CG Peon Bharti Sample Question Paper 2024 Pdf | चपरासी भर्ती मॉडल पेपर

CG PEON Sample Questions Papers 2024 | CG Peon Model Question Papers

ऐसे उम्मीदवार जोकि छत्तीसगढ़ चपरासी परीक्षा की तैयारी में लगे हुए हैं, उनके लिए हमारी यह समाचार बेहद ही महत्वपूर्ण होने वाली हैं। क्योंकि इसमें हम CG Peon Sample Paper उपलब्ध कराने जा रहे हैं। बता दें कि छत्तीसगढ़ चपरासी परीक्षा के पुराने पेपर का अध्यन करने से आपकी तैयारी मजबूत होगी। इसके साथ ही आप अपनी तैयारी का आंकलन कर सकेंगे, इसके साथ ही Peon Exam Solved Paper 2012+16 Pdf Download कर आप परीक्षा पैटर्न व क्वेश्चन पेपर्स के बारे में जान सकेंगे। इसके साथ ही आपको CG Peon Model Paper का महत्व भी पता चलेगा। जैसा कि आप जानते हैं कि “प्रैक्टिस मेक मेन परफेक्ट” इसलिए CG Peon Previous Year Solved Papers अवश्य लगाए। यदि आप भी साल 2012+2016 में आयोजित की गई छत्तीसगढ़ चपरासी परीक्षा परीक्षा के पूरे प्रश्न पत्र डाउनलोड करना चाहते हैं, इस लेख को अंत तक अवश्य पढ़े.

दो दिन बाद मिलेगा बेस्ट चपरासी भर्ती माडल पेपर (विषय विशेषज्ञ) प्रश्न बना लिए है बस सही सही समय का इन्तजार है

CG Peon Bharti Complete important questions answers Model Papers

Peon Model Paperclick here
Peon CG Model Paperclick here
Peon Hindi Model Paper –click here
Peon English Model Paper –click here
Peon Maths Model Paper –click here
छत्तीसगढ़ी व्याकरण Model Paperclick here
Peon INIDA GK Model Paper –click here
Peon सिलेबस 2022click here
Peon 2012 old peparclick here

FREE GK NOTES – Join Telegram Channel Click Here

हिन्दी सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी pdf

Q. वर्तमानकाल के कितने भेद हैं ?

(A) दो

(B) तीन

(C) चार

(D) पाँच

Q. गुण सन्धि का उदाहरण है

(a) महोत्सव

(b) महौषधि

(c) अन्वेषण

(d) गायन

Q. बहुव्रीहि समास का उदाहरण है

(a) त्रिफला

(b) चक्रधर

(c) यथासंभव

(d) धर्मवीर

Q. निम्नलिखित में कौन-सा पद तत्पुरुष समास है?

(a) नवरात्र

(b) अनुदिन

(c) पदगत

(d) धर्माधर्म

Q. निम्नलिखित में से कौन-से शब्द में ‘अभि’ उपसर्ग नहीं है?

(a) अधिपति

(b) अभ्यागत

(c) अभिमान

(d) अभिभावक

Q. ‘प्रति’ उपसर्ग से कौन-सा शब्द बना है?

(a) प्रयत्न

(b) प्रबल

(c) प्रत्यक्ष

(d) पराजय

Q. निम्नलिखित में से कौन-सा शब्द है, जिसमें ‘हारा’ प्रत्यय नहीं है?

(a) पनिहारा

(b) पालनहारा

(c) लकड़हारा

(d) किस्मतहारा

Q. ‘गवैया’ शब्द में कौन-सा प्रत्यय है?

(a) इया

(b) एया

(c) एया

(d) ईया

Q. ‘भौंरा’ का पर्यायवाची शब्द है

(a) शिलीमुख

(b) सारंग

(c) पादप

(d) केकी

Q. ‘सन्धि’ शब्द का सही विलोम है

(a) विग्रह

(b) ह्रास

(c) सृष्टि

(d) व्यष्टि

Q. ‘पत्र’ शब्द का अनेकार्थक शब्द समूह सही है –

(a) पन्ना, पंख, मोती

(b) पानी, पत्र, सूर्य

(c) पन्ना, साँप, पवित्र

(d) पत्ता, चिट्ठी, पंख

Q. ‘शक्ति’ शब्द का अनेकार्थक शब्द समूह है

(a) शिवा, लक्ष्मी

(b) शक्ति, दुर्गा

(c) शिव, साँप

(d) स्त्री, हनुमान

Q. निम्नलिखित में से कौन-सा शब्द-युग्म सही है?

(a) नीरज-बादल, नीरद-कमल

(b) नीर-जल, नीड़-मकान

(c) मूल-जड़, मूल्य माप

(d) निर्झर-झरना, निर्जर-देवता

Q. निम्न में से कौन-सा शब्द-युग्म सही है?

(a) प्रसाद-भोग, प्रसाद चारदीवार

(b) मेघ-बादल, मेध यज्ञ

(c) रंक-राई, रंग-वर्ण

(d) बल-शक्ति, बल-पत्थर

Q. निम्न में शुद्ध शब्द है

(a) मन:योग

(b) पुरष्कार

(c) युधिष्ठर

(d) पुरस्कार

Q. निम्न में अशुद्ध शब्द है

(a) मैथिली

(b) प्रज्वलित

(c) पैतृक

(d) मान्यनीय

Q. निम्नलिखित में से शुद्ध वाक्य है

(a) हमतो अवश्य ही आयेंगे।

(b) तब शायद यह काम जरूर हो जायेगा।

(c) यह कविता अनेक भाव प्रकट करती है।

(d) इस बात के कहने में किसी को संकोच न होगा।

Q. निम्नलिखित में से अशुद्ध वाक्य है

(a) कोयल आम की डार पर कूक रही है।

(b) इस कमरे की छत बहुत ऊँची है।

(c) मानव विधाता की श्रेष्ठतम रचना है।

(d) व्यायाम स्वास्थ्य के लिए उपयोगी है।

Q. ‘अध्यापक ने कक्षा में गणित की परीक्षा ली’ वाक्य है

(a) कर्मवाच्य

(b) कर्तृवाच्य

(c) भाववाच्य

(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Q. ‘मोहन से पढ़ा नहीं जाता है’ वाक्य है

(a) भाव वाच्य

(b) कर्तृवाच्य

(c) कर्मवाच्य

(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Q. निम्नलिखित में से कौन-सा वाक्य

अकर्मक क्रिया का है?

(a) रमेश ने सुरेश को पुस्तक दी।

(b) माली पेड़ों को पानी देता है।

(c) वीना सामान लाती है।

(d) बच्चा जोर से रोया।

Q. ‘जल’ शब्द का पर्यायवाची शब्द नहीं है

(A) उदक

(B) कलत्र

(C) पयस्

छत्तीसगढ़ सामान्य ज्ञान

1.छत्तीसगढ़ भारत का स्थापना के आधार पर कौन सा राज्य है 

(A) 25 

(B 26 

(C) 27 

(D) 28

2.निग्रिटो तत्त्व किस जनजाति में विद्यमान है?

(A) हल्बा

(B) उरांव

(C) कदार

(D) संथाल

उत्तर- (C)

3. छत्तीसगढ़ सरकार का आदिवासी अनुसंधान और प्रशिक्षण संस्थान मौजूद है

(A) रायपुर में

(B) रायगढ़

(C) बिलासपुर में

(D) जगदलपुर

उत्तर- (A)

4. किस त्यौहार के समय नर्तक ‘राऊत नाचा’ करते हैं?

(A) दशहरा

(B) होली

(C) मकर संक्राति

(D) दीवाली

उत्तर-(D)

5.’धुमकुरिया’ निम्नलिखित में से किस जनजाति से संबंधित है?

(A) उरांव

(B) कमार

(C) बैगा

(D) मूरिया

उत्तर- (A)

6. बैगा जनजाति के मुख्य देवता कौन है?

(A) दूल्हा देव

(B) बूढ़ा देव

(C) बड़ा देव

(D) बिलाई माता

उत्तर- (B)

7.’लमसेना विवाह’ किस जनजाति में होता है?

(A) उरांव

(B) बिरहोर

(C) गोंड़

(D) कंवर

8. राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग की स्थापना भारती संविध न के किस अनुच्छेद के तहत की गई है?

(A) अनुच्छेद – 338

(B) अनुच्छेद – 280

(C) अनुच्छेद – 180

(D) अनुच्छेद – 142

उत्तर- (A)

9. 1971 में प्रसिद्ध ‘चदैनी गोंदा’ की स्थापना किसने की?

(A) बलदेव बघेल

(B) दाउ रामचंद्र देशमुख

(C) तीजन बाई

(D) हबीब तनवीर

उत्तर – (B)

10. जिला पंचायत की शिक्षा समिति का पदेन सभापति कौन होता है?

(A) जिला पंचायत का अध्यक्ष

(B) जिला पंचायत का उपाध्यक्ष

(C) एक सांसद, जो जिला पंचायत का पदेन सदस्य हो

(D) एक विधायक, जो जिला पंचायत का पदेदन सदस्य हो

उत्तर-(B)

11. जिला पंचायत के अध्यक्ष के चुनाव में कौन वोट दे सकता है?

1. जिला पंचायत के निर्वाचित सदस्य

2. विधायक, जो जिला पंचायत के पदेन सदस्य हो

3. सांसद, जो जिला पंचायत के पदेन सदस्य हो

4. जनपद पंचायत अध्यक्ष, जो जिला पंचायत के पदेन सदस्य हो

(A) 1

(B) 12

(C) 123

(D) 1234

उत्तर- (A)

12. एक अभ्यर्थी जो जनपद पंचायत के चुनाव को प्रश्नगत करना चाहता है, किसके समक्ष याचिका प्रस्तुत करेगा?

(A) अनुविभागीय अधिकारी

(B) कलेक्टर

(C) संचालक, पंचायत विभाग

(D) सचिव, पंचायत विभाग

उत्तर-(B)

13. छत्तीसगढ़ में विशेष पिछड़ी जनजातियों की संख्या है

(A) 6

(B) 5

(C) 3

(D) 10

उत्तर-(B)

14. कत्था संयंत्र किस जिले में स्थित है?

(A) कोरिया

(B) बलरामपुर

(C) जशपुर

(D) सरगुजा

उत्तर-(D)

15. निम्न में कौन सी जनजाति विशेष पिछड़ी जनजाति नहीं है?

(A) अबूझमाड़िया

(B) बैगा

(C) बिरहोर

(D) भतरा

उत्तर-(D)

16. तातापानी किस जिले में स्थित है?

(A) सरगुजा

(B) बलरामपुर

(C) जशपुर

(D) सूरजपुर

उत्तर-(B)* आयोग ने इसका मॉडल उत्तर (D) लिया है।

17. निम्नलिखित में से कौन बस्तर संभाग की विशेष पिछड़ी जनजाति है?

(A) बिरहोर

(B) पहाड़ी कोरवा

(C) बैगा

(D) अबुझमाड़िया

उत्तर-(D)

18. बेवर कृषि किस जनजाति द्वारा की जाती है?

(A) बैगा

(B) मुण्डा

(C) उराँव

(D) संथाल

उत्तर- (A)

19. निम्नलिखित में से विवाह का कौन-सा प्रकार अधिमान्य विवाह नहीं है?

(A) पैरेलल-कजिन

(B) क्रॉस कजिन

(C) लेवीरेट

(D) मोनोगेमी

उत्तर-(D)

20. गहिरा गुरू किस जनजाति से संबंधित है?

(A) कमार

(B) कंवर

(C) गोंड

(D) संवरा

उत्तर-(B)

21. ‘दियारी’ त्यौहार में क्या किया जाता है?

(A) आम फसल के बाद पूजा

(B) नई फसल आने पर पूजा

(C) पशुओं को खिलाना

(D) धरती माता की पूजा

उत्तर- ©

(D) रायपुर

23. गोदना गोदने वाली अनुसूचित जनजाति कौन है?

(A) ओझा

(B) गदबा

(C) नगेसिया

(D) खरिया

उत्तर-(B)

उत्तर- (A)

24. देश में छत्तीसगढ़ राज्य के कितने जिले आकांक्षीय जिलों के रूप में चुने गये हैं?

(A) 08

(B) 09

(C) 10

(D) 11

उत्तर-(C)

25. छत्तीसगढ़ी भाषा को संविधान की किस अनुसूची में शामिल किए जाने की माँग राज्यसभा में की गयी?

(A) आठवीं

(B) नवीं

(C) दसवीं

(D) ग्यारहवीं

उत्तर-(A)

26. छत्तीसगढ़ का राज्य क्षेत्र निम्नांकित अधिनियमों में से किसका परिणाम है?

(A) राज्य पुनर्गठन अधिनियम

(B) राजस्थान और मध्यप्रदेश (राज्य क्षेत्र अंतरण) अधिनियम

(C) मध्यप्रदेश पुनर्गठन अधिनियम

(D) उपर्युक्त में से किसी का नहीं

उत्तर- (C)

27. चक्रधर समारोह किस नगर में आयोजित होता है?

(A) खैरागढ़

(B) देवगढ़

(C) रायगढ़

(D) राजनांदगांव

Ans : (C)

28. खिनवां शरीर के किस अंग में धारण किया जाता है?

(A) नाक

(B) कान

(C) अंगुली

(D) गला

उत्तर- (B)

29. गंगा दशहरा हिन्दू पंचांग के अनुसार किस माह और तिथि में मनाया जाता है?

(A) ज्येष्ठ शुक्ल दशमी

(B) चैत्र शुक्ल

(C) आश्विन शुक्ल दशमी

(D) माघ शुक्ल दशमी

उत्तर- (A)

30. किस जनजाति में रसोईघर जिसे लालबंगला कहते हैं, पाया जाता है?

(A) कमार

(B) भुंजिया

(C) हल्बा

(D) गांड

उत्तर-(B)

उत्तर- ©

31. छत्तीसगढ़ी नाचा का भीष्म पितामह किसे माना जाता है?

(A) निहाईदास

(B) झुमुकदास

(C) दाऊ दुलार सिंह 

(D) गोविन्द निर्मलकर

उत्तर –  C

4. प्रसिद्ध पर्यटन स्थल ‘तकिया’ कहाँ स्थित है?

(B) बिलासपुर

(A) सरगुजा

(C) कबीरधाम

(D) महासमुन्द

उत्तर –  B

32.भोरमदेव किस वंश की मण्डवा महल व कला के नमूने हैं?

(A) बाण वंश

(B) सोम वंश

(C) छिन्दकनाग वंश 

(D) फणिनाग वंश

उत्तर –  D

33. कवर्धा में किस राजवंश का शासन था?

(A) बाण वंश

(B) फणिनाग वंश

(C) छिंदकनाग वंश

(D) सोम वंश

उत्तर –  B

34. छत्तीसगढ़ की सर्वाधिक सीमा किस प्रदेश के साथ लगी हुई है

(A) मध्यप्रदेश 

(B) उड़ीसा 

(C) आंध्र प्रदेश 

(D) महाराष्ट्र

उत्तर –  B

35 पर्यटक स्थल मैनपाट किस प्राकृतिक स्थिति पर स्थित है?

(A) दण्डकारण्य के पठार

(B) छत्तीसगढ़ के मैदान

(C) सतपुड़ा की पहाड़ी

(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर –  C

36. बस्तर में ‘दंतेश्वरी फागुन मड़ई’ उत्सव कितने दिनों तक चलता है ?

(A) 9

(B) 4

(C) 5

(D) 10

37. ‘लुरकी’ नामक ज़ेवर कहाँ पहना जाता है ?

(A) गला

(B) कान

(C) नाक

(D) बाजू

177. छत्तीसगढ़ राज्य में ग्रामीण सड़क मार्ग है

(B) 10263 किमी

(A) 9799 किमी

(C) 10320 किमी

(D) 27566 किमी

उत्तर –  B

38. छत्तीसगढ़ की प्रथम महिला मन्त्री हैं

(A) श्रीमती श्यामा धुव

(B) श्रीमती फूलोदेवी नेताम

(C) श्रीमती गीता देवी सिंह

(D) श्रीमती प्रतिभा शाह

उत्तर –  C

39. वर्ष 2020 में छत्तीसगढ़ राज्य को किस फसल के लिए “कृषि कर्मण पुरस्कार’ दिया गया है ?

(A) धान

(B) मक्का

(C) खाद्यान्न

(D) उद्यानिकी

40. छत्तीसगढ़ के प्रसिद्ध विद्या लक्ष्मण मंदिर कहां है 

(A) रायपुर 

(B) सिरपुर 

(C) सुकमा 

(D) कांकेर

41. इस राज्य की कौन-सी योजना का नाम डॉ. खूबचंद बघेल के नाम पर रखा गया है ?

(A) किसान न्याय

(B) गोधन न्याय

(C) स्वास्थ्य सहायता

(D) वन मितान

42. इस राज्य की पाँचवी विधान सभा में उपाध्यक्ष कौन हैं ?

(A) मनोज सिंह मंडावी

(B) विक्रम मंडावी

(C) इंद्रशाह मंडावी

(D) मोहन मरकाम

43. निम्न में से कौन बस्तर की नृत्य शैली नहीं है ?

(A) झीरलीटी

(C) गौर

(B) ककसार

(D) रहस

44. इस राज्य में मानव निर्मित जंगल के निर्माण की योजना निम्न में से किस स्थान पर प्रस्तावित है ?

(A) बिलासपुर

(B) durg

(C) रायगढ़

(D) धमतरी

45. इस राज्य के वीरनी पुरुस्कार से सम्मानित दुती चंद का संबंध किस खेल से है ?

(A) मुक्केबाजी

(C) भारोत्तोलन

(B) तीरंदाजी

(D) दौड़

46. निम्न में से किसे छत्तीसगढ़ का खुजराहो कहा जाता है 

(A) सिरपुर 

(B) चंद्रपुर 

(C) भोरमदेव 

(D) राजीम

cg vyapam, 2022

47.छत्तीसगढ़ भारत का स्थापना के आधार पर कौन सा राज्य है 

(A) 25 

(B 26 

(C) 27 

(D) 28

48.छत्तीसगढ़ के प्रथम राज्यपाल का नाम है 

(A) श्री के एम् सेठ  

(B) श्री बलराम जाखड़ 

(C) श्री दिनेश नंदन सहाय 

(D) श्री लालजी टंडन

49. चित्रकूट जलप्रपात निम्न में से कौन सी नदी पर है 

(A) महानदी 

(B) इंद्रावती 

(C) शिवनाथ 

(D) इनमें से कोई नहीं

50. संत गुरु घासी दास की समाधि किस स्थान पर है ?

(A) छाता पहाड़ 

(B) गिरोधपुरी

(C) बंगोली 

(D) तेलासीग्राम

51 घास के मैदान के पारितंत्र में निम्न में से कौन द्वितीयक उपभोक्ता है ?

(A) टिड्डा

(C) साँप

(B) मेंढक

(D) गिद्ध

52. इस पहेली का उत्तर बतलाइये ‘एक रुख में तीन साग

(A) मूनगा

(B) खेड़ा

(C) चरोटा 

(D) आलू

53. इस राज्य के किस जनजाति का नाम उसके बाण निर्माण करने के कारण पड़ा?

(A) झारा 

(B) भुंजिया

(C) धनवार 

(D) कडरा

54. ‘दहका नृत्य’ इस राज्य के किस जनजाति का प्रमुख नृत्य है?

(A) परधान

(B) दोरला

(C) कोल

(D) उरांव

55. इस राज्य की गाथा ‘सीताराम नायक’ का सीताराम कौन था?

(A) बजारा 

(B) आदिवासी मुखिया

(C) कलचुरि शासक 

(D) चरवाहा

56. छत्तीसगढ़ का सर्वोत्तम सागौन पाया जाता है

(A) केशकाल घाटी

(B) खुरसेल घाटी

(C) पिंजारिन घाटी

(D) दरभा घाटी

57. छत्तीसगढ़ में शक्कर कारखाना स्थापित किया गया है

(A) राम्हेपुर, करकाभाट, अरसमेटा

(B) राम्हेपुर, हरिनछपरा, अरसमेटा

(C) राम्हेपुर, बरमकेला, लमनी

(D) राम्हेपुर, करकाभाट, केरता

58. चित्रकोट जल प्रपात किस नदी पर स्थित है ?

(A) महानदी

(B) शिवनाथ नदी

(C) कोटरी नदी

(D) इंद्रावती नदी

59. छत्तीसगढ़ में सबसे अधिक लौह अयस्क का उत्पादन किस जिले में होता है ?

(A) बस्तर

(B) बालोद

(C) दुर्ग

(D) दंतेवाड़ा

60. छत्तीसगढ़ में किसकी विद्युत उत्पादन करने की क्षमता अधिक है?

(A) जल विद्युत

(B) ताप विद्युत

(C) सौर्य ऊर्जा

(D) पवन ऊर्जा

61. ‘स्वच्छ सर्वेक्षण अवार्ड -2021’ का स्वच्छतम राज्य निम्नलिखित में से किस राज्य को घोषित किया गया है?

(A) मध्यप्रदेश

(B) छत्तीसगढ़

(C) महाराष्ट्र

(D) कर्नाटक

62. इस राज्य से राज्यसभा में कितने सदस्य हैं ?

(A) 11

(B) 05

(D) 07

(C) 06

63. इस राज्य से निम्नलिखित में से कौन मुख्य रूप से फिल्म से नहीं जुड़ा है ?

(A) अनुज शर्मा

(B) किशोर साहू’

(C) हबीब तनवीर

(D) अनुराग बासु

64. निम्नलिखित में से किस शासक का शिलालेख शिवरीनारायण में प्राप्त हुआ है ?

(A) प्रताप मल्ल

(B) रतनदेव 

(C) कल्याण साय

(D) पृथ्वीदेव प्रथम

65. इस राज्य में सूबा शासन काल में निम्नलिखित बात में असत्य है।

1. इस काल में राजधानी रतनपुर थी।

2. इस काल में कमाविसदार पद था ।

3. इस काल में ब्रिटिश यात्री कनिंघम इस राज्य में आया था।

4. इस काल में छत्तीसगढ़ पर नागपुर का राज्य था । सही विकल्प है

(A) 1 और 3 

(B) 2 और 3

(C) केवल 3

(D) 3 और 4

66. इस राज्य में 1923 में झंडा सत्याग्रह’ कहाँ से प्रारम्भ हुआ था ?

(A) बिलासपुर

(B) रायपुर

(C) धमतरी

(D) दुर्ग 

67. छत्तीसगढ़ की नवीनतम औद्योगिक नीति कौन-सी है?

(A) वर्ष 2012-2019

(B) वर्ष 2014-2019

(C) वर्ष 2015-2020

(D) वर्ष 2015-2022

68. छत्तीसगढ़ राज्य में कौन-सा खनिज प्रमुख खनिज नहीं है ?

(B) लौह अयस्क

(D) चूना-पत्थर

(A) कोयला

(C) ग्रेनाइट’

69*. ‘एग्रामर आफ छत्तीसगढ़ी डायलेक्ट’ नामक पुस्तक के लेखक का नाम क्या

(A) ग्रिग्सन

(B) वेरियर एल्विन

(C) कुंज बीहारी चौबे

(D) हीरालाल काव्योपध्याय

70. “फूल फूले रींगी चींगी फर फरे लमडोरा” उपरोक्त पहेली का अर्थ बतलाइये ।

(A) ककड़ी

(B) मुनगा

(C) केला

(D) बरबट्टी

71. निम्नलिखित मुहावरे का अर्थ बतलाइये ‘नाकलेसवाना’।

(A) नाक छिदवाना

(B) खराब गंध

(C) अपमान होना

(D) नथनी पहनना

72. बस्तर जनजातियों में गाये जाने वाला वीर गीत का नाम है

(A) डण्डार पाटा

(B) हुलकी पाटा

(C) राजा-रानी पाटा

(D) घोटूल पाटा

73. बस्तर में ‘दंतेश्वरी फागुन मड़ई’ उत्सव कितने दिनों तक चलता है ?

(A) 9

(B) 4

(C) 5

(D) 10

74. वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार छत्तीसगढ़ राज्य का जनसंख्या दृष्टि से देश में क्या क्रम है ?

(A) 21वाँ

(B) 18वाँ

(C) 17वाँ

(D) 16वाँ

75. वर्ष 2011-12 के स्थिर कीमतों पर वर्ष 2018-19 में छत्तीसगढ़ राज्य के सकल घरेलू उत्पाद में किस क्षेत्र का सबसे अधिक योगदान है ?

(A) कृषि एवं सम्बद्ध क्षेत्र

(B) उद्योग क्षेत्र

(C) सेवा क्षेत्र

(D) विनिर्माण क्षेत्र

76. दिनांक 08-04-2017 से छत्तीसगढ़ के किस कृषि उपज मण्डी को राष्ट्रीय कृषि बाजार से जोड़ा गया है? 

(A) राजनांदगाँव

(B) मुंगेली

(C) धमतरी

(D) रायपुर

सामान्य गणित

77. 25% के 25% के बराबर क्या है ?

(A) 0.00625

(C) 0.625

(B) 0.0625

(D) 6.25

78. A का वेतन B से 50% अधिक है । B का वेतन A से कितना प्रतिशत कम है?

(A) 33%

(B) 33-% 

(C) 33%

(D) 33%%

79. सुरेंद्र एक दूरी को साइकिल द्वारा 18 km/hr की चाल से तय करता है । वह प्रारंभिक बिंदु पर एक बस द्वारा 45 km/hr की चाल से वापस लौटता है। संपूर्ण यात्रा के लिये औसत चाल ज्ञात कीजिए ।

(A) 27.39 km/hr

(B) 25.71 km/hr

(C) 27 km/hr

(D) 31.5 km/hr

80, V1.0816 = ?

(A) 1.04

(B) 1.286

(C) 0.904

(D) 1.35

81. A एक स्थान से 7a.m. बजे 10 km per hour की चाल से चलना प्रारंभ करता है । Bउसी स्थान से 9a.m. बजे 15 km per hour की चाल से चलना प्रारंभ करता है। BA से किस समय मिलेगा?

(A) 1p.m.

(C) 3p.m.

(B) 2p.m.

(D) 12 noon

82. यदि कोई धन साधारण ब्याज पर 6 वर्षों में दोगुना हो जाता है, वह कितने वर्षों में 4 गुना हो जाएगा?

(A) 12 वर्ष

(C) 16 वर्ष

(B) 14 वर्ष

(D) 18 वर्ष

83. यदि साधारण ब्याज की वार्षिक दर 10% से बढ़कर 12 1/2% हो जाती है, एक आदमी की वार्षिक 2 आय में ₹ 1,250 की वृद्धि होती है, उसका मूलधन

(A) ₹45,000 

(B) ₹50,000

(C) ₹60,000 

(D) ₹65,000

84. एक कार 2.4 लीटर पेट्रोल में 22.8 km की दूरी तय करती है । 2 लीटर पेट्रोल में वह कितनी दूरी तय करेगी?

(A) 18 km

(B) 20 km

(C) 19 km 

(D) 21 km

85. एक टंकी को पाइप A 5 घंटे में, पाइप B 10 घंटे में और पाइप C 30 घंटे में भरता है । यदि तीनों पाइप खोले जाये, तो टंकी कितने घंटों में भर जायेगी ?

(A).2

(B) 2.5

(C) 3

(D) 3.5

86. किसी संख्या को 296 से भाग देने पर 75 शेष बचता है। इस संख्या को 37 से भाग देने पर शेषफल क्या होगा?

(A) 2

(C) 11

(B) 1

(D) 8

(A) -2

87. दो अभाज्य संख्याओं x और y (x>y) का लघुत्तम समापवर्त्य 161 है । (3y-x) का मान है

(A) -2

(B) -1

(C) 1

(D) 2

88. 50 संख्याओं का औसत 38 है । यह पाया गया की एक संख्या को भूल से 39 की जगह 89 पढ़ा गया था। सही औसत

(A) 37

(B) 36

(C) 37.2

(D) 36.6

89. यदि विक्रय मूल्य दो गुना होता है, तो लाभ तीन गुना हो जाता है। प्रतिशत लाभ ज्ञात कीजिए।

(A) 663

(C) 100

(B) 105.

(D) 120

90. A एक साइकिल को 20% लाभ पर B को बेचता है। B, उसे 25% लाभ पर C को बेचता है । यदि C उसके लिये ₹ 225 अदा करता है, A के लिये साइकिल का क्रय मूल्य

(A) ₹110 

(B) ₹120

(C) ₹125

(D) ₹150

91. यदि दो पूर्ण संख्याओं का योग 72 है, उनका अनुपात नहीं हो सकता

(A) 5:7

(B) 3:5

(C) 3:4 

(D) 4:5

यह PDF फाइल आप लोगो को पसंद आया की नही कमेन्ट कर जरुर बताये, ताकि बेहतर GK उपलब्ध करा सके |

ये भी पढ़े 

भारत एवं विश्व का इतिहास सामान्य ज्ञान CLICK HERE

छत्तीसगढ़ व्यापम में पूछे गये प्रश्न 2003-2022 तक ClicK Here

छत्तीसगढ़ का सम्पूर्ण सामान्य ज्ञान CG MCQ Question Answer : Click Now

CG Vyapam Solved Paper 2011-2022 PDF CLICK HERE

ये भी पढ़े :

CGPSC Exam Solved Papers 2000- 2022 CLICK HERE

CGPSC Previous Year Question Paper 2003-2022 click here

ये भी पढ़े 

यदि आप लोगो को हमारा स्टडी मटेरियल (PDF) अच्छा लगता है तो इसे अपने दोस्तों के साथ Facebook और Whatsapp में शेयर जरुर करें. और नीचे कमेन्ट करे | Thank You

2 thoughts on “CG Peon Bharti Sample Question Paper 2024 Pdf | चपरासी भर्ती मॉडल पेपर”

Leave a Comment