सीजी व्यापम छत्तीसगढ़ परियोजना क्षेत्रपाल Model Answer Released 03-02-2022 @ cgvyapam.choice.gov.in
CG परियोजना क्षेत्रपाल क्वेश्चन पेपर 2021
CG Vyapam Pariyojna Kshetrapal Question Paper 2021 Pdf Download
CG Pariyojna Kshetrapal Model Answer 2021 Released PDF Download | CG Pariyojna Kshetrapal Question Paper 2021 PDF | CG VPR/ CG Pariyojna Kshetrapal Model Answer Key 2021 cgvyapam.choice.gov.in
छत्तीसगढ़ परियोजना क्षेत्रपाल भर्ती परीक्षा (VPR) Question Paper 2021
CG VPR Question Paper 2021
CG Pariyojna Kshetrapal Question Paper 2021 PDF Download : छत्तीसगढ़ परियोजना क्षेत्रपाल भर्ती का एग्जाम 26 दिसम्बर 2021 को हुआ जिसका Question Paper पीडीऍफ़ इस वेबसाइट में आपको देखने को मिलेगा
EXAM DATE – Date 26-12-2021
CG Pariyojna Kshetrapal Question Paper 2021
cg Pariyojna Kshetrapal model answer 2021
cg Pariyojna Kshetrapalquestion paper 2021 pdf download
CG Pariyojna KshetrapalSolution 2021
CG VYAPAM Pariyojna Kshetrapal Model Answer
छत्तीसगढ़ परियोजना क्षेत्रपाल परीक्षा 26 12-2021 का हल प्रश्न पत्र
Chhattisgarh VPR Exam Answer Key 26 December 2021
CG Kshetrapal Question Paper 2021 With Answers Hindi
EXAM-CG VPR -21
प्रथम प्रश्न-पत्र /Question Paper-I
छत्तीसगढ़ का सामान्य ज्ञान, भाषा एवं योग्यता परीक्षा CG GK/General Studies
अंक : 150
Exam date : 26 दिसंबर 2021
SET – B
- इस प्रश्न-पत्र में 150 प्रश्न हैं । प्रत्येक प्रश्न 1 अंक का है ।
- प्रश्नों के उत्तर देने की विधि सम्बन्धी निर्देश जो आखिरी पृष्ठ पर दिये गये हैं, ध्यान से पढ़िये । प्रश्नों के उत्तर, दी गई उत्तर-शीट (आन्सर शीट) पर अंकित कीजिये ।
- किसी भी तरह के कैलकुलेटर या लॉग टेबल एवं मोबाइल फोन का प्रयोग वर्जित है।
- कोरोना वायरस से से बचाव के लिए मास्क का उपयोग करें
छत्तीसगढ़ का सम्पूर्ण व्याकरण अर्थ सहित Click Here
CG Pariyojna Kshetrapal Question Paper 2021
PART-1 राज्य का सामान्य ज्ञान
1. निम्नलिखित में से कौन-सा बस्तर की जनजाति का एक ‘शिकार नृत्य नाटक’ है ?
(A) करमा नृत्य
(B) हुलकीपाटा
(C) डंडामी नृत्य
(D) माओपाटा
2. रतनपुर के किस शासक का उल्लेख देवारों के ‘गोपल्ला गीत’ में प्राप्त होता है ? ?
(A) कल्याण साय
(B) बाहर साय
(C) प्रतापमल्ल
(D) बिम्बाजी भोंसले
3. , मुरिया विवाह में ‘माहला’ का अर्थ होता है
(A) सगाई
(B) तेल चढ़ाना
(C) टीका लगाना
(D) मुकुट बंधन
4. कौन अपने पद से प्रत्यावर्तित किया जा सकता है ?
i. पंच
ii. सरपंच
iii. नगर पंचायत का अध्यक्ष
iv. जिला पंचायत का अध्यक्ष
(A) i ii iii
(B) ii iv
(C) ii iii iv
(D) i iii iv
5. निर्वाचन की दृष्टि से इनमें से क्या सुमेलित है ?
i. पंच
ii. सरपंच
iii. उप सरपंच
iv. नगरपालिका परिषद का अध्यक्ष
(A) i
(B) i ii iv
(C) ii iii iv
(D) । iii iv
6. पंचायती राज संस्था में कौन दो पद धारण करता है ?
i. सरपंच
il. उप सरपंच
ill. जनपद पंचायत का अध्यक्ष
iv. जिला पंचायत का उपाध्यक्ष
C
7. निम्नलिखित में से कौन-सा कारण सत्य है जिससे इस राज्य को ब्रिटिश संरक्षण में जाना पड़ा ?
(A) नागपूर के भोंसला शासक अप्पा साहिब को अंग्रेजों ने पराजित किया ।
(B) अप्पा साहिब ने इस राज्य को अंग्रेजों को दे दिया।
(C) अप्पा साहिब के साथ संधि के अनुसार इस राज्य को अंग्रेजों को सौंप दिया ।
(D) 31 मई 1818 को नागपूर के रेजीडेन्ट जेनकिंस में घोषणा की कि रघुजी तृतीय की अवयस्कता समाप्त होने तक संपूर्ण मराठा राज्य ब्रिटिश नियंत्रण में रहेगा।
8. छत्तीसगढ़ राज्य में निम्न में से कम वर्षा वाला क्षेत्र कौन-सा है ?
(A) लोरमी पठार
(B) कोण्डागांव पठार
(C) जशपुर पाट
(D) सामरी पाट
9. छत्तीसगढ़ के कुल वन क्षेत्र के लगभग कितने प्रतिशत क्षेत्र में साल वन हैं?
(A) 36.6
(B) 40.6
(C) 44.6
(D) 48.6
10. राज्य के किस जिला में ‘फुड-पार्क’ की स्थापना की गयी है ?
(A) अम्बिकापुर
(B) धमतरी
(C) बलरामपुर
(D) सुकुमा
11. “राज्य औद्योगिक पुरस्कार योजना” कितने श्रेणियों में दिया जाता है ?
(A) 5
(B) 4
(C) 3
(D) 6
12. राज्य के सभी किसानों को फ्लेट रेट पर विद्युत की सुविधा कब से दी जा रही है ?
(A) नवम्बर 2013
(B) अगस्त 2018
(C) जनवरी 2019
(D) अगस्त 2020
13. इस राज्य का प्रथम पक्षी उत्सव किस जिले में आयोजित किया गया ?
(A) कवर्धा
(B) बेमेतरा
(C) धमतरी
(D) रायगढ़
14. इस राज्य की अमिता श्रीवास का संबंध निम्न में से किससे हैं ?
(A) भारत्तोलन
(B) पर्वतारोहण
(C) कुश्ती
(D) खो-खो
15. इस राज्य की किस फिल्म को 2021 में राष्ट्रीय फिल्म पुरुस्कार प्राप्त हुआ है ?
(A) भूलन लता
(B) भूलन कांदा
(C) भूलन द मेज
(D) त्रिवेणी
16. निम्नलिखित में से किस जनजाति समूह का अर्थ ‘सेवक’ होता है ?
(A) असुर
(B) भतरा
(C) भैना
(D) गदबा
17. इस राज्य के बैगा जनजाति में ‘बिलमा नाच’ कब किया जाता है ?
(A) दीवाली
(B) दशहरा
(C) विवाह
18. राज्य में कितने जिलों को आकांक्षीय जिले के रूप में शामिल किया गया है?
(A) 8
(B) 9
(C) 10
(D) 11
19. निम्नलिखित को कूट की सहायता से सुमेलित कीजिए :
सूची-1 सूची – 2
1. हर्षवर्धन a. राजर्षितुल्यकुल
2. प्रवरराज प्रथम b. नल वंश
3. विलासतुंग c. शरभपुरीय
4. भीमसेन d. पाण्डु वंश
कूट:
(A) b
(B) D C B A
(C) C
D
20. इस राज्य में कलचुरि वंश का संस्थापक कौन था ?
(A) कलिंगराज
(B) कमलराज
(C) रत्नराज
(D) पृथ्वीदेव
21. निम्नलिखित घटनाओं को कालक्रमानुसार लगाइए ।
1. रतनपुर से रायपुर राजधानी का स्थानांतरण ।
2. इस राज्य पर मराठा आक्रमण ।
3. इस राज्य में सूबेदारी व्यवस्था का प्रारम्भ ।’
4. सतीप्रथा का उन्मूलन ।
(A) 1,2,3,4
(B) 2,3,4,1
(C) 2, 3, 1,4
(D) 3,4,1,2
22. इस राज्य की रमिता सोरी एवं नेहा मरकाम ने किस खेल के लिए कांस्य पदक जीता है ?
(A) कबड्डी
(B) टेबल टेनिस
(C) बैडमिंटन
(D) तीरंदाजी
23. राज्य में कौन-सा खनिज उत्पाद गौण खनिज है ?
(A) बाक्साइट
(B) टिन अयस्क
(C) डोलोमाइट
(D) मोल्डिंग सैण्ड
24. वर्ष 2014-15 से 2020-21 की अवधि में राज्य के सकल घरेलू उत्पाद में विनिर्माण क्षेत्र का योगदान स्थिर कीमतों पर किस वर्ष में घटा है ?
(A) 2016-17
(B) 2018-19
(C) 2019-20
(D) 2020-21
25. निम्न में से किस जिले में जनजातीय जनसंख्या का प्रतिशत अधिक है ?
(A) बीजापुर
(B) दन्तेवाड़ा
(C) नारायणपुर
(D) बस्तर
26. टाईगर किड के रूप में विख्यात है
(A) गैंद सिंह
(B) गुंडाधूर
(C) अन्नमदेव
(D) चेंदरु
27. इस राज्य का पीटकर बजाये जाने वाले वाद्य यंत्र जिसमें बारहसिंगा का सींग लगा होता है, उसका नाम है
(A) ढोलक
(B) नगाड़ा
(C) गुदुम
(D) दफड़ा
28. वर्ष 2020-21 में राज्य में सकल घरेलू उत्पाद की वृद्धि दर स्थिर कीमतों पर अग्रिम अनुमान के अनुसार किस क्षेत्र में ऋणात्मक रही है ?
(A) कृषि एवं सम्बद्ध क्षेत्र
(B) उद्योग
(C) सेवाएं
(D) विनिर्माण
29. राज्य की अर्थव्यवस्था के द्वितीयक क्षेत्र में किस क्षेत्र को शामिल नहीं किया जाता है ?
(A) विनिर्माण
(B) निर्माण
(C) विद्युत, गैस एवं जल आपूर्ति
(D) खनन एवं उत्खनन
30. राज्य में कौन-सा सिंचाई स्रोत सुनिश्चित सिंचाई स्रोत माना जाता है ?
I. जलाशय/नहरें
II. नलकूप
III. तालाब
IV. कुएं
(A) |
(B) | और ॥
(C) I, II, III
(D) I, II, III और IV
PART 2 – LANGUAGE (HINDI, chhattisgarh भाषा (हिन्दी, छत्तीसगढ़ी भाषा
31. ‘तेजोराशि’ शब्द है
(A) स्वर संधि
(B) व्यंजन संधि
(C) विसर्ग संधि
(D) ‘तेजोराशि’ संधि शब्द नहीं है
32. ‘चाँद पर थूकना’ मुहावरे का अर्थ है
(A) बढ़कर बात करना
(B) सम्माननीय का अनादर करना
(C) महत्वाकांक्षी होना
(D) किसी की बात न मानना
33. इस वाक्य में “हम यह लड़की किसको दें ?” क्रिया किस काल में है ?
(A) संभाव्य भविष्यत् काल
(B) सामान्य भविष्यत् काल
(C) हेतुहेतुमद् भविष्य काल
(D) इनमें से कोई नहीं
34. ‘जो सबमें व्याप्त है’ के लिए एक शब्द है
(A) सर्वत्र व्यापी
(B) दिगन्त व्यापी
(C) सर्वव्यापी
(D) निजव्यापी
35. नीचे दिए गए शब्दों एकवचन से बहुवचन बनाने में किस शब्द का रूप परिवर्तित होता है ?
(A) लाला
(B) मामा
(C) कर्ता
(D) आँख
हिन्दी GK
36. ‘उर्दू’ किस भाषा का शब्द है ?
(A) तुर्की
(B) अरबी
(D) अंग्रेजी
(C) फारसी
37. निम्नांकित में स्त्रीलिंगसूचक शब्द है
(A) केंचुआ
(B) जोंक
(C) खटमल
(D) कौआ
38. निम्नलिखित में तत्सम शब्द नहीं है
(A) कवि
(B) आज्ञा
(C) सब
(D) कार्य
39. निम्नांकित में अघोष, स्पर्श, अल्पप्राण व्यंजन नहीं है
(A) क
(B) ट
(C) प
(D) इनमें से कोई नहीं
40. निम्नलिखित में किस शब्द में प्रत्यय सम्बन्धी अशुद्धि है ?
(A) अध्यात्मक
(B) सौंदर्य
(C) सौजन्य
(D) प्राप्ति
भाषा छत्तीसगढ़ी GK
41. छत्तीसगढ़ी लोक साहित्य के विकास का काल विभाजन के अंतर्गत आदिकाल अथवा गाथा युग माना जाता है
(A) विक्रम संवत् 1500 – 1900
(B) वि.सं. 1000-1500
(C) वि.सं. 700 – 1300
(D) वि.सं. 1850 – 1950
42. छत्तीसगढ़ी भाषा का स्थानीय बोलियों के मिश्रण से बने प्रकार के आधार पर पश्चिमी छत्तीसगढ़ी का एक रूप है
(A) खल्हाटी
(C) बस्तरिया
(D) सरगुजिया
43. ग्रियर्सन छत्तीसगढ़ी की उत्पत्ति किससे मानते हैं ?
(A) अर्धमागधी
(B) शौरसेनी
(C) प्राकृत
44. निम्नलिखित उपन्यासों एवं उसके लेखकों को सुमेलित कीजिये।
a. फुटहा करम i. बंशीधर शर्मा
b. कुल के मरजाद ii. शिवशंकर शुक्ल
iii. ठा. हृदय सिंह चौहान
d. हीरू के कहिनी iv. केयूर भूषण
(c) iii iv ii i
45. बियासी के नगर नामक कविता के रचनाकार हैं
(A) कुंजबिहारी चौबे
(B) केयूर भूषण
(C) जगन्नाथ प्रसाद
C. मोंगरा
(D) श्यामलाल चतुर्वेदी
46. 1904 में छत्तीसगढ़ी भाषा की प्रकाशित प्रथम कविता संग्रह माना जाने वाला ‘कविता कुसुम’ के रचनाकार का नाम है
(A) नरेन्द्र देव वर्मा
(B) पं. सुन्दरलाल शर्मा
(C) लोचन प्रसाद पांडेय
(D) मुकुटधर पाण्डेय
47. हिन्दी का वाक्य ‘सामने से निकल गया’ को छत्तीसगढ़ी में लिखा जायेगा
(A) आगू ले निकर गेर्हस
(B) सामूं ले निकरणे
(C) सामने ले निकलीस
(D) आगू से निकल गइस
48. निश्चयार्थक के भविष्यकाल की क्रिया वाक्य ‘मैं बाहर आऊँगा’ का छत्तीसगढ़ी रूप बतलाइये ।
(A) में हर बाहीर आहूँ
(B) मैं हीट गये हो
(C) मैं हिटि हों
(D) मैं जावत हों
49. दंतेवाड़ा में प्राप्त संवत् 1760 का छत्तीसगढ़ी भाषा मिश्रित गद्य शिलालेख किस राजा से संबंधित है ?
(A) दिग्पाल देव
(B) गांगेय देव
(C) कन्हर देव
(D) इनमें से कोई नहीं
50, हिन्दी के शब्द ‘यहां’ को मध्य क्षेत्रीय मानक छत्तीसगढ़ी में कहा जाता है
(A) ए लंग
(B) इंहा
(C) ऐती
(D) ऐ करा
english gk
53. The study of the origin of words or of word histories is called
(A) Philology
(B) Verbology
(C) Etymology
(D) None of the above
54. Choose the correct narration :
Peter said to me, “Do you like horse riding ?”
(A) Peter said Are you fond of horse riding
(B) Peter asked me whether I liked
(C) Peter said Is horse riding liked by me
(D) None of the above
55. Choose the correct synonym of the word :
Gregarious
(A) Introvert
(B) Sociable
(C) Isolated
(D) None of the above
56. Fill in the blank with suitable preposition : Do you object my opening the window ?
(A) on
(B) upon
(C) to
(D) of
57. Complete the sentence with the correct option : When I reflect on the pleasant memories of my childhood I am overcome by a wave of
(A) sentimental
(B) lonely
(C) boredom
(D) nostalgia
58. She in the temple for last one hour. Which of the following will fill up the blank?
(A) sat
(B) has been sitting
(C) had been sitting
(D) has sat
59. Give antonym of the word : Variegated
(A) Beauty
(B) Similar
(C) Different
(D) Various
60. Fill in the blank with Article wherever necessary : Let us play game of cricket.
(A) an
(B) a
(C) the
(D) None of the above
सामान्य मानसिक योग्यता
61. एक कथन के बाद दो निष्कर्ष | और || दिये गये हैं । यह मानते हुए कि कथन में सब कुछ सत्य है, यह निर्णय कीजिए कि तार्किक रूप से कौन-सा निष्कर्ष कथन से प्राप्त होता है ?
कथन : शुल्क अधिक होने पर किसी संस्था में प्रवेश लेना रेखा के लिए संभव नहीं है । निष्कर्ष :
I: विदेश की एक संस्था में रेखा ने प्रवेश नहीं
॥ : रेखा अपने देश को बहुत प्यार करती है ।
(A) केवल | प्राप्त होता है
(B) केवल || प्राप्त होता है
(C) | और || दोनों प्राप्त होते हैं
(D) न तो | और न ही || प्राप्त होता है
62. एक कथन के बाद दो निष्कर्ष | और || दिये गये हैं । यह मानते हुए कि कथन में सब कुछ सत्य है, यह निर्णय कीजिए कि तार्किक रूप से कौन-सा निष्कर्ष कथन से प्राप्त होता है ? कथन : कोरोना काल में कच्चे तेल की कीमत विदेशों में बहुत कम हो गयी।
निष्कर्ष :
I : भारत ने उस अवधि में तेल का भण्डारण कर लिया।
॥ : उत्पादित कच्चे तेल की माँग बढ़ गयी।
(A) केवल | प्राप्त होता है
(B) केवल || प्राप्त होता है
(C) | और || दोनों प्राप्त होते हैं
(D) न तो | और न ही ॥ प्राप्त होता है
63. यदि 2010 में पुरुष से महिला का अनुपात 3:2 था तथा 2020 में यह 2 : 3 था, तब 2030 में इसका अनुपात क्या होगा यदि रूझान यही रहता है ?
(A) 3:2
(B) 2:3
(C) 4:1
(D) 1:4
64. नीचे दिए गये प्रश्न में, दो कथन तथा दो निष्कर्ष । व ॥ दिये गये हैं । दोनों कथनों को सत्य मानते हुए, निर्णय करें कि उत्तरों (A), (B), (C), (D) में से कौन-सा एक तार्किक रूप से निकलता है ?
कथन:
S1: सभी चाबी ताले हैं।
S2 : कुछ ताले दरवाजे हैं।
निष्कर्ष :
I: कुछ दरवाजे चाबी हैं।
॥ : कोई दरवाजा चाबी नहीं है
(A) केवल । प्राप्त होता है
(B) केवल || प्राप्त होता है
(C) न तो। और न ही || प्राप्त होता है
(D) | व || दोनों प्राप्त होते हैं
65. भिन्न को चुनिए ।
(A) 841
(B) 626
(C) 1090
(D) 962
66. विलुप्त अक्षरों को ज्ञात कीजिए ।
DEF, DEF, DE,F21 >
(A) D2E223
(B) D.EF
(C) D3EF.3
(D) D.2.E3FA2
67. यदि
9″x3% x (27)
3x (81)4
27, तबn का मान है
(A) 0
(B) 2
(C).3
(D) 4
68. नीचे दिए गये प्रश्न में, दो कथन तथा दो निष्कर्ष । व ॥ दिये गये हैं। दोनों कथनों को सत्य मानतेहुए, निर्णय करें कि उत्तरों (A), (B), (C), (D) में से कौन-सा एक तार्किक रूप से निकलता है ? कथन:
S1 : कुछ खिलाड़ी गायक हैं।
S2 : सभी गायक लंबे हैं। निष्कर्ष :
I: कुछ खिलाड़ी लम्बे हैं।
॥ : सभी खिलाड़ी लम्बे हैं।
(A) केवल । प्राप्त होता है
(B) केवल || प्राप्त होता है
(C) न तो | और न ही ॥ प्राप्त होता है
(D) | व || दोनों प्राप्त होते हैं
69. यदि किसी निश्चित भाषा में “ORAL” को “3196” लिखा जाता है, तो “WRITTEN” को उसी भाषा में कैसे लिखा जाएगा?
(A) 5523995
(B) 5992255
(C) 5522995
(D) 5522996
70. एक पासे की चार स्थितियाँ नीचे दी गयी हैं। 6 के विपरीत कौन-सा अंक होगा?
. एक परिवार की मासिक आय के आधार पर, परिवार में किये गये विभिन्न मदों में व्यय का विवरण निम्नांकित वृत्त-चित्र में दर्शाया गया है।
A: बच्चों की शिक्षा पर व्यय
B: मकान का किराया
C: बिजली और पानी पर व्यय
D: पेट्रोल पर व्यय
E: भोजन पर व्यय
प्रश्न क्रमांक 71 और 72 उपरिवर्णित चित्र पर आधारित हैं। इन प्रश्नों के उत्तर दीजिए ।
71. यदि बिजली और पानी पर व्यय रु. 800 हो, तो भोजन पर कितना व्यय होगा?
(A) रु.5,500
(B) रु.5,600
(C) रु. 5,800
(D) रु. 6,000
72. यदि बच्चों की शिक्षा पर व्यय रु. 20,000 है, तो मकान का किराया कितना है ?
(A) रु. 4,000
(B) रु. 4,400
(C) रु.4,500
(D) इनमें से कोई नहीं
73. रामू अंग्रेजी तथा मलयालम समझ सकता है, भोलू तेलुगू तथा कन्नड़ समझ सकता है, रैंकू संस्कृत तथा हिन्दी समझ सकता है जबकि श्यामू तेलुगू तथा हिन्दी दोनों समझ सकता है। यदि मोहन तेलुगू तथा हिन्दी दोनों जानता है, तब किनसे वह संवाद कर सकता है?
(A) भोलू तथा रैंकू से परन्तु रामू से नहीं
(B) रामू तथा श्यामू से परन्तु रैंकू से नहीं
(C) भोलू , श्यामू तथा रैंकू से परन्तु रामू से नहीं
(D) सभी से मोहन संवाद कर सकता है
74. रमेश सदैव एक से अधिक अर्थ वाला उत्तर देता है। तब उसका उत्तर है
(A) गैर-कूटनीतिक
(B) कूटनीतिक
(C) भ्रामक
(D) अप्रासंगिक
75. निम्न शब्दों के समूह से एक अर्थपूर्ण वाक्य बनाइये :
मुस्कान, की, थी, रीता, सुन्दर
(A) थी की रीता सुन्दर मुस्कान ।
(B) रीता थी सुन्दर की मुस्कान ।
(C) सुन्दर रीता थी की मुस्कान ।
(D) रीता की मुस्कान सुन्दर थी।
76. कितने राज्यों में कम से कम 60% या अधिक ग्रामों का विद्युतीकरण हो चुका है ?
(A) पाँच
(B) चार
(C) तीन
(D) दो
77. कौन-सा राज्य ऐसा है जहाँ राज्य द की तुलना में विद्युतीकृत ग्रामों का प्रतिशत दो गुना है ?
(A) अ
(C) स
(B) ब
(D) फ
78. यदि ‘A’ का अर्थ ‘=’ है, ‘B’ का अर्थ ‘+’ है, ‘C’ का अर्थ ‘x’ है, ‘D’ का अर्थ ‘+’ है और ‘E’ का अर्थ :-‘ है, तो निम्नलिखित में से कौन-सा सही है ?
(A) 26A4B8C12D20
(B) 32B8C16D20A5
(C) 40A8B4C10030
(D) 40B8C4A10C2
79. तीन क्रमागत संख्याओं के दो समुच्चयों का योग का अन्तर 3 है, तब दोनों समुच्चयों के कितने पदों के उभयनिष्ठ होने की संभावना है ?
(A) 1
(B) 2
(C) 3
(D) 0
80. यदि n कोई शून्येतर वास्तविक संख्या हो, तब निम्न में से कौन n से बड़ा होगा?
(A) 3n
(B) n
(C) 9-n
(D) इनमें से कोई नहीं
81. निम्न में से कौन-सा मॉडल विरोधाभासी लक्ष्यों की प्राप्ति के लिए दो विरोधियों के व्यवहार को जानने के लिए उपयोग किया जाता है ?
(A) खेल सिद्धांत मॉडल
(B) विरोधाभासी मॉडल
(C) निर्णय निर्माण मॉडल
(D) आवंटन मॉडल
82. यदि किसी सांकेतिक भाषा में ‘Quo Cui Heer’ का मतलब ‘Boy is good’ है, ‘Lai MeaQuo’ का मतलब ‘Meena is fair’ है, ‘Ruq Lev Mea’ का मतलब ‘All are fair है और ‘SI Hai Cui’ का मतलब ‘Dog was good’ है, तो उस भाषा में “fair’ को कैसे लिखेंगे?
(A) Si
(B) Mea
(C) Lev
(D) Hai
83. कितने ऐसे व्यक्ति हैं, जो डॉक्टर, चित्रकार और संगीतज्ञ भी हैं?
(A) 4
(B) 6
(D) 8
(C) 7
84. निम्नलिखित में से कौन-सा चित्र घोड़ा, पशु और कौआ के मध्य सही संबंध को दर्शाता है ?
(A)
(B)
(C)
(D)
87. मुकेश, सुरेश से लंबा है परन्तु राकेश से छोटा है । राकेश, हरीश से लंबा है परन्तु अमर से छोटा है । इनमें किसकी लंबाई सबसे कम है ?
(A) मुकेश
(B) सुरेश
(C) हरीश
(D) निकाला नहीं जा सकता
88. तकनीकी संवाद के सम्बन्ध में क्या असत्य है ?
(A) साधारण व्यक्ति द्वारा समझा जा सकता है
(B) प्रतिपुष्टि के बिना यह अनुपयोगी है
(C) इसमें उपयुक्त लहजा अनौपचारिक एवं आकस्मिक नहीं है
(D) यह लचीला है द्वारा प्रभावित नहीं
89. पारस्परिक संवाद किया जा सकता है।
(A) कपड़ों
(B) शृंगार
(C) सहायक उपस्करों
(D) लोक वार्ता
90. सुनने का कौशल निर्भर करता है
(A) भावनात्मक बुद्धि पर
(B) पारस्परिक सम्बन्धों पर
(C) लेन-देन संबंधी विश्लेषण पर
(D) उपर्युक्त सभी पर
1.5 मोल B से 1 मोल A इस प्रकार क्रिया करता है कि साम्यावस्था पर A एवं D के मोल की संख्यासमान है । साम्यावस्था स्थिरांक का मान होगा
(A) 1.0
(B) 2.5
(C) 3.2
(D) 4.00
94. जब धातु में उपस्थित अशुद्धि की आक्सीजन के प्रति बन्धुता अधिक हो एवं सरलता से आक्सीकृत होता हो, तो धातु का शोधन किया जाता है
(A) विद्युत अपघटीय विधि से
(B) जोन रिफायनिंग से
(C) बेसेमरीकरण से
(D) क्यूपेलीकरण से
95. सीमेंट के उत्पादन में जिप्सम क्लिंकर में मिलाने का कारण है
(A) यह सीमेंट के सेटिंग की दर को कम करता है
(B) यह सीमेंट को अप्रवेश्य बनाता है
(C) यह कैल्शियम सिलिकेट के कणों को बाँध कर रखता है
(D) यह कोलायडल जेल निर्माण को आसान करता है
96. निम्नानुसार अभिक्रिया की दर विभिन्न रूपों में व्यक्त किया गया है:
97. निम्न में कौन सुमेलित नहीं है ?
a. केपरोलेक्टम – बेकमेन पुनर्व्यवस्थापन
b. संश्लेषिक बहुलक – PDI (पॉली डिस्परसिटी इंडेक्स) <1
c. टेफ्लॉन – होमोपॉलीमर
d. Pvc- आँखों के लेन्स
e. Pvc के लिये प्लास्टिकारक – थैलिक अम्ल के एस्टर
(A) a एवं b
(B) b एवं
(C) c एवं d
(D) a एवं
98. दुर्बल मोनोप्रोटिक अम्ल के 0.1 M विलयन का
(A) 1×10-10
(B) 1×104
(C) 1×10-7
(D) 1×10-5
99. कापर के विद्युतशोधन प्रक्रम के दौरान, एनोड कीचड़ में रहता है
(A) Sn एवं Ni
(B) Pb एवं Zn
(C) Fe एवं Ni
(D) Ag एवं Au
100. सोडियम बाइकार्बोनेट के संदर्भ में निम्न कथनों पर विचार कीजिये :
a. सोडियम बाइकार्बोनेट साल्वे अमोनिया सोडा प्रक्रम का एक माध्यमिक उत्पाद है।
b. सोडियम बाइकार्बोनेट जल में अत्यधिक विलेय है।
c. हाइड्रोजन परमाणु के कारण सोडियम बाईकार्बोनेट विलयन अम्लीय प्रकृति का है। .
d. यह फिनाप्थलीन के साथ गुलाबी रंग देता है।
e. बेकिंग पाउडर, रोशेले लवण एवं सोडियम बाईकार्बोनेट का मिश्रण है। गलत कथन है
(A) a, b एवं
(B) b, c एवं
(C) a, b एवं
(D) c,d एवं
101. एक 60 वाट का बल्ब 220 वोल्ट की आपूर्ति पर कार्य करता है । इसमें से बहने वाली धारा का मान होगा
102. एक अवतल दर्पण की फोकस दूरी f है तथा मुख्य फोकस से वस्तु की दूरी x है । प्रतिबिम्ब के आकार तथा वस्तु के आकार में निष्पत्ति होगी
103. यदि एक इलेक्ट्रान का कोणीय संवेग J है, तो इसके चुम्बकीय आघूर्ण का परिमाण है
104. चित्र में 20 वाले प्रतिरोध से प्रवाहित होने वाली धारा का मान है
……….
(A) 1.4A
(B) 1.2A
(C) 0.4A
(D) 1.0 A
105. जब दो ड्युटेरियम नाभिक संलयित होकर ट्रीटियम नाभिक बनाते हैं तब प्राप्त होता है
(A) न्युट्रान
(B) ड्युटेरान
..(C) 4-कण
(D) प्रोटॉन
106. 0.05 T के चुम्बकीय क्षेत्र में एक कुण्डली का क्षेत्रफल 101 से.मी.2 से बदल कर 100 से.मी.2 हो जाता है, जबकि इसका प्रतिरोध 22 अपरिवर्तित रहता है । इस अन्तराल में कुण्डली से प्रवाहित आवेश होगा
(A) 2.5×10- कुलाम
(B) 2x 10- कुलाम
(C) 10- कुलाम
(D) 8x 10- कुलाम
107. एक व्यक्ति अपनी दृष्टि को सामान्य करने के लिये +3D क्षमता का लेन्स उपयोग करता है, तो दूरदृष्टि दोष से पीड़ित इस नेत्र के लिये निकट बिंदु हैं
(A) 1 m
(B) 1.66m
(C) 2 m
(D) 0.66 m
108. हीरे के लिये क्रान्तिक कोण है (अपवर्तनांक = 2)
(A) लगभग 20°
(B) 60°
(C) 45°
(D) 30°
109. एक लम्बे धारावाही तार से 5 से.मी. की दूरी पर चुम्बकीय क्षेत्र B है । तार से 20 से.मी. की दूरी पर चुम्बकीय क्षेत्र होगा
(A)
(B)
(C)
(D)
110. नाभिकीय संयंत्र की संक्रिया क्रांतिक कहलाती है, यदि पुनरुत्पादन गुणांक (K) का मान है
(A) 1
(B) 1.5
(C) 2.1
(D) 2.5
111. घावों से निकलने वाले पीले पदार्थ में होता है
(A) लिम्फ + RBC + WBC
(B) लिम्फ + RBC + मृत बैक्टीरिया
(C) लिम्फ + WBC + मृत बैक्टीरिया
(D) लिम्फ + मृत ल्यूकोसाइट
112. रक्त की कोशिकाएँ जो रोग उत्पन्न करने वाले बैक्टीरिया को नष्ट करती हैं, वे हैं
(A) प्लेटलेट्स
(B) RBC
(C) WBC
(D) त्वचा की कोशिकाएँ
113. अमीबा की कोशिका के भीतर की पाचन प्रक्रिया को कहा जाता है
(A) बहुकोशकीय पाचन
(B) एक कोशकीय पाचन
(C) अंत:कोशकीय पाचन
(D) अमोबीक पाचन
114. मूत्र में RBC की उपस्थिति कहलाती है
(A) प्रोटीनूरिया (B) ऐल्केप्टोनूरिया
(C) हीमेटूरिया (D) यूरीथेसीस
115. गॉल ब्लेडर के संकुचन को प्रेरित करता है
(A) गेस्ट्रीन
(B) सीक्रीटीन
(C) कॉलेसिस्टोकायनीन
(D) एन्टेरोगेस्ट्रान
116. ओपेरिन के अनुसार जीवन का उद्गम हुआ
(A) क्रमिक रासायनिक परिवर्तन से
(B) भगवान की इच्छा से
(C) कीचड़ पर सूर्य के प्रकाश के प्रभाव से
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
117. स्टॉक एवं सियान का उपयोग वर्षी प्रजनन की किस विधि में किया जाता है ?
(A) कटाई
(B) स्तरण
(C) निरोपण
(D) उपरोक्त सभी
118. वृक्क द्वारा उत्सर्जन के अतिरिक्त और कौन-सा कार्य किया जाता है ?
(A) परासरण नियमन
(B) ताप नियमन
(C) हार्मोन नियमन
(D) एन्ज़ाइम नियमन
119. निम्न में से कौन-सी विधि खनिज लवणों के सक्रिय अवशोषण की विधि है ?
(A) स्थूल प्रवाह
(B) आयनों का विनिमय
(C) वाहक संकल्पना
(D) उपरोक्त सभी
120. तन्त्रिका आवेग की सर्वाधिक तीव्र गति किसमें होती है ?
(A) मेड्यूलेटेड तन्त्रिका
(B) नॉन-मेड्यूलेटेड तन्त्रिका
(C) क्रेनियल तन्त्रिका
(D) स्पाइनल तन्त्रिका
121. पादपों में किस उत्सर्जी पदार्थ के कारण कच्चे फल कड़वे एवं खट्टे होते हैं ?
(A) रेजीन
(B) टेनीन
(C) लेटेक्स
(D) ग्लुकोसाइडस
122. गेस्टेशन काल निम्न में से किसके बीच का काल है ?
(A) लैंगिक परिपक्वता एवं जन्म
(B) जन्म व मृत्यु
(C) निषेचन व जन्म
(D) अण्ड उत्सर्जन एवं हैचिंग
123. यदि ग्लुकोज के एक अणु के निर्माण में 18 ए.टी.पी. आवश्यक हो, तो वह पादप होगा
(A) C,पादप
(B) C पादप
(C) CAM पादप
(D) (B) एवं (C) दोनों
124. मक्का निम्न में से किसका उदाहरण है ?
(A) वायु परागण
(B) जन्तु परागण
(C) जल परागण
(D) कृत्रिम परागण
125. आनुवंशिक वैज्ञानिक एवं जैववैज्ञानिकों के लिए बार बॉडी का क्या महत्व है ?
(A) असामान्य लिंग कोशिका की उपस्थिति दर्शाना
(B) कोशिका में एक से अधिक X क्रोमोसोम की उपस्थिति दर्शाना
(C) नर कोशिका को दर्शाना
(D) लिंग सहलग्न रोग की उपस्थिति बताना
126. कचरे में उपस्थित रोगजनक जीवाणुओं को पूर्णतः नष्ट करने की सर्वाधिक उपयुक्त विधि है
(A) पल्वेराइजेशन (चूर्णीकरण)
(B) लैण्ड डिस्पोजल (भूमि निपटान)
(C) इन्सिनरेशन (भस्मीकरण)
(D) यांत्रिक कम्पोस्टिंग
127. जनसंख्या का धारण क्षमता तक पहुँचना प्रदर्शित करता है
(A) शून्य जनसंख्या वृद्धि
(B) मृत्यु दर < जन्म दर
(C) मृत्यु दर > जन्म दर
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
128. वर्षा एवं ऑटम ऋतुओं में टमाटर की सबसे गम्भीर बीमारी कौन-सी है ?
(A) टी एम व्ही
(B) सी एम व्ही
(C) लीफ कर्ल
(D) टमाटर स्पॉटेड विल्ट वायरस
129. कृषि क्षेत्र में सेटेलाइट किस तरह से उपयोगी है ?
(A) मौसम की जानकारी
(B) फसल स्वास्थ्य देखरेख
(C) बायोमास की मैपिंग
(D) उपर्युक्त सभी
130. धान की फसल के लिये सबसे अच्छा उर्वरक कौन-सा है ?
(A) अमोनियम सल्फेट
(B) नाइट्रो-फॉस्फेट
(C) सुपर फास्फेट
(D) पोटेशियम नाइट्रेट
131. एक फसल मौसम में सिंचाई के सी.सी.ए. प्रतिशत को क्या कहते हैं ?
(A) ग्रास कमान्ड एरिया
(B) कल्चरेबल कल्टीवेटेड एरिया
(C) कल्चरेबल अनकल्टीवेटेड एरिया
(D) सिंचाई की तीव्रता
132. विक्रम टी सी आर किस फसल की किस्म है ?
(A) गेहूँ
(B) मक्का
(C) चना
(D) चावल
133. धान के “खैरा रोग” का क्या कारण है ?
(A) फफूंदी संक्रमण
(B) जीवाणु
(C) विषाणु
(D) जस्ता की कमी
134. भारत में कौन-सा ऐपेक्स बैंकिंग संस्थान कृषि एवं ग्रामीण विकास के लिये वित्त प्रदान करता है ?
(B) सेबी
(A) आर.बी.आई.
(C) आई.बी.आर.डी.
(D) नाबार्ड
135. वह शाखा जिसमें वनों एवं काष्ठ का वन पारिस्थितिकी एवं सिल्वीकल्चरल सिस्टम का अध्ययन किया जाता है, कहलाता है
(A) वन प्रबंधन
. (B) सिल्वोलोजी
(C) सिल्वीकल्चर
(D) सेरीकल्चर
136. चने की सूखा सहनशील किस्म कौन-सी है ?
(A) बी जी एम -4005
(B) वैभव
(C) छत्तीसगढ़ चना-2
(D) जे जी 74
137. छत्तीसगढ़ का राज्य वृक्ष क्या है ?
(A) साल वृक्ष
(B) सागौन वृक्ष
(C) पीपल वृक्ष
(D) वट वृक्ष
138. GA-3 का अनुप्रयोग किसके संकर बीज उत्पादन में किया जाता है ?
(A) ज्वार
(B) बाजरा
(C) चावल
(D) मक्का
139. कौन-से पौधे मैलिक ऐसिड को वेक्योल्स में स्टोर करके रखते हैं ?
(A) केम
(B) सी,3
(C) सी.4
(D) सी.2
140. फारेस्ट्री की वह शाखा जो डिटरमिनेशन और डाइमेन्शन्स के बारे में जानकारी देती हैं
(A) वन मेन्सूरेशन
(B) संयुक्त वन प्रबंधन
(C) सिल्वीकल्चर
(D) फारेस्ट प्रीमिवल
141. छत्तीसगढ़ में ऐसी कौन-सी स्पीज़ीज/जंगली जानवर प्रजाती विलुप्ती के कगार पर है
(A) मेंढक (होप्लोबैट्राकस टाइगरिनस)
(B) कछुआ
(C) जंगली हाथी
(D) भालू
142. निम्न में से कौन-सी विन्डो आपरेटिंग सिस्टम नहीं है ?
(A) विन्डोज 98
(B) बी एस डी यूनिक्स
(C) माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस एक्स पी
(D) रेड हॅट लाइनक्स
143. निम्न में से किसके लिये नाभिकीय ऊर्जा उपयोगी है ?
(A) फसल सुधार
(B) खाद्य संरक्षण
(C) विद्युत उत्पादन
(D) उपर्युक्त सभी
144. भारत में संयुक्त वन प्रबंधन परिकल्पना की शुरुआत कब हुई ?
(A) 1970
(B) 1980
(C) 1990
(D) 1960
145. एक्स-सीटू संरक्षण का उदाहरण है
(A) सेक्रिड ग्रोव्स
(B) वाइल्डलाइफ सेन्कचुरी
(C) बीज बैंक
(D) राष्ट्रीय पार्क
146. भारतवर्ष में पश्चिमी घाट को जैवविविधता का तप्तस्थल कहे जाने का प्रमुख कारण है
(A) उच्च एण्डेमिज्म
(B) ऊष्णकटिबन्धीय जलवायु
(C) अधिक ऊँचाई
(D) सदाबहार वनों का पाया जाना
147. भारत का वह राज्य जिसमें घड़ियाल कि तीनों प्रजातियाँ हैं और जिसने घड़ियाल परियोजना आरंभ की है, वह है
(A) उत्तर प्रदेश
(B) महाराष्ट्र
(C) केरल
(D) राजस्थान
Notes: ओडिशा ने हाल ही में घड़ियाल का पहला प्राकृतिक घोंसला बनाया है। इसके साथ, यह एकमात्र राज्य बन गया है जहां मगरमच्छ की तीनों प्रजातियां हैं: मीठे पानी के घड़ियाल, मगर और खारे पानी के मगरमच्छ। घड़ियाल को पहली बार 1975 में ओडिशा में पेश किया गया था।
जहाँ मगरमच्छ की तीनों प्रजातियाँ- घड़ियाल (Gharial), खारे पानी के (Salt-Water) मगरमच्छ और मगर (Mugge) पाई जाती हैं।
148. प्रमुख फोटोकेमिकल ऑक्सीडेन्ट का उदाहरण है
(A) पेरॉक्सी एसिटिल नाइट्रेट
(B) हाइड्रोजन पेरॉक्साइड
(C) ओजोन
(D) नाइट्रोजन ऑक्साइड
149. जीन विनिमय का प्रतिशत ज्यादा होता है, जब
(A) जीन्स पृथक कोशिका में स्थित होते हैं
(B) जीन्स सहलग्न नहीं होते हैं
(C) सहलग्न जीन एक दूसरे के समीप होते हैं
(D) सहलग्न जीन एक दूसरे से अलग होते हैं
150. पादप प्रजनन की किस्मों के जल्दी विकास हेतु कौन-सी विधि है ?
(A) चयन
(B) संकरण
(C) उत्परिवर्तन प्रजनन विधि
(D) इन्ट्रोडक्शन
CGPSC Pariyojna Kshetrapal 2021 Question Paper 1 Pdf Download CLICK HERE
ये भी पढ़े
- छत्तीसगढ़ हरिराम पटेल बुक PDF 2021 Click Here
- CG Vyapam Solved Paper Book PDF Click Here
- छत्तीसगढ़ प्रतियोगिता सारांश सामान्य ज्ञान पढने के लिए Click Here
- छत्तीसगढ़ व्यापम में पूछे गये प्रश्न 2000-2021 तक Click Here
- CGPSC Solved Paper By Hari Ram Patel 2003 – 2021 Click Here
- छत्तीसगढ़ी व्याकरण पढने के लिए Click Here
- कम्प्यूटर सामान्य ज्ञान प्रश्न उत्तर पढने के लिए CLICK Here
- Chhattisgarh Vrihad Sandarbh Book Pdf Click Here
- Samagra Chhattisgarh Book Pdf Free Download Click Here
- CGPSC Question Paper 2003-2020 pdf click here
टुटेजा ट्यूटोरियल प्रतियोगिता सारांश छत्तीसगढ़ BOOK 2021 का पीडीएफ बहुत ही जल्द लाने वाले है यदि आपको चाहिए तो नीचे कमेन्ट करो
very good
but all question answer not found on this page.
please provide all questions answer