CG National Park Gk MCQ | छत्तीसगढ़ राष्ट्रीय उद्यान सामान्य ज्ञान

Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now

 CG National Park General Knowledge 2022

छत्तीसढ़ के राष्ट्रीय उद्यान – Gk in Hindi

  • केन्द्र स्तर पर वन्य जीवों के संरक्षण के लिए राष्ट्रीय उद्यान की स्थापना की जाती है।
  • राष्ट्रीय उद्यान वन्य जीवों के संवर्धन के लिए अनुकूल प्राकृतिक वातावरण उपलब्ध है।
  • राष्ट्रीय उद्यान, आरक्षित वन क्षेत्र के अंतर्गत आते हैं।

 

FREE GK PDF –  Join Telegram Channel Click Here

cg forest gk 2021-22 click here

सम्पूर्ण छत्तीसगढ़ का सामान्य ज्ञान क्लिक करे

 

1. हाल ही में CG प्रदेश के में कौन से राष्ट्रीय उद्यान का चौथा टाइगर रिजर्व घोषित किया गया | 2021 IMP

ANS : – गुरु घासीदास राष्ट्रीय उद्यान

 

Q. छत्तीसगढ़ के प्रमुख राष्ट्रीय उद्यान के नाम बताइए ?

Q. छत्तीसगढ़ में कुल कितने अभ्यारण तथा राष्ट्रीय उद्यान है ?

Q. सफेद कौआ कहाँ के चिड़ियाघर में है ? CG GK

ANS:  छत्तीसगढ़  राज्य में कुल 3 राष्ट्रीय उद्यान तथा 11 अभयारण्य है

वर्तमान में छ.ग. में 3 राष्ट्रीय उद्यान स्थापित है।

  1. इंद्रावती राष्ट्रीय उद्यान (Indravati National Park)

  •       स्थापना – 1978 (छ.ग. का प्रथम राष्ट्रीय उद्यान)
  •       स्थान -बीजापुर
  •       क्षेत्रफल – 1258 वर्ग किमी कोर क्षेत्र (कुल क्षेत्र 2799 वर्ग किमी.)
  •       प्रमुख जीव – बाघ (टाईगर)
  •       छ.ग. का एकमात्र कुटरू गेग सेंचुरी (बीजापुर) इसी राष्ट्रीय उद्यान में स्थित है।
  •       इस राष्ट्रीय उद्यान के मध्य में इंद्रावती नदी प्रवाहित होती है।
  •       राज्य का एकमात्र राष्ट्रीय उद्यान जिसे प्रोजेक्ट टाईगर (1983) घोषित किया गया है।
  •       प्रदेश सरकार ने 2009 में यहां टाइगर रिजर्व लागू किया।

छत्तीसगढ़ व्यापम में पूछे गये प्रश्न 2000-2020 तक READ NOW

  1. गुरू घासीदास राष्ट्रीय उद्यान (Guru Ghasidas National Park)

  • स्थापना – 1981
  • पुराना नाम – संजय गांधी राष्ट्रीय उद्यान
  •  स्थान – कोरिया व सूरजपुर
  • क्षेत्रफल – 1441 वर्ग किमी. (सबसे विस्तृत है)
  • प्रमुख जीव – नीलगाय, बाघ, तेंदुआ, सांभर आदि।
  • क्षेत्रफल की दृष्टि से छ.ग. का सबसे बड़ा राष्ट्रीय उद्यान।
  • गठन के समय संजय गांधी राष्ट्रीय उद्यान के नाम से गठित हुआ था और वर्ष 2002 में संजय गांधी राष्ट्रीय उद्यान से नाम परिवर्तन कर गुरू घासीदास राष्ट्रीय उद्यान के नाम से रखा गया है।

3.कांगेर घाटी राष्ट्रीय उद्यान (Kanger Valley National Park) –

  • स्थापना 22 जुलाई 1982
  • स्थान – बस्तर
  • क्षेत्रफल – 200 वर्ग किमी.
  • प्रमुख जीव – पहाड़ी मैना, उड़न गिलहरी
  • यह राज्य का सबसे छोटा राष्ट्रीय उद्यान है
  • इस उद्यान में भैंसादरहा नामक स्थान पर प्राकृतिक रूप से मगरमच्छ पाए जाते हैं।
  •  वर्ष 1982 में इसे एशिया का पहला बायोस्फीयर घोषित किया गया था। लेकिन वर्तमान में यह लागू नही है
  •  कांगेर घाटी के बीचों बीच कांगेर नदी बहती है इस कारण इसका नाम कांगेर घाटी पड़ा।
  •  छ.ग. की राजकीय पक्षी पहाड़ी मैना का संरक्षण किया गया है।
  •  कांगेर घाटी में उड़न गिलहरी एवं रिसस बन्दर पाए जाते हैं।
  •   कांगेर घाटी में कुटुम्बसर गुफा स्थित है, जिसमें अंधी मछली पाई जाती है। (मछली का नाम संकराई)

छत्तीसगढ़ का सबसे प्राचीन अभ्यारण कौन-सा है ? 

छत्तीसगढ़ का सबसे नवीनतम अभ्यारण है ?

छत्तीसगढ़ का सबसे बड़ा अभ्यारण है ?

विशेष

  •  सबसे प्राचीन अभ्यारण्य – सीतानदी (1974 में)
  •  सबसे नवीनतम अभ्यारण्य – ) भोरमदेव (2001 में)
  •  सबसे बड़ा अभ्यारण्य – तमोरपिंगला (608 वर्ग किमी.)
  •  सबसे छोटी अभ्यारण्य – बादलखोल (105 वर्ग किमी.)
  •  सर्वाधिक सोनकुत्ता  – गोमर्डा अभ्यारण्य (रायगढ़) में
  •  सर्वाधिक बाघ अचानकमार (मुंगेली) में
  •  सर्वाधिक नीलगाय – तमोरपिंगला, सेमरसोत।
  •  सर्वाधिक वनभैंसा एवं मोर – उदन्ती (गरियाबंद)
  •   सर्वाधिक तेंदुआ – सीतानदी (धमतरी)

छत्तीसगढ़ का सम्पूर्ण व्याकरण अर्थ सहित Click Now

छत्तीसगढ़. में वन्य जीव

  • छत्तीसगढ़. में राष्ट्रीय उद्यानों की संख्या – 03
  • छत्तीसगढ़. का सबसे बड़ा राष्ट्रीय उद्यान – गुरू घासीदास (कोरिया + सूरजपुर) (1441 वर्ग किमी.) 
  • छत्तीसगढ़. का सबसे छोटा राष्ट्रीय उद्यान – कांगेर घाटी (बस्तर) (200 वर्ग किमी.)
  • छत्तीसगढ़. का प्रथम राष्ट्रीय उद्यान – इंद्रावती (बीजापुर) (1978)
  • छत्तीसगढ़. में अभ्यारण्यों की संख्या – 11
  • छत्तीसगढ़. का सबसे बड़ा अभ्यारण्य – तामोरपिंगला (सूरजपुर 608 वर्ग किमी.)
  • छत्तीसगढ़. का सबसे छोटा अभ्यारण्य – बादलखोल (जशपुर 105 वर्ग किमी.)
  • छत्तीसगढ़. का सबसे प्राचीन अभ्यारण्य – सीतानदी (धमतरी) (1974)
  • छत्तीसगढ़. का सबसे नवीन अभ्यारण्य – भोरमदेव (कवर्धा 2001)
  • एशिया का प्रथम बायोस्फीयर रिजर्व – कांगेर घाटी (1982) (वर्तमान में नहीं है)
  • वर्तमान में बायोस्फीयर रिजर्व – अचानकमार (14 वां क्रम का 2005 में घोषित)

cg national park in hindi

छत्तीसगढ़ राष्ट्रीय उद्यान वस्तुनिष्ठ प्रश्न cg national park gk quiz

1. सफेद कौआ कहाँ के चिड़ियाघर में है ?
(A) पेण्डारीकानन (बिलासपुर)
(B)  नन्दनवन (रायपुर)
(C) मैत्री बाग (भिलाई)
(D) मोतीबाग (रायपुर)
उत्तर-(A) पेण्डारीकानन (बिलासपुर)

  1. राज्य का सबसे बड़ा अभयारण्य किस जिले में स्थित है? IMP
    (a) अचानकमार
    (b) सेमरसोत
    (c) तमोर पिंगला
    (d) भैरमगढ़
    उत्तर-  (c) तमोर पिंगला


  2.  राज्य के राष्ट्रीय उद्यानों एवं वन्यजीव अभयारण्यों में सर्वाधिक संख्या में पाया जाने वाला जानवर कौन-सा है।
    (a) बाघ
    (b) चीतल
    (c) वन भैसा
    (d) जंगली सुअर
    उत्तर-  (b) चीतल


  3.  कानन पेण्डारी मिनी चिड़ियाघर की स्थापना कब की गई थी?  IMP
    (a) वर्ष 1960
    (b) वर्ष 1970
    (c) वर्ष 1975
    (d) वर्ष 1980
    उत्तर-  (c) वर्ष 1975


  4. बादलखोल वन्यजीव अभयारण्य राज्य के किस जिले में है? imp
    (a) सरगुजा
    (b) दन्तेवाड़ा
    (c) जशपुर
    (d) कोरिया
    उत्तर- (c) जशपुर  


  5.  गोमर्दा वन्यजीव अभयारण्य रायगढ़ जिले के किस भाग में स्थित है? (छत्तीसगढ़ सी एम ओ 2010)
    (a) दक्षिणी भाग
    (b) उत्तरी भाग
    (c) पूर्वी भाग
    (d) पश्चिमी भाग
    उत्तर-  (a) दक्षिणी भाग


  6.  छत्तीसगढ़ का एकमात्र टाइगर प्रोजेक्ट है- imp
    (a) गुरु घासीदास राष्ट्रीय उद्यान
    (b) इन्द्रावती राष्ट्रीय उद्यान
    (c) काँगेर घाटी राष्ट्रीय उद्यान
    (d) कुटरू राष्ट्रीय उद्यान
    उत्तर-  (b) इन्द्रावती राष्ट्रीय उद्यान


  7. राज्य के किस वन्यजीव अभयारण्य में सर्वाधिक बाँध पाए जाते है? imp
    (a) बारनवापारा
    (b) अचानकमार
    (c) तमोर पिंगला  
    (d) बादलखोल
    उत्तर-  (b) अचानकमार


  8.  भोरमदेव वन्यजीव अभयारण्य को किस वर्ष अभयारण्य का दर्जा प्रदान किया गया? imp
    (a) वर्ष 2002
    (b) वर्ष 2008
    (c) वर्ष 2004
    (d) वर्ष 2001
    उत्तर-  (d) वर्ष 2001


  9. किस वन्यजीव अभयारण्य में सर्वाधिक बन्दर पाए जाते है? imp
    (a) अचानकमार
    (b) बारनवापारा
    (c) गोमर्दा
    (d) पामेड़
    उत्तर-  (b) बारनवापारा


  10.  कौन-सा अभयारण्य मैकाल श्रृंखला की दक्षिणी पहाड़ियों से घिरा हुआ है?
    (a) अचानकमार वन्यजीव अभयारण्य
    (b) तमोर पिंगला वन्यजीव अभयारण्य
    (c) गोमर्दा वन्यजीव अभयारण्य
    (d) उपरोक्त में से कोई नहीं
    उत्तर-  (a) अचानकमार वन्यजीव अभयारण्य


  11.  राज्य में वन संरक्षण अधिनियम कब लागू किया गया?
    (a) वर्ष 1973
    (b) वर्ष 1974
    (c) वर्ष 1975
    (d) वर्ष 1976
    उत्तर-  (a) वर्ष 1973


  12.  राज्य में वन निगम का गठन हुआ था (छत्तीसगढ़ सी एम ओ 2010) imp
    (a) 15 मई, 2001
    (b) 21 सितम्बर, 2001
    (c) 22 मई, 2001
    (d) 22 अगस्त, 2001
    उत्तर-  (c) 22 मई, 2001


  13.  क्षेत्रफल की दृष्टि से छत्तीसगढ़ राज्य का सबसे छोटा वन्यजीव अभयारण्य है। imp
    (a) सेमरसोत
    (b) गोमर्दा
    (c) उदन्ती
    (d) बादलखोल
    उत्तर-  (d) बादलखोल


  14.  क्षेत्रफल की दृष्टि से छत्तीसगढ़ राज्य का सबसे छोटा राष्ट्रीय उद्यान है। (CGPSC 2014)
    (a) कुटरू
    (b) काँगेर घाटी
    (c) इन्द्रावती
    (d) संजय  
    उत्तर-  (b) काँगेर घाटी


  15.  बारवनपारा वन्यजीव अभयारण्य में किन वृक्षों की बहुलता हैं?
    (a) साल
    (b) शीशम
    (c) तेंदू
    (d) सागौन
    उत्तर-  (d) सागौन


  16.  छत्तीसगढ़ का नवीनतम वन्यजीव अभयारण्य है। (CGPSC 2014)
    (a) अबूझमाड़
    (b) सेमरसोत
    (c) सायकोट
    (d) इनमें से कोई नहीं
    उत्तर-  (d) इनमें से कोई नहीं


  17.  राज्य के किस राष्ट्रीय उद्यान/वन्यजीव अभयारण्य में पहाड़ मैना को संरक्षित किया जा रहा है?
    (a) इन्द्रावती राष्ट्रीय उद्यान
    (b) गुरु घासीदास राष्ट्रीय उद्यान
    (c) बारनवापारा वन्यजीव अभयारण्य
    (d) कॉगेर घाटी राष्ट्रीय उद्यान
    उत्तर-  (d) कॉगेर घाटी राष्ट्रीय उद्यान


  18.  किस वन्यजीव अभयारण्य में ग्रीष्मकाल के दौरान भी शीतलता रहती है?
    (a) पामेड़ वन्यजीव अभयारण्य
    (b) भैरमगढ़ वन्यजीव अभयारण्य
    (c) सीतानदी वन्यजीव अभयारण्य
    (d) बादलखोल वन्यजीव अभयारण्य
    उत्तर-  (d) बादलखोल वन्यजीव अभयारण्य


  19.  भैरमगढ़ वन्यजीव अभयारण्य वन भैंसों का संरक्षण प्रदान करने हेतु कब स्थापित हुआ?  
    (a) वर्ष 1984
    (b) वर्ष 1983
    (c) वर्ष 1985
    (d) वर्ष 1986
    उत्तर-  (b) वर्ष 1983


  20.  किस अभयारण्य से होकर बालमदेई नामक नदी प्रवाहित होती है?
    (a) तमोर पिंगला वन्यजीव अभयारण्य
    (b) भोरमदेव वन्यजीव अभयारण्य
    (c) बारनवापारा वन्यजीव अभयारण्य
    (d) सेमरसोत वन्यजीव अभयारण्य
    उत्तर-  (c) बारनवापारा वन्यजीव अभयारण्य


  21.  कौन-सा अभयारण्य हिरणों के लिए विशेष प्रसिद्ध है? imp
    (a) उदन्ती वन्यजीव अभयारण्य
    (b) अचानकमार वन्यजीव अभयारण्य
    (c) बारनवापारा वन्यजीव अभयारण्य
    (d) उपरोक्त में से कोई नहीं
    उत्तर-  (c) बारनवापारा वन्यजीव अभयारण्य

  22.  इन्द्रावती राष्ट्रीय उद्यान किस वन्य प्राणी के संरक्षण हेतु बनाया गया है?
    (a) बाघ
    (b) बारहसिंगा
    (c) जंगली भैंसा
    (d) ये सभी
    उत्तर-  (d) ये सभी


  23.  इन्द्रावती राष्ट्रीय उद्यान छत्तीसगढ़ के किस जिले में स्थित है? imp
    (a) बीजापुर
    (b) कांकेर
    (c) सरगुजा
    (d) दन्तेवाड़ा
    उत्तर- (d) दन्तेवाड़ा  


  24.  कानन पेण्डारी मिनी चिड़ियाघर किस जिले में स्थित है? imp
    (a) बलरामपुर
    (b) बस्तर
    (c) दन्तेवाड़ा
    (d) बिलासपुर
    उत्तर- (d) बिलासपुर  


  25.  भीमगढ़ अभयारण्य किस जिले में है? (CGPSC 2016)
    (a) बीजापुर
    (b) दन्तेवाड़ा
    (c) कबीरधाम
    (d) जशपुर  
    (e) इनमें से कोई नहीं
    उत्तर-  (a) बीजापुर


  26.  वर्ष 2011 में राज्य सरकार किन जिलों को संयुक्त रूप से हाथी रिजर्व के रूप में गठित किया है? (a) सरगुजा-जशपुर
    (b) कोरिया-कोरबा
    (c) रायपुर-रायगढ़
    (d) बस्तर-बीजापुर
    उत्तर-  (a) सरगुजा-जशपुर


  27.  राज्य का एकमात्र गेम सेंक्चुयरी कुटरू किस राष्ट्रीय उद्यान/अभयारण्य में स्थित है?
    (a) काँगेर घाटी राष्ट्रीय उद्यान
    (b) इन्द्रावती राष्ट्रीय उद्यान
    (c) बारनवापारा अभयारण्य
    (d) अचानकमार अभयारण्य
    उत्तर-  (b) इन्द्रावती राष्ट्रीय उद्यान


  28.  राज्य के किस जिले में सर्प ज्ञान केन्द्र की स्थापना की जा रही है? imp
    (a) जशपुर
    (b) सूरजपुर
    (c) बिलासपुर
    (d) रायपुर
    उत्तर-  (a) जशपुर


  29.  राज्य का कौन-सा राष्ट्रीय उद्यान/अभयारण्य मड़िया तथा मुहिया जनजातियों का निवास स्थान है? (a) गुरु घासीदास राष्ट्रीय उद्यान
    (b) काँगेर घाटी राष्ट्रीय उद्यान
    (c) इन्द्रावती राष्ट्रीय उद्यान
    (d) गोमर्दा वन्यजीव अभयारण्य
    उत्तर-  (c) इन्द्रावती राष्ट्रीय उद्यान


  30.  राज्य का कौन-सा वन्यजीव अभयारण्य ईब एवं डोड़की नदियों का जलागम क्षेत्र है?
    (a) उदन्ती
    (b) गोमर्दा
    (c) सेमरसोत
    (d) बादलखोल  
    उत्तर-  (d) बादलखोल  


  31.  सेन्ढर नदी राज्य के किस वन्यजीव अभयारण्य से होकर गुजरती है?
    (a) सेमरसोत
    (b) भैरमगढ़
    (c) भोरमदेव
    (d) सीतानदी
    उत्तर-  (a) सेमरसोत


  32.  तातापानी नामक गर्म जल का स्त्रोत किस अभयारण्य के नजदीक है?
    (a) बादलखोल
    (b) सेमरसोत
    (c) उदन्ती
    (d) गोमर्दा
    उत्तर-  (b) सेमरसोत


  33.  देवी झिरिया का मन्दिर किस वन्यजीव अभयारण्य में स्थित है?
    (a) अचानकमार  
    (b)  बारनवापारा
    (c) तिमोर-पिंगला
    (d) उदन्ती
    उत्तर-  (c) तिमोर-पिंगला


  34.  इन्द्रावती नदी राज्य के किस वन्यजीव अभयारण्य से होकर प्रवाहित होती है?
    (a) भैरमगढ़
    (b) भोरमदेव
    (c) गोमर्दा
    (d) तिमोर-पिंगला
    उत्तर-  (a) भैरमगढ़


  35.  छत्तीसगढ़ का सबसे बड़ा राष्ट्रीय उद्यान है। (CGPSC 2016)  imp
    (a) गुरु घासीदास राष्ट्रीय उद्यान
    (b) इन्द्रावती राष्ट्रीय उद्यान  
    (c) काँगेर घाटी राष्ट्रीय उद्यान
    (d) उपरोक्त सभी
    उत्तर-  (b) इन्द्रावती राष्ट्रीय उद्यान  


  36.  छत्तीसगढ़ राज्य में वन्यजीव अभयारण्य है (CGPSC 2014) imp
    (a) 5
    (b) 4
    (C) 9
    (d) 11
    उत्तर-  (d) 11


  37.  ‘वन भैंसा का घर’ किस राष्ट्रीय उद्यान को कहा गया है?
    (a) काँगेर घाटी राष्ट्रीय उद्यान
    (b) गुरु घासीदास राष्ट्रीय उद्यान
    (c) इन्द्रावती राष्ट्रीय उद्यान
    (d) उपरोक्त में से कोई नहीं
    उत्तर-  (c) इन्द्रावती राष्ट्रीय उद्यान


  38.  अचानकमार वन्यजीव अभयारण्य को कब बायोस्फीयर रिजर्व घोषित किया गया?
    (a) वर्ष 2002
    (b) वर्ष 2003
    (c) वर्ष 2004
    (d) वर्ष 2005
    उत्तर-  (d) वर्ष 2005


  39.  छत्तीसगढ़ के लेमरू क्षेत्र को प्रोजेक्ट एलीफेण्ट के लिए मान्यता दी है। यह क्षेत्र राज्य के किस जिले में स्थित है?
    (a) कोरिया
    (b) सरगुजा
    (c) कोरबा
    (d) जशपुर
    उत्तर-  (c) कोरबा


  40.  अचानकमार वन्यजीव अभयारण्य को किस वर्ष अभयारण्य घोषित किया गया?
    (a) वर्ष 1960
    (b) वर्ष 1975
    (c) वर्ष 1980
    (d) वर्ष 1981
    उत्तर-  (b) वर्ष 1975


  41.  कब अचानकमार वन्यजीव अभयारण्य में लुप्त प्राय माउस डियर देखा गया?
    (a) अप्रैल, 2006
    (b) अप्रैल, 2008
    (c) अगस्त, 2009
    (d) अक्टूबर, 2010
    उत्तर-  (b) अप्रैल, 2008


  42.  भारत सरकार ने छत्तीसगढ़ के किन अभयारण्यों को प्रोजेक्ट एलीफेण्ट के लिए मान्यता दी है?
    (a) अचानकमार व सेमरसोत
    (b) बादलखोल व तिमोर-पिंगला
    (c) सीतानदी व पामेड़
    (d) भोरमदेव व भैरमगढ़
    उत्तर-  (b) बादलखोल व तिमोर-पिंगला


  43.  राज्य में कौन-सी प्रजाती/प्रजातियाँ संकटग्रस्त हैं?
    (a) बाघ
    (b) वन भैसा
    (c) काला हिरण
    (d) ये सभी
    उत्तर-  (d) ये सभी


  44.  कौन-सा राष्ट्रीय उद्यान पूर्व में संजय गाँधी राष्ट्रीय उद्यान का हिस्सा था?
    (a) गुरु घासीदास राष्ट्रीय उद्यान
    (b) इन्द्रावती राष्ट्रीय उद्यान
    (c) काँगेर घाटी राष्ट्रीय उद्यान
    (d) उपरोक्त में से कोई नहीं
    उत्तर-  (a) गुरु घासीदास राष्ट्रीय उद्यान


  45.  राज्य के किस वन्यजीव अभयारण्य में सोन कुत्ते मुख्य रूप से पाए जाते हैं?
    (a) बारनवापारा
    (b) सीतानदी
    (c) उदन्ती
    (d) पामेड़
    उत्तर-  (c) उदन्ती


  46.  पामेड़ के अंतिरिक्त और किस वन्यजीव अभयारण्य में वन भैंसों को संरक्षण दिया गया है?
    (a) भैरमगढ़
    (b) भोरमगढ़
    (c) तिमोर पिंगला
    (d) बादलखोल
    उत्तर-  (a) भैरमगढ़


  47.  राज्य के किस वन्यजीव अभयारण्य में गौर सर्वाधिक मात्रा में पए जाते हैं?
    (a) बारनवापारा  
    (b) पामेड़
    (c) भैरमगढ़
    (d) उदन्ती
    उत्तर-  (a) बारनवापारा
  48. तुरतुरिया नामक ऐतिहासिक स्थल किस वन्यजीव अभयारण्य में स्थित है?
    (a) बादलखोल
    (b) बारनवापारा
    (c) तिमोर-पिंगला
    (d) सेमरसोत
    उत्तर-  (b) बारनवापारा


  49.  निम्नलिखित में से कौन-सा राष्ट्रीय उद्यान नहीं है?
    (a) भोरमदेव
    (b) इन्द्रावती
    (c) काँगेर घाटी
    (d) गुरु घासीदास
    उत्तर-  (a) भोरमदेव


  50.  देवधारा नामक जलप्रपात किस वन्यजीव अभयारण्य में स्थित है?
    (a) बारनवापारा
    (b) सीतानदी
    (c) बादलखोल
    (d) अचानकमार
    उत्तर-  (a) बारनवापारा


  51.  राज्य का कौन-सा वन्यजीव अभयारण्य गोण्ड तथा उडिया जनजातियों का निवास स्थान है?
    (a) सीतानदी
    (b) उदन्ती
    (c) बादलखोल
    (d) बारनवापारा
    उत्तर-   (d) बारनवापारा


  52.  काँगेर घाटी में काँगेर नदी के किस स्थान पर मगरमच्छों का प्राकृतिक शरण स्थल है?  
    (a) भैंसा दरहा  
    (b) अरी डोंगरी  
    (c) अन्तागढ़
    (d) गीदम
    उत्तर-  (a) भैंसा दरहा  


  53.  निम्नलिखित में से कौन-सा राष्ट्रीय उद्यान छत्तीसगढ़ राज्य में स्थित नहीं है?
    (a) कान्हा-किसली राष्ट्रीय उद्यान
    (b) गुरु घासीदास राष्ट्रीय उद्यान
    (c) इन्द्रावती राष्ट्रीय उद्यान
    (d) काँगेर घाटी राष्ट्रीय उद्यान
    उत्तर-  (a) कान्हा-किसली राष्ट्रीय उद्यान


  54.  साँढूर नामक जलाशय किस वन्यजीव अभयारण्य में स्थित है?
    (a) सीतानदी
    (b) अचानकमार
    (c) उदन्ती
    (d) बारनवापारा
    उत्तर-  (a) सीतानदी


  55.  राज्य के किस वन्यजीव अभयारण्य में उड़न गिलहरी पाई जाती है?
    (a) अचानकमार
    (b) गोमर्दा
    (c) उदन्ती
    (d) सेमरसोत
    उत्तर-  (c) उदन्ती


  56.  किस वन्यजीव अभयारण्य की दक्षिणी-पश्चिमी सीमा रेहड़ नदी बनाती है?
    (a) बादलखोल वन्यजीव अभयारण्य
    (b) सेमरसोत वन्यजीव अभयारण्य
    (c) तमोर पिंगला वन्यजीव अभयारण्य
    (d) उपरोक्त में से कोई नहीं
    उत्तर-  (c) तमोर पिंगला वन्यजीव अभयारण्य


  57.  राज्य के किस राष्ट्रीय उद्यान/वन्यजीव अभयारण्य में गाने वाली मैना पाई जाती है?
    (a) इन्द्रावती राष्ट्रीय उद्यान
    (b) काँगेर घाटी राष्ट्रीय उद्यान
    (c) अचानकमार वन्यजीव अभयारण्य
    (d) भैरमगढ़ वन्यजीव अभयारण्य
    उत्तर-  (b) काँगेर घाटी राष्ट्रीय उद्यान


  58.  मनियारी नदी किस वन्यजीव अभयारण्य से होकर गुजरती है।
    (a) तिमोर-पिंगला
    (b) बादलखोल
    (c) अचानकमार
    (d) गोमर्दा  
    उत्तर-  (c) अचानकमार


  59.  राज्य के किस वन्यजीव अभयारण्य में सफेद भालू देखे सकते है? imp
    (a) गोमर्दा
    (b) सेमरसोत
    (c) अचानकमार
    (d) बादलखोल
    उत्तर-  (c) अचानकमार


  60.  रायगढ़ के उत्तरी भाग में स्थित किस अभयारण्य में बाघ, तेन्दुआ, साम्भर, चीतल तथा गौर आदि वन्य प्राणियों का आवास है?  
    (a) बादलखोल अभयारण्य
    (b) सेमरसोत अभयारण्य
    (c) तमोर-पिगंला अभयारण्य
    (d) इनमें से कोई नहीं
    उत्तर-  (a) बादलखोल अभयारण्य


  61.  278 वर्ग किमी में विस्तृत गोमर्दा अभयारण्य किस वर्ष में सूचकांकित हुआ था?
    (a) वर्ष 1972  
    (b) वर्ष 1973
    (c) वर्ष 1974
    (d) वर्ष 1975
    उत्तर-  (d) वर्ष 1975


  62.  राज्य के किस जिले में क्रोकोडाइल पार्क बनाया गया है? imp
    (a) जांजगीर-चाँपा
    (b) सरगुजा
    (c) जशपुर
    (d) कोरबा
    उत्तर-  (a) जांजगीर-चाँपा


  63.  उदन्ती, सीतानदी तथा अचानकमार अभयारण्यों को भारत सरकार ने कब टाइगर रिजर्व योजना में शामिल किया?
    (a) वर्ष 2005
    (b) वर्ष 2006
    (c) वर्ष 2007
    (d) वर्ष 2008  
    उत्तर-  (b) वर्ष 2006

64. मगरमच्छों का प्राकृतिक आवास भैंसा दरहा’ कि जिले में है ?

(A) बीजापुर
(B) नारायणपुर
(C)  बस्तर
(D) दन्तेवाड़ा

उत्तर-(C)  बस्तर

65. लुप्त हो चुके चीते पहले बहुत कहाँ पाये जाते थे?
(A) कांकेर
(C) बस्तर
(B)  सरगुजा
(D) जशपुर

66. वन भैंसों का संरक्षण किस अभयारण्य में होता है ?
(A) उदन्ती
(B)  भैरमगढ
(C)पामेड़
(D) तीनों अभयारण्यों में

उत्तर-(D) तीनों अभयारण्यों में

66. ब्रेण्डरी नस्ल का बारहसिंगा किस वन में पाया जाता है ?
(A) गुरुघासीदास राष्ट्रीय उद्यान
(B)  उदन्ती अभयारण्य
(C) कांगेर घाटी राष्ट्रीय उद्यान
(D) इन्द्रावती राष्ट्रीय उद्यान

उत्तर-(D) इन्द्रावती राष्ट्रीय उद्यान

67. ‘माउस डीयर’ दुर्लभ प्रजाति के हिरन किस अभयारण्य में हैं ?
(A) भैरमगढ़
(B)  अचानकमार
(C)सेमरसोत
(D) बारनवापारा

उत्तर-(B) अचानकमार

68. जनजाति महत्व का वृक्ष है
(A) आँवला
(B)  महुआ
(C)बरगद
(D) आम

उत्तर-(B)  महुआ

69. किस पर्व में कर्मदवती वृक्ष की डाली की पूजा की जाती है?
(A) करमा
(B)  दशहरा
(C)होली
(D) छेरता

उत्तर-(A) करमा

70. नशीला पेय देने वाला बस्तर का पेड़ है
(A) चार
(B)  ताड़
(C) सल्पी या सल्फी 
(D) छिन्द

उत्तर-(C)सल्पी या सल्फी

71. सर्वाधिक अभयारण्य एवं राष्ट्रीय उद्यान किस संभाग में है ?
(A) सरगुजा
(B)  रायपुर
(C)बिलासपुर 
(D) बस्तर

उत्तर-(D) बस्तर

72. छ. ग. जनपद में अवर्गीकृत वनों का कितना प्रतिशत क्षेत्र है ?
(A) 10-65%
(C)20.65%
(B) 16-65% 0
(D) 50%.

उत्तर-(B)  16.65%.

73. विश्व प्रसिद्ध फर्नीचर के लिए किस वृक्ष की लकड़ी का प्रयोग किया जाता है?
(A) साल
(B)  सागौन
(C)देवदार
(D) बबूल

उत्तर-(B)  सागौन

74. अमरकंटक बायोस्फियर रिजर्व किस अभयारण्य से जुड़ेगा ?
(A) अचानकमार 
(B)  सेमरसोत
(C)भोरमदेव
(D) बादलखोल
उत्तर-(A) अचानकमार

75. सरगुजा संभाग का अभयारण्य है
(A) सेमरसोत
(B)  तमोरपिंगला
(C) बादलखोल 
(D) उक्त सभी

उत्तर-(D) उक्त सभी

76. सेमरसोत अभयारण्य किस जिले में है?
(A) सरगुजा
(B)  सूरजपुर
(C)बलरामपुर
(D) जशपुर

उत्तर-(C)बलरामपुर

77. तमोरपिंगला अभयारण्य किस जिले में है ?
(A) सरगुजा
(B)  सूरजपुर
(C)बलरामपुर
(D) जशपुर

उत्तर-(B)  सूरजपुर

78. सबसे नवीनतम अभयारण्य कौन-सा है जो 2001 में स्थापित हुआ?
(A) भोरमदेव 
(B)  बारनवापारा
(C)उदन्ती
(D) पामेड

उत्तर-(A) भोरमदेव

79. सबसे पुराना अभयारण्य है, जो 1974 में स्थापित हुआ
(A) भोरमदेव
(B)  तमोरपिंगला
(C)गोमरदा 
(D) सीता नदी

उत्तर-(D) सीता नदी

80. वर्ष 2007-08 में कोलकाता संस्था द्वारा ‘द जंगली’ पुरस्कार किस अभयारण्य को दिया गया
(A) पामेड (बीजापुर)
(B)  तमोरपिंगला (सूरजपुर)
(C)उदन्ती (गरियाबंद)
(D) बारनवापारा (बलौदाबाजार)

उत्तर-(D) बारनवापारा (बलौदाबाजार)

81. छत्तीसगढ़ के किस जिले में सर्वाधिक वन क्षेत्र है
(A) धमतरी
(B)  बिलासपुर
(C) सरगुजा
(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर-(C)सरगुजा

81. नील गाय किस अभयारण्य में पाया जाती है?
(A) सेमरसोत
(C) सीतानदी
(B)  अचानकमार
(D) उक्त तीनों में
उत्तर-(D) उक्त तीनों में

82. बायोस्फीयर रिजर्व घोषित हेतु विचाराधीन राष्ट्रीय उद्यान 
(A) इन्द्रावती (कुटरु)
(B)  गुरुघासीदास राष्ट्रीय उद्यान
(C) कांगेर (दरभा)
(D) भोरमदेव अभयारण्य
उत्तर-(C) कांगेर (दरभा)

83. मगरमच्छ संरक्षण के लिए प्रसिद्ध है
(A) तमोरपिंगला (सूरजपुर)
(B)  अचानकमार (मुंगेली)
(C) कोटमी सोनार (जांजगीर-चाँपा)
(D) कोई नहीं
उत्तर-(C)कोटमी सोनार (जांजगीर-चाँपा)

84. तेंदुपत्ता के सकल उत्पादन का निम्नलिखित में से कितना प्रतिशत उत्पादन छत्तीसगढ़ में होता है ?

उत्तर- 17%.

85. सर्वाधिक वन प्रतिशत किस जिले में है ? (27 जिलों के आधार पर)
(A) सूरजपुर
(B)  सरगुजा
(C) बीजापुर
(D) नारायणपुर

उत्तर-(D) नारायणपुर

86. राज्य बनाने के बाद प्रथम अभयारण्य कौन-सा बना है?
(A) गोमरदा
(B)  पामेड़
(C)भोरमदेव 
(D) भैरमगढ़

उत्तर-(C)भोरमदेव

87. छत्तीसगढ़ में कुल वन क्षेत्र में कौन-सा वृक्ष सर्वाधिक है?
(A) साल
(B)  नीम
(C)सागौन
(D) शीशम
उत्तर-(A) साल

88. छत्तीसगढ़ टमाटर की राजधानी किसे कहते हैं,
(A) बगीचा
(B)  लुडेग
(C)पत्थलगाँव
(D) कटघोरा

उत्तर-(B)  लुडेग

89. वन विभाग की स्थापना ब्रिटिश सरकार न कर की थी?
(A)  1862 
(B)1600 
(C) 1937,
(D) 1905
उत्तर-(A)  1862.

90. छत्तीसगढ़ में अभयारण्यों की कुल संख्या है
(A) 10 
(B)  11
(C) 9
उत्तर-(B)  11.

91. छत्तीसगढ़ में राष्ट्रीय उद्यान हैं
(A) 2
(B)  4
(C)3
(C) 12.
(D) 1.
उत्तर-(C) 3

92. छत्तीसगढ़ में टाइगर प्रोजेक्ट के अन्तर्गत है
(A) एक राष्ट्रीय उद्यान तीन अभयारण्य
(B)  एक राष्ट्रीय उद्यान एक अभयारण्य
(C) दो राष्ट्रीय उद्यान दो अभयारण्य
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
उत्तर-(A) एक राष्ट्रीय उद्यान तीन अभयारण्य

93. एशिया का जीवमण्डल राष्ट्रीय उद्यान है
(A) कांगेर घाटी (बस्तर)
(B)  गुरुघासीदास (कोरिया)
(C)इन्द्रावती (बीजापुर)
(D) कुटरू (कांगेर)
उत्तर-(A) कांगेर घाटी (बस्तर)

94. छत्तीसगढ़ का सबसे छोटा राष्ट्रीय उद्यान कौन-सा है, जिसका क्षेत्रफल 200 वर्ग किमी. है ?
(A) इन्द्रावती
(B)  कांगेर घाटी
(C)गुरुघासीदास
(D) कुटरु
उत्तर-(B)  कांगेर घाटी (बस्तर)

95. छत्तीसगढ़ का सबसे बड़ा राष्ट्रीय उद्यान कौन-सा है, जिसका क्षेत्रफल 1440-705 वर्ग किमी. है ?
(A) इन्द्रावती
(B)  कांगेर घाटी
(C)गुरुघासीदास 
(D) कुटरु

उत्तर-(C)गुरुघासीदास

96. छत्तीसगढ़ एवं म. प्र. में फैले संजय राष्ट्रीय उद्यान का नया नाम क्या है ?
(A) गुरुघासीदास
(B)  महात्मा गाँधी
(C)राजीव गाँधी
(D) संजय गाँधी

उत्तर-(A) गुरुघासीदास

97. किस राष्ट्रीय उद्यान को टाइगर प्रोजेक्ट के अन्तर्गत लिया गया है?
(A) कांगेर घाटी
(B) इन्द्रावती
(C)  गुरुघासीदास
(D) कुटरु

उत्तर-(B)इन्द्रावती

98. छ. ग. में हाथियों के लिए प्रस्तावित गजराज योजनाकितने वन मण्डलों में लागू होगी ?
(A) 5 
(B)  7 
(C) 9
(D) 11.

उत्तर-(B)  7.

99. गिधवा पक्षी विहार निम्नलिखित में से किस जिले में स्थित है?
(A) रायपुर
(B)  बिलासपुर
(C) बेमेतरा
(D) बस्तर

उत्तर-(C) बेमेतरा

100. छ. ग. में राष्ट्रीय उद्यानों का कुल क्षेत्रफल कितना वर्ग किमी है ?
(A)2,929
(B) 3,939
(C)4,949
(D)5,959. 
उत्तर-(A)2,929.

101. छ. ग. में अभयारण्यों का कुल क्षेत्रफल कितना वर्ग किमी है ?
(A) 1,577
(B) 2,577
(C)3.577
(D) 4,577.

उत्तर-(स)3,577.

102. छ. ग. में हर्बल राज्य के रूप में पहचान हेतु कितने वन मण्डलों का समन्वित हर्बल विकास योजना लागू होगी?
(A)3 
(B) 5 
(स)7 
(D)9.
उत्तर-(D)9.

103. मालिक मकबूजा कांड का अबन्ध किस घटना से है?
(A) वृक्षों की अवैध कटाई
(B)  खरबूजे की सौदे
(C) धान के सौदे
(D) जमीन घोटाला
उत्तर-(A) वृक्षों की अवैध कटाई

104. वन एवं वन राजस्व प्राप्ति में छ. ग, का देश में स्थान है ?
(A) प्रथम
(B)  द्वितीय
(C)तृतीय
(D) चतुर्थ
उत्तर-(C) तृतीय

105. बांस वनों का कितना प्रतिशत कुल वन क्षेत्रफल व छ.ग. में पाया जाता है
(A) 1% 
(B)  11% 
(C)21% 
(D) 31%.
उत्तर-(B)  11%.

106. वन राज्य छ. ग. में संरक्षित वनों का प्रतिशत है ?
(A) 30-22%
(B)  40-22%
(C)50-22%
उत्तर-(B)  40-22%.

107. टाइगर प्रोजेक्ट राष्ट्रीय उद्यान इन्द्रावती का क्षेत्रफल….. है
(A) 1258.37 वर्ग किमी.
(B)  200-00 वर्ग किमी.(C)1440-705 वर्ग किमी.
(D) 1158:37 वर्ग किमी.
उत्तर-(A) 1258-37 वर्ग किमी.

108. मिलान कीजिएराष्ट्रीय उद्यान व अभयारण्य स्थापना वर्ष है
(a) इन्द्रावती राष्ट्रीय उद्यान (i) 28 अगस्त, 1975
(b) कांगेरघाटी राष्ट्रीय उद्यान (ii) 23 सितम्बर,1981
(C) गुरुघासीदास राष्ट्रीय उद्यान (iii) 20 जुलाई, 1982
(d) बादल खोल अभयारण्य (iv) 17 फरवरी, 1982

(A) (a)(iv),(b)(iii), (c)(ii),(d)(i)
(B)  (a) (i), (b) (ii), (C) (iii),(d) (iv)
(C) (a)(i), (b) (iii),(C) (ii), (d) (iv)
(D) (a) (iii), (b) (i), (c)(ii),(d) (iv)
उत्तर-(A) (a) (iv),(b)(iii),(c)(ii), (d) (i)

109. पहाड़ी मैना राज्य पक्षी राष्ट्रीय उद्यान में पाया जाता है
(A) इन्द्रावती 
(B)  गुरुघासीदास
(C)कांगेर घाटी
(D) अचानकमार
उत्तर-(C)कांगेर घाटी

110. छत्तीसगढ़ का सबसे बड़ा अभयारण्य कौन-सा है जिसका क्षेत्रफल 608.32 वर्ग किमी है?
(A) सेमरसोत (बलरामपुर)
(B)  तमोरपिंगला (सूरजपुर)
(C) सीतानदी (धमतरी)
(D) बारनवापारा (बलौदाबाजार)
उत्तर-(B)  तमोरपिंगला (सूरजपुर)

111. छत्तीसगढ़ का सबसे छोटा अभयारण्य कौन-सा है, जिसका क्षेत्रफल 104.35 वर्ग किमी. है ?
(A) भैरमगढ़ (बीजापुर) 
(B)  उदन्ती (गरियाबंद)
(C) भोरमदेव (कबीरधाम) 
(D) बादलखोल (जशपुर)
उत्तर-(D) बादलखोल (जशपुर)

112. वन भैंसा (राज्य पशु) के लिए प्रसिद्ध अभयारण्य है
(A) उदन्ती (गरियाबंद) 
(B)  गोमरदा (रायगढ़)
(C) पामेड (बीजापुर)
(D) अचानकमार (मुंगेली)
उत्तर-(A) उदन्ती (गरियाबंद)

113. सर्वाधिक सोन कुत्ता पाया जाता है
(A) गोमर्डा (रायगढ़)
(B)  सीतानदी (धमतरी)
(C) भोरमदेव (कवीरधाम)
(D) सोन कुत्ता नहीं पाया जाता है

उत्तर-(A) गोम (रायगढ़)

114. दुर्लभ स्टेलेग्माइट गुफाएँ कहाँ हैं ?
(A) गुरुघासीदास राष्ट्रीय उद्यान (कोरिया)
(B)  अचानकमार अभयारण्य (मुंगेली)
(C) कांगेर घाटी राष्ट्रीय उद्यान (बस्तर)
(D) तमोरपिंगला अभयारण्य (सूरजपुर)
उत्तर-(C)कांगेर घाटी राष्ट्रीय उद्यान (बस्तर)

115. छत्तीसगढ़ का सबसे बड़ा चिड़ियाघर है
(A) नंदनवन
(B)  मैत्रीबाग
(C)बारनवापारा 
(D) मोतीबाग
उत्तर-(A) नंदनवन

116. सर्वाधिक मोर किस अभयारण्य में पाये जाते हैं ?
(A) बारनवापारा 
(B)  अचानकमार
(C) सेमरसोत 
(D) उदन्ती
उत्तर-(D) उदन्ती

ये भी पढ़े :

CGPSC Exam Solved Papers 2000- 2021 CLICK HERE

यदि आप लोगो को हमारा स्टडी मटेरियल (PDF) अच्छा लगता है तो इसे अपने दोस्तों के साथ Facebook और Whatsapp में शेयर जरुर करें. Thank You

7 thoughts on “CG National Park Gk MCQ | छत्तीसगढ़ राष्ट्रीय उद्यान सामान्य ज्ञान”

Leave a Comment