Bhartiya Rashtriya Aandolan UPSC Solved Questions 24 Years
भारतीय राष्ट्रीय आंदोलन GK
- कांग्रेस दल की उग्र शाखा ने, जिनके एक प्रमुख नेता जवाहरलाल . नेहरू थे, इण्डिपेन्डेन्स फॉर इण्डिया लीग’ की स्थापना की थी। वह लीग किसक विरोध में स्थापित हुई थी ? [1995]
(a) गाँधीइरविन समझौता
(b) होमरूल आन्दोलन
(C) नेहरू रिपोर्ट
d) मण्टफोर्ड सुधार
उत्तर- c
- निम्नलिखित में से कौन एम, एन. राय की उत्ववासी साम्यवादी पत्रिका थी [1995]
(a) किसान सभा
(b) द वर्कर
(C) बैगार्ड
(d) अनुशीलन
उत्तर- c
- निम्नलिखित घटनाओं का सही कालक्रम क्या हैं ? (1995)
1. लखनऊ समझौता
2. वैधशासन का प्रवर्तन
3. शैलेट अधिनियम
4. बंग-भंग
कूट:
(a) 1,3, ,4
(b) 4,1, ,2
(c) 1, 2, 3, 4
(d) 4,3,21
उत्तर- b
- स्वतन्त्रता आन्दोलन के क्रान्तिकारी आतंकवादियों का पहला महत्वपूर्ण साहसिक कार्य ‘बरी डकैती’ का स्थान था- (1995)
(a) बम्बई-कर्नाटक में
(b) पंजाब में
(c) पूर्वी बंगाल में
(d) मद्रास प्रसीडेन्सी में
उत्तर- c
- महात्मा गाँधी ने 1930 ई. में सविनय अवज्ञा आन्दोलन का आरम्भ किया था (1995)
(a) सेवा ग्राम से
(b) डाण्डी से
(c) साबरमती से
(d) व से
उत्तर- c
- निम्नलिखित में से कौन-सा बुग्म सही सुमेलित नहीं है ? (1995)
(a) जमनालाल बजाजवर्धा का सत्याग्रह आश्रम
(b) दादाभाई नौरोजी बम्बई एसोसिएशन
(c) लाला लाजपतराय -लाहौर का राष्ट्रीय विद्यालय
(d) बालगंगाधर तिलक सत्य शोधक सभा
उत्तर- d
- सन् 1922 के साराबन्दी (कोई कर नहीं) अभियान का नेतृत्व किया था (1996)
(a) भगत सिंह ने
(b) चितरंजन दास ने
(C) राजगुरु ने
(d) वल्लभभाई पटेल ने
उत्तर- d
- भारत के लिए संविधान की रचना हेतु सविधान सभा का विचार निम्नलिखित में से सर्वप्रथम किसने प्रस्तुत किया था ? (1996)
(a) स्वराज पार्टी ने (1934 में)
(b) कांग्रेस पार्टी ने (1936 में)
(c) मुस्लिम लीग ने (1942 में)
(d) सर्वदल सम्मेलन ने (1946 में)
उत्तर- a
- कथन (A): स्वतन्त्र भारत में ब्रिटेन की प्रता बनी रही।
कारण (R): स्वतन्त्र भारत के अन्तिम गवर्नर जनरल को नियुक्ति ब्रिटेन के प्रभुता सम्पन्न शासन ने की। [1996]
निम्नलिखित में से कौन-सा सही है ?
(a) A और R दोनों सही है तथा ,A की सही व्याख्या करता है।
(b) A और R दोनों नहीं है, परन्तु R, A की सही व्याख्या नहीं करता
(c) A सही है, परन्तु R गलत है।
(d) A गलत है, परन्तु R सही है।
उत्तर- d
- निम्नलिखित में से कौन दादाभाई नौरोजी के उत्सारण सिद्धान्त (Drain Thery) में विश्वास नहीं करता था ? (1996)
(a) बाल गंगाधर तिलक
(b) आरसी. दत्त
(c) एमजी. रानाडे
(d) सर सैयद अहमद खान
उत्तर- d
- बी. आरअम्बेडकर का संविधान सभा में निर्वाचन हुआ था- (1996)
(a) पश्चिम बंगाल से
(b) बम्बई प्रेसीडेन्सी से
(c) तत्कालीन मध्य भारत से
(d) पंजाब से
उत्तर- a
- द अनार्किकल एण्ड रिवोल्यूशनरी क्राइम एक्ट 1919 को सामान्य बोलचाल में कहा जाता था (1996)
(a) शैलेट एक्ट
(b) पिट्स इण्डिया एक्ट
(c) इण्डियन आम्र्स एक्ट
(d) इल्बर्ट बिल
उत्तर- a - 1930-32 की अवधि में भारत और ब्रिटेन के राजनेताओं की लन्दन में हई बैठकों का प्राय: प्रथम, द्वितीय और तृतीय गोलमेज सम्मेलन के रूप में उल्लेख किया जाता है। उनका उसी रूप में उल्लेख गलत होगा, क्योंकि- (1996)
(a) इनमें से दो में राष्ट्रीय कांग्रेस ने भाग नहीं लिया
(b) भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस को छोड़कर जिन भारतीय दलों ने भाग लिया उन्होंने पूरे भारत का नहीं, वर्गीय हितों का प्रतिनिधित्व किया।
(c) ब्रिटेन की लेबर पार्टी सम्मेलन के बीच में ही हट गई थी और सम्मेलन की कार्यवाही पक्षपातपूर्ण हो गई थी।
(d) ये तीन अलग अलग सम्मेलन नहीं थे, अपितु यह एक ही सम्मेलन की अवस्था थी जो तीन सत्रों में सम्पन्न हुई थी।
उत्तर- d
- निम्नलिखित में से कौन कांग्रेस समाजवादी दल का प्रमुख नेता था? (1996)
(a) एम. एन. राय
(b) गणेश शंकर विद्यार्थी
(c) पट्टम ताणु पिल्लै
(d) आचार्य नरेन्द्र देव
उत्तर- d
- जवाहरलाल नेहरू के विषय में निम्नलिखित कथनों पर ध्यान दीजिए (1996)
1. वे 1947 . में कांग्रेस दल के अध्यक्ष थे।
2. उन्होंने सविधान सभा की अध्यक्षता की।
3. भारत की स्वतन्त्रता से पूर्व उन्होंने संयुक्त प्रान्त में प्रथम काग्रेस मन्त्रिमण्डल बनाया था।
इन कथनों में से-
(a) 1, 2 और 3 सही है
(b) 1 और 3 सही है
(c) 1 और 2 सही है
d) कोई भी सही नहीं है
उत्तर- d
- कैबिनेट मिशन योजना के विषय में निम्नलिखित में से कौन-सा।विकल्प सही नहीं है ? (1996)
(a) प्रान्तीय समूहीकरण
(b) भारतीय सदस्यों वाला अन्तरिम मन्त्रिमण्डल
(c) पाकिस्तान की स्वीकृति
(d) संविधान निर्माण का अधिकार
उत्तर- c
उत्तर- d
उत्तर – b
- नीचे दिए गए कथनों पर विचार कीजिए (1996)
असहयोग आन्दोलन के फलस्वरूप
1 कांग्रेस सर्वप्रथम जन-आन्दोलन बनी
2 हिन्दू-मुस्लिम एकता में वृद्धि हुई
3 जनता के मन से ब्रिटिश ‘शक्ति’ का भय हट गया
4 ब्रिटेन की सरकार भारतीयों को राजनीतिक रियायतें देने को राजी
कूट:
(a) 1, 2, 3 और 4 सही है
(b) 2 और 3 सही है
(c) 1 और 3 सही है
(d) 3 और 4 सही है
उत्तर- b - भारत के स्वतन्त्रता प्राप्ति के बाद निम्नलिखित में से किसने सुझाव दिया था कि भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस को समाप्त कर दिया जाए ? (1996)
(a) सी. राजगोपालाचारी
(b) आचार्य कृपलानी
(e) महात्मा गाँधी
(d) जय प्रकाश नारायण
उत्तर- c
- ब्रिटिश सरकार और महात्मा गाँधी के मध्य सन् 1934 में हस्ताक्षरित पूना समझौते में प्रावधान था (1997)
(a) भारत के लिए डोमीनियन स्थिति बनाए जाने का
(b) मुसलमानों के लिए पृथक निर्वाचन क्षेत्र का
(c) हरिजनों के लिए पृथक् निर्वाचन क्षेत्र का
(d) हरिजनों के लिए आरक्षण सहित संयुक्त निर्वाचन क्षेत्र का
उत्तर- d
उत्तर- b - एम. सी. शीतलवाड़, वी. एन. राव तथा अल्लादि कृष्णास्वामी अय्यर प्रख्यात सदस्य थे [1997]
(a) स्वराज पार्टी के
(b) ऑल इण्डियन नेशनल लिबरल फेडरेशन के
(c) मद्रास लेबर यूनियन के
(d) सर्वेट्स ऑफ इण्डिया सोसायटी के
उत्तर- d
- निम्न में से कौन सा पंचशील का सिद्धान्त नहीं है ? (1997)
(a) गुट निरपेक्षता
(b) शांतिपूर्ण सहअस्तित्व
(c) एक दूसरे की क्षेत्रीय अखंडता और संप्रभुता का सम्मान करना
(d) एक दूसरे की आन्तरिक व्यवस्था में दखलंदाजी न करना
उत्तर- a
- निम्नलिखित घटनाओं का सही अनुक्रम क्या है? (1998)
1 तिलक का होमरूल लीग
2 कामागाटामारू प्रसंग
3 महात्मा गाँधी का भारत आगमन
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए
(2) 1, 2 और 3
(b) 3, 2 और 1
(c) 2, 1 और 3
((d) 2, 3 और
उत्तर- d
- 1927 ई. के साइमन कमीशन का बहिष्कार किया गया, क्योंकि [1998]
(a) कमीशन में कोई भारतीय सदस्य नहीं था।
(b) वह मुस्लिम लीग का समर्थन करती थी।
(c) कांग्रेस का विचार था कि भारतवासियों को स्वराज्य मिलना
(d) सदस्यों के बीच मतभेद था
उत्तर- a
- भारतीय मुसलमान, सामान्य रूप से उग्रवादी आन्दोलन की ओर आकर्षित नहीं हुए, इसका कारण था
(a) उन पर सर सैयद अहमद खाँ का प्रभाव्
(b) उग्रवादी नेताओं का मुस्लिम विरोधी दृष्टिकोण
(c) मुस्लिम आकांक्षाओं के प्रति उदासीनता का भाव
(d) उग्रवादियों की हिन्दू अतीत काराग अलापने की नीति
उत्तर- d
- निम्नलिखित घटनाओं में से किस एक को माण्टेग्यू ने ‘निवारक हत्या’ के नाम से विशेषीकृत किया है ? [1998]
(a) INA ‘ सक्रियतावादियों की हत्या
(b) जलियाँवाला बाग का नरसंहार
(c) महात्मा गाँधी को गोली मारा जाना
d) कर्जन वाइथ को गोली मारा जाना
उत्तर- b
- निम्नलिखित घटनाओं का सही अनुक्रम क्या है ? (1998)
1 अगस्त प्रस्ताव
2 आईएन. ए. मुकदमा
3. भारत छोड़ो आन्दोलन
4, रॉयल इण्डियन नैवल एंटिंग का विद्रोह।
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए
कूट:
(a) 1,3, 2,4
(b) 3, 1.24
(c) 1,3, 4,2
(d) 3, 1,4, 2
उत्तर- a - भारत के स्वतन्त्रता आन्दोलन के प्रारम्भिक दौर में उग्रवादी विचारधारा को निम्नलिखित में से कौन-सा एक निरूपित करता है(1998)
(a) आयातित वस्तुओं पर देशज वस्तुओं को प्रश्रय देकर देशज वस्तुओं के उत्पादन को बढ़ावा देना।
(b) सांविधानिक साधनों एवं याचिकाओं के स्थान पर आक्रामक साधनों से स्वशासन प्राप्त करना।
(c) देश को आवश्यकतानुसार राष्ट्रीय शिक्षा प्रदान करना।
(d) सैनिक विद्रोह द्वारा ब्रिटिश साम्राज्य के विरुद्ध बलात् राजपरिवर्तन संगठित करना।
उत्तर- b
उत्तर – d
- कांग्रेस अपने पतन की कगार पर है और भारत में रहते हुए मेरी एक महती आकांक्षा इसक शान्तिपूर्ण ढंग से समाप्त हो जाने में हाथ बंटाने की है, यह कथन है [1998]
(a) लॉर्ड डफरिन का
(b) लॉर्ड कर्जन का
(c) लॉर्ड लिटन का
(d) उपरोक्त में से किसी का नहीं
उत्तर- b
- गदर पार्टी का नेता कौन था? (1998)
(a) भगत सिंह
(b) लाला हरदयाल
(c) बाल गंगाधर तिलक
(d) बी. डी. साबरकर
उत्तर- b
- लॉर्ड माउन्टबेटन वायसराय के रूप में भारत आए- (1998]
(a) भारतीय उपमहाद्वीप को विभाजित करने की विशेष हिदायत के साथ।
(b) यथासम्भव भारत को संयुक्त रखने की विशेष हिदायत के साथ
(c) जिन्ना की पाकिस्तान की माँग को स्वीकार करने की विशेष हिदायत के साथ
d) कांग्रेस का विभाजन स्वीकार करने हेतु राजी करने की विशेष हिदायत के साथ
उत्तर- b
- कथन (A)खिलाफत आन्दोलन में शहरी मुस्लिम को राष्ट्रीय आन्दोलन के घेरे में ला दिया।
कारण (R ): राष्ट्रीय और खिलाफत दोनों आन्दोलनों में साम्राज्यवाद विरोधी एक प्रवल तत्व था। (1998)
नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए
(a) A और R दोनों सही है तथा R, A का सही स्पष्टीकरण है।
b) A और R दोनों सही है, परन्तु R,A का सही स्पष्टीकरण नहीं है।
(c) A सही है, परन्तु R गलत है।
(d) A गलत है, परन्तु R सही है।
उत्तर- a
- कथन (A): सन् 1905 में बंगाल के विभाजन से भारतीय स्वतन्त्रता आन्दोलन में नरमदलियों की भूमिका समाप्त हो गई।
कारण (R): भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के सूरत अधिवेशन ने गरमदलियों को नरमदलियों से पृथक कर दिया। 11998/
(a) A और R दोनों सही है तथा , A का सही स्पष्टीकरण है।
(b) A और R दोनों सही है, परन्तु RA का सही स्पष्टीकरण नहीं है।
(c) A सही है, परन्तु गलत है।
(d) A गलत है, परन्तु R सही है।
उत्तर- d
- कथन (A): भारत में प्राथमिक शिक्षा को अनिवार्य करने वाला सर्वप्रथम बिल 1911 ई. में अस्वीकृत हो गया था।
कारण (R): यदि प्रत्येक खेतिहर पढ़ने में सक्षम हो जाता तो असन्तोष बढ़ गया होता। (1998]
(a) A और R दोनों सही है तथा ,A का सही स्पष्टीकरण है
(b) A और R दोनों सही है, परन्तु R,A सही स्पष्टीकरण नहीं
का है।
(c) A सही है, परन्तु R गलत है।
(d) A गलत है, परन्तु R सही है।
उत्तर- d
43, कथन (A): क्रिप्स प्रस्तावों को कांग्रेस ने अस्वीकृत कर दिया था।
कारण (R): क्रिप्स मिशन में केवल श्वेत लोग सम्मिलित थे। (1998]
(a) A और R दोनों सही हैं, परन्तु R, A की सही व्याख्या करता है।
(b) A और R दोनों सत्य हैं, परन्तु R,A की सही व्याख्या नहीं करता
(c) A सही है, परन्तु R गलत है।
(d) A गलत , परन्तु R सही है।
उत्तर- b
- कथन (A): गाँधी जी ने 1922 ई. में असहयोग आन्दोलन को रोक दिया था
कारण (R): चौरी-चौरा में हुई हिंसा उनके आन्दोलन को रोक देने का कारण बनी। [1998]
(a) A और R दोनों सही हैं, परन्तु R, A का सही स्पष्टीकरण है5:
(b) A और R दोनों सही हैं, परन्तु R,A का सही स्पष्टीकरण नहीं है।
(c) A सही है, परन्तु R गलत
(d) A गलत है, परन्तु R सही है।
उत्तर- a
- जब 1946 ई. में भारतीय मुस्लिम लीग को अन्तरिम सरकार में सम्मिलित किया गया तब लियाकल अली खाँ को जो विभाग दिया गया. वह है [1998]
(a) विदेश
(b) गृह
(c) वित्त
(d) रक्षा
उत्तर- c
- सन् 1947 में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस देश के विभाजन के लिए मुख्य रूप से इसलिए सहमत हुई, क्योंकि [1998]
(a) उन्हें तब द्विराष्ट्र सिद्धान्त स्वीकार था।
(b) इसे ब्रिटिश सरकार द्वारा थोपा गया था और कांग्रेस इस मामले में नि:सहाय थी।
(c) वे बड़े पैमाने पर सम्भावित साम्प्रदायिक दंगों को बचाना चाहते
(d) भारत स्वाधीनता प्राप्त करने के अवसर से अन्यथा वचित रह
उत्तर- c - भारत की स्वाधीनता के समयमहात्मा गाँधी- 1998]
(a) कांग्रेस कार्यकारिणी समिति के सदस्य थे।
(b) कांग्रेस के सदस्य नहीं थे
(c) कांग्रेस के अध्यक्ष थे।
(d) कांग्रेस के महासचिव थे
उत्तर- b
- क्रान्तिकारियों के एक गुप्त समाज ‘अभिनव भारत’ का गठन किया [1998]
(a) खुदीराम बोस ने
(b) वी. डी. सावरकर ने
(c) प्रफुल्ल चाकी ने
(d) भगत सिंह ने
उत्तर- b
- भारत में ब्रिटेन के सभी संवैधानिक प्रयोगों में से सबसे कम समय तक [1999]
(a) वर्ष 1861 का इण्डियन काउन्सिल एक्ट
(b) वर्ष 1892 का इण्डियन कान्सिल एक्ट
(c) वर्ष 1909 का इण्डियन काउन्सिल एक्ट
(d) वर्ष 1919 का गवर्नमेन्ट ऑफ इण्डिया एक्ट
उत्तर- b
- ”इसका प्रस्ताव मई में आया। इसमें अभी भारत को विभाजन मुक्त रखने की आकांक्षा थी जिसका ब्रिटिश प्रान्तों से मिलकर बने एक संघीय राज्य का स्वरूप होना था।” उपरोक्त उद्धरण का सम्बन्ध है- (1999)
(a) साइमन कमीशन से
(b) गाँधी-इरविन पैक्ट से
(e) क्रिप्स मिशन से
(d) कैबिनेट मिशन से
उत्तर- d
- किस भारतीय राष्ट्रवादी नेता ने जर्मनी और ब्रिटेन के बीच युद्ध को ऐसे ईश्वर प्रदत अवसर के रूप में देखा जिसमें भारतीयों को उस स्थिति
का अपने हित में लाभ उठाने का मौका मिलता ? (1999)
(a) सी. राजगोपालाचारी
(b) एमएजिन्ना
(c) सुभाष चन्द्र बोस
(d) जवाहरलाल नेहरू
उत्तर- c
52. कांग्रेस के निम्नलिखित नेताओं में से कौन एक कैबिनेट मिशन योजना के पक्ष में पूरी तरह से था? 1999]।
(a) महात्मा गाँधी
(b) जवाहरलाल नेहरू
(c) सरदार पटेल
(d) मौलाना अबुल कलाम आजाद
उत्तर- c
- निम्नलिखित भारतीय नेताओं में से कौन एक ब्रिटिश द्वारा इण्डियन सिविल सर्विस से बस्त किया गया था? [1999]
(a) सत्येन्द्रनाथ टैगोर
(b) सुरेन्द्रनाथ बनर्जी
(c) आर सी. दत
(d) सुभाष चन्द्र बोस
उत्तर- b
- शब्द ‘इम्पीरियल प्रेफरेन्स’ का प्रयोग किया जाता था । – [1999]
(a) भारत में ब्रिटिश आयातों पर दी गई विशेष रियायतों के लिए
(b) ब्रिटिश नागरिकों द्वारा किये जा रहे प्रजातीय भेदभाव के लिए
(c) ब्रिटिश हित के लिए किए जा रहे भारतीय हित के दमन के लिए
(d) भारतीय रियासतों के राजाओं पर ब्रिटिश पॉलिटिकल एजेन्टों को दी जा रही तरजीह के लिए
उत्तर- a
- कथन (A): लॉर्ड लिनलिथगो ने 1942 ई. के अगस्त आन्दोलन को सिपाही विद्रोह के बाद सर्वाधिक गम्भीर विद्रोह कहा था।
कारण ® कुछ क्षेत्रों में किसान व्यापक जनआन्दोलन में उठ खड़े हुए थे। [1999]।
(a) A और R दोनों अलगअलग सही हैं तथा A की सही व्याख्या R है।
(b) A और R दोनों अलग-अलग सही हैं, परन्तु A की सही व्याख्या R नहीं है।
(c) A सही है, परन्तु R गलत है
(d) A गलत है, परन्तु R सही है।
उत्तर- a
- अखिल भारतीय राजनीति में गाँधी जी का पहला साहसिक कदम था 1999
(a) असहयोग आन्दोलन
(b) शैलेट आन्दोलन
(c) चम्पारण आन्दोलन
(d) दाण्डी यात्रा
उत्तर- c
- कांग्रेस की प्रार्थना और याचिका की नीति अन्ततोगत्वा समाप्त हो गई। [1999]
(a) अरबिन्द घोष के नेतृत्व में
(b) बाल गंगाधर तिलक के नेतृत्व में
(c) लाला लाजपतराय के नेतृत्व में
(d) महात्मा गाँधी के नेतृत्व में
उत्तर- b
58.
उत्तर- a
- ” इस मिसाल में हम मुसलमानों को हिन्दुओं से भिड़ा नहीं पाए। “निम्नलिखित में से कौन-सी एक घटना में एचिसन के इस कथन का सम्बन्ध है ? [2000]
(a) 1857 ईका विप्लव
(b) चम्पारण सत्याग्रह 1917 ई.)
(c) खिलाफत और असहयोग आन्दोलन (191922 ई.)
(d) 1942 ई. की अगस्त क्रान्ति
उत्तर- c
- 1935 ई. के भारत सरकार अधिनियम की निम्नलिखित में से कौन-सी एक वैशिष्ट्य युक्त नहीं है? [2000]
(a) केन्द्र के साथ ही साथ राज्यों में वैध शासन
(b) द्विसदनी विधानमण्डल
(c) प्रान्तीय स्वायत्तता
(d) एक अखिल भारतीय संघ
उत्तर- a
- 1943 ई. में आजाद हिन्द फौज () अस्तित्व में आई [2000]
(a) जापान में
(b) तत्कालीन बम में
(c) सिंगापुर में
(d) तत्कालीन मलाया में ई.
उत्तर- a
- भारत के विभाजन के विकल्प के रूप में गाँधीजी ने माउण्टबेटन को सुझाया था कि वे [2000]
(a) स्वतन्त्रता प्रदान करने के कार्य को स्थगित कर
(b) जिन्ना को सरकार बनाने के लिए आमन्त्रित करें
(e) नेहरू एवं जिन्ना को साथसाथ सरकार बनाने के लिए आमन्त्रित
(d) सेना को कुछ समय के लिए अधिकार ग्रहण करने के लिए आमन्त्रित करें।
उत्तर- b
- त्रिपुरा की देसी रियासत स्वतन्त्रता आन्दोलन में बीसवीं सदी के प्रारम्भ में शामिल हुईक्योंकि [2000]
(a) त्रिपुरा के राजा हमेशा ब्रिटिश विरोधी रहे
(b) बंगाल के क्रान्तिकारी त्रिपुरा में आश्रय लिये हुए थे।
(c) राज्य की जनजातियाँ घोर रूप से स्वतन्त्रता प्रेमी थीं
(d) पहले से ही कुछ समूह राजपद एवं उसके रक्षक ब्रिटिश के खिलाफ लड़ रहे थे
उत्तर- d
- दक्षिण अप्रीका से लौटने के पश्चात, गाँधीजी ने प्रथम सफल सत्याग्रह आरम्भ किया (2000)
(a) चौरी-चौरा में
(b) दांडी में
(c) चम्पारन में
(d) बारदोली में
उत्तर- c
- अध्यक्षीय सम्बोधन के समयजिस कांग्रेस अध्यक्ष ने हिन्दी भाषा के लिए रोमन लिपि लागू करने की वकालत की, वे थे – (2000)
(a) महात्मा गाँधी
(b) जवाहरलाल नेहरू
(c) अबुल कलाम आजाद
(d) सुभाष चन्द्र बोस
उत्तर- d
- भारत वर्ष के विभाजन के समय ब्रिटिश-भारत के निम्नलिखित में से किस एक प्रान्त ने एक संयुक्त स्वतन्त्र अस्तित्व के लिए योजना सामने रखी? (2010)
(a) पंजाब
(b) असम
(c) बंगाल
(d) बिहार
उत्तर- a
- भारत के विभाजन का बाल्कन प्लान उपज थी- (2000)
(a) डब्ल्यू चर्चिल के मस्तिष्क की
(b) एमएजिन्ना के मस्तिष्क की
(e) लॉर्ड माउण्टबेटन के मस्तिष्क की
d) वी. पी. मेनन के मस्तिष्क की
उत्तर- c
- हण्टर आयोग की नियुक्ति की गई थी [2001]
(a) काली कोठरी घटना के बाद
(b) जलियाँवाला बाग हत्याकाण्ड के बाद
(c) 1857 ई. के विद्रोह के बाद
(d) बंगाल के विभाजन के बाद
उत्तर- b
- 1920 . के अहमदाबाद अधिवेशन में निम्नलिखित नेताओं में से किसने सम्पूर्ण स्वराज को कांग्रेस का लक्ष्य मानने का प्रस्ताव रखा ? [2001]
(a) अब्दुल कलाम आजाद
(b) हसरत मोहानी
(c) जवाहर लाल नेहरू
(d) मोहनदास करमचन्द गाँधी
उत्तर- b
- निम्नलिखित में से किसने प्रसिद्ध चटगाँव शस्त्रागार धावे को आयोजित किया था
(a) लक्ष्मी सहगल
(b) सूर्यसेन
(c) बटुकेश्वर
(d) एमसेनगुप्त
उत्तर- b
- सन् 1908 में अखिल भारतीय मुस्लिम लीग की एक लन्दन शाखा की
स्थापना हुई। [2001]
(a) आगा खान की अध्यक्षता में
(b) अमीर अली की अध्यक्षता में
(c) लिआकत अली खान की अध्यक्षता में।
(d) एम, जिन्ना की अध्यक्षता में
उत्तर- b
- निम्नलिखित में से कौन 1939 में भारत प्रजामण्डल (ऑल इण्डिया स्टेट्स पीपुल्स कॉन्फ्रेन्स) के अध्यक्ष थे? (2001)
(a) जय प्रकाश नारायण
(b) जवाहरलाल नेहरू
(c) शेख अब्दुल्ला
(d) सरदार वल्लभभाई पटेल
उत्तर- b
- स्वदेशी की भावना से ओतप्रोत भारत के चरमपन्थी राष्ट्रवादी आन्दोलन काल के सन्दर्भ में निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सही नहीं है ? (2002)
(a) लियाकत हुसैन ने बरिसाल के मुस्लिम किसानों के आन्दोलनों में उनका नेतृत्व किया
(b) वर्ष 1898 में, राष्ट्रीय शिक्षा की योजना सतीश चन्द्र मुखर्जी द्वारातैयार की गई।
(c) बंगाल नेशनल कॉलेज की स्थापना वर्ष 1906 में हुई जिसके प्रधानाचार्य अरविन्दो थे।
(d) टैगौर ने आत्मशक्ति की उपासना का उपदेश दिया, जिसका मुख्य उद्देश्य गाँवों का सामाजिक और आर्थिक पुनरुद्धार करना था।
उत्तर- a
- भारतीय स्वाधीनता संघर्ष के सन्दर्भ में निम्नलिखित में कौन-सा कथन सही नहीं है? [2002]।
(a) हकीम अजमल खान राष्ट्रवादी तथा चरमपन्थी अहराट आन्दोलन शुरु करने वाले नेताओं में से थे।
(b) भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के गठन के समय सैयद अहमद खान ने। इसका विरोध किया।
(c) 1906 ईमें गठित अखिल भारतीय मुस्लिम लीग ने बंगाल के विभाजन और अलग निर्वाचक समूह बनाए जाने का प्रबल विरोध
(d) मौलाना बरकतुल्ला और मौलाना अब्दुल्ला सिन्धी काबुल में भारत की अन्त: कालीन सरकार का गठन करने वालों में से थे।
उत्तर- c
- 1935 ई के भारत अधिनियम द्वारा प्रस्तावित फेडरल यूनियन में राजसी प्रान्तों को शामिल करने के पीछे अंग्रेजों की असली मंशा थी-2002)
(a) राजसी प्रान्तों पर और अधिक और प्रत्यक्ष राजनैतिक और प्रशासनिक नियन्त्रण रखना
(b) उपनिवेश के प्रशासन में राजाओं को सक्रिय रूप से शामिल
(c) अंग्रेजों द्वारा समस्त राजसी प्रान्तों के सम्पूर्ण राजनैतिक और प्रशासनिक अधिग्रहण को अन्ततप्रभावी बनाना।
(d) राष्ट्रवादी नेताओं के साम्राज्यवाद विरोधी सिद्धान्तों को व्यर्थ करने के लिए राजाओं का इस्तेमाल करना।
उत्तर- d
- भारत के विभाजन के समय भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के अध्यक्ष थे- (2002)
(a) सी. राजगोपालाचारी
(b) जे. बी. कृपलानी
(c) जवाहरलाल नेहरू
(d) मौलाना अब्दुल कलाम आजाद
उत्तर- b
- भारतीय स्वाधीनता संघर्ष के दौरान रेडशर्ट्स के नाम से भी पहचाने जाने वाले खुदाई खिदमतगारों ने आह्वान किया [2002]
(a) उत्तर पश्चिम के पश्तून जनजातीय क्षेत्रों को अफगानिस्तान के साथ मिलाकर एक करने का।
(b) उपनिवेशीय शासकों को आतंकित करने और अन्त में उन्हें हटा। देने के लिए आतंकवादी युक्तियों और तरीकों को अपनाने का।
(C) राजनैतिक और सामाजिक सुधार के लिए साम्यवादी क्रान्तिकारी विचारधारा अपनाने का।
(d) पठान क्षेत्रीय राष्ट्रवादी एकता का और उपनिवेशवाद के विरुद्ध संघर्ष का।
उत्तर- d
- भारत के विभाजन को टालने का अन्तिम अवसर समाप्त हो गया था [2002]
(a) क्रिप्स मिशन को अस्वीकार करने के साथ ही
(b) राजगोपालाचारी फार्मूले को अस्वीकार करने के साथ ही
(c) कैबिनेट मिशन को अस्वीकार करने के साथ ही
(d) पैवेल प्लान को अस्वीकार करने के साथ ही
उत्तर- a
85. भारत के संविधान का प्रारूप तैयार करने वाली संविधान सभा के सदस्यों को [2002]
(a) ब्रिटिश संसद द्वारा नामित किया गया।
(b) गवर्नर जनरल द्वारा नामित किया गया
(c) विभिन्न प्रान्तों की विधान सभाओं द्वारा चुना गया
(d) भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस और मुस्लिम लीग द्वारा चुना गया
उत्तर- c
- वर्ष 1946 . में गठित अन्तरिम कैबिनेट की अध्यक्षता किसने की ? (2003)
(a) राजेन्द्र प्रसाद
(b) जवाहरलाल नेहरू
(C) सरदार वल्लभभाई पटेल
(d) राजगोपालाचारी
उत्तर- b
- बारदोली सत्याग्रह (1928) का नेतृत्व किया ? 2003
(a) सरदार वल्लभभाई पटेल ने
(b) महात्मा गाँधी ने
(c) विट्ठलभाई जे. पटेल ने
(d) महादेव देसाई ने
उत्तर- a
89. भारत के स्वतन्त्रता संग्राम से सम्बन्धित निम्न कथनों में से कौन सा एक सही नहीं है ? (2003]
(a) शैलेट एक्ट से सार्वजनिक रोष की एक लहर उमड़ी जिसके फलस्वरूप जलियाँवाला बाग जनसंहार हुआ।
(b) सुभाष चन्द्र बोस ने फारवर्ड ब्लॉक गठित किया था।
(C) भगत सिंह हिन्दुस्तान रिपब्लिकन सोशलिस्ट एसोसिएशन के संस्थापकों में से एक थे।
(d) 1931 . में कराची के कांग्रेस अधिवेशन में गाँधी-इर्विन समझौते का विरोध हुआ था।
उत्तर- d
- 1942 ई. के क्रिप्स मिशन का एक महत्वपूर्ण पहलू था [2003]
(a) भारत को किसी भी कोटि की स्वायत्तता देने की शर्त थी कि सभी भारतीय राज्यों को भारत संघ में शामिल होना होगा।
(b) द्वितीय विश्वयुद्ध के तुरन्त पश्चात् भारत संघ की स्थापना करना और उसे डोमीनियन पद प्रदान करना।
(c) विश्वयुद्ध के पश्चात् भारत को सम्पूर्ण स्वतन्त्रता तथा प्रभुत्व का दर्जा प्रदान करने की शर्त थी- भारतीय लोगों, समुदायों तथा राजनीतिक दलों का ब्रितानिया के युद्ध में भाग तथा सहयोग।
(d) सम्पूर्ण भारत संघ के लिए एक ही सवधान की संरचना करना, किसी भी प्रान्त के लिए पृथक् संविधान का न होना तथा सभी प्रान्तों को संघीय सवधान मान्य होगा।
उत्तर- b
- कांग्रेसी नेताओं द्वारा मॉण्टेग्यू-चेम्सफोर्ड रिपोर्ट की निन्दा करने पर कई नरमपंथियों ने पार्टी छोड़कर निम्न में से कौन-सी पार्टी का गठन किया। [2003]
(a) स्वराज पार्टी
(b) इण्डियन फ्रीडम पार्टी
(c) इण्डिपेन्डेंस फेडरेशन ऑफ इण्डिया
(d) इण्डियन नेशनल लिबरल फेडरेशन
उत्तर- d
- निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए
1 भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का प्रथम अधिवेशन कलकत्ता में हुआ।
2 भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का दूसरा अधिवेशन दादा भाई नौरोजी की अध्यक्षता में हुआ।
3 भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस तथा मुस्लिम लीग, दोनों ने लखनऊ में
1916 ई. में अधिवेशन किया तथा लखनऊ समझौता सम्पन्न किया।
उपरोक्त कथनों में से कौन-सा से सही है हैं?
(a) 1 और 2
(b) कवल 2
(C) 2 और 3
(d) कवल 3
उत्तर- c
- निम्नलिखित कथनों में से कौन-सा एक सही है? [2004]
(a) वर्ष 1946 में प्रान्तीय सभाओं द्वारा भारत की सविधान सभ चुनी।
(b) जवाहरलाल नेहरू, एम, ए, जिन्ना और सरदार वल्लभभाई पटेल भारत की संविधान सभा के सदस्य थे।
(c) भारत की संविधान सभा का प्रथम अधिवेशन जनवरी 1947 में हुआ।
(d) भारत का संविधान 26 जनवरी1950 को अंगीकृत (Alpted) किया गया।
उत्तर- a
- मॉण्टेग्यु-चेम्सफोर्ड की रिपोर्ट [2004]
(a) भारतीय परिषद अधिनियम1909 का आधार बनी
(b) भारत सरकार अधिनियम, 1919 का आधार बनी।
(c) भारत सरकार अधिनियम, 1935 का आधार बनी
(d) भारतीय स्वतन्त्रता अधिनियम1947 का आधार बनी
उत्तर- b
- भारतीय स्वतन्त्रता संग्राम के दौरान, निम्नलिखित में से किसने प्रस्तावित किया कि स्वराज को सभी प्रकार के विदेशी नियन्त्रण से मुक्त सम्पूर्ण स्वतन्त्रता के रूप में परिभाषित किया जाए ? (2004)
(1) मजहरूल हक
(b) मौलाना हसरत मोहानी
(c) हकीम अजमल खान
(d) अबुल कलाम आजाद
उत्तर- b - 1919 ई. में पंजाब में हुए अत्याचारों से अपने विरोध के प्रतीक के रूप 10 में किस विख्यात व्यक्ति ने ब्रिटिश सरकार द्वारा प्रदान किए गए ‘नाइट हुड’ की उपाधि को वापस लौटा दिया? [2004]
(a) तेज बहादुर सपू
(b) आशुतोष मुखर्जी
(c) रवीन्द्रनाथ टैगोर
(d) सैयद अहमद खान
उत्तर- c
- भारत के स्वतन्त्रता संग्राम के दौरान घटी निम्नलिखित घटनाओं पर विचार कीजिए [2004]
1 चोरी-चौरा हिंसा
2 . मिन्टो -मॉल सुधार
3 दांडी यात्रा
4 मॉण्टेग्यू-चेम्सफोर्ड सुधार
उपरोक्त घटनाओं का सही कालानुक्रम है
(a) 1.3,2,4
(b) 2. 4, 1,3
(c) 1,4, 2, 3
(d) 2,3, 1,4
उत्तर- b
- प्रथम विश्वयुद्ध के दौरान सक्रिय होने वाले गदर क्रान्तिकारियों का आधार-स्थल था [2005]
(a) मध्य अमेरिका
(B) उत्तरी अमेरिका
(c) पश्चिमी अमेरिका
(d) दक्षिणी अमेरिका
उत्तर- b
- निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए।
भारत छोड़ो आन्दोलन प्रारम्भ करने के पूर्वदिन महात्मा गाँधी ने
1. सरकारी कर्मचारियों को त्यागपत्र देने को कहा।
2 सैनिकों से अपने पद छोड़ने को कहा।
3 राजसी रियासतों के राजाओं को अपनी जनता की प्रभुसत्ता 17 स्वीकार करने को कहा।
उपरोक्त कथनों में से कौन सा सही हैं ? (2005)
(a) 1 और 2
(b) 2 और 3
(c) केवल 3
(d) 1,2 और 3
उत्तर- c
- निम्नलिखित में से किस एक प्रदेश में सन् 1935 के अधिनियम के अन्तर्गत कांग्रेस की मन्त्रिपरिषद का गठन नहीं हुआ था ? [2005]
(a) बिहार
(b) मद्रास
(c) उड़ीसा
(d) पंजाब
उत्तर- d
- किस कांग्रेस सत्र में कार्यकारी कमेटी को सविनय अवज्ञा आन्दोलन प्रारम्भ करने का अधिकार दिया गया था?
(a) बम्बई सत्र
(b) लाहौर सन
(c) लखनऊ सत्र
(d) त्रिपुरा सत्र
उत्तर- b
- अक्टूबर, 1920 में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी की स्थापना के लिए ताशकन्द में एकत्र हुए भारतीयों के समूह के मुखिया निम्नलिखित में से कौन थे ? [2005]
(a) एचके. सरकार
(b) पी. सी. जोशी
(c) एमसी. छागला
(d) एनएन. राय
उत्तर- d - सन् 1931 में कांग्रेस के कराची अधिवेशन में मूल अधिकारों पर प्रस्ताव का प्रारूप निम्नलिखित में से किसने बनाया ? [2005]
(a) डॉ. बी. आरअम्बेडकर
(b) पडत जवाहरलाल नेहरू
(c) डॉ. राजेन्द्र प्रसाद
(d) सरदार वल्लभभाई पटेल
उत्तर- b - निम्नलिखित में से कौन फरवरी, 1918 में स्थापित यूपी. किसान सभा की स्थापना से सम्बद्ध नहीं था? (2005)
(a) इन्द्र नारायण द्विवेदी
(b) गौरीशंकर मिन
(c) जवाहरलाल नेहरू
(d) मदन मोहन मालवीय
उत्तर- c
107. निम्नलिख्ति कथनों पर विचार कीजिए
1. जब शिमला सम्मेलन हुआ, तब लॉर्ड माउण्टबेटन वायसराय थे।
2 भारतीय नौसेना का विद्रोह सन् 1910 में तब हुआ जब बम्बई और कराची में रॉयल इण्डियन नेवी के भारतीय नौसैनिक सरकार केविरुद्ध उठ खड़े हुए।
उपरोक्त कथनों में से कौन-सा से सही है हैं? /2005/।
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(C) दोनों 1 व 2
(d) न ही 1 व न ही 2उत्तर- b
उत्तर- c
- वर्ष 1939 में कांग्रेस को छोड़ने के पश्चात् सुभाष चन्द्र बोस ने किस दल की स्थापना की? 2005
(a) इण्डियन फ्रीडम पार्टी
(b) आजाद हिन्द फौज
(c) रिवोल्यूशनरी फ्रन्ट
(d) फॉरवर्ड ब्लॉक
उत्तर- d
110.
उत्तर- d
- भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का वर्ष 1929 में लाहौर सम्मेलन, जिसमें अंग्रेजों से पूर्ण स्वतन्त्रता पाने का संकल्प अंगीकृत किया गया था, किसकी अध्यक्षता में हुआ था? [2006]
(a) बाल गंगाधर तिलक
(b) गोपाल कृष्ण गोखले
(c) जवाहरलाल नेहरू
(d) मोती लाल नेहरू
उत्तर- c
- मैडम भीकाजी कामा से सम्बन्धित निम्नलिखित कथनों पर विचार
1. मैडम कामा ने वर्ष 1907 में पेरिस में आयोजित अन्तर्राष्ट्रीय सोशलिस्ट सम्मेलन में राष्ट्रीय ध्वज फहराया।
2 मैडम कामा दादाभाई नौरोजी की निजी सचिव रही।
3 मैडम कामा के माता-पिता पारसी थे।
उपरोक्त कथनों में से कौन सा से सही है हैं? 2006
(a) 1, 2 तथा 3
(b) केवल 2 तथा 3
(c) केवल 1 तथा 2
(d) केवल 3
उत्तर- b
- 1946 ई. में बनी अन्तरिम सरकार में . राजेन्द्र प्रसाद के पास कौन-सा विभाग था (2006)
(a) रक्षा
(b) विदेशी मामले तथा राष्ट्रमण्डल सम्बन्ध
(c) खाद्य तथा कृषि
(d) कोई भी नहीं
उत्तर- c
- आचार्य विनोबा भावे के भूदान आन्दोलन के प्रारम्भ में निम्नलिखित स्थानों में से कौन-सा एक उससे सम्बद्ध था? [2007]
(a) उदयगिरि
(b) रायपुर
(c) पोचमपल्ली
(d) वेंकटगरि
उत्तर- c
- कथन (A): वेवेल योजना के अनुसार, कार्यकारी परिषद् में हिन्दू और मुस्लिम सदस्यों की संख्या समान होती थी।
कारण (R) : बेवेल का विचार था कि ऐसी व्यवस्था से भारत का बंटवारा बच जाता। [2007]
(a) A और R दोनों सही है तथा , A का सही स्पष्टीकरण है।
(b) A और R दोनों सही है, परन्तु R, A का सही स्पष्टीकरण नहीं है।
(c) A सही है, परन्तु R गलत है।
(d) A गलत है, परन्तु R सही है।
उत्तर- c
- निम्नलिखित में से किसके कारण सार्वजनिक रोष की लहर उभरी जिसके फलस्वरूप जलियांवाला बाग में ब्रिटिश द्वारा जनसंहार (Massacre) की घटना घटी? [2007]
(a) दि आम्र्स एक्ट
(b) दि पब्लिक सेफ्टी एक्ट
(c) दि गैलेट एक्ट
(d) दि वनक्यूलर प्रेस एक्ट
उत्तर- c
- निम्नलिखित स्थानों में से कहाँ महात्मा गाँधी ने भारत में सर्वप्रथम सत्याग्रह आरम्भ किया [2007]
(a) अहमदाबाद
(b) बारदोली
(c) चम्पारन
(d) खेड़ा
उत्तर- c
- भारत के स्वदेशी आन्दोलन के दौरान लिखा गया गीत ‘आमार शोनार बांग्ला’ ने बांग्लादेश को उसके स्वतन्त्रता संग्राम में प्रोत्साहित किया और उसे बांग्लादेश ने राष्ट्रीय गान क रूप में अपनाया, यह गीत किसने लिखा था ? [2007]
(a) रजनी कान्त सेन
(b) द्विजेन्द्रलाल रॉय
(c) मुकुन्द दास
(d) रवीन्द्रनाथ टैगोर
उत्तर- d
- किसकी पदावधि में महिलाओं तथा बच्चों की कार्यावधि के घण्टों को सीमित करने तथा स्थानीय शासन को आवश्यक नियम बनाने के लिए प्राधिकृत करने के लिए प्रथम फैक्ट्री अधिनियम का अधिग्रहण किया [2007]
(a) लॉर्ड लिटन
(b) लॉर्ड बैटिंक
(c) लॉर्ड स्पिन
(d) लॉर्ड कैनिंग
उत्तर- c
- निम्नलिखित में से किसने नाइटहुड की उपाधि को अस्वीकार किया और भारत के लिए काउन्सिल ऑफ द सेक्रेटरी ऑफ स्टेट में पद ग्रहण करना अस्वीकार किया ? [2008]
(a) मोतीलाल नेहरू
(b) एमजी. रानाडे
(c) जी. के, गोखले
(d) बी. जी, तिलक
उत्तर- c
- भारतीय स्वतन्त्रता संघर्ष के दौरान, निम्नलिखित में से किसने ‘फ्री इण्डियन लीजन’ नामक सेना बनाई? [2008]
(a) लाला हरदयाल
(b) रास बिहारी बोस
(c) सुभाष चन्द्र बोस
(d) वी. डी. सावरकर
उत्तर- c
- निम्नलिखित में से किसने वायसराय की एक्जीक्यूटिव काउन्सिल के पुनर्गठन का सुझाव दिया, जिसमें वॉर मेम्बर सहित सभी विभाग भारतीय नेताओं द्वारा धारण किए जाने थे? [2008]
(a) साइमन कमीशन
(b) शिमला सम्मेलन
(c) क्रिप्स प्रस्ताव
(d) कैबिनेट मिशन
उत्तर- b
- निम्नलिखिात में से किसने इण्डियन नेशनल कांग्रेस की नरमदलीय राजनीति को व्यवस्थित आलोचना ‘न्यू लैप्स फॉर ओल्ड’ शीर्षक लेखों की श्रृंखला में की? [2008]
(a) अरविन्द घोष
(b) आरसी. दत्त
(c) सैयद अहमद खान
(d) वीर राघवाचारी
उत्तर- a
- निम्नलिखित में से किसने भारत के अंग्रेजी उपनिवेशी नियन्त्रण की आलोचना में ‘अन-ब्रिटिश’ पदावली का उपयोग किया था ? (2008)
(a) आनन्द मोहन बोस
(b) बदरुद्दीन तैयबजी
(e) दादाभाई नौरोजी
(d) फिरोजशाह मेहता
उत्तर- c
- जब गैलेट एक्ट पारित हुआ था, उस समय भारत का बायसराय कौन था [2008]
(a) लॉर्ड इरविन
(b) लॉर्ड रीडिंग
(c) लॉर्ड चेम्सफोर्ड
(d) लॉर्ड वेवेल
उत्तर- c
- गाँधी जी के निम्नलिखित अनुयायियों में से कौन पेशे से एक शिक्षक [2008]
(a) ए, एन सिन्हा
(b) बृज किशोर प्रसाद
(c) जे. बी. कृपलानी
(d) राजेन्द्र प्रसाद
उत्तर- c
- निम्नलिखित में से कौन-सा एक जर्नल अबुल कलाम आजाद द्वारा प्रकाशित है ? (2008)
(a) अलहिलाल
(b) कॉमरेड
(c) दि इण्डियन सोशियोलॉजिस्ट
(d) जमींदार
उत्तर- a
- दिसम्बर, 1885 में इण्डियन नेशनल कांग्रेस का सर्वप्रथम अधिवेशन कहां आयोजित किया गया था? [2008]
(a) अहमदाबाद
(b) बम्बई
(c) कलकत्ता
(d) दिल्ली
उत्तर- b
- निम्नलिखित में से किसने ‘सुबहे आजादी’ नामक कविता लिखी ? [2008]
(a) साहिर लुधियानवी
(b) फैज अहमद फैज
(c) मुहम्मद इकबाल
(d) मौलाना अबुल कलाम आजाद
उत्तर- b
- ‘व्यक्तिगत सत्याग्रह’ में विनोबा भावे को प्रथम सत्याग्रही चुना गया था, दूसरा कौन था? [2009]
(a) डॉ. राजेन्द्र प्रसाद
(b) पण्डित जवाहरलाल नेहरू
(c) सी. राजगोपालाचारी
(d) सरदार वल्लभभाई पटेल
उत्तर- b
132. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए [2009]
क्रिप्स प्रस्तावों में प्रावधान सम्मिलित हैं
1. भारत की पूर्ण स्वतन्त्रता के लिए।
2.संविधान निर्मात्री निकाय की रचना के लिए।
उपरोक्त कथनों में से कौन-सा/से सही हैं ?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2
उत्तर- b
- स्वतन्त्रता संग्राम के दौरान अरुणा आसफ अली किस भूमिगत क्रियाकलाप की प्रमुख महिला संगठक थीं? [2009]
(a) सविनय अवज्ञा आन्दोलन
(b) असहयोग आन्दोलन
(c) भारत छोड़ो आन्दोलन
(d) स्वदेशी आन्दोलन
उत्तर- c
- निम्नलिखित प्रधानमन्त्रियों में से किसने भारत में क्रिप्स मिशन भेजा? [2009]
(a) जेम्स रैम्जे मैक्डोनाल्ड
(b) स्टेनली बाल्डविन
(c) नेविल चेम्बरलेन
(d) विन्स्टन चर्चिल
उत्तर- d
- भारतीय स्वतन्त्रता संग्राम के दौरान, रौलेट एक्ट ने किस कारण से सार्वजनिक रोष उत्पन्न किया? [2009]
(a) इसने धर्म की स्वतन्त्रता को कम किया।
(b) इसने भारतीय परम्परागत शिक्षा को दबाया।
(c) इसने लोगों को बिना मुकदमा चलाए जेल भेजने के लिए अधिकृत किया
(d) इसने श्रमिक संघ (ट्रेड यूनियन) की गतिविधियों को नियन्त्रित किया।
उत्तर- c
- डाण्डी यात्रा के साथ निम्नलिखित में से क्या प्रारम्भ हुआ है? 2009
(a) होमरूल आन्दोलन
(b) असहयोग आन्दोलन
(c) सविनय अवज्ञा आन्दोलन
(d) भारत छोड़ो आन्दोलन
उत्तर- c
- ‘करो या मरो,’ नारा निम्नलिखित आन्दोलनों में से किससे सम्बन्धित है? [2009]
(a) स्वदेशी आन्दोलन
(b) असहयोग आन्दोलन
(c) सविनय अवज्ञा आन्दोलन
(d) भारत छोड़ो आन्दोलन
उत्तर- a
- निम्नलिखित में से किसने अहमदाबाद टैक्सटाइल लेबर एसोसिएशन की स्थापना की ? [2009]
(a) महात्मा गाँधी
(b) सरदार वल्लभभाई पटेल
(c) एन. एम. जोशी
(d) जे. बी. कृपलानी
उत्तर- a
- भारतीय स्वतन्त्रता संग्राम के सन्दर्भ में 16 अक्टूबर, 1905 निम्नलिखित कारणों में से किसके लिए प्रसिद्ध है? [2009]
(a) कलकत्ता के टाउन हाल में स्वदेशी आन्दोलन की औपचारिक घोषणा की गई थी।
(b) बंगाल का विभाजन हुआ।
(c) दादाभाई नौरोजी ने घोषणा की कि भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का लक्ष्य स्वराज्य है।
(d) लोकमान्य तिलक ने पूना में स्वदेशी आन्दोलन प्रारम्भ किया।
उत्तर- b
- साइमन कमीशन की संस्तुतियों के सन्दर्भ में निम्नलिखित में से कौन-सा एक कथन सही है? [2010]
(a) इसने प्रान्तों में द्वैधशासन को उत्तरदायी सरकार द्वारा प्रतिस्थापित करने की संस्तुति की।
(b) इसने गृह विभाग के अधीन अन्तर-प्रान्तीय परिषद् स्थापित करने का सुझाव दिया।
(c) इसने केन्द्र में द्विसदन विधायिका के उन्मूलन का सुझाव दिया।
(d) इसने भारतीय पुलिस सेवा इस प्रावधान के साथ सृजित करने की संस्तुति की कि ब्रिटिश भर्ती का, भारतीय भर्ती की तुलना में वेतन तथा भत्ता अधिक होगा।
उत्तर- a
- भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के, वर्ष 1906 में विख्यात कलकत्ता अधिवेशन में चार संकल्प पारित किए गए थे। सूरत में 1907 ई. में हुए कांग्रेस के अगले अधिवेशन में इन चारों संकल्पों को स्वीकार करने अथवा उन्हें अस्वीकृत करने के प्रश्न पर कांग्रेस में विभाजन हो गया था। निम्नलिखित में से कौन-सा एक संकल्प इन चारों संकल्पों में नहीं था? [2010]
(a) बंगाल के विभाजन को रद्द करना
(b) बहिष्कार (बायकॉट)
(c) राष्ट्रीय शिक्षा
(d) स्वदेशी
उत्तर- a
- स्वदेशी आन्दोलन के प्रारम्भ का तात्कालिक कारण क्या था?[2010]
(a) लॉर्ड कर्जन द्वारा किया गया बंगाल विभाजन।
(b) लोकमान्य तिलक पर अधिरोपित 18 महीने के सख्त कारावास का दण्डादेश।
(c) लाला लाजपत राय तथा अजीत सिंह की गिरफ्तारी व निर्वासन; तथा पंजाब कोलोनाइजेशन बिल का पारित किया जाना।
(d) चापेकर बन्धुओं को मृत्यु-दण्ड की सजा सुनाया जाना।
उत्तर- a
- निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए- [2010]
1 डॉ. राजेन्द्र प्रसाद ने महात्मा गाँधी को चम्पारण आने तथा कृषकों की समस्या की जाँच करने के लिए राजी किया।
2 चम्पारण जाँच में आचार्य जे. बी. कृपलानी महात्मा गाँधी के निकट सहयोगियों में से एक थे
ऊपर दिए गए कथनों में से कौन सा सही हैं ?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2
उत्तर- b
- 1931 ई. में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के कराची अधिवेशन के लिए, जिसकी अध्यक्षता सरदार पटेल कर रहे थे, किसने मूल अधिकारों तथा आर्थिक कार्यक्रम पर संकल्प प्रारूपित किया था ? [2010]
(a) महात्मा गाँधी
(b) पण्डित जवाहरलाल नेहरू
(c) डॉ. राजेन्द्र प्रसाद
(d) डॉ. बी. आर. अम्बेडकर
उत्तर- b
- निम्नलिखित में से कौन, क्रिप्स मिशन के साथ कांग्रेस के आधिकारिक वार्ताकार थे ? [2010]
(a) महात्मा गाँधी एवं सरदार पटेल
(b) आचार्य जे. बी. कृपलानी एवं सी. राजगोपालाचारी
(c) पण्डित जवाहरलाल नेहरू एवं मौलाना आजाद
(d) डॉ. राजेन्द्र प्रसाद एवं रफी अहमद किदवई
उत्तर- c
- निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए [2010]
1. 1936 ई. में हस्ताक्षरित ‘बम्बई मेनिफेस्टो’ प्रत्यक्ष रूप से समाजवादी आदर्शों के प्रतिपादन का विरोधी था।
2. इसको समस्त भारत से वृहत व्यापारिक समुदाय का सहयोग मिला था।
उपरोक्त कथनों में से कौन-से सही हैं?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2
उत्तर- a
- 1942 के भारत छोड़ो आंदोलन के संबंध में निम्नलिखित में से कौन-सी एक टिप्पणी सत्य नहीं है? [2011-1]
(a) यह आंदोलन अहिंसक था
(b) उसका नेतृत्व महात्मा गांधी ने किया था
(c) यह आंदोलन स्वत:प्रवर्तित था।
(d) इसने सामान्य श्रमिक वर्ग को आकर्षित नहीं किया था
उत्तर- a - भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन के संदर्भ में उषा मेहता की ख्याति [2011-1]
(a) भारत छोड़ो आंदोलन की बेला में गुप्त कांग्रेस रेडियो चलाने हेतु है।
(b) द्वितीय गोल मेज सम्मेलन में सहभागिता हेतु है।
(c) आजाद हिंद फौज की एक टुकड़ी का नेतृत्व करने हेतु है।
(d) पंडित जवाहरलाल नेहरू की अंतरिम सरकार के गठन में सहायक भूमिका निभाने हेतु है।
उत्तर- a - 1939 में काँग्रेस मंत्रिमण्डल ने सात प्रान्तों में त्यागपत्र दे दिया था, क्योंकि [2012 – 1]
(a) काँग्रेस अन्य चार प्रान्तों में मंत्रिमण्डल नहीं बना पाई थी।
(b) काँग्रेस में ‘वामपक्ष’ के उदय से मंत्रिमण्डल का कार्य कर सकना असम्भव हो गया था।
(c) उनके प्रान्तों में बहुत अधिक साम्प्रदायिक अशान्ति थी।
(d) उपर्युक्त कथनों (a), (b) और (c) में से कोई भी सही नहीं है।
उत्तर- d - 1932 में महात्मा गाँधी ने मरणपर्यन्त उपवास प्रधानतया इसलिए किया कि [2012 – I]
(a) गोल मेज़ सभा भारतीय राजनीतिक आकांक्षाओं को सन्तुष्ट करने में असफल हुई।
(b) कांग्रेस और मुस्लिम लीग में मतभिन्नता थी।
(c) रैम्जे मैकडोनल्ड ने साम्प्रदायिक अधिनिर्णय (काम्युनल एवार्ड) की घोषणा की।
(d) इस सन्दर्भ में उपुर्यक्त (a), (b) तथा (c) कथनों में से कोई भी सही नहीं है।
उत्तर- c - साइमन कमीशन के आने के विरुद्ध भारतीय जन-आन्दोलन क्यों हुआ? [2013 -1]
(a) भारतीय, 1919 के अधिनियम की कार्यवाही का पुनरीक्षण कभी नहीं चाहते थे।
(b) साइमन कमीशन ने प्रान्तों में द्विशासन की समाप्ति की संस्तुति की थी।
(c) साइमन कमीशन में कोई भी भारतीय सदस्य नहीं था।
(d) साइमन कमीशन ने देश के विभाजन का सुझाव दिया था।
उत्तर- c
- भारत छोड़ो आन्दोलन किसकी प्रतिक्रिया में प्रारम्भ किया गया? [2013 – 1]
(a) कैबिनेट मिशन योजना
(b) क्रिप्स प्रस्ताव
(c) साइमन कमीशन रिपोर्ट
(d) वैवेल योजना
उत्तर- b
160. स्वतंत्रता आन्दोलन के इतिहास में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का 1929 का अधिवेशन इसलिए महत्वपूर्ण है, क्योंकि इस अधिवेशन में [2014-1]
(a) कांग्रेस के उद्देश्य के तौर पर स्व-शासन प्राप्ति की घोषणा की गई
(b)कांग्रेस के लक्ष्य के तौर पर पूर्ण स्वराज प्राप्ति को स्वीकृत किया गया
(c) असहयोग आन्दोलन का आरम्भ हुआ
(d) लन्दन में गोल मेज सम्मेलन में भागीदारी करने का निर्णय लिया गया
उत्तर- b
- गृदर क्या था ? [2014-1]
(a) भारतीय का एक क्रान्तिकारी संघ, जिसका प्रधान कार्यालय सैन फ्रांसिस्को में था
(b) एक राष्ट्रवादी संगठन, जो सिंगापुर से संचालित होता था
(c) एक उग्रवादी संगठन, जिसका प्रधान कार्यालय बर्लिन में था
(d) भारत की स्वतंत्रता के लिए एक कम्युनिस्ट आन्दोलन, जिसका प्रधान कार्यालय ताशकन्द में था
उत्तर- a
- रौलट सत्याग्रह के सन्दर्भ में, निम्नलिखित में से कौन-सा/से कथन सही है/हैं? [2015-1]
1. रौलट अधिनियम, ‘सेडिशन कमेटी की सिफारिश पर आधारित था
2. रौलट सत्याग्रह में, गांधीजी ने होम रूल लीग का उपयोग करने का प्रयास किया।
3. साइमन कमीशन के आगमन के विरुद्ध हुए प्रदर्शन रौलट सत्याग्रह के साथ-साथ हुए।
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए।
(a) केवल 1
(b) केवल 1 और 2
(c) केवल 2 और 3
(d) 1, 2 और 3
उत्तर- b
उत्तर- b
- इनमें से किसने अप्रैल 1930 में नमक कानून तोड़ने के लिए तंजौर तट पर एक अभियान संगठित किया था ? [2015-1]
(a) वी. ओ. चिदम्बरम पिल्लै
(b) सी. राजगोपालाचारी
(c) के. कामराज
(d) ऐनी बेसेंट
उत्तर- b
- निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए: [2015-1]
1. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की प्रथम महिला अध्यक्ष सरोजिनी नायडू थीं।
2. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के प्रथम मुस्लिम अध्यक्ष बदरुद्दीन तय्यब जी थे।
उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है ?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2
उत्तर- b
उत्तर- a
उत्तर- a
उत्तर- a
उत्तर- D