Indian Geography GK | सड़क परिवहन gk | Road Transport GK | SSC/ Railway/ SI /PSC Exam –allgk
transport system in india gk pdf
सड़क परिवहन GK
- सड़क परिवहन नोट्स
भारतमसपाटी सभ्यता के समय ही सड़क निर्माण की प्राचीन परंपरा रही है।
ग्रैंड ट्रंक रोड (पुरानी मुगल रोड) ढाका से काल लाहौर उत्तर भारत के सभी प्रमुख नगरी को जोड़ती थी। सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय के वर्ष 2018-19 के वार्षिक रिपोर्ट के अनुसार भारत लगमग 58.98 लाख किमी, सड़क नेटवर्क है, जो USA के पश्चात विण का दूसरा सबसे बड़ा सड़क नेटवर्क है। परिवहन क्षेत्र में लगभग 60% माल का यातायात तथा लगभग 87% यात्री यातायात का परिवहन सड़कों द्वारा होता है।
नागपुर योजना (1943) ने भारत की सड़कों की 4 वर्गों में विभाजित किया है ।
1, राष्ट्रीय राजमार्ग (National High. ways)
- प्रान्तीय राजमार्ग (State lighways)
3, जिला सहक (100trict Ronds)
- ग्रामीण सड़क (Village Rewada)| “राष्ट्रीय राजमार्ग
देश की सबसे महत्वपूर्ण सड़क प्रणाली है, जिसका निर्माण तथा रख-
रखाव सार्वजनिक निर्माण विभाग एवं राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण द्वारा किया जाता है।
प्रश्नकोश
1.भारत में देश के कुल यातायात में सड़क यातायात का भाग है-
(a) 100%
(b) 80%
(c) 60%
(d)40%
U.P.R.C.S.(Mains)2014*
उत्तर-(b)
31 मार्च, 2017 तक भारत में लगभग 58.98 लाख किमी. सड़क नेटवर्क है, जो विश्व में दूसरा सबसे बड़ा सड़क नेटवर्क है। परिवहन के क्षेत्र में सड़कों का स्थान अग्रणी है। प्रश्नकाल में 65% माल यातायात का तथा 80% यात्री यातायात का परिवहन सड़कों द्वारा होता था। वर्तमान में 60% माल यातायात का तथा 87% यात्री यातायात का परिवहन सड़कों द्वारा होता है।
- भारत में कुल कितने राष्ट्रीय राजमार्ग हैं और उनकी कुल लंबाई तकरीबन कितनी है?
(a) 34 और 16,000 किमी.
(b) 44 और 24,000 किमी.
(c)54 और 32,000 किमी.
(d) 64 और 40,000 किमी.
45″ B.P.S.C.(Pre) 2001
उत्तर-(d)
प्रश्नकाल के संदर्भ में वर्ष 2001 में राष्ट्रीय राजमार्गों की संख्या 64 और लंबाई 40,000 किमी. थी। 31 मार्च, 2019 की स्थिति के अनुसार, भारत में कुल 599 राष्ट्रीय राजमार्ग हैं, तथा उनकी कुल अनुमानित लंबाई 132500 किमी. है।
- भारत का सबसे लंबा राष्ट्रीय राजमार्ग कौन-सा है?
(a) राष्ट्रीय राजमार्ग1
(b) राष्ट्रीय राजमार्ग 2
(c) राष्ट्रीय राजमार्ग 8
(d) राष्ट्रीय राजमार्ग7
M.P.P.C.S.(Pre) 2013
उत्तर-(d)
प्रश्नकाल में भारत का सबसे लंबा राष्ट्रीय राजमार्ग, राष्ट्रीय राजमार्ग सं. 7(NH-7) था। यह राष्ट्रीय राजमार्ग उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटक और तमिलनाडु राज्यों से होकर गुजरता | था। 5 मार्च, 2010 को जारी अधिसूचना के तहत राष्ट्रीय राजमार्गों को नया क्रम प्रदान किया गया है। इस नए क्रम के तहत भारत का सबसे लंबा राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या NH-27EW है। पोरबंदर (गुजरात) से सिलचर (असम) तक यह राजमार्ग 4112.62 किमी. लंबा है। यह राजमार्ग असम, बिहार, गुजरात, मध्य प्रदेश, राजस्थान, उत्तर प्रदेश एवं पश्चिम बंगाल राज्यों से गुजरता है।
- राष्ट्रीय मार्ग क्र. 4 निम्नलिखित से होकर जाता है-
(a) तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, गोवा
(b) गोवा, कर्नाटक, तमिलनाडु, केरल
(c) महाराष्ट्र, गोवा, कर्नाटक, केरल
(d) महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, तमिलनाडु
Chhatisgarh P.C.S. (Pre) 2003
उत्तर-d)
प्रश्नकाल में राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 4 महाराष्ट्र, आध्र प्रदेश, कर्नाटक एवं तमिलनाडु राज्यों से होकर जाता था। वर्ष 2010 में राष्ट्रीय राजमार्गों के पुनर्जकीकरण के बाद NIL-4 अब NI- 148 में परिवर्तित हो गया है। वर्तमान में NH-4 का विस्तार अंडमान एवं | निकोबार द्वीपसमूह में है जिसकी कुल लंबाई 330.70 किमी. है।
5.राष्ट्रीय महामार्ग संख्या 4 नहीं गुजरता है-
(a) आंध्र प्रदेश से
(b) कर्नाटक से
(c) महाराष्ट्र से
(d) तमिलनाडु से
U.P.U.D.A./L.D.A. (Mainm) 2010
उत्तर-(*)
उपर्युक्त प्रश्न की व्याख्या देखें।
- निम्नलिखित में से किस राज्य में राष्ट्रीय राजमार्गों की सर्वाधिक लंबाई पाई जाती है?
(a) आंध्र प्रदेश
(c) राजस्थान
(b) मध्य प्रदेश
(d) उत्तर प्रदेश
U.B.R.C.S. (Pre) 2000
उत्तर-(d)
दिए गए विकल्पों में प्रश्नकाल में राष्ट्रीय राजमार्गों की सर्वाधिक लंबाई उत्तर प्रदेश में थी। नेशनल हाइवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया के वेबसाइट पर 31 मार्च, 2019 की स्थिति के आधार पर दिए गए आंकड़ों के तहत राष्ट्रीय/ राजमार्गों की सर्वाधिक लंबाई महाराष्ट्र (17,757 किमी.) में है।
- भारत के निम्न राज्यों में से किसके प्रांतीय राजमार्गों की सकल लंबाई सबसे अधिक है?
(a) गुजरात
(c) उत्तर प्रदेश
(b) राजस्थान
(d) महाराष्ट्र
U.R.U.D.A/L.D.A. (Pre) 2013*
उत्तर-(d)
9.भारत में किस राज्य में प्रदेश राजमार्ग की लंबाई सर्वाधिक है?
(a) उत्तर प्रदेश
(b) बिहार
(c) मध्य प्रदेश
(d) महाराष्ट्र
उत्तर-(d)
U.R.U.D.A./L.D.A.(Pre) 2010
- स्वर्णिम चतुर्भुज परियोजना का संबंध किसके विकास से है?
(a) राजमार्ग
(b) बदरगाह
(c) विद्युत शृंखला (पॉवर ग्रिड)
(d) पर्यटन चक्र (नेटवर्क)
U.P. Lower Sub. (Pre) 2004
उत्तर-(a)
स्वर्णिम चतुर्भुज परियोजना का संबंध राजमार्ग से है। इसके तहत देश के चार महानगरों को सड़क के द्वारा जोड़ा जाएगा।
- भारत की स्वर्णिम चतुर्भुज परियोजना जोड़ती है-
(a) दिल्ली – मुंबई – चेन्नई- कोलकाता को
(b) दिल्ली – झांसी – बंगलुरू – कन्याकुमारी को
(c) श्रीनगर – दिल्ली – कानपुर – कोलकाता की
(d) पोरबंदर बंगलुरू- कोलकाता – कानपुरको
M.P.P.C.S. (Pre) 2016
भारत की स्वर्णिम चतुर्भुज परियोजना दिल्ली, मुंबई, चेन्नई और कोलकाता को आपस में जोड़ती है। इसकी कुल लंबाई 5846 किमी. है।
- स्वर्णिम चतुर्भुज क्या है?
(a) महानगरों को जोड़ने वाला रेलमार्ग
(b) प्रमुख वायु मार्ग
(c) राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजना
(d) स्वर्ण व्यापार का मार्ग
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं| उपरोक्त में से एक से अधिक
600-10624B.P.S.C.(Pre)2016
उत्तर-c
स्वर्णिम चतुर्भुज (Goldern Quadrilateral) एक राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजना है. जिसकी शुरुआत वर्ष 2001 में हुई थी। इसके माध्यम से देश के चार प्रमुख महानगरों (दिल्ली, मुंबई, चेन्नई, कोलकाता) को सड़क मार्ग द्वारा जोड़ना था।
- ‘प्रधानमंत्री भारत जोड़ी परियोजना संबंधित है-
(a) संचार से
(b) सामाजिक एकीकरण से
(c) नदियों के जुड़ाव से
(d) राजमागों के विकास से
M.P.P.C.S.(Pre)2013
उत्तर-d
‘प्रधानमंत्री भारत जोड़ो परियोजना (PMBJP) भारत सरकार की एक महत्वाकांक्षी परियोजना है, जो कि राजमार्गों के विकास से संबंधित है। इस परियोजना के तहत गलियारे के माध्यम से पर्यटन स्थलों और आर्थिक दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थलों को BOT (Built, Operate, Transfer) के आधार पर चार लेन सड़क से जोड़ा जाना है।
- प्रस्तावित पूर्व-पश्चिम एवं उत्तर-दक्षिण एक्सप्रेस राजमार्ग एक-दूसरे को काटते हैं-
(a) ग्वालियर में
(b) झांसी में
(d) सागर में
(c) भोपाल में
आंसर b
U.P.P.C.S.(Pre) 1999
पूर्व पश्चिम गलियारा सिलचर को पोरबंदर से तथा उत्तर-दक्षिण गलियारा श्रीनगर को कन्याकुमारी से जोड़ता है। ये एक-दूसरे को झांसी (उत्तर प्रदेश में काटते हैं। इसीलिए झांसी को दोनों दिशाओं का केंद्र बिंदु माना गया है।
- स्वर्णिम चतुर्भुज का पूर्वी पश्चिम गलियारा निम्नलिखित में से किन केंद्रों (नानिक) को जोड़ती है?
(a) सिलवर एवं पोरबंदर को
(b) गुवाहाटी एवं अहमदाबाद को
(c) काण्डला एवं तिनसुकिया को
(d) ईटानगर एवं जामनगर को
M.P.R.C.S.(Pre) 2019
उत्तर-a
उपर्युक्त प्रश्न की व्याख्या देखें।
- भारत का 40 प्रतिशत सड़क परिवहन होता है-
(a) राष्ट्रीय राजमार्ग से
(c) जिला मार्ग से
(b) राजकीय मार्ग से
(d) ग्रामीण सड़कों से
48th to52nd B.P.S.C. (Pre) 2008*
उत्तर-a)
Rail Parivahan GK in Hindi
रेल परिवहन MCQ GK
1.भारत में सबसे पहले रेल मार्ग तैयार हुआ था-
(a) 1853 में
(c) 1855 में
(b) 1854 में
(d) 1859 में
44″ B.P.S.C.(Pre) 200
उत्तर-(a)
भारत में लॉर्ड डलहौजी के काल में सर्वप्रथम रेल मार्ग 1853 ई. में बनकर तैयार हुआ, जिस पर 16 अप्रैल, 1853 को मुंबई (तत्कालीन बॉम्बे) से थाणे के बीच पहली ट्रेन चलाई गई थी।
- भारत की पहली रेलवे लाइन किन स्थानों के बीच कब बनी?
(a) दिल्ली-आगरा के बीच 1854 में
(b) मुंबई-पूना के बीच 1853
(c) मुंबई थाणे के बीच 1853 में
(d) इनमें से कोई नहीं
M.P.P.C.S. (Pre) 1994
U.P.P.C.S.(Pre) 1996
उत्तर-(c)
उपर्युक्त प्रश्न की व्याख्या देखें।
3.भारत में प्रथम बार रेल कब चली?
(a) 1854
(c) 1856
(b) 1853
(d) 1855
U.P.P.C.S. (Pre) 1990
Ans -b
उपयुक्त प्रश्न की व्याख्या देखें।
(a) 6 फीट
- बड़ी लाइन’ की दो पटरियों के बीच की दूरी होती है?
5 – 1/2
उत्तर-b)
- गोरखपुर से मुंबई की रेलयात्रा का न्यूनतम दूरी वाला मार्ग है-
(a) आगरा होकर
(b) इलाहाबाद होकर
(c) झांसी होकर
(d) दिल्ली होकर
U.P.P.C.S. (Pre) 1993
उत्तर-(b)
भारत के रेलमार्ग मानचित्र अवलोकन से स्पष्ट है, कि प्रयागराज (इलाहाबाद) होकर गोरखपुर से मुंबई का मार्ग न्यूनतम दूरी का होगा।
- भारत के रेल मंत्रालय की बुलेट ट्रेन चलाने की योजना है, मध्य-
(a) मुंबई – अहमदाबाद के
(b) मुंबई – हैदराबाद के
(c) मुंबई – नई दिल्ली के
(d) मुंबई – पुणे के
U.P.U.D.A./L.D.A.(Pre) 2001
उत्तर-(a)
- दक्षिणी-पूर्वी रेलवे का मुख्यालय है-
(a) नागपुर
(b) बिलासपुर
(c) हैदराबाद
(d) कोलकाता
M.P.P.C.S (Pre) 1990
उत्तर-d)
- रेलवे का जोन मुख्यालय-हाजीपुर स्थित है-
(a) छत्तीसगढ़ में
(b) उत्तर प्रदेश में
(c) झारखंड में
(d) बिहार में
उत्तर-d
- तीसरी रेल कोच फैक्ट्री स्थापित की जा रही है-
(a) अमेठी में
(b) रायबरेली में
(c) चम्पारन में
(d) कपूरथला में
U.P.P.C.S.(Spl.) (Mains) 2008
उत्तर-(b)
भारत में तीसरी रेल कोच फैक्ट्री रायबरेली में स्थापित की गई है। इसे मॉडर्न कोच फैक्ट्री के नाम से भी जाना जाता है। इसके निर्माण की शुरुआत वर्ष 2009 में हुई थी।
- किस रेल खंड पर प्रथम सी.एन.जी. ट्रेन शुरू की गई?
(a) दिल्ली-आगरा खंड पर
(b) रोहतक-चंडीगढ़ खंड पर
(c) दिल्ली-चंडीगढ़ खंड पर
(d) रेवाड़ी-रोहतक खंड पर
U.P.R.C.S.(Mains) 2016
उत्तर-(d)
भारत के प्रथम सी.एन.जी. ट्रेन की शुरुआत रेवाड़ी-रोहतक खंड पर जनवरी, 2015 में की गई। सी.एन.जी. ट्रेनों का परिचालन भारत में हरित गैस उत्सर्जन को कम करने और डीजल खपत में कटौती करने में सहायक होगा।
- निम्नलिखित राज्यों में से कौन-सा राज्य ऐसा पहला राज्य बना, जहां पी.पी.पी. मॉडल पर रेल ट्रैक बनाया गया?
(a) केरल
(b) गुजरात
(c) कर्नाट
(d) महाराष्ट्र
U.RRC.S.(Mains) 2016
उत्तर-(b)
14 जुलाई, 2015 को तत्कालीन रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने नई दिल्ली से mरिमोट कंट्रोल के जरिए गुजरात में गांधीधाम – टूना टेकरा रेल लाइन की शुरुआत की। यह पी.पी.पी. मॉडल पर आधारित (निर्माणित) भारत का पहला रेल ट्रैक है। इस ट्रैक की कुल लंबाई 17 किमी. है, जो टूना बंदरगाह | तथा टेकरा के ड्राई बल्क टर्मिनल को अपनी सेवाएं प्रदान करेगी।
- कोंकण रेलवे जोड़ता है-
(a) मुंबई से मनमाड को
(c) मंगलौर से कोच्चि को
(b) रोहा से मंगलौर को
(d) मुंबई से पुणे को
U.R.U.D.A./L.D.A.(Pre) 2013
उत्तर-(b)
उपर्युक्त प्रश्न की व्याख्या देखें।
- कोंकण रेलवे से राज्यों के निम्नलिखित समुच्चयों में से कौन-से एक को सर्वाधिक लाभ होगा?
(a) गोवा, कर्नाटक, महाराष्ट्र, केरल
(b) मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, तमिलनाडु, केरल
(c) तमिलनाडु, केरल, गोवा, महाराष्ट्र
(d) गुजरात, महाराष्ट्र, गोवा, तमिलनाडु
I.A.S. (Pre) 1998
उत्तर-(a)
26.कोंकण रेलमार्ग नहीं जोड़ता है-
(a) बेलगाम को
(b) मडगांव को
(c) रत्नागिरि को
(d) उडुपी को
U.P.P.C.S. (Mains) 2010
उत्तर-(a)
कोंकण रेलमार्ग बेलगाम को नहीं जोड़ता है जबकि मडगांव, रत्नागिरि और उडुपी कोंकण रेलमार्ग से जुड़े हुए हैं। यूनेस्को ने धरोहर के रूप में मान्यता दी है?
- निम्नलिखित किन दो रेलवे स्टेशनों को जोड़ने वाली रेल लाइन को
(a) सिलीगुड़ी तथा दाजिलिंग
(b) इलाहाबाद तथा वाराणसी
(e) मुंबई तथा थाणे
(d) अमृतसर तथा लुधियाना
R.A.S./IR.T.S. (Pre) 2011
उत्तर-(a)
- भारत में निम्न राज्यों में से कौन रेल सेवा से वंचित है?
(b) मेघालय
(c) अरुणाचल प्रदेश
(d) मिजोरम
उत्तर-(b)
- निम्नांकित नम्बर की राजधानी ट्रेनों में से कौन-सी एक अधिकतम दूरी तय करती है?
(a) 12429 बंगलुरू सिटी जंक्शन
(b) 12431 त्रिवेंद्रम सेंट्रल
(c) 12433 चेन्नई सेंट्रल
(d) 12435 डिब्रूगढ़ टाउन
B.P.S.C. (Pre) 2011
उत्तर-(b)
त्रिवेंद्रम राजधानी यात्री ट्रेन अधिकतम दूरी तय करती है। यह लगभग 3,149 किमी. दूरी तय करती है। यह तिरुवनंतपुरम सेंट्रल से हजरत निजामुद्दीन के बीच चलती है, जबकि डिब्रूगढ़ टाउन 2459 किमी. बैंगलोर राजधानी 2365 किगी, तथा चेन्नई सेंट्रल 2174 किमी. की दूरी तय करता।
है। भारत की सर्वाधिक तीव्र गति से चलने वाली ट्रेन गतिमान एक्सप्रेस है।
- निम्नलिखित रेल सुरंगों का लंबाई के अनुसार सही अवरोही क्रम क्या है?
(a) पीरपंजाल, कारबुद, नाथूवाड़ी, बरदेवादी
(b) कारबुद, पीरपंजाल, नाथूवाडी, बरदेवादी
(c) बरदेवादी, नाथूवाड़ी, पीरपंजाल, कारबुद
(d) नाथूवाडी, वरदेवादी, कारबुद, पीरपंजाल
U.P.P.C.S.(Mains) 2015
उत्तर-(a)
निम्नलिखित में से कौन से स्थान पर रेलवे का मंडल कार्यालय स्थित है MP PCS 1994
भारत का रेलवे स्टाफ कॉलेज कहां स्थित है
कोना एक्सप्रेसवे किस राज्य में है
वर्तमान में रेलवे के कुल कितने जोन हैं
भारत में रेल परिवहन का श्रीगणेश किस वर्ष हुआ
राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 7 निम्नांकित में से किस राज्य में होकर नहीं गुजरता है UPPCS 1999, 2004
कोझीकोड बंदरगाह स्थित है
देश में लंबाई की दृष्टि से सबसे छोटा राष्ट्रीय जलमार्ग पर की संख्या है JK PCS 2004
ढाका और कोलकाता के मध्य मैत्री एक्सप्रेस का परिचालन किस वर्ष शुरू हुआ था
उत्तर मध्य रेलवे का मुख्यालय कहां है
भारत में बंदरगाह प्रमुख हॉरर प्रमुख बंदरगाहों के रूप में वर्गीकृत किए गए हैं UPPCS 2008
किस स्थान पर मेट्रो ट्रेन के प्रथम चरण का उद्घाटन एक महिला मुख्यमंत्री द्वारा किया गया और प्रथम मेट्रो ट्रेन चालक भी महिला थी UPPCS 2007
रामसेतु शुरू होता है UPPCS 2013
थार के मरुस्थल से होकर गुजरने वाला कौन सा राष्ट्रीय मार्ग है RAJ.PCS 1993
निम्न में से कौन सा युग्म सुमेलित नहीं है
यमुना एक्सप्रेस-वे है UPPCS 2014
जी.टी. रोड नही गुजरती है UPPCS 2007
भारत और पाकिस्तान के बीच चलने वाली ट्रेन का नाम है
महामाया एक्सप्रेस चलती है UPPCS 2014
भारत में देश के कुल यातायात में सड़क यातायात का भाग हैं UPPCS 2014
नैना नाम से नया शहर निम्नलिखित हवाई अड्डा में से किसके पास स्थापित किया जाएगा MP PCS 2015
मैंने एक्सप्रेस रेल सेवा का संबंध किससे है
लाल बहादुर शास्त्री हवाई अड्डा कहां है
भारत का पहला समुद्री लिंक पुल किस शहर में है
बंगलुरु में शुरू की गई मेट्रो सेवा का नाम है
देश के प्रथम नोबेल पुरस्कार विजेता रवींद्रनाथ टैगोर की 15 वी जयंती से संबंधित ट्रेन का नाम है
भारत का परिवहन GK
एक स्थान से दूसरे स्थान पर जाने के साधन को परिवहन कहते हैं
सड़क परिवहन वर्तमान समय में भारत विश्वका दूसरा सबसे लम्बा सड़क प्रणाली वाला देश है प्रथम स्थान पर चीन हैं
2015 के आकड़ो के अनुसार देश की कुल सडको की लम्बाई लगभग 53.32 लाख k.m. है
राष्ट्रीय राजमार्ग की लम्बाई 100087 k.m.
राष्ट्रीय राजमार्ग की लम्बाई 154522 k.m.
वजला एवों ग्रामीण की सड़को की की लम्बाई 527787 k.m.
राष्ट्रीय राजमार्ग NH
दो या अधिक राज्यो को जोड़ने वाली सड़क राष्ट्रीय राजमार्ग कहते हैं
NH का निर्माण एव रखरखाव का कार्य केन्द्र सरकार के केन्द्रीय लोक निर्माण विभाग द्वारा किया जाता है
NHAI – national highway authority of india
केन्द्रीय लोक निर्माण विभाग का एक अंग है जो NH पर टैक्स वसूलने का कार्य करता है
वर्तमान समय में देश में 250 से अधिक राष्ट्रीय राजमार्ग है यह कुल सड़को की लम्बाई का 1.8% है
NH के द्वारा देश का लगभग 40 %यातायात किया जाता है
NH 1 दिल्ली.अम्बाला.जालोंधर.अमृतसर.भारत.पाक बॉर्डर
NH 1 (A) ;।द्ध दृ यह जम्मू.कश्मीर राज्य में है इसी में जवाहर सुरों ग निर्मित है
NH 2 नई दिल्ली .मथुरा.आगरा.कानपुर.इलाहाबाद.बनारस कोलकाता
- NH 1 एव NH 2 को सम्मवलत रूप से G.T. Road कहते हैं
- NH 3 दृ मुोंबई.नावसक.ग्वावलयर.आगरा
- NH 4 ठाणे.पुणे.बेंगलोर.चेन्नई
- NH 5 कोलकाता.चेन्नई
भारत का सबसे लम्बा NH44 है जो J & K के श्रीनगर तमिलनाडु के कन्या कुमारी से जोड़ता है जिसकी लम्बाई 7142 Km है
NH7 – भारत का दूसरा सबसे लम्बा छभ् है जो वाराणसी को कन्या कुमारी से जोड़ता है