छत्तीसगढ़ महिला पर्यवेक्षक 2022 Question Paper PDF Download BY cgvyapam.choice.gov.in result 2022
छत्तीसगढ़ आंगनवाड़ी महिला पर्यवेक्षक सीधी भर्ती Question Paper 2022 with Answer Key
CG Mahila Paryavekshak Sidhi Bharti Question Paper 2022 PDF Download | CG Mahila Supervisor Answer Key 2022
cg vyapam मॉडल आंसर released 2 मार्च 2022 को हुआ | SET A – B – C – D
CG Vyapam महिला पर्यवेक्षक सीधी भर्ती मॉडल आंसर 2022
Model Answer Pdf Download CLICK HERE
छत्तीसगढ़ में महिला पर्यवेक्षक परीक्षा 2009 + 2013 + 2022 में हुआ था
CG महिला पर्यवेक्षक 2009 Question Paper Download
CG महिला पर्यवेक्षक 2013 Question Paper Download
CG महिला पर्यवेक्षक 2022 Question Paper Download
छत्तीसगढ़ महिला पर्यवेक्षक सीधी भर्ती Question Paper 2022 pdf
CG Vyapam Mahila Supervisor Model Answer Key 2022
CG Vyapam Mahila Supervisor Answer Key 2022 (Model Answer) 23 january 2022 , Set Wise Paper Solution, Cut-Off Marks
EXAM-(MBS21)
महिला एवं बाल विकास
Question Paper
सामान्य अध्ययन /General Studies
अधिकतम अंक : 150
Maximum Marks : 130
Exam date : 23 जनवरी 2022
SET – A
- इस प्रश्न-पत्र में 100 प्रश्न हैं । प्रत्येक प्रश्न 2 अंक का है ।
- प्रश्नों के उत्तर देने की विधि सम्बन्धी निर्देश जो आखिरी पृष्ठ पर दिये गये हैं, ध्यान से पढ़िये । प्रश्नों के उत्तर, दी गई उत्तर-शीट (आन्सर शीट) पर अंकित कीजिये ।
- किसी भी तरह के कैलकुलेटर या लॉग टेबल एवं मोबाइल फोन का प्रयोग वर्जित है।
- कोरोना वायरस से से बचाव के लिए मास्क का उपयोग करें
निर्देश : छत्तीसगढ़ महिला पर्यवेक्षक आंगनबाड़ी प्रश्नों का उत्तर cg vyapam विषय विशेषज्ञ द्वारा लिया गया है तथा उत्तर लेने में पूर्ण सावधानी रखी गई है |
स्त्रोत – cg vyapam
Free GK Notes के लिए ज्वाइन करे Telegram Channel Join Now
CG Mahila Paryavekshak Question Paper 2022 PDF Download CLICK HERE
निर्देश : छत्तीसगढ़ महिला पर्यवेक्षक प्रश्नों का उत्तर विषय विशेषज्ञ द्वारा लिया गया है तथा उत्तर लेने में पूर्ण सावधानी रखी गई है |
छत्तीसगढ़ आंगनवाड़ी महिला पर्यवेक्षक परिसीमित भर्ती Answer Key देखे click here
प्रश्नों का आंसर विषय विशेषज्ञ द्वारा लिया गया है तथा पूर्ण सावधानी रखी गई है
CG महिला पर्यवेक्षक Question Paper 2022 With Answer Key
महिला एवं बाल विकास विभाग से सम्बंधित योजनाएँ एवं कार्यक्रम
महिला पर्यवेक्षक महा खतरनाक GK एक बार पढो एग्जाम पास Click Here
1. राज्य सरकार बालक अधिकारों के अपराधों का त्वरित विचारण करने के प्रयोजन के लिए राज्य में कम से कम एक न्यायालय को या प्रत्येक जिले में किसी सेशन न्यायालय को बालक न्यायालय के रूप में निर्दिष्ट कर सकेगी
(A) उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायमूर्ति की सहमति से
(B) सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीश की सहमति से
(C) राज्य सरकार की सहमति से
(D) केन्द्र सरकार की सहमति से
2. यदि कोई व्यक्ति दहेज प्रतिषेध अधिनियम, 1961 के प्रारंभ के पश्चात् दहेज देगा या लेगा, तो वह कारावास से दण्डनीय होगा, जिसकी अवधि वर्ष से कम की नहीं होगी।
(A) दस वर्ष
(B) पाँच वर्ष
(C) तीन वर्ष
(D) दो वर्ष
3. निम्नलिखित में से कौन-सा भारत सरकार द्वारा पूरक पोषण आहार के लिए निर्धारित वित्तीय मापदण्ड, पोषकतत्त्व एवं ऊर्जा 06 माह से 06 वर्ष तक के गंभीर कुपोषित बच्चों के लिए सही है ?
(A) वित्तीय प्रावधान : ₹ 12 प्रोटीन : 20-25 ग्राम कैलोरी : 800 कैलोरी
(B) वित्तीय प्रावधान : ₹ 8 प्रोटीन : 12-15 ग्राम कैलोरी : 500 कैलोरी
(C) वित्तीय प्रावधान: ₹ 9.50 प्रोटीन : 15-20 ग्राम कैलोरी : 600 कैलोरी
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
4. रेडी टू ईट फुड में कौन-से घटक नहीं होते हैं ?
(A) गेहूँ, सोयाबीन, चना तथा शक्कर
(B) सोयाबीन, चना, शक्कर तथा सोयाबीन का तेल
(C) सोयाबीन का तेल, गेहूँ, सोयाबीन तथा चना
(D) उपरोक्त में से सभी
Q- 4 VILOPIT
5. निम्नलिखित में से कौन-से “मुख्यमंत्री कन्यादान विवाह योजना” के उद्देश्य है ?
i. कन्याओं के विवाह में आनेवाली आर्थिक कठिनाई का निवारण करना ।
ii. विवाह के अवसर पर फिजूलखर्च रोकना।
iii. सामूहिक विवाह के माध्यम से मनोबल एवं आत्मसम्मान में वृद्धि करना।
iv. नवविवाहित जोड़े को भावी जीवन के लिए आर्थिक सहायता प्रदान करना।
निम्नलिखित में से सही कोड का चयन करें।
(A) i, ii तथा iii
(B) सिर्फ । तथा ii
(C) सिर्फ । तथा iii
(D) i, ii, iii तथा iv सभी
6. निम्नलिखित में से बैक्टिरिया जनित रोग कौन-से है ?
(A) डिपिथरिया तथा टिटेनस
(B) टिटेनस तथा पोलियो
(C) पोलियो तथा डिपिथरिया
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
7. राष्ट्रीय स्तर पर पोषण अभियान का लक्ष्य क्या है ?
(A) बच्चों में कुपोषण को प्रति वर्ष 3% तक तथाबालिकाओं एवं महिलाओं में एनिमिया को प्रति वर्ष 2% तक कम करना
(B) बच्चों में कुपोषण को प्रति वर्ष 2% तक तथा बालिकाओं एवं महिलाओं में एनिमिया को प्रति वर्ष 3% तक कम करना
(C) बच्चों में कुपोषण को प्रति वर्ष 3% तक तथा बालिकाओं एवं महिलाओं में एनिमिया को प्रति वर्ष 4% तक कम करना
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
8. किसी बच्चे के स्वास्थ्य स्तर को किन परिस्थितियों में गंभीर रूप से जोखिम भरा माना जाता है ?
(A) यदि जन्म के समय शिशु का वजन 2 कि.ग्रा. से कम है
(B) शिशु का वजन लगातार तीन माह से बढ़ नहीं
(C) शिशु के वजन में लगातार दो महिने से कमी हो रही है
(D) उपरोक्त सभी
9. वर्ष त्यौहार के अनुसार नीचे दी गई तालिका में वर्ष और कुपोषण के प्रतिशत का सही मिलान करें ।
ग्रूप-A (वर्ष) ग्रूप – B (कुपोषण %)
i. 2015 – 2016 a. 30.13%
ii. 2016-2017 b. 23.37%
iii. 2017-2018 c. 26.33%
iv. 2018-2019 d. 29.87%
I ii iii iv
(A) d a b c
(B) d C b b
(C) a d c b
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
10. 05 वर्ष तक के कुपोषण से ग्रसित बच्चों (उम्र के अनुसार वजन) का प्रतिशत राज्य में एव भारत में निम्नानुसार है
(A) इस राज्य : 37.6%, भारत : 35.7%
(B) इस राज्य : 37.6%, भारत : 38.6%
(C) इस राज्य : 37.7%, भारत : 35.7%
(D) इस राज्य : 37.7%, भारत : 38.6%
11. शाला-पूर्व शिक्षा के सम्बन्ध में 03 से 06 वर्ष के बच्चों के लिए निम्नलिखित में से कौन-सा ग्रुप सही नहीं है ?
(A) उत्सुक, जिज्ञासु, कल्पनाशील, क्रियाशील
(B) उत्सुक, जिज्ञासु, सहज, आत्म-केन्द्रित
(C) सहज, आत्म-केन्द्रित, एकाग्रहित, जिज्ञासु
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
12. ‘नोनी सुरक्षा योजना” के संबंध में निम्नलिखित में से क्या सही है?
i. यह योजना 01-04-2014 को प्रारम्भ की गई।
ii. यह योजना 01-01-2014 को प्रारम्भ की गई।
iii. इस योजना केतहत 18 वर्ष तक लड़की का विवाह न होने पर एवं 12 वी तक की शिक्षा पूर्ण करने पर ₹01 लाख परिपक्वता राशि दिए जाने का प्रावधान है
iv. इस योजना के तहत जनवरी 2021 तक 56518 हितग्राहियों को पंजीकृत किया गया ।
सही कोड का चयन करें।
(A) i, ii तथा iv
(B) ii, ili तथा iv
(C) सिर्फ । तथा iii
(D) सिर्फ ii तथा iv
13. निम्नलिखित में से कौन-सी बीमारी इनसेक्ट वेक्टर के द्वारा संचारित होती है?
(A) एच.आई.वी./एड्स
(B) मलेरिया
(C) टीबी
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
14. निम्नलिखित में से किसमें प्रोटीन एनर्जी कुपोषण सामान्यतः दिखाई देता है एवं अधिकतम घातक परिणाम होते हैं?
(A) वयस्कता और किशोरावस्था
(B) किशोरावस्था और बचपन
(C) शिशु अवस्था और बचपन
(D) केवल शिशु अवस्था
15. इस राज्य के जिलों को नवम्बर 2020 तक संचालित आंगनवाड़ी केंद्र की संख्याओं से सुमेलित कीजिए।
सूची-A सूची – B
(जिले का नाम) (संचालित आंगनवाड़ी केंद्रों की संख्या)
i. बलरामपुर a. 2894
ii. जशपुर b. 2694
iii. कोरबा C. 2280
iv. राजनादगाव d. 2931
v. रायगढ़ e. 2005
D) i ii iii iv v
ans : A B C D E
16. घरेलू हिंसा से स्त्री का संरक्षण अधिनियम, 2005 के अन्तर्गत “शारीरिक दुर्व्यवहार” से अभिप्रेत है
(A) शारीरिक पीड़ा, हानि
(B) जीवन या शारीरिक अंग को खतरा, स्वास्थ्य का खतरा
(C) प्रहार, आपराधिक भय और आपराधिक
(D) उपरोक्त सभी
17. i समेकित बाल विकास परियोजना 02 अक्तूबर 1975 से शुरू हुई
ii. संदर्भित सेवाएँ शारीरिक रूप से विकलांग बच्चों, जोखिम वाले बच्चों और बीमार बच्चों (6 को दी जाती है।
iii. शाला-पूर्व शिक्षा 03 से 06 वर्ष के बीच के बच्चों को दी जाती है।
iv. पूरक पोषण योजना नवजात शिशुओं के लिए निर्धारित है।
उपरोक्त चार कथनों में से कौन-सा सही है ?
(A) i, i तथा iii
(B) ii, iii तथा iv
(C) ii, iv तथा
(D) iv, i तथा ।
18.02 अक्तूबर 1975 को निम्नलिखित विकास खण्डों एवं आंगनवाड़ी केंद्रों में समेकित बाल विकास योजना को प्रारम्भ किया गया।
सही युग्म का चयन करें।
(A) 33 विकास खण्ड एवं 4791 आंगनवाड़ी केन्द्रों में
(B) 23 विकास खण्ड एवं 4891 आंगनवाड़ी केन्द्रों में
(C) 33 विकास खण्ड एवं 4891 आंगनवाड़ी केन्द्रों में
(D) 23 विकास खण्ड एवं 4791 आंगनवाड़ी केन्द्रों में
19. भारत की जनगणना 2011 के लिए निम्नलिखित
कथनों पर विचार कीजिए।
i. भारत की जनसंख्या 121.02 करोड़ थी।
ii. भारत वर्ष में 06 से कम आयु के बच्चों की जनसंख्या 13.88 करोड़ थी।
iii. इस राज्य की जनसंख्या 2.56 करोड़ थी।
iv. इस राज्य में 06 से कम आयु वाले बच्चों की जनसंख्या 35.84 लाख थी।
उपरोक्त चार कथनों में से कौन-सा सही है ?
(A) i, ii तथा ii
(B) ii, iii तथा iv
(C) ii, iv तथा।
(D) iv, i तथा ।
20. निम्नलिखित में से कौन-सा पोषक तत्त्व नहीं है ?
(A) विटामिन
(B) मिनरल (खनिज पदार्थ)
(C) फाइबर (रेशा)
(D) वसा
26. ओमिक्रान सबसे पहले किस देश में पाये जाने की जानकारी विश्व स्वास्थ्य संगठन को मिली?
(A) बेल्जियम
(B) इज़राइल
(C) दक्षिण अफ्रीका
(D) ब्रिटेन
27. भारत के लिए “बहु-आयामी निर्धनता का प्रतिवेदन” वर्ष 2021 में किसने जारी किया ?
(A) वित्त मंत्री
(B) भारतीय रिज़र्व बैंक
(C) नीति आयोग
(D) विश्व बैंक
28. वर्तमान में भारत की सकल घरेलू उत्पाद में किस क्षेत्र का योगदान अधिकतम है ?
(A) प्राथमिक क्षेत्र
(B) द्वितीयक क्षेत्र
(C) तृतीयक क्षेत्र
(D) विनिर्माण क्षेत्र
29. टैथिस सागर के स्थान पर बना है
(A) मालवा पठार
(B) अरावली पर्वत
(C) हिमालय पर्वत
(D) विन्ध्याचल पर्वत
30. निम्नलिखित में से कौन-सी नदी ज्वारनद मुख (एस्चुरी) का निर्माण करती है ?
(A) माही नदी
(B) साबरमती नदी
(C) लूनी नदी
(D) नर्मदा नदी
MATHS Reasoning आंसर 5 बजे तक मिल जायगा अप लोगो को
अंग्रेजी का आंसर डाल दिया निचे जा के देख सकते है
31. विलुप्त पद को दिये गये विकल्प में से चुनिए ।
MHZ, NIW, OKT, PNQ, ?
(A) RRN
(B) QRN
(C) QRM
(D) QQN
35. यदि PAN= 12, तो BOY किस अंक के बराबर होगा?
(A) 34
(B) 40
(C) 28
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
36. निम्नलिखित में से कौन-सी गुफा तीरथगढ़ जल प्रपात के निकट है?
(A) हाथी गुफा
(B) जोगी मारा गुफा
(C) कुटुमसर गुफा
(D) सीताबेग्रा गुफा
37. अभिकथन (A) : कृत्रिम उपग्रह का प्रक्षेपण हमेशा पृथ्वी के पूर्वी दिशा से किया जाता है।
कारण (R) : पृथ्वी पश्चिम से पूर्व की ओर घूर्णित होने के कारण उपग्रह पलायन वेग प्राप्त कर लेता है।
(A) (A) एवं (R) दोनों सत्य हैं एवं (R), (A) की सही व्याख्या है
(B) (A) एवं (R) दोनों सत्य हैं परन्तु (R), (A) की सही व्याख्या नहीं है
(C) (A) सत्य है परन्तु (R) असत्य है
(D) (A) असत्य है परन्तु (R) सत्य है
38. निम्न पर विचार कीजिये
1. प्रकाश-संश्लेषण
2. श्वसन
3. कार्बनिक पदार्थ का क्षय
4. ज्वालामुखी का विस्फोट
उपरोक्त में से कौन कार्बन चक्र में कार्बन डायआक्साइड का योग नहीं करता है ?
(A) केवल 1 एवं 4
(B) केवल 1
(C) केवल 1 एवं 2
(D) केवल 3 एवं 4
39. सूची – 1 को सूची – || से सुमेलित करके निम्न कोड की सहायता से सही उत्तर का चयन कीजिये :
सूची -1 सूची-॥
(यौगिक) (अनुप्रयोग)
a. ब्यूटाडाईन 1. रबड़ उद्योग
b. BTX मिश्रण 2. काँच उद्योग
C. फास्फोरस 3. रंजक उद्योग
d. एनीलीन 4. माचिस उद्योग
e. कापर आक्साइड 5. पेट्रोलियम उद्योग
कोड:
A b C d e
(A) 5 1 3 2 4
(B) 5 3 4 2 1
(C) 1 2 3 4 5
(D) 1 5 4 3 2 1
40. क्रायोजेनिक तकनीक का अनुप्रयोग में होता है।
(A) अंतरिक्ष यात्रा, शल्यक्रिया, चुम्बकीय उत्तोलन
(B) अंतरिक्ष यात्रा, शल्यक्रिया, दूरमापी
(C) फ्रास्ट मुक्त रेफ्रिजिरेटर, पनडुब्बी संचालन शक्ति, दूरमापी
(D) शल्यक्रिया, फ्रास्ट मुक्त रेफ्रिजिरेटर, पनडुब्बी संचालन शक्ति
41. धन विधेयक में क्या सम्मिलित होता है ?
i. करों का अधिरोपण
ii. करों का उत्सादन
iii. करों का परिहार
iv. करों का नियमन
(A) i
(B) iii
(C) i, ii, ii
(D) i, ii, iii, iv
42. सही क्या है?
1. लोक सभा को संचित निधि पर भारित व्यय पर मत देने का अधिकार नहीं है।
ii. लोक सभा को संचित निधि पर भारित व्यय पर बहस करने का अधिकार है।
(A) i सही है
(B) i, ii सही है
(C) i और ii दोनों सही हैं।
(D) 1 और 1 दोनों गलत हैं
43. संयुक्त लोक सेवा आयोग की नियुक्ति की प्रक्रिया के विषय में सही क्या है ?
1. राज्य विधान मण्डलों के द्वारा एक संकल्प पारित होना चाहिए।
ii. संसद विधि द्वारा संयुक्त लोक सेवा आयोग की नियुक्ति का उपबन्ध करेगी।
iii. इसके अध्यक्ष और सदस्यों की नियुक्ति राष्ट्रपति करेंगे।
(A) i, ii, iii
(B) ii, iii
(C) i, iii
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
44. इस राज्य के प्रथम इथेनॉल प्लांट की स्थापना निम्न में से किस स्थान पर की जावेगी?
(A) अंबिकापुर
(C) कवर्धा
(B) रायगढ़
(D) राजनादगाव
45. ओलाफ स्कोल्ज ने निम्न में से किस देश के चांसलर का पदभार संभाला?
(A) फ्रांस
(B) जर्मनी
(D) इटली
(C) ब्रिटेन
48. किसी सांकेतिक भाषा में ‘289’ का मतलब ‘read from paper’, ‘276’ का मतलब ‘tea from field’ और ’85’ का मतलब ‘wall paper’ है, तो निम्न में ‘read’ के लिए कोड कौन-सा है ?
A 5
B 7
(C) 9
(D) 4
52. इस राज्य में हाथीयों के लिये विशेष रूप से बनाये गये अभयारण्य का नाम है
(A) लेमरू
(B) अचानकमार
(C) पामेड़
(D) सेमरसोत
53. शिवाजी के काल की घटनाओं को उनके वर्ष से सुमेलित कीजिये।
a. पुरन्दर की संधि – i. 1673
b. शिवाजी का राज्याभिषेक – ii.1664
c. सूरत की प्रथम लूट – ii.1665
d. शाइस्ता खां से संघर्ष – iv. 1674
A B C D
(A) i ii iii iv
(B) ii i iv iii
(C) ii i iv iii
(D) iv iii ii i
54. ब्रिटिश नीति के विरुद्ध जनजाती विद्रोह के नेता सिद्धू एव कान्ह किस समुदाय के थे?
(A) संथाल
(B) खोंड़
(C) भूमिज
(D) जुआग
55. संविधान के अनुच्छेद 20 के अनुसार अपराधों के लिए दोष सिद्धि के सम्बंध में संरक्षण में क्या शामिल है?
1. कार्योत्तर विधि से संरक्षण
ii. दोहरे दण्ड से संरक्षण
iii. आत्म अभिशंसन से संरक्षण
iv. अपात्रता से संरक्षण
(A) i
(B) i, ii
(C) i, ii, il
(D) iii, iii, iv
56. विषमता को पहचानें ।
(A) CP
(C) IJ
(B) GL
(D) HJ
57. विषम संख्यात्मक युग्म को चुनिए ।
(A)8-320
(B) 7-441
(C) 9-243
(D) 6-108
58. गलत पद को ज्ञात कीजिए।
445, 221, 109, 46, 25, 11,4
(A) 25
(B) 46
(C) 109
(D) 221
59. दिये गये श्रेणी में विलुप्त संख्या को ज्ञात कीजिए।
2, 7, 11, 21, 35,
(A)61
(B) 64
(C) 70
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
60. दिये गये श्रेणी में विलुप्त अक्षर को ज्ञात कीजिए।
I,G,E, J, H, F,K, I,G,
(A) E
(B) J
(C) L
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
PART-3
छत्तीसगढ़ी भाषा का सामान्य ज्ञान
GENERAL KNOWLEDGE OF GENERAL HINDI AND CHHATTISGARHI LANGUAGE
सामान्य हिन्दी एवं छत्तीसगढ़ी भाषा का सामान्य ज्ञान
General Knowledge of General Hindi
सामान्य हिन्दी का सामान्य ज्ञान
61. इनमे से कौन-सा शब्द देशज शब्द नहीं है?
(A) फाटक
(B) चकचक
(C) खर्राटा
(D) कनस्तर
62. अतिथि का पर्यायवाची शब्द क्या है ?
(A) अभिवादक
(B) अभ्यागत
(C) अभिभावक
(D) अभिमत
63. शुद्ध शब्द की पहचान कीजिए।
(A) अभिसेक
(B) अभिषेक
(C) अभिशेक
(D) अभीषेक
64. शुद्ध वाक्य की पहचान कीजिए।
(A) उसने उसके गले में एक फूलों की माला डाली।
(B) उसने उसके गले में फूलों की माला डाली।
(C) उसने उसके गले में माला डाली।
(D) उसने उसके गले में फूलों की एक माला डाली।
65. वाक्य का आवश्यक तत्त्व नहीं है
(A) सार्थकता
(B) योग्यता
(C) उद्देश्य
(D) पदक्रम
66. शुद्ध शब्द की पहचान कीजिए।
(A) आशिर्वाद
(B) आर्शिवाद
(C) आशीर्वाद
(D) सआशिर्वाद
67. दुर्गेश में कौन-सी संधि है ?
(A) दीर्घ स्वर संधि
(B) गुण स्वर संधि
(C) वृद्धि स्वर संधि
(D) यण स्वर संधि
68. इनमें से तत्सम शब्द नहीं है
(A) कर्पूर
(B) दुग्ध
(C) अंगूठी
(D) अट्टालिका
69. उ ऊ का उच्चारण स्थान क्या है ?
(A) मूर्धन्य
(B) ओष्ठ्य
(C) कठ्य
(D) दन्त्य
70. नवरात्र में कौन-सा समास है ?
(A) तत्पुरुष समास
(B) बहुव्रीहि समास
(C) कर्मधारय समास
(D) द्विगु समास
71. छत्तीसगढ़ी भाषा की लोकगाथा फूलबासन’ में किसकी कथा है?
(A) सीता और हनुमान
(B) सीता और रावण
(C) सीता और राम
(D) सीता और लक्ष्मण
72. छत्तीसगढ़ी शब्द ‘खास’ का हिंदी अनुवाद है
(A) अध्यक्ष
(b) जोरइया
(C) विशिष्ट
(D) प्रधान
73. हिंदी शब्द संयोजक’ का छत्तीसगढ़ी में अनुवाद होगा
(A) झोकइया
(B) जोरइया
(C) पठौइया
(D) सिरजनइया
74. छत्तीसगढ़ी का प्रारंभित लिखित रूप कब से माना जाता है ?
(A) सन् 1890 ई.
(B) सन् 1857 ई.
(C) सन् 1885 ई.
(D) सन् 1703 ई.
75. पश्चिमी छत्तीसगढ़ी किससे प्रभावित है?
(A) बघेली और भोजपुरी
(B) बुंदेली और मराठी
(C) उड़िया और भोजपुरी
(D) मराठी और गोंडी
PART-4
GENERAL ENGLISH/सामान्य अंग्रेजी
76. The new tower blocks are than the old buildings.
(A) expensive
(B) stronger
(C) much higher
(D) none of the above
77. Choose the correct antonym of the word: Invigorate
(A) Energize
(B) Dull
(C) Revive
(D) Spur
78. Fill in the blank with correct form of verb.
The boys are eager to the higher class.
(A) to promote
(B) to be promoted
(C) to be permitted
(D) none of the above
79. Choose the correct spelling from the following.
(A) Unscrupulous
(B) Unscruplous
(C) Unscrupous
(D) None of the above
80. He jumped off the bus while it
(A) moved
(B) was moving
(C) had moved
(D) none of the above
81. Choose the correct passive sentence He has to sell the house.
(A) The house has to be sold by him
(B) House was to be sold.
(C) House must be sold.
(D) None of the above
82. These people……. houses were destroyed in the earthquake need ou help.
(A) who
(B) whose
(C) whom
(D) which
83. Choose one word substitute. One who is against the religion.
(A) Heretic
(B) Conformist
(C) Believer
(D) Orthodox
84. Choose the correct synonym of the word:
Squalid
(A) Filthy
(B) Happy
(C) Clean
(D) Eager
85. There were…..twenty people there.
(Choose the correct word)
(A) hardly
(B) scarcely
(C) barely
(D) none of the above
सामान्य गणित
86. किसी माल का ⅔ भाग 5% लाभ पर बेचा गया और बचा हुआ 2% हानि पर बेचा गया । यदि कुल लाभ 400 ₹ हो, तो माल का कुल मूल्य (र में) होगा
(A) ₹20,000
(B) ₹15,000
(C) ₹12,000
(D) इनमें से कोई नहीं
87. गौरव ने अंकित मूल्य पर 20% का डिस्काउंट (छूट) काटने के पश्चात् 10% अतिरिक्त छूट के साथ एक सूटकेस खरीदा । यदि अंकित मूल्य 1,400 ₹ है, तो उसने सूटकेस किस मूल्य में खरीदा ?
(A) ₹1,008
(B) ₹980
(C) ₹1,156
(D) इनमें से कोई नहीं
88. एक कमरा चौड़ाई से आधा अधिक लम्बा है । कमरे में कारपेट बिछाने की कीमत 5 ₹ प्रति वर्ग मी. के हिसाब से ₹ 270 है। चार दीवारों पर 10 ₹ प्रति वर्ग मी. के हिसाब से पेपर चिपकाने की कीमत ₹ 1,720 है । यदि एक दरवाज़ा और 2 खिड़की 8 वर्ग मी. जगह घेरते हैं, तो कमरे की नाप लम्बाई x चौड़ाई x ऊँचाई में होगी
(A)9x6x6
(B) 8x6x9
(C) 8x4x6
(D) इनमें से कोई नहीं
89. तीन टंकियों के आयतन का अनुपात 3 : 4:5 है। उनमें दूध और पानी का मिश्रण भरा है । उन मिश्रणों में दूध और पानी का अनुपात क्रमशः (4 : 1), (3:1) और (5:2) है। इन तीन टंकियों का मिश्रण चौथी टंकी में डाला गया, तो चौथी टंकी में दूध और पानी का अनुपात होगा
(A) 157:53
(B) 151:48
(C) 5:2
(D) इनमें से कोई नहीं
90. वह अनुपात क्या होगा जिनका अन्तर 40 है और मान 2/7 है ?
(A) 14:56
(C) 16:56
(B) 15:56
(D) इनमें से कोई नहीं
91. एक मोटर यात्री 150 किमी की दूरी 50 किमी प्रति घंटा की औसत चाल से तय करता है और वापस 30 किमी प्रति घंटा की चाल से समान दूरी तय करता है । उसकी पूरी यात्रा की औसत चाल किमी/घंटा में होगी
(A) 37.5
(B) 37
(C) 35.7
(D) इनमें से कोई नहीं
92. यदि दो संख्याओं का योग 55 है और उनका महत्तम समापवर्तक एवं लघुतम समापवर्त्य क्रमश: 5 और 120 है, तो उन संख्याओं के व्युत्क्रमों का योग होगा
ANS : 11/120
93. 1 घंटा, 1 चार अलग विद्युत उपकरण प्रत्येक 30 मिनिट, 1 घंटा तथा 1 ½ घंटा 45 मिनिट के अंतराल पर क्रमशः सिटी बजाते हैं । यदि दोपहर 12 बजे सभी एक साथ सिटी बजाये, तो अगली बार एक साथ कितने बजे सिटी बजायेंगे?
(A) मध्यरात्रि 12 बजे
(B) 9A.M.
(C) 6A.M.
(D) इनमें से कोई नहीं
94. किसी संस्थान का विद्युत बिल आंशिक रूप से नियत तथा आंशिक रूप से विद्युत इकाई के खर्च पर निर्भर था । किसी महिने में 540 इकाई खर्च होने पर बिल 1,800 ₹ हुआ । दूसरे महिने में 620 इकाई खर्च होने पर बिल 2,040 ₹ हुआ । यदि किसी अन्य महिने में 500 इकाई खर्च हुआ हो, तो उस महिने का बिल होगा
(A) ₹1,840
(B) ₹1,560
(C) ₹1,680
(D) इनमें से कोई नहीं
95. एक वस्तु X का भाव प्रतिवर्ष 40 पैसे बढ़ता है जबकि वस्तु Y का भाव प्रतिवर्ष 15 पैसे बढ़ता है। यदि वर्ष 2001 में वस्तु X का भाव 4.20 ₹ था और वस्तु X Y का भाव 6.30 ₹ था, तो किस वर्ष वस्तु X का भाव वस्तु Y से 40 पैसे अधिक होगा ?
ANS : (A) 2011
98. एक कार के खाली पेट्रोल टका का X पेट्रोल से भरा गया। जब वह टंकी आधी खाली हुई, से तब उसे Y प्रकार के पेट्रोल से भरा गया । पुन: जबवह आधी खाली हुई, तो उसे X प्रकार के पेट्रोल से भरा गया और पुन: वह जब आधी खाली हुई, तो Y प्रकार के पेट्रोल से भरा गया । बताइये अब टंकी में X प्रकार के पेट्रोल का प्रतिशत कितना है ?
(A) 50%
(B) 37.5%
(C) 33.5%
(D) इनमें से कोई नहीं
99. ₹2,379 को 3 भागों में इस प्रकार बाँटों कि 2,3एवं 4 वर्ष पश्चात् क्रमशः उनका मिश्रधन समान हो, ब्याज की दर साधारण ब्याज पर 5% वार्षिक है । उसका प्रथम भाग होगा
(A) ₹818
(B) ₹ 828
(C) ₹808
(D) इनमें से कोई नहीं
100. वह समय वर्षों में ज्ञात कीजिए, जिसमें एक मूल धन 20% चक्रवृद्धि ब्याज की दर से दुगुने से भी अधिक हो जाये
(A) 3
(B) 4
(C) 5
(D) इनमें से कोई नहीं
CG Mahila Paryavekshak Question Paper 2022 PDF Download CLICK HERE
छत्तीसगढ़ व्यापम में पूछे गये प्रश्न 2000-2021 तक ClicK Here
छत्तीसगढ़ का सम्पूर्ण सामान्य ज्ञान CG MCQ Question Answer : Click Now
CG Vyapam Solved Paper 2011-2021 PDF CLICK HERE
ये भी पढ़े :
- छत्तीसगढ़ व्यापम में पूछे गये प्रश्न 2000-2020 तक CLICK NOW
- छत्तीसगढ़ी व्याकरण पढने के लिए क्लिक करे
- कम्प्यूटर MCQ सामान्य ज्ञान प्रश्न उत्तर पढने के लिए CLICK Here
- Chhattisgarh Vrihad Sandarbh Book Pdf Download NOW
- Patel Tutorials Notes Pdf in Hindi click here
- Samagra Chhattisgarh Book Pdf Free click here
- Muskan Publication Books Pdf Free click here
CGPSC Exam Solved Papers 2000- 2021 CLICK HERE
CGPSC Previous Year Question Paper 2003-2021 click here
छत्तीसगढ़ व्यापम द्वारा मॉडल आंसर नहीं निकला गया है official model answer आने में अभी टाइम है
THANK’S
Math ka nhi hai pura question ki answer Dalo na sir ji
👌👌👌👌👌thanks you sir ji max.ka nahi ha
Thank you
Sir plz pdf send kijiye