CGPSC Assistant Director Question Paper 2022 जो की आने वाले प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण होगा | जैसे CGPSC तथा व्यापम exam 2022 -23 के लिए
CGPSC सहायक संचालक, हाथकरघा एवं सहायक पंजीयक वाणिज्य एवं उद्योग विभाग
CGPSC सहायक संचालक 1 And 2 Question Paper 2022 PDF
CGPSC Sahayak Sanchalak 1 and 2 Previous Year Question Paper
छत्तीसगढ़ सहायक संचालक 1 क्वेश्चन पेपर 2022 विथ आंसर KEY
cg Sahayak Sanchalak question paper 2022 pdf
यहां से PDF Download करें – CG Sahayak Sanchalak 2022 Question Paper नीचे दी गई Download बटन पर Click HERE करके PDF को Download कर सकते हैं
Free GK Notes के लिए ज्वाइन करे Telegram Channel Join Now
CG Sahayak Sanchalak –2022 | Download |
CGPSC सहायक संचालक Question Paper 2022 PDF
Chhattisgarh Public Sarvis Commission , RAIPUR
CG सहायक संचालक Answer Key 2022
Computer GK 2022 MCQ GK click here
निर्देश : छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग CGPSC 2022 प्रश्नों का उत्तर छत्तीसगढ़ शासन लोक सेवा आयोग Model Answer से लिया गया है
EXAM-CGP-22
प्रथम प्रश्न-पत्र /Question Paper-I
सामान्य अध्ययन /General Studies
अधिकतम अंक : 150
Maximum Marks : 150
Exam date : मई 2022
SET – B
01. ‘पूना पैक्ट’ के अंतर्गत प्रान्तीय विधानमण्डलों (प्रोविन्सिएल लेजिस्लेचर) में दलित में वर्गों के लिए आरक्षित सीटें बढ़ाकर कितनी कर दी गई?
(A) 145
(B) 147
(C) 155
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
उत्तर-(B)
2. गवर्नमेन्ट ऑफ इण्डिया ऐक्ट, 1935 के संदर्भ में निम्न कथन किसका है?
“Were are provided with a car, all brakes and no angine”
(A) सुभाषचंद्र बोस
(B) पं. जवाहरलाल नेहरू
(C) महात्मा गाँधी
(D) पुरूषोत्तम दास टन्डन
उत्तर-(B)
03. फरवरी, 1946 में ब्रिटिश सरकार ने तीन सदस्यीय गुप भारत भेजा जिसे कैबिनेट मिशन के नाम से भी जाना जाता है। निम्न में से कौन इस मिशन के सदस्य नहीं थे?
(A) पेथिक लॉरेंस
(B) स्ट्रैफोर्ड क्रिप्स
(C) लॉर्ड वैवेल
(DI ए. वी. एलेक्जेन्डर
उत्तर- (C)
04. अन्तरिम सरकार, 1946 में कानून मंत्री कौन थे?
(A) लियाकत अली खाँ
(B) जोगेन्द्र नाथ मंडल
(C) आसफ अली
(D) बलदेव सिंह
उत्तर-(13)
05. निम्न में से किस अवधि को भारत में जनसंख्या विस्फोट के रूप में जाना जाता है?
(A) 1921 से 1961
(B) 1951 से 1991
(C) 1951 से 1981
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
उत्तर-(C)
06. सन् 2011 की जनगणना के आधार पर, किस राज्य में नगरीय जनसंख्या का अनुपात सर्वाधिक है?
(A) महाराष्ट्र
(B) केरल
(C) गुजरात
(D) तमिलनाडु
उत्तर-(D)
07. जनगणना 2011 के आधार पर, निम्नलिखित राज्यों को महिला साक्षरता दर के आधार पर घटते क्रम में सजाइए –
(A) अरूणाचल प्रदेश सिक्किम मिजोरम मेघालय
(B) मिजोरम सिक्किम मेघालय अरूणाचल प्रदेश
(C) सिक्किम मिजोरम:- अरूणाचल प्रदेश : मेघालय
(D) अरूणाचल प्रदेश सिक्किम मेघालय मिजोरम
उत्तर-(B)
08. अरहर की सबसे ज्यादा पैदावार किस राज्य में होती है?
(A) महाराष्ट्र
(B) उत्तर प्रदेश
(C) कनोटक
(D) मध्यप्रदेश
उत्तर-(A)
09. भरमौर जनजातीय क्षेत्र के संबंध में क्या सही है?
(i) इसमें हिमाचल प्रदेश के चबा जिले की दो तहसीलें भरमौर और होली शामिल हैं।
(ii) यह 21 नवबंर, 1965 से अधिसूचित जनजातीय क्षेत्र है।
(iii) 1974 में पाँचवीं पंचवर्षीय योजना के अंतर्गत भरमौर को एक समन्वित जनजातीय परियोजना का दर्जा मिला।
(A), (ii), (ii)
(B) (i).in
(C) (i), (iii)
(D) उपरोका में से कोई नहीं
उत्तर-(C)
10. भारत के आर्थिक सर्वेक्षण, 2021-22 के अनुसार, कृषि और संबंद्ध क्षेत्रों का वास्तविक सकल वर्धित मूल्य (GVA) कितना अनुमानित है?
(A) 21.8 लाख करोड़
(b) 20.8 लाख करोड़
(C) 19.2 लाख करोड़
(D) 21.2 लाख करोड़
उत्तर-(D)
11. उद्योग और सेवा क्षेत्र में एम.एस.एम.ई. (MSME) की नई परिभाषा के अनुसार लघु उद्योग के लिए उपरी सीमा क्या है?
(A) संयंत्र और मशीनरी या उपकरण में निवेश रू.5 करोड़, वार्षिक कारोबार रू.50 करोड़
(B) संयंत्र और मशीनरी या उपकरण में निवेश ० रू. 10 करोड़, वार्षिक कारोबार रू.50 करोड़
(C) संयंत्र और मशीनरी या उपकरण में निवेश रू.2 करोड़, वार्षिक कारोबार रू. 20 करोड
(D) संयंत्र और मशीनरी या उपकरण में निवेश – रू. 2 करोड, वार्षिक कारोबार रू, 10 करोड़
उत्तर-(B)
12. भारत के आर्थिक सर्वेक्षण, 2021-22 के आधार पर, में 2020-21 में भारत द्वारा कुल निर्यात मूल्य में पेट्रोलियम उत्पाद का प्रतिशत कितना था?
(A) 132 प्रतिशत
(B) 10.2 प्रतिशत
(C) 8.8 प्रतिशत
(D) 14.9 प्रतिशत
उत्तर-(C)
13. भारत के आर्थिक सर्वेक्षण, 2021-22 के आधार पर भारत मध्यम घने वन क्षेत्र के संदर्भ में, छत्तीसगढ़ का क्या स्थान है?
(A) पहला
(B) दूसरा
(C) तीसरा
(D) चौथा
उत्तर-(B)
14. दिल्ली में प्रदूषण को कम करने के लिए पेट्रोल तथा डीजल गाड़ियों पर लगाए गए प्रतिबंध के संबंध में निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सही है?
(A) दिल्ली तथा एन. सी. आर में 15 साल से पुराने डीजल वाहन तथा 20 साल से पुराने पेट्रोल वाहन पर प्रतिबंध
(B) दिल्ली तथा एन. सी. आर. में 8 साल से पुराने डीजल वाहन तथा 15 साल मुराने से पेट्रोल वाहन पर प्रतिबंध
(C) दिल्ली तथा एन. सी. आर में 10 साल से पुराने डीजल वाहन तथा 15 साल से पुराने पेट्रोल वाहन पर प्रतिबंध
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
उत्तर-(C)
(D) सातवा
15. भारत विश्व का. सबसे बड़ा मछली उत्पादक देश है?
(A) दूसरा
(B) तीसरा
(C) पाँचवों
उत्तर- (A)
16. भारत के आर्थिक सर्वेक्षण, 2021-22 के आधार पर, वर्ष 2020-21 में, प्रतिदिन औसतन कितने कि.मी. सड़क का निर्माण हुआ ?
(A) 35.2 कि.मी.
(B) 30.2 कि.मी.
(C) 28.1 कि.मी.
(D) 36.5 कि.मी.
उत्तर-(D)
17. तरबूज और खारबूजा किस श्रेणी में आते है।
(A) जायद
(B) रबी
(C) खरीफ
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
उक्त (A)
18. ‘कमोताद्वीप कहाँ स्थित है?
(A) निकोबार
(B) लदीप
(C) अण्डमान
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
उत्तर-(A)
19. निम्न में से कौन-सा देशांतर भारत के लिए मानक मध्याक रेखा है?
(A) 8830E
(B) 82°30W
(C) 82430TE
(D) 68°30W
उत्तर-(C)
20. वर्ष 2022 में, श्री राजीव मेहरिशी को किस क्षेत्र में पद्मभूषण दिया गया?
(A) साहित्य एवं शिक्षा
(B) विज्ञान
(C) सार्वजनिक मामले
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
उत्तर-(D)
21. पी. वी. सिन्धू ने स्विस ओपेन-2022 फाइनल मैच में किस देश के खिलाड़ी को पराजित किया?
(A) इन्डोनेशिया
(B) थाईलैंड
(C) मलेशिया
(D) चीन
उत्तर-(B)
22. वर्ष 2021 में टेस्ट क्रिकेट फॉर्मेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ी कौन थे?
(A) शाहीन शाह अफरीदी
(B) हसन अली
(C) रविचन्द्रन अश्विन
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर- C
23. शरमपुरीय तंश के शासक जसराज की मुद्राओ में, निम्नलिखित में से कौन सा चिन्ह अंकित है?
(A) किलांकन
(B) गजलक्ष्मी
(C) हनुमान
(D) शिवलिंग
उत्तर-(B)
24. कल्चुरिकालीन राजस्व जमाबंदी के प्रमुख का पदनाग बताइए(A) महाप्रभात
(B) महाक्षपटलिक
(C) महापीलुपति
(D) गौल्मिक
उत्तर-(A)
25. देशी रियासतों के विलयीकरण में राजनादगाँव रियासत से किसने हस्ताक्षर किया था?
(A) रामानुजप्रताप सिंह
(B) भानुप्रताप सिंह
(C) रानी जयंती देवी
(D) धर्मराज सिंह
[CG PSC(ADII)20221
उत्तर-(C)
26. सत्याग्रह आश्रम की स्थापना किसके द्वारा की गई?
.
(A) बद्रीनाथ साथ
(B) नारायणलाल साव
(C) नारायणराव मेघावाले
(D) पं. सुदरलाल शर्मा
उत्तर- B
27. ब्रिटिश काल में पण्ड्या का अधिकार क्षेत्र क्या था?
(A) न्याय व्यवस्था
(B) राजस्व व्यवस्था
(c) शिक्षा व्यवस्था
(D) सैनिक व्यवस्था
उत्तर–(B)
28. नवबंर 1940 में व्यक्तिगत सत्याग्रह का आरंभ पंडित रविशंकर शुक्ल ने किस स्थान से किया?
(A) माना
(B) धमतरी
(C) महासमुन्द
(D) राजिम
उत्तर (A)
29. राम झरना किस जिले में स्थित है?
(A) कोरिया
(B) रायगढ़
(C) जशपुर
(D) सूरजपुर
उत्तर-(B)
30. राजनांदगाँव जिले में लौह अयस्क के उत्पादन का निम्न में से कौन-सा क्षेत्र है?
(A) छोटे डोंगर
(B) दारगाँव
(C) बोरिया टिब्बू
(D) चाँदी डॉगर
उत्तर- C)
31. छत्तीसगढ़ की उच्च भूमि पाई जाने वाली काली मिट्टी को क्या कहते है?
(A) मरहान
(C) टिकरा
(B) भाठा
(D) भरी
उत्तर-(D)
32. छत्तीसगढ़ की सोनाखान सीरिज निम्न में से किसमें शामिल है?
(A) कुडप्पण
B) धारवाड़
(C) अर्कियन्स
(D) गोंडवाना
उत्तर-(B)
33. बॉक्साइट किसका अयस्क है?
(A) एल्यूमीनियम
(B) सोना
(C) ताबा
(D) चाँदी
उत्तर-(A)
34. कोयले के संचित भण्डार स्थित है
(A) नदिनी-खुदिनी में
(B) अर्जुनी ने
C) विश्वनामपुर में
CD बस्तर म
उत्तर–(C)
35. उद्योगों को बढ़ावा देने और प्रोत्साहन प्रदान करने के लिए छत्तीसगढ़ सरकार ने उच्च प्राथमिकता उद्योग नागक उद्योगों की एक नई विशेष श्रेणी बनाई है। कौन सा उद्योग इस श्रेणी में नहीं है।
(A) औषधीय उद्योग
(B) वस्त्र उद्योग
(C) अटोमोबाइल
बांडेड डेयरी उत्पाद
उत्तर-(D)
36. छत्तीसगढ़ राज्य का लगभग कितना प्रतिशत राजस्व खनिज संसाधनो के दोहन से खनिज राजस्व के रूप में प्राप्त होता है?
(A) 12%%
(B) 27%
(C) 23%
(D) 19%
उत्तर-(B)
37. छत्तीसगढ़ राज्य की राज्य की सबसे बड़ी सिवाई परियोजना है?
(A) महानदी परियोजना
(B) केलो परियोजना
C) हसदो परियोजना
(D) कोसारा टेडा परियोजना
38 वर्तमान में छत्तीसगढ़ में स्वाथ्य सेवा संस्थानों को उर्जा शुल्क में कितने प्रतिशत की छूट दी जाती है?
(A) 30°
(B) 50%
(C) 10%
(D) 5%
उत्तर – D
39. छत्तीसगढ़ राज्य के कृषि जलवायु क्षेत्र में कौन-सा क्षेत्र शामिल नहीं है?
(A) का मैदान
(B) स्तर का पठार
(C) सरगुजा का उत्तरी क्षेत्र के
(D) रायपुर का मैदानी क्षेत्र
उत्तर-(D)
40. वर्तमान भूजल स्थिति के अनुसार, हत्तीयसगढ में आठ ब्लॉक सेमी-क्रिटिकल श्रेणी में आते है। उस लोक की पहचान कीजिए जो सेमी क्रिटिकल श्रेणी के अंतर्गत नहीं आता है
(A) साजा
(Bधगया
(CWटन
(Dबरला
उत्तर-(D)
41. पंचायतों की वित्तीय स्थिति की समीक्षा कौन करता है।
(A) जिला पंचायत
(B) जनपद पचायत
(C) जिला प्रशासन
(D) वित्त आयोग
उत्तर-(D)
42.. निदेशालय व्यवस्था में कौन-सा कथन सही है?
(A) निदेशालय, सचिवालय की अधीनस्थ संस्था है
(B) निदेशालय लाइन इकाई है
(C) निदेशालय विशेषज्ञों की इकाई है
(D) उपरोक्त सभी
43. राज्य कार्यपालिका का संवैधानिक मुखिया कौन होता है?
(A) राज्यपाल
(D) मुख्यमंत्री
(C) मुख्य सचिव
(D) गृह सचिव
उत्तर- (A)
44. भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद में राज्यपाल की नियुक्ति का प्रावधान है?
(4) अनुच्छेद 153
(B) अनुच्छेद 158
(C) अनुच्छेद 149
(D) अनुच्छेद 148
उत्तर- (A)
45. संविधान (73वाँ संशोधन) अधिनियम, 1992, जिसका लक्ष्य देश में पंचायती राज संस्थाओं को बढ़ावा देना है, निम्न में से क्या प्रावधान करता है?
(i) राज्य चुनाव आयोग पंचायतों के सभी चुनाव कराएगा
(ii) राज्य वित्त आयोग की स्थापना
(ii) जिला आयोजना समितिओं का गठन
निम्न में से कौन-सा ही सहैं?
(A) केवल (i)
(B) केवल (i) और (ii)
(C) केवल (i) और (iii)
(D) (i), (ii) और (in
उत्तर-(B)
[CG PSC(ADH)2022)
46. यदि एक राज्य विधानसभा की कुल सदस्य संख्या 60 है. तो गणपूर्ति कितनी होगी ?
(A) 6
(B) 16
(C) 26
(D) 10
उत्तर-(D)
47. सन् 2022 के गणतंत्र दिवस परेड में, छत्तीसगढ़ की झाँकी किस प्रसंग पर आधारित थी?
(A) शक्ति स्वरूपा योजना
(B) महतारी दुलार योजना
(C) गोधन न्याय योजना
(D) धन लक्ष्मी योजना
उत्तर-(C)
48. निम्न में से किस रिजर्व का संबंध हाथियों से है?
(A) इन्द्रावती रिवर्ज
(B) अचानकमार रिजर्व
(C) लेमरु रिजर्व
(D) उदन्ती-सीता नदी रिजर्व
उत्तर-(C)
49. छत्तीसगढ़ राज्य का चिराग योजना का संबंध निम्न में से किससे है?
(A) स्वास्थ्य
(B) शिक्षा
(C) स्वरोजगार
(D) किसानों की आय वृद्धि
उत्तर-(D)
50. छत्तीसगढ़ के बजट 2022-23 में, निम्न में से किन जनप्रतिनिधियों के वेतन में बढ़ोत्तरी की गई?
(A) जनपद अध्यक्ष
(B) जनपद उपाध्यक्ष
(C) जनपद पंचायत अध्यक्ष
(D) उपरोक्त सभी
उत्तर-(D)
51. परशुराम ढोलकल महोत्सव, 2022 का आयोजन निम्न में से किस स्थान पर किया जाता है?
(A) नारायणपुर
(B) फरसपाल
(C) दतवाड़ा
(D) गीदम
उत्तर-(B)
52. छत्तीसगढ़ राज्य की कौशल्या मातृत्व योजना में द्वितीय पुत्रीके जन्म पर प्रदान की जाने वाली राशि है
(A) रू. 5,000
(B) रू.10,000
(C) 15,000
(D) रू. 20,000
उत्तर – B
53. बस्तर की जीवनदायिनी नदी कौन-सी है?
(A) नदी
(B) शिवनाथ
C) कृष्णा
(D) इन्द्रावती
उत्तर-(D)
54. 1990 में किसकी देखरेख में तीर्थस्थल ‘शदाणी दरवार का कार्य पूर्ण हुआ?
(A) माता हासी देवी साहिब
(13) संत मंगलाराम साहिब
(C) संत तुलसीराम साहिब
(D) संत गोविंद रामजी महाराज
उत्तर-(D)
55. निम्न में से किस स्थान से बौद्ध धर्म से संबंधित ‘बौद्ध विहार’ और ‘प्रतिमाएँ’ मिली हैं?
(A) कवर्धा
(B) दुर्ग
(c) सिरपुर
(D) रायपुर
उत्तर-(C)
56. सविधान सभा का प्रथम सत्र कब आयोजित हुआ?
(A) 9-23 दिसंबर, 1947
(B)1-9 दिसंबर, 1947
(C) 1-23 जनवरी, 1948
(D) 1-9 जनवरी, 1948
उत्तर-(A)
57. संविधान के किस भाग में पंचायत राज व्यवस्था के प्रावधान का उल्लेख है?
(A) TNT (LX)
(B) भाग (VI)
(C) भाग (III)
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
उत्तर-(A)
58. किसी राज्य के सचिवालय अधिकारी के पदानुक्रम के सम्बन्ध में क्या सही है?
(A) विशेष सचिव संयुक्त सचिव सहायक सचिव उप सचिव
(B) संयुक्त सचिव > उप सचिव – विशेष सचिव सहायक सचिव
(C) विशेष सचिव – संयुक्त सचिव उप सचिव सहायक सचिव
(D) संयुक्त सचिव – विशेष सचिव – उप सचिव : सहायक सचिव
उत्तर-(C)
59. राज्य के राजस्व मंडल के सम्बंध में क्या सही नहीं है
(A) यह एक स्वायत्त संस्था है।
(B) यह राज्य की सर्वोच्च राजस्व न्यायालय के रूप में कार्य करताहै।
(C) इसमें कम-से-कम दो पूर्णकालिक सदस्य होते हैं।
(D) उपरोक्त सभी
उत्तर -A
60. राज्य को महाधिवक्ता का उल्लेख भारतीय संविधान के किसअनुच्छेद में किया गया है?
(A) अनुच्छेद 163
(B) अनुच्छेद 164
(C) अनुच्छेद 185
(D) अनुच्छेद 106
उत्तर: (C)
61. भारत में कुल उच्च न्यायालयों की संख्या कितनी है?
(A) 21
(1) 23
(C) 25
(DI27
उत्तर- (C)
62 बिन्दुसार ने अशोक को कहीं का गवर्नर बनाया था?
(A) तक्षशिला
(B) उज्जैन
(C) पाटलीपुत्र
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
उत्तर-(B)
63. निम्न में से कौन-सी कुषाण साम्राज्य की राजधानी थी ?
(A) पाटलीपुत्र
(m) साँची
(C) मथुरा
(D) वाराणसी
उत्तर-(C)
64. माण्डु का जहाज महल’ किसने बनाया था?
(A) गियासउद्दीन
(B) महमूद शाह-11
(C) महमूद खलजी
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-(A)
65.. निम्न में से कौन अकबर के नवरत्न में शामिल नहीं थे?
(A) हीरा विजय सूरी
(B) फजी
(C) राजा मन सिंह
(D) अबुल फजल
उत्तर- (A)
66. मुगल साम्राज्य में मुस्तौफी’ किसे कहा जाता था?
(A) न्यायपालिका विभाग का प्रमुख
(B) याचिकाओं का प्रभारी
(C) राजस्व सचिव
(D) महालेखाकार
उत्तर-(D)
67 मंत्रिमंडल को अष्टप्रधान कहा जाता था
(A) गुप्त प्रशासन में
(B) चोल प्रशासन में
(C) विजयनगर प्रशासन में
(D) मराठा प्रशासन में
उत्तर-(D)
68. सन् 1917 में कोलकाता में आयोजित भारतीय राष्ट्रीय काँग्रेस के वार्षिक अधिवेशन की अध्यक्षता किसने की थी?
(A) भूपेन्द्र नाथ बसु
(B) एनी बेसेन्ट
(C) मोतीलाल नेहरू
(D) रासबिहारी घोष
उत्तर-(B)
69. 1857 की क्रांति के जनक मंगल पाण्डे किस रेजिमेन्ट के सिपाही थे?
(A) 33वें नेटिव रेजिमेन्ट
03) 34वें नेटिव रेजिमेन्ट
(c) 35वें नेटिव रेजिमेन्ट
(D) 36वें नेटिव रेजिमेन्ट
उत्तर-(B)
70. 1857 की क्राति में बरेली केन्द्र की अगुवाई किसने की?
(A) खान बहादुर
(B) साह मल
(C) कुँवर सिंह
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-(A)
71. स्वतंत्रता के पूर्व काँग्रेस का अन्तिम अधिवेशन कहाँ हुआ था तथा इसकी अध्यक्षता किसने की थी?
(A) जयपुर, पहामि सीतारमैया
(B) मेरठ, पट्टाभि सीतारमैया
(C) जयपुर, आचार्य कृपलानी
(D) मेरठ, आचार्य कृपलानी
उत्तर-(D)
72. ‘सेवा सदन’ की स्थापना किसने की थी?
(A) शिव नारायण अग्निहोत्री
(D) राधाकाना देव
(C) बेहरामजी एम. मालाबारी
(D) तुलसी राम
उत्तर-(C)
73. निम्न में से कौन-सा महात्मा गाँधी का प्रथम सविनय आवज्ञा आन्दोलन था?
(A) रॉलेट सत्याग्रह
(B) अहमदाबाद मिल स्ट्राइक
(C) चम्पारण सत्याग्रह
(D) खेड़ा सत्याग्रह
उत्तर-(C)
74.’नवाँ खूटा में बाँध सटिया का अर्थ बताइए
(A) बैल
(D) मछली
(C) गन्ना
(D) सूअर
उत्तर-(A)
75. ‘अबुझमाड़ विकास अभिकरण की स्थापना किस वर्ष की गई?
(A) 1976-77
(B) 1978-79
(C) 1080-90
(D) 1991-92
उत्तर-(B)
internet से पूछे जाने वाले महत्वपूर्ण प्रश्न click here
एंटीवायरस से पूछे जाने वाले महत्वपूर्ण प्रश्न click here
मल्टीमिडीया से पूछे जाने वाले महत्वपूर्ण प्रश्न click here
प्रिंटर से पूछे जाने वाले महत्वपूर्ण प्रश्न click here
Computer Memory से पूछे जाने वाले महत्वपूर्ण प्रश्न click here
कम्प्यूटर इनपुट और आउटपुट डिवाइस से पूछे जाने वाले महत्वपूर्ण प्रश्न click here
कंप्यूटर ऑपरेटिंग सिस्टम से पूछे जाने वाले महत्वपूर्ण प्रश्न click here
- कंप्यूटर ज्ञान PDF Download click here
- Computer short notes CLICK Here
- My choice – Computer Notes PDF Download click here
- computer g.k question with answer pdf click here
- Free Basic Computer Notes PDF in English click here
- Computer gk ebooks CLICK HERE
- Basic Computer Knowledge PDF in Hindi click here
यह PDF फाइल आप लोगो को पसंद आया की नही कमेन्ट कर जरुर बताये, ताकि बेहतर GK उपलब्ध करा सके |
ये भी पढ़े
भारत एवं विश्व का इतिहास सामान्य ज्ञान CLICK HERE
छत्तीसगढ़ व्यापम में पूछे गये प्रश्न 2003-2022 तक ClicK Here
छत्तीसगढ़ का सम्पूर्ण सामान्य ज्ञान CG MCQ Question Answer : Click Now
CG Vyapam Solved Paper 2011-2022 PDF CLICK HERE
ये भी पढ़े :
- छत्तीसगढ़ी व्याकरण पढने के लिए क्लिक करे
- कम्प्यूटर MCQ सामान्य ज्ञान प्रश्न उत्तर पढने के लिए CLICK Here
- Chhattisgarh Vrihad Sandarbh Book Pdf Download NOW
- Patel Tutorials Notes Pdf in Hindi click here
- Samagra Chhattisgarh Book Pdf Free click here
- Muskan Publication Books Pdf Free click here
CGPSC Exam Solved Papers 2000- 2022 CLICK HERE
CGPSC Previous Year Question Paper 2003-2022 click here
ये भी पढ़े
- Agriculture UPSC IAS Question Paper with Answer (1995-2020) Click Now
- UPSC IAS प्री परीक्षा हल प्रश्न-पत्र (1995-2019) तक Click Now
- आधुनिक भारत का इतिहास प्रश्नोत्तरी UPSC Question Paper With Answer (1995-2019) Click Now
- Samvidhan UPSC Question Paper with Answer (1995-2019) Click Now
- प्राचीन भारत का इतिहास UPSC Question Paper with answer (1995-2018) Click Now
- UPSC GS Question Paper (1995-2018) With Answer in Hindi Click Now
- UPSC Prelims Previous 10 Years QUESTION ANSWER Click Now
- Indian And World History GK भारत एवं विश्व का इतिहास सामान्य ज्ञान Click Now
यदि आप लोगो को हमारा स्टडी मटेरियल (PDF) अच्छा लगता है तो इसे अपने दोस्तों के साथ Facebook और Whatsapp में शेयर जरुर करें. और नीचे कमेन्ट करे | Thank You
CG PSC सहायक संचालक तकनीकी 2023 का question paper मिल जाएगा क्या..? सर जी
हा जी
Sahayak sanchalak handloom paper 2
Mil jaega?
ji