मराठा साम्राज्य का इतिहास प्रश्न (Maratha Empire Question Answer).
Objective Questions On Maratha Empire
मराठा साम्राज्य प्रश्नोत्तरी
1. मराठों के उत्कर्ष का निम्न में से कौन-सा कारण सही है? [CGPCS 1992]
(a) धार्मिक चेतना
(b) राजनैतिक जागृति
(C) उच्च नेतृत्व शक्ति
(D) ये सभी
उत्तर – D
उत्तर – 2. शाहजी ने किससे पूना की जागीर प्राप्त की थी?
(a) मुगलों से
(b) आदिलशाह से
(c) निजामशाही से
(d) पुर्तगालियों से
उत्तर – C
3. शिवाजी का जन्म कब हुआ था तथा कब उन्होंने क्षत्रपति की उपाधि धारण की? (UPPCS 2015]
(a) 1626, 1675
(b) 1625, 1671
(c) 1627,1661
(d) 1627, 1674
उत्तर – D
4. शिवाजी का जन्म कहाँ हुआ था? [RPSC 2010]
(a) पुरन्दर
(b) पूना
(c) रायगढ़
(d) शिवनेर
उत्तर – D
5. शिवाजी की राजधानी कहाँ थी? [BPSC 2015]
(a) रायगढ़
(b) सिन्धु दुर्ग
(c) पूना
(d) कोल्हापुर
उत्तर – A
6. निम्नलिखित में से किस स्थान के शासक ने अफजल खाँ के अधीन 1659 ई. में शिवाजी के विरुद्ध एक विशाल सेना भेजी थी? [IAS (Pre) 2008]
(a) बीदर
(b) बीजापुर
(c) गोलकुण्डा
(d) खानदेश
उत्तर – B
7. औरंगजेब द्वारा 1663 ई. में किसको शिवाजी की बढ़ती हुई शक्ति का दमन करने के लिए नियुक्त किया गया था? [IAS (Pre) 2010)
(a) खफी खाँ
(b) शाइस्ता खाँ
(c) दिलेर खाँ
(d) मुबारिज खाँ
उत्तर – B
8. शिवाजी मुगलों की कैद से भागने के समय कौन-से नगर में कैद थे? [MPPCS 2005]
(a) ग्वालियर
(b) आगरा
(c) दिल्ली
(d) कानपुर
उत्तर – B
9. ‘पुरन्दर की सन्धि द्वारा मुगलों को प्रदान किए गए दुर्गों में से कौन-सा दुर्ग शिवाजी के द्वारा पुनर्विजित नहीं किया जा सका? [UPPCS 2011]
(a) पुरन्दर
(b) माहुली
(c) लोहागढ़
(d) शिवनेर
उत्तर – D
10. शिवाजी का राज्याभिषेक किस स्थान पर हुआ था?
(a) जावली का किला
(b) मेहर का किला
(c) पुरन्दर का किला
(d) रायगढ़ का किला
उत्तर – D
11. शिवाजी ने राज्याभिषेक के पश्चात् कौन-सी उपाधि धारण की थी?
(a) हैदंव धर्मोद्धारक
(b) गौब्राह्मण प्रतिपालक
(c) ‘a’ और ‘b’
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर – C
12. निम्न में से शिवाजी के विषय में कौन-सा कथन सत्य नहीं है? (UPPCS 1999)
(a) फारसी इतिहासकार खफी खाँ ने शिवाजी की धार्मिक नीति की प्रशंसा की है।
(b) ‘हिन्दवी स्वराज’ की प्राप्ति के उद्देश्य से शिवाजी आगरा में सम्राट औरंगजेब से मिले
(c) शिवाजी ने अपने पीछे एक स्थायी साम्राज्य छोड़ा
(d) शिवाजी ने व्यापार एवं वाणिज्य की उपेक्षा की
उत्तर – B
13. अष्टप्रधान का गठन किसने किया था? [BPSC 2019]
(a) चन्द्रगुप्त
(b) अशोक
(c) हर्षवर्धन
(d) शिवाजी
उत्तर – D
14. शिवाजी के अष्टप्रधान का जो सदस्य धार्मिक मामलों की देख-रेख करता था तथा अनुदान से सम्बन्धित था, वह था
(a) पेशवा
(b) सचिव
(c) पण्डिव राव
(d) सुमन्त
उत्तर – C
15. शिवाजी के प्रशासन में सर-ए-नौबत (सरनोबत) का पद सम्बद्ध था [UPPCS 2014]
(a) वित्तीय प्रशासन से
(b) न्यायिक प्रशासन से
(c) स्थानीय प्रशासन से
(d) सैन्य प्रशासन से
उत्तर – D
16. मराठा प्रशासन में ‘पागा’ क्या था? [UPPCS 2006]
(a) स्वतन्त्र सैनिक
(b) राज्य आश्रित सैनिक
(c) पेशेवर सैनिक
(d) दूसरे देश के सैनिक
उत्तर – B
17. मराठा घुड़सवार सेना की पच्चीस घुड़सवारों वाली सबसे छोटी इकाई थी [IAS (Pre) 2010]
(a) नायक
(b) हवलदार
(c) सरनौबत
(d) जुमलादार
उत्तर – B
18. मराठा तोपखाने का प्रमुख व्यवस्थापक था [UPPCS 2008]
(a) इब्राहिम खाँ गार्दी
(b) मीर हबीब
(c) खाण्डे राव दभदे
(d) कन्होजी
उत्तर – A
19. ‘चौथ क्या था? [ssc 2001]
(a) औरंगजेब द्वारा लगाया गया एक धार्मिक कर
(b) शिवाजी द्वारा लगाया गया एक मार्ग कर
(c) अकबर द्वारा वसूल किया जाने वाला सिंचाई कर
(d) पड़ोसी राज्यों पर शिवाजी द्वारा लगाया गया भूमि कर जो उपज का एक चौथाई भाग होता था
उत्तर – D
20. सुरक्षा के लिए मराठों के राजस्व के दावों को किस नाम से जाना जाता है? [UPPCS 2018]
(a) सरदेशमुखी
(b) चौथ
(c) अबवाव
(d) जमादानी
उत्तर – B
21. शिवाजी के ‘अष्टप्रधान’ में निम्नलिखित अधिकारी थे
1. मजूमदार
2. दबीर [CGPCS 2017]
3. वाकनीस
4. सुरनीस उपरोक्त कथनों में से कौन-सा/से कथन सही है/हैं?
उत्तर – D
22. शिवाजी की मृत्यु के पश्चात् उत्तराधिकार के लिए निम्न में से किनके बीच लड़ाई हुई? [CDS 2015]
(a) शम्भाजी और शिवाजी की विधवा
(b) शम्भाजी और बाजीराव
(c) राजाराम और शम्भाजी
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
उत्तर – C
23. निम्नलिखित में से किस मुगल शासक की मृत्यु के पश्चात् ताराबाई ने मराठा नेतृत्व अपने हाथों में ले लिया?
(a) शाहजहाँ
(b) औरंगजेब
(c) बहादुरशाह प्रथम
(d) जहाँदारशाह
उत्तर – B
24. निम्न में से किसके मध्य 1731 ई. में वारना सन्धि हुई थी? [IAS (Pre) 2003]
(a) सतारा के शाहू छत्रपति तथा हैदराबाद के निजाम
(b) कोल्हापुर के शम्भाजी तथा सतारा के शाहू छत्रपति
(c) कोल्हापुर के शम्भाजी तथा ईस्ट इण्डिया कम्पनी
(d) बाजीराव प्रथम तथा भोपाल के नवाब
उत्तर – B
25. मराठा मण्डल या परिसंघ (मराठा सेनानायकों के बीच मराठा साम्राज्य का विभाजन) की नींव किसने डाली? [UPSC 2003]
(a) शाहू
(b) बालाजी बाजीराव
(C) बाजीराव प्रथम
(d) राजाराम
उत्तर – A
26. निम्नलिखित में से किसे मराठा साम्राज्य का द्वितीय संस्थापक माना जाता है? [SSC 2001]
(a) बालाजी विश्वनाथ
(b) शम्भाजी
(C) बाजीराव प्रथम
(d) राजाराम
उत्तर – A
27. बाजीराव प्रथम ने मुंगी शिवगाँव की सन्धि (1728) किसके साथ की थी?
(a) हैदराबाद के निजाम आसफशाह के साथ
(b) मुगल शासक बहादुरशाह प्रथम के साथ
(c) अवध के नवाब वाजिदअली शाह के साथ
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
उत्तर – A
28. मराठा पेशवा बालाजी बाजीराव को किस नाम से जाना जाता है?
(a) नाना साहब
(b) राव साहब
(c) राजा साहब
(d) मराठों का अफलातून
उत्तर – A
29. संगोला की सन्धि बालाजी बाजीराव एवं मराठा शासक राजाराम द्वितीय के बीच कब हुई?
(a) 1745 ई.
(b) 1750 ई.
(c) 1755 ई.
(d) 1760 ई.
उत्तर – B
30. पानीपत की तीसरी लड़ाई किनके बीच हुई थी? (CDS 2000)
(a) पेशवा बाजीराव द्वितीय और अहमदशाह अब्दाली
(b) बाबर और इब्राहिम लोदी
(c) अकबर और हेमू
(d) औरंगजेब और तैमूर
उत्तर – A
31. पानीपत का तीसरा युद्ध कब लड़ा गया? [MPPSC 2014]
(a) 14 जनवरी, 1760
(b) 5 जनवरी, 1761
(c) 14 जनवरी, 1761
(d) 5 नवम्बर, 1556
उत्तर – C
32. निम्नलिखित में से कौन रूहेला सरदार अहमदशाह अब्दाली का विश्वासपात्र था? [UPPCS 2006]
(a) गुलाम कादिर रूहेला
(b) नजीब खान
(c) अली मुहम्मद खाँ
(d) हफीज रहमत खाँ
उत्तर – B
33. पानीपत के तृतीय युद्ध में मराठा सेना का संचालन किसने किया था? [IAS (Pre) 2003]
(a) दत्ताजी सिन्धिया
(b) विश्वासराव ।
(c) सदाशिवराव भाऊ
(d) मल्हारराव होल्कर
उत्तर – C
34. पानीपत के तृतीय युद्ध में मराठों की ओर से लड़ते हुए मरने वाला मुसलमान सेनानायक था [UPPCS 1997]
(a) मुर्शिद कुली खाँ
(b) इब्राहिम गार्दी
(c) अलीवर्दी खाँ
(d) सिराजुद्दौला
उत्तर – B
35. पानीपत के तृतीय युद्ध में किसने मराठों को हराया था?
(a) अफगानों ने [UPPCS 2012]
(b) अंग्रेजों ने
(c) मुगलों ने
(d) रोहिलों ने
उत्तर – A
36. प्रथम आंग्ल-मराठा युद्ध किस गवर्नर-जनरल के काल में हुआ था?
(a) वॉरेन हेस्टिंग्स
(b) लॉर्ड कॉर्नवालिस
(c) लॉर्ड वेलेजली
(d) लॉर्ड लिटन मराठा एवं अन्य नवीन राज्यों का उत्थान
उत्तर – A
37. ‘बेसिन की सन्धि’ किसके बीच हुई थी?
(a) अंग्रेज एवं बाजीराव द्वितीय के बीच
(b) अंग्रेज एवं बालाजी विश्वनाथ के बीच
(c) अंग्रेज एवं बाजीराव प्रथम के बीच
(d) अंग्रेज एवं यशवन्त राव के बीच
उत्तर – A
39. द्वितीय आंग्ल-मराठा युद्ध की अवधि निम्नलिखित में से कौन-सी है?
(a) 1803-1806 ई.
(b) 1806-1809 ई.
(c) 1810-1813 ई.
(d) 1814-1817 ई
उत्तर – A
. 40. किस गवर्नर-जनरल के शासनकाल में द्वितीय आंग्ल-मराठा युद्ध लड़ा गया?
(a) लॉर्ड वेलेजली
(b) लॉर्ड कॉर्नवालिस
(c) लॉर्ड हेस्टिंग्स
(d) लॉर्ड एमहर्स्ट
उत्तर – A
41. अवध के स्वायत्त राज्य का संस्थापक कौन था? [ssc 2008]
(a) सआदत खाँ
(b) आसफशाह
(c) यूसुफ आदिलशाह
(d) मोतमिद खाँ
उत्तर – A
42. 18वीं शताब्दी में अवध का सबसे पहला नवाब वजीर कौन था? [CDS 2018]
(a) नवाब सफदरजंग
(b) नवाब सआदत अली खान
(c) नवाब शुजाउद्दौला
(d) नवाब सआदत खान
उत्तर – B
43. सेंट थोमे का युद्ध किन-किन शक्तियों के बीच लड़ा गया था?
(a) इंग्लैण्ड की सेना और अनवरुद्दीन
(b) फ्रांसीसी सेना और दोस्त अली खान
(C) फ्रांसीसी सेना और अनवरुद्दीन
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
उत्तर – C
44. निम्नलिखित में से किसे जाटों का अफलातून (प्लेटो) कहा जाता था? [ssc 1998]
(a) गोकुला जाट
(b) सूरजमल
(c) फतेह सिंह
(d) दुर्गा सिंह
उत्तर – B
45. दक्षिण में अंग्रेजों को पराजित करने वाला पहला शासक कौन था? [BSsc 2003]
(a) टीपू सुल्तान
(b) हैदर अली
(c) निजाम
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर – B
46. टीपू सुल्तान कहाँ का शासक था? [ssc 2014]
(a) मगध
(b) हैदराबाद
(c) मैसूर
(d) विजयनगर
उत्तर – C
47. अंग्रेजों ने श्रीरंगपट्टनम् की सन्धि किसके साथ की थी? (BPSC 1997]
(a) हैदर अली
b) डूप्ले
(0) टापू सुल्तान
(d) नन्दराज
उत्तर – C
48. निम्नलिखित भारतीय शासकों में कौन था, जिसने विदेशों में आधुनिक पद्धति में दूतावास स्थापित किए थे? [UPPCS (Pre) 2011]
(a) हैदर अली
(b) टीपू सुल्तान
(0) मीर कासिम
(d) शाहआलम द्वितीय
उत्तर – B
49. द्वितीय आंग्ल-मैसूर युद्ध (1780-1784 ई.) में वह ब्रिटिश जनरल जिसने हैदर अली को पोर्टोनोवा के युद्ध में हराया था UPSC (Pre) 2003]
(a) कैप्टन पोपहेम
(b) सर आयरकूट
(८) सर हैक्टर मुनरो
(d) जनरल गोडार्ड
उत्तर – B
50. टीपू सुल्तान अंग्रेजों के साथ युद्ध में कब मारे गए? [MPPCS (Pre) 2000]
(a) 1857 ई. में
(b) 1799 ई. में
(c) 1793 ई. में
(d) 1769 ई. में
उत्तर – B
51. सिख धर्म का संस्थापक किसे माना जाता है?
(a) गुरु नानक
(b) गुरु अंगद
(c) गुरु अमरदास
(d) गुरु गोविन्द सिंह
उत्तर – A
52. गुरु नानक का जन्म स्थान कौन-सा था? [SSC 2006]
(a) गुरुदासपुर
(b) अमृतसर
(०) लाहौर
(d) तलवंडी
उत्तर – D
53. गुरु नानक का उत्तराधिकारी कौन है? [ssc 2014]
(a) गुरु अंगद (लहना)
(b) गुरु रामदास
(c) गुरु अर्जुन
(d) गुरु हरगोविन्द
उत्तर – A
54. किस सिख गुरु ने स्वयं को ‘सच्चा बादशाह कहा था? [ssc 2011]
(a) गुरु गोविन्द सिंह
(b) गुरु हरगोविन्द
(c) गुरु तेगबहादुर
(d) गुरु अर्जनदेव
उत्तर – D
55. निम्नलिखित में से किस सिख गुरु ने ‘अकाल तख्त’ का निर्माण किया था? [SSC 2011]
(a) गुरु रामदास ने
(b) गुरु तेगबहादुर ने
(c) गुरु हरगोविन्द ने
(d) गुरु नानक ने –
उत्तर – C
56. किस सिख गुरु को इस्लाम स्वीकार नहीं करने के कारण औरंगजेब ने मृत्युदण्ड दे दिया थUPPCS 2001]
(a) गुरु तेगबहादुर
(b) गुरु अर्जुनदेव
(c) गुरु हरगोविन्द
(d) गुरु हरकिशन
उत्तर – A
57. गुरु गोविन्द सिंह ने ‘खालसा पन्थ की स्थापना कब की थी? (SSC (CPO) 2011] (a) 1599 ई.
(b) 1699 ई.
(c) 1707 ई.
(d) 1657 ई.
उत्तर – B
58. रणजीत सिंह किस मिसल से सम्बन्धित थे? [UPPCS (Pre) 1997
(a) सुकरचकिया
(b) संघावालिया
(c) अहलूवालिया
(d) रामगढ़िया
उत्तर – A
59. रणजीत सिंह को राजा की उपाधि किसने दी थी? [ssc 2018]
(a) दीवानशाह
(b) लाई लेक
(c) जमानशाह
(d) कश्मीर के राजा
उत्तर – C
60. महाराजा रणजीत सिंह ने अपनी राजनीतिक तथा धार्मिक राजधानी किसे बनाया? [UKPCS 2006]
(a) अमृतसर, कीरतपुर
(b) पटियाला, मुल्तान
(c) लाहौर, अमृतसर
(d) कपूरथला, लाहौर
उत्तर – C
61. किस गवर्नर-जनरल ने रोपड़ में रणजीत सिंह का बड़े सम्मान के साथ स्वागत किया था? [ssc 2007]
(a) मिण्टो प्रथम
(b) विलियम बैण्टिंक
(c) विलियम हेस्टिंग्स
(d) लॉर्ड ऑकलैण्ड
उत्तर – B
62. सिख राज्य का अन्तिम राजा कौन था? [UP UDA/LDA (Pre) 2013]
(a) खड्ग सिंह
(b) शेर सिंह
(c) नौनिहाल सिंह
(d) दलीप सिंह
उत्तर – B
63. निम्नलिखित में से कौन एक असत्य है? (सिख युद्ध) (गवर्नर-जनरल)
(a) प्रथम आंग्ल-मैसूर युद्ध – क्लाइव
(b) द्वितीय आंग्ल-मैसूर युद्ध – वॉरेन हेस्टिंग्स
(c) तृतीय आंग्ल-मैसूर युद्ध – लॉर्ड कॉर्नवालिस
(d) चतुर्थ आंग्ल-मैसूर युद्ध – लॉर्ड वेलेजली
उत्तर – D
64. मुर्शीद कुली खान, अलीवर्दी खान और सिराजुद्दौला कहाँ के नवाब थे? [SSC 2017]
(a) लखनऊ
(b) वाराणसी
(c) हैदराबाद
(d) बंगाल
उत्तर – D
65. प्लासी का युद्ध कब लड़ा गया? [SSC (CGL) 2015]
(a) 1761 ई. में
(b) 1757 ई. में
(c) 1760 ई. में
(d) 1767 ई. में
उत्तर – B
66. प्लासी की लड़ाई किसके बीच लड़ी गई थी?
(a) मीरजाफर और रॉबर्ट क्लाइव [SSC 2015]
(b) मीरकासिम और रॉबर्ट क्लाइव
(0) सिराजुद्दौला एवं रॉबर्ट क्लाइव
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
उत्तर – C
67. 1757 ई. में प्लासी के युद्ध में सिराजुद्दौला के साथ किसने विश्वासघात किया था? [SSC 2014]
(a) हैदर अली
(b) मीरकासिम
(c) मीरजाफर
(d) अवध के नवाब
उत्तर – C
68. बक्सर के युद्ध के समय दिल्ली का शासक कौन था? [MPPCS 2005]
(a) औरंगजेब
(b) शाहआलम प्रथम
(c) बहादुरशाह जफर
(d) शाहआलम द्वितीय
उत्तर – D
69. बक्सर के युद्ध के समय बंगाल का नवाब कौन था? [UPPCS 2016]
(a) सिराजुद्दौला
(b) मीरजाफर
(c) मीरकासिम
(d) नजमद्दौला
उत्तर – B
70. सम्राट शाहआलम द्वितीय ने इलाहाबाद की प्रथम सन्धि के द्वारा ईस्ट इण्डिया कम्पनी को बंगाल, बिहार तथा उड़ीसा की दीवानी प्रदान की [BPSC 2008]
(a) 12 अगस्त, 1765
(b) 18 अगस्त, 1765
(c) 29 अगस्त, 1765
(d) 21 अगस्त, 1765
उत्तर – A
71. इलाहाबाद की सन्धि के बारे में निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सही नहीं है? [Asst. Comm. 2017]
(a) इस पर 1765 ई. में हस्ताक्षर किए गए थे।
(b) मुगल सम्राट ने एक फरमान के द्वारा ईस्ट इण्डिया कम्पनी को बंगाल, बिहार और उड़ीसा को दीवानी औपचारिक रूप से अनुदत्त की।
(c) ₹ 50 लाख के भुगाान पर अवध, इसके नवाब को लौटा दिया गया।
(d) बनारस तथा आसपास का क्षेत्र अवध से अलग कर शाह आलम द्वितीय को सौंप दिया गया।
उत्तर – D
ये भी पढ़े – 1. प्राचीन भारत का इतिहास प्रश्नोत्तरी History NCERT नोट्स
- प्राचीन भारतीय इतिहास के स्रोत click here
- प्रागैतिहासिक काल नोट्स click here
- सिन्धु घाटी सभ्यता का इतिहास click here
- वैदिक काल का इतिहास click here
- प्राचीन भारत में धार्मिक आंदोलन का इतिहास click here
- मगध राज्य का उत्कर्ष & मगध साम्राज्य का इतिहास click here
- प्राचीन भारत में विदेशी आक्रमण click here
2. मध्यकालीन भारत का इतिहास NCERT नोट्स
- मध्यकालीन भारत भारत पर अरबों का आक्रमण click here
- भक्ति आंदोलन के प्रमुख संत सामान्य ज्ञान click here
3.. आधुनिक भारत का इतिहास NCERT नोट्स
- भारत में यूरोपीय कंपनियों का आगमन click here
- भारत के गवर्नर जनरल एवं वायसराय के महत्त्वपूर्ण कार्य click here
- दक्षिण भारत के प्रमुख राजवंश click here
- पुष्यभूति वंश का इतिहास click here
- संगम काल का इतिहास click here
- प्राचीन भारत पर विदेशी आक्रमण click here
- ब्राह्मण राजाओं का इतिहास एवं राज्य का इतिहास click here
- मौर्य वंश का इतिहास click here
- प्राचीन भारत पर विदेशी आक्रमण click here
4. विश्व का इतिहास GK click here
ये भी पढ़े –
Agriculture UPSC IAS Question Paper with Answer (1995-2022) Click Now
UPSC IAS प्री परीक्षा हल प्रश्न-पत्र (1995-2019) तक Click Now
आधुनिक भारत का इतिहास प्रश्नोत्तरी UPSC Question Paper With Answer (1995-2012) Click Now
Samvidhan UPSC Question Paper with Answer (1995-2012) Click Now
प्राचीन भारत का इतिहास UPSC Question Paper with answer (1995-2022) Click Now
UPSC GS Question Paper (1995-2022) With Answer in Hindi Click Now
UPSC Prelims Previous 10 Years QUESTION ANSWER Click Now