भारत की मिट्टियाँ GK Question Answer | Soil GK Quiz

Indian soil MCQ in Hindi | भारत की मिट्टी से  पिछले एग्जाम पूछे गए प्रश्न

100+ Objective Questions on Soils of India

मिट्टी से सम्बंधित प्रश्न | soil gk questions and answers in hindi

FREE GK NOTES – Join Telegram Channel Click Here

1.  भारत में लाल मिट्टी सामान्यतः कौन से क्षेत्र में पाई जाती है

(A) केवल पूर्वी क्षेत्र में

(B) केवल दक्षिणी क्षेत्र में

(C) दक्षिणी पठार के पूर्वी और दक्षिणी भाग में

(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर –   C [SSC CGL 2020]

2. भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद के अनुसार भारत में कितने प्रकार की मिट्टियाँ पायी जाती है 

(A) 4

(B) 5

(C) 6

(D) 8

उत्तर -D

3. भारत के सर्वाधिक क्षेत्र पर किस प्रकार की मिट्टी का विस्तार पाया जाता है 

(A) जलोढ़ (AlluviAl soil)

(B) काली (BlACk soil)

(C) लाल (ReD soil)

(D) लैटेराइट (LAterite soil)

उत्तर -A

4. भारत के विभिन्न क्षेत्रों में विभिन्न प्रकार की मिट्टियां पाई जाती है। इसका प्रमुख कारण क्या है 

(A) जलवायु एवं उच्चावच की विविधता

(B) जलवायु एवं संरचना की विविधता

(C) संरचना एवं उच्चावच की विविधता

(D) जलवायु, संरचना एवं उच्चावच की विविधता

उत्तर -D

5. भारत में बंजर भूमि का सबसे बड़ा हिस्सा किस राज्य का है

(A) गुजरात

(B) आंध्र प्रदेश

(C) मध्य प्रदेश

(D) राजस्थान

उत्तर –   D [SSC CGL 2020]

6. दण्डकारण्य क्षेत्र में मुख्यतः पाई जाती है –

(A) जलोढ़ मिट्टियाँ

(B) काली मिट्टियाँ

(C) लैटेराइट मिट्टियाँ

(D) लाल और पीली मिट्टियाँ

उत्तर –   D [UPPCS

7. भारत की निम्नलिखित में मृदाओं में से कौन-सी बेसाल्ट चट्टानों के टूटने-फूटने के कारण निर्मित हुई है 

(A) लैटेराइट मृदा

(B) रेगुर मृदा

(C) जलोढ़ मृदा

(D) काली मृदा

उत्तर -B

8. पौधों को सबसे अधिक पानी किस मिट्टी में मिलता है

(A) पांशु मिट्टी

(B) चिकनी मिट्टी

(C) बलुई मिट्टी

(D) लोम मिट्टी

उत्तर –   B [BPSC (Pre) 2011]

9. ‘काली मिट्टी’ और किस नाम से जानी जाती है

(A) खादर मिट्टी

(B) बंगर मिट्टी

(C) कछारी मिट्टी

(D) रेगूर मिट्टी

उत्तर –   D  

10.छत्तीसगढ़ के अधिकांश भाग की विशेषता है –

(A) लैटेराइट मिट्टी

(B) काली मिट्टी

(C) पीट मिट्टी

(D) लाल मिट्टी

उत्तर –   D [CGPSC (Pre+UPSC. 2018]

11. काँप मिट्टी (Alluvium) पाई जाती है –

(A) समुद्री तटों पर

(B) नदी घाटियों में

(C) पहाड़ी ढालों पर

(D) रेगिस्तानों में

उत्तर –   B 

12. मृदा अपरदन रोका जा सकता है-

(A) अति चराई द्वारा

(B) वनस्पति उन्मूलन द्वारा

(C) वनरोपण द्वारा

(D) पक्षी संख्या में वृद्धि द्वारा

उत्तर –   C [SSC SeCtion Off. 2006)

13.‘ह्यूमस’ उदाहरण है –

(A) क्रिस्टैलॉइड का

(B) मृदा संरचना का

(C) जैविक कोलॉइड का

(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

उत्तर –   C [UP RO/ARO (Pre) 2014]

14. लावा मिट्टी पायी जाती है-

(A) सरयूपार मैदान में

(B) छत्तीसगढ़ मैदान में

(C) मालवा पठार में

(D) शिलांग पठार में

उत्तर –   C [UPPSC (Pre.) 1998]

15.गंगा के मैदानों की पुरानी कछारी (जलोढ़) मिट्टी कहलाती है-

(A) बांगर

(B) खादर

(C) कल्लर

(D) रेगुड़

उत्तर –   A [SSC CGL 2012]

16. गंगा घाटी में बांगड़ मिट्टी पाई जाती है-

(A) बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में

(B) नदी नितल में

(C) बाढ़ की वर्तमान सीमाओं से ऊपर

(D) गोखुर झीलों के किनारे

उत्तर –   C [UPPCS (Pre) 2003]

17. भारत का उत्तरी मैदान ..से बना है

(A) कायांतरित मृदा

(B) अग्नेय शैल

(C) जलोढ़ मृदा

(D) पुरानी क्रिस्टलीय चट्टान

उत्तर –   C [SSC CGL 2020]

18.पश्चिमी राजस्थान की मिट्टी में किसकी मात्रा अधिक है

(A) कैल्शियम

(B) एल्यूमीनियम

(C) नाइट्रोजन

(D) फॉस्फोरस

उत्तर –   A [IAS (Pre) 1993]

19. निम्नलिखित राज्यों में से किसमें भारत की सबसे बड़ी अन्तर्देशीय लवणीय आर्द्र भूमि है [IAS (Pre)]

(A) गुजरात

(B) हरियाणा

(C) मध्य प्रदेश

(D) राजस्थान

(उत्तर –   A)

20. भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद् के अनुसार भारत में कितने प्रकार की मिट्टीयाँ पायी जाती हैं [PPSC]

(A) 4

(B) 5

(C) 6

(D) 8

(उत्तर –   D)

21. भारत में निम्नलिखित में से कौन-मृदा समूह लोहे का अतिरेक होने के कारण अनुर्वर होता जा रहा है– [IAS (Pre)]

(A) मरुस्थलीय बालू

(B) जलोढक

(C) पॉडजोलिक

(D) लैटेराइट

(उत्तर –   D)

22. गंगा के मैदानों की पुरानी कछारी मिट्टी कहलाती है– [BPSC]

(A) बांगर

(B) खादर

(C) कल्लर

(D) रेगुड़

(उत्तर –   A)

23. लैटेराइट मिट्टी का प्रधान्य है– [UPPSC (Pre)]

(A) मालाबार तटीय प्रदेश में

(B) कोरोमण्डल तटीय प्रदेश में

(C) बुन्देलखण्ड में

(D) वघेलखण्ड में

(उत्तर –   A)

24. मखरैला (लैटेराइट) मिट्टी किसका परिणाम होता है [SSC]

(A) जलोढ़ मिट्टी

(B) काली मिट्टी

(C) लाल मिट्टी

(D) मरुस्थलीय मिट्टी

(उत्तर –   B)

25. ग्रेनाइट और नाइस चट्टानों से किस प्रकार की मिट्टी का निर्माण होता है [RPSC]

(A) लाल मिट्टी

(B) काली मिट्टी

(C) जलोढ़ मिट्टी

(D) लैटेराइट मिट्टी

(उत्तर –   A)

26. रेगुर मिट्टी सबसे ज्यादा है– [BPSC (Pre)2018]

(A) महाराष्ट्र में

(B) तमिलनाडु में

(C) उत्तर प्रदेश में

(D) झारखण्ड प्रदेश में

(उत्तर –   A)

27. निम्नलिखित में से किस प्रकार की मिट्टी के लिए न्यूनतम उर्वरक की आवश्यकता होती है [GIC]

(A) काली मिट्टी

(B) लाल मिट्टी

(C) जलोढ़ मिट्टी

(D) लैटेराइट मिट्टी

(उत्तर –   C)

28. निम्न में से कौन-सी मिट्टी प्रायद्वीपीय भारत में अधिकतम क्षेत्र पर विस्तृत है [ConstABle]

(A) काली मिट्टी

(B) लैटेराइट मिट्टी

(C) लाल मिट्टी

(D) जलोढ़ मिट्टी

(उत्तर –   A)

29. क्षेत्रीय विस्तार और कृषि में महत्व की दृष्टि से भारतीय मिट्टियों के कितने प्रमुख वर्ग हैं [JPSC]

(A) 2

(B) 3

(C) 4

(D) 6

(उत्तर –   C)

30. निम्नांकित अपरदन के प्रकारों में से किसके कारण चम्बल के खंड्ड बने हैं [SSC]

(A) आस्फालन (स्प्लैश)

(B) आस्टर (शीट)

(C) क्षुद्र सरिता (रिल)

(D) अवनालिका (गली)

(उत्तर –   B)

31. लावा के प्रवाह से किस मिट्टी का निर्माण होता है [Cgl 2020]

(A) लाल मिट्टी

(B) काली मिट्टी

(C) जलोढ़ मिट्टी

(D) लैटेराइट मिट्टी

(उत्तर –   B)

32. कपास की खेती के लिए सर्वोत्तम मिट्टी होती है– [UPSC 2020]

(A) काली मिट्टी

(B) लाल मिट्टी

(C) चिकनी मिट्टी

(D) लैटेराइट मिट्टी

(उत्तर –   A)

33. भारत की सर्वाधिक महत्वपूर्ण मिट्टी कौन-सी है [CGPSC 2020]

(A) जलोढ़

(B) काली

(C) लाल

(D) लैटेराइट

(उत्तर –   A)

34निम्न में से कौन सर्वाधिक समृद्ध मिट्टी है 

(A) काली मिट्टी

(B) लाल मिट्टी

(C) लैटेराइट मिट्टी

(D) जलोढ़ मिट्टी

(उत्तर –   D)

34. तटीय मैदानों और उत्तर भारत के मैदानों में उत्कृष्ट मृदा है 

(A) लाल

(B) काली

(C) रुक्ष (शुष्क)

(D) जलोढ़

उत्तर -D

35. पुरानी जलोढ़ मिट्टी को अन्य किस नाम से जाना जाता है 

(A) खादर

(B) बांगर

(C) कल्लर

(D) रेगुड़

उत्तर -B

36. लावा के प्रवाह से किस मिट्टी का निर्माण होता है 

(A) लाल मिट्टी

(B) जलोढ़ मिट्टी

(C) काली मिट्टी

(D) लैटेराइट मिट्टी

उत्तर -C

37. निम्न में से किस मिट्टी को ‘रेगुर मिट्टी’ के नाम से भी जाना जाता है 

(A) काली मिट्टी

(B) जलोढ़ मिट्टी

(C) दोमट मिट्टी

(D) लाल मिट्टी

उत्तर -A

38. निम्नलिखित में से कौन-सी मिट्टी जैव पदार्थों से भरपूर होती है 

(A) काली मिट्टी

(B) जलोढ़ मिट्टी

(C) मखरली मिट्टी

(D) लाल मिट्टी

उत्तर -A

17. किस मिट्टी में कृषि के लिए सिंचाई की आवश्यकता नहीं होती है 

(A) लैटेराइट मिट्टी

(B) लाल मिट्टी

(C) काली मिट्टी

(D) जलोढ़ मिट्टी

उत्तर -C

39. धान की खेती के लिए सर्वाधिक आदर्श मृदा कौन-सी है 

(A) काली मृदा

(B) जलोढ़ मृदा

(C) लाल मृदा

(D) लैटेराइट मृदा

उत्तर -B

40. निम्नलिखित में से कौन-सी मिट्टी चाय बागानों के उपयुक्त है 

(A) अम्लीय

(B) क्षारीय

(C) जलोढ़

(D) रेगुड़

उत्तर -A

41. सामान्य फसलें उगाने के लिए उर्वर भूमि का पीएच (Ph) मान लगभग कितनी होनी चाहिए 

(A) 3

(B) 4

(C) 6-7

(D) 9-10

उत्तर -C

42.. किस प्रकार की मिट्टी में कार्बनिक पदार्थों की अधिकता होती है 

(A) पीट

(B) काली

(C) लैटेराइट

(D) लाल

उत्तर -B

43. भारत में सबसे अधिक कौन-सी मिट्टी पाई जाती हैं? [RRB 2004+ [UP RO/ARO (Pre) 2018]]

 (a) लैटेराइट

 (b) काली मिट्टी

(c) जलोढ़ मिट्टी

(d) पंक

उत्तर- c

44. मिट्टी की रचना असामान्यतया निम्नलिखित प्रक्रिया द्वारा होती है? (RRB 2008]

 (a) अपरदन

 (b) निक्षेपण

 (c) निरावरणीयकरण

 (d) अपक्षय

उत्तर- b

45. निम्नांकित में से मिट्टी का कौन-सा वर्ग भारत के सर्वाधिक क्षेत्र पर फैला है? ICGPSC 2018]

 (a) जलोढ़ मिट्टियाँ

(b) काली मिट्टियाँ

(c) लाल मिट्टियाँ

(d) जंगली मिट्टियाँ

उत्तर- a

46. गंगा के मैदान की पुरानी कछारी मिट्टी कहलाती है [BPSC 2004]

(a) भाबर

(b) बांगर

 (c) खादर

(d) खोण्डोलाइट

उत्तर- b

47 निम्नलिखित में से किस प्रकार की मृदा की जल धारण क्षमता सबसे कम होती है? [URPCS 2003]

(a) बलुई दोमट

(b) दोमट बालू

(c) मटियार दोमट

(d) दोमट 5

उत्तर- a

48. मृदा क्षरण निम्नलिखित द्वारा रोका जा सकता है

(a) अच्छे पेड़-पौधे लगाकर

 (b) पशुओं की गतिविधि रोककर

 (c) केवल वायु स्क्रीन से

 (d) मानवीय क्रियाकलाओं को सीमित करके

उत्तर- a

49. मृदा लवणता की स्थिति में किस तत्त्व की परत सतह पर नहीं पाई जाती?

 (a) सोडियम

 (b) कैल्शियम

 (c) नाइट्रोजन

 (d) मैग्नीशियम

उत्तर- c

 50. निम्नलिखित में से कौन-सा क्षेत्र मृदा अपरदन से सबसे अधिक प्रभावित है?

 (a) पश्चिमी हिमालय

 (b) राजस्थान

 (c) चम्बल की घाटी

 (d) पश्चिम बंगाल

उत्तर- c

 51. पहाड़ी भागों के भू-अपरदन का मुख्य कारण है?

 (a) अतिचारण

 (b) दोषपूर्ण कृषि पद्धति

 (0) वन विनाश

 (d) उपरोक्त सभी

उत्तर- d

52. पर्वतीय स्लोपों पर मृदा अपरदन को किस प्रकार नियन्त्रित किया जा सकता है? [SSC 2010]

 (a) वनारोपण

 (b) सोपान कृषि

(c) पट्टीदार खेती

 (d) समोच्चरेखीय जुताई

उत्तर- d

53. पद मृदा परिक्षीणन (सोइल इम्पोवरिशमेण्ट) निम्न में से किससे सम्बन्धित है? [CDS 2019]

 (a) मृदा अपरदन (भू-क्षरण)

(b) मृदा निक्षेपण

 (c) मृदा में पोषक तत्त्वों की बहुत कमी हो जाना

 (d) मृदा का पादप पोषक तत्त्वों से समृद्ध हो जाना

उत्तर- c

54. भारत में मृदा अपक्षय समस्या निम्न में से किस से सम्बन्धित है/हैं? [IAS (Pre) 2014]

(a) 1 और 2

(b) केवल 2

(c) 1 और 3

(d) ये सभी1. वेदिका कृषि

2. वनोन्मूलन

 3. उष्णकटिबन्धीय जलवायु

(a) 1 और 2 (b) केवल 2

(c) 1 और 3

(d) ये सभी

उत्तर- b

55. पलवारना, मृदा संरक्षण की एक कृषि सम्बन्धी युक्ति है। [NDA 2014)

यह अत्यधिक प्रभावकारी इसलिए है, क्योंकि

 1. यह अवनालिका अपरदन से मृदा की सुरक्षा करती है।

2. यह वृष्टि धोवन तथा वातीय अपरदन से मृदा की सुरक्षा करती है। 3.यह मृदा में नमी तथा पोषकों को बनाए रखने में सहायक होती है। कूट

(a) केवल 1

 (b) 1 और 2

 (c) 2 और 3

 (d) उपरोक्त सभी

उत्तर- d

56. कथन (A) घने वनस्पति-आवरण वाली पहाड़ियों पर भारी मृदा अपरदन नहीं होता। INDA 2014]

कारण (R) वनस्पति-आवरण वर्षा जल के अन्तःस्पन्दन तथा मृदा स्पन्दन में सहायक है।

कूट

 (a) A और R दोनों सही हैं और R,A की सही व्याख्या करता है।

 (b) A और R दोनों सही हैं, किन्तु R, A की सही व्याख्या नहीं करता है।

(c)A सही है, किन्तु R गलत है।

 (d) A गलत है, किन्तु R सही है।

उत्तर- a

 57. निम्नलिखित कथन ऊसर मिट्टी के सम्बन्ध में है [UPPCS (BED) 2020]

 1. चूने का प्रयोग कर इसे सुधारा जा सकता है।

2. इस मिट्टी का pH मान सात से अधिक होता है।

 3. इस मिट्टी में धान की फसल उगायी जा सकती है। कूट

 (a) 1 और 2

 (b) 2 और 3

(c) केवल 3

 (d) केवल 1

उत्तर- b

लैटेराइट मिट्टी का प्रयोग होता है

Correct! Wrong!

गंगा के मैदान में मृदा की उर्वरता के बने रहने के कारण है

Correct! Wrong!

उत्तर प्रदेश में निम्न में से कौन सी मिट्टी का क्षेत्र अधिक हैं

Correct! Wrong!

मृदा निर्माण की प्रक्रिया क्या कहलाती हैं

Correct! Wrong!

सर्वाधिक उपजाऊ मृदा मानी जाती हैं

Correct! Wrong!

काली मृदा का एक अन्य नाम है

Correct! Wrong!

कपास की पैदावार के लिए कौन सी मिट्टी अच्छी मानी जाती हैं

Correct! Wrong!

वह कौन सी मृदा है जो की चीड़ एवं देवदार के वृक्षों के उगने के लिए मानी जाती हैं

Correct! Wrong!

मरुस्थलीय मृदा में मुख्य रूप से किस फसल की पैदावार की जाती हैं

Correct! Wrong!

वनस्पति में रहित भागों में वर्षा के कारण बनने वाली गहरी नालियां कहलाती है

Correct! Wrong!

भारत में मृदा अपरदन से सर्वाधिक प्रभावित राज्य कौन सा है

Correct! Wrong!

भारत की दूसरी विशालतम मृदा हैं

Correct! Wrong!

पीट मिट्टी मुख्यतः पाई जाती है

Correct! Wrong!

वायु से उड़कर दूसरे स्थान पर पहुंचने वाली मृदा कहलाती हैं

Correct! Wrong!

मैंग्रोव व वनस्पतियों के लिए कौन सी मृदा उपयुक्त मानी जाती हैं

Correct! Wrong!

लंबे समय अवधि की कृषि प्रक्रियाओं के फलस्वरुप भारतीय मृदाओं में

Correct! Wrong!

भारत की निम्न मिट्टियों में से कौन बेसाल्ट लावा के उपक्ष के कारण निर्मित हुई हैं

Correct! Wrong!

किसकी प्रचुरता के कारण लाल मिट्टी का रंग लाल दिखता है

Correct! Wrong!

उष्णकटिबंधीय चरनोजेम के नाम से जानी जाती हैं

Correct! Wrong!

भारत में कृषि योग्य भूमि में लवणीयता वृद्धि का प्रमुख कारण है

Correct! Wrong!

उर्वरक के अत्यधिक प्रयोग से होता है

Correct! Wrong!

भारत की निम्नलिखित मिट्टियों में से कपास की खेती के लिए कौन से सर्वाधिक उपयुक्त हैं UPPCS,2016

Correct! Wrong!

लैटेराइट मृदा की प्रधानता है UPPCS 2014

Correct! Wrong!

अत्यंत सूक्ष्म कणों वाली मिट्टी है UPPCS 2000

Correct! Wrong!

लाल मिट्टी के संबंध में कौन सा कथन असत्य है UPPCS 2003

Correct! Wrong!

कौन सा युग्म सही नहीं है UPPCS 1998

Correct! Wrong!

भारत की मिट्टी Quiz

Geography GK – भूगोल से संबंधित प्रश्न पिछले एग्जाम पूछे गए प्रश्न

  1. भारत का भूगोल महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर Click Here
  2. खगोल विज्ञान जीके प्रश्न और उत्तर Click Here
  3. विश्व का भूगोल – पृथ्‍वी से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तरी Click Here
  4. भारत का अपवाह तंत्र महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर Click Here
  5. समुद्र और महासागर जीके प्रश्न और उत्तर – Click Here
  6. विश्व के सभी महाद्वीपों से प्रश्न उत्तर – Click Here
  7. विश्व के सभी जलवायु प्रश्न उत्तर – Click Here
  8. विश्व के कृषि से महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर Click Here
  9. खनिज से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर- Click Here
  10. कला संस्कृति के प्रश्नClick Here

UPSC SOLVED PAPER 20 YEARS

  1. Agriculture UPSC IAS Question Paper with Answer (1995-2020)  Click Now
  2. UPSC IAS प्री परीक्षा हल प्रश्न-पत्र (1995-2018) तक Click Now
  3. आधुनिक भारत का इतिहास प्रश्नोत्तरी UPSC Question Paper With Answer  (1995-2019) Click Now
  4. Samvidhan UPSC Question Paper with Answer (1995-2019) Click Now
  5. प्राचीन भारत का इतिहास UPSC Question Paper with answer (1995-2018) Click Now
  6. UPSC GS Question Paper (1995-2018) With Answer in Hindi Click Now
  7. UPSC Prelims Previous 10 Years QUESTION ANSWER Click Now
  8. Indian And World History GK भारत एवं विश्व का इतिहास सामान्य ज्ञान Click Now

3 thoughts on “भारत की मिट्टियाँ GK Question Answer | Soil GK Quiz”

Leave a Comment