छत्तीसगढ़ महिला परीवेक्षक (सुपरवाइजर) भर्ती के लिए मोस्ट इम्पोर्टेन्ट Question Answer 2024 खास विषय विशेषज्ञ द्वारा तैयार किया गया है 100 महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर
छत्तीसगढ़ महिला परीवेक्षक परीक्षा की तैयारी करने के लिए आपको तीन बातों पर ध्यान देना चाहिए –
- परीक्षा का स्तर (Level of Exam)
- परीक्षा का प्रारूप या एग्जाम पैटर्न (Exam Pattern)
- परीक्षा का पाठ्यक्रम (Syllabus)
CG Paryavekshak Syllabus Pdf Download click here
CG supervisor GK 2023 | CG mahila bal vikas gk 2023 | cg supervisor question | mahila paryavekshak gk
महिला परीवेक्षक परीक्षा के उचित तैयारी के लिए आपको परीक्षा का स्तर, एग्जाम पैटर्न और परीक्षा का पाठ्यक्रम क्या रहेगा यह जानना बहुत जरूरी है।
How to Prepare Yourself for CG Mahila Supervisor Exam 2024
इस परीक्षा का पाठ्यक्रम इतना ज्यादा कठिन भी नहीं हैं। आप बिना कोचिंग के महिला परीवेक्षक परीक्षा की तैयारी कर सकते हैं। इसके लिए आपको इन बातों का ध्यान रखना चाहिए
अनसॉल्ड पेपर्स को सॉल्व करें – परीक्षा में अच्छी तैयारी और अच्छे स्कोर प्राप्त करने के लिए सबसे अच्छा ऑप्शन है अनसोल्ड पेपर्स। पिछले 2009 + 2013 के पेपर्स देख लें। आपको परीक्षा पैटर्न तो पता चलेगा ही उसके साथ ही आपकी नॉलेज भी बढ़ेगी। पॉसिबल हो तो हर दिन एक या दो पेपर सॉल्व करें। इससे आप पेपर का टाइम मैनेजमेंट भी समझ जाएंगे।
CG महिला पर्यवेक्षक (सुपरवाइजर) मॉडल पेपर 2023 PART 1 CLICK HERE
CG हिला पर्यवेक्षक सुपरवाइजर मॉडल पेपर PART 2 CLICK HERE
CG महिला पर्यवेक्षक (सुपरवाइजर) मॉडल पेपर 2023 PART 3 CLICK HERE
Vitamin GK से संबंधित महिला पर्यवेक्षक परीक्षाओं में बार बार पूछे जाने वाले प्रश्न CLICK HERE
ग्रुप डिस्कशन करें – ग्रुप डिस्कशन का अर्थ यह है कि एक जगह पर बैठकर किसी महत्वपूर्ण टॉपिक को लेकर अपने दोस्तों के साथ डिस्कशन करें। अनावश्यक गॉसिप से बेटर है कि इस परीक्षा को ही अपनी बातों का हिस्सा बना लीजिए। इस तरह के डिस्कशन से आपको टॉपिक्स जल्दी समझ में आएंगे और लंबे समय तक याद भी रहेंगे। यही नहीं आपका कॉन्फिडेंस Confidence लेवल भी बढ़ेगा।
पॉजीटिव रहें – परीक्षा की तैयारी करते समय खुद में पॉजीटिवविटी बनाएं रखें और अपने लक्ष्य पर फोकस रखें। थोड़ी मेहनत और पॉजिटिव सोच के साथ आप बेहतर पढ़ाई कर सकते हैं।
सामान्य गणित & रीजनिंग में सफल होने के लिए आपको प्रेक्टिस की जरुरी होती है यदि आप 02 से 25 या 30 तक के पहाड़े याद कर सकते हैं तो फिर आपको इस पेपर को करने में ज्यादा समय नहीं लगेगा | इसके आलावा सामान्य गणित के सूत्र भी आपको याद होने चाहिए। इससे प्रश्नों को कम समय में आपको करने में सहायता मिलेगी। इसके अलावा प्रश्नों के पैटर्न को भी समझने की कोशिश आपको करनी चाहिए
CG Mahila Paryavekshak GK NOTES फ्री में पाने के लिए ज्वाइन करे whatsapp ग्रुप CLICK HERE
हिंदी इंग्लिश छत्तीसगढ़ी ग्रामर की तैयारी करे क्योकि ये भी मोस्ट इम्पोर्टेन्ट टॉपिक है और cg gk की तैयारी करें
छत्तीसगढ़ का सम्पूर्ण व्याकरण अर्थ सहित Click Now
तो ये कुछ सामान्य जानकारी थी जिसको ध्यान में रख कर यदि आप यदि महिला परीवेक्षक (Supervisor) परीक्षा की तैयारी करेंगे तो जरुर सफल होंगे | हमारी शुभकामनायें आपके साथ हैं| अगर आपको हमारा ये पोस्ट पसंद आया होगा तो इसे लाईक करें। Mahila Supervisor परीक्षा की तैयारी कैसे करें से जुड़ी कोई जानकारी चाहते हैं या कोई अन्य जानकारी चाहते हैं तो हमें कमेंट कर सकते हैं, हम जल्द से जल्द उसका जवाब देने का प्रयत्न करेंगे| मेरा Whatsapp नंबर 9109266750
please subscribe my channel click here
cg महिला एवं बाल विकास महिला पर्यवेक्षक 2024 pdf CLICK HERE
CG Mahila (Supervisor) Paryavekshak GK 2024 | छत्तीसगढ़ महिला पर्यवेक्षक महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर
Mahila Paryavekshak Most Important Question Answer 2024
- कौशल्या मातृत्व योजना का उद्देश्य क्या है
- पहली बालिका के जन्म पर माताओं को 4000 राशि प्रदान करना
- तीसरी बालिका के जन्म पर माताओं को 6000 राशि प्रदान करना
- चौथी बालिका के जन्म पर माताओं को 12000 राशि प्रदान करना
- दूसरी बालिका के जन्म पर माताओं को प्रोत्साहन राशि 5000 प्रदान करना
2. छत्तीसगढ़ में कौशल्या मातृत्व योजना कब लागू की गई
- 1 मार्च 2021
- 2 अक्टूबर 2020
- 15 अगस्त 2021
- 26 जनवरी 2021
3. छत्तीसगढ़ महतारी दुलारी योजना कब लागू की गई
- 13 मई 2021
- 1 मार्च 2021
- 26 जनवरी 2021
- 2 अक्टूबर 2021
4. छत्तीसगढ़ महतारी दुलार योजना का उद्देश्य क्या है
- कोविड से अनाथ हुए बच्चों के संरक्षण हेतु
- बालिकाओं के जन्म पर प्रोत्साहन राशि प्रदान करना
- माताओं को सस्ती दर पर दवा उपलब्ध कराना
- मुक्ता ने बच्चों के लिए कपड़ा प्रदान करना
5. बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के तहत प्रति जिला कितनी राशि का प्रावधान केंद्र शासन द्वारा किया गया है
- प्रति जिला ₹50,00,000
- प्रति जिला ₹6,00,000
- प्रति जिला ₹70,00,000
- प्रति जिला ₹80,00,000
6. छत्तीसगढ़ राज्य में नोनी सुरक्षा योजना कब से लागू है
- 1 अप्रैल 2009
- 1 अप्रैल 2014
- 16 अप्रैल 2016
- 1 अप्रैल 2019
7. छत्तीसगढ़ की मितानिन तर्ज पर पूरे देश में संचालन होने वाले कार्यक्रम का नाम है
- आशा कार्यक्रम
- मितानिन कार्यक्रम
- मित्र कार्यक्रम
- सुरक्षा कार्यक्रम
8. छत्तीसगढ़ में बाल भोज योजना का प्रारंभ किस जिले से हुआ था
- राजनागांव
- खैरागढ़
- बिलासपुर
- रायपुर
9. घरेलू हिंसा महिला संरक्षण अधिनियम लागू किया गया था
- 26 अक्टूबर 2006 को
- 26 जनवरी 2006 को
- 15 अगस्त 2006 को
- 2अक्टूबर 2006 को
10. छत्तीसगढ़ में कामकाजी महिलाओं के लिए दिसंबर 2021 तक कितने कामकाजी महिला हॉस्टल का संचालन हो रहा है
- 05
- 06
- 07
- 08
11. छत्तीसगढ़ शासन द्वारा 1 जुलाई 2019 से मिनी आंगनबाड़ी सहायिका को दिए जा रहे कुल मानदेय में राज्य शासन का कितना है
- 1500 रुपए
- 2000 रुपए
- 2400 रुपए
- 3000 रुपए
12. छत्तीसगढ़ राज्य शासन द्वारा 1 जुलाई 2019 से मिनी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता को कुल कितने मानदेय प्रदान किया जा रहा है
- ₹3000
- ₹2000
- ₹4000
- ₹4500
13. छत्तीसगढ़ की किस जिले में दिसंबर 2021 की स्थिति में सबसे कम संचालित आंगनबाड़ी केंद्र हैं
- नारायणपुर
- कवर्धा
- कोरिया
- सरगुजा
14. छत्तीसगढ़ महिला कोष की स्वालंबन योजना के अंतर्गत कौशल प्रशिक्षण हेतु प्रत्येक जिले में कितनी महिलाओं का चयन किया जाता है
- 5 महिलाओं का
- 10 महिलाओं का
- 15 महिलाओं का
- 20 महिलाओं का
15. बच्चों की संख्या की दृष्टि से विश्व में भारत का स्थान है –
- पहला
- दूसरा
- तीसरा
- चौथा
16. जनगणना 2011 के अंतिम आंकड़ों के अनुसार भारत की कुल आबादी है
- 100 करोड
- 121.02 करोड
- 150 करोड़
- 110 करोड़
17. भारत की कुल आबादी में 6 वर्ष से कम आय के बच्चों की जनसंख्या है –
- 15.88 करोड
- 20 करोड
- 25 करोड़
- 10 करोड़
18. छत्तीसगढ़ की 2011 के जनगणना के अनुसार आबादी 2.55 करोड़ है जिसमें 6 वर्ष से कम आयु के बच्चों की संख्या है
- 35.84 लाख
- 50 लाख
- 10 लाख,
- 25 लाख
19. छत्तीसगढ़ की कुल आबादी में 6 वर्ष से कम आयु के बच्चों की जनसंख्या का ….% है
- 14%
- 20%
- 10%
- 50%
20. टेक होम राशन की अंतर्गत पूरक पोषण आहार में क्या दिया जाता है
- रेडी टू ईट फूड
- दलिया
- दूध
- मल्टीविटामिन दवाई
महिला सुपरवाइजर महत्वपूर्ण प्रश्न
- Q. नवा जतन योजना छत्तीसगढ़ राज्य में कब से लागू है – 24 जनवरी 2012 से
- Q. नवा जतन योजना छत्तीसगढ़ राज्य में शुभारंभ किस स्थान से किया गया है – कोंडागांव से
- Q. मुख्यमंत्री बाल संदर्भ योजना छत्तीसगढ़ राज्य में कब से लागू है – 6 जून 2009 से
21. छत्तीसगढ़ में महतारी जतन योजना की शुरुआत किस जिले से की गई थी
- कोरिया जिले से
- कवर्धा
- कोरिया
- सरगुजा
22. सखी वन स्टॉप सेंटर योजना का शुभारंभ हुआ था
- जुलाई 2014 से
- जुलाई 2015 से
- जुलाई 2016 से
- जुलाई 2017 से
23. सक्षम योजना के अंतर्गत पात्र महिला हितग्राही है
- विधवा महिला
- तलाकशुदा महिला
- विधवा महिला व तलाकशुदा महिला
- Ans – विधवा महिला व तलाकशुदा महिला तथा 35 से 45 वर्ष की अविवाहित युवती
24. प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के अंतर्गत सहयोग राशि कितने किस्तों में हितग्राही को प्रदान की जाती है
- दो किस्तों में
- तीन किस्तों में
- चार किस्तों में
- पाच किस्तों में
25. महतारी जतन योजना के तहत गर्भवती महिलाओं को कितने ग्राम प्रोटीन की उपलब्धता सुनिश्चित कराई जाती है
- 16. 80 ग्राम
- 17. 80 ग्राम
- 20. 80 ग्राम
- 25. 80 ग्राम
26. राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष सदस्यों का कार्यकाल होता है
- 3 वर्ष
- 4 वर्ष
- 5 वर्ष
- 6 वर्ष
27. छत्तीसगढ़ बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम 2007 कब से प्रभाव सील है
- 26 जनवरी 2008 से
- 9 जनवरी 2008 से
- 9 जनवरी 2009 से
- 9 जनवरी 2015 से
28. बाल अधिकार संरक्षण अधिनियम 2005 कब से लागू किया गया
- 20 जनवरी 2006
- 9 जनवरी 2008 से
- 15 अगस्त 2005
- 26 जनवरी 2009
29. छत्तीसगढ़ बाल अधिकार संरक्षण आयोग के प्रथम अध्यक्ष कौन हैं
- यशवंत जैन
- डा रमन सिह
- डा किरन
- संजना तिवारी
30. कोलेस्ट्रोल क्या है – बच्चे के जन्म के बाद 3 दिन तक माता के स्थान से आने वाला पीला गाढ़ा दूध को कोलेस्ट्रोल कहते हैं
Q. छत्तीसगढ़ की महिला सशक्तिकरण नीति कब से लागू हैं |
- 2001
- 2002
- 2003
- 2004
31. यौन जनित रोग है
- सिफलिस
- सैक्रायड
- गनोरिया हार्पीज़
- इनमे से सभी
32. वर्ष 2018 के आँकड़ों के अनुसार भारत में मातृ मृत्यु दर है
- 113 लाख
- 250 लाख
- 112 लाख
- 150 लाख
33. बाल विवाह अवरोध अधिनियम कब लागू हुआ था?
- वर्ष 1929 में
- वर्ष 1930 में
- वर्ष 1950 में
- वर्ष 1986 में
34. ‘बाल-विवाह अवरोध अधिनियम’ में कितने वर्ष से कम आयु की लड़की के विवाह पर प्रतिबन्ध लगाया गया है?
- 14 वर्ष
- 21 वर्ष
- 18 वर्ष
- 25 वर्ष
35. दहेज प्रतिषेध अधिनियम कब बनाया गया?
- वर्ष 1961 में
- वर्ष 1962 में
- वर्ष 1963
- वर्ष 1965 में
36. छत्तीसगढ़ में दहेज प्रतिषेध अधिनियम कब लागू किया गया?
- वर्ष 2003 में
- वर्ष 1961 में
- वर्ष 2004 में
- वर्ष 2000 में
37. ‘दहेज प्रतिषेध अधिनियम’ के तहत् क्या प्रतिबन्धित किया गया?
- दहेज लेने पर प्रतिबन्ध
- दहेज देने पर प्रतिबन्ध
- ‘a’ और ‘b’ दोनों
- उपरोक्त में से कोई नहीं
38. जननी सुरक्षा योजना लागू किया गया है
- 2005
- 2007
- 2009
- 2012
39. अंजलि 27 साल की है उसे 1 दिन की खूनी दस्त है मितानिन उसे क्या सलाह देगी
- केवल कोट्रिक की गोली देगी
- विटामिन ए टेबलेट देगी
- मल्टीविटामिन टेबलेट देगी
40. 9 से 12 महीने की उम्र में शिशुओं को किस विटामिन की प्रथम खुराक दी जानी चाहिए
- विटामिन A
- विटामिन B
- विटामिन C
- विटामिन D
41. गर्भवती महिलाओं को सामान्यता कमी हो जाया करती है
- आयरन एवं कैल्शियम की
- विटामिन B12
- विटामिन C
- विटामिन D
42. बाल श्रमिक अधिनियम 1986 के अनुसार कितने वर्ष आयु के बच्चों को बाल श्रमिक माना गया है
- 14 वर्ष से कम आयु के बच्चों को
- 15 वर्ष से कम आयु के बच्चों को
- 17 वर्ष से कम आयु के बच्चों को
- 18 वर्ष से कम आयु के बच्चों को
43. बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना छत्तीसगढ़ राज्य में कब से लागू की गई
- 22 जनवरी 2015
- 26 जनवरी 2015
- 15 AUGUST 2015
- 22 जनवरी 2019
44. मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के अंतर्गत योजना प्रारंभ होने से वर्ष 2020- 21 तक कन्याओं के विवाह तक कितनी धनराशि का व्यय किया जा चुका है
- 100 करोड़ रुपए
- 120.05 करोड़ रुपए
- 133.07 करोड़ रुपए
- 140 करोड़ रुपए
45. बाल शक्ति पुरस्कार प्राप्तकर्ता कितने आयु वर्ग के बच्चे हैं
- 5 से 15 वर्ष तक के
- 5 से 16 वर्ष तक के
- 5 से 17 वर्ष तक के
- 5 से 18 वर्ष तक के
46. छत्तीसगढ़ राज्य में नवंबर 2020 तक स्वीकृत आंगनबाड़ी केंद्र की संख्या कितनी है
- 46,660
- 47,00
- 48,00
- 51,000
47. छत्तीसगढ़ शासन की महिला एवं बाल विकास विभाग कि भार साधक मंत्री 2023 कौन है
- डॉ. किरणमायी नायक
- श्रीमती अनिला भेड़िया
- श्रीमति रीना बाबा साहेब कंगाले (IAS)
- श्रीमति अर्चना राणा से
48. छत्तीसगढ़ स्व सहायता समूह का जन्म कहां हुआ बांग्लादेश महिला स्व सहायता समूह के जनक
- एक अर्थशास्त्री है
- एक खिलाड़ी है
- एक नेता है
- एक महिला मंत्री है
49. आयुष्मति योजना अंतर्गत जारी होने वाले प्रमाण पत्र जारी करता है
- सरपंच
- सचिव
- तहसीलदार
- पटवारी
50. आयुष्मति योजना प्रारंभ किया गया
- 01.11.1991
- 02.10.1990
- 20.12.1985
- 05.1.1970
51. इंदिरा महिलाओं को जिसे छत्तीसगढ़ महिला कोष के नाम से जाना जाता है का गठन किया गया था
- 01.01.2001
- 02.02.2002
- 15.02.2003
- 12.02.2004
52. छत्तीसगढ़ शासन की महिला एवं बाल विकास विभाग की संसदीय सचिव निम्न में से कौन हैं
- डॉ रश्मि आशीष सिंह
- डॉ. किरणमायी नायक
- श्रीमति अनिला भेड़िया
- सुश्री ममता साहू
53. छत्तीसगढ़ में संचालित महिला एवं बाल विकास विभाग की केंद्र प्रवर्तित की योजनाएं निम्न में से कौन सी है
- पूरक पोषण आहार कार्यक्रम
- प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना
- सखी वन स्टॉप सेंटर
- स्वाधार एवं उज्जवल
- इनमें से सभी
54. नारी निकेतन संचालन हेतु वर्ष 2020 21 में कितने रुपए का बजट प्रावधान है
- 122.35 लाख
- 130.20 लाख
- 140.10 लाख
- 150.20 लाख
55. महिला पुलिस स्वयंसेविका योजना एक पायलट प्रोजेक्ट के रूप में छत्तीसगढ़ के कितने जिलों में संचालित है
- 2 जिले में
- 3 जिले में
- 4 जिले में
- 5 जिले में
56. आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को अपने केंद्र में लगभग कितने घंटे की कार्य सेवा देनी होती है
- 1 से 2 घंटे
- 2 से 3 घंटे
- 3 से 4 घंटे
- 4 से 5 घंटे
57. छत्तीसगढ़ राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग का गठन वर्ष है
- 1 जून 2010
- 16 जून 2010
- 1 december 2016
- 16 अक्टूबर 2017
58. महिला पुलिस स्वयंसेविका योजना निम्न में राज्य के किन जिलों में संचालित है
- रायपुर व राजनादगाव
- दुर्ग व कोरिया
- रायगढ़ व कोरबा
- अंबिकापुर व सूरजपुर
59. सुचिता योजना का शुभारंभ वर्ष है
- 24 जनवरी 2017
- 15 अगस्त 2018
- 24 मार्च 2020
- 22 दिसम्बर 2021
60. नोनी सुरक्षा योजना के तहत हितग्राही की पात्रता क्या है
- छत्तीसगढ़ मूलनिवासी हो
- गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाले परिवार हो
- योजना का लाभ दो संतानों बालिकाओं तक सीमित है इनमें से सभी
- इनमे से सभी
61. वर्तमान में भारत में 7076 के एकीकृत बाल विकास सेवा परियोजना के ऑगनबाड़ी केन्द्र संचालित हैं
- 14 लाख
- 10 लाख
- 12 लाख
- 20 लाख
62. छत्तीसगढ़ राज्य में 2020 तक संचालित मिनी आंगनबाड़ी केंद्र की संख्या कितनी है
- 5,623
- 6,700
- 8,600
- 12,500
63. मुख्यमंत्री बाल संदर्भ योजना के अंतर्गत वर्ष 2018-19 मे लाभवन्तित किए गए बच्चों की संख्या कितनी थी
- 1,27,239
- 1,30,300
- 1,40,400
- 1,50,500
64. नोनी सुरक्षा योजना के तहत पंजीकृत बालिकाओं को कितनी परिपक्वता राशि प्रदान की जाती है
- ₹500000
- ₹10,0000
- ₹200000
- ₹30,0000
65. छत्तीसगढ़ में आंगनबाड़ी केंद्र भवन का रंग रोगन मुख्य रूप से किस रंग में दर्शित होता है
- लाल
- हरा
- नीला
- पीला
66. राष्ट्रीय परिवार स्वास्थ्य सर्वेक्षण 2015-16 के अनुसार छत्तीसगढ़ में कुपोषण दर कितनी थी
- 37%
- 40%
- 50%
- 70%
67. छत्तीसगढ़ राज्य में वजन त्यौहार का आयोजन सर्वप्रथम 2012 में किस दिवस को हुआ था
- 16 जून 2012
- 20 मई 2014
- 30 अप्रेल 2016
- 15 सितम्बर 2019
68. प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के अंतर्गत कितनी राशि का सहयोग प्रदान किया जाता है
- ₹5000
- ₹10,000
- ₹15,000
- ₹20,000
69. छत्तीसगढ़ निर्धन कन्या सामूहिक विवाह योजना का शुभारंभ कब हुआ था
- 2 मई 2005
- 4 जून 2007
- 6 जुलाई 2009
- 8 अगस्त 2011
60. छत्तीसगढ़ निर्धन कन्या सामूहिक विवाह योजना का नाम परिवर्तित कर मुख्यमंत्री कन्यादान योजना कब कर दिया गया –
- 06.08.2008
- 07.08.2010
- 08.08.2012
- 09.08.2015
61. किशोरी शक्ति योजना निम्न में से कौन सी योजना है
- केंद्रीय क्षेत्र योजना है
- केंद्र प्रवर्तित योजना है
- राज्य मत की योजना है
- यूनीसेफ मदद से संचालित योजना है
62. छत्तीसगढ़ राज्य में किशोरी दिवस कितनी बार आयोजित किए जाते हैं
- एक बार
- दो बार
- तीन बार
- चार बार
63. छत्तीसगढ़ राज्य समाज कल्याण बोर्ड की अध्यक्ष
- अतिथि श्रीमती करुणा शुक्ला
- किरण नायक
- प्रियंका शुक्ला
64. छत्तीसगढ़ महिला कोष का अध्यक्ष होता है
- महिला एवं बाल विकास विभाग का मंत्री पदेन
- कलेक्टर द्वारा बाल विकास परियोजना अधिकारी
- राज्य का मंत्री
65. छत्तीसगढ़ महिला कोष अंतर्गत ऋण स्वीकृति दी जाती है
- जिला महिला एवं बाल विकास विभाग अधिकारी द्वारा
- कलेक्टर द्वारा बाल विकास परियोजना अधिकारी द्वारा
- जिला स्तर पर कलेक्टर की अध्यक्षता में गठित ऋण समिति द्वारा
66.छत्तीसगढ़ में शक्ति स्वरूपा योजना का शुभारंभ कब हुआ था
- 2009 10 में
- 2011 12 में
- 2013 14 में
- 2015 16 में
67. टोनही प्रताड़ना निवारण अधिनियम 2005 के प्रावधानों में कौन सा तथ्य सही हैं
- शारीरिक एवं मानसिक प्रताड़ना के लिए दोष सिद्ध होने पर 5 वर्ष का कठोर कारावास एवं जुर्माना
- टोनही के रूप में पहचान करने के लिए दोष सिद्ध होने पर 3 वर्ष का कारावास एवं जुर्माना
- अधिनियम के तहत अपराध गैर जमानती है
- दहेज प्रथा एक कानूनी अपराध है सामाजिक प्रथा है सामाजिक बुराई है
- Ans उपरोक्त सभी
68. वर्तमान में दहेज प्रथा को रोकने के लिए जो केंद्रीय अधिनियम लागू है वह है
- दहेज प्रतिषेध अधिनियम 1960
- दहेज प्रतिषेध अधिनियम 1961
- दहेज प्रतिषेध अधिनियम 1970
- दहेज प्रतिषेध अधिनियम 1990
69. टोनही जैसी अंधविश्वास के कारण महिलाओं के ऊपर बढ़ते अपराध एवं अत्याचार को रोकने के लिए उन्हें संबंधी कानून बनाने एवं लागू करने वाला –
- छत्तीसगढ़ राज्य देश का प्रथम राज्य है
- छत्तीसगढ़ राज्य देश का द्वितीय राज्य है
- छत्तीसगढ़ राज्य देश का तृतीय राज्य है
- छत्तीसगढ़ राज्य देश का चतुर्थराज्य है
70. घरेलू हिंसा से आशय है व्यथित व्यक्ति को
- अन्यथा शारीरिक मानसिक क्षति पहुंचाता है या कारण बनता है
- व्यक्ति के स्वास्थ्य सुरक्षा जीवन अंतिम तिथि को हानि छाती पहुंचाना जोखिम में डालना
- किसी आचरण द्वारा दोषी व्यक्ति या उसके रिश्तेदार को धमकी देता है
- दहेज की मांग करता है
- उपरोक्त सभी
71. छत्तीसगढ़ राज्य महिला आयोग का गठन किया गया था
- 24- 3- 2009
- 24- 3- 2010
- 24- 3- 2011
- 24- 3- 2014
72. जन्म के समय सामान्य शिशु का वजन होना चाहिए
- 1.5 K.G. ढाई किलोग्राम से अधिक
- 2.5 K.G. ढाई किलोग्राम से अधिक
- 3.5 K.G. ढाई किलोग्राम से अधिक
- 5 K.G. ढाई किलोग्राम से अधिक
73. एकीकत बाल विकास सेवा परियोजना छ0ग0 के किस परियोजना में सबसे पहले प्रारंभ किया गया
- रायपुर
- प्रेम नगर
- भाटापारा
- तोका पाल
74. बच्चों में सामान्य ज्ञान विकसित करने के लिए आप :
- सामान्य ज्ञान बढ़ायेंगे
- सामान्य ज्ञान जानने के लिए प्रेरित करेंगे
- रोज समाचार-पत्र पढ़ने के लिए कहेंगे
- पुस्तकालयों में जाने के लिए कहेंगे
75. शिक्षा का माध्यम ऐसी भाषा को बनाना चाहिए:
- जिस पर जन साधारण का आधिपत्य हो
- जो बाद में नौकरी के लिए उपयोगी हो जो समृद्ध हो
- जिसमें अच्छा सादृश्य उपलब्ध हो की होती है
- इनमें से कोई नहीं
76. व्यक्तित्व एवं बुद्धि में वंशानुक्रम की
- नाममात्र की भूमिका है
- महत्वपूर्ण भूमिका है
- अपूर्वानुमेय भूमिका है
- आकर्षक भूमिका है
77. भारत द्वारा राष्ट्रीय बाल नीति अपनाया गया
- 22 अगस्त 1974
- 22 अगस्त 1975,
- (C). 2 अक्टूबर 1975
- 2 अक्टूबर 1974
78. एकीकत बाल विकास सेवा परियोजना महात्मा गाँधी जी 106वी जयंती पर प्रारंभ किया गया
- 2 अक्टूबर 1975
- 2 अक्टूबर 1980
- 2 अक्टूबर 1976
- 2 अक्टूबर 1974
79. छत्तीसगढ़ में बाल भोज योजना का प्रारंभ किस जिले से हुआ था
- रायपुर
- दुर्ग
- बिलासपुर
- राजनादगांव
80. सुखद सहारा योजना संबंधित है
- महिलाओं के पेंशन से
- कोविड से अनाथ हुए बच्चों के संरक्षण हेतु
- बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना
81. किस योजना के तहत ग्रामीण महिलाओं को स्वास्थ्य सेवा प्रदाय की जाती है
- आयुष्मति योजना
- प्रधानमंत्री मातृ वंदन योजना
- सुरक्षित मातृत्व
- प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना
82. छत्तीसगढ़ में मातृत्व अवकाश को 90 दिन से बढ़ाकर कितना दिन कर दिया गया है
- 160 दिन
- 150 दिन
- 180 दिन
- 182 दिन
83. नसबंदी के मामले में छत्तीसगढ़ की स्थिति पुरुष महिला हैं
- 10:10
- 11:10
- 12:12
- 13:13
84. आंगनबाड़ी केंद्रों में किस दिवस को गोद भराई समारोह का आयोजन किया जाता है
- प्रत्येक माह के प्रथम मंगलवार को
- प्रत्येक माह के द्वितीय मंगलवार को
- प्रत्येक माह के द्वितीय सोमवार को
- प्रत्येक माह के प्रथम बुधवार को
85. जन्मपूर्व विकास का सही क्रम हैं
- युग्मनज, भ्रूण, गर्भस्थशिशु
- भ्रूण, गर्भस्थशिशु, युग्मनज
- युग्मनज, गर्भस्थशिशु, भ्रूण
- गर्भस्थशिशु, भ्रूण, युग्मनज
86. बालकों में शारीरिक तथा गत्यात्मक विकास की दिशा होती हैं
- सिफेलोकॉडल
- प्रोक्सिमोडिस्टल
- (a) तथा (b) दोनों
- इनमे से कोई नहीं
87. शिक्षा मनोविज्ञान में ——अध्ययन किया जाता है।
- शिक्षा की उपयोगिता का
- सीखने तथा शिक्षण की प्रक्रिया का
- मनोविज्ञान के नियमों के उपयोग का
- समस्याओं के मनोवैज्ञानिक समाधान के तरीकों का
88. भारत में ‘IGNO0’ की स्थापना कब हुयी?
- 1995
- 1950
- 1990
- 1985
89. सीखने का अर्थ
- आदतों का अर्जन हैं।
- ज्ञान का अर्जन हैं।
- अभिवृत्तियों का अर्जन हैं।
- उपरोक्त सभी
90. श्रवणबाधित बच्चों को पढ़ाने के लिए क्या प्रयुक्त की जाती हैं?
- यंत्र
- ब्रेललिपि
- सांकेतिक भाषा
- उपरोक्त सभी
91. बालकों की अभिवृद्धि एवं विकास में अभिवृद्धि शब्द बालकों के व्यक्तित्व के किस पक्ष से संबंधित हैं?
- मानसिक
- शारीरिक
- चारित्रिक
- संवेगात्मक
92. “बच्चों के लिए सबसे उत्तम शिक्षक वह है, जो स्वय बालक जैसा हो।” यह कथन किसका है?
- मेन्केन
- जॉन लाक
- रुसो
- अरस्तु
93. भाषा सीखने का प्रभावी उपाय है:
- पाठ्य-पुस्तकें पढ़ना
- सहायक पुस्तकें पढ़ना
- अखबार पढ़ना
- वार्तालाप करना
94. शिक्षा के क्षेत्र में फ्राबेल का सबसे महत्वपूर्ण योगदान थाः
- पब्लिक स्कूल
- किंडरगार्टेन
- विकलांगों की शिक्षा
- शिक्षा की प्रोजेक्ट विधि
95. शिशु शिक्षा के संबंध में आप की राय है :
- स्त्रियां ही शिशुओं की अच्छी शिक्षक हो सकती है।
- शिशु शिक्षा की जिम्मेदारी माँ के ऊपर होनी चाहिए
- शिशु शिक्षा छात्रावास में उत्तम होगी
- शिशु शिक्षा के लिए मनौवैज्ञानिक पद्धति उपयुक्त है
96. बच्चों में मौलिक चिन्तन की शक्ति :
- विकसित की जा सकती है
- जन्मजात होती है
- स्वअध्ययन से बढ़ती है
- (A) तथा (C) दोनों
97. निम्नलिखित में से कौन-सा बस्तर की जनजाति का एक ‘शिकार नृत्य नाटक’ है ?
- (A) करमा नृत्य
- (B) हुलकीपाटा
- (C) डंडामी नृत्य
- (D) माओपाटा
99. रतनपुर के किस शासक का उल्लेख देवारों के ‘गोपल्ला गीत’ में प्राप्त होता है ? ?
- (A) कल्याण साय
- (B) बाहर साय
- (C) प्रतापमल्ल
- (D) बिम्बाजी भोंसले
98. , मुरिया विवाह में ‘माहला’ का अर्थ होता है
- (A) सगाई
- (B) तेल चढ़ाना
- (C) टीका लगाना
- (D) मुकुट बंधन
100. CG राज्य के किस जिला में ‘फुड-पार्क’ की स्थापना की गयी है ?
- (A) अम्बिकापुर
- (B) धमतरी
- (C) बलरामपुर
- (D) सुकुमा
Q. गर्भवती महिला को कौन-सा टीका लगता है
- (A) टिटनेस का
- (B) B.C.G. का
- (C) उपरोक्त दोनों
- (D) कोई नहीं
Q.किशोर से अभिप्रेत है
- (A) 16 वर्ष से कम आयु का बालक
- (B) 18 वर्ष से कम आयु का बालक
- (C) 21 वर्ष से कम आयु का बालक
- (D) 24 वर्ष से कम आयु का बालक
Q. बालक से अभिप्रेत है, ऐसा व्यक्ति
- (A) जिसने 7 वर्ष की आयु पूरीन की हो
- (B) जिसने 12 वर्ष की आयु पूरी न की हो ।
- (C) जिसने 16 वर्ष की आयु पूरी न की हो
- (D) जिसने 18 वर्ष की आयु पूरी न की हो
Q . भीख मांगने से अभिप्रेत है
- (A) किसी लोक स्थान पर भिक्षा की याचना करना
- (B) किमी प्राइवेट परिसर में भिक्षा की याचना करने वा उसे प्राप्त करने के प्रयोजन के लिए प्रवेश करना
- (C) भिक्षा अभिप्राप्त करने वा उद्घापित करने के उद्देश्य से अपना या किसी अन्य व्यक्ति का अंगविकार या रोग को अभिदर्शित करना ।
- (D) उपरोक्त सभी
Q . सखी वन स्टाप सेंटर में सुविधाये दी जाती है।
- (A) चिकित्सीय सहायता
- (B) FIR/DIR/NCR दर्ज कराने की सुविधा
- (C) पराम”f सेवायें
- (D) उपरोक्त सभी
Q . विटामिन ‘A’ की खुराक दी जाती है –
- (A) आँखों की रोशनी के लिए
- (B) सूधने की क्षमता बढ़ाने के लिए
- (C) सूनने की क्षमता बढ़ाने के लिए
- (D) इसमें से कोई नहीं
Q . बच्चे को विटामिन ए की खुराक दी जा सकती है –
- (A) 50 माह की उम्र तक
- (8) 60 माह की उम्र तक
- (C) 70 माह की उम्र तक
- (D) 80 माह की उम्र तक
Q . मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान के हितग्राही है
- (A) 06 वर्ष तक के समस्त कुपोषित बच्चे
- (B) 06 माह से 09 माह तक समस्त एनीमिक बच्चे
- (C) 15-49 आयु वर्ग की एनीमिक महिलाये
- (D) उपरोक्त सभी
Q . रेसी टू ईट फूल निर्माण में गेहूँ का अंश होता है
- (A) 50%
- (B) 60%
- (C) 48%
- (DI 30%
Q . रेडी टू ईट फूड निर्माण में शक्कर का अंश होता है
- (A) 20%
- (B) 40%
- (C) 30%
- (D) 27%
Q . रेडी टू ईट फूड निर्माण मे चना का अंश होता है.
- (A) 15%
- (B) 10%
- (C) 5%
- (D) 20%
Q . 31 मार्च 2021 तक छत्तीसगढ़ में स्वीकृत आंगनबाड़ी भवन है
- A. 18000
- B. 19000
- C. 20000
- D. 46600
Q . 31 मार्च 2021 तक निर्मित आँगनबाड़ी भवनों की संख्या हैं .
- A. 41243
- B. 22250
- C. 30000
- D. 29250
Q . NFHS-V 2020-21 के अनुसार छत्तीसगढ़ में 06 माह की उम्र तक के शिशु को सिर्फ स्तनपान कराने वाली माताओं का प्रतिशत है
- (A) 60% मातायें
- (b) 80% मातायें
- (C) 54% मातायें
- (D) कोई नहीं
Q . छत्तीसगढ़ में 5 वर्ष से कम आयु के बच्चों में NFHS-IV वर्ष 2015-16 के अनुसार कम वजन के बच्चे हैं –
- (A) 37.7%
- (B) 42%
- (C) 52%
- (D) 30%
Q . ग्रोथ चार्ट की खड़ी लाइनें व्यक्त करता है
- (A) बच्चे की आयु को
- (B) बच्चे की वजन को
- (C) A एवं B
- (D) इसमें से कोई नहीं
Q. ग्रोथ चार्ट की पड़ी (आड़ी) लाइन व्यक्त करता है –
- (A) बच्चे की वजन को
- (B) बच्चे की उम्र को
- (C) दोनों को
- (D) किसी को भी नहीं
Q . ग्रोथ चार्ट भरते समय वजन को चिन्हांकन किया जावेगा –
- (A) जहाँ वजन रेखा एवं आयु की रेखा एक दूसरे को काटते है (मिलान बिन्दू पर)
- (B) कहीं भी
- (C) कहीं भी नहीं
- (D) उपरोक्त सभी
Q . यदि बच्चे का वृद्धि रेखा सीधी रेखा (–) है तो उसका मतलब
- बच्चे की आयु बढ़ रही किन्तु वजन स्थिर है
- इसमें से कोई नहीं
- वजन बढ़ रहा है किन्तु आयु स्थिर है
Q . यदि बच्चे का वृद्धि रेखा नीचे से ऊपर की ओर जा रही है इसका आशय –
- (A) बच्चे की आयु एवं वजन दोनों बढ़ रहा है।
- (B) बच्चे का वजन एवं आयु दोनों घट रहा है
- (C) A एव B
- (D) इसमें से कोई नहीं
Q .किशोरी बालिकाओं का BMI (आदर्श वजन) निकालने का सूत्र है
- (A) वजन/ ऊंचाई (मी.)
- (B) वजन/ ऊंचाई
- (C) वजन/ उम्र
- (D) उपरोक्त में से कोई नहीं
Q . कुपोषण दर में कमी लाने के लिए. छत्तीसगढ़ शासन द्वारा चलाये जाने वाली योजना का नाम है
- (A) नवा जतन
- (B) मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान
- (C) मुख्यमंत्री बाल संदर्भ योजना
- (D) उपरोक्त सभी
Q . कुपोषण है
- (A) बीमारी
- (B) पोषक तत्वों की कमी या अत्यधिक कमी के कारण दिखने वाला लक्षण
- (C) अत्यधिक वजन
- (D) उपरोक्त में से कोई नहीं
Q. कुपोषण के पहचान का प्रमुख कारण है
- भोजन में पोषक तत्वों की कमी
- गर्भ से ही अल्प पोषण
- स्वास्थ्य संबंधी जागरूकता/देखरेख की कमी
- रूढ़ीवादी एवं अंधविश्वास
- उपरोक्त सभी
Q. कुपोषण रोकने के लिए छत्तीसगढ़ शासन द्वारा कौन सी योजना संचालित की जा रही है
- (A) बाल संदर्भ योजना
- (B) नवाजतन
- (C) पोषण पुर्नवास केन्द्र
- (D) उपरोक्त सभी
- (E) पूरक पोषण आहार
Q . छत्तीसगढ़ में शिशु मृत्यु दर 61 प्रति हजार थी NFHS-IV में 2015-16 में 54 प्रति हजार थी जो NFHS-V में कितना हैं
- (A) 44.3
- (B) 50.3
- (C) 58.2
- (D) 92.1
Q . छत्तीसगढ़ में जन्मे प्रत्येक 1000 जीवित शिशुओं में कितने शिशु अपना पहला जन्मदिन नहीं देख पाते
- (A) 44
- (B) 73.
- (C) 100
- (D) 84
Q . छत्तीसगढ़ में जन्मे प्रत्येक 1000 जीवित शिशुओं में 01 वर्ष के भीतर मरने वाले शिशओं में कितने f”1″ 28 दिवस के भीतर मर जाते है
- (A) 2/3
- (B) 1/2
- (C) 3/4
- (D) 1/4
Q . छत्तीसगढ़ में मातृ मृत्यु दर प्रति लाख है
- (A) 379
- (8) 400
- (C) 450
- (D) 71
Q . छत्तीसगढ़ मे कौन से रोग महिलाओं में पाया जाता है
- (A) सिफलिस
- (B) शैक्रायड
- (C) गनारिफ
- (D) उपरोक्त सभी
Q . समुदाय के सहयोग से छत्तीसगढ़ , महिला एवं बाल विकास द्वारा संचालिक योजना है
- (A) बाल भोज
- (B) नवाजतन
- (C) गोद भराई
- (D) अन्न प्रासन
- (E) दत्तक पुत्री कुपोषण मुक्ति
- (F) उपरोक्त सभी
Q . गृह भेट का उद्देश्य है
- (A) आई.सी.डी.एस. के प्रभावी क्रियानव्यन
- (B) हितग्राहीयों की समस्या को समझना एवं समाधान
- (C) योजनाओं का सफल क्रियानव्यन
- (D) उपरोक्त सभी
Q . भारत सरकार द्वारा पोषण अभियान प्रारभ 8 मार्च 2018 को भारत के प्रधानमंत्री द्वारा प्रांरभ किया गया
- (A) छत्तीसगढ़ के बस्तर में
- (B) राजस्थान के झूझ्नु में
- (C) गुजरात के बडोदरा में
- (D) महाराष्ट के सतारा में
Q . छत्तीसगढ़ में 6 माह से 9 माह उम्र तक एनीमिक (11 ग्राम से कम हिमोग्लोबिन) बच्चो की संख्या में क्या सही है।
- (A) NFHS 4 के अनुसार 41.6%
- (B) NFHS 5 के अनुसार 67.2%
- (C) A एवं b सही है
- (D) A एवं B दोनो सही नहीं है
Q . छत्तीसगढ़ में 15-49 आयु वर्ग की एनीमिक महिलायें (हिमोग्लोबिन 11 ग्राम से कम) की संख्या में सही है।
- (A) NFHS-4 (2015-16) के अनुसार 47%
- (B) NFHS-5 (2020-21) के अनुसार 47%
- (C) A एवं B दोनो गलत है।
- (D) A एवं B दोनो सही है।
Q . प्रधानमंत्री मातृवंदना योजना (PMMYY) भारत सरकार की केन्द्र प्रवर्तित योजना है। केन्द्र और राज्य का अंदान का अनुपात है।
- (A) 50:50
- (B) 60:40
- (C) 40.80
- (D) 90:10
Q . प्रधानमंत्री मातृवंदना योजना खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2013 के अनुसरण में लागू किया गया है।
- (A) 01.01.2017
- (8) 01.01.2018
- (C) 12.11.2018
- (D) 10.10.2017
Q . प्रधानमंत्री मातृवंदना योजना की मुख्य विषता है।
- (A) योजना अन्तर्गत हितग्राही को रा” का भुगतान DET के माध्यम से किया जाता है
- (B) योजना अन्तर्गत गर्भवती/धात्री माताओ प्रथम जीवन संतान के लिए तीन कि”तो में राशि रू. 5000 प्रदान की जाती है।
- (C) प्रथम कि”त 1000 द्वितीय कि”त 2000 तृतीय कि”त 2000 प्रदान किया जाता है
- (D) शासकीय/ सार्वजनिक उपक्रमों में कार्यरत महिलायें सवेतन अवका” की सुविधा भोगी होने के कारण पात्र नही है
- (E) उपरोक्त सभी
- Q. भारत का पहला वन स्टाप सेंटर जूलाई 2015 में किया गया
- (A) छत्तीसगढ़ रायपुर में
- (b) गुजरात के सूरत में
- (C) महाराष्ट के पूणे में
- (D) म.प्र. के भोपाल में
Q . छत्तीसगढ़ राज्य में वर्तमान में कितने जिले में सखी बन स्टाप सेंटर संचालित है।
- (A) 27 जिले में
- (B) 25 जिले में
- (C) 20 जिले में
- (D) 16 जिले में
Q . छत्तीसगढ़ राज्य के किन जिलो को “बेटी-बचाओं बेटी पढ़ाओ’ योजना अन्तर्गत मल्टी सेक्ट्राल हस्तक्षेप जिले के रूप में चयन किया गया –
- (A) रायगढ़ वर्ष 2015
- (B) बीजापुर वर्ष 2018
- (C) बिलासपुर वर्ष 2018
- (D) A और B
Q . नोनी सुरक्षा योजना के लिए अनुबंध/समायोजन हुआ है –
ans :- राज्य सरकार एवं भारतीय जीवन बीमा निगम
Q . सुचिता योजना छत्तीसगढ़ राज्य में बालिका दिवस के अवसर पर 24 जनवरी 2017 को प्रारंभ किया गया इसका क्या
- (A) बालिकाओं में मासिक धर्म के दौरान स्वच्छता संबंधी आदतों का विकास
- (B) निर्वाध शिक्षा सुनिश्चित करना
- (C) A और B
- (D) इनमें से कोई नही
Q . महिला जागृति शिविर आयोजन का उद्देश्य”
- (A). महिलाओं को उनके कानूनी अधिकारों के प्रति जागरूक करना
- (B) विभिन्न सामाजिक कुप्रथाओं के विरूद्ध महिलाओ को जागृत एवं संगठित करना
- (C) सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं के बारे में महिलाओ को अवगत कराना
- (D) उपरोक्त सभी
Q . छत्तीसगढ़ , महिला कोष द्वारा स्व सहायता समूहो को 3 प्रतिशत साधारण व्याज दर पर ऋण प्रदान किया जाता है। ऋण की सीमा वर्तमान में कितनी है
- (A) प्रथम बार 1 से 2 लाख, द्वितीय बार 02 से 04 लाख
- (B) प्रथम बार 50 हजार, द्वितीय बार 1 लाख
- (C) प्रथम बार 3 लाख, द्वितीय बार 5 लाख
- (D) प्रथम बार 10 हजार, द्वितीय बार 50 हजार
Q . छत्तीसगढ़ महिला कोष द्वारा प्रदायित ऋण 50000/1,00,000 से अधिक की वसूली मासिक समान कि” तो में होगी
- (A) 24/36 कि”तो
- (B) 12/24 कि”तो में
- (C)36/48 कि”तो में
- (D) कोई बंधन में
Q. छत्तीसगढ़ महिला कोष योजना प्रारम से मार्च 2020 तक कितने समूहो को कितनी राशि का ऋण सहायता प्रदान किया गया है
- (A) लगभग 37691 समूह को 89.29 करोड़
- (B) लगभग 50000 समूह 100 करोड़
- (C) लगभग 20000 समूह 120 करोड़
- (D) लगभग 25830 समूह 84.10 करोड़
Q. महिलाओं को सुलभ ऋण उपलब्ध कराने के लिए किया गया। ऋण सीमा एवं ब्याज दर वर्तमान में क्या है
- (A) 2 लाख/ 3% वार्षिक साधारण ब्याज दर
- (B) 1लाख, 6.5% वार्षिक साधारण ब्याज दर
- (C)4 लाख/ 6% वार्षिक साधारण ब्याज दर
- (D) 3लाख/ 5% वार्षिक साधारण ब्याज दर
Q . सक्षम योजना में ऋण की वापसी होती है
- (A)66 माह में 60 समान कि”तों में
- (B) 60 माह में 55 समान कि”तों में
- (C) 36 माह में 32 समान कि”तों में
- (D) 50 माह में 44 समान कि”तों में
Q. वजन त्यौहार का आयोजन छत्तीसगढ़ द्वारा कब से किया जा रहा है
- (A) वर्ष 2006
- (B) वर्ष 2005
- (C) वर्ष 2010
- (D) वर्ष 2012
Q. मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा 05 वर्ष के बच्चों को कुपोषण एवं एनीमिया तथा 15-49 आयु वर्ग की महिलाओं के एनीमिया से मुक्त करने हेतु प्रारंभ किया गया
- (A) 02.10.2019
- (B) 02.10.2020
- (C) 02.10.2021
- (D) 02.10.2018
Q. मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान/योजना अन्तर्गत प्रदान की जाने वाली सेवा है
- (A) पौष्टिक आहार
- (B) पराम” सेवा
- (C) स्वास्थ सुविधा
- (D) उपरोक्त सभी
Q. मुख्यमंत्री सुपोषण योजना अन्तर्गत वित्तीय व्यवस्था की जाती है
- (A) खनिज न्यास निधि
- (B) सी.एस.आर.मद
- (C) जन सहयोग
- (D) उपरोक्त सभी
Q . छत्तीसगढ़ राज्य महिला आयोग अधिनियम 1995 के पतधानुसार अध्यक्ष एवं सदस्यो का कार्यकाल कितना होता है –
- (A) 05 वर्ष
- (B) 03 वर्ष
- (C) 06 वर्ष
- (D) इनमें से कोई नहीं
Q. राज्य महिला आयोग का गठन छत्तीसगढ़ में किया गया –
- (A) 24.03.2001
- (B) 24.03.2005
- (C) 24.03.2002
- (D) 24.03.2008
Q . वर्तमान में राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष है –
- (A) श्रीमती चुन्नी वर्मा
- (B) श्रीमती हर्षिता पाण्डेय
- (C) श्रीमती आर. विभा राव
- (D) श्रीमती किरणमयी नायक
Q . छत्तीसगढ़ महिला कोष द्वारा कौन सी योजना संचालित नहीं की जा रही है –
- (A) महिला स्वसहायता समूहों के लिए ऋण योजना
- (B) सक्षम योजना
- (C) स्वावलम्बन योजना
- (D) स्वर्ण जयंती ग्राम स्वरोजगार योजना
Q . छत्तीसगढ़ महिला कोष के ऋण योजना के लिए समूह पात्र होगा –
- (A) जिसे गठित हुए 01 वर्ष हो गया है ।
- (B) ग्रेडिंग में A ग्रेड हो ।
- (C) पूर्व का कोई ऋण शेष न हो ।
- (D) उपरोक्त सभी ।
Q . समक्ष योजना के लिए हितग्राही की पात्रता –
- (A) विधवा, तलाकशुदा जिसकी आयु 18 से 50 के मध्य है ।
- (B) अविवाहित की स्थिति में आयु 35 से 45 के मध्य ।
- (C) छत्तीसगढ़ के मूल निवासी ।
- (D) बीपीएल परिवार का न होने पर परिवार की वार्षिक आये 10000 से कम हो ।
- (E) उपरोक्त सभी ।
Q . दहेज लेना एवं देना एक सामाजिक बुराई है इसे रोकने के लिए छत्तीसगढ़ में प्रभावशील कानून है
- (A) दहेज प्रतिरोध अधिनियम 1961
- (B) दहेज प्रतिरोध अधिनियम 2004
- (C) A और B दोनों
- (D) इनमे से कोई नहीं
Q . दहेज कानून के अनुसार दहेज किसे नहीं माना जाता –
- (A) विवाह के पूर्व लिए गए चल/ अचल सम्पत्ति
- (B) विवाह के समय लिए गए चल/ अचल सम्पत्ति
- (C) विवाह के बाद लिए गए चल/अचल सम्पत्ति
- (D) मुस्लिम विवाह में विवाह के मेहर को ।
Q . छत्तीसगढ़ टोनही प्रताड़ना निवारण अधिनियम प्रभावशील है
- (A) सितम्बर 2005 से
- (B) नवम्बर 2006 से
- (C) दिसम्बर 2007 से
- (D) अक्टूबर 2004 से
Q . छत्तीसगढ़ , टोनही प्रताड़ना निवारण अधिनियम 2005 के प्रावधानानुसार दंड का प्रावधान किया गया है
- (A) टोनहीं कहने/पहचान करने पर तीन वर्ष
- (B) टोनही पहचानने का दावा करने वाले व्यक्ति को 05 वर्ष
- (C) स्वयं को टोनही के रूप बताने वाले को 01 वर्ष
- (D) टोनही के नाम पर शारीरिक एवं मानसिक प्रताड़ना करने पर 05 वर्ष
- (E) उपरोक्त सभी ।
Q . घरेलू हिंसा से महिलाओं को संरक्षण हेतु कानून प्रभावशील है
- (A) घरेलू हिंसा से महिलाओं को संरक्षण अधिनियम 2005 एवं नियम 2006
- (8) घरेलू हिंसा से महिलाओं को संरक्षण अधिनियम 2007 एवं नियम 2008
- (C) घरेलू हिंसा से महिलाओं को संरक्षण अधिनियम 2008 एवं नियम 2009
- (D) इसमें से कोई नहीं ।
Q . घरेलू हिंसा में शामिल है।
- (A) शारीरिक उत्पीड़न
- (B) मानसिक उत्पीड़न
- (C) लैंकिक उत्पीड़न
- (D) आर्थिक शोषण
- (E) उपरोक्त सभी
Q . बाल अधिकार संरक्षण आयोग अधिनियम 2006 के तहत छत्तीसगढ़ में आयोग का गठन कब किया गया है –
- (A) 16 जून 2010
- (B) 16 जून 2009
- (C) 16 जुलाई 2006
- (D) 16 अगस्त 2007
Q . छत्तीसगढ़ बाल सरक्षण आयोग के अध्यक्ष वर्तमान में कौन है
- (A) श्री यशंवत जैन
- (B) श्री प्रमोद जैन
- (C) श्रीमती तेजकुंवर नेताम
- (D) श्रीमती आर. विभा राव
Q. विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) द्वारा अनुशासत नवीन बाल विकास मानक पर आधारित नवीन वृद्धि निगरानी भारत में लागू किया गया – 2009
छत्तीसगढ़ का सम्पूर्ण व्याकरण अर्थ सहित Click Now
CG Paryavekshak OLD Question Paper जरुरी क्यों है ?
- परीक्षा के परीक्षा पैटर्न के बारे में जानने में मदद करता है |
- परीक्षा के प्रश्नों का स्तर समझने में काफी मदद मिलती है |
- पूरे सिलेबस के रिवीजन में मदद करता है |
- कुछ ऐसे Question है जो बार बार रिपीट होता है |
- इससे आपके Exam Clear होने की सम्भावना बहुत अधिक बढ़ जाती है |
CG Vyapam Mahila Paryavekshak Question Paper
छत्तीसगढ़ में महिला पर्यवेक्षक परीक्षा 2009 + 2013 में हुआ था
- छत्तीसगढ़ महिला पर्यवेक्षक क्वेश्चन पेपर 2009 खुली सीधी भर्ती – Click Here
- छत्तीसगढ़ महिला पर्यवेक्षक क्वेश्चन पेपर 2009 परिसीमित सीधी भर्ती – Click Here
- छत्तीसगढ़ महिला पर्यवेक्षक क्वेश्चन पेपर 2013 खुली सीधी भर्ती – Click Here
- छत्तीसगढ़ महिला पर्यवेक्षक क्वेश्चन पेपर 2013 परिसीमित सीधी भर्ती – Click Here
चर्चित राष्ट्रीय (भारतीय) महिलाएँ 20222
- सोमा मंडल – पहली महिला चेयरमैन, SAIL
- आर्या राजेन्द्रन – देश की सबसे युवा मेयर बनने वाली महिला
- रेखा एम. मेनन – पहली महिला अध्यक्ष, नैसकॉम
- आयशा अजीज – भारत की सबसे युवा महिला पायलट
- प्रियंका मोहिते – माउंट अणपूर्णा को फतह करने वाली पहली भारतीय महिला
- सिरिशा बांदला – अंतरिक्ष में जाने वाली भारतीय मूल की दूसरी महिला (तीसरी : भारतीय-अमेरिकी)
- सृष्टि गोस्वामी – 1 दिन के लिए मुख्यमंत्री, उत्तराखंड राज्य
- हरप्रीत एडी सिंह – पहली महिला प्रमुख (CEO), एयर कैरियर
- पूजा देवी – जम्मू-कश्मीर की पहली महिला बस चालक
- भावना कांत – गणतंत्र दिवस परेड में शामिल होने वाली देश की पहली महिला फाइटर पायलट
- भावना कांत -भारत की पहली महिला लड़ाकू विमान पायलट
- एम. वीरालक्ष्मी – भारत की पहली महिला एंबुलेंस ड्राइवर
- नूपुर कुलश्रेष्ठ – पहली महिला DIG भारतीय तट रक्षक बल
- शिवांगी सिंह – भारत की पहली महिला फाइटर पायलट
- ज्योति शर्मा – भारतीय सेना की पहली महिला जज
- शिवांगी जोशी – नौसेना की पहली महिला पायलट
- चन्द्राणी मुर्मू – सबसे युवा सांसद
- इंदु मलहोत्रा – सुप्रीम कोर्ट में जज बनी पहली महिला वकील
- मिंटी अग्रवाल – युद्ध सेवा मेडल पाने वाली पहली महिला
- गौरी सावंत – देश की पहली ट्रांसजेंडर चुनाव राजदूत
- हिना जायसवाल – वायूसेना की पहली महिला फ्लाइट इंजीनियर
- शालिजा धामी – भारत की पहली महिला फ्लाइट कमांडर
चर्चित अंराष्ट्रीय महिलाएँ 2022
- नगोजी ओकोंजो इवेला – WTO की पहली महिला महानिदेशक
- सामिया सुलुह हसन – नानिया की पहली महिला राष्ट्रपति
- लॉरेन हबर्ड – ओलंपिक में हिस्सा लेने वाली पहली ट्रांसजेंडर
- प्रियंका राधाकृष्णन – न्यूजीलैंड की पहली भारतीय मूल की मंत्री
- नौरा अल-पतरूशी UAE की पहली महिला अंतरिक्ष यात्री
- काजा कलास – एस्टोनिया की पहली महिला प्रधानमंत्री
- क्लेयर कोनोर – पहली महिला अध्यक्ष, मैरीलेबोन क्रिकेट क्लब
- कमला हैरिस – पहली महिला उपराष्ट्रपति, अमेरिका
- डॉ. निगार जोहर – पहली महिला लेफ्टिनेंट जनरल, पाकिस्तान
- जीएस लक्ष्मी – ICC मैच रेफरी की अंतर्राष्ट्रीय पैनल में शामिल होने वाली प्रथम महिला
- जैस्मिन हैरिस – अटलाटिक महासागर पार करने वाली सबसे कम उम्र की महिला
- मार्था कूम – पहली महिला मुख्य न्यायाधीश, केन्या
- उर्सला वॉन डेर लेयेन – यूरोपीय आयोग की पहली महिला अध्यक्ष
- तुलसी गैबार्ड – USA राष्ट्रपति चुनाव लड़ने वाली प्रथम हिंदू महिला
महिला पर्यवेक्षक प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर है
छत्तीसगढ़ जनरल नॉलेज महत्वपूर्ण प्रश्नों का संग्रह : आप इस नोट्स को नीचे दिए गये TOPIC पर Click कर के आसानी से पढ़ सकते हैं | यह बहुत ही महत्वपूर्ण है एक बार जरुर पढ़े क्योकि CGPSC & Vyapam में पूछे गए सभी प्रश्न उत्तर देखने को मिलेगा |
महिला पर्यवेक्षक GK NOTES 2023 PDF click here
छत्तीसगढ़ व्यापम में पूछे गये प्रश्न 2000-2023 तक क्लिक करे
- छत्तीसगढ़ की भौगोलिक संरचना click here
- छत्तीसगढ़ का आधुनिक इतिहास click here
- छत्तीसगढ़ का मध्यकालीन इतिहास click here
- छत्तीसगढ़ का प्राचीन कालीन इतिहास click here
- छत्तीसगढ़ का राष्ट्रीय उद्यान click here
- छत्तीसगढ़ की नदियों click here
- छत्तीसगढ़ वन संपदा click here
- छत्तीसगढ़ की मिट्टियाँ के बारे में प्रश्नोत्तरी click here
- छत्तीसगढ़ की मौसम और जलवायु click here
- छत्तीसगढ़ में कृषि एवं पशुपालन click here
- छत्तीसगढ़ में खनिज संसाधन click here
- छत्तीसगढ़ में सिंचाई परियोजना click here
- छत्तीसगढ़ के प्रशासनिक संरचना click here
- छत्तीसगढ़ राज्य औद्योगिक विकास click here
- छत्तीसगढ़ में ऊर्जा का मुख्य स्रोत click here
- छत्तीसगढ़ परिवहन विभाग एवं जनसंचार click here
- छत्तीसगढ़ योजना की जानकारी click here
- छत्तीसगढ़ राज्य पुरस्कार click here
- छत्तीसगढ़ पर्यटन स्थल जीके click here
- छत्तीसगढ़ी भाषा एवं छत्तीसगढ़ी साहित्य click here
- छत्तीसगढ़ी कला एवं संस्कृति click here
- छत्तीसगढ़ में शिक्षा एवं छत्तीसगढ़ में स्वास्थ्य click here
- छत्तीसगढ़ की जनजाति gk click here
छत्तीसगढ़ व्यापम तथा PSC में पूछे जाने वाले प्रश्नों का महत्वपूर्ण संग्रह CG Vyapam & PSC Question
दोस्तों आज कल कॉम्पिटिशन बहुत बढ़ गया है, इसलिए आप सभी छात्रों को कड़ी मेहनत करनी पड़ती है . मुझे पूरा विश्वास है कि आप सब अपना पुरा जी जान लगा देते होंगे और हम आपकी मेहनत का सम्मान करते है. दोस्तों हमारी यही कोशिश रहती है की हम आप सब छात्रों को कॉम्पिटिशन एग्जाम से सम्बंधित नोट्स Study Material समय-समय पर उपलब्ध कराते रहेंगे.
#अतिआवश्यक_और_परीक्षा_उपयोगी_पाठ्य_सामग्री_प्रदान_करने_के_लिए_बहुत_बहुत_धन्यवाद_और_आभार.
Bahot acchi notes h sir ji…… thanks
अपने दोस्त को भी शेयर करें ji welcome
Thanks 👍 sir …ese hi important or v questions dete rhen…🙏🏻
बहुत अच्छा हैं thank you Sir 🙏
Thank you sir ji 🙏🙏
Nice sir ji behtar note ke liye
Sir ji isme Q 27,30 ka Answer kya hoga
Mahila supervisor ki preparation k liye help chahiye
is number me 9109266750 मेसेज करो
Sir ..mujhe mahila paryawekshak bnne ke liye apki help ki skt jarurt hai ..sir meri madad kren … dhanyawaad . Sir ji
.🙏🏻
ok ji mail karunga aapko
Q cg मातृ मृत्यु दर प्रति लाख 379
है परंतु हरिराम पटेल किताब में 159 दिया है तो कौन सा सही माने कृपया बताए
379 सही है छत्तीसगढ़ आर्थिक सर्वेक्षणके हिसाब से
Bahut hi jada achha hai thank you so much 🙏🙏🙏🙏
good job….
TQ JI
Very nice sir ji thanku
Thank you so much sir
MBS2023 ka exam kab hai sir
13 ko