CG RI Question Paper 2010-2023 PDF | सीजी राजस्व निरीक्षक क्वेश्चन पेपर

Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now

CG Vyapam (Ri) Revenue Inspector Previous Year Question Paper Pdf Download 2015 + 2017+2018

CG Rajasva Nirikshak Solved Paper

CG Revenue Inspector Exam 2010 – 2023 Question Paper Pdf Download करे – दोस्तों आज आप सब छात्रों के लिए CG Rajasva Nirikshak Question Paper Pdf फाइल शेयर कर रहे है

CG RI OLD क्वेश्चन पेपर देखना क्यों जरूरी है

  • परीक्षा के परीक्षा पैटर्न के बारे में जानने में मदद करता है |
  • परीक्षा  के प्रश्नों का स्तर समझने में काफी मदद मिलती है |
  • पूरे सिलेबस के रिवीजन में मदद करता है |
  • कुछ ऐसे Question है जो बार बार रिपीट होता है |
  • इससे आपके Exam Clear होने की सम्भावना बहुत अधिक बढ़ जाती है |

CG Revenue Inspector NEW Syllabus 2023 PDF Download Click Here

छत्तीसगढ़  में राजस्व निरीक्षक एग्जाम 2010 से लेकर 2023 तक exam सिर्फ 2 बार हुआ है 15 -17 में

CG RI Old Question Paper Pdf

CG RI Question Paper PDF 2015 Download क्लिक करे

CG RI Question Paper 2017 PDF Download क्लिक करे

CG RI Question Paper 2018 PDF Download क्लिक करे

छत्तीसगढ़ राजस्व निरीक्षक क्वेश्चन पेपर PDF

CG RI Question Paper 2015 PDF

छत्तीसगढ़ व्यापम में पूछे गये प्रश्न 2000-2023 तक ClicK Here

CG Vyapam Revenue Inspector Question Paper 2015 PDF With Answer

CG Rajasva Nirikshak Question Paper 2015

01. इनमे से कोई एक नॉन-इम्पैक्ट प्रिंटर का उदाहरण नहीं है:

(A) डेसी व्हील प्रिंटर

(B) इंकजेट प्रिंटर

(C) लेजर प्रिंटर

(D) थर्मल प्रिंटर

02. ऐसा कम्प्यूटर वायरस जो स्वतः दूसरे कम्प्यूटर प्रोग्राम में जुड़ जाता है, उसे कहते हैं

(A) टारगेट प्रोग्राम

(B) होस्ट प्रोग्राम

(C) ट्रोजन हार्स

(D) बैकडोर प्रोग्राम

03. करसर को टेक्स्ट लाईन के शुरू में लाने के लिये कौन-सा की दबाना पड़ता है?

(A) Esc

(B) Enter

(C) Home

(D) Page up

04. दूसरे यूजर द्वारा अपनी गलत पहचान देकर एक कम्प्यूटर युजर की गुप्त इंफार्मेशन प्राप्त करना कहलाता है :

(A) स्पूफिंग

(B) फिसिंग

(C) स्पैमिंग

(D) बगिंग

05. सी.पी.यू. एवं बाह्य मेमोरी (External Memory) के मध्य एकल आदान-प्रदान (Single Transaction) को कहते हैं।

(A) NO साइकल

(B) डाटा यूनिट

(C) बस साइकल

(D) बीट नोड

06, इनमें से कोई एक आपरेटिंग सिस्टम नहीं है:

(A), विंडोज 7

(B) क्रोम

(C) विंडोज विस्ता

(D) युनिक्स

07. इनमें से कोई एक कम्प्यूटर की प्रमुख क्रिया नहीं है :

(A) डेटा इनपुट

(B) डेटा प्रोसेसिंग

(C) डेटा संग्रहण

(D) डेटा विश्लेषण

08. TIFF का पूर्ण रूप है:

(A) टेग्ड इमेज फाइल फार्म 

(B) टेग्ड इमेज फैक्स फार्म

(C) टेग्ड इमेज फाइल फार्मेट 

(D)टेग्ड इमेज फैक्स फार्मेट

09. डिजिटल डेटा को टेलिफोन नेटवर्क पर प्रेषित करने के लिये प्रयुक्त प्रौद्यौगिकी है:

(A) ब्लूटूथ

(B) ए.एस.एल.

(C) राउटर

(D) डी.एस.एल.

10. निम्न में से कौन-सा गूगल (Google) का साफ्टवेयर नहीं है?

(A) स्केचअप

(B) जीमेल

(C) गूगल अर्थ

(D) इनमें से कोई नहीं

11. गूगल एक…… है।

(A) वेब ब्राउजर

(B) सर्च इंजिन

(C) वेब सर्वर

12. सर्वोत्तम ग्राफिक्स बनाई जा सकती है:

(A) डॉट मैट्रिक्स के द्वारा

(B) लेजर प्रिंटर के द्वारा

(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

(C) प्लॉटर के द्वारा

(D) इकजेट प्रिंटर के द्वारा

13. VGA का पूर्ण रूप है:

(A) वीडियो ग्राफिक एरे

(B) वीडियो ग्राफिक एप्लिकेशन

(C) विजुअल ग्राफ एरे

(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

14. निम्न में से किस भण्डारण माध्यम (Storage Media) में अधिकतम डाटा भंडारण (Data Storage) की क्षमता है?

(A) एच.वी.डी.

(B) ब्लू रे

(C) डी.वी.डी.

(D) सी.डी.

15. CPU माइक्रोप्रोसेसर बनाने हेतु निम्न में से किसका उपयोग किया जाता है?

(A) सिलिका

(B) कॉपर

(C) सिलिकॉन

(D) सिल्वर

16. इनमें से कौन सा वेब ब्राउजर नहीं है?

(A) ओपेरा

(B) फायरबॉक्स

(C) इंटरनेट एक्सप्लोरर 

(D) उबन्टू

17. IPv6 इंटरनेट प्रोटोकाल एड्रेस सिस्टम निम्न प्रणाली में लिखी जाती है:

(A) बायनरी

(B) आक्टल

(C) डेसिमल

(D) हेक्सा-डेसिमल

18. माइक्रोसाफ्ट एक्सेल साप्टवेयर के दो खुले वर्कशीट के मध्य स्वीच करने हेतु शार्टकट है

(A) Ctrl+F8

(B) Ctrl+F10

(C) Alt+F8

(D) Alt+F10

19. निम्नलिखित में से कौन-सी मोबाइल आपरेटिंग सिस्टम साफ्टवेयर विकसित करने वाली कंपनी नहीं है?

(A) GOOGLE

(B) रिम (आर.आई.एम.)

(C) सिम (एस.आई.एम.)

(D) माइक्रोसाफ्ट

20. किसी कम्प्यूटर को स्विच ऑन करने पर सर्वप्रथम कौन-सी मेमोरी क्रियाशील (Activate) होती है?

(A) रैम

(B) हार्ड-डिस्क

(C) बायोस

(D) इनमें से कोई नहीं

सामान्य हिन्दी

21.निम्नांकित में से देशज शब्द को चुनिये :

(A) करम

(B) परिवार

(C) गड़बड़

(D) किशन

22. ‘जो मांस खाता है’ के लिये उपयुक्त शब्द है :

(A) निरामिष

(B) सामिष

(C) सर्वभक्षी

(D) हिंसाचारी

23.  ‘सपेरा’ नामक शब्द रूप से प्रत्यय को अलग कर मूल रूप को लिखिए

(A) एरा

(B) स

(C) पेरा

(D) उपर्युक्त सभी मूल रूप में

24. निम्नांकित में से भाववाचक संज्ञा के उदाहरण को चुनिये :

(A) रेगिस्तान

(B) हिमालय

(C) एकता

(D) भारतवर्ष

25. व्याकरणिक दृष्टि से अशुध्द वाक्य क्या है?

(A) यक्ष ने युधिष्ठिर से पहला प्रश्न पूछा।

(B) गोपियाँ कृष्ण से प्रेम करती हैं।

(C) सभागृह का निर्माण कार्य संपन्न हुआ।

(D) विदूषक को देखकर उसे सहसा हँसी आ गयी।

26. समासिक पद ‘भेड़-बकरी’ में प्रयुक्त समास है:

(A) तत्पुरूष समास 

(B) अव्ययीभाव समास

(C) द्वंद्व समास

(D) कर्मधारय समास

27. अति + उत्तम = अत्युत्तम में निहित संधि का प्रकार बताइये।

(A) गुण स्वर संधि

(B) वृध्दि स्वर संधि

(C) यण स्वर संधि

(D) अयादि स्वर सधि

28. ‘प’ वर्ग का अंतिम व्यंजन है:

(A)

(B) ब

(C) म

(D) न

29. निम्नलिखित में से कौन-सा शब्द ‘आ उपसर्ग से निर्मित नहीं है?

(A) आजन्म

(B) अवज्ञा

(C) आमरण

(D) आगमन

30. निम्नांकित में से क्रिया विशेषण को चुनिये :

(A) गोलाकार

(B) विद्वत्तापूर्वक

(C) दूना

(D) निर्दय

General English

31. Find out which part of the following sentence has an error. 

He tried / Hardly to / Win the race

(A) I

(B) Il

(C) III

(D) None of the above

32. In which of the following sentence the use of the idiom at sixes and sevens’ is not appropriate?

(A) He apologized because the house was at sixes and sevens

(B) Our teacher has just moved in to a new classroom, and she was still at sixes and sevens.

(C) After the captain of the team broke his leg, the other players were at sixes and sevens.

(D) The dog’s barking kept the Browns at sixes and sevens with their neighbours for months.

33. Choose an appropriate word from the alternatives  given to supply a conjuction for completing the following sentence.

He acts…….he were already the boss.

(A) like

(B) that

(C) as if

(D) so that

34. Select the word that is most nearly opposite in meaning to the word in capital letters.

HEARSAY

(A) Precious

(B) Estimate

(C) Authentic

(D) Indecent

35. Choose the correct sentence :

(A) There are many large shops in Oxford Street.

(B) There are many large shops in a Oxford Street.

(C) There are many large shops in an Oxford Street

(D). There are many large shops in the Oxford Street.

36. Select the group of words that is most nearly similar in meaning to the idiom\phrase in capital letters 

GORDIAN KNOT

(A) Utmost hatred for someone.

(B) Close family tree.

(C) To twist hair into a particular shape.

(D) A seemingly impossible of difficult task or problem.

37. Choose the most appropriate one word substitute for the following from the given alternatives.

To send back a person to his own country.

(A) Expatriate

(B) Delegate

(C) Expel

(D) Repatriato

38. Choose the correct passive form of the following sentence :

I remember them taking me to the zoo.

(A) they remember them taken to the z00.

(B) I remember them taken to the 200 by them.

(C) I remember being taken to the zoo.

(D) None of the above.

39. He says to us, “Keep the gate closed” Indentify the correct indirect expression of the above

imperative.

(A) He says us to keep the gate closed.

(B) He says to keep the gate closed

(C) He says that we are to keep the gate closed.

(D) He asked that we were supposed to close the gate.

40. Complete the following sentence by inserting a suitable preposition from the given alternatives.

We are sorry—– your misfortune.

(A) about

(B) lor

(C) at

(D) with

गणित

41. कोई धन 2 वर्ष के लिए चक्रवृध्दि व्याज पर रू. 673 तथा 3 वर्ष के लिए चक्रवृध्दि व्याज पर रू. 714 हो जाता है। तब दर प्रतिशत प्रतिवर्ष है (लगभग) :

ANS : 6 ¼ 

45. जब 13  के घात 73 +14 के घात 73 को 11 से विमाजित किया जाता है, तब शेषफल है:

ANS :  2

46. यदि तीन व्यक्ति अपने पिस्टल से पहली बार एक साथ फायर करते हैं तथा उसके पश्चात् वे क्रमशः प्रत्येक 3, 5 तथा 7 सेकेण्ड में अपने पिस्टल से फायर करते हैं, तो एक घण्टे में वे तीसरे एक साथ फायर के पश्चात् कितनी बार एक साथ फायर करते हैं?

(A) 32 बार

(B) 33 बार

(C) 34 बार

(D) उपरोक्त में से कोई नहीं।

48. 5% साधारण ब्याज की दर से ₹ 4620,5 वर्षों में अदा करने के लिए कितनी वार्षिक किश्त चुकानी पड़ेगी?

(A) 1080

(B) 924

(C) 1280

(D) 1050

49. एक कक्षा में 50 छात्रों का औसत अंक 15 है।पाँच छात्रों का औसत अंक 15.25 था जोकि कक्षा छोड़कर चले गये तथा 4 छात्र जिनके अंक क्रमशः 13, 11, 10.5 और 9.75 थे, नये आ गये। तब कक्षा के छात्रों का वर्तमान औसत अंक है :

(A) 14

(B) 14.12

(C) 14:65

(C) उपरोक्त में से कोई नहीं

60. एक थैले में ₹1,50 पैसे तथा 25 पैसे के सिक्का का अनुपात 5:6:7 है। यदि उनका कुल मूल्य ₹117. हो, तो 50 पैसों की सिक्कों की संख्या एवं 25 पैसों की सिक्कों की संख्या का योग विभाजित नहीं होगा?

(A) 13 द्वारा

(B) 7 द्वारा

(C) 4 द्वारा

(D) 6 द्वारा

61. एक दूध विक्रेता ₹ 3 प्रति लीटर के भाव से दूध खरीदता है। वह उसमें दूध की मात्रा का पानी मिलाकर मिश्रण को क्रय-मूल्य पर बेच देता है। तब उसका लाभ प्रतिशत है:

(A) 20%

(B) 15 %

(C) 25%

(D) 30%

62. एक मोटर बोट उत्तर की दिशा में 25 कि.मी./घं. की रफ्तार से बढ़ रहा है और उस क्षेत्र में पानी का वेग दक्षिण के 60° पूर्व की दिशा में 10 कि.मी./घं. है। बोट का परिणामी वेग है (लगभग)

(A) 22/2 कि.मी/घं. 

(B) 20 कि.मी/घं.

(C) 22 कि.मी./घं. 

(D) 20/2 कि.मी/घं.

63. किसी गांव में प्रत्येक पांच पुरूषों के लिए चार महिलाएँ हैं तथा प्रत्येक पांच बच्चों के लिए दो पुरूष हैं। यदि महिलाओं की संख्या 648 है तो गाँव की जनसंख्या क्या है?

(A) 3475

(B) 3473

(C) 3483

(D) उपरोक्त में से कोई भी नहीं

मानसिक योग्यता

71. निम्नलिखित में से कौन सा अंक अन्य से भिन्न है?

(A) 41

(B) 61

(C) 85

(D) 115

72. यदि + तात्पर्य +,x तात्पर्य -, +तात्पर्य x –  तात्पर्य   ÷    

8-2  ÷  10+2 x 6 =..?…..

(A) 12

(B) 14

(C). 16

(D) 18

73. निम्नलिखित अनुक्रम में अगला पद क्या होगा?

1, 5, 14, 30, 55 …..?…

(A) 91

(B) 92

(C) 93

75. लुप्त पद ज्ञात करो :

3 A 3;6 D 7, …………..72V21

(A) 18G12

(B) 20G13

(C) 18613

(D) उपरोक्त में से कोई भी नहीं

76. निम्नलिखित अनुक्रम मे गलत पद ज्ञात करो :

2, 4, 8, 4, 8, 16, 6, 12, 26, 8, 16, 32

(A) 16

(B) 26

(C) 32

(D) उपरोक्त में से कोई भी नहीं

सामान्य ज्ञान

86. 16 वीं लोक सभा के लिये 7 अप्रैल से 12 मई 2014 के कितने चरणों में चुनाव संपन्न हुए?

(A) 07

(B) 08

(C) 09

(D) 10

87. कौन-सा अंग निम्न में से आदम का सेब” के रूप मेंजाना जाता है?

(A) फेरिंग्स

(B) लेरिंग्स

(C) ट्रेकिया

(D) ईसोफेगस

88. निकल-लौह मिश्र धातु को कहते हैं :

(A) पीतल

(B) इन्वार

(C). ब्रोन्ज

(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

89. चौदहवें वित्त आयोग द्वारा केन्द्रीय डिवीजीबल पुल में राज्यों के शेयर को बढ़ाया गया :

(A) 28% से 38%

(B) 32% से 42%

(C) 28% से 42%

(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

90. निम्न में से कौन ‘पंक ज्वालामुखी’ है?

(A) बेरन द्वीप

(B) नारकोण्डम द्वीप

(C) डेक्कन ट्रेप

(D) बारातांग द्वीप

91. राष्ट्रपति संविधान के किस अनुच्छेद के अन्तर्गत लोकसभा को मंग कर सकता है?

(A) अनुच्छेद 95

(B) अनुच्छेद 85

(C) अनुच्छेद 356

(D) अनुच्छेद 365

92. संविधान सभा की प्रथम बैठक कब संपन्न हुई थी?

(A) 02 दिसम्बर 1946 

(B) 09 दिसम्बर 1946

(C) 04 जुलाई 1947 

(D) 15 अगस्त 1946

93. निम्नलिखित में से किस नाम से शिवाजी का मंत्रिमंडल जाना जाता है?

(A), सप्त-शहाणे

(B) अष्ट-प्रधान

(C) नौ-रत्न

(D) दश-मंत्रिण

94. लोक सभा स्पीकर के निर्णायक मत के विषय में सही क्या है?

(i) यह राष्ट्रपति के पदच्युति प्रस्ताव पर उपयोग किया जा सकता है।

(ii) यह सरकारी विधेयक पर उपयोग किया जा सकता है।

(iii) यह अविश्वास प्रस्ताव पर उपयोग किया जा सकता है।

(iv) यह न्यायाधीशों के पदच्युति प्रस्ताव पर उपयोग किया जा सकता है।

(v) यह संविधानिक संशोधन विधेयक पर उपयोग किया जा सकता है।

(vi) यह धन विधेयक पर उपयोग किया जा सकता है।

(A) (i), (iv), (v)

(B) (iii), (iv), (v)

(C) (ii), (iii), (vi)

(D) (i), (ii), (vi)

95. हिमालय में कौन-सा पहाड़ी प्रवेश(पास) भारतीय राज्य – सिक्किम को चीन के साथ जोड़ता है?

(A) शिपकिला पास (प्रवेश) 

(B) बुमला पास

(C) लिपुलेख पास

(D) नाथूला पास

96. पृथ्वी के संबंध में निम्न में से कौन-सा तथ्य सही नहीं है?

(A) पृथ्वी जिओड रूप में है।

(B) ध्रुवीय व्यास, भूमध्यरेखीय व्यास से अधिक होता है।

(C) भूमध्यरेखीय व्यास एवं ध्रुवीय व्यास में अंतर के कारण पृथ्वी सपाट अंडाकार आकृति में है।

(D) पृथ्वी ध्रुवों पर चपटी तथा भूमध्य रेखा पर उभार लिए हुए हैं।

97. संविधान में जोड़ी गयी दसवीं अनुसूची संबंधित है:

(A) मिजोरम राज्य के लिये विशेष प्रावधानों से

(B) दल परिवर्तन के आधार पर अयोग्यता के बारे में प्रावधान

(C) सिक्किम के स्थिति से संबंधित शतों पर

(D) उपर्युक्त में से कोई से नहीं

98. चंद्रग्रहण कब होता है?  जब :

(A) सूर्य, पृथ्वी एवं चंद्रमा के बीच आ जाता है।

(B) पृथ्वी, सूर्य एवं चंद्रमा के मध्य आ जाता है।

(C) चंद्रमा, सूर्य एवं पृथ्वी के मध्य आ जाता है।

(D) लोहा एवं इस्पात उद्योग

99. योजना में कोर सेक्टर का तात्पर्य

(A) चयनित आधारभूत उद्योग 

(B) कृषि

(C) रक्षा

(D) उपर्युक्त में से कोई से नहीं

100. तमिलनाडु में निम्नलिखित में से किस स्थान पर प्रसिध्द बृहदीश्वर मंदिर है?

(A) तंजौर

(B) कांचीपुरम्

(C) मदुरा

(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

101. निम्नलिखित में से कौन 1857 के विद्रोह की लखनऊ में नेता थी?

(A) बेगम जीनत महल 

(B) बेगम हसरत महल

(C) बेगम हजरत महल

(D) बेगम इज्जत महल

103. अशोक महान निम्नलिखित में से किस प्राचीन राजवंश से संबंधित था?

(A) हर्यक

(B) शिशुनाग

(C) मौर्य

(D) शुग

104. निम्नलिखित में से किस कानून के विरोध में महात्मा गांधी ने भारत में प्रथम बार राष्ट्रव्यापी सत्याग्रह चलाया?

(A) पिट् का इंडिया कानून 

(B) रौलट कानून

(C) रेग्युलेटिंग कानून

(D) वर्नाकुलर प्रेस कानून

105. क्यों भूमि पानी की तुलना में अधिक तेजी से तपता और ठंडा होता है?

(A) भूमि की विशिष्ट ऊष्मा अधिक होती है।

(B) पानी की विशिष्ट ऊष्मा अधिक होती है।

(C) भूमि की विशिष्ट ऊष्मा कम होती है।

(D) पानी की विशिष्ट ऊष्मा कम होती है।

106. “खुले बाजार की क्रियाएँ” निम्नलिखित में से किस नीति का अंग है?

(A) आय नीति

(B) मौद्रिक नीति

(C) राजकोषीय नीति

(D) श्रम नीति

107. निम्नलिखित में से कौन-सा प्राधिकारी संसद के किसी भी सदन की कार्यवाही में भाग ले सकता है?

(A) भारत का रक्षा सचिव

(C) भारत का मुख्य न्यायाधीश

(B) भारत का महान्यायवादी

(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

108. निम्न में से किस यंत्र का उपयोग ‘हवा की दिशा” ज्ञात करने के लिए किया जाता है?

(A) अल्टीमीटर

(B) बैरोमीटर

(C) वायु फलक

(D) एनिमोमीटर

109. भारत की राष्ट्रीय आय में किस क्षेत्र का सर्वाधिक योगदान है?

(A) प्राथमिक क्षेत्र

(B) द्वितीयक क्षेत्र

(C) तृतीयक क्षेत्र

(D) तीनों का समान

110. महिलाओं को साक्षरता दर सबसे अधिक किस राज्य में?

(A) तमिलनाडू

(B) केरल

(C) मिजोरम

(D) पश्चिम बंगाल

111. निम्न में से किसमें प्रोटीन संश्लेषण होता है?

(A) माइटोकान्ड्रिया

(B) राइबोसोम

(C) एन्डोप्लास्मिक रेटिकुलम गाल्गी बाडी

(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

112. किचन में प्रयुक्त कांच के बर्तन पाइरेक्स ग्लास से बने होते हैं क्योंकि इनका विस्तार गुणांक.. …………… होता है।

(A) अधिक

(B) कम

(C) मध्यम

(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

113. औद्यौगिक क्रान्ति सर्वप्रथम किस देश में हुई?

(A) फ्रांस

(B) जर्मनी

(C) अमेरिका

(D) इंग्लैण्ड

114. भारत में कर्मचारियों के महँगाई-भत्ते के निर्धारण का आधार क्या है?

(A) उपभोक्ता मूल्य सूचकांक 

(B) राष्ट्रीय आय

(C) प्रतिव्यक्ति आय

(D) जीवन स्तर

115. निम्नलिखित स्थानों को उनके खनिज स्थानों के साथ संबंध जोडिए:

(i) तांबा अयस्क (A) रावघाट

(ii) सीसा जस्ता अयस्क (B) खेत्री

(iii) मैगनीज अयस्क (C) जावर 

(iv) लौह अयस्क (D) बालाघाट

(a) (b) (c) (d)

(B) iv i ii iii

116. प्रकाश संश्लेषण का मुख्य उत्पाद है

(a) Co2

(b) ग्लुकोज

(c) 0.

(d) जल

117. आजाद हिन्द फौज के तीन सेनापतियों-सहगल, शाहनवाज और ढिल्लों के विरूध्द निम्नलिखित में से किस स्थान पर मुकदमा चलाया गया?

(A) वायसरॉय लॉज, शिमला

(B) विक्टोरिया मेमोरियल, कलकत्ता

(C) लाल किला, दिल्ली

(D) इनमें से कोई नहीं

118. आर्थिक नियोजन विषय है:

(A) संघसूची में

(B) राज्य सूची में

(C) समवर्ती सूची में

(D) विशेष सूची में

119. जैम ट्रिनीटी की चर्चा किस संदर्भ में होती है?

(A) बाजार नियंत्रण में

(B) अनुवृति (सबसिडी) के हस्तान्तरण में

(C) वित्तीय साक्षरता में

(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

120. यदि कोई विधेयक राज्य विधान परिषद द्वारा पारित किन्तु राज्य विधान सभा द्वारा पारित नहीं किया जाता तो क्या होगा?

(A) विधेयक अन्तिम रूप से निरस्त हो जाएगा ।

(B) राज्य विधान सभा को चार माह का समय दिया जाएगा।

(C) इस विषय पर संयुक अधिवेशन बुलाया जाएगा।

(D) राज्यपाल हस्तक्षेप करेगा।

समसामयिकता

121. राज्य में “दीपाशा’ नाम हाल ही में किसे दिया गया? 

(A) नंदन वन में जन्म लिये मादा शेर शावक को।

(B) उदंती में जन्म लिये मादा वन भैंसे के पाड़े को

(C) कुटुम्बसर गुफाओं में पायी गयी नयी छिपकली प्रजाति को

(D) दंतेवाड़ा में देखी गयी दुर्लभ पहाड़ी मैना को

122. राज्य में महिला-पुरूष लिंगानुपात वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार कितनी है?

(A) महिला-  पुरूष

1032 – 1000

(B) महिला पुरूष

985 – 1000

© महिला – पुरूष

991 – 1000

(D) महिला पुरुष

945 – 1000

123, ‘दी इनर्जी एण्ड रिसोर्सेस इंस्टीट्यूट’ के नये महानिदेशक के पद पर किसे नियुक्त किया गया है?

(A) आर.के.पचौरी

(B) अजय माथुर

(C) नारायण मूर्ति

(D) नंदन नीलकेणी

124. उस भारतीय ‘गोल्फर’ को पहचानिये जिसने इस वर्ष लॉज एंजिल्स में आयोजित स्पेशल ओलंपिक वर्ल्ड गेम्स में स्वर्ण पदक जीता :

(A) अर्जुन अठवाल

(B) राशिद खान

(C) प्रभरूप शेखों

(D) रणवीर सिंह सैनी

125. 10 वें जी-20 सम्मेलन का आयोजक देश कौन है?

(A) टर्की

(B) चीन

(C) आस्ट्रेलिया

(D) फ्रांस

126. सात्रिया नृत्य किस राज्य की नृत्य शैली है?

(A) मणीपुर

(B) केरल

(C) आसाम

(D) ओडिसा

127. निम्न में से किसे ‘द लीजन ऑफ ऑनर’ पुरस्कार से सम्मानित किया गया है?

(A) सैयद हैदर रजा

(B) यशवंत सिन्हा

(C) शाहरूख खान

(D) उपरोक्त सभी

128. इस अंचल के किस स्वाधीनता संग्राम सेनानी ने ‘सत्य से मत डिगो-चाहे जियो या मरो’ का नारा दिया था?

(A) पं. रामदयाल तिवारी

(B) केयूर भूषण

(C) नरेंद्र देव

(D) पं.सुंदरलाल शर्मा

129. ‘कैसिटेराइट’ किस धातु का अयस्क है जो मुख्यतः इस राज्य में पाया जाता है?

(A) मैंगनीज

(B) ऑयरन

(C) यूरेनियम

130. किस भारतीय लोक सेवक को वर्ष 2015 के रैमन मैगसेसे पुरस्कार के लिये चयनित किया गया है?

(A) संजीव चतुर्वेदी

(B) अंशु गुप्ता

(D) अरविंद केजरीवाल

131. निम्न में से कौन प्रख्यात संतूर वादक है?

(A) रविशंकर

(B) शिव कुमार शर्मा

(C) आनंद शंकर

(D) अमजद अली खान

132. 2015 के विंबलडन टेनिस टूर्नामेंट के महिला युगल का खिताब जीतने वाली सानिया मिर्जा की साथी खिलाड़ी किस देश की है?

(B) स्वीट्जरलैंड

(D) टिन

(C) किरण बेदी

(A) सर्बिया

(C) रशिया

(D) हंगरी

133. साइंस एक्सप्रेस 2015 की विषय वस्तु निम्न में से क्या है?

(A) जलवायु परिवर्तन 

(B) जैवविविधता

(C) ब्रह्माण्ड

(D) उपराक्त में से कोई नहीं

134. वर्ष 2015 का रामानुजन पुरस्कार किसे दिया गया?

(A) एम.एस.रघुनाथन

(B) के.श्रीनिवासन

(C) अमलेन्दु कृष्णा

(D) ए.एस.ब्रह्म

135. विनीपेग विंटर क्लब महिला ओपन खिताब दीपिका पल्लीकल ने किस खेल में जीता?

(A) स्क्वंश

(D) शतरज

(B) टेनिस

(C) बैडमिंटन

राज्य से संबंधित ज्ञान

136. इस राज्य की निम्नलिखित में से किस विधा में हबीब तनवीर ने विशिष्ट योगदान दिया?

(A) लोक-नृत्य

(B) लोक-संगीत

(C) लोक-रंगमंच

(D) लोक-शिल्प

137, अरपा नदी का उद्गम स्थल है:

(A) पेण्ड्रा

(B) सिहावा

(C) सीतापुर

(D) सोनहत पठार

138. निम्नलिखित में से किस वृक्ष के वन इस राज्य में अधिकत्तर पाये जाते हैं?

(A) साल

(B) सागौन

(C) बीजा

(D) इनमें से कोई नहीं

139. निम्नलिखित में से किस कलचुरि शासक ने बादल नहल बनवाया था?

(A) कल्याणसाय

(B) रत्नदेव द्वितीय

(C) राजसिंह देव

(D) बादलसिंह देव

140. पत्रकारिता क्षेत्र के लिए इस राज्य द्वारा निम्नलिखित में से किस ‘सम्मान’ की स्थापना की गई है?

(A) चदूलाल चद्राकर सम्मान 

(B) डॉ. खूबचंद बघेल सम्मान

(C) पं. सुंदरलाल शर्मा सम्मान 

(D) पं. रविशंकर शुक्ला सम्मान

141. इस राज्य के वर्तमान विधान सभा के उपाध्यक्ष कौन हैं?

(A) श्री नारायण चंदेल

(B) श्री गौरीशंकर

(C) श्री प्रेमप्रकाश पाण्डे

(D) श्री बद्रीधर दीवान

142. मध्यप्रदेश विधान सभा द्वारा 1981 में इस राज्य के निम्नलिखित में से किस विधायक को ‘विधान पुरूष’ की उपाधि दी गई थी?

(A) मथुरा प्रसाद दुबे

(B) श्यामाचरण शुक्ल

(C) रामगोपाल तिवारी

(D) इनमें से कोई नहीं

143. देश में संपूर्ण लौह अयस्क संग्रह का निम्नलिखित में से कौन-सा भाग इस राज्य में उपलब्ध है?

(A) एक-तिहाई

(B) एक-चौथाई

(C) पाँचवा भाग

(D) छठा भाग

144, इस राज्य के निम्नलिखित में से किस लोक-संगीतकार ने लोक-नाट्य ‘चंदैनी-गोंदा में पार्श्व-संगीत’ दिया था?

(A) भैयालाल हेडाऊ

(B) शेख हुसैन

(C) रवान यादव

(D) केदार यादव

छ.ग. व्यावसायिव

145. इस राज्य की सरकार द्वारा निम्नलिखित में से किस साहित्यिक व्यक्ति के नाम पर शोध-पीठ की स्थापना की गई है?

(A) पदुमलाल पुन्नालाल बख्शी

(C) श्रीकांत वर्मा

(B) गजानन माधव मुक्तिबोध

(D) रामदयाल तिवारी

146. इस राज्य का निम्नलिखित में से कौनसा लोक-गीत अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर प्रसिध्द है?

(A) ददरिया

(B) पंडवानी

(C) भरथरी

(D) जगार

147. वर्ष 2012 के लिए निम्नलिखित में से किसे इस राज्य का संस्कृत भाषा सम्मान प्रदान किया गया?

(A) डॉ. महेश चन्द्र शर्मा

(B) श्री शिवकुमार त्रिपाठी

(C) डॉ. कमलप्रसाद पाण्डे

(D) डॉ.(श्रीमती) मनीषा पाण्डे

148. इस राज्य में ‘स्वास्तिक विहार’ संबंधित है :

(A) पक्षी अभयवन

(B) बौध्द केन्द्र

(C) राष्ट्रीय उद्यान

(D) जैन केन्द्र

मराठा शासक व्यंकोजी द्वारा सूबा पद्धति प्रारंभ किया गया जिसके प्रथम सूबेदार महिपतराव दिनकर थे। इन्हीं के समय 1790 ई. में फारेस्टर का आगमन छ.ग. में हुआ।

149. इस राज्य में प्रथम मराठा सूबेदार कौन था?

(A) महीपतराव दिनकर

(B) भवानीकालू

(C) रघुजी

(D) बीकाजी गोपाल

150. निम्नलिखित में से किसके लिये इस राज्य की सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना उपलब्ध नहीं है?

(A) 60 वर्ष से अधिक निराश्रित वृध्द

(B) 50 वर्ष से अधिक की निराश्रित विधवाएँ

(C) 50 वर्ष से अधिक की परित्यक्त महिलाएं

(D) 25 वर्ष से अधिक के बेरोजगार युवा

छत्तीसगढ़ का सम्पूर्ण सामान्य ज्ञान CG MCQ Question Answer : Click Now

CG Vyapam Solved Paper 2011-2021 PDF CLICK HERE

ये भी पढ़े :

CGPSC Exam Solved Papers 2000- 2021 CLICK HERE

CGPSC Previous Year Question Paper 2003-2021 click here

यदि आप लोगो को हमारा स्टडी मटेरियल (PDF) अच्छा लगता है तो इसे अपने दोस्तों के साथ Facebook और Whatsapp में शेयर जरुर करें. और नीचे कमेन्ट करे | Thank You

Leave a Comment