CGPSC ITI Question Paper 2022 PDF Download

Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now

CGPSC ITI PRINCIPAL GRADE-2| PLACEMENT OFFICER Question Paper 2022 जो की आने वाले प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण होगा | जैसे CGPSC तथा व्यापम exam 2022 -23 के लिए

CGPSC ITI अधिकारी Question Paper 2022 PDF

छत्तीसगढ़ ITI 1 क्वेश्चन पेपर 2022 विथ आंसर KEY

CG ITI Question Paper 2022 Pdf

यहां से PDF Download करें – CG ITI 2022 Question Paper नीचे दी गई Download बटन पर Click HERE करके PDF को Download कर सकते हैं

Free GK Notes के लिए ज्वाइन करे Telegram Channel Join Now

PDFPDF
CG ITI 2022Download

CGPSC सहायक संचालक Question Paper 2022 PDF

CG ITI Answer Key 2022

Computer GK 2022 MCQ GK click here

निर्देश : छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग CGPSC 2022 प्रश्नों का उत्तर छत्तीसगढ़ शासन लोक सेवा आयोग Model Answer से लिया गया है

EXAM-CGP-22
प्रथम प्रश्न-पत्र /Question Paper-I
सामान्य अध्ययन /General Studies

01.छत्तीसगढ़ राज्य के किस जिले में सोलर स्पेशल इकोनोमिक जोन (SEZ) विकसित किया जा रहा है?

(A) राजनांदगाँन

(B) कोरबा

(C) कबीरधाम

(D) सूरजपुर

उत्तर- (A)

02. वर्ष 2019-20 में छत्तीसगढ़ राज्य के हथकरघा क्षेत्र में बुनकर सहकारी समितियों की संख्या श्री

(A) 236

(B) 268

(C) 80

 (D) 110

उत्तर- (B)

03. छ.ग. राज्य में खनिज पदार्थों से प्राप्त कुल राजस्व में कौन-सा खनिज पदार्थ दूसरा सबसे बड़ा योगदानकर्ता

(A) कोयला

(B) चूना पत्थर

(c) बॉक्साइट

(D) लौह अयस्क

उत्तर- (D)

04. निम्नलिखित में से किस जिले में द्विफसली क्षेत्रफल अधिक है?

(A) जांजगीर-चांपा

(B) बालोद

(C) बीजापुर

(D) राजनांदगांव

उत्तर – D

05. छत्तीसगढ़ राज्य में किस जिले में शुद्ध वार्षिक भू-जल उपलब्धता सबसे कम है?

(A) धमतरी

(B) कवर्धा

(c) रायपुर

(D) बिलासपुर

उत्तर- B

06. छत्तीसगढ़ वन सर्वेक्षण रिपोर्ट, 2021 के अनुसार राज्य के किन दो जिलों में वन क्षेत्र घटा है?

(A) दुर्ग-राजनांदगाँव 

(B) बस्तर- कबीरधाम

(C) सरगुजा-बलरामपुर

(D) बिलासपुर-रायगढ़

उत्तर- (B)

07. छत्तीसगढ़ राज्य को कितने कृषि जलवायु क्षेत्र में विभाजित

किया गया है?

(A) 3

(B) 4

(C) 5

(D) 6

उत्तर- (A)

08. निम्नलिखित में से कौन स्वर्ण जयंती ग्राम स्वरोजगार योजना का अंग नहीं है?

(A) गरीबी की रेखा के नीचे जीवनयापन करने वाले परिवारों की आर्थिक वृद्धि

(B) ग्रामीण निर्धनता को केंद्र में रखना

(C) कार्यों की पूर्व पहचान और चयन

(D) परियोजना की तरह क्रियान्वयन

उत्तर- (D)

09. संसदीय व्यवस्था में राज्य का वास्तविक प्रमुख कौन होता है?

(A) राज्यपाल

(B) मुख्यमंत्री

(C) मुख्य सचिव

(D) गृह मंत्री

उत्तर- (B)

10. राज्यपाल का कार्यालय :

(A) स्वतंत्र संवैधानिक कार्यालय है

(B) केंद्र सरकार के अधीन आता है

(C) राज्य उच्च न्यायालय के अधीन आता है

(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

उत्तर- (A)

11. छत्तीसगढ़ राज्य में शासन का सर्वोच्च कार्यालय है

(A) सचिवालय

(B) निदेशालय

(C) गृह विभाग

(D) सामान्य प्रशासन विभाग

उत्तर- (A)

12. निम्नलिखित विकल्पों में से कौन-सा विकल्प ‘छत्तीसगढ़ के नगरों में कुशाभाऊ ठाकरे योजना के बारे में राही है?

(A) यह योजना 2006 में प्रारंभ हुई है

(B) यह योजना मध्यम आय वर्ग के लिए आवासीय योजना है

(C) उपर्युक्त दोनों विकल्प (A) और (B) सही हैं

(D) केवल विकल्प (B) सही है

उत्तर- (C)

13. छत्तीसगढ़ राज्य में राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन का नोडल एजेन्सी है

(A) नगर निगम

(B) राज्य शहरी विकास अभिकरण

(C) जिला प्रशासन 

(D) जिला रोजगार कार्यालय

उत्तर- (B)

14. छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री वार्ड कार्यालय योजना का प्रारंभ कब हुआ?

(A) 2 अक्टूबर, 2019 

(B) 1 नवंबर, 2019

(C) 20 जनवरी, 2020 

(D) 15 अगस्त, 2020

उत्तर-(A)

15 छत्तीसगढ़ राज्य में पंचायती राज व्यवस्था का प्रशासनिक तत्र किसके प्रति उत्तरदायी रहता है?

(A) पंचायतों के प्रति 

(B) जिलाधीश के प्रति

(C) जनपद अध्यक्ष के प्रति 

(D) केवल ग्राम सभा के प्रति

उत्तर – (B)

16 2021 में पदाश्री पुरस्कार प्राप्त छत्तीसगढ़ के डॉ. राधेश्याम बारले का संबंध निम्न में से किस क्षेत्र से है?

(A) साहित्य और शिक्षा

(B) कला

(C) समाज सेवा

(D) चिकित्सा

उत्तर (C)

17. सूची-1 का सूची-II से उचित संबंध जोड़िए –

सूची-1  – सूची-II

(a) आयुष विश्वविद्यालय (i) तकनिकी

(b) विवेकानंद तकनीकी विश्वविद्यालय  (ii) पत्रकारिता

(c) कुशाभाऊ ठाकरे  विश्वविद्यालय (iii) स्वास्थ्य विज्ञान

(d) प. सुदरलाल शर्मा विश्वविद्यालय (iv) दूरस्थ शिक्षा

उत्तर(B) (iii) (ii) (iv) (i)

व्यवसाय शुरू करने के लिए छत्तीसगढ़ शक्ति स्वरूपा योजनान्तर्गत प्रदान की जाने वाली अधिकतम वित्तीय सहायता है

(A) 20,000 रूपये

(B) 30,000 रूपये

(C) 25,000 रूपये

(D) 40,000 रूपये

उत्तर – (d)

19. गोबर से विद्युत बनाने हेतु छत्तीसगढ़ ने निम्न में से किराका राहयोग लेने हेतु एम.ओ.यू. किया है?

(A) आई.ए.आर.आई.

(B) इसरो

(C) आई.आई.टी.

(D) बी.ए.आर.सी.

उत्तर (D)

20. निम्न में से किस छतीसगढी फिला को राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त हुआ है?

(A) भूलन कांदा

(B) ए डॉग एण्ड हिज मैन

(C) भूलन द नेज

(D) सुपर हीरो भैसा

उत्तर- (C)

21. छत्तीसगढ़ वीरनी पुरस्कार, 2021 की विजेता दूती चद का संबंध किस खेल से है?

(A) हॉकी

(B) एथलेटिक्स

(C) बैडमिंटन

(D) कब्बडी

उत्तर- 

22. छत्तीसगढ़ के शशांक सिंह आईपी.एल.. 2020 में किस टीम का हिस्सा है?

(M) हैदराबाद

(B) मुंबई

(C) चेन्नई

(DI लखनऊ

उत्तर- (A)

23. छत्तीसगढ़ शासन द्वारा महिला एवं स्वयं-सहायता समूहोंके लिए प्रारंग योजना है

(A) डी-मार्ट योजना 

(B) सी-मार्ट योजना 

(c) ई-मार्ट योजना 

(D) मार्ट योजना

उत्तर- (B)

24. बस्तर भूषण पुस्तक के रचयिता कौन थे? 

(A) कदारनाथ ठाकुर 

(B) लाला जगदलपुरी

(C) हरि ठाकुर

(D) डी.पी. देशमुख

उत्तर – A

25. गॉडी में डुमा देव’ किसे कहते है?

(A) मारी देवी

(B) पितृ देव

(C) आदि देव

(D) लोक देवी

उत्तर – B

26. चित्रोत्पला गंगा छत्तीसगढ़ में किस नदी का पौराणिक नाम है?

(A) जॉक नदी

(B) महानदी

(C) परी नदी

(D) आदि नदी

उत्तर- (B)

27.  जगदलपुर के निकट कांगेर घाटी पर स्थित मनोहारी जलप्रपात का नाम क्या है?

(A) तीरथगढ़

(B) चित्रकूट

(C) बारसूर

(D) माडवा

उत्तर- (A)

28. कौन-सी शताब्दी ‘कबीर शताब्दी कही जाती है?

(A) पंद्रहवी शताब्दी 

(B) सोलहवीं शताब्दी

(C) रात्रहवीं शताब्दी 

(D) अठारहवीं शताब्दी

उत्तर- A

29. छत्तीसगढ़ में 11वीं शताब्दी निर्मित ‘बागेश्वर नाथ महादेव मंदिर कहाँ स्थित है?

(A) रायपुर

(B) कवर्धा

(C) बस्तर

(D) आरंग

उत्तर- (D)

30.पेट चिरहा पीत कबरा का क्या अर्थ है?

(A) सीपी

(B) पलाश

(C) नारियल

(D) कौड़ी

उत्तर – D

31. माता कौशल्या का ऐतिहासिक मंदिर कहाँ स्थित है?

(A) सिहावा

(B) चंदखुरी

(C) राजिम

(D) चित्रकोट

उत्तर- (B)

32. मुरिया समाज में किस पारंपरिक वाद्य यंत्र बजाने वाले को मोहरिया कहा जाता है?

(A) नगाड़ा

(D) तुडबुडी

(C) बौरी

(D) शहनाई

उत्तर- (D)

33. निम्नलिखित में से किस जनजाति को भारत सरकार ने पी.वी.टी.जी. (IVTC) सूची में शामिल किया है?

(A) बिरहोर

(B) हल्दा

(C) कवर

(D) बिंझवार

उत्तर- (A)

34. छत्तीसगढ़ के फणिनागवंशी राजाओं का मड़वा महल मंदिर शिलालेख किस सन् का है?

(A) AD 1406

(B) AD 1349

(C) AD 1232

(D) AD 1157

उत्तर- (B)

35. छत्तीसगढ़ का ऐतिहासिक स्थल मदकूद्वीप की धार्मिक मान्यता किस तीर्थ के रूप में है?

(A) वैष्णव तीर्थ

(B) केदार तीर्थ

(C) संगम तीर्थ

(D) ऋषन तीर्थ

उत्तर-(B)

36. मराठा काल में परगनों के फसलों की दशा एवं अन्य सूचना भेजने वाले अधिकारी का पदनाम था

(A) फड़नवीस

(B) सवनवीस

(C) बड़कर

(D) तालुकेदार

उत्तर- (C)

37. धमधा के गोंड राजा के विदोह को समय नागपुर के भोसला शासक कौन थे?

(A) रघुजी तृतीय

(Bअप साहब

(C) विम्बाजी

(D) व्यंकोजी

उत्तर- (A)

38. 1928 में रायपुर में स्थापित यूथ लीग निर्माणकर्ताओं में नहीं थे

(A) ठा, प्यारेलाल सिंह

(B) मौलाना अब्दुल रउफ

(C) यति यतनलाल

(D) वामनराव लाखे

उत्तर- (D

39. 1947 में संविधान निर्मात्री परिषद् में छत्तीसगढ़ के रियासतों के नामजद प्रतिनिधि थे

(A) किशोरी मोहन त्रिपाठी 

(B) रामप्रसाद पोटाई

(C) रघुराज सिंह

(D) ठाकुर छेदीलाल

उत्तर – D

40. मई 1920 में बिलासपुर जिला राजनैतिक सम्मेलन के अध्यक्ष

(A) ई. राघवेन्द्र राव

(B) रामगोपाल तिवारी

(C) दादा साहब खापर्ड 

(D) डॉ. बी. एस. मुजे

उत्तर – D

41. ब्रिटिश शासन काल में ईस्ट इण्डिया कम्पनी के रूपये को छत्तीसगढ़ में कानूनी रूप से कब लागू किया गया?

(A) AD 1855

(3) AD 1854

(C) AID 1861

(D) AD 1862

उत्तर – (A)

42. छत्तीसगढ़ में अपवाह क्षेत्र के विस्तार के आधार पर, दूसरे स्थान पर किस नदी तंत्र का क्षेत्र है?

(A) गोदावरी

(B) महानदी

(C) नर्मदा

(D) सोन-गंगा

उत्तर – (A)

43. बैलाडीला की पहाड़ियों में निम्नलिखित में से कौन-सी नदी निकलती है?

(A) शबरी

(B) शखिनी

(C) (A) व (B) दोनों सही

(D) (A) दोनों गलत

उत्तर- (B)

44. लाख का कीट निम्नलिखित में से किस वृक्ष पर पाया जाता है?

(A) पलाश

(B) कुसुम

(C) बेर

(D) उपरोक्त सभी

उत्तर-(D)

45. दण्डकारण्य क्षेत्र के बहुमूल्य खाद्य वनोपज में सम्मिलित उत्तर 

(A) चिरौंजी

(B) इमली

(C)  (A) & (B) दोनों सही

(D) (A) व (E) दोनों गलत

उत्तर- (C)

46. बिलासपुर जिले का स्थापना वर्ष है

(A) 1866

(B)1826

(C) 1861

(D) 1871

उत्तर(C)

47. छत्तीसगढ़ राज्य में दलहन उत्पादन में निम्नलिखित में से किस फसल का दूसरा स्थान है?

(A) उडद

(B) चना

(C) अरहर

(D मटर

उत्तर- (A)

48. दियासलाई बनाने में किस वृक्ष की लकड़ी का उपयोग किया जाता है?

(A) साल

(B) सर

(C) साजा

(D) समत

उत्तर-(D)

49. छेरछेरा पुन्नी त्योहार किस फसल के घर आने के उपलक्ष्य में मनाया जाता है?

(A) मक्का

SABU धान

(C) तिलहन

(D) उपरोक्त सभी

उत्तर- (B)

50. छत्तीसगढ़ औद्योगिक नीति, 2019-24 में निवेश की मात्रा ‘के आधार पर उद्योगों को कितनी श्रेणियों में वर्गीकृत किया गया है?

(A) तीन

(B) पाँच

(C) चार

(D) 8

उत्तर- (B)

ये भी पढ़े 

भारत एवं विश्व का इतिहास सामान्य ज्ञान CLICK HERE

छत्तीसगढ़ व्यापम में पूछे गये प्रश्न 2003-2022 तक ClicK Here

छत्तीसगढ़ का सम्पूर्ण सामान्य ज्ञान CG MCQ Question Answer : Click Now

CG Vyapam Solved Paper 2011-2022 PDF CLICK HERE

ये भी पढ़े :

CGPSC Exam Solved Papers 2000- 2022 CLICK HERE

CGPSC Previous Year Question Paper 2003-2022 click here

ये भी पढ़े 

यदि आप लोगो को हमारा स्टडी मटेरियल (PDF) अच्छा लगता है तो इसे अपने दोस्तों के साथ Facebook और Whatsapp में शेयर जरुर करें. और नीचे कमेन्ट करे | Thank You

Leave a Comment