छत्तीसगढ़ व्यापम लेखपाल 2018 क्वेश्चन पेपर With Answer Key

Download Chhattisgarh Vyapam Lekhpal Previous Papers PDF

डाउनलोड करे छत्तीसगढ़ व्यापम लेखापाल परीक्षा के प्रश्न पत्र हिंदी में 

दोस्तों आज की इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको Chhattisgarh Vyapam Lekhpal CACC के Previous Year के Question Papers plus Solved Papers उपलब्ध कराएंगे ! जो कि आपको आने वाली Exams के लिये बहुत उपयोगी सिद्ध होंगी 

छत्तीसगढ़ व्यापम लेखपाल सिलेबस 2022 CLICK HERE

छत्तीसगढ़ लेखपाल OLD क्वेश्चन पेपर के माध्यम से प्रैक्टिस जरुरी क्यों है ?

  • परीक्षा के परीक्षा पैटर्न के बारे में जानने में मदद करता है |
  • परीक्षा  के प्रश्नों का स्तर समझने में काफी मदद मिलती है |
  • पूरे सिलेबस के रिवीजन में मदद करता है |
  • कुछ ऐसे Question है जो बार बार रिपीट होता है |
  • इससे आपके Exam Clear होने की सम्भावना बहुत अधिक बढ़ जाती है |

Free GK Notes के लिए ज्वाइन करे Telegram Channel Join Now

CG Lekhpal Question Paper 2017 CLICK HERE

हमारा मुख्य उद्देश्य CG VYAPAM परीक्षा की तैयारी के लिए परीक्षार्थियों को स्टडी मेटेरियल उपलब्ध कराना है।  साथ ही CGPSC + VYAPAM की तैयारी कर रहे है उन्हें क्वेश्चन पेपर  उपलब्ध कराना है आपको जो भी क्वेश्चन पेपर चाहिए कमेंट करके जरुर बताये 

CG Vyapam Last 10 Years Question Paper Pdf Download Click Here

कम्प्यूटर MCQ सामान्य ज्ञान प्रश्न उत्तर पढने के लिए CLICK Here

छत्तीसगढ़ का सम्पूर्ण सामान्य ज्ञान CG Question Answer : Click Now

cg lekhpal question paper नीचे दी गई Download बटन पर Click करके PDF को Download कर सकते हैं

pdf download

निर्देश:-   यदि पीडीऍफ़ फ़ाइल Download न हो तो इस नंबर में 9109266750 Whatsapp करे मै आपको फ्री में Question Paper दूंगा |

Download बटन पर क्लिक करते ही आपका PDF डाउनलोड हो जायगा, जिसे आप अपने मोबाइल में Save कर सकते है और बाद में पढ़ सकते हैं.

छ.ग. राज्य वन विकास निगम   लेखापाल एवं कनिष्ठ लेखापाल Question Paper 150 प्रश्न 

लैण्डस्केप है:

(A) A font style

(B) paper size

(C) page layout

(D) page orientation

अपरिष्कृत वस्तुओं का संग्रह है

(A) Information

(B) Data

(C) Memory

(D) Report

बाउसर का भाग के रूप में जो Program automatic load और Operate होता है, उसे कहते है।

(A) Utilities

(B) Plug-ins

(C) widgets

(D) add-ons

निम्न में कौन प्रोग्रामों का समूह है ?

(A) Accessories

(B) Paint

(C) Word

(D) उपर्युक्त सभी

बहुत से सॉफ्टवेयर टाइटल के अंतर्गत आने वाले Image को …कहते है।

(A) Clip art

(B) Popups

(C) .jpg files

(D) .tiff files

किस Key का इस्तेमाल दूसरे Key के साथ विशिष्ट कार्य को करने के लिए किया जाता है ?

(A) Function

(B) Spacebar

(C) Arrow

(D) Control

विशिष्ट रूप से नियत Websites पर सेवा की मनाही (Denial of service) के लिए… ..का इस्तेमाल होता है।

(A) Worm

(B) Zombie

(C) Virus

(D) Trojan Horse

इंटरनेट में सर्वर को और किस रूप में जाना जाता है ?

(A) Hub

(B) Host

(C) Geteway

(D) Repeater

निम्न में से कौन आउटपुट का माध्यम है ?

(A) Scanner

(B) Mouse

(C) Printer

(D) Key board

किस View में background color नहीं दिखता है ?

(A) Print Layout View 

(B) web Layout View

(C) Print Preview 

(D) Reading View

हिन्दी भाषा

11. उल्लास का संधि विच्छेद है:

(A) उत् + लास

(B) उ:+लास

(C) उ+ लास

(D) उअ+लास

12. निम्नलिखित में से वृत्तमुखी स्वर है

(A) आ

(B) उ

(C) ऐ

13. मूल शब्द है

(A) यौगिक

(B) रूढ़

(D) चीनी

(B) रूढ़

14. ‘आलपीन’ किस भाषा का शब्द है ?

(A) अंग्रजी

(B) अरबी

(C) पुर्तगाली

(D) उपर्युक्त

15. चौपाई छंद के प्रत्येक चरण में कितनी मात्राएँ होती है ?

(A) चार

(B) आठ

(C) बारह

(D) सोलह

16. ‘उसने नहाकर भोजन किया इस वाक्य में कौन सी क्रिया है ?

(A) अभ्यासबोधक

(B) नामबोधक

(C) पूर्वकालिक

(D) प्रेरणार्थक

17. अलंकार के मुख्यतः कितने वर्ग है ?

(A) दो

(B) एक

(C) तीन

(D) चार

18. ‘कलेजा ठण्डा होना’ मुहावरे का अर्थ है :

(A) शांत होना

(B) सन्तोष होना

(C) सुखी होना

(D) ठण्डक पहुँचना

19. प्रयोग की दृष्टि से समास के कितने भेद किये जा सकते है ?

(A) 3

(B) चार

(C) पाँच

(D) छः

20. तद्धित क्या है?

(A) प्रविशेषण

(B) उपसर्ग

(C) प्रत्यय

(D) क्रिया

The expression ‘waste not want not’ is an example of :

(A) Idiom

(B) Proverb

(C) Tllusion

(D) None of the above

Which of the following is not a synonym of the word

“satisfaction

(A) Contentment

(B) Pride

(C)Fulfilment

(D) Bruise

I was pleasantly Surprised by my exam results. in the above sentence the underlined word ‘pleasantly is an/a

(A) adverb

(B) adjective verb

(C) varb

(D) conjunction

Choose the correctly Spelled word (According to british english)

(A) misery

(B) Mision

(C) Fullfiling

(D) Conven

“Let us bave no buts be said firmly’. ‘You are coming’ In the above sentence the word ‘but’ is a:

(A) Noun

(B) Conjunction

(C). Preposition

(D) Adverb

Select the correct one-word substitute for one who walks in one’s Sleep”.

(A) Agnostic

(B) Grouse

(C) Neomatic

(D) Somnambulist

Choose the most appropriate antonym for the word ‘Latent

(A) Hidden

(B) Forbidding

(C) Obvious

(D) Artificial

The window looked out ——the terrace.

Fill in the blank with most appropriate preposition.

(A) on

(B) in

(C) onto

(D) at

You get paid by —- -hour, fill in the blank with most appropriate article.

(A) a

(B) an

(C) the

(D) None of the above

Choose the exact meaning of the idiom ‘at one’s wit’s end’

(A) To be very frightened

(B) To be aware of what is happening around you and ready to think and act quickly.

(C) To be so Worride by a problem that you do not know what to do next

(D) To minimize expenses.

एक बेईमान दुकानदार किसी वस्तु को खरीदते समय की कीमत से 5% कम कीमत में खरीदता है और बचत समय । वास्तविक कीमत से अधिक में बेचता है। तो % लाभ हो

(a) 5%

(B)  10.25%

(c)  12.5%

(D) 12%

Vilopit *******

एक केन में दो तरल पदार्थों A और B का मिश्रण 7:5है। मिलाया जाता है तो A और B का अनुपात 7:9 हो जाता अनुपात में हैं। जब मिश्रण से 9 लिटर मिश्रण निकालकर तो प्रारंभ में केन में तरल पदार्थ की मात्रा कितनी थी?

(a) 12

(B) 15

(C) 21

(D) 30

एक निश्चित यात्रा का एक चौथाई 25 किमी/घंटे की क से पूर्ण करते हैं, एक-तिहाई 30 किमी/घंटे की दर से है शेष 50 किमी/घंटे की दर से, तो संपूर्ण यात्रा की औस, रफ्तार है:

(A) 600/53 किमी/घंटा

(B) 1200/53

(C) 1800/53 किमी/घंटा

(D) 1600/53km

अभिजीत ने एक गाय रू 1250 में खरीदकर रू 1100 दी। तब उसका हानि प्रतिशत है :

(A) 11%

(B) 10%

(C) 12.5%

(D) 12%

A किसी कार्य को 24 दिन में कर सकता है, B9 दिन में। C12 दिन में| Bऔर कार्य शुरू कर 3 दिन बाद घडीमा जाते है, शेष कार्य के द्वारा कितने दिन में किया जाय।

(C) 10 दिन

38,800 RUPUYE का एक भाग 6% छ: माही की दर से उधार दिया गया। एक साल बाद बची राशि को 5% वार्षिक की दर से उधार दिया गया। प्रथम राशि के उधार दिये जाने के तीन वर्ष पश्चात् दोनों राशियों के व्याज का अनुपात 5:4 है। तो 5% उधार दी गई दूसरी राशि है

(A) रू26,600

(B) 28,800

(C) 27,500

(D) 5 28,000

किसने ‘आवश्यकता-विहीनता की स्थिति को पहुँचने के लिए की संतुष्टि, पीड़ा एवं ‘आनंद में अन्तर किया है?

A) मार्शल

(B) जे.के.मेहता

(D) इनमें से कोई नहीं

1948-47 में जवाहरलाल नेहरू के अधीन अंतरिम सरकार में रक्षामंत्री निम्नलिखित में से कौन थे?

(A) वल्लभ भाई पटेल

(B) सरदार बलदेव सिंह

(c) डॉ जॉन मथाई 

(D) लियाकत अली खाँ

किस विधेयक पर राष्ट्रपति हस्ताक्षर करने से इनकार करसकता है ?

1. सरकारी विधेयक

2. वित्त विधयेक

3. संविधान संशोधन विधेयक

4. धन विधेयक

(A) 1

(B) 1 और 2

(c) 1,2 और 3

(D) 1.2, 3 और 4

मृग मरीचिका एक घटना है जिसका कारण है:

(A) परावर्तन

(B) अपवर्तन

(c) पूर्ण आन्तरिक परावर्तन

(D) विवर्तन

45.निम्नलिखित में से कौन सी जोड़ी (इस राज्य के मेले एवं उनकी तिथियाँ) सुमेलित है ?

(A) महादेव घाट मेला – कार्तिक पूर्णिमा

(B) खल्लारी मेला- माघ पूर्णिमा

(C) गिरौदपुरी मेला – पौष पूर्णिमा

(D) तुरतुरिया मेला – चैत्र पूर्णिमा

46. मान लीजिए राष्ट्रपति ने किसी राज्य में सांविधानिक संकट की घोषणा की, इसी बीच लोकसभा विघटित हो गई अब क्या होगा?

i. सांविधानिक संकट की घोषणा पर संसद की स्वीकृति आवश्यक है।

(ii) चूंकि लोकसभा विघटित हो गई है, अतएव सांविधानक संकट जारी नहीं रखा जा सकता।

(III)सांविधानिक संकट की घोषणा को जारी रखने के लिए राज्यसभा स्वीकृति दे सकती है।

(iv) लोकसभा के नव निर्वाचन के बाद दो माह की अवधि के भीतर घोषणा को जारी रखने के लिए लोकसभा की स्वीकृति आवश्यक है।

(v) लोकसभा के नव निर्वाचन के बाद लोकसभा की पहली बैठक से तीस दिनों के भीतर घोषणा को जारी रखने के लिए लोकसभा की स्वीकृति आवश्यक है।

(A) (i) (ii) (iv)

(B) (ii) (iv) (v)

(C) (ii) (iii) (iv)

(D) (i) (iii) (v)

47. बँगला में किसकों ज्ञानपीठ पुरस्कार प्राप्त हुआ ?

(A) रघुवीर चौधरी

(B) शंख घोष

(C) बालचन्द नेमाडे

(D) उपरोक्त में कोई नहीं

48. इस राज्य का सबसे बड़ा राष्ट्रीय उद्यान निम्नलिखित में से कौन-सा है ?

(A) इन्द्रावती

(B) कांगेर घाटी

(C) गुरू घासीदास

(D) कुटुरू

49. सूर्य ग्रहण होता है जब

(A) पृथ्वी सूर्य एवं चंद्रमा के मध्य आ जाती है

(B) चन्द्रमा सूर्य एवं पृथ्वी के मध्य आ जाती है

(C) सूर्य पृथ्वी एवं चंद्रमा के मध्य आ जाती है

(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

50. मानवीय आवश्यकताओं के आवश्यक तत्व कौन-सी है?

(A) प्रभावपूर्ण इच्छा

(B) इसे पूर्ण करने के पर्याप्त संसाधन

© व्यय करने की तत्परता

(D) उपर्युक्त सभी

51.स्टीफन विलियम हॉकिंग थे?

(A) अंग्रेज सैद्धान्तिक भौतिक शास्त्री तथा कॉस्मोलॉजिस्ट

(B)अमेरिकन सैद्धान्तिक भौतिक शास्त्री तथा कॉस्मोलॉजिस्ट

(c) जर्मन सैद्धांतिक भौतिक शास्त्री तथा कास्मोलॉजिस्ट 

(d) उपरोक्त में से कोई नही

भारत में कितने द्वीप हैं?

(A) 247

(B) 374

(C) 274

(D) 347

53. निम्नलिखित में से कौन सी जोड़ी (ब्रिटिश अधिकारियों की हत्या एवं क्रांन्तिकारी) सुमेलित नहीं है ? 

(A) प्लेग कमिश्नर रैंड और ऐरस्ट – चापेकर बंधु

(B) कर्जन वाइली – मदनलाल धिंगरा

(C) मि. सांडर्स – भगत सिंह राजगुरू और आजाद

(D) टिप्पेरा के जिला मेजिस्ट्रेट मि.स्टीवन – सूर्य सेन

54. तब कुल उपयोगिता पर क्या प्रभाव होगा?

(A) जब सीमांत उपयोगिता (Marginal Utility) शून्य हो जाती है। कुल उपयोगिता घटने लगती है।

(B) कुल उपयोगिता बढ़ने लगती है।

(c) कुल उपयोगिता अधिकतम हो जाती है।

(D) कुल उपयोगिता ऋणात्मक हो जाती है।

55.राष्ट्रपति के चुनाव के संदर्भ में विधानसभा के सदस्यों के मतों का मूल्य की गणना करने का सूत्र क्या है?

(A) राज्य की जनसंख्या विधानसभा के सदस्यों की कुल संख्या

(B) राज्य की जनसंख्याविधानसभा के निर्वाचित सदस्यों की कुल संख्या

(C)राज्य की जनसंख्या =1000 विधानसभा के निर्वाचित सदस्यों की कुल संख्या

(D) राज्य की जनसंख्या विधानसभा के निर्वाचित सदस्यों की कुल संख्या

56. ‘खूब तमाशा के लेखक इस राज्य के निम्नलिखित में से कौन-सा साहित्यकार थे?

(A) बलदेव प्रसाद मिश्र

(B) गोपाल मिश्र

© माखन मिश्र

(D) बाबू रेवा राम

57. निम्नलिखित में से कौनसी जोड़ी (भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का अधिवेशन एवं उसके अध्यक्ष) सुमेलित है?

58. एक ग्राम वसा में कितनी ऊर्जा पायी जाती है?

(A) 5k.Cal

(B) 7k.Cal

(C) 10k.Cal

(d)  9k.Cal

अर्थशास्त्र को “सीमितता या दुर्लभता (Scarcity) का विज्ञान” किसने परिभाषित किया था?

(A) एडम स्मिथ

(B) मार्शल

(C), रॉबिन्स

(D) जे.के. मेहता

इस राज्य की राजधानी में “दुधाधारी मठ’ की स्थापना किसने की?

(A) लक्ष्मी नारायण दास

(B) रामदास

(D) धर्मदास

(C) बलभद्र दास

निम्नलिखित में से किसके लिए गांधीजी ने स्वीकारकिया  था कि यह उनकी ‘हिमालय के आकार की गलती थी 

(A) रोलेक्ट एक्ट के विरुद्ध सत्याग्रह 

(B) खिलाफत आंदोलन

(c) असहयोग आंदोलन

(D) भारत छोड़ो आंदोलन

इस राज्य के इस क्षेत्र में काकतीय वंश न शासन किया।

(A) सरगुजा

(B) छुईखदान

(C) बस्तर 

(D) जशपुर

अरब सागर में स्थित द्वीप है :

(A) अलियाबेट

(B) श्री हरिकोटा 

(C)  अंडमान

(D) निकोबार

भारत का क्षेत्रफल है:

(A) 32,87,663 वर्ग किमी.

(B) 32,87,326 वर्ग तिं 75.

(C) 32,87,623 वर्ग किमी.

(D) 32,87,263 वर्गमि

सतलज नदी का उद्गम स्थल है :

(A) धौलाधर श्रेणी

(B) पीर पंजाल 

(C) राक्षसताल

(D) काराकोरम

दक्षिण भारत की गंगा कहा जाता है:

(A) कावेरी

(B) कृष्णा

(C) पेन्नार

(D) नर्मदा

निम्नलिखित में से कौनसी जोड़ी (इस राज्य में स्थित सार्वजनिक क्षेत्र उद्योग एवं उनके स्थान) सुमेलित नहीं है।

(A) सुपर थर्मल पॉवर स्टेशन – कोरबा

(B) साऊथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड – बिलासपुर

(C) सीमेन्ट कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया – मांढर

(D) साऊथ ईस्टर्न रेलवे वैगन वर्कशॉप

इस राज्य की निम्नलिखित नदियों को उनकी सहायक के साथ सुमेलित कीजिए :

a. महानदी

b. शिवनाथ

c. अरपा

d. इन्द्रावती

70. निम्न में से कौनसी क्रिप्टो मुद्रा नहीं है?

****Vilopit prshn 2018******

71. हाल ही के चुनाव में नागालैण्ड का मुख्यमंत्री कौन चुना गया? 

Ans: नेफ्यू रियो

72. संसद् के संयुक्त सत्र की प्रक्रिया के विषय में नियम कौन बनाता है?

Ans: लोकसभा के स्पीकर के परामर्श पर राष्ट्रपति लोकसभा के स्पीकर और राज्यसभा के सभापति के परामर्श पर राष्ट्रपति

73. निम्नलिखित समाज-धर्म आंदोलनों को उनके संस्थापकों के साथ सुमेलित कीजिए:

A धर्म सभा i. शिवनारायण अग्निहोत्री

b.परमहंस मंडली ii. तुलसी राम

c. राधास्वामी सत्संग iii. राधाकान्त देव

d.देव समाज iv. दादोबा पांडुरंग

(A)-ii, biv, c-iii,d-i

(B) a-iii, b-iv, c-ii, di

(O 8-iv, b-ii, cid-iii

(D) a-i, b-iii, civ, d-ii

74, शी जिंन पिंग चीन के राष्ट्रपति नियुक्ति किए गए :

(A) अगले कार्यकाल के लिए 

(B) अगले पाँच वर्ष के लिए

(c) कार्यकाल की कोई सीमा नहीं 

(D) उपरोक्त में कोई नहीं

75. मानव के दूध में प्रत्येक 100 ml में शक्कर की कितनी मात्रा होती है?

(A) 7gm

(B) 5gm

(c)  4gm

(d) 9gm

Computer GK 2022 MCQ GK click here

  1. internet से पूछे जाने वाले महत्वपूर्ण प्रश्न click here 
  2. एंटीवायरस से पूछे जाने वाले महत्वपूर्ण प्रश्न click here 
  3. मल्टीमिडीया  से पूछे जाने वाले महत्वपूर्ण प्रश्न click here 
  4. प्रिंटर से पूछे जाने वाले महत्वपूर्ण प्रश्न click here  
  5. Computer Memory से पूछे जाने वाले महत्वपूर्ण प्रश्न click here 
  6. कम्प्यूटर इनपुट और आउटपुट डिवाइस से पूछे जाने वाले महत्वपूर्ण प्रश्न click here 
  7. कंप्यूटर ऑपरेटिंग सिस्टम से पूछे जाने वाले महत्वपूर्ण प्रश्न click here

CG khadya nirikshak question paper Question Paper 2022 PDF Download CLICK HERE

छत्तीसगढ़ का सम्पूर्ण सामान्य ज्ञान 2022 : Click Now

CG Vyapam Solved Paper 2011-2022 PDF CLICK HERE

ये भी पढ़े :

CGPSC Exam Solved Papers 2000- 2022 CLICK HERE

CGPSC Exam Solved Papers 2000- 2022 CLICK HERE

ये भी पढ़े 

यदि आप लोगो को हमारा स्टडी मटेरियल (PDF) अच्छा लगता है तो इसे अपने दोस्तों के साथ Facebook और Whatsapp में शेयर जरुर करें. और नीचे कमेन्ट करे | Thank You

यदि आप लोगो को हमारा स्टडी मटेरियल (PDF) अच्छा लगता है तो इसे अपने दोस्तों के साथ Facebook और Whatsapp में शेयर जरुर करें. Thank You

1 thought on “छत्तीसगढ़ व्यापम लेखपाल 2018 क्वेश्चन पेपर With Answer Key”

Leave a Comment