोंड़
उत्तर :- (D)
219. छत्तीसगढ़ में ‘पुरखौती मुक्तांगन है
’(A) पुरुखों का पूजा स्थल
(B) जनजाति क्षेत्रों में गृह निर्माण योजना
(C) बहुआयामी संस्कृति संस्थान की स्थापना
उत्तर :- (C) छत्तीसगढ़ में पुरखौती मुक्तांगन बहुआयामी संस्कृति संस्थान है। यहाँ विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम किया जाता है
220. सुआ गीत किस अवसर पर गाया जाता है?
(A) होली के समय
(B) नयी फसल के स्वागत में
(C) दीपावली के समय
(D) विवाह के समय
उत्तर :- (C)
221. हल्बा जनजाति का निवास क्षेत्र है-
(A) महासमुन्द, बिलासपुर, जांजगीर
(B) महासमुन्द, कवर्धा, कोरिया
(C) रायपुर, दुर्ग, बस्तर
(D) रायगढ़, बिलासपुर, जशपुर
उत्तर :- (C)
222. चुलमाटी गीत किस संस्कार का प्रमुख गीत है
(A) सोहर गीत
(B) पढ़ौनी गीत
(C) बिहाव गीत
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर :- (C)
223. छत्तीसगढ़ का कौन सा जिला पूर्व में नरबलि हेतु चर्चित था?
(A) कवर्धा
(B) सरगुजा
(C) धमतरी
(D) दंतेवाड़ा
उत्तर :- (D) छत्तीसगढ़ में दन्तेवाड़ाजिला पूर्व में नरबलि हेतु चर्चित था। यहाँ पर पूर्व में जिन्दा मनुष्य का बलि दिया जाता था।
224. छत्तीसगढ़ में डोगापथरा मेला किस जिले में मनाया जाता है?
(A) कांकेर
(B) दुर्ग
(C) धमतरी
(D) रायपुर
उत्तर :- (C) छत्तीसगढ़ में डोगापथरा मेला राज्य के धमतरी जिले में मनाया जाता है। यह राज्य का एक प्रसिद्ध मेला है।
225. लेंजा गीत छत्तीसगढ़ के किस जिले का विशेष लोकगीत है-
(A) जशपुर
(B) सरगुजा
(C) बस्तर
(D) कोरिया
उत्तर :- (C) लेजा गीत छत्तीसगढ़ के बस्तर क्षेत्र का विशेष लोकगीत है। यह लोकगीत बस्तर के आदिवासी बहुल क्षेत्रों में गाया जाता है।
226. नृत्य के साथ मनोरंजन गीत निम्न में कौन- सा नहीं है?
(A) करमा
(B) डंडा
(C) नचौरी
(D) देवार
उत्तर :- (D)
करमा गीत, डंडा गीत, नचौरी गीत नृत्य के साथ मनोरंजन गीत हैं। परन्तु देवार गीत नृत्य के साथ मनोरंजन गीत नहीं है।
227. निम्नलिखित में कौन छत्तीसगढ़ की प्रसिद्ध पंडवानी गायिका नहीं हैं?
(A) प्रभा यादव
(B) शांतिबाई चेलक
(C) लक्ष्मीबाई बंजारे
(D) रेखा जलक्षत्री
उत्तर :- (D)
228. ?
229. छत्तीसगढ़ का संगीत शिखर पुरुष किसे माना जाता है?
(A) पं. लक्ष्मीनारायण शर्मा
(B) विष्णुकृष्ण जोशी
(C) रामचन्द्र देशमुख
(D) गुणवंत व्यास
उत्तर :- (B)
230. सरहुल किस जनजाति का पारंपरिक नृत्य है?
(A) उरांव
(B) गोंड़
(C) भतरा
(D) मुरिया
उत्तर :- (A)
231. छत्तीसगढ़ के फाग गीत गायक के रूप में किसका नाम प्रसिद्ध है?
(A) अरुण यादव
(B) मिथलेश साहु
(C) मधुकर कदम्ब
(D) पंचराम मिझा
उत्तर :- (C) मधुकर कदम्ब राज्य के लोकप्रिय फाग गायक हैं। ये छत्तीसगढ़ी फाग लोकगीत के प्रसिद्ध व्यक्ति हैं।
232. छत्तीसगढ का लोक वाद्य यंत्र नहीं हैं–
(A) मांदर
(B) टिमडी
(C) चटकोला
(D) भुन्जा
उत्तर :- (D) मांदर, टिमड़ी तथा चटकोला छत्तीसगढ़ में लोकवाद्ययंत्र है परन्तु भुन्जा लोक वाद्य यंत्र नहीं है।
233. गुरु घासीदास, पं सुन्दरलाल शर्मा और ठाकुर प्यारेलाल को कौन सत्यम- शिवम- सुन्दरम्की त्रिमूर्ति मानते थे ?
(A) पं. रविशंकर शुक्ल
(B) डॉ खुबचंद बघेल
(C) बैरिस्टर छेदीलाल
(D) छोटेलाल श्रीवास्तव
उत्तर :- (B)
234. ‘लोरिक चंदा’किसके निर्देशन में प्रारंभ हुआ था?
(A) दाऊ महासिंह चंद्राकर
(B) लाला फूलचंद
(C) दाऊ दुलारसिंह मंदारजी
(D) केदार यादव
उत्तर :- (C)
235. ‘सुवनीदादर’लोकगीत किस विषय से सम्बंधित है?
(A) ऋतु संबंधी
(B) भक्ति संबंधी
(C) मरण गीत
(D) विवाह गीत
उत्तर :- (A)
236. निम्नलिखित में कौन सा गाहीरा गुरु द्वारा संचालित आश्रम नहींहै?
(A) श्रीकोट
(B) लैलूंगा
(C) सामर बहार
(D) सत्यमपुर
उत्तर :- (D) गाहिरा गुरु का जन्म रायगढ़ जिले में 1905 में हुआ था। इन्होंने वनवासी समाज के उत्थान में महत्त्वपूर्ण योगदान दिया है।
.
237. निम्न में से कौन सी जनजाति उत्तर- पूर्वी छत्तीसगढ़ क्षेत्र में नहीं पायी जाती है?
(A) कोरबा
(B) उरांव
(C) माड़िया
(D) बिरहोर
उत्तर :- (C)
238. बस्तर किस शिल्पकारी के लिए प्र्रसिद्ध है ?
(A) साड़ियों के लिए
(B) हस्तशिल्प के लिए
(C) जूट उद्योग के लिए
(D) कांच के सामान के लिए
उत्तर :- (B)
239. जनजातियों का पूजा स्थल जहाँ उनका देव स्थान होता है, क्या कहलाता है?
(A) आंगाधरा
(B) सरना
(C) कुहरा
(D) धांगर
उत्तर :- (B)
240. छत्तीसगढ़ में तंत्र- साधना से सम्बंधित लोकगीत है?
(A) सुआ गीत
(B) पंडवानी
(C) बैना गीत
(D) जवॉरा गीत
उत्तर :- (C)
241. छत्तीसगढ़ में भरथरी की प्रसिद्ध गायिका निम्नलिखित में से कौन हैं?
(A) प्रभा यादव
(B) सुरुजबाई खाण्डे
(C) रजनी रजक
(D) बासंती देवार
उत्तर :- (B)
242. कोरबा के प्रसिद्ध चित्रकार कौन माने जाते हैं?
(A) रविन्द्र डेकाटे
(B) हिमांशु मिश्रा
(C) सुभाष मन्ना
(D) विजय बरठे
उत्तर :- (D)
243. छत्तीसगढ़ की अब तक सर्वाधिक सफल फिल्म कौन सी है?
(A) लेडगा ममा
(B) मोर छईया भुईया
(C) पुत्री के चंदा
(D) पिंजरा के मैना
उत्तर :- (B)
244. छत्तीसगढ़ के प्रमुख पंडवानी लोकगीत निम्न में से किसके द्वारा प्रदर्शित नहीं हैं?
(A) तीजनबाई
(B) रेखा यादव
(C) बृजलाल पारधी
(D) सुरुजबाई खांडे
उत्तर :- (D)
245. निम्न में से कौन पंडवानी गायन से संबंधित हैं?
(A) लक्ष्मण मस्तुरिया
(B) जवाहर लाल बघेल
(C) ऋतु वर्मा
(D) मंढला महाराज
उत्तर :- (C)
246. ककसार मुख्यत: किस जनजाति का नृत्य है ?
(A) संथाल
(B) भील
(C) उरांव
(D) मुडिया
उत्तर :- (D)
247. छत्तीसगढ में अमझोरा क्या है?
(A) विवाह पद्वति
(B) एक पेय
(C) लोक गीत
(D) लोक वाद्य
उत्तर :- (B) छत्तीसगढ़ में अमझोरा एक पेय पदार्थ है। अमझोरा छत्तीसगढ़ के जनजातीय क्षेत्र का प्रमुख पेय पदार्थ है।
248. राऊतों की विशेष प्रकार की बांसुरी को क्या कहते हैं?
(A) मोहरी
(B) मोहराली
(C) सिंग बाजा
(D) किंदरी
उत्तर :- (B) राऊतो के विशेष प्रकार की बांसुरी को मोहराली कहा जाता है। यह बांसुरी प्रसिद्ध है।
249. नाचा को रंगकर्म में प्रयोग करने वाले रंगकर्मी है ?
(A) शंकर शेष
(B) हबीब तनवीर
(C) गिरीश कर्नाड
(D) सत्यदेव दुबे
उत्तर :- (B) हबीर तनवीर एक रंगमंचीय लेखक निर्देशक व कलाकार थे। इन्होंने नाचा को रंगकर्म में प्रयोग कर लोक प्रियता दिलाई।
.
250. बस्तर लोकोत्सव का आयोजन कब से कब तक किया जाता है?
(A) 7 अक्टूबर से 17 अक्टूबर तक
उत्तर :- (A)
.
251. रागी नामक कलाकार छत्तीसगढ़ की किस कला में होता है ?
(A) ककसार
(B) पंडवानी
(C) सुआ नृत्य
(D) नाचा
उत्तर :- (B) रागी नामक कलाकार पण्डवानी में होता है। इसमें गीत के द्वारा महाभारत के विभिन्न वीरता प्रसंगों का वर्णन किया जाता है।
.
252. जनजातीय लोक संस्कृति के साथ ही तिब्बती संस्कृति का संगम है–
(A) मैनपाट में
(B) माना में
(C) रायपुर में
(D) पखांजूर में
उत्तर :- (A)
.
253. निम्नलिखित मे कौन छत्तीसगढ़ के प्रसिद्ध चित्रकार नही हैं?
(A) पी. वी. बोस
(B) ए. एम. सपे्र
(C) मधुकर कदनी
(D) श्याम लहेजा
उत्तर :- (D)
254. छत्तीसगढ़ का ‘डांस- ड्रामा’माना जाता है?
(A) बजरिया नाच
(B) बकरा नाच
(C) राऊच नाच
(D) देवार नाच
उत्तर :- (B) राऊत नाचा राऊत समुदाय का नृत्य है। यह दीपावली के अवसर पर किए जाने वाला परम्परागत नृत्य है।
.
255. आदिवासियों के सबसे प्रमुख देव कौन माने जाते हैं ?
(A) लिंगादेव
(B) बूढादेव
(C) दहरादेव
(D) डॉक्टरदेव
उत्तर :- (B) बुढ़ादेव आदिवासियों के प्रमुख देवता में से एक हैं।
256. ‘बिरहोर’जनजाति छत्तीसगढ़ के किस जिले में प्रमुख रूप से पाई जाती है?
(A) बिलासपुर
(B) बस्तर
(C) कोरिया
(D) रायगढ़
उत्तर :- (D) बिरहोर जनजाति रायगढ़ जिले में प्रमुख रूप से पायी जाती है। ये छत्तीसगढ़ी को मातृभाषा के रूप में प्रयुक्त करते हैं।
257. बस्तर संभाग की प्रथम मंड़ई (मेला) जगदलपुर से 22 मील दूर किस ग्राम से प्रारम्भ होती है?
(A) जतलूर ग्राम
(B) मरदापाल ग्राम
(C) लोहंडी गुड़ा ग्राम
(D) केशरपाल ग्राम
उत्तर :- (D) मड़ई मेला बस्तर सम्भाग के जगदलपुर से 22 मील दूर केशरपाल ग्राम में लगता है। यह एक धार्मिक मेला है जो उस क्षेत्र में प्रसिद्ध है।
258. आदिवासी समाज की ‘ठुकू’प्रथा क्याहै?
(A) एक पति त्याग कर दूसरा पति रखना
(B) पुन ववाह
(C) बाल विवाह
(D) रखनी प्रथा
उत्तर :- (A)
259. गुरु घासीदास का चरित्र गायन होता है
(A) पंथी में
(B) गम्मत में
(C) चंदैनी गायन में
(D) पंडवानी में
उत्तर :- (A)
260. गहिरा गुरु का वास्तविक नाम क्या है?
(A) रामदेव
(B) रामेश्वर दयाल
(C) नन्द दयाल
(D) रागेश्वर जोगी
उत्तर :- (B) गाहिरा गुरु का वास्तविक नाम रामेश्वर दयाल था। इनका जन्म गाहिरा ग्राम में 1905 में हुआ था।
261. छत्तीसगढ़ लोकगीतों का राजा किसे कहा जाता है ?
(A) तेजागीत को
(B) सुआगीत को
(C) करमा गीत को
(D) ददरिया गीत को
उत्तर :- (D) दादरिया लोकगीत को छत्तीसगढ़ी लोकगीतों का राजा कहा जाता है। यह एक प्रकार का प्रणय गीत है।
262. ‘माड़िया’जनजाति में मकान कितने भागों मे विभक्त रहता है ?
(A) चार
(B) तीन
(C) पाँच
(D) ढाई
उत्तर :- (D) माडिया जनजाति गोण्डों की उपशाखा है। माड़िया जनजाति का मकान पाँच भागों में विभक्त रहता है।
263. छत्तीसगढ़ में ‘पायली’का संबध किससे है?
(A) नाप तौल से
(B) लोकनृत्य से
(C) आभूषण से
(D) जंगल से
उत्तर :- (A) छत्तीसगढ़ में पायली का सम्बन्ध माप तौल से है। इसका उपयोग विशेषकर जनजातीय क्षेत्रों में होता रहा है।
264. माड़िया जनजाति मे ‘बड्डे’क्या हैं?
(A) वैद्य
(B) कृषक
(C) धर्मगुरु
(D) पत्नी का भाई
उत्तर :- (A)
265. छत्तीसगढ़ में ‘कला- पथक- कलाकार’के रूप में प्रसिद्ध हैं–
(A) दीपक चन्द्राकर
(B) पदमलोचन जयसवाल
(C) परसराम यदु
(D) नीलेश उपाध्याय
उत्तर :- (B)
266. ‘पारधी’जनजाति की आजीविका किस निर्भर है ?
(A) आखेट
(B) देव पूजा
(C) कृषि
(D) काष्ठ शिल्प
उत्तर :- (A)
267. छत्तीसगढ़ में सुआ नृत्य कब से प्रारंभ होता है ?
(A) होली
(B) दशहरा
(C) सावन
(D) दीपावली
उत्तर :- (D)
268. छत्तीसगढ़ में हिन्दी रंगमंच का प्रारम्भ वर्ष है-
(A) 1910
(B) 1915
(C) 1919
(D) 1923
उत्तर :- (D) छत्तीसगढ़ में हिन्दी रंगमंच का प्रारम्भ 1923 में माना गया है। हिन्दी रंगमंच के विकास में अनेक लोककलाकारों ने महत्त्वपूर्ण योगदान दिया है।
269. मूलत: छत्तीसगढ़ का नृत्य है–
(A) कत्थक
(B) गौर नृत्य
(C) बिहू
(D) गरबा नृत्य
उत्तर :- (B)
270. बस्तर राज्य की सरकारी बोली थी–
(A) भतरी
(B) बस्तरिया
(C) गोंडी
(D) हल्बी
उत्तर :- (D)
271. राज्य शासन द्वारा ‘जाजल्यदेव महोत्सव’किस जिले में मनाया जाता है ?
(A) बिलासपुर
(B) जांजगीर- चांपा
(C) रायगढ़
(D) कवर्धा
उत्तर :- (A)
272. ‘छत्तीसगढ़ी लोकगीतों का परिचय’के लेखक कौन हैं?
(A) हरि ठाकुर
(B) श्यामाचरण दुबे
(C) केयूर भूषण
(D) मेहर ¯ सह
उत्तर :- (B)
273. नृत्य विहिन मनोरंजन गीत नहीं है
–(A) ददरिया
(B) बांस गीत
(C) डंडा
(D) देवार गीत
उत्तर :- (C)
274. छत्तीसगढ़ में तुरतुरिया का मेला किस जिले में आयोजित किया जाता है? (
A) रायगढ
(B) रायपुर
(C) बिलासपुर
(D) जशपुर
उत्तर :- (B)
275. ‘वीरन गीत’किस प्रमुख गीत का अंश है?
(A) करमा गीत
(B) देवार गीत
(C) ददरिया गीत
(D) बाँस गीत
उत्तर :- (A) वीरन गीत, करमा गीत का अंश है। करमा गीत आदिवासी पुरुषों द्वारा सामूहिक रूप से गाया जाता है
276. छत्तीसगढ़ में ‘पुरखौती मुक्तांगन हैं’?
(A) पुरुषों का पूजा स्थल
(B) जनजाति क्षेत्रों में गृह निर्माण योजना
(C) बहुआयामी संस्कृति संस्थान की स्थापना
उत्तर :- (C)
277. बस्तर की घड़ँवा कला संबंधित है–
(A) धातु मूर्ति कला
(B) मिट्टी कला
(C) सागौन स्तंभ लेख
(D) काष्ठ मूर्ति कला
उत्तर :- (A) बस्तर का छड़वा कला, धातु मूर्ति कला के लिए प्रसिद्ध है। पीतल, काँसा और रांगा से बने छड़बा शिल्प राज्य में प्रसिद्ध है
278. निम्नलिखित में कौन छत्तीसगढ़ी संगीतकार नहीं हैं?
(A) नुरेन्द्र
(B) खुमान
(C) बसन्त तिंमोथी
(D) डेविड राजू
उत्तर :- (D) नरेन्द्र, खुमान तथा बसन्त तिमोथी छत्तीसगढ़ी संगीतकार हैं परन्तु डेविड राजू छत्तीसगढ़ी संगीतकार नहीं हैं।
279. निम्न में से कौन जनजाति अपने परंपरागत नृत्य के समय सिर पर जंगली भैंसा के सिंग से बनी टोपी पहनते हैं?
(A) हल्बा जनजाति
(B) कमार जनजाति
(C) माडिया जनजाति
(D) बिरहोर जनजाति
उत्तर :- (C)
280. छत्तीसगढ़ में भरथरी की प्रसिद्ध गायिका निम्नलिखित में कौन हैं?
(A) बासंती देवार
(B) सुरुजबाई खांडे
(C) रजनी रजक
(D) प्रभा यादव
उत्तर :- (B) छत्तीसगढ़ में भरथरी की प्रसिद्ध गायिका सुरुजवाई खांडे हैं। भरथरी छत्तीसगढ़ का एक लोकप्रिय लोकगीत है।
281. छत्तीसगढ़ की आधुनिक नाट्य विद्या है:
(A) ढोलामारू
(B) पण्डवानी
(C) रहस
(D) भगोरिया
उत्तर :- (A) छत्तीसगढ़ की आधुनिक नाट्य विद्या रहस है। यह ब्रज से छत्तीसगढ़ में आया है।
282. छत्तीसगढ़ की कौन सी जनजाति ‘साल वृक्ष’को पूजनीय मानतीहै?
(A) बैगा
(B) कोरबा
(C) कमार
(D) खैरवार
उत्तर :- (B) बैगा द्रविड़ समुदाय की आदिम जनजाति है। बैगा शब्द का शाब्दिक अर्थ पुरोहित होता है।
283. कोरबा जनजाति के लोगों की पंचायत कहलाती है–
(A) गोलगोधड़ी
(B) झूमकुरिया
(C) भगोरिया
(D) मैयारी
उत्तर :- (D
284. निम्नलिखित में से कौन सा छत्तीसगढ़ का प्रसिद्ध लोकनाट्य नहीं है?
(A) चंदैनी गोंदा
(B) सोनहा बिहान
(C) लोरिका चंदा
(D) बीहू
उत्तर :- (D) चंदैनी गोदा, सोनहा, बिहान और लोरिका छत्तीसगढ़ का लोक नाट्य है लेकिन बीहू छत्तीसगढ़ से सम्बन्धित नहीं है।
285. राजिम का प्रसिद्ध मेला किस माह में लगता है ?
(A) फरवरी- मार्च
(B) दिसम्बर- जनवरी
(C) अगस्त- सितम्बर
(D) मई- जून
उत्तर :- (A) राजिम को छत्तीसगढ़ का प्रयाग कहा जाता है। यह स्थान रायपुर से लगभग 48 किमी. दक्षिण पूर्व में स्थित है।
286. छत्तीसगढ़ के किस जनजाति की अनेक उपजातियों का नाम प्राणियों एवं पौधों के उपर रखा गया है?
(A) नगेशिया
(B) बिंझवार
(C) कमार
(D) खैरवार
उत्तर :- (D)
287. बस्तर की धुरवा जनजाति का प्रसिद्ध नृत्य कौन सा है?
(A) परब नृत्य
(B) दमनच नृत्य
(C) सैला नृत्य
(D) डन्डारी नृत्य
उत्तर :- (A)
288. छत्तीसगढ़ में ‘खुर बेटा’किसे कहते हैं?
(A) पति के पहले पत्नी के बेटे को
(B) बहन के बच्चे को
(C) पत्नी के पूर्व पति के बच्चे को
(D) मूल नक्षत्र में पैदा हुए बच्चे को
उत्तर :- (C)
289. ‘करेया’किस जनजाति की पारंपरिक पोशाक है?
(A) बैगा
(B) मुड़िया
(C) उरांव
(D) हल्बा
उत्तर :- (C)
290. आदिम जनजातियों में लोकप्रिय ‘सांभर खेल’में एक खिलाड़ी चिल बनता है तो दूसरा बनता है–
(A) चूहा
(B) मुर्गी
(C) कबूतर
(D) सांप
उत्तर :- (B)
291. बिलासपुर के किस स्थान पर 150 वर्षों से शंकरजी का मेला लग रहा है ?
(A) कोनी
(B) मल्हार
(C) कनकी
(D) सेतगंगा
उत्तर :- (C)
292. निम्नलिखित कथनों को ध्यानपूर्वक पढिये–
293. छत्तीसगढ़ में पति के लिए किया जाने वाला व्रत है–
(A) हलषट्ठी खमरछट
(B) बहला चौथ
(C) तीजा
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर :- (C) तीजा छत्तीसगढ़ का परम्परागत त्यौहार है। यह त्यौहार विवाहित लड़कियाँ करती हैं।
294. निम्नलिखित किसे छत्तीसगढ़ में लोक बैले की संज्ञा दी गई है ?
(A) सैला को
(B) करमानी को
(C) पण्डवानी को
(D) ददरिया को
उत्तर :- (C)
295. प्रसिद्ध घड़वाँ कला के लिए कौन सा जिला प्रसिद्ध है ?
(A) बस्तर
(B) सरगुजा
(C) महासमुन्द
(D) बिलासपुर
उत्तर :- (A)
296. भरथरी गायन की प्रसिद्ध लोक कलाकार कौन है ?
(A) केजुराम यादव
(B) श्रीमती सूरजबाई पाण्डे
(C) तीजनबाई
(D) देवदास बंजारे
उत्तर :- (B)
297. बस्तर संभाग में कौन सा पर्व धुरवा एवं परजा प्रजाति मे विशेष लोकप्रिय है ?
(A) आमाखायी
(B) अमँूस तिहार
(C) पाली पर्व
(D) माटी तिहार
उत्तर :- (A)
298. धुरवा जनजाति का पारम्परिक सैनिक लोक नृत्य किसे कहा जाता है ?
(A) पर्व नृत्य
(B) दोरला नृत्य
(C) सैला नृत्य
(D) थापटी नृत्य
उत्तर :- (A)
299. कुछ जनजातियों में विधवा स्त्री से विवाह करने में कम पैसा लगता है ऐसे विवाह को क्या कहते हैं? (A) अर- उतो
(B) लमसेना
(C) पायसोतुर
(D) पाटो विवाह
उत्तर :- (A)
300. छत्तीसगढ़ मे लाची का मेला किस जिले मे मनाया जाता है?
(A) रायगढ़
(B) सरगुजा
(C) बिलासपुर
(D) जशपुर
उत्तर :- B
301. छत्तीसगढ़ में बेलपान का मेला किस जिले मे मनाया जाता है?
(A) रायगढ़
(B) कोरबा
(C) बिलासपुर
(D) जशपुर
उत्तर :- (C) छत्तीसगढ़ में बेलपान का मेला बिलासपुर जिले में प्रतिवर्ष आयोजित किया जाता है। बेलपान का मेला एक धार्मिक प्रकृति का मेला है।
302. मुरिया विवाह का प्रमुख संस्कार क्या है?
(A) तुकातोड़ी
(B) लागिर
(C) माहला
(D) मोउड़
उत्तर :- c
303. प्रसिद्ध हल्बी बोली की चइतपरब गीतों को लंदन की ‘न्यू वर्स’नामक पत्रिका में काव्यबद्ध किया-
(A) डब्ल्यू. जी. आर्चर
(B) ग्रियर्सन
(C) गोर्डोन
(D) एल्विन प्रधान
उत्तर :- (B) चैइतपरव गीत बस्तर क्षेत्र का एक लोकप्रिय लोकगीत है। यह हल्बी भाषा में गाया जाता है।
304. कोल जनजाति का पारम्परिक कोल दहकालोक नृत्य किस जिले में देखा जा सकता है ?
(A) बस्तर
(B) सरगुजा
(C) जशपुर
(D) रायगढ़
उत्तर :- (B) कोल जनजाति मुख्यत: मुण्डारी प्रजाति से सम्बन्धित है। इनको कोलेरियन और मुण्डारी जनजाति भी कहते हैं।
305. छत्तीसगढ़ में कांपु का मेला किस जिले में मनाया जाता है?
(A) रायगढ़
(B) कोरबा
(C) राजनांदगाँव
उत्तर :- (A) छत्तीसगढ़ में कापु का मेला रायगढ़ जिले में प्रतिवर्ष आयोजित किया जाता है। यह एक धार्मिक प्रकृति का मेला है
306. छत्तीसगढ़ में दहकी गीत किस अवसर पर गाया जाता है?
(A) विवाह के अवसर पर
(B) होली के अवसर पर
(C) भक्ति के अवसर पर
(D) दीपावली के अवसर पर
उत्तर :- (B) छत्तीसगढ़ में दहकी गीत होली के अवसर पर गाया जाता है। इस गीत में अश्लीलता का पुट भी रहता है।
307. कोरकू जनजाति का पारम्परिक लोकप्रिय लोक नृत्य है-
(A) पर्व नृत्य
(B) दोरला नृत्य
(C) सैला नृत्य
(D) थापटी नृत्य
उत्तर :- (D) थापटी कोरकू जनजाति का पारम्परिक नृत्य है जो चैत्र बैसाख में कोरकू स्त्री- पुरुष द्वारा किया जाता है। युवकों के हाथ में एक पंछा और झांझ नामक बाद्य होता है।
308. जनश्रुती के अनुसार श्री राम ने शबरी के जूठे बेर किस स्थान पर खाये थे ?
(A) मल्हार
(B) तालागाँव
(C) शिवरीनारायण
(D) रतनपुर
उत्तर :- (C) जन श्रुति के अनुसार श्रीराम ने शबरी के जूठे बेर शिवरीनारायण में खाए थे। आज यहाँ एक भव्य मन्दिर स्थापित है।
309. संन्यास और शृंगार की लोककथा छत्तीसगढ़ के किस लोकगीत से मिलती है?
(A) पंडवानी
(B) सुआगीत
(C) ढोलामारो
(D) भरथरी
उत्तर :- (D) भरथरी गीत छत्तीसगढ़ का लोकप्रिय लोकगीत है। इसमें संन्यास और शृंगार की लोक कथा का दर्शन होता है।
310. प्रसिद्ध सिरपुर मेला कब लगता है?
(A) महाशिवरात्री
(B) माघ पूर्णिमा
(C) कार्तिक अमावस्या
(D) देव उठनी एकादशी
उत्तर :- (B) प्रसिद्ध सिरपुर मेला माघ पूर्णिमा को लगता है। सिरपुर महासमुन्द जिला में स्थित है
311. छत्तीसगढ़ भाषा में फिल्म बनाने वाले सर्वप्रथम व्यक्ति कौन थे?
(A) मनु नायक
(B) हरि ठाकुर
(C) संतोष जैन
(D) हेमंत नायडू
उत्तर :- (A) छत्तीसगढ़ी भाषा में फिल्म बनाने वाले सर्वप्रथम व्यक्ति मनुनायक थे।
312. छत्तीसगढ़ में ठुमरी गायिका के रूप में कौन प्रसिद्ध थीं?
(A) वत्सला पामकर
(B) जयन्ती यादव
(C) विभारानी गुप्ता
(D) रजनी रजक
उत्तर :- (A) छत्तीसगढ़ में ठुमरी गायक के रूप में वत्सला पामकर प्रसिद्ध हैं
313. छत्तीसगढ़ में ‘धुलेडी’पर्व कब मनाया जाता है?
(A) दीपावली के बाद
(B) दशहरा के बाद
(C) कृष्ण जन्माष्टमी के बाद
(D) होली के बाद
उत्तर :- (D) छत्तीसगढ़ में धुलेड़ी पर्व होली के बाद मनाया जाता है। छत्तीसगढ़ एक आदिवासी बहुल राज्य है।
314. पं. कार्तिकराम किस विधा के कलाकार हैं?
(A) नृत्य
(B) चित्रकला
(C) भरथरी गायन
(D) पंडवानी गायन
उत्तर :- (A)
315. पुरुषोत्तम दास किस विधा के कलाकार हैं?
(A) छत्तीसगढ़ी नाचा
(B) छत्तीसगढ़ी गासन
(C) छत्तीसगढ़ी संगीत
(D) इनमें से कोई नही
उत्तर :- (A)
316. छत्तीसगढ़ में देवरघटा का मेला किस जिले में आयोजित किया जाता है?
(A) कांकेर
(B) दुर्ग
(C) जांजगीर
(D) रायपुरउत्तर :- (C)
बेहतर जानकारी