Biology UPSC (1995-2018) Questions Answers in Hindi
जीव विज्ञान से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तरी
- एकमात्र सर्प, जो घोंसला बनाता है:
(a) श्रृंखला पृदा
(b) नागराज
(c) करैत
(d) क्रकचशल्की पृदाकु
उत्तर- b
. - अधिकांश मरुस्थलीय पादप रात्रि के समय पुष्पित होते हैं, क्योंकि [995]
(a) उनका पुष्पन निम्न ताप से नियन्त्रित होता है।
(b) वे चन्द्रमा की कलाओं के प्रति संवेदनशील होते हैं।
(c) दिन के समय मरुस्थलीय कीट पुष्पों को खा जाते हैं ।
(d) मरुस्थलीय कीट रात्रि के समय सक्रिय होते हैं।
उत्तर- d
- जीवधारियों में कम से कम 27 तत्वों की आवश्यकता होती है जिनमें से 15 धातुएँ हैं। इनमें जो प्रभूत मात्रा में आवश्यक होती है, वे हैं [1996]
(a) पोटैशियममैंगनीज, मोलिब्डेनम और कैल्शियम
(b) पोटैशियममोलिब्डेनमतान और कैल्शियम
(C) पोटैशियमसोडियममैग्नीशियम और कैल्शियम
(d) सोडियममैग्नीशियमताम्र और मैंगनीज
उत्तर- c
- टमाटर के बीजरहित फल का उत्पादन सम्भव है – [1996]
(a) टमाटर के खेतों में सूक्ष्मान्त्रिक तत्वों के अनुप्रयोग से
(b) पादपों पर खनिज घोल छिड़कने से
(C) पुष्पों पर हॉर्मोन छिड़कने से
(d) रेडियोएक्टिव तत्वों से युक्त उर्वरकों के अनुप्रयोग से
उत्तर- c
. - निम्नलिखित में से कौन-सा रूपान्तरित स्तम्भ है? [1996]
(a) गाजर
(b) शकरकन्द
(c) नारियल
(d) आलू
उत्तर- d
- पारिस्थितिक तन्त्र से DDT का समावेश होने के बाद निम्नलिखित में से किस एक जीव में उसका सम्भवत: अधिकतम सान्द्रण प्रदर्शित होगा? (1997)
(a) टिड्डा
(b) भेड़
(C) सौंप
(d) मवेशी
उत्तर- c
- सूची-I को सूची-II के साथ सुमेलित कीजिए और सूचियों के नीचे दिये गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर को चुनिए (1998)
सूची-I सूची 2
A. फल 1. बीजाण्ड
B बीज 2 पत्ती
C काष्ठ 3 तना
D. मण्ड 4 अण्डाशय
कूट
(a) A-2; B-1;C-3, D-4
(b) A-4, 8-1, C-3;D-2
(c) A-2; B-3, C-1;D-4
(d) A-4; B-3, C-1, D-2
उत्तर- b
- स्टार्च और सेल्यूलोज के बारे में निम्नलिखित कथनों में से कौन-सा सही नहीं है? [1998]
(a) दोनों का वानस्पतिक उभव है
(b) दोनों बहुलक हैं
(c) आयोडीन के साथ दोनों रंग प्रदान करते हैं।
(d) दोनों ग्लूकोज अणु से निर्मित हैं।
उत्तर- c
- अर्गटिज्म (ठोंठी रोग) किसके उपभोग से होता है? (1998)
(a) सन्दूषित अन्न के
(b) विगलित होती हुई वनस्पति के
(c) सन्दूषित जल के
(d) पकाए हुए बासी खाद्य के
उत्तर- a
10 . निम्नलिखित में से कौन-से एक कवकों और उच्चतर पादपों की जड़ों के बीच उपयोगी साहचर्य है? (1999]
(a) जैव उर्वरक
(b) प्रवाल मूल
(c) लाइकेन
(d) कवकमूल
उत्तर- d
- जैविक समुदायों के अन्तर्गत कुछ जातियां बड़ी संख्या में अन्य जातियों की समुदाय में बने रहने की क्षमता को निर्धारित करने में महत्वपूर्ण होती है। ऐसी जातियों को कहते हैं [2000]
(a) मूलाधार जातियाँ
(b) विस्थानिक जातियाँ
(c) स्थानीय जातियाँ
(d) संकटापन्न जातियाँ
उत्तर- a
- निम्नलिखित में से कौन-सा एक जीव चावल की फसल के लिए जैव उर्वरक का कार्य कर सकता है? (2000)
(a) नील हरित शैवाल
(b) राइजोबियम
(C) कवकमूल कवक
(d) एजेटोबैक्टर
उत्तर- a
. - पादपालय एक सुविधा है (2000)
(a) रोग मुक्त परिस्थितियों में पौधों को उगाने के लिए
(b) पौधों की संकटापन्न प्रजातियों के संरक्षण के लिए
(c) नियन्त्रित परिस्थितियों में पौधों को उगाने के लिए
(d) उत्परिवर्तन (Mutation) प्रेरित करने के लिए
उत्तर- c
- शीतल पेयों जैसे-कोला में, पर्याप्त मात्रा होती है- 12000 )
(a) कैफीन की
(b) निकोटीन की
(c) टैनिन की
(d) रेनिन की
उत्तर- a
- कैनोला (Canola) मानव उपभोग के लिए उगाई गई विशिष्ट प्रकार की तिलहन सरसों (Oil seed mustard) की किस्मों को निर्दिष्ट करता है। इन किस्मों की मुख्य विशेषता यह है कि [2000] –
(a) इनके बीजों में तेल की मात्रा अत्यधिक उच्च होती है।
(b) इनके तेल में असन्तृप्त वसा अम्लों (Unsaturated fatty acids) की प्रचुरता होती है।
(c) इनके तेल की शेल्फ आयु लम्बी होती है।
(d) इनके तेल में इरुसिक अम्ल की बहुत अल्प मात्रा होती है ।
उत्तर- d
- नाभिक के अलावा कोशिका के किस कोशिकांग (Organellc) में DNA होता है? [2007]
(a) तारक केन्द्र
(b) गॉल्जी
(c) लाइसोसोम
(d) माइटोकॉन्ड्रिया
उत्तर- d
- ‘एथलीट फूट’ बीमारी होती है [2001]
(a) जीवाणुओं से
(b) फझेद से
(c) प्रोटोजोआ से
(d) सूत्रकृमि से
उत्तर- b
- एपिफाइट्स वे पौधे हैं जो अन्य पौधों पर निर्भर हैं- (2001)
(a) भोजन के लिए
(b) यान्त्रिक अवलम्ब के लिए
(c) छाया के लिए
(d) जल के लिए
उत्तर- b
- यदि किसी उभयलिंगी पुष्प में पुमंग और जायांग अलगअलग समय
पर परिपक्व होते हैं तो इस तथ्य को कहते हैं [2002]
(a) भिन्नकालपक्वता
(b) स्वनिषेच्य उभयलिगिता (हकोगेमी)
(c) विषमयुग्मन
(d) एक संगमी
उत्तर- a
- सूचीभारतीय वन्य प्राणि जातियाँ) को सूची-I (वैज्ञानिक नाम) के साथ सुमेलित कीजिए ओर सूचियों के नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए [2002]
सूची-I सूची 2
( भारतीय वन्य प्राणि जातियाँ ) ( वैज्ञानिक नाम )
A एशियाई जंगली गधा 1. बोसलाफल ट्रेगोकेमेलस
B बारहसिंहा 2. सर्वस दुवाऊसेली
C चिंकारा 3. इक्कस हेमीनस
D नीलगाय 4. गजेला
(a) A- 2, B-3, C- 1, D-4
(b) A-3, B-2, C-4, D-1
(c) A-2: 3-3, C-4; D-1
(d) A-3: B-2; C- 1, D-4
उत्तर- b
- निम्नलिखित में से कौन-सा एक पत्नीक है? (2002)
(a) भेड़िया
(b) वालरस
(c) सील
(d) हरिण
उत्तर- a
- निम्न कथनों पर विचार कीजिए /2003]।
1. साधारण नील-हरित शैवाल स्पाइरोगायरा और यूलोथिक्स अलवणीय जलाशयों तथा महासागरों दोनों में ही पाये जाते हैं।
2. गिरगिट एक आंख से पीछे की ओर तथा उसी समय दूसरी आंखसे आगे की ओर देख सकता है।
इनमें से कौन-सा/से कथन सही हैहैं?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) उपर्युक्त में से कोई भी नहीं
उत्तर- b
- निम्न कथनों पर विचार कीजिए /2003/
1. चीनी उत्पादन प्रक्रम में शीरा एक उपोत्पाद है।
2 चीनी कारखानों में चीनी मिलों में से निकली खोई भाप बनाने के लिए बॉयलरों में ईंधन के रूप में प्रयोग की जाती है।
3. कच्ची सामग्री के रूप में केवल गन्ने से ही चीनी का उत्पादन होता है।
कूट:
(a) 1 और 2
(b) 2 और 3
(c) 1 और 3
(d) 1, 2 और 3
उत्तर- a
- निम्न कथनों पर विचार कीजिए [2005
1. क्योटो उपसन्धि वर्ष 2005 में लागू हुई।
2 क्योटो उपसन्धि मुख्यत: ओजोन परत की क्षीणता से सम्बद्ध है।
3 मीथेनकार्बन डाइऑक्साइड की तुलना में ग्रीन हाउस गैस के रूप में अधिक हानिकारक है।
उपरोक्त कथनों में से कौन-सा सही है हैं?
(a) 1 और 2
(b) 1 और 3
(c) केवल 1
(d) केवल 3
उत्तर- b
- घटपर्णी (Pitcher plant) के निम्नलिखित भागों में से कौन-सा एक घट में रूपान्तरित होता है? [2007]।
(a) स्तम्भ
(b) पत्ता
(c) अनुपर्ण
(d) पर्णवृन्त
उत्तर- b
- प्रकाश के निम्नलिखित प्रकारों में से किनका पौधों द्वारा तीव्र अवशोषण होता है? [2007]
(a) बैंगनी और नारंगी
(b) नीला और लाल
(c) इण्डिगो और पीला
(d) पीला और बैंगनी
उत्तर- b
- निम्नलिखित पर विचार कीजिए [2008]
1. धान के खेत
2. कोयले का खनन
3. पालतू पशु
4. आईं भूमि
उपर्युक्त में से कौन प्रमुख ग्रीन हाऊस गैस मीथेन के स्रोत हैं?
(a) 1 और 4
(b) 2 और 3
(c) 1,2 और 3
(d) 1, 2, 3 और 4
उत्तर- d
- निम्नलिखित में से कौन-सा एक कीटाहारी पादप है? [2008]
(a) पैशन फ्लावर पादप
(b) घटपर्णी
(c) रात की रानी
(d) फ्लेम ऑफ द फॉरेस्ट
उत्तर- b
- प्रोबॉयोटिक खाद्य से सम्बद्ध निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए [2008]
1. प्रोबॉयोटिक खाद्य में सजीव जीवाणु विद्यमान होते हैं, जो मानव के लिए लाभकारी जाने जाते हैं।
2 प्रोबॉयोटिक खाद्य अन्त्र फ्लोरा के अनुरक्षण में सहायता देता है।
उपर्युक्त कथनों में से कौनसा/से सही है हैं?
(a) कवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2
उत्तर- c
- निम्न कथनों पर विचार कीजिए /2009
1. मुसम्बी के पौधे का प्रवर्धन कलमबन्ध (Grafting) तकनीक द्वारा होता है।
2. चमेली के पौधे का प्रवर्धन दाब तकनीक द्वारा होता है।
उपरोक्त कथनों में से कौन-सा से सही हैं?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2
उत्तर- c
- केसर मसाला (Saffiron Spice) बनाने के लिए पौधे का निम्नलिखित में से कौन-सा भाग उपयोग में लाया जाता है? [2009)
(a) पत्ती
(b) पंखुड़ी
(c) बाह्य दल
(d) वर्तिकाग्र
उत्तर- d
- नीचे चार ऊर्जा फसलों के नाम दिए गए हैं। इनमें किस एक की खेती एथेनॉल के लिए की जा सकती है? (2010)
(a) जेट्रोफा
(b) मक्का
(c) पौन्गामिया
(d) सूरजमुखी
उत्तर- b
- कुछ वनस्पति जातियाँ कीटहारी होती है। क्यों? [2010)
(a) छायादार और अन्धेरे स्थलों में आने के कारण उन्हें प्रकाश संश्लेषण का पर्याप्त अवसर नहीं मिलता तथा इसीलिए वे पोषण के लिए कीट पर निर्भर करती हैं
(b) वे नाइट्रोजनन्यून मृदा में उगने के लिए अनुकूलित हैं तथा इसीलिए पर्याप्त नाइट्रोजनी पोषण प्राप्त करने के लिए वे कीट पर निर्भर करती हैं
(c) वे कुछ विटामिनों का संश्लेषण स्वयं नहीं कर पातीं तथा अपने द्वारा पचाए हुए कीटों पर निर्भर करती हैं।
(d) वे जीवित जीवाश्म के रूप में, जैव विकास की उस विशेष अवस्था में ठहरी हुई हैं और स्वपोषी तथा परपोषी के बीच की कड़ी हैं।
उत्तर- b
- MON 863 मक्का की एक किस्म है। यह निम्नलिखित किस एक कारण से समाचारों में थी? [2010)
(a) यह जननिक परिवर्तित बौनी किस्म है जिसमें सूखे को सहन करने की प्रतिरोधी क्षमता है।
(b) यह जननिक परिवर्तित किस्म है जिसमें नाशी जीव प्रतिरोधी क्षमता है।
(c) यह जननिक परिवर्तित किस्म है जिसमें साधारण मक्का फसल की तुलना में दस गुना अधिक प्रोटीन पाई जाती है।
(d) यह जननिक परिवर्तित किस्म है जिसका इस्तेमाल मात्र जैव ईंधन के उत्पादन में किया जाता है
उत्तर- b
- निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए (2010)
1. राष्ट्रीय उद्यान की सीमा रेखा विधान से परिभाषित होती है।
2.आरक्षित व क्षेत्र की घोषणा वनस्पतिजात और प्राणीजात की कुछ विशिष्ट जातियों के संरक्षण के लिए की जाती है।
3. वन्य प्राणी अभ्यारण्य में सीमित जैव हस्तक्षेप की अनुमति होतीहै
उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा से सही है /हैं?
(a) कवल 1
(b) केवल 2 और 3
(c) केवल 1 और 3
(d) 1,2 और 3
उत्तर- c
- किसी एक आहार फसल पर क्लोरीनीकृत हाइड्रोकार्बन पीड़कनाशी का छिड़काव किया जाता है। आहार श्रृंखला का क्रम है: आहार फसलमूषक-सर्प-बाज इस आहार श्रृंखला में पीड़कनाशी की अधिकतम सान्द्रता निम्नलिखित में से किसमें संचित होगी? (2010)
(a) आहार फसल
(b) मूषक
(c) सर्ष
(d) बाज
उत्तर- d
- निम्नलिखित जीवों पर विचार कीजिए। [2013 – I)
1 एगैरिकस
2 नोस्टॉक
3 स्पायरोगायरा
उपर्युक्त में से कौन-सा से जैव उर्वरक के रूप में प्रयुक्त होता हैं?
(a) 1 और 2
(b) केवल 2
(c) 2 और 3
(d) केवल 3
उत्तर- b
- शीत कोष्ठ में भण्डारित फल अधिक समय तक चलते हैं, क्योंकि (2013 – I।)
(a) सूरज की रोशनी नहीं पड़ने दी जाती है।
(b) पर्यावरण में कार्बन डाइऑक्साइड की सान्द्रता बढ़ा दी जाती है।
(c) श्वसन की दर घटा दी जाती है।
(d) आर्द्रता बढ़ जाती है।
उत्तर- c
- कई प्रतिरोपित पौधे इसलिए नहीं बढ़ते हैं, क्योंकि [2013 – I)
(a) नई मिट्टी में इष्ट खनिज पदार्थ नहीं रहते हैं।
(b) अधिकांश मूलरोम नई मिट्टी को अधिक सख्ती से जकड़ लेते हैं
(C) प्रतिरोपण के दौरान अधिकांश मूल रोम नष्ट हो जाते हैं
(d) प्रतिरोपण के दौरान पत्तियाँ क्षतिग्रस्त हो जाती हैं।
उत्तर- c
- मरुस्थलीय क्षेत्रों में जल ह्रास रोकने के लिए निम्नलिखित में से कौन-सा/से पर्ण रूपान्तरण होता है? [2013]
1 कठोर एवं मोमी पर्ण
2 लघुपर्ण अथवा पहीनता
3 पर्ण की जगह काँटें
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए
(a) केवल 1 और 2
(b) केवल
(c) केवल 1 और 3
(d) 1, 2 और 3
उत्तर- d
जन्तु विज्ञान
- निम्नलिखित वर्गों में कौन-सा वर्ग सही सुमेलित है- (1995)
(I) डिप्थीरिया न्यूमोनिया : कुष्ठ और आनुवंशिक
(2) एड्स, सिफिलिस और सुजाक : जीवाणुजन्य
(3) वर्णान्धता, हीमोफीलिया और दात्र कोशिका अवरक्तता: लिंग सहलग्न
(4) पोलियो, जापानी-बी मस्तिष्क शोध और प्लेग : विषाणुजन्य 6
(a) केवल 2
(b) केवल 3
(c) 1 और 4
(d) कोई नहीं
उत्तर- d
- AB रक्त वर्ग वाले व्यक्ति को कभी-कभी सार्विक रक्त आदाता कहा जाता है, क्योंकि [995]
(a) उसके रक्त में प्रतिजन (एन्टीजन) का अभाव होता है।
(b) उसके रक्त में प्रतिपिण्ड (एन्टीबॉडी) का अभाव होता है।
(c) उसके रक्त में प्रतिजन और प्रतिपिण्ड दोनों का अभाव होता है।
(d) उसके रक्त में प्रतिपिण्ड उपस्थित होते हैं।
उत्तर- b
- निम्नलिखित में से कौन-सी कला परिवर्तनशील भ्रूण की शुष्कन से रक्षा करती है? [1995]
(a) उल्व
(b) अवरापोषिका
(c) जरायु
(d) पीतक कोश
उत्तर- a
- निम्नलिखित प्रतिसूक्ष्मजीवी औषधियों में से कौनसी यक्ष्मा और कुष्ठ दोनों की चिकित्सा के लिए उपयुक्त है? (1995)
(a) आइसोनियाजिड
(b) P -ऐमिनोसैलिसिलिक एसिड
(c) स्ट्रेप्टोमाइसीन
(d) रिफैम्पिसीन
उत्तर- d
- कल्विन मान से मानव शरीर का सामान्य ताप है – (1995)
(a) 280⁰C
(b) 290⁰C
(c) 300⁰C
(d) 310⁰C
उत्तर- d
- निम्नलिखित में से कौन-से तत्व सभी प्रोटीनों में विद्यमान होते हैं? [1995]
1. कार्बन
2. हाइड्रोजन
3. ऑक्सीजन
4. नाइट्रोजन
कूट
(a) 2 और 3
(b) 1,2 और 4
(c) 1,3 और 4
(d) 1,2,3 और 4
उत्तर- d
- निम्नलिखित हॉमनों में से किसमें आयोडीन है? 1995]
(a) थायरॉक्सिन
(b) टेस्टोस्टेरॉन
(c) इन्सुलिन
(d) एड्रिनलीन
उत्तर- a
- आयुर्विज्ञान के इतिहास की निम्नलिखित चार युगान्तकारी घटनाओं में से सर्वप्रथम कौन-सी घटी? (1996)
(a) अंग प्रत्यारोपण
(b) उपमार्ग शल्प चिकित्सा
(c) परखनली शिशु (टैस्ट ट्यूब बेबी)
(d) प्लास्टिक शल्य चिकित्सा
उत्तर- d
- विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार आज के समय में सर्वाधिक संख्या में लोगों के प्राण लेने वाला रोग है (1996]
(a) एड्स
(b) यक्ष्मा
(c) मलेरिया
(d) ईबोला
उत्तर- b
- भारत में आज रोग निवारण कार्य के लिए जिसे पोषणहीनता स्थिति को परम आग्रता देना आवश्यक है, वह है (1996)
(a) स्कर्वी
(b) रिकेट्स
(c) जीरोष्थैल्मिया
(d) पेलाग्रा
उत्तर- c
- छिछले हैण्डपम्प से पानी पीने वाले लोगों को नीचे लिखे सभी रोगों के होने की सम्भावना है, सिवाय [1996]
(a) हैजा के
(b) टायफॉइड के
(c) कामला के
(d) फ्लुआरोसिस के
उत्तर- d
- दूध में प्रोटीन और कार्बोहाइड्रेट के अतिरिक्त पोषणदायक अन्य तत्वों में सम्मिलित हैं (1996)
(a) कैल्शियम, पोटेशियम और लौह तत्व
(b) कैल्शियम और पोटैशियम तत्व
(c) पाटशियम आर लौह तत्व
(d) कैल्शियम और लौह तत्व
उत्तर- b
- हमारे शरीर में त्वचा तल के नीचे विद्यमान वसा निम्नलिखित के विरुद्ध अवरोधक का काम करती है [1996]
(a) शरीर की ऊष्मा का क्षय
(b) आवश्यक शरीर द्रवों का क्षय
(c) शरीर के लवणों का क्षय
(d) वातावरण से हानिकारक सूक्ष्मजीवों का प्रवेश
उत्तर- a
- मानव गुर्दे में बनने वाली ‘पथरी ’ प्राय: बनी होती है – [1996]
(a) मैग्नीशियम सल्फेट की
(b) सोडियम एसिटेट की
(c) कैल्शियम ऑक्जलेट की
(d) कैल्शियम की
उत्तर- c
- पीयूष ग्रन्थि अपने प्रेरक हॉर्मोनों की वजह से अन्य अन्त:नावी ग्रन्थियों की प्रावी सक्रियता को नियंत्रित करती है। निम्नलिखित में से कौन-सी अन्त:नावी ग्रन्थि पीयूष ग्रन्थि से स्वतन्त्र कार्य कर सकती है?
(a) अवद्यु
(b) जनन ग्रन्थि
(c) अधिवृक्क
(d) परावर्ट्स
उत्तर- d
- मानव शरीर में ऑक्सीजन का अभिगमन होता है – [1997]
1 रक्त के द्वारा
2 फुफ्फूस के द्वारा
3 ऊतक के द्वारा
अभिगमन का सही अनुक्रम है
(a) 1, 2, 3
(b) 3, 1,2
(c) 2, 1,3
(d) 1,3, 2
उत्तर- c
- पीतपिण्ड (Corpus luteumकहाँ पाई जाने वाली कोशिकाओं की संहति हैं? [1997]
(a) मस्तिष्क (
b) अण्डाशय
(c) अग्न्याशय
(d) प्लीहा
उत्तर- b
- एल्फा किरेटिन एक प्रोटीन है, जो (1997]
(a) रक्त में उपस्थित है
(b) त्वचा में उपस्थित है।
(c) लसीका में उपस्थित है
(d) अण्डों में उपस्थित है।
उत्तर- b
- भैस क दूध में औसत वसा की मात्रा कितनी होती है? (1997)
(a) 7.2%
(b) 4.5%
(c) 9.0%
(d) 10.0%
उत्तर- a
- शहद का प्रमुख घटक है [1997]
(a) ग्लूकोज
(b) सुक्रोज
(c) माल्टोज
(d) फ्रक्टोज
उत्तर- d
- हदय के रक्त का संचरण करने वाली धमनियाँ कहलाती हैं (1997]।
(a) ग्रीवा धमनियाँ
(b) यकृत धमनियाँ
(c) हृदय धमनियाँ
(d) फुफ्फुस धमनियाँ
उत्तर- c
- सामान्य क्रियाशील महिला के लिए प्रोटीन की उपयुक्त दैनिक मात्रा (1997)
(a) 30 ग्राम
(b) 37 ग्राम
(c) 40 ग्राम
(d) 46 ग्राम
उत्तर- d
- प्रतिजन ऐसा पदार्थ है, जो (1997)
(a) शरीर के ताप को कम करता है
(b) हानिकारक बैक्टीरिया को नष्ट करता है
(c) प्रतिरक्षा तन्त्र को प्रवर्तित करता है
(d) विष के प्रतिकारक के रूप में प्रयोग किया जाता है।
उत्तर- c
- एक जीव के सम्पूर्ण संजीन (सभी जीनों) की सम्पूर्णता का अनुक्रमण सन् 1996 में पूरा हुआ था। वह जीव था [1997]
(a) रंजकहीन मूषक
(b) यीस्ट
(c) मानव
(d) प्लाज्मोडियम वाइवेक्स
उत्तर- d
- उद्योगों में निम्नलिखित सूक्ष्मजीवों में से कौन-सा एक प्रकार सर्वाधिक व्यापक रूप से उपयोग में आता है? (1998)
(a) जीवाणु
(b) जीवाणु और कवक
(c) जीवाणु और शैवाल (Algae)
(d) जीवाणुसूक्ष्म शैवाल और कवक
उत्तर- d
. - मॉरीशस में एक वृक्ष प्रजाति प्रजनन में असफल रही, क्योंकि इनके फल खाने वाला पक्षी विलुप्त हो गया, वह पक्षी निम्नलिखित में से कौन-सा एक था? (1998]
(a) फाख्ता
(b) डोडो
(c) कन्डोर
(d) स्कुआ
उत्तर- b
- ऑक्सीजन की उपस्थिति में ग्लूकोज के कार्बन डाइऑक्साइड एवं जल में ऊर्जा निर्युक्त होने के साथ पूर्ण रूपान्तरण होने को कहते हैं (1998)
(a) वायवीय श्वसन
(b) अवायवीय श्वसन
(c) ग्लाइकोलिसिस
(d) जल-अपघटन
उत्तर- a
- अन्य पशुओं के माँस की तुलना में मछली का उपभोग स्वास्थ्यकर माना जाता है, क्योंकि मछली में होता है-
(a) बहुअसन्तृप्त वसाअम्ल
(b) संतृप्त वसाअम्ल
(c) अत्यावश्यक विटामिन
(d) अधिक कार्बोहाइड्रेट प्रोटीन
उत्तर- a
- हीमोफीलिया एक आनुवंशिक विकार है जो उत्पन्न करता है – [1998]
(a) हीमोग्लोबिन स्तर में कमी
(b) वातरोग ग्रस्त हदय रोगी
(c) WBC में कमी
(d) रक्त का स्कन्दन न होना
उत्तर- d
- पेट अथवा शरीर के अन्य आन्तरिक अंगों के अन्वेषण के लिए प्रयुक्त तकनीक एन्डोस्कोपी, आधारित है (1999)
(a) पूर्ण आन्तरिक परावर्तन परिघटना पर
(b) व्यतिकरण परिघटना पर
(c) विवर्तन परिघटना पर
(d) ध्रुवण परिघटना पर
उत्तर- a
- जब चीटियाँ काटती हैं, तो वे अन्त: क्षेपित करती हैं- [1999]
(a) ग्लेश एसीटिक अम्ल
(b) मैथेनॉल
(c) फॉर्मिक अम्ल
(d) स्टिऐरिक अम्ल
उत्तर- c
- नेत्रदान के प्रदाता की आँख के निम्नलिखित में से कौन-से एक भाग का उपयोग किया जाता है? (1999)
(a) आइरिस
(b) लेन्स
(c) कॉर्निया
(d) रेटिना
उत्तर- c
. - निम्नलिखित में से कौन-सा एक आनुवांशिक रोग लिंग सहलग्न है? (1999)
(a) रॉयल हीमोफीलिया
(b) टे-सैक्स रोग (1999)
(c) पुटीय तन्तुमयता
(d) अतिरिक्त दाब
उत्तर- a
- कालायखंज, अधिक मात्रा में होता है-
(a) खेसारी दाल में
(b) सरसों के तेल में
(c) परिमार्जित चावल में
(d) मुंबी में
उत्तर- a
- रेशम का कीड़ा (Silk worm ) अपने जीवन-चक्र के किस चरण में वाणिज्यिक तन्तु रेशा पैदा करता है? [2000]
(a) अण्डा
(b) डिम्भक
(c) कोशित
(d) पूर्ण कीट
उत्तर- c
- प्रतिजन वह पदार्थ है, जो [2001]
(a) हानकारक जीवाणुओं को नष्ट करता है।
(b) विषाक्तता के उपचार के लिए प्रयुक्त होता
(c) शरीर के ताप को कम करता है
(d) प्रतिपिण्ड के निर्माण को उदीप्त करता है
उत्तर- d
- नाभिक के अलावा कोशिका के किस कोशिकांग (Organelle) में DNA होता है? [2001]
(a) तारक कन्द्र
(b) गॉल्जी उपकरण
(C) लाइसोसोम
(d) माइटोकॉण्ड्यिा
उत्तर- b
- प्रक्रमित कोशिका मृत्यु की कोशिकाएं और आण्विक नियन्त्रण को कहते हैं [2001]
(a) एपॉप्टॉसिस
(b) काल प्रभावन
(c) अपहासन
(d) ऊतकक्षय
उत्तर- a
- जैव विकास के सन्दर्भ में, साँपों में अंगों का लोप होने को स्पष्ट किया जाता है [2002]
(a) अंगों का उपभोग तथा अनुपयोग किए जाने से
(b) बिलों में रहने के प्रति अनुकूलन से
(C) प्राकृतिक चयन से
(d) उपार्जित लक्षणों की वंशानुगति से
उत्तर- a
- जब एक जीन दो या दो से अधिक भिन्न-भिन्न लक्षणों को एक साथ नियन्त्रित करता है, वह तथ्य कहलाता है (2002]
(a) असगजनन
(b) बहुप्रभाविता
(c) बहुगुणिता
(d) बहुपट्ता
उत्तर- c
- मानव शरीर के सन्दर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए [2002]
1. किसी व्यक्ति द्वारा व्यायाम करने पर सोमेटोट्रोपिन का उत्पादन बढ़ जाता है।
2. पुरुषों की अण्डग्रन्थियाँ प्रोजेस्टेरोन उत्पन्न करते हैं।
3. महिलाओं की अधिवृक्क ग्रन्थियाँ टोस्टेरॉन नावित करती है।
4. प्रतिबल के कारण अधिवृक्क ग्रन्थियों से सामान्य की तुलना में बहुत ही कम मात्रा में कॉर्टिसॉल मोचित होता है।
इनमें से कौन-कौन सा कथन सही है?
(a) ,2,3 और 4
(b) 1,2 और 3
(c) 2, 3 और 4
(d) 1 और 4
उत्तर- d
- विश्व के कुछ भागों में विद्यमान महामारी, पशुओं का फुट एण्ड माउथ रोग होता है (2002]
(a) जीवाणु के कारण
(b) फगस के कारण
(c) प्रोटोजोआ के कारण
(d) विषाणु के कारण
उत्तर- d
- निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सही नहीं है? [2002]।
(a) सभी एकाइनोडर्म सजीव प्रजक होते हैं।
(b) गोलकृमि में कोई परिसंचरण तन्त्र नहीं होता है।
(c) अस्थिल मछलियों में वाताशय आमतौर से विद्यमान होता है।
(d) उपास्थिल मछलियों में निषेचन आन्तरिक होता है।
उत्तर- a
- निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सही है? 2002
(a) प्रियांस लघुतम स्वजीवी कोशिकाएँ हैं।
(b) माइकोप्जाज्मा की कोशिका भित्ति एमीनो शर्करा की बनी होती हैं
(c) विषाणु सम एकल तन्तु और आरआरएन. अणु से बने होते हैं
(d) रिकटसिया में कोशिका भित्ति नहीं होती हैं।
उत्तर- c
- निम्नलिखित में से कौन सा एक सजीव जीवों में एक नई जाति की उत्पत्ति के लिए सर्वाधिक महत्वपूर्ण घटक है। [2002]
(a) पार्थक्य
(b) उत्परिवर्तन
(b) प्राकृतिक वरण
(d) लैंगिक जनन
उत्तर- a
- टिक (Ticks) और माइट (Mites) वास्तव में होते हैं – [2002]
(a) मकड़ी वंशी
(b) क्रस्टेशियाई
(c) कीट
(d) बहुपाद
उत्तर- a
- किसी सामान्य व्यक्ति में रक्त के सन्दर्भ में, निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सही है? 2002)
(a) धमनियों की तुलना में, शिराओं की संख्या कम होती है और उनमें हर समय शरीर की कम मात्रा रहती है।
(b) रक्त की कुल मात्रा का लगभग 70% रक्त कोशिकाओं के रूप में होता है।
(c) श्वेत रक्त कोशिकाएँ (डब्ल्यूबी.सी) केवल लसीका पर्व की बनी होती है।
(d) रक्त में डब्ल्यूबी.सी की तुलना में बिम्बाणु (Platelets) अधिक होते हैं।
उत्तर- d
- ऑक्टोपस [2003]
(a) एक सन्धिपाद आपॉड है
(b) इकाइनोडर्म है
(c) एक हेमीकॉडेंट है
(d) एक मोलस्क है
उत्तर- d
- एक रोगग्रस्त मानव शरीर की निम्न अवस्थाओं पर विचार कीजिए [2003]
1 सूजे हुए लसीका पर्व
2 रात्रि में पसीना आना
3 स्मृति लोप
4, वजन का घटना।
इनमें से कौन से AIDS के लक्षण हैं?
(a) 1 और 2
(b) 2,3 और 4
(C) 3 और 4
(d) 1,2,3 और 4
उत्तर- d
- भारत के निम्न प्राणियों पर विचार कीजिए [2003]
1 मगरमच्छ
2 हाथी
इनमें से कौन-सी संकटापन्न जाति/जातियाँ है, हैं?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) दोनों 1 या 2
(d) न तो 1 और न ही 2
उत्तर- a
- निम्न में से कौन-सा एक कथन सही नहीं है? [2003]
(a) दूध में कोई भी विटामिन ‘बी’ नहीं होता है।
(b) विटामिन-ए (रेटिनॉल) के अभाव के कारणवश त्वचा शुष्क तथा शल्की हो जाती है।
(c) जोड़ों में पीड़ा होना स्कर्वी के लक्षणों में एक है।
(d) विटामिनबी (थायमिनके अभाव के कारणवश हदयाघात हो सकता है।
उत्तर- a
– - सामान्य मानव के सन्दर्भ में निम्न कथनों पर विचार कीजिए /2003
1. HCI की मौजूदगी की अनुक्रिया के रूप में ग्रहणी से सिक्रेटिन उत्पन्न होती है।
2. वसीय अम्लों की मौजूदगी की अनुक्रिया के रूप में क्षुद्रांत्र में एन्टेरोगेस्ट्रॉन उत्पन्न होता है।
इनमें से कौन-सा से कथन सही है हैं?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2
उत्तर- c
- मधुसूदनी अन्त: स्राव एक- [2004]
(a) ग्लाइकोलिपिड है
(b) वसीय अम्ल है
(c) पेप्टाइड है
(d) स्टेरॉल है।
उत्तर- c
- मानव शरीर के कौन-से अंग में लसीका कोशिकाएँ बनती हैं? [2004]
(a) यकृत
(b) दीर्घ अस्थि
(c) अग्न्याशय
(d) तिल्ली
उत्तर- b
- कथन (A) : वसीय अम्लों को सन्तुलित मानव आहार का एक भाग होना चाहिए।(2004)
कारण (R) : मानव-शरीर की कोशिकाएँ किसी भी तरह के वसीय अम्लों का संश्लेषण नहीं कर सकती।
(a) A और R दोनों सही है और R, A का सही स्पष्टीकरण है।
(b) हैं और दोनों सही हैपरन्तु R,A का सही स्पष्टीकरण नहीं है।
(c) A सही है, परन्तु R गलत है।
(d) A गलत है, परन्तु R सही है
उत्तर- c
- निम्नलिखित में से कौन-सा एक पौषणिक कैल्शियम का एक अच्छा स्रोत नहीं है? [2006]
(a) चावल
(b) रागी
(c) मलाई उतारा हुआ दूध
(d) अण्डा
उत्तर- a
- उस वाहिका का नाम क्या है, जो अमाशय तथा क्षुद्रान्त्र से यकृत में पोषयुक्त रक्त देती है? (2006)
(a) बायीं यकृत धमनी
(b) यकृती शिरा
(c) दायों यकृत धमनी
(d) यकृती प्रवेशद्वार शिरा
उत्तर- d
- रॉबर्ट वेबस्टर निम्नलिखित में से कौन-से एक क्षेत्र में अपने कार्य के लिए जाने जाते हैं? [2007]
(a) हृदय विज्ञान (Cardiology)
(b) इन्फ्लुएंजा वाइरस (Influenza virus)
(०) एचआईवी.एड्स
(d) अल्जाइमर
उत्तर- b
- मानव शरीर में पुच्छ, कौन-सी संरचना में संलग्न होता है? [2007]
(a) वृहदान्त्र
(b) क्षुद्रान्त्र
(c) पित्ताशय
(d) आमाशय
उत्तर- a
- मानव शरीर में निम्नलिखित हॉर्मोनों में से कौन सा रक्त कैल्सियम और फॉस्फेट को विनियमित करता है? [2007]
(a) ग्लूकैगन
(b) वृद्धिकर हॉर्मोन
(c) परावर्ट्स हॉर्मोन
(d) थायरॉक्सिन
उत्तर- c
- अधिकांश कीट (Insects) श्वसन कैसे करते हैं? 2007]
(a) त्वचा से
(b) क्लोम से
(c) फेफड़ों से
(d) वातक तन्त्र से
उत्तर- d
- मानव में शरीर के निम्नलिखित भागों में किस एक में शुक्राणु डिम्ब को निषेचित करता है? [2007]।
(a) गभांशय ग्रीवा
(b) डिम्बवाहिनी नली
(c) गर्भाशय का निचला भाग
(d) गर्भाशय का ऊपरी भाग
उत्तर- b
- मानव मस्तिष्क के निम्नलिखित भागों में से कौन-सा एक निगलने और उल्टी का निगमन केन्द्र है? [2007]
(a) अनुमस्तिष्क
(b) प्रमस्तिष्क
(c) मेडला ऑब्लांगेटा
(d) पोन्स
उत्तर- c
- निम्नलिखित में से किस एक की उत्पत्ति, यकृत का कार्य है ? [2007]
(a) लाइपेज
(b) यूरिया
(c) श्लेष्मा
(d) हाइड्रोक्लोरिक अम्ल
उत्तर- b
- मानव तन्त्र में निम्नलिखित में से कौन-सा एक पाचक एन्जाइम नहीं है? [2007]
(a) ट्रिप्सिन
(b) गैस्ट्रिन
(c) टॉयलिन
(d) पेप्सिन
उत्तर- b
- मानव शरीर में क्षुद्रान्त्र के तीन सरचनात्मक भागों की लम्बाई का कौन-सा सही नासवान क्रम है? [2007]
(a) मध्यान्त्र-ग्रहणी-शेषान्त्र
(b) शेषान्त्र-ग्रहणी-मध्यान्त्र
(c) मध्यान्त्र-शेषान्त्र-ग्रहणी
(d) शेषान्त्र-मध्यान्त्र-ग्रहणी
उत्तर- d
- निम्नलिखित में से किस एक प्रकार के जीव में वह घटना पाई जाती है, जिसमें मादा मैथुनोपरान्त नर को मार देती है? 12008/
(a) व्याधपतंग
(b) मधुमक्खी
(c) मकड़ी
(d) गर्त पृताकु
उत्तर- c
- निम्नलिखित में से किस एक सर्प का भोज्य मुख्य रूप से अन्य सर्प है {2008}
(a) करैत
(b) रसल पृदाकु
(c) रेंटल सर्ष
(d) नागराज
उत्तर- d
- किसी एक सामान्य व्यक्ति के रक्त का ph स्तर क्या होता है? [2008]
(a) 4.5-4.6
(b) 6.45-6.55
(c) 7.35-7.45
(d) 8.25-8.35
उत्तर- c
- निम्नलिखित में से कौन अण्डे देता है और सीधे बच्चे नहीं देता? [2008]
(a) एकिड्ना
(b) कंगारू
(c) साही
(d) व्हेल
उत्तर- a
- तालाबों और कुओं में निम्नलिखित में से किस एक को छोड़ने से मच्छरों को नियन्त्रित करने में मदद मिलती है? [2008]
(a) केकड़ा
(b) डॉगफिश
(c) गैबुसिया फिश
(d) घोंघा
उत्तर- c
- निम्नलिखित में से कौन-सा एक कपि नहीं है? [2008]
(a) गिबन
(b) गोरिल्ला
(c) लंगूर
(d) ऑरेंग उन
उत्तर- c
- भारतीय वन्य जीवन के सन्दर्भ में उड्डयन वल्गुल (Flying fox) निम्नलिखित में से क्या है? (2009)
(a) चमगादड़
(b) चील
(c) सारस
(d) गिद्ध
उत्तर- a
- जीवों के विकास के सन्दर्भ में निम्नलिखित में से कौन सा अनुक्रम सही (2009)
(a) ऑक्टोपस डॉल्फिन शार्क
(b) पैन्गोलिन-कच्छपबाज
(c) सालामैन्डर-अजगर-कगारू
(d) मेढक-केकड़ाझींगा
उत्तर- c
- पाण्डा भी उसी कुल का है, जिसका की है (2009)
(a) भालू
(b) बिल्ली
(c) कुत्ता
(d) खरगोश
उत्तर- a
. - डुगोन्ग नामक समुद्री जीव जोकि विलोपन की कगार पर है, क्या है-(2009
(a) उभचयर
(b) बोनी फिश
(c) शार्क
(d) स्तनधारी
उत्तर- d
- निम्न कथनों पर विचार कीजिए (2010)
1 हिपेटाइटिस B, एचआईवीएड्स की तुलना में कई गुना अधिक संक्रामक है।
2 हिपेटाइटिस B. यकृत कैन्सर उत्पन्न कर सकता है।
उपरोक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2
उत्तर- c
- निम्नलिखित पर विचार कीजिए: [2011-1)
1 कार्बन डाइऑक्साइड
2 नाइट्रोजन के ऑक्साइड
3 सल्फर के ऑक्साइड
उपर्युक्त में से कौन-सा कौन-से उत्सर्जन ऊष्मीय शक्ति संयंत्रों में कोयला दहन से उत्सर्जित होता है
(a) केवल 1
(b) केवल 2 और 3
(c) कवल 1 और 3
(d) 1, 2 और 3
उत्तर- d
- जब किसी वृक्ष की छाल, वृक्ष के आधार के पास से गोलाकार चारों तरफ से हटा दी जाती है, तो यह वृक्ष धीरे-धीरे सूखकर मर जाता है, क्योंकि (2011-1)
(a) मृदा से जल वायवीय अंगों में नहीं पहुँच पाता
(b) जड़ें ऊर्जा से वचत रह जाती हैं
(c) वृक्ष मृदा जीवाणुओं से संक्रमित हो जाता है
(d) जड़ों को श्वसन हेतु ऑक्सीजन नहीं प्राप्त हो पाता
उत्तर- b
- बैंगन की अनुवंशिक अभियांत्रिकी से उसकी एक नई किस्म Bt-बैंगन विकसित की गई है। इसका लक्ष्य (2011-1)
(a) इसे नाशकजीव-सह बनाना है।
(b) इसे अधिक स्वादिष्ट और पौष्टिक बनाना है।
(c) इसे जलाभाव-सह बनाना है।
(d) इसकी निधानी आयु बढ़ाना है।
उत्तर- a
- एक विवाहित दंपत्ति ने एक बालक को गोद लिया। इसके कुछ वर्ष उपरांत उन्हें जुड़वा पुत्र हुए। दंपत्ति में एक का रक्त वर्ग AB पॉजीटिव है और दूसरे का O नेगेटिव है। तीनों पुत्रों में से एक का रक्त वर्ग A पॉजीटिव दूसरे का 2 पॉजीटिव, और तीसरे का O पॉजीटिव है। गोद
लिए गए पुत्र का रक्त वर्ग कौन-सा है? [2011-1)
(a) O पॉजीटिव
(b) A पॉजीटिव
(c) B पॉजीटिव
(d) उपलब्ध जानकारी क के आधार पर कहा नहीं जा सकता
उत्तर- a
- जीवों के निम्नलिखित प्रकारों का विचार कीजिए
1. जीवाणु
2. कवक
3. पुष्पीय पादप
उपर्युक्त जीव-प्रकारों में से किसकीकिनकी कुछ जातियों को जैव पीड़कनाशियों के रूप में प्रयोग किया जाता है? [2012 – I)
(a) केवल 1
(b) केवल 2 और 3
(c) केवल 1 और 3
(d) 1, 2 और 3
उत्तर- d
- निम्नलिखित तत्त्व समूहों में से कौन-सा एक पृथ्वी पर जीवन की उत्पत्ति के लिए मूलत: उत्तरदायी था? [2012 – II]
(a) हाइड्रोजन, ऑक्सीजन, सोडियम
(b) कार्बनहाइड्रोजननाइट्रोजन
(c) ऑक्सीजन, कैल्सियम फॉस्फोरस
(d) कार्बन, हाइड्रोजन, पोटैशियम
उत्तर- b
- जीवों के निम्नलिखित प्रकारों पर विचार कीजिए : (2012- I)
1. चमगादड़
2. मधुमक्खी
3. पक्षी
उपर्युक्त में से कौन-सा/से परागणकारी है हैं?
(a) केवल 1 और 2
(b) कवल 2
(c) केवल 1 और 3
(d) 1, 2 और 3
उत्तर- d
- निम्नलिखित में से कौन-सा, मृदा में नाइट्रोजन को बढ़ाता है [2013 – ।]
1. जन्तुओं द्वारा यूरिया का उत्सर्जन
2. मनुष्य द्वारा कोयले को जलाना
3. वनस्पति की मृत्यु
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए।
(a) केवल 1
(b) केवल 2 और 3
(c) केवल 1 और 3
(d) 1, 2 और 3
उत्तर- c
- निम्नलिखित बीमारियों में से कौन-सी टैटू बनवाने के द्वारा एक व्यक्ति संचरित हो सकती हैं? [2013]
1.चिकनगुन्या
2. यकृतशोथ
3. HINAIDS
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए
(a) केवल 1
(b) केवल 2 और 3
(c) केवल 1 और 3
(d) 1, 2 और 3
उत्तर- b
- निम्नलिखित खनिजों पर विचार कीजिए [2013 – II]
1 कैल्सियम
s2. लौह
3 सोडियम
उपर्युक्त खनिजों में से मानव शरीर में पेशियों के संकुचन के लिए किनकी आवश्यकता होती है/हैं?
(a) केवल 1
(b) केवल 2 और 3
(c) केवल 1 और 3
(d) 1, 2 और 3
उत्तर- c
- पुनयगज DNA प्रौद्योगिकी (आनुवंशिक इंजीनियरी) जीनों को स्थानान्तरित होने देता है [2013 – I)
1 पौधों की विभिन्न जातियों में
2 जन्तुओं से पौधों में
3 सूक्ष्मजीवों से उच्चतर जीवों में
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए
(a) केवल 1
(b) केवल 2 और 3
(c) केवल 1 और 3
(d) 1, 2 और 3
उत्तर- d
- निम्नलिखित जन्तुओं पर विचार कीजिए। [2013 – l]
1 गाय
2 समुद्री घोड़ा
3 समुद्री सिंह
उपर्युक्त में से कौन-सा/से स्तनधारी है हैं?
(a) केवल
(b) केवल 1 और 3
(c) केवल 2 और 3
(d) 1, 2 और 3
उत्तर- b
- निम्नलिखित में से कौन-सा एक जीव, अन्य तीन जीवों के वर्ग का नहीं है ? [2014-1]
(a) ककड़ा
(b) बरूथी
(c) बिच्छू
(d) मकड़ी
उत्तर- a
- निम्नलिखित रोगों पर विचार कीजिए [2014-1]
1. डिप्थीरिया
2. छोटी माता (चिकनपॉक्स)
3. चेचक (स्मॉलपॉक्स )
उपर्युक्त में से किस रोग किन रोगों का भारत में उन्मूलन हो चुका है
(a) केवल 1 और 2
(b) केवल 3
(c) 1, 2 और 3
(d) कोई नहीं
उत्तर- b
- निम्नलिखित पर विचार कीजिए: [2014-1)
1. चमगादड़
२.भालू
3. कृन्तक (रोडेन्ट)
उपर्युक्त में किस प्रकार के जन्तु में शीतनिष्क्रियता की परिघटना का प्रेक्षण किया जा सकता है?
(a) केवल 1 और 2
(b) केवल 2
(C) 2 और 3
(d) शीतनिष्क्रियता उपर्युक्त में से किसी में भी नहीं प्रेक्षित की जा सकती
उत्तर- c
- लाइकेन, जो एक नग्र चट्टान पर भी पारिस्थितिक अनुक्रम को प्रारम्भ करने में सक्षम है, वास्तव में किनके सहजीवी साहचर्य हैं ? [2014-1]
(a) शैवाल और जीवाणु
(b) शैवाल और कवक
(c) जीवाणु और कवक
(d) कवक और मॉस
उत्तर- b
- H1N1 विषाणु का प्रायः समाचारों में निम्नलिखित में से किस एक बीमारी के सन्दर्भ में उल्लेख किया जाता है? [2015-1)
(a) एड्स
(b) बर्ड फ्लू
(c) डेंगू
(d) स्वाइन फ्लू
(d) कोई नहीं
उत्तर- d
- भारत में पाई जाने वाली नस्ल, ‘खाराई ‘ के बारे में अनूठा क्या है। (2016-1)
1. यह समुद्र तल में तीन किलोमीटर तक तैरने में सक्षम है।
2. वह मैंग्रोव की चराई पर जीता है।
3. यह जंगली होता है और पालतू नहीं बनाया जा सकता है।
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए।
(a) केवल 1 और 2
(b) केवल 3
(c) केवल 1 और 3
(d) 1, 2 और 3
उत्तर- a
- जैव सूचना-विज्ञान (बायोइंफॉर्मेटिक्स) में घटना क्रमोंगति विधि के संदर्भ में समाचारों में कभी कभी दिखने वाला पद ‘ट्रांसक्रिप्टोप किसे निर्दिष्ट करता है?
(a) जीनोम संपादन में प्रयुक्त एंजाइमों की एक श्रेणी
(b) किसी जैव द्वारा अभिव्यक्त mRNA अणुओं की पूर्ण श्रृंखला
(c) जीन अभिव्यक्ति की क्रियाविधि का वर्णन
(d) कोशिकाओं में होने वाले आनुवंशिक उत्परिवर्तनों की एक क्रियाविधि
उत्तर- b
- निम्नलिखित कथनों में से कौन-सा सही हैं? (2016-1)
विषाणु संक्रमित कर सकते हैं।
1. जीवाणुओं को
2. कवकों को
3. पादपों को
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए
(a) केवल 1 और 2
(b) केवल 3
(c) केवल 1 और 3
(d) 1, 2 और 3
उत्तर- d
- कायिक कोशिका न्यूक्लीय अंतरण प्रौद्योगिकी (सोमैटिक सेल न्यूक्लियर ट्रान्सफर टेक्नोलॉजी) का अनुप्रयोग क्या है? (2017 – l)
(a) जैव-डिम्भनाशी का उत्पादन
(b) जैव-निम्नीकरणीय प्लास्टिक का निर्माण
(c) जंतुओं का जननीय क्लोनिंग
(d) रोग मुक्त जीवों का उत्पादन
उत्तर- c
Net and set ka question laye life scince ka