सीजी व्यापम सहायक परियोजना क्षेत्रपाल VAPR क्वेश्चन पेपर 2022 With Answer Key @ cgvyapam.choice.gov.in coming soon
CG Sahayak Pariyojna Kshetrapal Answer Key 2022
CG सहायक परियोजना क्षेत्रपाल 2022 क्वेश्चन पेपर pdf download
CG Sahayak Pariyojna Kshetrapal Model Answer 2022 coming soon | | CG सहायक परियोजना क्षेत्रपाल Question Paper 2022 PDF | CG VAPR/ Model Answer Key 2022 cgvyapam.choice.gov.in
छत्तीसगढ़ सहायक परियोजना क्षेत्रपाल 2022 मॉडल उत्तर बहुत जल्द आ रहा है
CG Vyapam sahayak pariyojna kshetrapal Question Paper 2022 PDF Download
EXAM DATE – Date 2-1-2022
CG sahayak pariyojna kshetrapal Operator Question Paper 2022 PDF Download : छत्तीसगढ़ सहायक परियोजना क्षेत्रपाल भर्ती का एग्जाम 2 जनवरी 2022 को हुआ जिसका Question Paper पीडीऍफ़ इस वेबसाइट में आपको देखने को मिलेगा
CG Sahayak Pariyojna Kshetrapal Question Paper 2022
CG Sahayak Pariyojna Kshetrapal Model Answer
CG Sahayak Pariyojna Kshetrapal question paper 202 pdf
CG Sahayak Pariyojna Kshetrapal Solution 2022
CG Pariyojna Kshetrapal Model Answer
छत्तीसगढ़ सहायक ग्रेड -3 एवं डाटा एंट्री ऑपरेटर परीक्षा 2- 1-1-2022 का हल प्रश्न पत्र
Chhattisgarh Exam Answer Key 2 जनवरी 2022
CG Question Paper 2022 With Answers Hindi
EXAM-CG VAPR -21
प्रथम प्रश्न-पत्र /Question Paper
छत्तीसगढ़ का सामान्य ज्ञान, भाषा एवं योग्यता परीक्षा CG GK/General Studies
अंक : 150
Exam date : 2 जनवरी 2022
SET – D
- इस प्रश्न-पत्र में 100 प्रश्न हैं । प्रत्येक प्रश्न 2 अंक का है ।
- प्रश्नों के उत्तर देने की विधि सम्बन्धी निर्देश जो आखिरी पृष्ठ पर दिये गये हैं, ध्यान से पढ़िये । प्रश्नों के उत्तर, दी गई उत्तर-शीट (आन्सर शीट) पर अंकित कीजिये ।
- किसी भी तरह के कैलकुलेटर या लॉग टेबल एवं मोबाइल फोन का प्रयोग वर्जित है।
- कोरोना वायरस से से बचाव के लिए मास्क का उपयोग करें
छत्तीसगढ़ का सम्पूर्ण व्याकरण अर्थ सहित Click Here
CG सहायक परियोजना क्षेत्रपाल Question Paper 2022
CGPSC Sahayak Pariyojna Kshetrapal Question Paper 2022 Pdf Download CLICK HERE
CG राज्य का सामान्य ज्ञान
1. महात्मा फुले समता पुरस्कार 2021 किसे दिया गया ?
(A) उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री
(B) छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री
(C) बिहार के मुख्यमंत्री
(D) महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री
2. इस राज्य में टाइगर रिजर्व की संख्या है
(A) 3
(B) 4
(C) 2
(D) 1
3. इस राज्य की प्रबल योजना का संबंध किस समस्या से है?
(A) कृषि
(B) जल
(C) बिजली
(D) कुपोषण
4. इस राज्य में जिलों की संख्या कितनी है ?
(A) 27
(B) 28
(C) 32
(D) 29
5. इस राज्य में मनाया जाने वाला त्योहार “खमरछठ” (कमरछठ) की कथा किस धार्मिक ग्रन्थ से लिया गया है?
(A) रामायण
(B) महाभारत
(C) स्कन्धपुराण
(D) गरुढ़पुराण
6. इस राज्य में भाद्रपद के शुक्ल पक्ष की तृतीय तिथि को मनाने वाला त्योहार कौन-सा है ?
(A) पोला
(B) हरेली
(C) तीजा
(D) भोजली
7. फरवरी 2020 में राज्य को किस कृषि उत्पाद में प्रथम कृषि कर्मण पुरस्कार दिया गया है ?
(A) अनाज
(C) खाद्यान्न
(B) दलहन
(D) तिलहन
8. सूक्ष्म सिंचाई योजना के अन्तर्गत लघु (और सीमांत कृषकों को स्प्रिंकलर पर राज्य का अनुदान कितना प्रतिशत है?
(A) 70 प्रतिशत
(C) 33 प्रतिशत
(B) 65 प्रतिशत
(D) 37 प्रतिशत
9. राज्य अलंकरण पुरस्कार 2021 में डॉ. खूब चंद बघेल सम्मान किसे दिया गया?
(A) मुकेश चौधरी
(B) कुन्दन लाल गौर
(C) नंद किशोर तिवारी
(D) अनिल कुमार साहू
10. राज्य की कौन-सी सिंचाई योजना प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना में शामिल नहीं की गयी है ?
(A) केलो वृहद् सिंचाई योजना
(B) साराडीह बैराज
(C) खारंग सिंचाई परियोजना
(D) गनियारी सिंचाई परियोजना
11. मार्च 2020 तक राज्य में सिंचाई का प्रतिशत क्या है?
(A) 36 प्रतिशत
(B) 37.2 प्रतिशत
(C) 38.2 प्रतिशत
(D) 36.2 प्रतिशत
12. राज्य के किस खनिज पदार्थ का देश के खनिज उत्पादन में अधिकतम हिस्सा है ?
(A) कोयला
(B) लौह-अयस्क
(C) चूना पत्थर
(D) टिन अयस्क
13. छत्तीसगढ़ मिनरल डेव्हलपमेन्ट कार्पोरेशन का गठन कब किया गया?
(A) 7 जून 2001
(B) 7 जुलाई 2001
(C) 7 अगस्त 2001
(D) 7 सितम्बर 2001
14. आरीडोंगरी लौह अयस्क परियोजना किस जिले में स्थित है?
(A) कोण्डागांव
(B) नारायणपुर
(C) बस्तर
(D) कांकेर
15. निम्नलिखित जनऊला का अर्थ बतलाइये काटे ले कटाये नी, बोंगे ले बोंगाय नीही।
(A) मृत शरीर
(B) छाया
(C) गोदना
(D) वायु
16. निम्नलिखित जनऊला का अर्थ बतलाइये ‘नानकून चिरई डुवा असन पेट कहाँ जाबे चिरई रतनपुर देस’ ।
(A) कबूतर
(B) कलश
(C) तालाब
(D) चिट्ठी
17. राज्य में कितने जिला खनिज संस्थान न्यास का गठन किया गया है?
(A) 30
(B) 28
(C) 27
(D) 26
18. खनन तथा उत्खनन क्षेत्र की भागीदारी इस राज्य के सकल घरेलू उत्पाद में स्थिर कीमतों पर सबसे अधिक कमी किस वर्ष में आयी है?
(A) 2018-19
(B) 2017-18
(C) 2019-20
(D) 2020-21
19. इस राज्य में ब्रिटिश साम्राज्य के प्रारंभिक चरण में किये गये कार्यों में असत्य कौन-सा है ?
(A) भूमि राजस्व का तीन साल बंदोबस्त लागू किया गया
(B) 1862 ई. में छत्तीसगढ़ संभाग का गठन किया गया
(C) पुरानी प्रशासनिक व्यवस्था को लागू किया गया
(D) रायपुर और बिलासपुर में म्युनिसिपल कमेटी का गठन किया गया
20. निम्न सूचियों को कूट के आधार पर मिलाइये:
सूची-1 सूची -2
1. प.माधवराव सप्रे a. अरुणोदय
2. पदमलाल पुत्रालाल बक्शी
b. कृष्ण जन्मस्थान पत्रिका
3. ठाकुर प्यारेलाल सिंह c. छत्तीसगढ़ मित्र
4. पं. सुन्दरलाल शर्मा
d. सरस्वती
कूट:
(A) 1-b,2-d, 3-a,4-c
(B) 1-6,2-d, 3-a,4-b
(C) 1-d,2-a,3-b,4-0
(D) 1-a,2-b, 3-6,4-d
21. रायपुर की कौन-सी घटना को सूरत फूट 1907 की पृष्ठभूमि कहा जाता है ?
(A) 28 फरवरी 1907 को अखिल भारतीय कांग्रेस परिषद
(B) 29 मार्च 1907 को प्रांतीय कांग्रेस कमेटी की बैठक
(C) 1 अप्रैल 1907 को भारतीय सांस्कृतिक परिषद
(D) 8 अप्रैल 1907 को मजदूर सम्मेलन
22. झीपन चूना पत्थर क्षेत्र किस तहसील में स्थित है ?
(A) बलौदा बाजार
(B) खरोरा
(C) तिल्दा
(D) सिमगा
23. राज्य में कौन-से जैविक फसले हैं ?
1. बादशाहभोग
2. जवाफूल
III. दूबराज
IV. उड़द
(A) |
(B) | और ॥
(C) | II और ॥I
(D) I, II, III और IV
24. निम्नलिखित में से कौन-सा राज्यपाल की विधायीशक्ति नहीं है ?
i. विधानसभा को सम्बोधित करना
ii. अध्यादेश जारी करना
iii. विधानसभा द्वारा पारित विधेयक पर हस्ताक्षर करना
iv. विधानसभा को संदेश भेजना
(A) i, ii, iii
(C) i, ii, iv
(B) ii, iii, iv
(D) i, iii, iv
25. चार अभ्यर्थी सरपंच का चुनाव लड़ रहे हैं। मतपत्र में इनका नाम किस क्रम में लिखा जाएगा?
i. ठाकुर दीनानाथ सिंह
ii. दिनकर सिंह ठाकुर
iii. डॉ. अरुण प्रकाश
iv. बी. एल. प्रभाकर
(A) i, iii, iv, ii
(B) ii, i, iv, iii
(C) iv, iii, iii
(D) iii, i, ii, iv
26. नगरपालिका परिषद के उपाध्यक्ष के विषय में क्या सही नहीं है ?
i. नगरपालिका परिषद के निर्वाचित पार्षदों और अध्यक्ष द्वारा उपाध्यक्ष का निर्वाचन किया जाता है
ii. नगरपालिका परिषद का अध्यक्ष उपाध्यक्ष के निर्वाचन में मत नहीं दे सकता
iii. इस बैठक की अध्यक्षता नगरपालिका परिषद का अध्यक्ष करता है
iv. उपाध्यक्ष, अनुविभागीय दण्डाधिकारी के समक्ष अपने पद की शपथ लेता है
(A) i, ii, iii
(B) ii, iii, iv
(C) i, iii, iv
(D) i, ii, iv
27. इस राज्य का मुहावरा ‘अदरमा फाटना’ का अर्थ है
(A) वज्रपात
(B) अन्याय करना
(C) धोखा देना
(D) धरती फटना
28. ‘ए छत्तीसगढ़ी डाइलेक्ट ऑफ हिन्दी’ के लेखक हैं
(A) जॉन अब्रहाम ग्रियर्सन
(B) लोचन प्रसाद पाण्डेय
(C) शुकलाल पाण्डेय
(D) नरेन्द्रदेव वर्मा
29. जनजातियों के सामाजिक संगठन में उनका बहिर्विवाही समूह होता है
(A) घोटूल
(B) वंश
(C) टोटम
(D) गोत्र
30. निम्नलिखित जनजाति और उनके युवागृहों को सुमेलित कीजिये।
a. परजा i. धसरवासा
b. भारिया ii. रंग भंग
C. उराव iii. धागाबाक्सर
d. भुइया iv. धुमकुरिया
(A) iv i iii ii
(B) ii
। iv ii
(C) । iil iv
(D) | ili iv ।
पार्ट 2
हिंदी छत्तीसगढ़ी अंग्रेजी
31. ‘चातुर्यता’ का शुद्ध रूप है
(A) चातुरता
(B) चतुरता/चातुर्य
(C) चरण
(D) इनमें से कोई नहीं
32. ‘अपना मन लघु न करो’ वाक्य को शुद्ध कीजिये।
(A) अपना मन कम न करो
(B) अपना मन क्षीण न करो
(C) अपना मन छोटा न करो
(D) इनमें से कोई नहीं
33. निम्नांकित में से किस शब्द के समस्त पद में द्वन्द्व समास नहीं है ?
(A) लडू-पेड़ा
(B) मूंगबड़ा
(C) दालभात
(D) काजू-किसमिस
34.तत्सम शब्द कहते हैं
(A) हिन्दी शब्द को
(B) संस्कृत शब्द को
(C) देवनागरी लिपि को
(D) उर्दू शब्द को
35. अढ़ाई हाथ की ककड़ी, नौ हाथ का बीज-लोकोक्ति का अर्थ है
(A) संसाधन की कमी में अयोग्य बनना
(B) किसी के परिश्रम का लाभ किसी को मिलना
(C) जिसने जो वस्तु देखी न हो, वह उसका आनंद क्या जाने
(D) अनहोनी बात
36. “मर्कटी” का तद्भव रूप क्या है ?
(A) मच्छर
(B) मकड़ी
(C) मरघट
(D) मक्खी
37. निम्नांकित वर्ग के सभी शब्द पुल्लिंग है
(A) टोपी, आटा, खटिया, लू
(B) गाना, चमड़ा, पान, भूख
(C) कपड़ा, बड़प्पन, लगान, बुढ़ापा
(D) प्यास, रोटी, छत, जलन
38. जिस कर्मधारय का पूर्वपद संख्याबोधक हो उसे कहते हैं
(A) बहुव्रीहि समास
(B) तत्पुरुष समास
(C) द्विगु समास
(D) अव्ययी भाव समास
39. ‘अमृत’ का पर्यायवाची शब्द है
(A) दाडिम
(B) मुंदरी
(C) शशिरस
(D) हूर
40. “प्रकार’ शब्द निम्न वर्णों से जुड़कर बना है
(A) + + अ + क् + आ + + अ
(B) प्र + क् + अ + र
(C) प+ र + का + र
(D) प् + + का + र् + अ
41. तहसीलदार’ शब्द छत्तीसगढ़ी भासा म कोन भासा है ले आय है?
(A) अंग्रेजी
(B) फ़ारसी
(C) तुर्की
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
42. ‘मिसतिरी’ (मिस्त्री) शब्द छत्तीसगढ़ी म कोन भासा ले आय है ?
(A) पुर्तगाली
(B) फ़ारसी
(C) पश्तो
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
43. ‘छत्तीसगढ़ी दानलीला’ के लेखक कोन हर आय?
(A) पं. मुकुट धर पाण्डेय
(B) पं. सुन्दर लाल शर्मा
(C) पं. श्याम लाल चतुर्वेदी
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
44. ‘सँझौती के बेटा’ कोन कवि के रचना आय?
(A) कोदूराम ‘दलित’
(B) द्वारिका प्रसाद तिवारी ‘विप्र’
(C) लखन लाल गुप्ता
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
45, ‘गरेरा’ (तूफान) कइसन संज्ञा आय ?
(A) द्रव्यवाचक
(B) समूहवाचक
(C) जातिवाचक
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
46. छत्तीसगढ़ी भासा म कतेक स्वर हावय ?
(A) दस
(B) बारह
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
47. छत्तीसगढ़ील राजभासा के दर्जा कब मिलिस?
(A) 28 नवम्बर 2007
(B) 28 नवम्बर 2008
(C) 28 नवम्बर 2009
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
48. छत्तीसगढ़ी के पहिली व्याकरन कोन हर लिखिस?
(A) पं. लोचन प्रसाद पाण्डेय
(B) हीरालाल काव्योपाध्याय
(C) डॉ. नरेन्द्र देव वर्मा
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
49. छत्तीसगढ़ी कोन लिपि म लिखे जाये ?
(A) रोमन लिपि
(B) गुरुमुखी लिपि
(C) देवनागरी लिपि
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
50. छत्तीसगढ़ी भासा के जन्म कोन रूप ले होय हे?
(A) अर्धमागधी
(B) मगधी
(C) पूर्वी हिन्दी
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
51. Choose the alternative that best expresses the meaning of the underlined word:
The boy turned a deaf ear to the pleadings of all his well-wishers.
(A) Listened carefully
(B) Was deadly opposed
(C) Posed indifference
(D) Did not pay any attention
52. Choose the correct answer:
A hater of learning and knowledge
(A) Misologist
(8) Misogynist
(C) Philanthropist
(D) Misanthropist
53. Choose the correct Passive form:
He writes poems.
(A) Poems are written by him
(B) They write poem
(C) Poems is written by them
(D) None of the above
54. Choose the correct Passive Voice sentence :
A bus knocked him down.
(A) Bus knock him down
(B) He was knocked down by a bus
(C) He was knock down the bus
(D) None of the above
55. Choose the word/phrase opposite in meaning of the underlined word: Everybody was astonished when he used such a Profane language.
(A) Sacred
(B) Pure
(C) Profound
(D) High
56. Choose the correct synonyms of the word ‘Placid’.
(A) Calm
(B) Lazy
(C) Enjoy
(D) Fun
57. The teacher asked the student to get out.
(A) entirely
(B) merrily
(C) angrily
(D) gently
58. Fill in the blank with correct pronoun: Mr. Jain is our Librarian showed me some new books.
(A) who
(B) whom
(C) which
(D) that
59. Fill in the blank with suitable word: My spectacles left in the office.
(A) was
(B) were
(C) where
(D) none of the above
60. Which of the following will fill in the Blank?
Ice is
frozen water.
(A) a
(B) the
(C) an
(D) no article
PART 3 बुद्धिमत्ता परीक्षण, विश्लेषणात्मक एवं तार्किक योग्यता
61. यदि ‘POSTER’ का कूट है ‘SFUTPQ’, तब ‘DOMINO’ का कूट होगा
(A) ONIMOD
(B) POJNPE
(C) EPNJOP
(D) ODIMON
62. यदि नये स्थान पर जाकर दिशा का भ्रम हो जाता है और वास्तविक उत्तर की दिशा में उसे पूरब लगता है, तब वास्तविक दक्षिण-पूरब दिशा में उसे कौन-सी दिशा लगेगा?
(A) पश्चिम-दक्षिण
(B) उत्तर-पूरब
(C) उत्तर-पश्चिम
(D) इनमें से कोई नहीं
63. यदि Z31, MAN = 53, तब DOG = ?
(A) 56
(B) 54
L(C) 55
(D) 27
64. यदि लड़कों के एक पंक्ति में हरि अन्त से 5वाँ है तथा आरम्भ से तीसरा है, तब उस पक्ति में कितने लड़के हैं?
(A) 8
(B)7
(C) 9
(D) 11
65.) एक कम्पनी का सिद्धान्त है कि 50% से अधिक बाहरी व्यक्ति को उच्च पदों पर नहीं रखना है रामजीवन बहुत ही प्रतिभाशाली है, परन्तु उसे उस कम्पनी में पहले कुछ दिनों के लिए निचले पद परकाम करना पड़ेगा । इस तरह का निर्णय किस श्रेणी में आयेगा?
(A) लघु निर्णय
(B) अक्रमादेशित निर्णय
(C) बृहत निर्णय
(D) क्रमादेशित निर्णय
66. पिता की वर्तमान आयु पुत्र की 5 वर्ष पहले की आयु की 30 गुनी है, तब पिता तथा पुत्र की आयु ज्ञात करना समस्या हल करने की किस श्रेणी में आता है?
(A) आंकड़ों का खनन
(B) अनौपचारिक पुनप्ति
(C) निष्कर्षण
(D) अमूर्तता
67. दिये गये विकल्पों से सम्बन्धित शब्द का चयन कीजिए। शाकाहारी : मांसाहारी: नरक!?
(A) हेल
(B) स्वर्ग
(C) सर्वाहारी
(D) परजीवी
68. दिये गये विकल्पों से सम्बन्धित संख्या चुनिए
7:3164 ::9:?
(A) 6237
B) 6337
(C)6427
(D) 6437
69. “A” “B” से लंबा है परंतु “C” से छोटा है और यदि “B” “D” जितना लंबा है परंतु “E” से लंबा है। “D” के संबंध में क्या सत्य है ?
(A) D,A से लंबा है
(B) D.C जितना लंबा है
40) D, A से छोटा है
(D) DEसे छोटा है
70. एक देश ने ओलम्पिक में भाग लेने के लिए 50 खिलाड़ियों का एक दल भेजा जिसमें एक ही पदक लेकर दल लौटी जबकि इसके पहले 10 पदक लेकर लौटी थी । तब इससे क्या निष्कर्ष निकलता है?
(A) चयन में पक्षपात हुआ है
(B) चयनित खिलाड़ियों ने खेल पर ध्यान नहीं दिया
(C) आयोजक देश का वातावरण प्रतिकूल था
(D) खिलाड़ियों को खेल का तकनिकी ज्ञान नहीं दिया गया
71. दिये गये अक्षर श्रेणी के खाली स्थानों में अक्षरों के किस समुच्चय को क्रम से रखा जाय जो कि एक अर्थपूर्ण शब्द दे ?
_mri_M_ho_ sav
(A) Atat
(B) Bsus
(C) TAat
(D) Atta
72. दिये गये विकल्पों में से विषम पद ज्ञात कीजिए।
(A) 221112
(B) 39
(C) 28
(D) 51
81. आप एक गाँव में हैं तथा अगले दिन परीक्षा देने पास के एक शहर में जाना है। सबसे पहले आप क्या करेंगे?
(A) जाने की योजना बनायेंगे
(B) परीक्षा के गुण-दोष पर विचार करेंगे
(C) परीक्षा की तैयारी करेंगे
(D) जाने की योजना क्रियान्वित करेंगे
82. एक कर्मचारी कार्यालय में 15 दिन से लगातार विलम्ब से आ रहा है और मन से काम भी नहीं कर
रहा है जबकि वह पहले कभी ऐसा नहीं था । उसके ऊपर कार्यवाही का निर्णय कार्यालय प्रमुख को लेना है। कार्यालय प्रमुख का निर्णय निम्न में से किस श्रेणी का होगा?
(A) क्रमादेशित निर्णय
(B) बृहत निर्णय
(C) अक्रमादेशित निर्णय
(D) सामान्य निर्णय
83. समानता को पूर्ण करने के लिए संबंधित शब्द चुनिए।
हॉलैण्ड:?:: इटली : लीरा
(A) याट्च
(B) डच
(C) टाका
(D) डालर
84. एक लड़के की तरफ इशारा करते हुए, एक आदमी बोला, “इसके दादाजी मेरे दादाजी के इकलौते पुत्र हैं” । तब वह आदमी उस लड़के से कैसे सम्बन्धित है ?
(B) भाई
(A) पिता
(C) दादाजी
(D) चाचा
85. एक आदमी 10 मीटर उत्तर की तरफ चलता है, तब दाहिने घूम जाता है तथा 10 मीटर चलता है, पुनः दाहिने घूम जाता है और 20 मीटर चलता है, पुनः बायें घूम जाता है और 10 मीटर चलता है । तब शुरुआती स्थिति से उसकी वर्तमान दिशा क्या है ?
(A) पूरब
(B) दक्षिण-पूरब
(C) पश्चिम
(D) दक्षिण-पश्चिम
86. छ: लड़के एक गोल मेज के चारों ओर बैठे हुए हैं। रामू रिजवान के ठीक बगल में नहीं है । गोपी, रामू
तथा राणा के बीच में है । श्याम और रिजवान अगलबगल में बैठे हैं । स्मिथ, रामू के बायें हैं तथा रिजवान के दाहिने हैं। तब राणा के दाहिने में कौन है ?
(A) गोपी
(B) स्मिथ
(C) रामू
4) श्याम
87. यदि A अपने बेरोजगार मित्र के साथ संबंध बनाये रखना चाहता है, तब निम्न के आधार पर उसे अपने व्यवहार एवं उनके साथ संबंधों को समायोजित करना चाहिए
(A) मनोरंजन करना
(B) रिक्तियों को संसूचित करना
(C) अपनी उपलब्धियों के नुस्खे बताना
(D) लगातार बातचीत करना
88. दो दल Pऔर Q, प्रत्येक 12 सदस्यों का, एक ही ट्रेन से क्रमशः ए.सी. तथा नॉन-ए.सी. कोच से यात्रा प्रारम्भ करता है और दो दिन बाद उसी प्रकार लौटता है। क्या होगा?
(A) उनके संबंधों पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा
(B) टीम से टीम Pसामान्य रूप से अनौपचारिक रहेगा
(C) टीम Pसे टीम सामान्य रूप से अनौपचारिक रहेगा
(D) कोई निष्कर्ष नहीं निकाला जा सकता है
89. यदि अनमोल अपनी कक्षा में अव्वल आता है, तो अनामिका उसे एक बल्ला खरीदकर देगी। अनामिका ने बल्ला खरीदा परंतु अनमोल कक्षा में अव्वल नहीं आया तो उक्त कथन का सत्यता मान है
(A) सत्य
(B) असत्य
(C) अनिर्णीत
(D) इनमें से कोई नहीं
90. कुछ स्थानों पर भूकंप तब आएगा जब वनोन्मूलन होगा। यदि वनरोपण होगा तो क्या होगा?
(A) भूकंप आएगा
(B) भूकंप नहीं आएगा
(C) भूकंप आ भी सकता हैं नहीं भी
(D) इनमें से कोई नहीं
32102/DE -TOD/RCE-E
PART -(4)
कृषि, जीव-विज्ञान एवं वनस्पति शास्त्र, रसायन शास्त्र, वानिकी, भू-गर्भ विज्ञान, गणित एवं भौतिक विज्ञान
91. दो जीन के स्वतंत्र वर्गीकरण के अभाव का कारण
(A) प्रतिकर्षण
(B) सहलग्नता
(C) विनिमय
(D) पुनर्सयोजन
92. धान के 23250 जनन द्रव्य का संकलन कहाँ के जीन बैंक में है
(A) आई.जी.के.व्ही., रायपुर
(B) एन.आर.आर.आई., कटक
(C) आई.आई.आर.आर., हैदराबाद
(D) आई.आर.आर.आई., मनीला
93. नाभिकीय बीज की संतति को कहते हैं।
(A) प्रजनक बीज
(B) आधार बीज
(C) प्रमाणित बीज
(D) रजिस्टर्ड बीज
94. केम पौधों में किस समय अम्ल की सान्द्रता उच्चतम रहती है?
(A) डस्क
(B) डाउन
(C) रात
(D) दिन
95. मिर्च में वायरस रोग किसके द्वारा फैलती है?
(A) सफेद मक्खी
(B) थ्रिप्स
(C) ऐफिड्स
(D) इनमें से कोई नहीं
96. यकृत में यूरिया चक्र का आविष्कार किया था
(A) बोमन एवं क्रेन्स
(B) बाइलिस एवं स्टर्लिंग
(C) क्रेब्स एवं हेन्सेलीट
(D) लेन्डस्टीनर एवं वीनर
97. निम्न में से कौन-सा कथन गलत है ?
(A) वैसोप्रेसिन एक एण्टीडाइयूरेटिक हार्मोन है
(B) लिंग हार्मोन प्रोटीन प्रकृति के होते हैं
(C) LH एवं ICSH एक ही हार्मोन है
(D) ग्लूकागॉन एक केटाबालिक हार्मोन है
98. एक व्यक्ति एक दुर्घटना में अपनी स्मृति खो देता है, तो निम्न में से मस्तिष्क का कौन-सा भाग दुर्घटनाग्रस्त हुआ होगा ?
(A) डाइयेनसिफेलोन
(B) मेड्यूला ओब्लोंगेटा
(C) सेरीबेलम
(D) सेरीब्रम
के लिए स्थान
99. जैव विकास पर लैमार्क का मत था
(A) उत्परिवर्तित लक्षणों की वंशागति
(B) अवशेषी लक्षणों की वंशागति
(C) पूर्वजों के लक्षणों की वंशागति
(D) उपार्जित लक्षणों की वंशागति
100. RNA से DNA को जाने वाली सूचना हस्तांतरणविधि को कहते हैं
(A) प्रतिकृति (रिपलिकेशन)
(B) अनुलेखन (ट्रांसक्रिप्शन)
(C) अनुवाद (ट्रांसलेशन)
(D) विपरीत अनुलेखन
114. एक समान चुम्बकीय क्षेत्र B में स्थित किसी सदिश A से सम्बद्ध चुम्बकीय फ्लक्स होगा
(A) BxA
(B) A.B
(C) B.A
(D) PA
115. L लम्बाई एवं M चुम्बकीय आघूर्ण वाले एक लोहे के रॉड को अर्धवृत्ताकार आकृति में मोडा जाता है। अब इसका चुम्बकीय आघूर्ण होगा
(A) M
(B) 2
(C) MM
(D) Mr
116. निम्नलिखित में से किस राज्य में सबसे ज्यादा विविध (डायवर्स) प्रकार का ट्रोपिकल फ्लोरा
एवं फाउना है?
(A) छत्तीसगढ़
(B) अरुणाचल प्रदेश
(C) मध्यप्रदेश
(D) महाराष्ट्र
117. इनमें से कौन-सा सामाजिक वानिकी अभिवृद्धि कार्यक्रम के अंतर्गत नहीं आता है ?
(A) फार्म फारेस्ट्री (क्षेत्र वानिकी)
(B) सामुदायिक वानिकी
(C) स्ट्रिप वानिकी
(D) सरकार का नियंत्रण
118. छत्तीसगढ़ राज्य जैव विविधता बोर्ड का कार्यालय कहाँ पर स्थित है?
(A) अरण्य भवन, रायपुर
(B) आई. जी. के. वी., रायपुर
(C) एन. आई. बी. एस. एम., रायपुर
(D) शिवनाथ भवन नया, रायपुर
119, इनमें से किसकी भारत में सबसे ज्यादा आनुवंशिकीय विविधता है ?
(A) आलू
(B) चाय
(C) आम
120. उष्णकटिबंधीय (ट्रोपिकल) रेन फारेस्ट (वन) की विशेषता है
(A) पौधों की अनुपस्थिति
(B) कम उत्पादकता
(C) अधिकतम जैव-विविधता
(D) कम विविधता
121. पौधों में बनने वाले ग्लूकोज के प्रत्येक अणु के निर्माण के लिए ATP एवं NADPH, के अणुओं की आवश्यक संख्या क्रमशः होती है
(A) 15 एवं 10
(B) 12 एवं 18
(C) 18 एवं 12
(D) 18 एवं 38
(D) लीची
122. प्रक्रिया जिसके द्वारा जड़ों में विसरण के कारण पानी प्रवेश करता है
(A) सक्रिय अवशोषण
(B) अक्रिय अवशोषण
(C) एण्डोसायटोसिस
(D) परासरण
123. वृक्क में पानी का पुनःअवशोषण किस हार्मोन के नियंत्रण में होता है?
(A) ACTH
(B) ADH
(C) FAH
(D) LH
124. पुष्पीय पौधों में निषेचन के बिना ही बीजों का निर्माण होना कहलाता है
(A) पार्थेनोकापी
(B) पार्थेनोजिनेसिस
(C) असग जनन
(D) स्यूडोकापी
125. भ्रूणकोष में फिलीफार्म उपकरण का कार्य है
(A) परागनली के प्रवेश का मार्गदर्शन
(B) स्टिग्मा पर समुचित पराग की पहचान करना
(C) जनन कोशिका के विभाजन को उद्दीपित करना
(D) नेक्टर का उत्पादन
126. एक ताप नाभिकीय अभिक्रिया में 1 ग्राम हाइड्रोजन 0.993 ग्राम हीलियम में बदलता है । इस अभिक्रिया में मुक्त ऊर्जा होगी
(A) 63x10J
(B) 63×1000
(C) 63x104J
(D) 63 x 1020)
127. नाभिकीय रियेक्टर में मंदक के रूप में उपयोग होता है
(A) जल (H,O)
(B) ग्राफाईट
(C) कैडमियम
(D) स्टील
129. प्रकाश का किसी माध्यम में वेग 1.5×10°m/s है । इस माध्यम का अपवर्तनांक होगा
(A)8
(C) 4
(B) 6
(D) 2
130. निकट दृष्टि दोष से पीड़ित नेत्र का सुदूर बिन्दु 40 से.मी. है। दोष निवारण करने वाले लेन्स की क्षमता होगी
(A) 40D
(B) -4D
(C) – 2.5D
(D) 0.25D
131. S तरंग छाया क्षेत्र द्वारा होता है।
(A) क्रस्ट-मैंटल सीमा
(B) निम्न मैंटल
(C) बाह्य कोर
(D) आंतरिक कोर
132. निम्नलिखित में से कौन-सा सर्वाधिक लंबे काल को दर्शाता है?
(A) प्रीकैम्ब्रियन
(B) पुराजीवी
(C) मध्यजीवी
(D) नवजीवी
133. निम्नलिखित में से कौन-सा एक मजबूत बंध नहीं है।
(A) वैन डर वाल्स बंध
(3) सहसंयोजी बंध
(C) धात्विक बंध
(D) आयनीय बंध
134. मोनाजाइट रेत में लवण होते हैं।
(A) तेल
(C) थोरियम
(B) यूरेनियम
(D) कोयला
135. सामान्य तरंगदैर्घ्यता बैंड क्या है जिसके साथविद्युत-प्रकाशीय स्कैनर काम करता है ?
(A) 0.3 और 0.9 um
(B) 0.3 और 14 um
(C) 0.9 और 14 um
(D) 0.9 और 1.4 um
136. “जीरो बजट नेचुरल फार्मिंग ” की परिकल्पना किसने दी?
(A) सुभाष पालेकर
(B) एम. एस. स्वामिनाथन
(C) अशोक गुलाटी
(D) अशोक दलवई
137. किस राज्य में सबसे ज्यादा वन का क्षेत्र है?
(A) छत्तीसगढ़
(B) आंध्र प्रदेश
(C) आसाम
(D) मध्य प्रदेश
138. ” ब्राउन मेन्यूरिंग”, खरपतवार रोकथाम के लिये एक नई विधि है जो कि मुख्यत: उपयोग में लाई
जाती है
(A) मक्का
(B) गन्ना
(C) गेंहूँ
(D) सीधी बुआई धान
139. सिंचाई के सी.सी.ए. प्रतिशत जो कि एक फसल मौसम में एक समय पर होता है कहते हैं
(A) ग्रोस कमान्ड एरिया
(B) कल्चरेबल कल्टिवेटेड एरिया
(C) कल्चरेबल अनकल्टिवेटेड एरिया
(D) सिंचाई की इन्टेन्सिटी
140. इनमें से कौन-सी कमेटी किसानों की 2022 तक आय दुगुनी करने का खाका तैयार करने के लिये बनाई गयी थी?
(A) डी. आर. गाडगिल कमेटी
(B) कस्तूरी रंगन कमेटी
(C) अशोक दलवई कमेटी
(D) जस्टिस लोढ़ा कमेटी
के लिए स्थान
141. वह जीव जो मृतजन्तुओं के शेष भाग को खाते हैं कहलाते है
(A) मृतोपजीवी
(B) अपरदाहारी (डेट्रीवोरस)
(C) सर्वभक्षी
(D) अपघटक
142. 1.4 ग्लायकोसाइडिक बन्ध टूटता है जब
(A) लिपिड का पाचन लाइपेज द्वारा होता है
(B) प्रोटिन का पाचन पेप्सिन द्वारा होता है
(C) स्टार्च का पाचन एमाइलेज द्वारा होता है
(D) इनमें से कोई नहीं
143. जब एक मनुष्य 100 मीटर दौड़ने के बाद रुकता है, तो उसके शरीर पर क्या प्रभाव पड़ता है ।
(A) पेशियों में पाइरुविक अम्ल एकत्र होने के कारण थक जाता है
(B) पेशियों में लेक्टिक अम्ल एकत्र होने के कारण थक जाता है
(C) ऐसीटिक अम्ल पेशियों में एकत्र हो जाता है अतः श्वास दर बढ़ जाती है।
(D) कोई प्रभाव नहीं पड़ता
144. हृदय से बड़बड़ाहट (मरमरिंग) ध्वनि होने का
(A) दोषयुक्त एवं लीकिंग वाल्व
(B) कोरोनरी धमनी में रक्त विधान के कारण
(C) SA नोड में दोष होने के कारण
(D) धमनी नाड़ी के कारण
145. एक रोगी जो अपने मूत्र में अधिक मात्रा में सोडियम उत्सर्जित करता है, का कारण है
(A) रोगग्रस्त एड्डिनल मेड्यूला
(B) रोगग्रस्त एटिनल कार्टेक्स
(C) रोगग्रस्त थायमस
(D) रोगग्रस्त पैराथायराइड
146. एक धन की एक भुजा 10 डेसी मी. है, तब उसका आयतन कितना घन मिली मी. है ?
(A) 1000000000
(B) 1000
(C) 1000000
(D) 100000
147. एक आयत की लम्बाई 5 सेमी. तथा चौड़ाई 10 मीली मी. है, तब उसका क्षेत्रफल कितना वर्गमीटर है ?
149.3028576 में 8 का स्थानीय मान है
(A) 8
(B) 800
(C) 8000
(D) 1000
150. इनमें से कौन-सा विधि मृदा संरक्षण में नहीं आती है?
(A) अन्तर्वीय फसल
(B) मल्चिंग
(C) कन्टूर जुताई
(D) अपक्षय
के लिए स्थान
ये भी पढ़े
- छत्तीसगढ़ हरिराम पटेल बुक PDF 2021 Click Here
- CG Vyapam Solved Paper Book PDF Click Here
- छत्तीसगढ़ प्रतियोगिता सारांश सामान्य ज्ञान पढने के लिए Click Here
- छत्तीसगढ़ व्यापम में पूछे गये प्रश्न 2000-2021 तक Click Here
- CGPSC Solved Paper By Hari Ram Patel 2003 – 2021 Click Here
- छत्तीसगढ़ी व्याकरण पढने के लिए Click Here
- कम्प्यूटर सामान्य ज्ञान प्रश्न उत्तर पढने के लिए CLICK Here
- Chhattisgarh Vrihad Sandarbh Book Pdf Click Here
- Samagra Chhattisgarh Book Pdf Free Download Click Here
- CGPSC Question Paper 2003-2020 pdf click here
chhattisgarh vyapam sahayak Pariyojna Kshetrapal question paper 2022 pdf download
टुटेजा ट्यूटोरियल प्रतियोगिता सारांश छत्तीसगढ़ BOOK 2021 का पीडीएफ बहुत ही जल्द लाने वाले है यदि आपको चाहिए तो नीचे कमेन्ट करो