छत्तीसगढ़ हॉस्टल अधीक्षक भर्ती 2024 मॉडल Question | CG Hostel Superintendent 2024Model Question
cg hostel warden question paper 2024
छत्तीसगढ़ छात्रावास अधीक्षक मॉडल प्रश्न उत्तर 2024
CG Hostel Warden Model Question Paper Ke Fayde
छत्तीसगढ़ छात्रावास अधीक्षक मॉडल पेपर 2024 in Hindi PDF Download : छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल विभाग इस साल छत्तीसगढ़ छात्रावास अधीक्षक की बम्फर भर्ती करने वाला है | हजारो विद्यार्थी आवेदन करेंगे तथा परीक्षा की तैयारी कर रहे है , इसके बावजूद सफलता नहीं मिल पाती है | इसलिए इस पोस्ट में आपको CG Hostel Warden मॉडल पेपर और GK नोट्स की जानकारी दी गयी है | CG chatrawas Sample Paper 2024 से आप यह जान सकते है कि छत्तीसगढ़छात्रावास अधीक्षक का पेपर कैसे आता है तथा विषय के कितने प्रश्न आते है | इस पोस्ट में आपको CG Hostel Warden Model Paper 2024की जानकारी दी गयी है | आप पढ़े तथा CG Chatrawas Model Question के बारें में जाने |
मै खास आप लोगो के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण जीके प्रश्नों का चयन किया हु |
FREE GK NOTES Hostel Warden मॉडल पेपर WhatsApp और टेलीग्राम ग्रुप
FREE GK NOTES – Join Telegram Channel Click Here
Hostel Warden Syllabus 2024 Pdf Click Here
CG Hostel Warden Question Paper 2016 pdf Click Here
CG Hostel Warden Question Paper 2014 pdf Click Here
निर्देश : – copyright act 1957 मेरे बिना अनुमति के youtuber + वेबसाइट वाला कॉपी करता है तो उसके चैनल को copyright दे सकता हु | उसका चैनल को हमेशा के लिए बंद हो जायगा ALLGK.in
CG Hostel Warden GK
छत्तीसगढ़ राज्य का सामान्य ज्ञान PART – 1
Q. बस्तर के दशहरा उत्सव की समाप्ति होती है – IMP
(A) मुड़िया दरबार से
(B) रथयात्रा से
(C) रावण वध
(D) श्री रामचंद्र की पूजा से
Q. बस्तर में रथयात्रा के पर्व को क्या कहा जाता है CGPSC 2019
(A) गोंचा पर्व
(B) नाचा परवाह
(C) भगोरिया पर्व
(D) गिद्धा पर्व
Q. बस्तर में माटी तिहार कब मनाते हैं CG Vyapam 2018
(A) चैत्र
(B) असाढ़
(C) भादो
(D) कार्तिक
Q. बस्तर के दशहरा पर्व पर रथ किन के द्वारा खींचा जाता है CGPSC 2016
(A) पंडित द्वारा
(B) यादव द्वारा
(C) स्थानीय आदिवासी द्वारा
(D) वैश्य समुदाय द्वारा
Q. बस्तर दशहरा का प्रारंभ इनमें से किस देवी की पूजा की जाती है cg van vibhag 2016
(A) दंतेश्वरी देवी
(B) महामाया देवी का
(C) काछिन देवी
(D) माणिक्य देवी
Q. काछन गादी किस पर्व से संबंधित अनुष्ठान हैं CGPSC CMO 2019
(A) गोंचा
(B) हरेली
(C) दशहरा
(D) होली
Q. ‘थापड़ी नृत्य’ इस राज्य के किस जनजाति समुदाय का है ? cg mandi exam 2021
(A) कोरकु
(C) मुरिया
(D) धुरुवा
(B) बैगा
Q. कठिया-पचरी चूना पत्थर क्षेत्र किस जिले में स्थित है ? cg mandi exam 2021
(A) जांजगीर-चांपा
(B) बिलासपुर
(C) बलौदा बाज़ार
(D) रायपुर
Q. ‘बस्तर दशहरा’ में मावली माई के विदाई सम्मान में अंतिम कार्यक्रम को क्या कहा जाता है ?
(A) रैनी जात्रा
(B) धनु कांडेया
(C) गंगा मुंडा जात्रा
(D) मावली परघाव
जेठऊनी किस माह में मनाते हैं
- कार्तिक माह में
- अषाढ़ माह में
- सावन माह में
- भादो माह में
परल कोट विद्रोह के शासक थे
- भुपालदेव
- भैरमदेव
- महिपाल देव
- झाड़ा सिरहा
प्राचीन छत्तीसगढ़ में सरभपूरी शासकों की राजधानी थी
- बारसूर
- बिलासपुर
- बस्तर
- कोरबा
तिवर देव छत्तीसगढ़ के किस राज्य वंश से संबंधित है
- पांडु वंश
- सोमवंश
- नरेश वंश
- हैहयवंश
छत्तीसगढ़ का प्रसिद्ध राजीव लोचन मंदिर का निर्माण किस स्थापत्य शैली में हुआ है
- गोंडवाना शैली
- पंचायन शैली
- वेसर शैली
- द्रविड़ शैली
राजीव लोचन मंदिर का जीर्णोद्धार किसने करवाया
- रावण
- शुक्राचार्यजी
- जगतपाल
छत्तीसगढ़ का प्रसिद्ध कुलेश्वर महादेव मंदिर स्थित है
- राजीव
- रायपुर
- कवर्धा
- राजनादगाव
कपूरिया वंश की राजमुद्रा थी
- गजलक्ष्मी
- शिरसावंद्य
- छत्रपति शिवाजी राजमुद्रा
गांधी जी का सर्वप्रथम रायपुर आगमन किस तिथि को हुआ
- 20 दिसंबर 1920
- 20 जनवरी 1920
- 20फरवरी 1920
- 20 मार्च 1920
Q. किस राज्य में स्त्री साक्षरता सबसे कम है ?
(A) छत्तीसगढ़ में
(B) झारखण्ड में
(C) राजस्थान में
(D) बिहार में
Q. वनक्षेत्र की दृष्टि से भारत में छत्तीसगढ़ का क्रम क्या है?
(A) पाँचवाँ
(B) चतुर्थ
(C) तृतीय
(D) द्वितीय
Q. वर्ष 2018-19 में छत्तीसगढ़ के कुल सिंचित क्षेत्र में नहरों का हिस्सा क्या है?
(A) 36 प्रतिशत
(C) 52 प्रतिशत
(B) 29 प्रतिशत
(D) इनमें से कोई नहीं
Q. छत्तीसगढ़ में अधिकांश वर्षा से होती है।
(A) दक्षिण पूर्वी मानसून से
(B) दक्षिणी पश्चिमी मानसून से
(C) लौटते मानसून से
(D) अरब सागर की शाखा से
Q. इस राज्य में अंग्रेजों का नियंत्रण स्थापित होने के समय किस भोंसले शासक के अधीन था ?
(A) अप्पाजी
(B) रघुजी द्वितीय
(C) पारसोंजी
(D) बिम्बाजी
Q. विद्रोह के पश्चात् वीर नारायण सिंह की गिरफ्तारी कब हुई थी?
(A) 28 नवम्बर 1857
(B) 1 दिसम्बर 1857
(C) 2 दिसम्बर 1857
(D) 5 दिसम्बर1857
Q. ‘सुरही गाय की कहानी ‘ नामक छत्तीसगढ़ी कहानी के लेखक कौन हैं ?
(A) पं. सुन्दरलाल शर्मा
(B) पं. सीताराम मिश्रा
(C) केयूर भूषण
(D) डॉ.खूब चन्द बघेल
Q. इस राज्य के आयूष विश्वविद्यालय का नाम किनकी स्मृति में रखा गया है ?
(A) पं. जवाहरलाल नेहरू
(B) अटल बिहारी बाजपेयी
(C) पं. दीनदयाल उपाध्याय
(D) पं. रविशंकर शुक्ल
Q. इस राज्य में 1923 में झंडा सत्याग्रह’ कहाँ से प्रारम्भ हुआ था ?
(A) बिलासपुर
(B) रायपुर
(C) धमतरी
(D) दुर्ग
Q. प्रति व्यक्ति आय का सूत्र क्या है ?
(A) सकल राष्ट्रीय आय/ कुल जनसंख्या
(B) विशुद्ध राष्ट्रीय आय /जनसंख्या
(C) सकल घरेलू उत्पाद / जनसंख्या
(D) विशुद्ध घरेलू उत्पाद /जनसंख्या
. इस राज्य का सबसे ऊँचा भाग है
(A) जारंग पाट
(B) मैनपाट
(C) जशपुर पाट
(D) सामरीपाट
Q. इस राज्य के निम्नलिखित में से किस करद राज्य में ब्रिटिश शासनकाल में दो आदिवासी विद्रोह हुए?
(A) राजनादगांव
(B) कांकेर
(C) बस्तर
(D) कवर्धा
Q. इस राज्य के निम्नलिखित में से किस स्थान में स्थानीय लोगों ने 1920 में प्रथम सत्याग्रह किया?
(A) धमतरी
(B) रूद्री
(C) कंडेल
(D) गट्टासिल्ली
Q. इस राज्य में कलचुरी वंश के शासन का संस्थापक इनमें से कौन था?
(A) कलिंगराज
(B) कमलराज
(C) कोकल्लदेव
(D) परसोजी
Q. निम्नलिखित में से किस कलचुरि शासक ने बादल महल बनवाया था?
(A) कल्याणसाय
(B) रत्नदेव द्वितीय
(C) राजसिंह देव
(D) बादलसिंह देव
Q. इस राज्य की निम्नलिखित में से किस विधा में हबीब तनवीर ने विशिष्ट योगदान दिया?
(A) लोक-नृत्य
(B) लोक-संगीत
(C) लोक-रंगमंच
(D) लोक-शिल्प
Q. कार्स्ट स्थलाकृति में निर्मित स्टैलेक्टाइट एवं स्टैलेगमाइट यह मिलता है
(A) कुटुमसर गुफा
(C) चित्रकोट
(B) बारसूर
(D) दलपत सागर
छत्तीसगढ़ छात्रावास अधीक्षक GK PDF फ्री में पाने के लिए ज्वाइन करे Telegram ग्रुप CLICK HERE
Q. टाइगर पॉइंट जलप्रपात इस राज्य के किस जिले में स्थित है?
(A) बस्तर
(B) कोरिया
(C) सरगुजा
(D) जशपुर
Q. ‘कैसिटेराइट’ किस धातु का अयस्क है जो मुख्यतः इस राज्य में पाया जाता है?
(A) मैंगनीज
(B) ऑयरन
(C) यूरेनियम
Q. राजिम कुंभ मेला कब लगता है ?
(A) माघ पूर्णिमा
(B) माघ अमावस्या
(C) पौष पूर्णिमा
(D) कार्तिक पूर्णिमा
Q. राज्य में प्रमुख खनिज कौन सी है ?
(A) लौह-अयस्क
(B) कोयला
(C) चूना-पत्थर
(D) डोलोमाइट
Q. निम्न में से कौन सा कर इस राज्य का प्रमुख कर है ?
(A) वाणिज्यिक कर
(B) केन्द्रीय विक्रय कर
(C) प्रवेश कर
(D) होटल कर
Q. इस राज्य के वर्तमान विधान सभा के उपाध्यक्ष कौन हैं?
(A) श्री नारायण चंदेल
(B) श्री गौरीशंकर
(C) श्री प्रेमप्रकाश पाण्डे
(D) मनोज मंडावी
Q. इस राज्य का निम्नलिखित में से कौनसा लोक-गीत अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर प्रसिध्द है?
(A) ददरिया
(B) पंडवानी
(C) भरथरी
(D) जगार
Q. इस राज्य में ‘स्वास्तिक विहार’ संबंधित है :
(A) पक्षी अभयवन
(B) बौध्द केन्द्र
(C) राष्ट्रीय उद्यान
(D) जैन केन्द्र
Q. इस राज्य में प्रथम मराठा सूबेदार कौन था?
(A) महीपतराव दिनकर
(B) भवानीकालू
(C) रघुजी
(D) बीकाजी गोपाल
Q. इस राज्य के बस्तर क्षेत्र में 1824-25 में मराठों के विरुद्ध कौनसा आदिवासी विद्रोह हुआ?
(A) परलकोट विद्रोह
(B) तारापुर विद्रोह
(C) मेरिया विद्रोह
(D) कोई विद्रोह
Q. किसके नाम पर इस राज्य का अहिंसा और गौ- रक्षक सम्मान स्थापित किया गया है?
(A) गुरू घासीदास
(B) यति यतनलाल
(C) महाराजा अग्रसेन
(D) प्रवीर चन्द्र भंजदेव
Q. इस राज्य के बस्तर में 1910 में हुये प्रसिद्ध आदिवासी विद्रोह का नेता कौन था?
(A) भैरमदेव सिंह
(B) कुंवर बहादुर सिंह
(C) गुण्डाधुर
(D) रामनाथ सिंह
Q. इस राज्य के किस कलचुरि शासक ने सकलकोसलाधिपति किन सन्न का संज्ञा धारण किया था।
(A) रत्नराज प्रथम
(B) पृथ्वीदेव प्रथम
(C) रत्नराज द्वितीय
(D) पृथ्वीदेव द्वितीय
Q. इस राज्य के कंडेल ग्राम में 1920 ई. में कौनसा भारती सत्याग की आयोजित किया गया था?
(A) जंगल सत्याग्रह
(C) नहर – सत्यग्रह
(B) नमक सत्याग्रह
(D) कर – नहीं सत्याग्रह
Q. इस राज्य में 1920 में हुई प्रथम मजदूर हड़ताल का नेतृत्व किसने किया?
(A) ठाकुर प्यारेलाल सिंह
(B) आर.ए(स) रूईकर
(C) वामनराव लाखे
(D) माधवराव सप्रे
Q. किस वर्ष में इस राज्य में रायपुर षड्यंत्र केस हुआ था?
(A) 1020
(B) 1925
(C) 1932
(D) 1942
Q. अगस्त 1930 में इस राज्य में किस स्थान पर जंगल सत्याग्रह हुआ था?
(A) रूद्री नवागांव
(B) तमोरा
(C) पोड़ीगांव
(D) मोहबना
Q. इस राज्य के निम्नलिखित में से कौन नेता मध्यप्रदेश के प्रथम मुख्यमत्री बने? CGG MANDI EXAM 2021
(A) ई. राघवेन्द्र राव
(C) द्वारका प्रसाद मिश्र
(B) पं. रविशंकर शुक्ल
(D) खूबचन्द बघेल
Q. छत्तीसगढ़ राज्य की किस जनजाति का त्योहार सरहुल है?
(a) उराँव
(b) गोण्ड
(c) प्रधान
(d) कँवर
Q. छत्तीसगढ़ राज्य में निम्नलिखित किस जनजाति का मुख्य कार्य बाँस शिल्प है?
(a) हल्बा
(b) कण्डरा
(c) कठिया
(d) झरिया
Q. बस्तर दशहरा में जोगी बिठाई किसे कहा जाता है?
(a) मूर्तियों की स्थापना
(b) रथ की ध्वज स्थापना
(c) पुजारी की नियुक्ति
(d) मन्दिर में कलश स्थापना
Computer GK PART – 2
Q. डी.ओ.एस. का पूर्ण रूप है
(A) डिस्क ऑपरेटिंग सॉफ्टवेयर
(B) डिजिटल ऑपरेटिंग सॉफ्टवेयर
(C) डिजिटल ऑपरेटिंग सिस्टम
(D) डिस्क ऑपरेटिंग सिस्टम
Q. निम्नलिखित में से कौन-सा एक ऑपरेटिंग सिस्टम नहीं है?
(A) एम एस विंडोज
(B) क्रोम
(C) विंडोज एन टी
(D) सोलरिस
Q. लिनक्स एक ऑपरेटिंग सिस्टम है।
(A) ओपन सोर्स
(B) विंडोज
(C) मैक
(D) माइक्रोसॉफ्ट
Q. निम्न आप्टिकल मीडिया ग्रुप में से किसकी मेमोरी स्टोरिंग कैपेसिटी अधिकतम होती है ?
(A) डी.बी.डी.-आर.डब्ल्यू.
(B) डी.बी.डी. आर.ओ.एम.
(C) ब्लू रे
(D) डी.बी.डी.-आर.ए.एम.
Q. निम्न में से रिमूवेबल मीडिया में आते हैं।
(A) सी.डी.-आर.ओ.एम.
(B) डिस्केट
(C) डी.वी.डी.
“(D) हार्ड डिस्क ड्राइव
Q. CDs और DVDs किस प्रकार के यंत्र है ?
(A) इनपुट
(B) आउटपुट
(C) स्टोरेज
(D) साफ्टवेयर
Q. निम्नलिखित में से कौन-सा एक आउटपुट डिवाईस नहीं है ?
(A) प्रिंटर
(B) स्कैनर
(C) मॉनिटर
(D) प्रोजेक्टर
Q. सी.पी.यू. का पूर्ण रूप है
(A) सेंट्रल प्रोसेसिंग युनिट
(B) कंट्रोल प्रोसेसिंग युनिट
(C) सेंट्रल प्रोग्रामिंग युनिट
(D) कंट्रोल प्रोग्रामिंग युनिट
Q. कम्प्यूटर का ए.एल.यू. यूनिट
(A) जोड़ और घटाव कर सकता है
(B) सभी प्रकार के अंकगणितीय ऑपरेशन कर सकता है
(C) तार्किक ऑपरेशन कर सकता है
(D) उपरोक्त सभी
Q. कम्प्यूटर शुरू करते समय…… वायरस इक्सिक्यूट होता है।
(A) मैक्रो
(B) फ़ाइल इन्फेक्टर
(C) बूट सेक्टर
(D) सलामी सेविंग
Q. कम्प्यूटर में एल.सी.डी. मानीटर का आकार है
(A) फ्लैट
(B) ओवल
(C) सिलिंडर
(D) कोन
Q. इक्सिक्यूटेबल और बूट सेक्टर्स दोनों को प्रभावित करता है।
(A) नॉन-रेसिडेन्ट वायरस
(B) बूट-सेक्टर वायरस
(C) पॉलीमॉर्फिक वायरस
(D) मल्टिपार्टाइट वायरस
Q. एक मशीन से दूसरे में इलेक्ट्रॉनिक मेल ट्रान्सफर करने के लिए, निम्न में से कौन-सा टी.सी.पी./आई.पी. प्रोटोकॉल का उपयोग होता है ?
(A) आर.पी.सी.
(B) एफ.टी.पी.
(C) एस.एन.एम.पी.
(D) एस.एम.टी.पी.
Q. निम्न में से किस टोपोलॉजी का सबसे ज्यादा भरोसा होता है?
(A) रिंग
(B) मेश
(D) स्टार
(C) बस
Q. इंटरनेट से जुड़े हर कंप्यूटर को पहचाने जाने के लिए उपयोगी यूनिक फोर-पार्ट स्ट्रिंग को कहा जाता है।
(A) आई.पी. एड्रेस
(B) होस्ट नेम
(C) डोमेन नेम
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
Q. वेब सर्च इंजिन के द्वारा बहुत से वेब पेज़ की सूचना एकत्रित करते हैं।
(A) वेब ऑर्गनाइजर
(B) वेब क्राउलर
(C) वेब रूटर
(D) वेब इंडेक्सर
Q. याहू, इंफोसीक और लीकोस
(A) सर्च इंजिन
(B) ब्राउजर्स
(C) न्यूज ग्रुप
(D) फ्रंट पेज
Q. डेट, टाइम और सिस्टम कॉनफिगरेशन स्टोर करने वाले नॉन-वोलाटाइल चिप का क्या नाम है ?
(A) आर.ए.एम.
(B) सी.एम.ओ.एस.
(C) जे.ई.ई.टी.
(D) एफ.ई.टी.
Q. कर्सर को टेक्स्ट की एक पंक्ति की शुरुआत में ले जाने के लिये कौन-सी शॉर्टकट कुंजी का उपयोग किया जाता है?
(A) Esc
(B) Enter
(C) Home
(D) Pageup
Q. Ctrl+V का उपयोग कर्सर पर क्लिपबोर्ड की कंटेन्ट्स को करने के लिये किया जाता है।
(A) कट
(C) पेस्ट
(D) अंडू
(B) कॉपी
Q. किस मेन्यू में आप स्लाइड डिज़ाइन, स्लाइड लेआउट, आदि जैसी सुविधाएँ पा सकते हैं ?
(A) इन्सर्ट मेन्यू
(B) फॉरमैट मेन्यू
(C) टूल्स मेन्यू
(D) स्लाइड शो मेन्यू
Q. कम्प्यूटर का उपयोग किस क्षेत्र में कर सकते हैं ?
(A) दूरसंचार
(B) बैंकिंग
(C) चिकित्सा
(D) उपरोक्त सभी
Q. निम्नलिखित में से कौन-सा एक कम्प्यूटर का प्रमुख भाग नहीं है?
(A) सी.पी.यू.
(B) यू.पी.एस.
(C) ए.एल.यू.
(D) सी.यू.
Q. निम्नलिखित में से कौन-सी एक कम्प्यूटर की मुख्य क्रिया नहीं है ?
(A) डेटा संग्रहण
(B) डेटा भंडारण
(C) डेटा विश्लेषण
(D) डेटा प्रोसेसिंग
Q. निम्नलिखित में से कौन-सा एक नॉन-इम्पैक्ट प्रिंटर नहीं है?
(A) डेज़ी व्हील
(B) इंकजेट
(C) लेजर
(D) थर्मल
Q. इंकजेट प्रिंटर का वर्गीकरण कर सकते हैं
(A) कैरेक्टर प्रिंटर में
(B) इंक प्रिंटर में
(C) लाइन प्रिंटर में
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
Q. सबसे अच्छी गुणवत्ता वाले ग्राफिक्स का उत्पादन किया जा सकता है
(A) लेजर प्रिंटर द्वारा
(B) डॉट मैट्रिक्स प्रिंटर द्वारा
(C) इंकजेट प्रिंटर द्वारा
(D) प्लॉटर द्वारा
Q. PNG को सूचित करता है।
(A) इमेज फाईल
(B) मूवी/एनीमेशन फाईल
(C) ऑडियो फाईल
(D) एम एस-ऑफिस डाक्यूमेंट
Q. एक वीडियो के सीक्वेन्स का बना होता है।
(A) फ्रेम्स
(C) पैकेट्स
(B) सिग्नल्स
(D) स्लॉट्स
Q. वीडियो कम्प्रेस के लिए ….. का उपयोग होता है।
(A) एम.पी.ई.जी.
(B) जे.पी.ई.जी.
(C) जे.पी.जी.
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
Q. स्पाइडर क्या है ?
(A) वेबसाईट देखने के लिए एक एप्लीकेशन
(B) एक कप्यूटर वायरस
(C) एक प्रोग्राम जो वेबसाइटों की सूची है
(D) एक हैकर जो कारपोरेट कंप्यूटर सिस्टम को ब्रेक करता है
Q. एक हैकर का आपके फोन या ई-मेल के द्वारा आपका पासवर्ड हासिल करना क्या कहलाता है ?
(A) स्पूफिंग
(B) फिसिंग
(C) स्पैमिंग
(D) बगिंग
Q. यह एक गेमिंग कंसोल नहीं है
A) GOOGLE PAY
(B) एक्सबॉक्स
(C) प्ले स्टेशन
(D) निन्टेन्डो वाई
Q. विडियो के संपीडन (compression) में निम्न frames) नहीं है ?
(A) बी-फ्रेम
(B) आई-फ्रेम
(C) पी-फ्रेम
(D) एस-फ्रेम
Q. जी.पी.एस. उपकरण निम्न के द्वारा स्थानों को इंगित (चिन्हित) कर सकते हैं
(A) रेडियोधर्मी तरंगों
(B) लेज़रों
(C) उपग्रहों
(D) इनमें से कोई नहीं
Q. विकीलीक्स के संस्थापक कौन हैं ?
(A) तरुण तेजपाल
(B) जूलियन असांजे
(C) निकलाउस विर्थ
(D) बिल गेट्स
Q. एक कम्प्यूटर प्रोग्राम के माध्यम से डाटा प्रविष्ट करना एवं प्रोग्राम से डाटा (परिणाम) प्राप्त करने के संचालन को कहते हैं
(A) प्रोग्रामिंग
(B) इनपुट ऑपरेशन
(C) आउटपुट ऑपरेशन
(D) आई/ओ ऑपरेशन्स के लिए स्थान
Q. निम्न में से कौन-सा कम्प्यूटर सिस्टम का प्रोसेसर नहीं है?
(A) AMD Sempron
(B) Intel Pentium
(C) Macintosh OSX
(D) 8086
Q. रियुसेबल ऑप्टीकल स्टोरेज का संक्षिप्त रूप है
(B) सीडी-आरडब्ल्यू
(A) सीडी
(C) डीवीडी
(D) फ्लॉपी डिस्क
Q. डी.व्ही.डी. है
(A) डिजिटल व्यू डिस्क
(B) डायनामिक वर्साटाइल डिस्क
(C) डिजिटल वर्साटाइल डिस्क
(D) डायनामिक वीडियो डिस्क
Q. सर्च परिणाम को आमतौर पर एक लाइन के परिणाम के रूप में दर्शना
(A) टैग लिस्ट
(B) सर्च इंजिन पेजस
(C) सर्च इंजिन रिसल्ट पेजस
(D) कैटगरी लिस्ट
Q. एक अमेरिकन विडियो-शेयरिंग वेबसाईट है।
(A) यू ट्यूब
(B) गूगल
(C) याहू
(D) अल्टा-विस्टा
Q. निम्न में से कौन-सा पावरपॉइंट सॉफ्टवेयर का व्यू (दृश्य) नहीं है ?
(A) प्रेजेन्टेशन व्यू
(B) आउटलाइन व्यू
(C) स्लाइड्स व्यू
(D) स्लाइड शो व्यू
Q. एम एस-वर्ड डाक्यूमेंट में जिस क्षेत्र में पेज नबर डाला जाता है, उसे कहते हैं
(A) हेडर मात्र
(B) पैराग्राफ
(C) फूटर मात्र
(D) हेडर या फूटर दोनों ही
Q. विडियो कॉन्फ्रेंसिंग है ?
(A) टेलीफोन कॉल का आचरण
(B) टेलीकॉम टेक्नोलॉजी के उपयोग से विडियो कॉल का आचरण
(C) टेलीस्कोपिक टेक्नोलॉजी के सेट के उपयोग से विडियो कान्फरेन्स का आचरण
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
Q. निम्न में से कौन-सा आप को कहीं से भी ई-मेल एक्सेस करने की अनुमति देता हैं ?
(A) फोरम
(B) वेबलॉग
(C) वेबमेल इन्टरफेस
(D) मैसेज बोर्ड
Q. प्रिन्टर कितने प्रकार के होते हैं?
(A) एक
(B) दो
(C) तीन
(D) चार
Q. डाक्यूमेंट का हार्ड कापी है
(A) प्रिन्टर द्वारा पेपर पर छपा हुआ
(B) फ्लॉपी डिस्क में स्टोर
(C) सी.डी. में स्टोर
(D) हार्ड डिस्क में स्टोर
Q. यह मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम नहीं है
(A) एप्पल आई.ओ.एस.
(B) नॉवेल नेटवेयर
(C) विंडोस फोन
(D) गूगल एंड्राइड
Q. यह ओपन सोर्स ऑपरेटिंग सिस्टम सॉफ्टवेयर नहीं है
(A) लिनक्स
(C) ओपन सोलारिस
(D) फ्री बी. एस.
(B) फायरफॉक्स
Computer GK 2024 MCQ GK click here
- internet से पूछे जाने वाले महत्वपूर्ण प्रश्न click here
- एंटीवायरस से पूछे जाने वाले महत्वपूर्ण प्रश्न click here
- मल्टीमिडीया से पूछे जाने वाले महत्वपूर्ण प्रश्न click here
- प्रिंटर से पूछे जाने वाले महत्वपूर्ण प्रश्न click here
- Computer Memory से पूछे जाने वाले महत्वपूर्ण प्रश्न click here
- कम्प्यूटर इनपुट और आउटपुट डिवाइस से पूछे जाने वाले महत्वपूर्ण प्रश्न click here
- कंप्यूटर ऑपरेटिंग सिस्टम से पूछे जाने वाले महत्वपूर्ण प्रश्न click here
HINDI GK सामान्य ज्ञान PART – 3 ( Coming Soon Best GK )
English GK सामान्य ज्ञान PART – 4 ( Coming Soon Best GK )
INDIA GK सामान्य ज्ञान PART – 5 ( Coming Soon Best GK )
Maths Reasoning सामान्य ज्ञान PART – 6 ( Coming Soon Best GK )
FREE GK NOTES – Join Telegram Channel Click Here
छत्तीसगढ़ व्यापम में पूछे गये प्रश्न 2000-2021 तक ClicK Here
छत्तीसगढ़ का सम्पूर्ण सामान्य ज्ञान CG MCQ Question Answer : Click Now
CG Vyapam Solved Paper 2011-2021 PDF CLICK HERE
ये भी पढ़े :
- छत्तीसगढ़ व्यापम में पूछे गये प्रश्न 2000-2020 तक CLICK NOW
- छत्तीसगढ़ी व्याकरण पढने के लिए क्लिक करे
- कम्प्यूटर MCQ सामान्य ज्ञान प्रश्न उत्तर पढने के लिए CLICK Here
- Chhattisgarh Vrihad Sandarbh Book Pdf Download NOW
- Patel Tutorials Notes Pdf in Hindi click here
- Samagra Chhattisgarh Book Pdf Free click here
- Muskan Publication Books Pdf Free click here
CGPSC Exam Solved Papers 2000- 2021 CLICK HERE
CGPSC Previous Year Question Paper 2003-2021 click here
ये भी पढ़े
- Agriculture UPSC IAS Question Paper with Answer (1995-2020) Click Now
- UPSC IAS प्री परीक्षा हल प्रश्न-पत्र (1995-2018) तक Click Now
- आधुनिक भारत का इतिहास प्रश्नोत्तरी UPSC Question Paper With Answer (1995-2019) Click Now
- Samvidhan UPSC Question Paper with Answer (1995-2019) Click Now
- प्राचीन भारत का इतिहास UPSC Question Paper with answer (1995-2018) Click Now
- UPSC GS Question Paper (1995-2018) With Answer in Hindi Click Now
- UPSC Prelims Previous 10 Years QUESTION ANSWER Click Now
- Indian And World History GK भारत एवं विश्व का इतिहास सामान्य ज्ञान Click Now
यदि आप लोगो को हमारा स्टडी मटेरियल (PDF) अच्छा लगता है तो इसे अपने दोस्तों के साथ Facebook और Whatsapp में शेयर जरुर करें. और नीचे कमेन्ट करे | Thank You
Ek no sir
TQ sir ji
Sir ji maine computer nahi kiye hay to kiya may fir bhi isaki tayari kar sarkari hu
ha ji
THANKS FOR HELPNESS
बहुत ही अच्छा प्रशन है सर। धन्यवाद
THANKU BRO
धन्यवाद सर् , अपने महत्वपूर्ण प्रश्नों को सम्मिलित किया है। बहुत बहुत धन्यवाद।
Need a help for ITI Warden
7447056061 any one help.
यहां का जनरल नॉलेज पढ़ कर मुझे बहुत अच्छा लगा
थैंक्स
Mp eklavya warden exam help me
bolo n
बहुत ही अच्छा है सर छत्तीसगढ़ से संबंधित और प्रश्न भेजिएगा
ji
Dhanyawad sir mujhe maths reigning, hindi vyakran, general English, disha questions kaha se karu please reply any one
somwar se allgk.in me dekhne ko milega
Thank you
Thank you 🙏
Thank You So Much sir ☺️
Baki ke part bhi laye sir ji
Cg hostel warden exam se pehle
JI
Thank you sir your notes are very useful.
Thank you sir bahut ache se bataye ho 👍
वेलकम
Maths ka bhi bhejo na sir
Sir ji very nice content for hostel warden please maths ka bhi pdf provide kra dijiye.
Thanks sir
बस्तर दशहरा में जोगी बिठाई का मतलब
मंदिर में कलश स्थापना होता है सर