उत्तर प्रदेश ऊर्जा संसाधन संबंधित प्रश्नोत्तरी Energy Resources of Uttar Pradesh gk
1. उत्तर प्रदेश राज्य विद्युत परिषद् का गठन कब किया गया?
(a) 1959
(b) 1950
(c) 1906
(d) 1997
Ans: (a)
2. उत्तर प्रदेश विद्युत नियामक आयोग एक्ट कब बना?
(a) 1999
(b) 1998
(c) 1997
(d) 1995
Ans: (b)
3. कितने मेगावाट तक की परियोजनाएँ लघु जल विद्युत परियोजना कहलाती है?
(a) 25 मेगावाट
(b) 50 मेगावाट
(c) 60 मेगावाट
(d) 75 मेगावाट
Ans: (a)
4. पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड का मुख्यालय कहाँ है?
(a) वाराणसी
(b) गोरखपुर
(c) इलाहाबाद
(d) आजमगढ़
Ans: (c)
5. हरदुआगंज ताप विद्युत परियोजना का प्रारम्भ कब प्रारम्भ हुई?
(a) 1940
(b) 1942
(c) 1952
(d) 1968
Ans: (b)
6. शहरी क्षेत्रों में विद्युत वितरण एवं वसूली हेतु फेफ्रेंचाइजी व्यवस्था सर्वप्रथम कहाँ लागू की गई?
(a) लखनऊ
(b) मेरठ
(c) आगरा
(d) वाराणसी
Ans:c
7. श्रीनगर जल विद्युत परियोजना कहाँ स्थित है?
(a) गढ़वाल
(b) लखनऊ
(c) पौढ़ी
(d) देहरादून
Ans: (c)
8. उत्तर प्रदेश में राज्य विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड अस्तित्व में कब आया?
(a) 2000
(b) 2002
(c) 2003
(d) 2004
Ans: (a)
9. परीक्षा तापीय परियोजना कहाँ स्थापित की गयी है?
(a) कन्नौज
(b) सिंगरौली
(c) ओबरा
(d) झाँसी
Ans: (d)
10. 12वीं योजना में कितना अतिरिक्त विद्युत उत्पादन का लक्ष्य रखा गया है?
(a) 12276 मेगावाट
(b) 16274 मेगावाट
(c) 20,000 मेगावाट
(d) 15024 मेगावाट
Ans: (b)
11. पनकी ताप परियोजना कहाँ पर है?
(a) झाँसी
(b) कानपुर
(c) इलाहाबाद
(d) अलीगढ़
Ans: (b)
12. अनपरा ‘डी’ परियोजना का निर्माण किस देश के सहयोग से हो रहा है?
(a) जापान
(b) रूस
(c) जर्मनी
(d) अमेरीका
Ans: (a)
13. चन्दौसी ताप विद्युत केन्द्र कहाँ है?
(a) अलीगढ़
(b) चन्दौली
(c) लखनऊ
(d) मुरादाबाद
Ans: (d)
14. उत्तर प्रदेश में राष्ट्रीय ताप विद्युत निगम के कितने केन्द्र हैं?
(a) 5
(b)7
(c) 9
(d) 10
Ans: (b)
15. रिहन्द जल विद्युत परियोजना कहाँ पर है?
(a) कानपुर
(b) झाँसी
(c) सोनभद्र
(d) मेरठ
Ans:c
16. ओबरा ताप विद्युत केन्द्र किस देश के सहयोग से स्थापित हुआ था?
(a) रूस
(b) जापान
(c) जर्मनी
(d) फ्रांस
Ans: (a)
17. माताटीला विद्युत गृह किस नदी पर स्थापित किया गया?
(a) बेतवा
(b) रिहन्द
(c) काली
(d) शारदा
Ans: (a)
18. ओबरा जल विद्युत केन्द्र किस नदी पर बनाया गया है?
(a) शारदा
(b) गंगा
(c) बेतवा
(d) रिहन्द
Ans: (d)
19. गोविन्द वल्लभ सागर परियोजना किस जनपद में है?
(a) वाराणसी
(b) कानपुर
(c) झाँसी
(d) सोनभद्र
Ans: (d)
20. शारदा जल विद्युत परियोजना किस जनपद में है?
(a) वाराणसी
(b) पीलीभीत
(c) मेरठ
(d) सहारनपुर
Ans: (b)
21. टिहरी जल विद्युत परियोजना किन दो राज्यों की संयुक्त परियोजना है?
(a) दिल्ली व उत्तराखण्ड
(b) उत्तर प्रदेश व उत्तराखण्ड
(c) उत्तराखण्ड व हरियाणा
(d) उत्तर प्रदेश व झारखण्ड
Ans: (b)
22. उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा लघु जल विद्युत नीति की घोषणा कब की गई?
(a) 2008
(b) 2009
(c) 2011
(d) 2012
Ans: (b)
23. घाटमपुर बिजली परियोजना कहाँ है?
(a) रेनुकूट
(b) सोनभद्र
(c) कानपुर
(d) ओबरा
Ans:c
24. मेजा ताप विद्युत परियोजना किस जनपद में है?
(a) इलाहाबाद
(b) कानपुर
(c) झाँसी
(d) सोनभद्र
Ans: (a)
25. विष्णु प्रयाग जल विद्युत परियोजना कहाँ पर स्थापित की गई है?
(a) देहरादून
(b) हरिद्वार
(c) मुरादाबाद
(d) चमोली
Ans: (d)
26. रिलायंस समूह द्वारा 1200 मेगावाट के ताप विद्युत स्टेशन की स्थापना कहाँ की गई है?
(a) हरदुआगंज
(b) रौजा
(c) प्रतापपुर
(d) परीक्षा
Ans: (b)
27. बारा ताप विद्युत गृह किसके द्वारा स्थापित किया जा रहा है?
(a) जे.पी. समूह
(b) रिलांयस
(c) टाटापावर
(d) बिड़ला समूह
Ans: (a)
28. निम्न में से कौन सी तापीय परियोजना निजी क्षेत्र की है?
(a) अनपरा ‘ए’
(b) अनपरा ‘बी
(c) अनपरा ‘सी
(d) चन्दौसी
Ans:c
29. नरौरा परियोजना उत्तर प्रदेश के किस जनपद में स्थापित है?
(a) कानपुर
(b) मथुरा
(c) बुलंदशहर
(d) झाँसी
Ans:c
30. करछना ताप विद्युत गृह कहाँ स्थापित किया गया है?
(a) बुलंदशहर
(b) झाँसी
(c) कानपुर
(d) इलाहाबाद
Ans: (d)
31. रिलायंस पावर द्वारा 8000 मेगावाट की विद्युत परियोजना कहाँ स्थापित की जा रही है?
(a) दादरी
(b) रौजा
(c) हरदुआगंज
(d) पनकी
Ans: (a)
32. उत्तर प्रदेश के किस नहर परियोजना में सर्वाधिक जल विद्युत केन्द्र स्थापित है?
(a) शारदा नहर
(b) रामगंगा
(c) ऊपरी गंगा नहर
(d) बेतवा
Ans:c
33. भारतीय नव्यकरणीय ऊर्जा विकास एजेंसी की स्थापना कब की गयी है?
(a) 1980
(b) 1985
(c) 1987
(d) 1990
Ans:c
34. उत्तर प्रदेश को बिजली बेचने के लिए निजी क्षेत्र की पनबिजली परियोजनाएँ उत्तराखण्ड में कहाँ स्थापित की गई है?
(a) विष्णु प्रयाग
(b) श्रीनगर
(c) टिहरी
(d) 1 और 2
Ans: (d)
35. नई सौर ऊर्जा नीति के तहत कब तक 500 मेगावाट क्षमता के ग्रिड संयोजित सोलर प्लांट स्थापित करने का उद्देश्य रखा गया है?
(a) 2015
(b) 2017
(c) 2020
(d) 2025
Ans: (b)
36. उत्तर प्रदेश में वैकल्पिक ऊर्जा विकास संस्थान की स्थापना कब की गयी थी
(a) 1980
(b) 1983
(c) 1985
(d) 1990
Ans: (b)
37. बिड़ला समूह द्वारा एक 600 मेगावाट क्षमता के ताप विद्युत संयंत्र का निर्माण कहाँ किया जा रहा है?
(a) हरदुआगंज
(b) पारीक्षा
(c) प्रतापपुर
(d) रोजा
Ans: (d)
38. उत्तर प्रदेश में परमाणु ऊर्जा केन्द्र स्थापित है?
(a) मथुरा
(b) सिंगरौली
(c) नरौरा
(d) अलीगढ़
Ans:c
39. हिण्डाल्को कहाँ स्थापित है?
(a) रार्द्धसगंज
(b) रेनुकूट
(c) मोदीनगर
(d) गोंडा
Ans: (b)
40. निम्नलिखित विद्युत संयंत्रों में कौन गैस आधारित है?
(a) औरेया
(b) दादरी
(c) टांडा
(d) ऊँचाहार
कूट: (a) 1 और 2
Ans: (a)
41. उत्तर प्रदेश सरकार ने फैसला किया है कि ताज ट्रैपिजियम जोन को पर्यावरण मित्रवत ग्रीन पावर प्रदान करे। यह ग्रीन पावर क्या है?
(a) खोई पर आधारित पावर का सह उत्पादन
(b) यमुना जल पर आधारित हाइडो इलेक्ट्रिक पावर
(c) हवाचक्की पावर उत्पादन
(d) इनमें से कोई नहीं (UPPSC (Spl) (Mains) 2014)
Ans: (a)
42. उत्तर प्रदेश में रेनुकूट में हिण्डाल्को की स्थिति का मुख्य कारण है, इसकी निकटता? (UPPSC (Spl) (Mains) 2008)
(a) सस्ते श्रम से
(b) कच्चे माल से
(c) बाजार से
(d) शक्ति के स्रोत से
Ans: (d)
43. 1 सोलर स्ट्रीट लाईट के लिए कितने वाट का सोलर पैनल लगाया जाता है?
(a) 60 वाट
(b) 65 वाट
(c) 74 वाट
(d) 100 वाट
Ans: (c)
44. सोलर घरेलू लाईट परियोजना में कितने वाट का सोलर पैनल दिया जा रहा है?
(a) 35 वाट
(b) 37 वाट
(c) 40 वाट
(d) 50 वाट
Ans: (b)
45. वैकल्पिक ऊर्जा संयंत्रों की उपलब्धता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से उत्तर प्रदेश में किस नाम से सोलर शॉप खोले गए हैं?
(a) आदित्य
(b) सूर्या
(c) गांधी
(d) जनता
Ans: (a)
46. उत्तर प्रदेश में सौर फोटो वोल्टाइक पॉवर प्लांट कार्यक्रम कब से प्रारंभ किया गया?
(a) 1986-87
(b) 1985-86
(c) 1987-88
(d) 1990-91
Ans: (a)
47. उत्तर प्रदेश के किस जनपद का चयन ‘सोलर सिटी कार्यक्रम के तहत किया गया है?
(a) इलाहाबाद
(b) लखनऊ
(c) कानपुर
(d) मेरठ
Ans: (a)
48. सोलर फोटो वोल्टाइक पम्प (पेयजल) हेतु कितने वाट का सोलर पैनल लगाया जा रहा है?
(a) 1000 वाट
(b) 1200 वाट
(c) 1500 वाट
(d) 1700 वाट
Ans: (b)
49. उत्तर प्रदेश के किस जनपद में 300 टन कचरे से 5 मेगावाट बिजली उत्पादन की एक प्रदर्शन परियोजना स्थापित की गई?
(a) कानपुर
(b) इलाहाबाद
(c) गोरखपुर
(d) लखनऊ
Ans: (d)
50. कम्बशचन बेस्ड बायोमास पावर प्रोजेक्ट के तहत किस जनपद में 15 मेगावाट का प्लांट स्थापित किया गया है?
(a) वाराणसी
(b) गोरखपुर
(c) मऊ
(d) गाजीपुर
Ans: (d)
51. ऊर्जा के किस रूप में प्रदूषण की समस्या नहीं होती है? (UPPSC 2004)
(a) कोयला
(b) परमाणु
(c) पेट्रोल
(d) सौर
Ans: (d)
52. उत्तर प्रदेश में वैकल्पिक ऊर्जा से संबंधित राज्य स्तरीय पार्क की स्थापना कहाँ की गई है?
(a) लखनऊ
(b) कानपुर
(c) इलाहाबाद
(d) नोएडा
Ans: (a)
53. हरदुआगंज ताप विद्युत गृह का पुनरोद्वार किसके सहयोग से किया गया?
(a) जापान
(b) रूस
(c) जर्मनी
(d) फ्रांस
___Ans: (b)
54. उत्तर प्रदेश में विद्युत ऊर्जा का सर्वाधिक महत्वपूर्ण स्रोत है?
(a) नाभिकीय ऊर्जा
(b) पेट्रोल
(c) तापीय ऊर्जा
(d) जल ऊर्जा
Ans:c
55. उत्तर प्रदेश में बार्डर एरिया डेवलपमेंट कार्यक्रम कब से चलाया जा रहा है?
(a) 1999-2000
(b) 2000-01
(c) 2001-02
(d) 2003-04
Ans: (a)
56. एकीकृत ग्रामीण ऊर्जा कार्यक्रम उत्तर प्रदेश में कब से प्रारंभ किया गया?
(a) 1980
(b) 1981
(c) 1982
(d) 1985
Ans: (b)
57. 80 मीटर ऊँचाई का उत्तर प्रदेश का पहला विंड मानिटरिंग मास्ट किस जिले में स्थापित किया जा रहा है?
(a) लखनऊ
(b) बरेली
(c) मेरठ
(d) शाहजहाँपुर
Ans: (d)
58. उत्तर प्रदेश के विभिन्न चीनी मिलों में कितने मेगावाट तक अतिरिक्त विद्युत सृजित की जा सकती है?
(a) 1000 मेगावाट
(b) 1200 मेगावाट
(c) 1500 मेगावाट
(d) 1700 मेगावाट
Ans:c
59. भारत में ऊर्जा का सर्वाधिक स्रोत है?
(a) नाभिकीय ऊर्जा
(b) पेट्रोल
(c) कोयला
(d) जल विद्युत
(UP Lower sub. (pre)- 2002)
Ans:c
60. नि
61. भारत में शक्ति खण्ड में ऊर्जा स्रोतों के भाग का सही क्रम है?
(a) तापीय > जलीय – वायु > आण्विक
(b) तापीय > आण्विक – जलीय – वायु
(c) जलीय – आण्विक – तापीय – वायु
(d) आण्विक – जलीय – वायु – तापीय
Ans: (a)
62. भारत में ऊर्जा उत्पादन में सर्वाधिक __ अंश निम्नलिखित का है?
(a) अणु ऊर्जा
(b) जल ऊर्जा
(c) ऊष्मीय ऊर्जा
(d) तीनों का अंश बराबर है
Ans:c
63. निम्नलिखित में से कौन सा युग्म सही सुमेलित नहीं है?
(a) बदरपुर – दिल्ली
(b) हरदुआगंज – उत्तर प्रदेश
(c) उतारन – गुजरात
(d) पारस – आंध्र प्रदेश
Ans: (d)
64. नेवेली ताप विद्युत संयंत्र का भरण किससे करते हैं?
(a) गोंडवाना
(b) तृतीयक
(c) चतुर्थक
(d) कैम्ब्रियन
Ans: (b)
65. भारत में कुल उत्पादित ऊर्जा में नाभिकीय ऊर्जा का प्रतिशत था?
(a) 3% से कम
(b) 3-4%
(c) 4-6%
(d) 6-8%
Ans: (a)
66. स
67. स
Ans:
68. भारत में प्रचुर मात्रा में उपलब्ध महत्वपूर्ण नाभिकीय ईंधन है?
(a) यूरेनियम
(b) थोरियम
(c) इरीडियम
(d) प्लूटोनियम
Ans: (b)
(UP Lower sub. (pre)- 2002, UPPCS (pre) 2003, UPPCS (Mains) 2005)