CG Food Inspector Question Paper 2022 With Answer Key

Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now

CG Vyapam Food Inspector Answer Key 2022 Released 19-03-2022 | सीजी खाद्य निरीक्षक भर्ती 2022 Answer Key vyapam.cgstate.gov.in | सीजी व्यापम फूड इंस्पेक्टर मॉडल आंसर 2022

CG Food Inspector Answer Key Released 19-03-2022

pdf click here

Chhattisgarh Food Inspector Question Paper 2022 PDF

CG Food Civil Supplies Inspector (FCFI22) Exam 2022

Chhattisgarh Professional Examination Board , RAIPUR

CG Food Inspector Answer Key 2022

सीजी व्यापम फूड इंस्पेक्टर मॉडल आंसर 2022

EXAM-(FCFI2022)
छत्तीसगढ़ खाद्य नागरिक आपूर्ति निरीक्षक Question Paper 2022
सामान्य अध्ययन /General Studies

अधिकतम अंक : 200
Maximum Marks : 200
Exam date : 20 फ़रवरी 2022

SET – A

  1. इस प्रश्न-पत्र में 200प्रश्न हैं । प्रत्येक प्रश्न 1 अंक का है ।
  2. प्रश्नों के उत्तर देने की विधि सम्बन्धी निर्देश जो आखिरी पृष्ठ पर दिये गये हैं, ध्यान से पढ़िये । प्रश्नों के उत्तर, दी गई उत्तर-शीट (आन्सर शीट) पर अंकित कीजिये ।
  3. किसी भी तरह के कैलकुलेटर या लॉग टेबल एवं मोबाइल फोन का प्रयोग वर्जित है।
  4. कोरोना वायरस से से बचाव के लिए मास्क का उपयोग करें

Free GK Notes के लिए ज्वाइन करे Telegram Channel Join Now

CG Food Inspector Question Paper 2022

छत्तीसगढ़ फूड इंस्पेक्टर मॉडल आंसर 2022

CG Vyapam खाद्य निरीक्षक Answer Key 2022

Food Inspector Answer Key 2022 निचे देखने को मिलेगा (ALLGK.IN में)

Food Inspector Question Paper 2022 Pdf Download CLICK HERE

CG FOOD 2022 Answer Key

31. दाढ़ी बनाने का दर्पण होता है

(A) उत्तल दर्पण

(B) अवतल दर्पण

(C) समतल दर्पण

(D) उपरोक्त सभी

32. एक लेन्स की फोकल लम्बाई 50 cm है । इसकी शक्ति होगी

(A) 50 डॉयप्टर

(B) 2 डॉयप्टर

(C) 20 डॉयप्टर 

(D) 100 डॉयप्टर

33. परिनालिका में चुम्बकीय क्षेत्र है

(A) परिनालिका के सभी बिन्दुओं पर अलग-अलग

(B) परिनालिका के सभी बिन्दुओं पर समान

(C) सभी बिन्दुओं पर शून्य

(D) अनुमान नहीं लगाया जा सकता

34. रेडियोएक्टिव पदार्थ की अर्ध आयुकाल निर्भर करती है 

(A) रेडियोएक्टिव पदार्थ की मात्रा

(B) तापक्रम

(C) दाब

(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

35. लवणों के विलयनों का कौन-सा युग्म अम्लीय प्रकृति का है ?

(A) MgSova Na, SO4

(B) Cuso. एवं (NH2SO4

(C) CH.COONa एवं NH.CI

(D) CH.COONH, एवं NH.CN

36. तत्व A के संयोज्य कोश में 3 इलेक्ट्रान है जबकि तत्व B के संयोज्य कोश में 6 इलेक्ट्रान है, A एवं B के मध्य बनने वाले यौगिक का संभावित सूत्र है

(A) AB2

(B) A3BE6

(C) A2B3

(D) A6B3

37. क्लोरोफ्लुरोकार्बन के कारण वायुमंडल में निम्न में से किसकी मात्रा में गिरावट आती है ?

(A) कार्बन डाइआक्साइड

(B) ओज़ोन

(C) आक्सीजन

(D) उपरोक्त सभी 

38. निम्न में से किस अंग का कार्य अपोहन द्वारा किया जाता है ?

(A) यकृत

(B) हृदय

(C) वृक्क

(D) फुफ्फुस

39. लक्षणों की वंशागति का नियम निम्न में से किसने प्रतिपादित किया है ?

(A) डार्विन

(B) मेण्डल

(C) लेमार्क

(D) ह्यूगो डी वीस

40. सामान्यत: 100 ml रक्त में आक्सीजन की मात्रा होती है

(A) 40ml

(B) 10ml

(C) 20 ml

(D) 50 ml

41, मिनामाटा रोग जल प्रदूषण के निम्न के कारण से होता है

(A) आर्सेनिक आक्साईड

(B) मिथाईल आइसोसायनेट

(C) मरक्यूरिक क्लोराईड

(D) लेड टेट्राक्लोराईड

42. निम्न में से किस माध्यम के लिए अपवर्तनांक सर्वाधिक होता है ?

(A) वायु

(B) जल

(C) खनिज नमक

(D) हीरा

43. जल का उपयोग शीतलक के रूप में होता है, क्योंकि इसका …..होता है।

(A) निम्न घनत्व

(B) उच्च विशिष्ट ऊष्मा

(C) निम्न विशिष्ट ऊष्मा

(D) हिमांक बिन्दु 0°C

45. 4 ओम का एक प्रतिरोधक तार 100 Js-1 ऊष्मा मुक्त करता है, प्रतिरोधक तार के दोनों सिरों पर विभवान्तर है

(A) 25 वोल्ट

(B) 10 वोल्ट

(C) 20 वोल्ट

(D) 5 वोल्ट

46. 20°C पर सर्वाधिक वैद्युत प्रतिरोधकता निम्न में से किसकी होती है?

(A) कॉपर

(B) एल्यूमिनियम

(C) टंगस्टन

(D) निक्रोम

47. इथेन में पाये जाने वाले सह-संयोजक आबंध होते हैं

(A) 05

(B) 06

(C) 07

(D) 08

48. निम्न में से कौन-सी धातु सर्वाधिक सापेक्ष अभिक्रियाशीलता प्रदर्शित करती है ?

(A) पोटैशियम

(B) आयरन

(C) कॉपर

(D) सोडियम

49. प्रकाश संश्लेषण का उर्जा-ग्रहण अभिक्रिया कहाँ होती है ?

(A) प्लाज्मा मेम्बरेन में

(B) सायटोप्लास्म में

(C) स्ट्रोमा में

(D) थायलाकोपॅड में

50. लेक्टेस की उपस्थिति में, लेक्टोज का अणुओं में विखण्डित होता है

(A) ग्लूकोज एवं गैलेक्टोज में

(B) ग्लूकोज एवं फुक्टोज में

(C) ग्लूकोज एवं सूक्रोज में

(D) केवल ग्लूकोज में

51. मानव के रक्त समूह का आविष्कार किया गया

(A) मैण्डेल द्वारा

(B) फ्रान्सिस नेल्सन द्वारा

(C) एस. मिलर द्वारा

(D) कार्ल लैण्डस्टेनर द्वारा

57. निम्न में से कौन एक का प्रयोग आटोमोबाईल इंजन में प्रशीतकरोधी के रूप में होता है ?

(A) प्रोपिल एल्कोहल

(B) एथिल एल्कोहल

(C) एथीलीन ग्लाईकॉल

(D) ब्यूटिल एल्कोहल

58. निम्न में से कौन एक रासायनिक अभिक्रिया के होने का निर्धारण करता है ?

(A) रंग में परिवर्तन

(B) गैस का उत्सर्जन

(C) तापमान में परिवर्तन

(D) उपरोक्त सभी

58. निम्न में से कौन एक रासायनिक अभिक्रिया के होने का निर्धारण करता है ?

(A) रंग में परिवर्तन

(B) गैस का उत्सर्जन

(C) तापमान में परिवर्तन

(D) उपरोक्त सभी

59. ब्रायोफिलम निम्न में से किसका उदाहरण है?

(A) विखंडन

(B) मुकुलन

(C) कायिक प्रवर्धन

(D) पुनर्जनन

60. घास के मैदान के पारितंत्र में निम्न में से कौन द्वितीयक उपभोक्ता है ?

(A) टिड्डा

(C) साँप

(B) मेंढक

(D) गिद्ध

पौधा – टिड्डा – मेढक – साप – बाज

62. तत्वबोधिनी पत्रिका का आरम्भ करने वाले कौन थे ?

(A) महर्षि देवेन्द्रनाथ टैगोर

(B) केशव चन्द्र सेन

(C) स्वामी दयानन्द सरस्वती

(D) ईश्वर चन्द्र विद्यासागर

64. संत गुरु घासी दास की समाधि किस स्थान पर है ?

(A) छाता पहाड़ 

(B) गिरोधपुरी

(C) बंगोली 

(D) तेलासीग्राम

66. शिवाजी से सम्बंधित घटनाओं को उनके वर्ष से

67. इस राज्य में ताला’ के प्राचीन मंदिर का नाम है

(A) देवरानी जेठानी मंदिर

(B) बत्तीसा मंदिर

(C) मड़वा मंदिर

(D) रुद्रेश्वर महादेव मंदिर

68. इस राज्य के दिव्यांग पर्वतारोही चित्रसेन निम्नलिखित देश में पर्वतारोहण नहीं किया है

(A) रूस

(B) तंजानिया

(C) इटली

(D) आस्ट्रेलिया

69. रतनपुर के निम्नलिखित कलचुरि शासकों को उनके शासन प्रारम्भ होने वाले वर्ष से सुमेलित कीजिये।

i. 1135 a. जाजल्लदेव प्रथम

b. पृथ्वीदेव द्वितीय ii.1495

C. बाहरेन्द्र साय iii. 1581

d. लक्ष्मण साय iv. 1090

A b C d

(A) Iv । II iii

(B) | iv 11

(C) Iv ii  i iii

(D) i iv iii ii 

70, इस राज्य में मराठा शासनकाल में रक्षा बंधन के अवसर पर कमाविसदार को दिए जाने वाले उपहार को कहा जाता था

(A) राखी कर

(B) टीका और नज़राना

(C) रैय्यत भेंट

(D) सेहसाल भेंट

71, इस पहेली का उत्तर बतलाइये ‘एक रुख में तीन साग

(A) मूनगा

(B) खेड़ा

(C) चरोटा 

(D) आलू

72. निम्नलिखित मुहावरे का अर्थ बतलाइये ‘दगा कहूँ के सगा नहीं’

(A) रिश्तेदार ही धोखा देते हैं

(B) धोखा कोई भी व्यक्ति दे सकता है

(C) बुरे समय में लोग धोखा खा जाते हैं

(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

73. अंग्रेज़ी शासन के विरुद्ध हुये असैनिक विद्रोहों को उसके प्रारम्भ होने के वर्ष से सुमेलित कीजिये।

a. सन्यासी विद्रोह – i. 1830

b. संथाल विद्रोह – ii. 1828

C. अहोम विद्रोह – iii. 1822

d. रमोसी विद्रोह – iv. 1770

(A) iii iv iil

(B) in ii

(C) 

(D) i iil iv 

75. इस राज्य के किस जनजाति का नाम उसके बाण निर्माण करने के कारण पड़ा?

(A) झारा 

(B) भुंजिया

(C) धनवार 

(D) कडरा

76. ‘दहका नृत्य’ इस राज्य के किस जनजाति का प्रमुख नृत्य है?

(A) परधान

(B) दोरला

(C) कोल

(D) उरांव

77. महात्मा गांधी ने असहयोग आंदोलन कब वापस लिया ?

(A) 12 फरवरी 1922

(B) 5 फरवरी 1922

(C) 8 मार्च 1922

(D) 12 मार्च 1922

78. ‘लुरकी’ नामक ज़ेवर कहाँ पहना जाता है ?

(A) गला

(B) कान

(C) नाक

(D) बाजू

79. इस राज्य की गाथा ‘सीताराम नायक’ का सीताराम कौन था?

(A) बजारा 

(B) आदिवासी मुखिया

(C) कलचुरि शासक 

(D) चरवाहा

80. इस राज्य की परम्परा में संतान जन्म उत्सव के प्रारम्भ होने का सही क्रम है

i. ओली भरना

ii. सधौरी

iii. छट्टी

iv. कांकेपानी पिलाना

(A) iv

(B) |

(C) ii i iv iii

(D) i

81. कैलाश गुफा के संदर्भ में निम्न कथन पर विचार कीजिये।

1. यह गुफा संत रामेश्वरदास गहिरागुरू द्वारा निर्मित है।

2. यहाँ शिव और पार्वती का मंदिर है।

3. यहाँ कठोर पहाडी को तोड़कर आश्रम बनाया गया है।

(A) केवल 1 सही है

(B) 1 और 2 सही हैं

(C) 1, 2, 3 सही हैं

(D) केवल 3 गलत है

82. छूरी के संदर्भ में निम्न कथन पर विचार कीजिये।

a. यहाँ गोंडवाना क्रम की चट्टानें पाई जाती हैं।

b. यहाँ रेत पत्थर और शैल संस्तरों के बीच कोयले का निक्षेप है।

(A) a और b दोनों संबंधित हैं

(B) a और b के बीच संबंध नहीं है

(C) a सही, b गलत है

(D) a गलत, b सही है

83. पर्यावरण प्रदूषण से संबन्धित निम्नलिखित रोगों का  मिलान कीजिये

a, ब्रोंकाइटिस

b. गैस्ट्रोइन्टाइटिस

c, डीफनेस

d, खाद्य विषाक्तता

1. जल प्रदूषण

2. वायु प्रदूषण

3, मृदा प्रदूषण

4. ध्वनि प्रदूषण

86. निम्न में से कौन-सी फसल भिन्न है ?

(A) ज्वार

(B) बाजरा

(C) जौ

(D) मक्का

87.नया रायपुर में जलापूर्ति हेतु महानदी में किस स्थान पर एनीकट बनाया है ?

(B) टीला

(A) राजिम

(C) अमसेना

(D) आरग

88. कौन-से सुमेलित नहीं है ?

a. मानव आमाशय – हाइड्रोक्लोरिक अम्ल

b. मधुमक्खी का डंक – एथेनोइक अम्ल

C. काँच अतिशीतलित द्रव

d. थ्रोमबिन e. एल्यूमिनियम – रक्त का थक्का बनना

विद्युत का उत्तम चालक

(A) a एवं c

(B) b एवं e

(C) a एवं b

(D) C एवंd

89. हिमालय की निम्न में से किस घाटी को दून और द्वार कहते हैं ?

(A) बृहद हिमालय

(B) लघु हिमालय

(C) शिवालिक हिमालय

(D) पूर्वी हिमालय

90. भारत को कितने भूआकृतिक प्रदेशों में बाँटा गया है?

(A) दो भाग

(C) तीन भाग

(B) चार भाग

(D) पाँच भाग

91. सिलिया की क्रियाशीलता को निम्न में से कौन-सा वायु प्रदूषक अवरुद्ध करता है ?

(A) सल्फर डाई आक्साइड

(B) नाइट्रोजन आक्साइड

(C) हाइड्रोजन साइनाइड

(D) कार्बन मोनो आक्साइड

92. फ्लूराइड का कौन-सा कायिक प्रभाव सही है ?

i. ग्लायकोजन स्तर बढ़ता है।

ii. ग्लायकोजन टर्नओवर कम हो जाता है।

iii. फास्फोरायलेस सक्रियता बढ़ जाती है।

iv. एसीटेट का सक्रियण यकृत लाइपेज का अवरोधकरता है। है आयरन अधिग्रहण में बाधा पहुंचाता है।

vi. पेराथायराइड हार्मोन को प्रभावित करता है।

(A) iii iv v vi 

(B) i ii v vi

(C) ii iii iv vi 

(D) ii iv v vi

93, निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिये।

1. जमनालाल बजाज सागर परियोजना माही नदी पर है।

2. हरी के बैराज से इंदिरा गांधी नहर निकलती है।

3. टिहरी बांध गंगा नदी पर बना है। 

ऊपर दिये गये कथनों में कौन-सा/से सही है?

(A) केवल 1 और 2

(B) केवल 1 और 3

(C) केवल 2 और 3

(D) केवल 2

94. देश का कौन-सा शहर भूकंप के ‘नो रिस्क’ प्रक्षेत्र – में आता है ?

(A) बेंगलुरु 

(B) भोपाल

(C) मुंबई

(D) हरिद्वार

95. छत्तीसगढ़ का सर्वोत्तम सागौन पाया जाता है

(A) केशकाल घाटी

(B) खुरसेल घाटी

(C) पिंजारिन घाटी

(D) दरभा घाटी

96. छत्तीसगढ़ में शक्कर कारखाना स्थापित किया गया है

(A) राम्हेपुर, करकाभाट, अरसमेटा

(B) राम्हेपुर, हरिनछपरा, अरसमेटा

(C) राम्हेपुर, बरमकेला, लमनी

(D) राम्हेपुर, करकाभाट, केरता

99. चित्रकोट जल प्रपात किस नदी पर स्थित है ?

(A) महानदी

(B) शिवनाथ नदी

(C) कोटरी नदी

(D) इंद्रावती नदी

100. छत्तीसगढ़ में सबसे अधिक लौह अयस्क का उत्पादन किस जिले में होता है ?

(A) बस्तर

(B) बालोद

(C) दुर्ग

(D) दंतेवाड़ा

101. वर्ष 2019-20 (अप्रैल से नवम्बर तक) भारत के निर्यात में किस मद/वस्तु का सबसे अधिक योगदान रहा है?

(A) लोहा एवं इस्पात

(B) पेट्रोलियम उत्पाद

(C) मोती एवं कीमती पत्थर

(D) सिले सिलाये वस्त्र

102. इस राज्य के सकल घरेलू उत्पाद में 2016-17 से 2020-21 की अवधि में किस वर्ष ऋणात्मक वृद्धि दर रही है ?

(A) 2016-17 

(B) 2017-18

(C) 2018-19 

(D) 2020-21

103. संविधान संशोधन प्रक्रिया के विषय में सही क्या है ?

i. विधेयक संसद के प्रत्येक सदन में उस सदन की कुल सदस्य संख्या के बहुमत द्वारा तथा उस सदन के उपस्थित तथा मत देने वाले सदस्यों के कम-से-कम दो तिहाई बहुमत द्वारा पारित होना चाहिए।

11. विधेयक संसद के प्रत्येक सदन में उस सदन की तत्समय संख्या के बहुमत द्वारा तथा उस सदन के उपस्थित तथा मत देने वाले सदस्यों के कम-से-कम दो तिहाई बहुमत द्वारा पारित

होना चाहिए।

(A) | सही है

(B) ।। सही है

(C) । और ।। दोनों सही हैं

(D) | और || दोनों गलत हैं

104. सही क्या है ?

1. किसी राज्य की सम्पत्ति और आय को संघ के करों से छूट होती है।

ii. कुछ राज्यों की सम्पत्ति और आय को संघ के करों से छूट होती है।

(A) i सही है

(B) ii सही है

(C) i और दोनों सही हैं

(D) 1 और ।। दोनों गलत हैं

105. लोकसभा के अध्यक्ष की पदच्युति के विषय में क्या सही नहीं है?

i. सदन की कुल सदस्य संख्या के बहुमत से संकल्प पारित होना चाहिए।

ii. सदन की तत्कालीन सदस्य संख्या के बहुमत से संकल्प पारित होना चाहिए ।

iii. सदन में उपस्थित तथा मतदान करने वाले सदस्यों के बहुमत से संकल्प पारित होना चाहिए। 

iv. सदन के निरपेक्ष बहुमत से संकल्प पारित होना चाहिए।

(A) । Ii itil

(B)Iii Iv i

(C) iii iv

(D) iv i ॥

106. निम्न कथनों पर विचार कीजिए :

i. राष्ट्रपति, मन्त्रिपरिषद से किसी परामर्श पर पुनर्विचार के लिए कह सकता है।

ii. राज्यपाल, मन्त्रिपरिषद से किसी परामर्श पर पुनर्विचार के लिए कह सकता है। सही उत्तर का चयन कीजिए :

(A) i सही है

(B) ii सही है

(C) और ii दोनों सही हैं

(D) 1 और ।। दोनों गलत हैं

107. वर्ष 2014-15 से 2017-18 की अवधि में प्रचलित कीमतों पर भारत के कुल सकल मूल्य वर्धन में किस क्षेत्र का हिस्सा बढ़ते जा रहा है ?

(A) कृषि फसलें

(B) पशुधन

(C) वानिकी और लॉगिंग

(D) मत्स्य पालन

108.भारत वन प्रतिवेदन 2019 के अनुसार भारत के कुल भौगोलिक क्षेत्र के कितने प्रतिशत भाग वन एवं वृक्षों से आच्छादित हैं ?

(A) 21.56

(B) 23.56

(C) 24.56

(D) 25.56

109. अपने पद से किसे प्रत्यावर्तित किया जा सकता है ?

i. नगर पंचायत का अध्यक्ष

ii. नगर पंचायत का उपाध्यक्ष

iii. नगरपालिका परिषद का अध्यक्ष

iv. नगरपालिका परिषद का उपाध्यक्ष

(A) i, ii

(B) iii

(C) ii, iv

(D) iii, iv

110. किस विषय में संसद के दोनों सदनों को समान अधिकार है ?

i. सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीशों को पदच्युत करना

ii. उच्च न्यायालय के न्यायाधीशों को पदच्युत करना

iii. राष्ट्रपति को पदच्युत करना

iv. उपराष्ट्रपति को पदच्युत करना

(A) ।

(B) ii

(C) i, ii, iii

(D) I, II, ill, iv

111. केन्द्रीय विद्युत प्राधिकरण नई दिल्ली के रिपोर्ट के अनुसार वित्तीय वर्ष 2020-21 में अक्तूबर 2020 की स्थिति में छत्तीसगढ़ का राज्य विद्युत गृहों का औसत उत्पादन में भारत में क्या क्रम रहा है?

(A) प्रथम

(B) द्वितीय

(C) तृतीय

(D) चतुर्थ

112. कृषि फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य निर्धारित करने के लिए गठित कमेटी के कौन सदस्य नहीं होगा ?

(A) कृषि मंत्री

(B) किसानों के प्रतिनिधि

(C) अर्थशास्त्री/विशेषज्ञ

(D) सरकार के प्रतिनिधि

113. किसका वेतन संचित निधि पर भारित होता है ?

i. राष्ट्रपति

ii. उपराष्ट्रपति

iii. लोकसभा का अध्यक्ष

iv. राज्यसभा का सभापति

(A) i, ii, iii

(B) ii, iii, iv

(C) iii, iv,i

(D) iv, i, ii

114. ग्राम सभा की बैठक बुलाने की अपेक्षा कौन करता है ?

i. जनपद पंचायत

ii. जिला परिषद

iii. कलेक्टर

iv. ग्राम पंचायत

(A) |

(C) i, ii, iii

(B) i, ii

(D) i, ii, iii, iv

115. वर्ष 2020 में इस राज्य को किस फसल के लिए “कृषि कर्मण पुरस्कार’ दिया गया है ?

(A) धान

(B) मक्का

(C) खाद्यान्न

(D) उद्यानिकी

116. वर्ष 2017-18 से 2020-21 की अवधि में इस राज्य के सकल घरेलू उत्पाद में विनिर्माण क्षेत्र कीवृद्धि दर की प्रवृत्ति क्या है ?

(A) बढ़ता हुआ

(B) घटता हुआ

(C) स्थिर

(D) इनमें से कोई नहीं

117. “प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना” को किसने प्रारंभ किया ?

(A) श्री. नरेन्द्र मोदी

(B) श्रीमती इंदिरा गांधी

(C) श्री अटल बिहारी वाजपेयी

(D) श्री राजीव गांधी

118. जब राष्ट्रपति किसी राज्य में सांविधानिक संकट की उद्घोषणा करता है, तो क्या होता है ?

1. मन्त्रिमण्डल भंग हो जाएगा

ii. मुख्यमन्त्री त्यागपत्र दे देगा

iii. राज्य विधान सभा विघटित हो जाएगी

iv. राज्य विधान सभा निलम्बित हो जाएगी

(A) i, ii

(C) ili, iv

(B) ii, iii

(D) iv,i

119. भारत में कौन-सी मुद्रास्फीति सूचकांक राष्ट्रीय सांख्यिकीय कार्यालय द्वारा जारी की जाती है ?

(A) उपभोक्ता कीमत सूचकांक-सम्मिलित(CPI-C’)

(B) उपभोक्ता कीमत सूचकांक-औद्योगिक श्रमिक (CPI-IW)

(C) उपभोक्ता कीमत सूचकांक-कृषि श्रमिक (CPI-AL)

(D) उपभोक्ता कीमत सूचकांक-ग्रामीण श्रमिक

120. वर्ष 2021 के लिए छत्तीसगढ़ में साधारण धान का न्यूनतम समर्थन मूल्य क्या है 

(A) रु. 1868/- प्रति क्विंटल

(B) रु. 1940/- प्रति क्विंटल

(C) रु. 1960/- प्रति क्विंटल

(D) रु. 2840/- प्रति क्विंटल

121. नवंबर, 2021 में कौन-सा कैरिबियाई द्वीप गणतंत्र देश बना?

(A) क्यूबा

(B) एण्टीगुआ

(C) बारबाडोस

(D) बहामास

122. 2022 में जी-20 सम्मेलन का आयोजन निम्न में से किस देश में किया जावेगा?

(A) भारत

(B) ब्राज़ील

(C) इंडोनेशिया

(D) फ्रांस

123. 2021 के बी.डब्ल्यू.एफ. विश्व चैम्पियनशिप मेंरजत पदक प्राप्त करने वाले खिलाड़ी निम्न में से कौन हैं?

(A) श्रीकांत किदांबी

(B) लक्ष्य सेन

(C) अश्विनी पोनप्पा

(D) बी. साई प्रनीथ

124. निम्न में से कौन इस राज्य के पर्वतारोही हैं ?

(A) निशु सिंह

(B) राहुल गुप्ता

(C) निशा यादव

(D) उपरोक्त सभी

125.भारत के प्रधानमंत्री का सम्मान सर्वोच्च नागरिक पुरुस्कार नगदग पेलजी खोरोलो से किया गया, यह निम्न में से किस देश का है ?

(A) भूटान

(B) मालदीव

(D) बांग्लादेश

(C) म्यानमार

126. निम्न में से किस शहर में भारत का पहला ओपन रॉक संग्रहालय उद्घाटित हुआ ?

(A) दिल्ली

(B) कोलकाता

(C) हैदराबाद

(D) भोपाल

127. इस राज्य की पाँचवी विधान सभा में उपाध्यक्ष कौन हैं ?

(A) मनोज सिंह मंडावी

(B) विक्रम मंडावी

(C) इंद्रशाह मंडावी

(D) मोहन मरकाम

128. भूलन कांदा उपन्यास के लेखक निम्न में से कौन हैं ?

(A) मनोज वर्मा

(B) संजीव बख्शी

(C) विनोद कुमार शुक्ला

(D) अभिषेक अग्रवाल

129. निम्न में से कौन बस्तर की नृत्य शैली नहीं है ?

(A) झीरलीटी

(C) गौर

(B) ककसार

(D) रहस

130. निम्न में से कौन-सा क्वाड देशों का समूह है ?

(A) अमेरिका, जापान, आस्ट्रेलिया, ब्रिटेन

(B) भारत, अमेरिका, आस्ट्रेलिया, जर्मनी

(C) अमेरिका, भारत, फ्रांस, आस्ट्रेलिया

(D) जापान, भारत, अमेरिका, आस्ट्रेलिया

131. पंजशीर घाटी निम्न में से किस देश का प्रांत है ?

(A) तुर्कमेनीस्तान

(B) इरान

(C) अफगानिस्तान

(D) उज़बेकिस्तान

132. 2019 में इज ऑफ डूइंग बिजनेस में इस राज्य का क्रम कौन-सा है ?

(A) चौथा

(B) छठवाँ

(C) पाँचवा

(D) आठवाँ

133. निम्न में से कौन वर्तमान में भारत के मुख्य चुनाव आयुक्त हैं ?

(A) सुशील चन्द्रा

(B) सुनिल अरोरा

(C) ओम प्रकाश रावत

(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

134. 2022 में घोषित विधान सभा चुनावों में किस राज्य की सीटों की संख्या सबसे कम है ?

(A) पंजाब

(B) उत्तराखंड

(C) मणीपुर

(D) गोवा

135. कोवैक्सिन का निर्माण निम्न में से किस पर आधारित है?

(A) विषाणु वाहक

(B) निष्क्रिय विषाणु

(C) प्रोटीन

(D) आर.एन.ए.

136. इस राज्य में मानव निर्मित जंगल के निर्माण की योजना निम्न में से किस स्थान पर प्रस्तावित है ?

(A) बिलासपुर

(B) durg

(C) रायगढ़

(D) धमतरी

137. इस राज्य के वीरनी पुरुस्कार से सम्मानित दुती चंद का संबंध किस खेल से है ?

(A) मुक्केबाजी

(C) भारोत्तोलन

(B) तीरंदाजी

(D) दौड़

138. संसद रत्न पुरुस्कार, 2020 से निम्न में से किस राज्यसभा सदस्य को सम्मानित किया गया ?

(A) सरोज पांडे

(B) छाया वर्मा

(C) फूलो देवी नेताम

(D) के.टी.एस. तुलसी

139. कोरोना विषाणु का आई.एच.यू. वेरियेंट का पता किस देश में चला?

(A) फ्रान्स 

(B) ब्रिटेन

(C) दक्षिण अफ्रीका 

(D) भारत

140. निम्न में से कौन ब्रिक्स के न्यू डेवलपमेंट बैंक का सदस्य है ?

(A) बांग्लादेश, उरूग्वे

(B) बांग्लादेश, यू.ए.ई.

(C) बांग्लादेश, मिस्र

(D) उपरोक्त सभी

141. आई.सी.सी. अंडर 19 विश्व कप क्रिकेट प्रतिस्पर्धा, 2022 का आयोजन स्थल कौन-सा है ?

(A) वेस्ट इंडिज

(B) आस्ट्रेलिया

(C) दक्षिण अफ्रीका 

(D) न्यूज़ीलैंड

142. भारत ने निम्न में से किस देश के साथ मिलकर ब्रह्मोस मिसाइल बनाया है ?

(A) अमेरिका

(B) फ्रास

(C) रूस

(D) इज़राइल

143. 2022 का इंडिया ओपन बैडमिंटन प्रतियोगिता किसने जीती?

(A) श्रीकांत किदांबी

(B) बी. साई प्रनीथ

(C) समीर वर्मा

(D) लक्ष्य सेन

144. मेजर ध्यानचंद खेल विश्वविद्यालय की स्थापना के लिए आधार शिला कहाँ रखी गई ?

(A) मुंबई 

(B) नई दिल्ली

(C) मेरठ

(D) पूर्ण

145. 2021 में इस राज्य के रमेश बैस किस राज्य के राज्यपाल बनाये गये?

(A) त्रिपुरा

(B) झारखंड

(C) मणीपुर

(D) ओडिशा

146. भूलन द मेज फिल्म के निर्देशक निम्न में से कौन हैं?

(A) अनुराग बासु

(B) संजीव बख्सी

(C) मनोज वर्मा

(D) मनु नायक

147. चिराग योजना का उद्देश्य निम्न में से किसे लाभ दिलाना है?

(A) विद्यार्थी

(B) किसान

(C) मज़दूर

(D) उपरोक्त सभी

148. 2021 में इस राज्य द्वारा आयोजित राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव में किसे प्रथम पुरुस्कार प्राप्त हुआ ?

(A) झारखंड

(C) असम

(B) ओडिशा

(D) छत्तीसगढ़

149. 2021 के राज्य अलंकरण में कौन-सा सम्मान/पुरुस्कार कुमारी रोहिणी साहू को दिया गया ?

(A) राजेश्वरी करुणा माता पुरुस्कार

(B) मिनी माता सम्मान

(C) गुंडाधूर सम्मान

(D) श्रीमती विलासा बाई केवटीन पुरुस्कार

150. इस राज्य की कौन-सी योजना का नाम डॉ. खूबचंद बघेल के नाम पर रखा गया है ?

(A) किसान न्याय

(B) गोधन न्याय

(C) स्वास्थ्य सहायता

(D) वन मितान

151. इस राज्य में सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अन्तर्गत किस कीमत पर सामान्य परिवार को चावल दिया जाता है ?

(A) एक रुपया प्रति किलो

(B) तीन रुपये प्रति किलो

(C) दस रुपये प्रति किलो

(D) पन्द्रह रुपये प्रति किलो

152. इस राज्य में नवम्बर 2020 तक सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अन्तर्गत कितने उचित मूल्य की दुकानें संचालित हैं?

(A) 11149 

(B) 12451

(C) 15514 

(D) 4413

153.इस राज्य में खाद्य एवं पोषण सुरक्षा अधिनियम का निर्माण किस वर्ष में किया गया ?

(A) 2012

(B) 2013

(C) 2011

(D) 2015

154. इस राज्य के अनुसूचित एवं माडा क्षेत्र में किस प्रकार के परिवारों को प्रति परिवार 2 किलो चना प्रति माह दिया जाता है ?

1. अन्त्योदय परिवार

II. प्राथमिकता परिवार

III. एकल निराश्रित परिवार

IV. उपरोक्त में से कोई नहीं

(B) | और ॥

(A) |

(C) 1, || और ।।।

(D) I, II, III और IV

155. राज्य के बस्तर संभाग में किस प्रकार के परिवारों को प्रति माह 2 किलो ग्राम गुड़ दिया जाता है ?

।. अन्त्योदय परिवार

II. प्राथमिकता परिवार

III. एकल निराश्रित परिवार

IV. अन्नपूर्णा परिवार

(A) |

(B) i और ।।

(C) I, II और II 

(D) I, II, III और IV

156. प्रारंभिक दौर के कम्प्यूटरों को प्रोग्राम करने के लिये निम्न में से कौन-सी भाषा का उपयोग किया गया था ?

(A) बेसिक

(B) कोबोल

(C) एसेम्बली

(D) मशीन

यह कम्प्यूटर की पहली भासा है – इसे लोकप्रिय रूप से मशीनी भाषा के रूप में जाना जाता है।

157. डाटा एवं प्रोग्राम में संग्रहित होते हैं जब प्रोसेसर उनका उपयोग करता है

(A) बायोस

(B) मेन मेमोरी

(C) डिस्क मेमोरी

(D) मॉनिटर

158. निम्न में से कौन-सा आउटपुट डिवाईस नहीं है ?

(A) बारकोड रीडर

(B) प्रिंटर

(C) प्लॉटर

(D) फ्लेक्स मशीन

159. निम्न में से कौन-सा डिवाईस कम्प्यूटर नेटवर्क में एक साझा संसाधन है?

(A) कीबोर्ड

(B) प्रिंटर

(C) स्पीकर

(D) उपरोक्त सभी

160. एक लाइन-प्रिंटर के लिये सही वाक्यों की पहचान करें।

i. एक समय में एक पूरी रेखा (लाइन) प्रिंटर करता है।

ii. यह एक नान-इंपैक्ट प्रिंटर है।

iii. यह एक समय में कई प्रतियों को लेने की अनुमति देता है।

iv. यह एक समय में एक कैरेक्टर प्रिंट करता है।

(A) । और ॥

(B) i और iii

(C) ii और iii

(D) ii और iv

161. उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम, 1986 के अन्तर्गत ‘परिवादी’ से अभिप्रेत है

(A) कोई उपभोक्ता

(B) केन्द्रीय सरकार एवं राज्य सरकार

(C) उपभोक्ता की मृत्यु की स्थिति में उसके विधिक वारिस

(D) उपरोक्त सभी

162. उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम की धारा 2(NN) में ‘विनियम’ से अभिप्रेत है

(A) राष्ट्रीय आयोग द्वारा विनिर्मित विनियम

(B) राज्य आयोग द्वारा विनिर्मित विनियम

(C) जिला पीठ द्वारा विनिर्मित विनियम

(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

163. उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम, 1986 में “उपभोक्ता विवाद प्रतियोजक अभिकरण” की स्थापना का प्रावधान है

(A) धारा 9 

(B) धारा 10

(C) धारा 11 

(D) धारा 12

164. उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम, 1986 की धारा 27 क के तहत प्रत्येक अपील आदेश के दिनांक से दिवसों की अवधि के भीतर की जाएगी।

(A) 15 दिवस

(B) 20 दिवस

(C) 30 दिवस

(D) 45 दिवस

165. उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम, 1986 के तहत अपराधों के परीक्षण के लिए न्यायिक दण्डाधिकारी को माना जाएगा

(A) प्रथम श्रेणी

(B) द्वितीय श्रेणी

(C) सेशन मजिस्ट्रेट

(D) कार्यपालक मजिस्ट्रेट

166. वर्तमान खरीफ वर्ष 2020-21 में किसानों से धान की खरीदी कम्प्यूटरीकृत व्यवस्था से कितने धान खरीदी केन्द्रों से की गयी?

(A) 2510

(B) 2410

(C) 2310

(D) 2610

167. इस राज्य में कितने राशन कार्ड धारियों को उनकी पात्रतानुसार प्रति माह सार्वजनिक वितरण प्रणाली से राशन सामाग्रियों का वितरण किया जाता है ?

(A) 57.11 लाख

(B) 76.11 लाख

(C) 67.11 लाख

(D) इनमें से कोई नहीं

168. इस राज्य के कितने प्रतिशत लोगों को राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के द्वारा प्रति सदस्य 5 किलो खाद्यान्न प्राप्त करने की पात्रता दी गयी है ?

(A) 76

(C) 78

(B) 77

(D) 80

169. छत्तीसगढ़ राज्य को सार्वजनिक वितरण प्रणाली का कम्प्यूटरीकृत करने के लिए पुरस्कार प्राप्त हुए है

1. नेशनल-ई गवर्नेस अवार्ड

II. मंथन अवार्ड

III. ई-इंडिया अवार्ड

IV. प्रधानमंत्री पुरस्कार

(A) |

(C) I, II और

(B) | और ।।

(D) I, II, III और IV

170. वर्ष 2021-22 के लिए सरकार के द्वारा धान ग्रेड A के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य क्या निर्धारित किया गया है ?

(A) ₹1,868 प्रति क्विंटल

(B) ₹1,920 प्रति क्विंटल

(C) ₹1,888 प्रति क्विंटल

(D) ₹1,940 प्रति क्विंटल

171. आवश्यक वस्तु अधिनियम, 1955 की धारा 14 संबंधित है

(A) सबूत का भार

(B) निरसन तथा व्यावृत्तियाँ

(C) लोक सेवक का अभियोजन

(D) कार्यवाही के लिए परित्राण

172. आवश्यक वस्तु (संशोधन) अधिनियम, 1971 (1971 का 66) के प्रारंभ के पश्चात् निकाली गई हर ऐसी अधिसूचना जब तक वह पहले ही विखण्डित न कर दी जाए । राजपत्र में उस अधिसूचना के प्रकाशन के पश्चात् कितने वर्ष के अवसान पर प्रवृत्त न रह जाएगी?

(A) एक वर्ष

(B) दो वर्ष

(C) तीन वर्ष

(D) चार वर्ष

173 आवश्यक वस्तु अधिनियम, 1955 में संक्षेपतः विचारन की शक्ति है

(A) धारा 12

(B) धारा 12 क

(C) धारा 12 ख

(D) धारा 13

174. आवश्यक वस्तु अधिनियम, 1955 में “आदेशों के बारे में उपधारणा” की धारा है

(A) धारा 12

(B) धारा 13

(C) धारा 14

(D) धारा 15

175. आवश्यक वस्तु अधिनियम, 1955 की धारा 10-c के अन्तर्गत “अपराधिक मन: स्थिति की उपधारणा’ के अन्तर्गत शामिल है

(A) आशय

(B) मन्तव्य

(C) तथ्य की जानकारी एवं विश्वास करने का कारण

(D) उपरोक्त सभी

176. वर्ष 2021-22 में किस तिथि तक धान की खरीदी न्यूनतम समर्थन मूल्य पर इस राज्य के द्वारा की गयी ?

(A) 15 दिसम्बर तक

(B) 31 दिसम्बर तक

(C) 7 फरवरी तक

(D) 31 जनवरी तक

177. इस राज्य में किस वर्ष से सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अन्तर्गत चावल उत्सव प्रारंभ किया गया है ?

(A) जनवरी 2008

(B) फरवरी 2008

(C) मार्च 2008

(D) अप्रैल 2008

178. इस राज्य में सार्वजनिक वितरण प्रणाली में पारदर्शिता एवं जन भागीदारी बढ़ाने “कॉल सेंटर’ किस माह से संचालित किया जा रहा है ?

(A) जनवरी 2008 

(B) फरवरी 2008

(C) मार्च 2008 

(D) अप्रैल 2008

179, इस राज्य में सार्वजनिक वितरण प्रणाली में कम्प्यूटरीकरण किस वर्ष से प्रारंभ किया गया है ?

(A) 2007 

(B) 2009

(C) 2011 

(D) 2013

180, इस राज्य में कम्प्यूटर के माध्यम से उचित मूल्य के दुकानों को खाद्य संचालनालय के द्वारा खाद्य वितरण का आवंटन किस माह से किया जा रहा है?

(A) जनवरी 2008

(B) अप्रैल 2008

(C) जनवरी 2009

(D) अप्रैल 2009

181. उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम के तहत जिला फोरम का कार्यालय होगा

(A) जिला मुख्यालय

(B) राज्य मुख्यालय

(C) उपरोक्त (A) एवं (B) दोनों

(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

182. उपभोक्ता संरक्षण (संशोधन) अधिनियम पारित किया गया

(A) 2000

(C) 2004

(B) 2002

(D) 2006

183. उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम, 1986 में “सूचना इत्यादि की तामीली” से संबंधित धारा है

(A) धारा 27 क

(C) धारा 28 क

(B) धारा 28

(D) धारा 29 

184. व्यर्थ या तंग करने वाले परिवादों में हर्जाने की राशि होगी

(A) रु. 5,000/

(B) रु. 10,000/

(C) रु. 20,000/

(D) रु. 50,000/

185. जिला फोरम, राज्य आयोग या राष्ट्रीय आयोग आदेश का अनुपालन नहीं करने वाले व्यक्ति को आदेश दे सकेगा

(A) व्यक्ति की संपत्ति कुर्क किए जाने का

(B) कुर्क की गई संपत्ति को बेचा जा सकेगा

(C) उपरोक्त (A) एवं (B) दोनों

(D) जुर्माना

186. राज्य में सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अन्तर्गत कितने प्रकार के परिवारों को खाद्यान्न दिया जाता है ?

(A) 3

(B) 4

(C) 5

(D)6

187. कौन-सी संस्था कृषि उपजों का न्यूनतम समर्थन मूल्य घोषित करती है ?

(A) कृषि उपज एवं मूल्य आयोग

(B) भारत सरकार के आर्थिक मामलों की केबिनेट समिति

(C) भारत सरकार के कृषि मंत्रालय

(D) राज्य सरकारें

के लिए मशान

188 छत्तीसगढ़ सरकार के द्वारा न्यूनतम समर्थन मूल्य पर किन कृषि फसलों का उपार्जन किया जाता है ?

1. धान

II, मक्का

III रागी

IV. गेहूँ

(A) |

(B) | और ।।

(C) 1, || और iii

(D) I, II, III और IV

189. सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अन्तर्गत इस राज्य में 2018-19 से वर्ष 2020-21 तक किस खाद्य पदार्थ की खरीददारी में ऋणात्मक प्रवृत्ति है ?

(A) चावल

(B) शक्कर

(C) नमक

(D) चना

190. वर्ष 2021-22 में किस अनाज का न्यूनतम समर्थन मूल्य सबसे अधिक है?

(A) धान

(B) बाजरा

(C) मक्का

(D) रागी

191. उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम के अन्तर्गत आंतरिक शिकायत निवारण प्रणाली में शामिल है

(A) कॉल सेन्टर

(B) हेल्पलाइन

(C) नोडल अधिकारी

(D) उपरोक्त सभी

192. राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम हुआ समझा जाएगा।

(A) 15 अगस्त 2013

(B) 5 जुलाई 2013

(C) 24 जून 2013

(D) 20 दिसंबर 2013

193. राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम, 2013 में. अनुसूचियाँ हैं।

(A) पाँच

(B) चार

(C) तीन

(D) दो

194. राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम, 2013 की अनुसूची 2 संबंधित है

(A) पोषण मानक

(B) सहायताप्राप्त कीमतें

(C) खाद्य सुरक्षा उपबंध

(D) खाद्यान्नों का आबंटन

195.राज्य खाद्य आयोग का गठन करेगी

(A) केन्द्र सरकार

(B) स्थानीय निकाय

(C) राज्य सरकार

(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

196. राष्ट्रीय आयोग सभी राज्य आयोगों पर प्रशासनिक नियंत्रण रखेगा

(A) प्रकरणों के लंबित होने पर

(B) सुनवाई के संबंध में निर्देश जारी करना

(C) सामान्यतः निरीक्षण

(D) उपरोक्त सभी

197. उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम में जिला पीठ, राज्य आयोग तथा राष्ट्रीय आयोग वाद कारण उत्पन्न होने के पश्चात् परिवाद ग्रहण नहीं करेगा।

(A) एक वर्ष

(B) दो वर्ष

(C) तीन वर्ष

(D) चार वर्ष

198. राष्ट्रीय आयोग कार्य करेगा

(A) नई दिल्ली

(B) मुंबई

(C) कोलकाता

(D) उपरोक्त सभी

199. राष्ट्रीय आयोग के सदस्यों के वेतन, मानदेय तथा अन्य भत्ते विहित किए जाएँगे

(A) केन्द्रीय सरकार द्वारा

(B) राष्ट्रपति द्वारा

(C) उच्चतम न्यायालय द्वारा

(D) लोकसभा द्वारा

200. राष्ट्रीय आयोग की अधिकारिता होगी

(A) 1 करोड़ रुपए

(B) 10 लाख रुपए

(C) 50 लाख रुपए

(D) 10 करोड़ रुपए

Computer GK 2022 MCQ GK click here

  1. internet से पूछे जाने वाले महत्वपूर्ण प्रश्न click here 
  2. एंटीवायरस से पूछे जाने वाले महत्वपूर्ण प्रश्न click here 
  3. मल्टीमिडीया  से पूछे जाने वाले महत्वपूर्ण प्रश्न click here 
  4. प्रिंटर से पूछे जाने वाले महत्वपूर्ण प्रश्न click here  
  5. Computer Memory से पूछे जाने वाले महत्वपूर्ण प्रश्न click here 
  6. कम्प्यूटर इनपुट और आउटपुट डिवाइस से पूछे जाने वाले महत्वपूर्ण प्रश्न click here 
  7. कंप्यूटर ऑपरेटिंग सिस्टम से पूछे जाने वाले महत्वपूर्ण प्रश्न click here

CG khadya nirikshak question paper Question Paper 2022 PDF Download CLICK HERE

छत्तीसगढ़ का सम्पूर्ण सामान्य ज्ञान 2022 : Click Now

CG Vyapam Solved Paper 2011-2022 PDF CLICK HERE

ये भी पढ़े :

CGPSC Exam Solved Papers 2000- 2022 CLICK HERE

CGPSC Exam Solved Papers 2000- 2022 CLICK HERE

ये भी पढ़े 

यदि आप लोगो को हमारा स्टडी मटेरियल (PDF) अच्छा लगता है तो इसे अपने दोस्तों के साथ Facebook और Whatsapp में शेयर जरुर करें. और नीचे कमेन्ट करे | Thank You

Leave a Comment