छत्तीसगढ़ चपरासी भर्ती सिलेबस 2022 | CG Peon Bharti Syllabus 2022 PDF

छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग चपरासी भर्ती सिलेबस 2022 & परीक्षा पैटर्न | CG Peon Exam Syllabus 2022 PDF | www.psc.cg.gov.in

CG Peon Recruitment 2022, Exam Date, Syllabus, Salary

CG Peon Exam Date 25/09/2022

CG Peon Syllabus 2022 PDF Download

छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग मंत्रालय चपरासी पद के लिए पात्र होने के लिए उम्मीदवारों के पास 8 की पास डिग्री होनी चाहिए। आज हम इस लेख में छत्तीसगढ़ चपरासी सिलेबस 2022 (CG Peon Syllabus 2022 in Hindi) और परीक्षा पैटर्न के बारे में चर्चा करेंगे।

Chhattisgarh Public Service Commission Peon BHARTI 2022

पद का नामकुल पोस्टवेतनमान 17
भृत्य80लेवल -1
Salary20,00030,000

छत्तीसगढ़ (भृत्य) चपरासी परीक्षा पैटर्न | CG Peon Exam Pattern 2022

  1. परीक्षा ऑफलाइन आयोजित की जाएगी। 
  2. परीक्षा दो चरणों में होगी,
  3. प्रश्न पत्र हिंदी और अंग्रेजी भाषा में होगा। 
  4. प्रश्न पत्र में कुल 150 होंगे। 
  5. परीक्षा की समय अवधि 2.30 घंटे होगी। 
  6. प्रत्येक प्रश्न के लिए 04 विकल्प होंगे। 
  7. प्रत्येक सही उत्तर के लिए 1 अंक प्रदान किया जाएगा। 
  8. प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 0.25 अंक काटे जाएंगे।

Join Whatsapp Group Click Here

FREE GK NOTES –  Join Telegram Channel Click Here

CG Peon Old Question Papers – Click Here

CG Peon Exam Date 25/09/2022

छत्तीसगढ़ मंत्रालय चपरासी की सैलरी कितनी होती हैं

प्रतिमाह 15,000 से 30,000

चपरासी का काम क्या होता है?

कार्यालय के पत्र एवं दस्तावेज लेकर आना एवं जाना और संबंधित अनुभाग को हाथ से वितरित करना तथा अधिकारियों का हस्ताक्षर कराना ।

चपरासी बनने के लिए क्या करना चाहिए?

उम्मीदवार को 8 वीं कक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए

छत्तीसगढ़ मंत्रालय चपरासी का फॉर्म कैसे भरें?

ऑनलाइन फॉर्म फीस सिर्फ 30 रुपये है

चपरासी की भर्ती कब से शुरू होगी?

8 जून से 2 जुलाई तक

cg चपरासी exam की तैयारी कैसे करें

cg gk पढो 60 नंबर का आयगा

Chhattisgarh CGPSC Peon Exam Pattern 2022

  1. लिखित परीक्षा के प्रश्न पत्र वस्तुनिष्ठ (बहु विकल्प प्रश्न) प्रकार के होंगे. प्रत्येक प्रश्न के लिये पांच संभाव्य उत्तर होंगे।
  2. प्रत्येक सही उत्तर के लिए 2 अंक प्राप्त होंगे। प्रत्येक गलत उत्तर पर 1 अंक कम किया जाएगा
  3. कुल प्राप्त अंक (2r-w) होंगे (सही उत्तरों की संख्या एवं w = गलत उत्तरों की संख्या
  4. लिखित परीक्षा के अंतर्गत उम्मीदवारों को प्रत्येक प्रश्न पत्र में कम से कम 33% अंक प्राप्त कर होंगे। अनुसूचित जाति/जनजाति / अन्य पिछड़ा वर्ग के मामले में अर्हकारी अंक केवल 23% होंगे
  5. साक्षात्कार के लिए आमंत्रित किये जाने वाले उम्मीदवारों की संख्या, विज्ञापन में दिए गए रिक्त स्थानों की संख्या से लगभग 3 गुनी होगी। साक्षात्कार के लिए कोई अर्हकारी न्यूनतम अंक न होंगे।
  6. चयन सूची :- उम्मीदवार का चयन लिखित परीक्षा एवं साक्षात्कार में प्राप्त कुल अंकों के आधार पर गुणानुक्रम एवं प्रवर्गवार किया जाएगा |

Join Whatsapp Group Click Here

CG Peon Syllabus 2022 PDF

छत्तीसगढ़ मंत्रालय चपरासी भर्ती सिलेबस

CG Peon Exam Date 25/09/2022

1. परीक्षा दो चरणों में होगी,

प्रथम चरण लिखित परीक्षा एवं द्वितीय चरण शुद्ध लेखन।

भाग 1 – छत्तीसगढ एवं भारत का सामान्य ज्ञान सामान्य अंग्रेजी, सामान्य हिन्दी, सामान्य गणित, छत्तीसगढ़ी भाषा ( समय 02 घण्टा ) 150 प्रश्न ( 150 अंक)

भाग 2  शुद्ध लेखन (ईमला ) ( 50 अंक)

विषयअंक
भारत का सामान्य ज्ञान40
छत्तीसगढ 50
छत्तीसगढ़ी 10
गणित20
अंग्रेजी15
हिन्दी15

भाग 2  शुद्ध लेखन (ईमला ) ( 50 अंक) – इसका मतलब होता है – शब्दों को शुद्ध रूप में और क्रमवार लिखना; अनुलेख किसी के द्वारा बोले गए शब्दों को शुद्ध वर्तनी में लिखते जाना |

उदाहरण – मै हिंदी में कोई कहानी बोलूँगा उसे आपको शुद्ध रूप में और क्रमवार लिखना है

CGPSC Peon Model Paper 2022 pdf

Peon Model Paperclick here
Peon CG Model Paperclick here
Peon Hindi Model Paper –click here
Peon English Model Paper –click here
Peon Maths Model Paper –click here
छत्तीसगढ़ी व्याकरण Model Paperclick here
Peon INIDA GK Model Paper –click here
Peon सिलेबस 2022click here
Peon 2012 old peparclick here

कुल प्रश्नों की संख्या 150

भारत का सामान्य ज्ञान (प्रश्न पत्र के इस भाग में 40 अंकों के कुल 50 प्रश्न होंगे)

1. भारतीय राजनैतिक व्यवस्था एवं संविधान मुख्य संवैधानिक प्रावधान, मौलिक कर्तव्य एवं अधिकार, सूचना का अधिकार, सांस्कृतिक, राष्ट्रीय प्रतीक, राष्ट्रीय व्यक्तित्व, लोकतंत्र एवं । चुनाव लोकसभा, राज्य सभा

2. भारतीय इतिहास एवं राष्ट्रीय आंदोलन भारतीय सभ्यता एवं सांस्कृतिक, ऐतिहासिक घटनाएं (छत्तीसगढ़ वोर्ड के कक्षा 10वीं तक के पाठ्यक्रम स्तर तक), भारतीय स्वतंत्रता का इतिहास 1857 से 1947 तथा, 1947 के बाद का घटनाक्रम।

3. भूगोल – छत्तीसगढ़ वोर्ड के कक्षा 8वीं तक के स्तर तक सामान्य भूगोल, भारत एवं विश्व का भूगोल

4. भारतीय अर्थ व्यवस्था सामाजिक एवं आर्थिक विकास, पंचवर्षीय योजनाएँ, कृषि व ग्रामीण विकास, औद्योगिक विकास, भारतीय अर्थव्यवस्था, बैंक प्रणाली, वर्तमान आर्थिक घटनाक्रम (छत्तीसगढ़ वोर्ड के कक्षा 8वीं तक के पाठ्यक्रम स्तर तक)।

छत्तीसगढ़ सामान्य ज्ञान जानकारी 50 अंकों के कुल 50 प्रश्न होंगे)

  1. छत्तीसगढ़ का इतिहास एवं स्वतंत्रता आंदोलन में छत्तीसगढ़ का योगदान
  2. छत्तीसगढ़ का भूगोल, जलवायु भौतिक दशाएं. जनगणना, पुरातात्विक एवं पर्यटन केन्द्र।
  3. छत्तीसगढ़ का साहित्य, संगीत, नृत्य, कला एवं संस्कृति जनऊला, मुहावरे, हाना एवं लोकोत्तियां
  4. छत्तीसगढ़ की जनजातियां, विशेष परंपराएं, तीज एवं त्यौहार।
  5. छत्तीसगढ़ की अर्थव्यवस्था, वन एवं कृषि।
  6. छत्तीसगढ़ का प्रशासनिक ढांचा, स्थानीय शासन एवं पंचायती राज।
  7. छत्तीसगढ़ में उद्योग, ऊर्जा, जल एवं खनिज संसाधन।
  8. छत्तीसगढ़ की समसामयिक घटनाएं

छत्तीसगढ़ी व्याकरण gk 10 अंक

छत्तीसगढ़ी भाषा का उद्भव एवं विकास, छत्तीसगढ़ की बोलियाँ छत्तीसगढ़ी के भाषा साहित्य का इतिहास एवं विकास, , छत्तीसगढ़ी वर्णमाला विलोम शब्द, संज्ञा, सर्वनाम, विशेषण क्रिया, वाच्य, अव्यय, छत्तीसगढ़ी में कारक रचना, लिंग, वचन, काल, उपसर्ग, प्रत्यय, समास संधि, शब्द क्रम,  लोकोक्तियाँ, छत्तीसगढ़ी जनउला (पहेलियाँ), छत्तीसगढ़ी मुहावरे, छत्तीसगढ़ी कहावतें (हाना), छत्तीसगढ़ी शब्दावली, छत्तीसगढ़ी बोली कोश,

हिन्दी GK (प्रश्न पत्र के इस भाग में 15 अंकों के कुल 10 प्रश्न होंगे) 15 अंक

  • स्वर, व्यंजन, वर्तनी
  • लिंग, वचन, काल
  • संज्ञा, सर्वनाम, विशेषण, किया का व्यवहारिक प्रयोग
  • समास-रचना एवं प्रकार
  • संधि- स्वर, व्यंजन एवं विसर्ग संधि
  • व्याकरणिक अशुद्धियां
  • शब्द प्रकार, तत्सम, तदभव, देशज, विदेशी
  • पर्यायवाची, विलोमार्थी, अनेकार्थी शब्द, अनेक शब्दों या वाक्यांश के लिए एक शब्द
  • * मुहावरे व लोकोक्तियाँ

भाग- अंग्रेजी General English With Grammar

(प्रश्न पत्र के इस भाग में 15 अंकों के कुल 20 प्रश्न होंगे) 15 अंक

  • UNIT-I ENGLISH GRAMMAR
  • Number, Gender, Ar cles
  • Pronoun, Adjec ves, Verb
  • Use of some important Conjunc ons
  • Use of some Important Preposi ons
  • UNIT-2 Transforma on of Sentences-
  • UNIT-3 Vocabulary-
  • • Synonyms/Antonyms
  • One word subs tu on
  • Spellings

भाग – घ सामान्य गणित 20 अंक

(प्रश्न पत्र के इस भाग में 20 अंकों के कुल 20 प्रश्न होंगे) 30 अंक

छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग – चपरासी भर्ती में Math 8वी क्लास के लेवल तक आयागा
जैसे –  लाभ हानि, ब्याज, अनुपात, लम्बाई – चौड़ाई, क्षेत्रफल धन v घनाभ,  बीजगणित , गुना भाग, महत्तम समापवर्तक तथा लघुत्तम समापवर्तक, औसत, प्रतिशत, चाल, समय, दुरी  से सम्बंधित प्रश्न 

छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग चपरासी परीक्षा में बैठने से पहले उम्मीदवारों को छत्तीसगढ़ Peon पाठ्यक्रम परीक्षा पैटर्न 2022 (Chhattisgarh CGPSC Peon Syllabus Exam Pattern 2022 in Hindi) से अच्छी तरह जानना आवश्यक है।

CG Peon मॉडल पेपर 2022 Click Here

CG Peon Previous Year Question Papers Click Here

CG Peon Syllabus 2022 PDF DOWNLOAD Click Here

छत्तीसगढ़ चपरासी सिलेबस 2022

छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग मंत्रालय चपरासी परीक्षा पैटर्न (CG Peon Syllabus 2022 in Hindi) महत्वपूर्ण है ताकि वे परीक्षा के लिए महत्वपूर्ण विषयों को न भूलें। छत्तीसगढ़ Peon पात्रता मानदंड 2022 के साथ, उम्मीदवारों को Peon के पद पर भर्ती होने के लिए एक निश्चित चयन प्रक्रिया से भी गुजरना होगा। उम्मीदवारों को भर्ती के लिए छत्तीसगढ़ चपरासी की लिखित परीक्षा के लिए क्वालिफाई करना होगा।

(3) प्रथम चरण भाग – 1 वस्तुनिष्ट प्रकार के होंगे, जिसमें छत्तीसगढ़ के ( सामान्य ज्ञान से संबंधित प्रश्न) पूछे जायेंगे। प्रथम चरण परीक्षा में सम्मिलित अभ्यर्थियों में से मेरिट के आधार पर 05 गुणा अभ्यर्थियों को द्वितीय चरण परीक्षा शुद्ध लेखन हेतु अर्ह माना जायेगा। द्वितीय चरण भाग – 2 शुद्ध लेखन (ईमला) की परीक्षा हिन्दी में ली जावेगी।

(4) टीप:- दोनों चरणों के परीक्षा के प्राप्त अंकों को जोड़कर चयन सूची तैयार की जाएगी। अभ्यर्थियों की 100 प्रतिशत प्रतिक्षा सूची तैयार की जाएगी।

(5) प्रथम चरण भाग-1 परीक्षा के प्रश्न पत्र वस्तुनिष्ठ (बहु विकल्प प्रश्न ) प्रकार के होंगे, प्रत्येक प्रश्न के लिये चार संभाव्य उत्तर होंगे जिन्हें अ ब. स और द में समूहीकृत किया जाएगा जिनमें से केवल एक उत्तर सही / निकटतम सही होगा, उम्मीदवार को उत्तर पुस्तिका में उसके द्वारा निर्णित सही / निकटतम सही माने गये अ, ब, स, या द में से केवल एक विकल्प का चयन करना होगा। 

(6) प्रथम चरण भाग-1 प्रश्न पत्र में ऋणात्मक मूल्यांकन का प्रावधान होगा। प्रत्येक गलत उत्तर के लिए सही उत्तर हेतु निर्धारित अंक का 1/3 अंक काटे जायेंगे। ऋणात्मक मूल्यांकन हेतु निम्न सूत्र का प्रयोग किया जाएगा:- MO = M x R – 13 Mx W जहां MO= अभ्यर्थी के प्राप्तांक M = एक सही उत्तर के लिए निर्धारित प्राप्तांक अथवा प्रश्न विलोपित किए जाने की स्थिति में पुनः निर्धारित प्राप्ताक, R = अभ्यर्थी द्वारा दिए गए सही उत्तरों की संख्या तथा W = अभ्यर्थी द्वारा दिए गए गलत उत्तरों की संख्या है। उक्त 

सूत्र का प्रयोग कर प्राप्तांको की गणना दशमलव के चार अंकों तक की जाएगी।
उदाहरण :MO = ?
M= एक प्रश्न हेतु निर्धारित अंक = 1
यदि R = 100
W= 50
MO = 1 X 100- ⅓ x1 x 50

(7)  लिखित / कौशल / अनुवीक्षण परीक्षा में अनारक्षित तथा अनारक्षित उपवर्ग के अभ्यर्थियों हेतु प्रत्येक चरण में पृथक-पृथक न्यूनतम 33 प्रतिशत अंक अर्जित करना अनिवार्य होगा। आरक्षित वर्ग एवं आरक्षित उपवर्ग के अभ्यर्थियों हेतु प्रत्येक चरण में पृथक-पृथक न्यूनतम 23 प्रतिशत अंक अर्जित करना अनिवार्य होगा अन्यथा उसे अनर्ह घोषित किया जाएगा।

(8)  द्वितीय चरण भाग – 2 शुद्ध लेखन 200 शब्द (ईमला) के अंतर्गत अभ्यर्थी को ईमला लिखना होगा। प्रत्येक अशुद्ध शब्द पर 0.4 अंक काटा जायेगा । कांट-छांट या ओवर राइटिंग पर भी 0.4 अंक काटा जायेगा। ईमला लिखने के दौरान यदि कोई शब्द अभ्यर्थी द्वारा छोड़ दिया जाता है तो उसमें भी 0.4 अंक प्रति शब्द काटा जाएगा।

( 9 ) दृष्टि बाधित को परीक्षा हेतु सहलेखक की सुविधा दी जावेगी। सहलेखक की अधिकतम शैक्षणिक अर्हता आठवी कक्षा तक की प 7/9 उत्तीर्ण होना चाहिए। आठवी कक्षा से अधिक योग्यता रखने वाल सहलेखक अमान्य होगा। यदि जांच में पाया जाता है कि सहलेखक उच्चतम योग्यता वाला है तो अभ्यर्थी की अभ्यर्थिता / चयन / नियुक्ति आयोग / विभाग द्वारा निरस्त किया जा सकेगा। निम्न दृष्टि बाधित 40 या 40 प्रतिशत से अधिक निःशक्त अभ्यर्थी को सह लेखक की सुविधा दी जावेगी।

( 10 ) चयन प्रक्रिया आयोग के प्रक्रिया नियम 2014 के अनुसार प्रावधानित होगी।

Join Whatsapp Group Click Here

cg chaprasi bharti syllabus 2022

कौन है आवेदन के लिए योग्य – सीजीपीएससी के प्यून पदों पर आवेदन करने के लिए जरूरी है 8वी पास किया हो.आयु सीमा 18 से 35 वर्ष है

जरूरी Date– छत्तीसगढ़ के प्यून पदों (Chhattisgarh CGPSC Peon 2022) पर आवेदन. 08 जून से इन पदों के लिए अप्लाई किया जा सकेगा और लास्ट डेट 02 जुलाई 2022 है.

भारत एवं विश्व का इतिहास सामान्य ज्ञान CLICK HERE

ये भी पढ़े 

छत्तीसगढ़ व्यापम में पूछे गये प्रश्न 2003-2022 तक ClicK Here

छत्तीसगढ़ का सम्पूर्ण सामान्य ज्ञान CG MCQ Question Answer : Click Now

CG Vyapam Solved Paper 2011-2022 PDF CLICK HERE

ये भी पढ़े :

CGPSC Exam Solved Papers 2000- 2022 CLICK HERE

CGPSC Previous Year Question Paper 2003-2022 click here

ये भी पढ़े 

यदि आप लोगो को हमारा स्टडी मटेरियल (PDF) अच्छा लगता है तो इसे अपने दोस्तों के साथ Facebook और Whatsapp में शेयर जरुर करें. और नीचे कमेन्ट करे | Thank You

15 thoughts on “छत्तीसगढ़ चपरासी भर्ती सिलेबस 2022 | CG Peon Bharti Syllabus 2022 PDF”

Leave a Comment