Hindi Bhasha GK Question
भाषाए GK नोट्स
*भारत में हिंदी सर्वाधिक लोगों द्वारा बोली जाने वाली भाषा है।
*भारत में हिंदी के पश्चात बांग्ला भाषा सर्वाधिक बोली जाती है। बांग्ला विश्व में सातवें नंबर की सर्वाधिक बोली जाने वाली भाषा है। विश्व में इसके कुल प्रयोगकर्ताओं की संख्या 615 मिलियन है।
*भारत की विभिन्न भाषाओं को निम्न समूहों में विभाजित किया जाता है।
1. यूरोपीय भाषा परिवार से संबंधित भाषाएं- मराठी, संस्कृत, पाली, अंग्रेजी, प्राकृत, अपभ्रंश, हिंदी, बांग्ला, गुजराती आदि।
2. द्रविड़ परिवार की भाषाएं- तेलुगू, तमिल, मलयालम, कन्नड़, गोंड, ओरांव, ब्राहुई आदि।
3. आस्ट्रिक समूह की भाषाएं- खासी, संथाली, मुंडारी तथा भूमिज आदि।यह भारतीय जनजातियों द्वारा बोली जाने वाली भाषा
1. भारतीय उपमहाद्वीप में बोली जाने वाली भाषाओं में बोलने वालों की सर्वाधिक संख्या के आधार पर हिंदी के बाद किसका नंबर आता है?
(a) उर्दू
(b) बांग्ला
(c) तेलुगू
(d) तमिल
उत्तर-(b)
भारतीय उपमहाद्वीप में हिंदी के पश्चात सर्वाधिक लोगों द्वारा बोली जाने वाली भाषा बांग्ला है।
2. हिंदी के पश्चात कौन-सी भाषा भारत में सबसे अधिक बोली जाती है?
(a) बंगाली
(b) तेलुगू
(c) तमिल
(d) मराठी
उत्तर-a) M.P.P.C.S.(Pre) 2005
जनगणना 2011 के अनुसार भारत में हिंदी के पश्चात सर्वाधिक व्यक्तियों द्वारा बोली जाने वाली भाषा क्रमशः बंगाली एवं तेलुगू है।
3. निम्नांकित में भारत का कौन-सा सबसे बड़ा नाचावी समूह है? Chhattisgarh P.C.S. (Pre) 2017
(a) सिनो-तिब्बतन
(b) इंडो-आर्यन
(c) आस्ट्रो-एशियाटिक
(d) द्रवीड़ियन
(e) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-(b)
भारत की 76.87% जनसंख्या इंडो-आर्यन भाषा समूह से संबंधित है। द्वितीय क्रम का भाषा समूह द्रविड़ (20.82% जनसंख्भाषा परिवार संबद्ध जनसंख्या प्रतिशत (मातृ भाषा के रूप में)
4. निम्नलिखित भाषाओं में से कौन-सी एक आस्ट्रिक समूह का है?
(a) मराठी
(c) खासी
(b) लद्दाखी
(d) तमिल
उत्तर-(c)
I.A.S.(Pre) 2020
आस्ट्रिक समूह की भाषाए-खासी, संथाली, मुंडारी तथा भूमिज आदि यह भारतीय जनजातियों द्वारा बोली जाने वाली भाषा है।
6.वर्ष 2014 में किसे प्राच्य भाषा का दर्जा दिया गया है?
(a) ओडिया
(b) गुजराती
(c) डोंगरी
(d) बंगला
उत्तर-(a) Uttarakhand P.C.S. (Pre) 2016
20 फरवरी, 2014 को केंद्रीय मंत्रिमंडल ने ओडिया भाषा को शास्त्रीय भाषा के तौर पर वर्गीकृत करने को स्वीकृति प्रदान कर दी। अब तक तमिल को वर्ष 2004 में, संस्कृत को वर्ष 2005 में तेलुगू तथा कन्नई वर्ष 2008 में तथा मलयालम को वर्ष 2013 में शास्त्रीय भाषा का दजा प्रदान किया जा चुका है।
Good question
Very interesting and knowledgeable quiz
Good information
Very nice questions
Good collection of data.Thanks a lot.
Very good and nice question
TQ