CG Mahila Supervisor GK Question Answer in Hindi 2023 PDF – दोस्तों आज ALLGK आप सब छात्रों के लिये छत्तीसगढ़ महिला पर्यवेक्षक Question Answer कर रहे है. जो छात्र महिला सुपरवाइजर की तैयारी कर रहे है तो उनके लिए महत्वपूर्ण प्रश्न बनाया हु (महिला बाल विकास विभाग) की जानकारी अवश्य होनी चाहिये, वो छात्र Mahila Supervisor Exam को आसानी से clear कर पाएंगे.
CG Mahila Supervisor Model Question
10. ‘जूनू वलगम’ परिणाम है
(A) फ्लोराइड विषाक्तता का
(B) मैग्नीज की अधिकता का
(C) पोटेशियम की कमी का
(D) आयोडीन की विषाक्तता का
11. धात्री माता को पहले छः महीनों के दौरान अतिरिक्त ऊर्जा की आवश्यकता होती है।
(A) 500 कैलोरी / दिन
(C) 700 कैलोरी / दिन
(B) 600 कैलोरी /दिन
(D) 800 कैलोरी /दिन
12. गर्भवती महिलाओं के बीच मतली को कम किया जा सकता है इसके सेवन से .
(A) वसा से भरपूर भोजन
(B) मसालेदार भोजन
(C) छोटे और लगातार भोजन
D) अधिक भोजन
14. सबला योजना जो आई. सी. डी. एस. स्तर पर लागू होती है, वह है –
(A) स्कूल की उम्र के बच्चों के लिये
(B) किशोरियों के लिये
(C) वृद्ध महिलाओं के लिये
(D) कामकाजी महिलाओं के लिये
15. लाल रक्त कणिका की जीवन अवधि :
(A) 120 दिन
(B) 130 दिन
(D) 140 दिन
(C) 110 दिन
17. हार्मोन जो स्तनों में एल्वियोली को उत्तेजित करता है, जिसके परिणामस्वरूप दूध का उत्पादन होता है, वह है – (A) प्रोलेक्टिन
(C) ल्यूटिनाइसिंग हार्मोन
(B) ऑक्सीटोसिन
(D) इस्ट्रोजन
18. गर्भावस्था के दौरान किस पोषक तत्व की आवश्यकता दोगुनी हो जाती है ?
(A) लौहतत्व
(C) ऊर्जा
(B) प्रोटीन
(D) कैल्शियम
01. कुछ सब्जियों में उपस्थित ऑक्जेलेट निम्न में से किसके अवशोषण में बाधक है ?
(A) लोहा
(C) आयोडीन
(B) विटामिन डी
(D) सोडियम
02. ऊर्जा उत्पन्न करने वाले तीन पोषक तत्व है ?
(A) विटामिन, प्रोटीन और खनिज
(B) विटामिन, कार्बोज और वसा
(C) वसा, कार्बोज और प्रोटीन
(D) खनिज, विटामिन और कार्बोज
03. इसमें से किसके निर्माण में लोहा एक आवश्यक तत्व है ?
(A) हीमोग्लोबिन
(C) एड्रीनलीन
(B) मायोग्लोबिन
(D) पेप्सिन
04. जिस पोषक तत्व के उच्च सेवन से उच्च रक्तचाप का खतरा बढ़ जाता है, वह है
: (A) फॉस्फोरस
(C) सोडियम
(B) पोटैशियम
(D) सल्फर
05. खाद्य पिरामिड का आधार बनता है ?
(A) अनाज और दालों से
(B) सब्जियों और फलों से
(C) शर्करा से
(D) मांस और उसके पदार्थो से
06. साबुत अनाज अच्छे स्त्रोत है ?
(A) बी – विटामिन्स के
(C) वसा के
(B) विटामिन सी के
(D) बीटा केरोटीन के
08. शासकिय बाल संरक्षण गृहों में किस रोग से पीड़ित दंपत्तियों के 09. 18 वर्ष आयु तक के स्वस्थ्य बच्चों को उनके माता-पिता से अलग रखकर उन्हें स्वस्थ्य वातावरण उपलब्ध कराया जाता है ?
(A) टी. बी.
(C) एड्स
(B) कुष्ठ रोग
(D) कैंसर
अनाथ बच्चों एव निराश्रित महिला को एक साथ परिवार के रूप में गठित करके पारिवारिक वातावरण निर्मित करने के लिए महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा कौन-सी योजना संचालित की जा रही है ?
(A) महिला वसति गृह
(C) आशा केन्द्र
(B) मातृ कुटीर
(D) स्वधान केन्द्र
‘छत्तीसगढ़ महिला कोष’ की ऋण योजनान्तर्गत स्व-सहायता समूहों को उनकी बचत राशि का न्यूनतम 4 गुना से अधिकतम कितना गुना तक ऋण प्रथम बार में प्रदान किया जाता है?
(A) 07 गुना
(C) 12 गुना
(B) 10 गुना
(D) 15 गुना
Tq sir ji notes bahut mahatvapudh h
Thak u sir veryuseful
अपने दोस्तों को भी शेयर करो जी
PDF available nhi h kya
hai
Thank u sir nice bahut sundar
wo hai ji 1 kya 1000 number hai
Thank u sir nice bahut sundar book MIL Mel payega kya book ka naam kya hai
ha ji mil jayga