CGPSC ABEO Previous Year Question Paper 2013+2018
cg abeo 2nd question paper part | CGPSC ABEO Model Paper
CGPSC सहायक विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी Question Papers क्वेश्चन पेपर – 2
CGPSC Assistant Block Education Officer Previous Year Question Papers
Download CG ABEO Previous Year Question Papers – Pdf
छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग सहायक विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी
cgpsc abeo question paper 2
दोस्तों आज की इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको Chhattisgarh ABEO Paper 2 के Previous Year क Solved Papers उपलब्ध कराएंगे ! जो कि आपको आने वाली Exams के लिये बहुत उपयोगी सिद्ध होंगी
FREE GK NOTES – Join Telegram Channel Click Here
छत्तीसगढ़ सहायक विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी प्रश्न पत्र -2
CG ABEO Question 2ND Paper OLD क्वेश्चन पेपर के माध्यम से प्रैक्टिस जरुरी क्यों है ?
- परीक्षा के परीक्षा पैटर्न के बारे में जानने में मदद करता है |
- परीक्षा के प्रश्नों का स्तर समझने में काफी मदद मिलती है |
- पूरे सिलेबस के रिवीजन में मदद करता है |
- कुछ ऐसे Question है जो बार बार रिपीट होता है |
- इससे आपके Exam Clear होने की सम्भावना बहुत अधिक बढ़ जाती है |
CG ABEO NEW Syllabus 2022 click here
छत्तीसगढ़ में सहायक विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी एग्जाम 2010 से लेकर 2022 तक Exam सिर्फ 2 बार हुआ है 2013-2018 में डाउनलोड करे
यहां से PDF Download करें – CG ABEO 2013 OLD Question Paper नीचे दी गई Download बटन पर Click करके PDF को Download कर सकते हैं
CG ABEO Question Paper 1 (2013) | Click Here |
CG ABEO Question Paper 2 (2013) PDF | Click Here |
CG ABEO Question Paper 2018 PDF |
यदि आपको फ्री में बेस्ट gk नोट्स चाहिए तो ज्वाइन करे टेलीग्राम ग्रुप Click Here
निर्देश:- – यदि पीडीऍफ़ फ़ाइल Download न हो तो इस नंबर में 9109266750 Whatsapp करे मै आपको फ्री में Question Paper दूंगा |
Download बटन पर क्लिक करते ही आपका PDF डाउनलोड हो जायगा, जिसे आप अपने मोबाइल में Save कर सकते है और बाद में पढ़ सकते हैं.
सहायक विकासखंड शिक्षा अधिकारी प्रश्न पत्र 2013 | ABEO OLD QUESTION PAPER 2013 |PAPER 2
1. उच्च शिक्षा का सर्वाधिक वांछित परिणाम है
(A) उच्च स्तर के चिन्तन कौशल की प्राप्ति
(B) व्यक्ति का प्रशिक्षण
(C) ज्ञान की प्राप्ति
(D) अकादमिक उपलब्धि में वृद्धि
(E) इनमें से कोई नहीं
2. संवैधानिक निर्देर्शों के अनुसार, शिक्षा
(A) सबको उपलब्ध होनी चाहिए
(B) सबकी पहुंच में होनी चाहिए
(C) सबके लिये अनिवार्य होनी चाहिए
(D) उपरोक्त सभी
(E) इनमें से कोई नहीं
उत्तर – विलोपित
3. संविधान का कौन सा अनुच्छेद धार्मिक शिक्षा से संबंधित नहीं
(A) अनुच्छेद 28
(C) अनुच्छेद 28(2)
(E) इनमें से कोई नहीं
(B) अनुच्छेद 28(1)
(D) अनुच्छेद 28(3)
4. 6-14 वर्ष की आयु वाले बच्चों हेतु नि: शुल्क एवं अनिवार्य शिक्षा का अधिकार भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद में जोड़ा गया है?
(A) अनुच्छेद 46
(B) अनुच्छेद 16
(C) अनुच्छेद 45
(D) अनुच्छेद 21
(E) इनमें से कोई नहीं
5. संविधान के किस अनच्छेद के अंतर्गत भारतीय राज्यों को यह अधि कार दिया गया है कि वे भारत की अनुसूचित जातियों, अनुसूचित जनजातियों व अन्य पिछड़े वर्गों के शिक्षित हितों को बढ़ावा दे सकते हैं?
(A) अनुच्छेद 46
(B) अनुच्छेद 17
(C) अनुच्छेद 14
(D) अनुच्छेद 16
(E) इनमें से कोई नहीं
6. भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद के अनुसार ‘अस्पृश्यता’ शब्द को समाप्त कर दिया गया है?
(A) अनुच्छेद 46
(B) अनुच्छेद 17
(C) अनुच्छेद 25
(D) अनुच्छेद 16
(D) इनमें से कोई नहीं
7. भारतीय संविधान के किस भाग में प्रत्येक नागरिक को अपने __ धर्म गुरू के अनुसार शिक्षा देने की अनुमति है?
(A) दिशा निदेशक सिद्धांत
(B) केन्द्र व राज्य की समवर्ती सूची
(C) प्रजातांत्रिक अधिकार
(D) मूलभूत अधिकार
(E) इनमें से कोई नहीं
8. निम्नांकित में से शैक्षिक नियोजन का उपागम अथवा प्रतिमान __कौन सा है?
(A) अन्तः शैक्षिक विस्तार प्रतिमान
(B) जनसांख्यिकी प्रक्षेपण प्रतिमान/विद्यालयी प्रतिचित्रण
(C) सामाजिक मांग उपागम/प्रतिमान
(D) उपरोक्त सभी
(E) इनमें से कोई नहीं
9. निम्नांकित में से कौन सामाजीकरण की प्रक्रिया में सहायक है?
(A) मुद्रित सामग्री
(B) ध्यानसन प्रक्रिया
(C) खेल साथी
(D) ललित कथा रचनाएं
(E) इनमें से कोई नहीं
10. ‘प्रतिभा पलायन’ से क्या तात्पर्य है?
(A) प्रतिभा को अनावश्यक कार्यों में गंवाया जा रहा है।
(B) विद्यार्थियों में मस्तिष्क में अनावश्क रूप से शिक्षा का बोझतले दबे हुये हैं।
(C) विद्यार्थियों के मस्तिष्क में शिक्षा तनाव उत्पन्न कर रही है।
(D) शिक्षित व्यक्ति बेहतर लाभ हेतु दूसरे देशों में कार्य तलाश कर रहे
(E) इनमें से कोई नहीं
11. शिक्षा से समाज शास्त्र का अर्थ है
(A) समाजशास्त्रीय सिद्धांतों का कक्षा में अनुप्रयोग
(B) सामाजिक अधिगम के सिद्धांतों का शिक्षा में अनुप्रयोग
(C) समाजशास्त्रीय सिद्धांतों का सांस्कृतिक अधिगम में अनुप्रयोग
(D) समाजशास्त्रीय सिद्धांतों का शिक्षा में अनुप्रयोग
(E) इनमें से कोई नहीं
12. शिक्षा मनुष्य में पहले से मौजूद दैवीय पूर्णता का प्रत्यक्षीकरण है-किसका कथन है?
(A) स्वामी दयानन्द
(B) महात्मा गाँधी
(C) स्वामी विवेकानन्द
(D) रवीन्द्रनाथ टैगोर
(E) इनमें से कोई नहीं
13. निम्नलिखित में से कौन सा कथन सही है?
(A) शिक्षा एक कला है
(B) शिक्षा एक विज्ञान है
(C) यह न तो कला है और न ही विज्ञान
(D) कुछ सीमा तक यह एक कला है एवं कुछ सीमा तक यह विज्ञान है
(E) इनमें से कोई नहीं
14. “प्रजातन्त्र लोगों की, लोगों के द्वारा, लोगों के लिए सरकार
होती है”, परिभाषा दी है
(A) अरस्तू
(B) अब्राहम लिंकन
(C) अमेरिकी शिक्षा बुलेटिन
(D) राधाकृष्ण विश्वविद्यालय शिक्षा आयोग
(E) इनमें से कोई नहीं
15. एक रिक्शाचालक का पुत्र संघर्ष करता है वह एक इंजीनियर ___बन जाता है। यह एक उदाहरण है
(A) सामाजिक परिवर्तन का
(B) सामाजिक स्तरीकरण का
(C) सामाजिक गतिशीलता का
(D) सामाजिक संसक्ति का
(E) इनमें से कोई नहीं
16. संवैधानिक मूल्य के रूप में समाजवाद का निहितार्थ ……….के लिए शिक्षा है।
(A) सामाजिक समता
(B) सामाजिक समानता
(C) सामाजिक पुनर्निर्माण
(D) सामाजिक गतिशीलता
(E) इनमें से कोई नहीं
17. इनमें से शिक्षा का कौन सा लक्ष्य समाज के लिए सबसे महत्वपूर्ण है?
(A) सांस्कृतिक
(B) आजीविका
(C) सामाजीकरण
(D) तकनीकी
(E) इनमें से कोई नहीं
18. इनमें से कौन भारत में ऊर्ध्वाधर गतिशीलता हेतु प्रबल अवरोधक है?
(A) व्यवसाय
(B) वेतन व आय के अन्य स्त्रोत
(C) जातीय विभेद
(D) राष्ट्र भाषा को न जानना
(E) इनमें से कोई नहीं
19. एक शिक्षक का प्राथमिक कार्य है
(A) बच्चों की वैयक्तिक व आध्यात्मिक आवश्यकताओं की पूर्ति करना
(B) विद्यार्थियों के मस्तिष्क में ज्ञान भरना
(C) लाभकारी अनुभवों का नियोजन व आयोजन करना
(D) बच्चों को अधिकतम विकास हेतु प्रगतिशील बनाने में सहायता करना (E) इनमें से कोई नहीं
20. निम्नांकित में से किस कारण ‘जीवनपर्यन्त अधिगम’ के प्रत्यय __ का जन्म हुआ ?
(A) देश में विद्यालयों की कमी
(B) लोगों की अधिकाधिक सीखने की इच्छा
(C) देश को बड़ी संख्या में शिक्षित व्यक्तियों की आवश्यकता
(D) ज्ञान का तीव्र प्रसार
(E) इनमें से कोई नहीं
21. शासी निकायों द्वारा प्रयुक्त प्रभाव व नियंत्रण निम्न का उदाहरण है
(A) आंतरिक प्रशासन
(B) लोकतंत्रीय प्रशासन
(C) विभागीय प्रशासन
(D) बाह्य प्रशासन
(E) इनमें से कोई नहीं
22. विद्यालय के प्रधानाचार्य द्वारा प्रयुक्त प्रभाव व नियंत्रण निम्न का एक उदाहरण है
(A) आंतरिक प्रशासन
(B) विनियामक प्रशासन
(C) बाह्य प्रशासन
(D) तकनीकीय प्रशासन
(E) इनमें से कोई नहीं
23. वह प्रशासन जिसमें सत्ता स्थानीय निकायों के पास होती है
(A) नौकरशाही प्रशासन
(B) केन्द्रीकृत प्रशासन
(C) तकनीकीय प्रशासन
(D) विकेन्द्रीकृत प्रशासन
(E) इनमें से कोई नहीं
24. केन्द्रीकृत प्रशासन निम्न पर बल देता है
(A) स्थानीय निकायों के गथ सहयोग
(B) एकरूपता
(C) विविधता
(D) समुदाय के साथ सहभागिता
(E) इनमें से कोई नहीं
25. CABE से तात्पर्य है
(A) केन्द्रीय शिक्षा प्रशासन बोर्ड
(B) नियंत्रण व प्रशासन शिक्षा बोर्ड
(C) केन्द्रीय शिक्षा सलाहकार बोर्ड
(D) नियंत्रण व सलाहकार शिक्षा बोर्ड
(E) इनमें से कोई नहीं
26. विद्यालय प्रबंध में सम्मिलित है
(A) विद्यालय संयंत्र का प्रबंधन
(B) मानवीय संसाधनों का प्रबंधन
(C) भौतिक संसाधनों का प्रबंधन
(E) इनमें से कोई नहीं
(D) उपरोक्त सभी
27. विद्यालय स्तर पर शैक्षिक पर्यवेक्षण की अध्यक्षता निम्न द्वारा की जाती है
(A) वरिष्ठतम शिक्षक
(B) प्रधानाचार्य
(C) डी आई ओ एस
(D) उप प्रधानाचार्य
(E) इनमें से कोई नहीं
28. पर्यवेक्षक किस पर्यवेक्षण में शिक्षक के स्तर पर आ जाता है?
(A) सृजनात्मक पर्यवेक्षण
(B) एकतंत्रीय पर्यवेक्षण
(C) सुधारक पर्यवेक्षण
(D) निवारक पर्यवेक्षण
(E) इनमें से कोई नहीं
29. निम्नलिखित में से कौन शिक्षा विभाग प्रबन्ध समिति और सामान्य __स्थानीय समुदाय के मध्य कड़ी का काम करता है?
(A) अध्यापक
(B) राज्य का गवर्नर
(C) प्रधानाध्यापक
(D) विद्यार्थी
(E) इनमें से कोई नहीं
30. कक्षागत परिवेश में निम्न में अंतः क्रिया निहित है
(A) शिक्षक व प्रधानाचार्य
(B) छात्र व अभिभावक
(C) शिक्षक व अभिभावक
(D) छात्र व प्रधानाचार्य
(E) इनमें से कोई नहीं
31. कक्षागत वातावरण निम्न को प्रभावित करता है
(A) शिक्षक-अधिगम के परिणाम
(B) छात्रों का स्वास्थ्य
(C) शिक्षकों का स्वास्थ्य
(D) उपरोक्त सभी
(E) इनमें से कोई नहीं
32. विद्यालय वातावरण में शामिल है
(A) विद्यालय का बुनियादी ढांचा
(B) शिक्षक का व्यवहार
(C) छात्र का व्यवहार
(D) उपरोक्त सभी
(E) इनमें से कोई नहीं
33. लोकतांत्रिक विद्यालय प्रबंधन में सम्मिलित है
(A) आपसी विश्वास का पर्यावरण
(B) आपसी अविश्वास का पर्यावरण
(C) प्राचार्य का एकात्मक शासन
(D) दोनों (A) तथा (B)
(E) इनमें से कोई नहीं
34. कक्षाकक्ष समस्याओं का समाधान निम्नलिखित सुझावों के द्वारा किया जा सकता है (A) अनुदेशनात्मक सामग्री का प्रभावशाली प्रयोग
(B) अनुशासन की समस्याओं का समाधान
(C) कक्षा कक्षीय क्रियाओं का संचालन
(D) उपरोक्त सभी
(E) इनमें से कोई नहीं
35. शैक्षिक अनुसंधान व प्रशिक्षण हेतु केन्द्र सरकार द्वारा स्थापित स्वायत्त निकाय
(A) एन सी टी ई
(B) यू जी सी
(C) एन सी ई आर टी
(E) इनमें से कोई नहीं
36. राष्ट्रीय स्तर पर उच्चतर माध्यमिक शिक्षा किसके द्वारा नियंत्रित __ होती है?
(A) सी बी एस ई
(B) एन यू ई पी ए
(C) एन सी ई आर टी
(D) एन सी टी ई
(E) इनमें से कोई नहीं
37. माध्यमिक शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार हेतु केन्द्र सरकार की योजना
(A) एस एस ए
(B) आर यू एस ए
(C) आर एम एस ए
(D) उपरोक्त सभी
(E) इनमें से कोई नहीं
38. हन्टर आयोग की सिफारिशें निम्न पर दी गई (विलोपित )
(A) माध्यमिक शिक्षा
(B) विश्वविद्यालयी शिक्षा
(C) चिकित्सा शिक्षा
(D) तकनीकी शिक्षा
(E) इनमें से कोई नहीं
39. शैक्षिक प्रशासन किसके द्वारा नियंत्रित होता है?
(A) केन्द्र सरकार
(B) राज्य सरकार
(C) स्थानीय निकाय
(D) उपरोक्त सभी
(E) इनमें से कोई नहीं
40. माध्यमिक स्तर पर शैक्षिक प्रशासन में क्या शामिल नहीं है?
(A) नामांकन
(B) निधिकरण
(C) अवरोधन
(D) कक्षा शिक्षण
(E) इनमें से कोई नहीं
41. विद्यालय संगठन का मुख्य कार्य है?
(A) शैक्षिक नियोजन
(B) समय सारणी बनाना
(C) प्रवेश परीक्षा कराना
(D) उपरोक्त सभी
(E) इनमें से कोई नहीं
42. समाज के मुख्य शैक्षिक कार्य है ?
(A) शिक्षा के लिए आदर्शों तथा मूल्यों का निर्माण
(B) बालकों का सम्पूर्ण विकास
(C) विद्यालयों की स्थापना
(D) उपरोक्त सभी
(E) इनमें से कोई नहीं
43. “यह समय-सारणी ही है, जो कार्य का ढांचा प्रदान करता है, जिसमें विद्यालय चलता है। यह एक ऐसा साधन है जिसमें विद्यालय का लक्ष्य काम करना होता है” यह परिभाषा किसने दी ?
(A) जॉन डीवी
(B) एच. जी. स्टेड
(C) रायबर्न
(D) नन
(E) इनमें से कोई नहीं
44. विद्यालय में समय सारणी का महत्वपूर्ण स्थान है क्योंकि
(A) यह विद्यालय में समय का प्रबंधन करती है ।
(B) यह विद्यालय के समस्त शैक्षिक कार्यक्रम को प्रतिबिम्बित करती है
(C) यह पाठ्य-सहगामी क्रियाओं पर बल देती है
(D) यह विद्यार्थियों के चरित्र निर्माण में सहायक होती है
(E) इनमें से कोई नहीं
45. विद्यालयी अभिलेख रखने के लाभ है
(A) यह विद्यालय की प्रगति का पता लगाने में सहायक है।
(B) यह नियमित व अनुशासित रहने की अच्छी आदतें सिखाने में सहायक है
(C) भविष्य की योजना जैसे बजट बनाने में सहायक है
(D) दोनों (A) तथा (C)
(E) इनमें से कोई नहीं
46. “विद्यालय एक सामाजिक संस्था है’ यह किसका कथन है?
(A) जॉन डीवी
(B) सी. एम. कैम्पबेल
(C) हुमायूँ कबीर
(D) फ्रैंकलिन
(E) इनमें से कोई नहीं
47. “विद्यालय अभिलेखों का उपयोग किया जाता है।
(A) संदर्भ हेतु
(B) निर्देश प्रदान करने हेतु
(C) आयोजन हेतु
(D) उपरोक्त सभी
(E) इनमें से कोई नहीं
48. निम्नांकित में से क्या विद्यालय अभिलेख का उद्देश्य नहीं है?
(A) छात्रों के विषय महत्वपूर्ण सूचनाएं प्रदान करना
(B) पाठ्यक्रम का निर्माण करना।
(C) शैक्षिक कार्यक्रम का मूल्यांकन करना
(D) शिक्षा अधिकारियों को सूचनाएं प्रदान करना
(E) इनमें से कोई नहीं
49. सर्विस बुक किसे कहते हैं?
(A) विद्यार्थियों द्वारा की गई समाज सेवा का अभिलेख
(B) राष्ट्रीय समाज सेवा का अभिलेख
(C) कर्मचारियों/अधिकारियों की सेवा का अभिलेख
(D) विद्यालय सम्पत्ति का अभिलेख
(E) इनमें से कोई नहीं
50. भंडार पंजिका निम्नांकित में से किस प्रकार की पंजिका है?
(A) वित्तीय पंजिका
(B) सम्पत्ति पंजिका
(C) शैक्षिक पंजिका
(D) सामान्य पंजिका
(E) इनमें से कोई नहीं
subscribe my youtube channel CLICK HERE
51. प्रत्येक सेवाकर्मी का ब्योरा दर्शाने वाली रिकार्ड पुस्तिका है
(A) कैश बुक
(B) लॉग बुक
(C) विजिटरस् बुक
(D) स्टॉक बुक
(E) इनमें से कोई नहीं
52. “कार्यालय विद्यालय का नाड़ी तन्त्र है’ यह किसका कथन है?
(A) रायबर्न
(B) एस.एन. मुखर्जी
(C) डेविस
(D) क्रो व क्रो
(E) इनमें से कोई नहीं
53. क्रियात्मक अनुसंधान का उद्देश्य है
(A) नवीन सिद्धांत का विकास करना
(B) समाज को सहायता प्रदान करना
(C) वैज्ञानिक विधि का प्रशिक्षण देना
(D) विद्यालय सम्बन्धी समस्याओं को सुलझाना
(E) इनमें से कोई नहीं
54. क्रियात्मक अनुसंधान का प्रथम सोपान है
(A) शोध की रूपरेखा
(B) समस्या का चयन
(C) परिकल्पना का निर्माण
(D) प्रयोग
(E) इनमें से कोई नहीं
55. निम्नलिखित में से कौन सा संचित अभिलेख कार्ड का प्रकार नहीं
(A) बॉक्स टाईप
(C) फोल्डर टाईप
(E) इनमें से कोई नहीं
(B) फाइल टाईप
(D) लिफाफा टाईप
56. छात्रों को इस आधार पर प्रोन्नत किया जाना चाहिए
(A) बुद्धि
(B) रचनात्मक मूल्यांकन
(C) योगात्मक मूल्यांकन
(D) समग्र मूल्यांकन
(E) इनमें से कोई नहीं
57. प्रधानाचार्य का प्रमुख दायित्व है
(A) निर्देशन कार्यक्रमों का संगठन व प्रशासन
(B) अनुदेशन योजना में नेतृत्व प्रदान करना
(C) विद्यालयी अभिलेखों की देखरेख करना
(D) अनुशासन की समस्याओं को संभालना
(E) इनमें से कोई नहीं
58. क्रियात्मक अनुसंधान के बारे में कौन सा कथन सत्य नहीं है?
(A) आंकड़ों को व्यवस्थित ढंग से एकत्रित किया जाता है
(B) परिणामों का सामान्यीकरण किया जाता है
(C) आंकड़ों को व्यवस्थित ढंग से विश्लेषित किया जाता है
(D) परिणामों को व्यवस्था सुधार हेतु प्रयोग किया जाता है
(E) इनमें से कोई नहीं
59. विद्यार्थियों के वर्गीकरण के लिए निम्नलिखित आधारों पर प्रयोग किया जाता है
(A) वास्तविक आयु
(B) मानसिक आयु
(C) सिर्फ (A)
(D) (A) तथा (B) दोनों
(E) इनमें से कोई नहीं
60. क्रियात्मक अनुसंधान करने का सही क्रम क्या है ?
(A) समस्या का चयन, शोध की रूपरेखा, प्रदत्तों का संकलन, प्रदत्तों का विश्लेषण, परिकल्पना का प्रतिपादन, निष्कर्ष
(B) समस्या का चयन, परिकल्पना का प्रतिपादन, शोध की रूपरेखा, प्रदत्तों का संकलन, प्रदत्तों का विश्लेषण, निष्कर्ष
(C) समस्या का चयन, शोध की रूपरेखा, परिकल्पना का प्रतिपादन, प्रदत्तों का विश्लेषण, प्रदत्तों का संकलन, निष्कर्ष
(D) परिकल्पना का प्रतिपादन, समस्या का चयन, शोध की रूपरेखा, प्रदत्तों का संकलन, प्रदत्तों का विश्लेषण, निष्कर्ष
(E) इनमें से कोई नहीं
61. भारत में किस शिक्षा आयोग का कार्यकाल 1964-66 था?
(A) राधाकृष्णन आयोग
(B) कोठारी आयोग
(C) मुदलियार आयोग
(D) चटर्जी आयोग
(E) इनमें से कोई नहीं
62. NPE पुनर्विचार समिति (1990) का अध्यक्ष कौन था?
(A) डॉ. सुनीलकुमार चटर्जी
(B) आचार्य राममूर्ति
(C) डा. दौलत सिंह कोठारी
(D) डा. करन सिंह
(E) इनमें से कोई नहीं
63. निम्नांकित में से किसने पुस्तकालयों के विकास हेतु महाविद्यालयों के कुल बजट का 10% प्राविधानित करने की संस्तुति की ?
(A) रंगनाथन कमिटी
(B) मेहरोत्रा कमिटी
(C) कोठारी कमिशन
(D) पाठ्यक्रम निर्माण कमिटी
(E) इनमें से कोई नहीं
64. NPE 1968 ने शिक्षक शिक्षा के किस पहलू पर बल दिया ?
(A) शिक्षकों हेतु अकादमिक स्वतन्त्रता व पर्याप्त परिलब्धियां
(B) शिक्षकों हेतु यात्रा भत्ता व पारिवारिक पेंशन
(C) शिक्षकों हेतु सेवाकलीन प्रशिक्षण व पत्राचार शिक्षा
(D) शिक्षकों हेतु प्रोन्नति व सेवानिवृत्ति सुविधाएं
(E) इनमें से कोई नहीं
65. कोठरी कमीबन की नियुक्ति कब की गयी?
(A) 14 जून, 1965
(B) 15 जुलाई, 1963
(C) 15 अगस्त, 1950
(D) 13 सितम्बर, 1966
(E) इनमें से कोई नहीं
66. ज्ञानदर्शन पर कार्यक्रम प्रसारण का दायित्व किस विश्वविद्यालय पर है ?
(A) उस्मानिया विश्वविद्यालय
(B) पुणे विश्वविद्यालय
(C) अन्नामलाई विश्वविद्यालय
(D) इग्नू
(E) इनमें से कोई नहीं
67. छात्र के भावनात्मक पक्ष पर सर्वाधिक प्रत्यक्ष प्रभाव डालनेवाली शिक्षण विधियों है
(A) परिचर्चा व संवाद
(B) रोल प्ले व अनुरूपण
(C) प्रश्नोत्तर व निरीक्षण
(D) व्याख्यान व प्रदर्शन
(E) इनमें से कोई नहीं
68. श्याम पट व WebCT किसके दो उदाहरण है ?
(A) इलेक्ट्रॉनिक संदेश केन्द्र
(B) वेबपेज विकसित करने के तंत्र
(C) पारस्परिक विडियो कॉनफरेन्सिंग के तंत्र
(D) कोर्स प्रबंधन के तंत्र
(E) इनमें से कोई नहीं
69. सुकरात की शिक्षण प्रविधि कौन सी थी?
(A) व्याख्यान
(B) प्रश्नोत्तर
(C) प्रदर्शन
(D) समस्या समाधान
(E) इनमें से कोई नहीं
70. आजकल दूरस्थ अधिगम पाठ्यसामग्री को प्रेषित करने की सबसे प्रचलित विधि कौन सी है?
(A) विडियोकॉनफरेन्सिंग
(B) ब्रॉडकास्ट विडियो
(C) टेलीकॉनफरेन्सिंग
(D) इन्टरनेट
(E) इनमें से कोई नहीं
–
71. वर्ड प्रोसेसिंग व फोटो एडिटिंग किसके उदाहरण है?
(A) एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर
(B) सिस्टम साफ्टवेयर
(C) आपरेटिंग सिस्टम साफ्टवेयर
(D) प्लेटफार्म साफ्टवेयर
(E) इनमें से कोई नहीं
72. राष्ट्रीय शिक्षा नीति के कुल कितने भाग हैं?
(A) 11 भाग
(B) 12 भाग
(C) 13 भाग
(D) 15 भाग
(E) इनमें से कोई नहीं
73. राष्ट्रीय शिक्षा नीति (1986) की मुख्य विशेषतायें है
(A) राष्ट्रीय शिक्षा पद्धति
(B) समानता के लिए शिक्षा
(C) प्राथमिक शिक्षा तथा आपरेशन ब्लैकबोर्ड
(D) उपरोक्त सभी
(E) इनमें से कोई नहीं
74. आजकल किसी देश के सामाजिक विकास का अत्यधिक महत्वपूर्ण संसाधन कौन सा है?
(A) पुस्तकें
(B) ज्ञान
(C) सूचना
(D) आंकड़े/डाटा
(E) इनमें से कोई नहीं
75. कम्प्यूटर व इन्टरनेट की अभिगम्यता युक्त विद्यार्थी व इनकी ___ अभिगम्यता विहीन विद्यार्थियों में अन्तर को कहा जाता है
(A) डिजिटल भेद
(B) इन्टरनेट भेद
(C) वेब भेद
(D) ब्राडबेन्ड भेद
(E) इनमें से कोई नहीं
76. मानीटर स्क्रीन पर दिखनेवाली पिक्चर के एक बिन्दु को कहते हैं
(A) पिक्सल
(B) दिग्बिंदु
(C) पिक्सी
(D) धब्बा
(E) इनमें से कोई नहीं
77. उस छात्र हेतु कौनसी अनुकूल तकनीकी लाभकारी होगी जो दृष्टि बाधित है पर नेत्रहीन नहीं है?
(A) हस्त मुक्त की बोर्ड नियंत्रण यंत्रविन्यास
(B) स्पर्श स्क्रीन
(C) प्रत्येक चीज को 2-16 गुना बड़ा प्रदर्शित करनेवाला साफ्टवेयर
(D) लिखित भाषा को वाकभाषा में परिवर्तित करनेवाला साफ्टवेयर
(E) इनमें से कोई नहीं
78. ऑपरेशन ब्लॉक-बोर्ड किससे सम्बन्धित है? /
(A) प्राथमिक शिक्षा
(B) माध्यमिक शिक्षा
(C) उच्च शिक्षा
(D) तकनीकी शिक्षा
(E) इनमें से कोई नहीं
79. विज्ञान कक्षा की वह गतिविधि जिसका शैक्षिक मूल्य सबसे कम
(A) एक फिल्मस्ट्रिप देखना
(B) एक मॉडल निर्मित करना
(C) एक प्रारूप का चित्रण करना
(D) एक आसन प्रयोग के बारे में पढ़ना
(E) इनमें से कोई नहीं
80. प्रयत्न व त्रुटि द्वारा सीखना किसमें सर्वाधिक परिवर्धित होता है?
(A) रोल प्ले में
(B) अभिक्रमित अनुदेशन में
(C) श्रव्य दृश्य पाठ में
(D) स्वतंत्र अध्ययन में
(E) इनमें से कोई नहीं
81. भारतीय संविधान के किस संशोधन में शिक्षा अधिकार अधिनियम 2009, जोड़ा गया है?
(A) 84 वां संशोधन
(B) 86 वां संशोधन
(D) 83 वां संशोधन
(C) 102 वां संशोधन
(E) इनमें से कोई नहीं
82. शिक्षा का अधिकार अधिनियम भारतीय संविधान के किस भाग में वर्णित है?
(A) प्रथम
(B) द्वितीय
(C) तृतीय
(D) चतुर्थ
(E) इनमें से कोई नहीं
83. RTE 2009 पर भारत के राष्ट्रपति ने किस तिथि पर हस्ताक्षर किये ?
(A) 4 अगस्त, 2009
(B) 26 अगस्त, 2009
(C)2 जुलाई, 2009
(D) 1 अप्रैल, 2009 ‘
(E) इनमें से कोई नहीं
84. भारत में RTE 2009 किस तिथि को लागू हुआ ?
(A) 26 जनवरी, 2010
(B) 1 अप्रैल, 2010
(C) 15 अगस्त, 2010
(D) 26 अगस्त, 2010
(E) इनमें से कोई नहीं
85. RTE 2009 किस उम्र समूह के बालकों हेतु निः शुल्क व ___ अनिवार्य शिक्षा की बात कहता है ?
(A) 5-12 वर्ष
(B) 5-14 वर्ष
(C) 6-14 वर्ष
(D) 6-12 वर्ष
(E) इनमें से कोई नहीं
86. RTE के अनुसार प्रत्येक निजी विद्यालय द्वारा कितने प्रतिशत बच्चों को निः शुल्क शिक्षा प्रदान करनी होगी ?
(A) 15%
(B) 20%
(C) 25%
(D) 30%
(E) इनमें से कोई नहीं
87. छत्तीसगढ़ में RTE किस तिथि से लागू हुआ ?
(A) 27 जनवरी, 2010
(B)2 अप्रैल, 2010
(C) 15 अगस्त, 2010
(D) 26 अगस्त, 2010
(E) इनमें से कोई नहीं
88. भारत में किस राज्य में RTE अधिनियम लागू नहीं किया गया ?
(A) पंजाब
(B) गुजरात
(C) तमिलनाडु
(D) जम्मू व कश्मीर ‘
(E) इनमें से कोई नहीं
89. RTE द्वारा कक्षा ………. तक नि: शुल्क शिक्षा प्रदान की जायेगी।
(A) 5th
(B) 8th
(C) 10th
(D) 12th
(E) इनमें से कोई नहीं
90. राज्य बालक अधिकार सुरक्षा आयोग का उददेश्य है
(A) इस अधिनियम के अंतर्गत अधिकारों के लिए रक्षा के उपायों का ___ परीक्षण और उन पर पुनर्विचार करना
(B) बालक अधिकार आयोग की सुरक्षा के लिए आवश्यक कदम उठायें
(C) बालक की नि: शुल्क और अनिवार्य शिक्षा के अधिकार से संबंधित
शिकायतों की हानबान करना
(D) उपरोक्त सभी
(E) इनमें से कोई नहीं
91. RTE के अनुसार, किसी छात्र से केपिटेशन शल्क लेने वाले
विद्यालय पर कितनी राशि का आर्थिक दंड होगा ?
(A) 25,000 रू.
(B) 30,000 रू.
(C) प्रतिव्यक्ति शुल्क की 5 गुना राशि
(D) प्रतिव्यक्ति शुल्क की 10 गुना राशि ‘
(E) इनमें से कोई नहीं
92. नि: शुल्क शिक्षा का अधिकार किस देश में लागू नहीं है?
(A) पाकिस्तान
(B) नेपाल
(C) म्यांमार
(D) बांग्लादेश `
(E) इनमें से कोई नहीं
93. भारत में RTE की आवश्यकता क्यों पड़ी ?
(A) अपव्यय व अवरोधन की समस्या से निपटने के लिए
(B) साक्षरता दर में वृद्धि करने के लिए
(C) बालकों के अधिकारों का लाभ उन्हें देने के लिए
(D) उपरोक्त सभी
(E) इनमें से कोई नहीं
94. RTE में अक्षम बालकों हेतु अधिकतम आयु सीमा क्या है?
(A) 12 वर्ष
(B) 14 वर्ष
(C) 16 वर्ष
(D) 18 वर्ष
(E) इनमें से कोई नहीं
95. RTE के अनुसार, प्रवेश हेतु बालक की उम्र के प्रमाण हेतु कौन सा दस्तावेज अनुमन्य है?
(A) अस्पताल अभिलेख
(B) आंगनवाड़ी अभिलेख
(C) माता पिता/अभिभावक द्वारा आयु सम्बन्धी शपथ पत्र
(D) उपरोक्त सभी
(E) इनमें से कोई नहीं
96. वह विद्यालय जो ………………. वर्षों तक RTE अधिनियम का अनुपालन सुनिििचत नहीं करता, बन्द कर दिया जायेगा।
(A) 2 वर्ष
(B) 3 वर्ष
(D) 5 वर्ष
(C) 4 वर्ष (E) इनमें से कोई नहीं
97. RTE अधिनियम के अनुसार, सरकारी विद्यालयों की प्रबंध समिति में कितने प्रतिशत सदस्य अभिभावक/माता पिता होने चाहिए?
(A)25%
(B) 50%
(C) 75%
(D) 10%
(E) इनमें से कोई नहीं
98. RTE अधिनियम के बारे में कौनसा कथन सत्य नहीं है?
(A) प्रारम्भिक शिक्षा के दौरान कोई छात्र निष्कासित नहीं किया जायेगा
(B) 5 वर्ष के अन्दर उपयुक्त प्रोफेशनल डिग्री न रखने वाले शिक्षकों को ___कार्यमुक्त कर दिया जायेगा
(C) जो विद्यालय 3 वर्ष के अन्दर आधारभूत सुविधाएं नहीं सुधारते उनकी मान्यता निरस्त कर दी जायेगी
(D) राज्य व केन्द्र सरकार द्वारा वित्तीय भार वहन किया जायेगा
(E) इनमें से कोई नहीं
99. RTE लागू होने के 6 माह के अन्दर विद्यालयों को सुनिश्चित करना होगा कि कक्षा Vतक शिक्षक छात्र अनुपात अधिकतम .. ___ ………….हो।
(A) 1 : 30
(B)1 : 40 (C)1:50
(D) 1 : 25
(E) इनमें से कोई नहीं
100. RTE अधिनियम के अनुसार, कक्षा 1-5 हेतु विद्यालय कार्य दिवसों की न्यूनतम संख्या है (A) 180 दिवस
(B) 190 दिवस
(C) 200 दिवस
(D) 220 दिवस
(E) इनमें से कोई नहीं
101. भारतीय संविधान का अनुच्छेद 45 प्रदान करता है
(A) अल्पसंख्यकों को संस्थायें स्थापित करने का अधिकार
(B) मजदूरों के लिए व्यवसायिक एवं तकनीकी प्रशिक्षण
(C) कम विकसित राज्यों को आर्थिक सहायता प्रदान करना
(D) देश के कमजोर वर्गों के लिए शिक्षा ‘
(E) इनमें से कोई नहीं
102. “शिक्षा और समाज के बीच सम्बन्ध’ का अध्ययन के रूप में शिक्षा के समाजशास्त्र की परिभाषा किसने दी है?
(A) ब्राउन
(B) ओटावे
(C) गुड
(D) स्मिथ
(E) इनमें से कोई नहीं
103. किसी भी देश में राष्ट्रीय पुनर्निर्माण आधारित होना चाहिए
(A) लोगों की समायोजनशीलता तथा अनुकूलन क्षमता में सुधार
(B) देश की संस्कृति तथा दर्शन के साथ बच्चों को परिचित कराना
(C) शीर्षस्तर पर एकान्तप्रिय तथा अवैज्ञानिक प्रथाओं की निराई
(D) प्रशासकों का महत्वाकांक्षी दृष्टिकोण
(E) इनमें से कोई नहीं
104. अभिभावक शिक्षक संघ का समग्र उद्देश्य है
(A) बच्चों के लिए संवर्धन कार्यक्रम को उपलब्ध कराना
(B) उनके समुदाय के लिए अभिभावक के रूप में कक्षायें उपलब्ध कराना
(C) विद्यालय को शिक्षा के लिए बेहतर बनाना
(D) उपरोक्त सभी
(E) इनमें से कोई नहीं
105. प्रशासन सम्बन्धित है
(A) नीतियों का निर्माण
(B) क्रियान्वयन
(C) मूल्यांकन ‘
(E) इनमें से कोई नहीं
(D) उपरोक्त सभी
106. यह पर्यवेक्षण जो अध्यापकों को नई अवाहनीय स्थितियों में रास्ते ढूंढने व उन्हें दूर करने में सहायता करता है वह जाना जाता है
(A) संशोधित निरीक्षण
(B) निदानात्मक निरीक्षण
(C) प्रेरणात्मक निरीक्षण
(D) सृजनात्मक निरीक्षण
(E) इनमें से कोई नहीं
107. विद्यालय एक सहकारी समिति एक स्थान है जहाँ सभी के द्वारा सहयोग लेने या देने का अनुभव किया जाता है। यह कथन किसका है?
(A) नन
(B) ओटावे
(C) रायबर्न
(D) वाल्टन ‘
(E) इनमें से कोई नहीं
108. पर्यवेक्षण क्या है?
(A) सलाह देना
(C) सुधार करना ‘
(E) इनमें से कोई नहीं
(B) सहायता करना
(D) उपरोक्त सभी
109. शिक्षा का समाज के प्रति कार्य है
(A) संस्कृति तथा सभ्यता का संरक्षण
(B) समाज की आवश्यकताओं की पूर्ति करना
(C) पाठ्यक्रम में सुधार
(D) उपरोक्त सभी
(E) इनमें से कोई नहीं
110. समय सारणी बनाते समय निम्नलिखित में से कौन से सिद्धांत ध्यान में रखने चाहिए?
(A) विविधता का सिद्धांत
(B) लचीलेपन का सिद्धांत
(C) दोनों (A) तथा (B)
(D) सिर्फ (B)
(E) इनमें से कोई नहीं
111. ऐसा रिकार्ड जिसमें बालक के व्यक्तित्व के विभिन्न पक्षों का व्यापक विवरण होता है क्या कहलाता है?
(A) विद्यायली अभिलेख
(B) संचयी अभिलेख कार्ड
(C) स्टाक अभिलेख
(D) उपस्थिति अभिलेख
(E) इनमें से कोई नहीं
112. यदि एक विद्यार्थी लगातार समय पर अपने गृहकार्य को प्रस्तुत
करने में असफल रहता है, तो इस समस्या किसके माध्यम से हल किया जा सकता है?
(A) घटनोत्तर अनुसंधान
(B) प्रयोगात्मक अनुसंधान
(C) मौलिक अनुसंधान
(D) क्रियात्मक अनुसंधान
(E) इनमें से कोई नहीं
113. आर.टी.ई. अधिनियम 2009 के अनुसार अध्यापक के लिए प्रति ___ सप्ताह कार्य घंटों की न्यूनतम संख्या है
(A) तैयारी करने के घंटों को सम्मिलित कर पैंतालिस अध्यापन घण्टे
(B) तैयारी करने के घण्टों को सम्मिलित कर पचास अध्यापन घण्टे
(C) तैयारी करने के घण्टों को सम्मिलित कर छियालिस अध्यापन घण्टे
(D) तैयारी करने के घण्टों को सम्मिलित कर छत्तीस अध्यापन घण्टे
(E) इनमें से कोई नहीं
114. क्रियात्मक अनुसंधान की प्रकृति है
(A) मात्रात्मक
(B) गुणात्मक
(C) मात्रात्मक अथवा गुणात्मक
(D) वर्णात्मक ‘
(E) इनमें से कोई नहीं
115. शिक्षा का अधिकार अधिनियम, 2009 के अनुसार छठी से आठवीं कक्षा तथा विद्यार्थी अध्यापक अनुपात है
(A) 40 : 1
(B) 42 : 1
(C) 32 : 1
(D) 35 : 1
(E) इनमें से कोई नहीं
116. “राष्ट्रीय एकता ईंट और मोर्टार द्वारा नहीं बनाया जा सकता, यह छेनी और हथौड़े से नहीं बनाया जा सकता। यह लोगों के दिमाग और दिलों में चुपचाप विकसित होनी चाहिए। इसकी प्रक्रिया केवल शिक्षा की प्रक्रिया है। यह शब्द निम्न में से किसके द्वारा कहे गए? (A) श्री राजीव गाँधी
(B) डॉ. डी. एस. कोठारी
(C) श्रीमति इंदिरा गांधी
(D) डॉ. एस. राधाकृष्णन
(E) इनमें से कोई नहीं
117. निम्नलिखित कारकों में से कौन शैक्षिक उददेश्य निर्धारित करते हैं?
(A) दार्शनिक कारक
(B) सामाजिक कारक
(C) आर्थिक स्थितियाँ
(D) उपरोक्त सभी
(E) इनमें से कोई नहीं
118. “एक राष्ट्र को महान और मजबूत केवल लोग बना सकते हैं न कि स्वर्ण” ………… के द्वारा ठीक ही कहा गया है।
(A) एमर्सन
(B) बोद
(C) अरोबिन्दो
(D) के.जी. सैयिदिअना
(E) इनमें से कोई नहीं
119. समाजवाद का मुख्य उद्देश्य ……………. स्थापित करना है।
(A) एक वर्गहीन समाज
(B) समाज असमानता से मुक्त
(C) शोषण और उत्पीड़न से मुक्त समाज
(D) उपरोक्त सभी
(E) इनमें से कोई नहीं
120. “भारत में भविष्य के लिए धर्मनिरपेक्षता की सबसे अच्छी आशा है इसकी कक्षाओं में निहित है” के द्वारा कहा गया था
(A) जे.जे. रूसो
(B) स्टिवेन्सन
(C) डी.ई. स्मिथ
(D) नोर्मन डी. पाल्मर
(E) इनमें से कोई नहीं
121. “शिक्षा मनुष्य के अपने साथियों, प्रकृति और पर्यावरण के साथ समायोजन की एक प्रक्रिया है’ यह परिभाषा लागू होती है
(A) एक यथार्थवादी
(B) एक प्रकृतिवादी
(C) एक आदर्शवादी
(D) एक प्रयोजनवादी
(E) इनमें से कोई नहीं
विलोपित
122. शिक्षा के लिए रविन्द्रनाथ टैगोर के विचार हैं
(A) परिपूर्णता के लिए शिक्षा
(B) आदमी बनाने के लिए शिक्षा
(C) सभी के लिए शिक्षा
(D) (A) और (C) दोनों
(E) इनमें से कोई नहीं
123. ‘शिक्षा और सीखना समाजीकरण की सबसे जरूरी आवश्यकताओं में से एक है
(A) नेतृत्व
(B) सहयोग
(C) प्रतियोगिता
(D) संघर्ष ‘
(E) इनमें से कोई नहीं
124. आधुनिक भारत में सामाजिक व्यवस्था …………..आधारित है।
(A) धन
(B) व्यापार
(C) पेशा
(D) उपरोक्त सभी
(E) इनमें से कोई नहीं
125. “एक जीवित विद्यालय’ के विषय में निम्न में से कौन सा सत्य है?
(A) अच्छा मुख्याध्यापक
(B) सक्षम अध्यापक
(C) पाठ्यक्रम
(D) उपरोक्त सभी
(E) इनमें से कोई नहीं
126. ‘प्रशासन’ शब्द किस भाषा से लिया गया है।
(A) फ्रेंच
(B) लैटिन
(C) ब्रिटिश
(D) ग्रीक
(E) इनमें से कोई नहीं
127. विद्यालय पद्धति के संघठन और प्रशासन के अनुसार निम्नलिखित को क्रमानुसार (ऊपर से नीचे) वर्गीकत करें
1. निर्णयन
2. आयोजन
3. प्रभावित
4. समन्वय
5. योजना
6. मौल्यांकन
7. आदेश
(A) 1, 2, 3, 4, 5, 6, 7
(B)4, 2, 3, 1, 6,5,7
(C)1, 2, 4, 3,7, 6, 5
(D) 1, 5, 2, 7, 3 4, 6
(E) उपरोक्त में से कोई नहीं
128. निम्न में से कौन एक कक्षा – कक्ष प्रबंधन का सिद्धांत नहीं है?
(A) योजनाओं की क्रियाओं का सिद्धांत
(B) बैठक व्यवस्था का सिद्धांत
(C) अधिकारिता का सिद्धांत
(D) स्वतंत्रता का सिद्धांत
(E) इनमें से कोई नहीं
129. …………….का मत है कि प्रशासन के सात तत्व होते हैं।
(A) लूथर गुलिक
(B) रायबर्न
(C) ऑस्बेल
(D) (A) एवम् (B) दोनों
(E) इनमें से कोई नहीं
130. नेतृत्व में प्रायः एक त्रुटि आती है जब
(A) पर्याप्त प्रष्ठपोषण देने में असफल रहें
(B) निर्णय लेने में असफल हों
(C) कर्मचारियों को सुनने में असफल हों
(D) कर्मचारियों को प्रोन्नत करने में असफल रहें
(E) इनमें से कोई नहीं
131. हर्जबर्ग के अनुसार, निम्न में से एक रखरखाव कारक है
(A) उत्तरदायित्व
(B) पहचान
(C) वेतन
(D) कार्य
(D) इनमें से कोई नहीं
132. किसके विचार में शिक्षण अधिगम प्रक्रिया में नियंत्रण बहुत आवश्यक है?
(A) आई.के. डेविस
(B) टुकमैन
(C) रोनाल्ड
(D) राइट स्टोन
(D) इनमें से कोई नहीं
133. प्रीसेज मापदंड में शामिल हैं
(A) शैक्षणिक और व्यावसायिक योग्यता
(B) आचार
(C) (A) और (B) दोनों
(D) उत्तरदायित्व
(D) इनमें से कोई नहीं
134. छात्रों द्वारा शिक्षक के मूल्यांकन को प्रभावित करने का सबसे शक्तिशाली कारक है
(A) वस्तु निष्ठता
(B) आत्म निष्ठता
(C) विश्वसनीयता
(D) मानदंड
(D) इनमें से कोई नहीं
135. शिक्षक को होना चाहिए कि वह
(A) अच्छी तरह से पढ़ाए और सोचे कि उसका काम समाप्त हो गया
(B) छात्रों की अच्छे अंक प्राप्त करने में मदद करे
(C) अपने छात्रों के कल्याण को बढ़ावा देने के लिए कुछ आवश्यक हो करे
(D) अपने छात्रों के साथ दूरी रखे
136. समय सारणी एक ………..की तरह है।
(A) लेंस
(B) ब्रेन
(C) दोनों (A) तथा (B)
(D) दर्पण
(E) इनमें से कोई नहीं
137. 10+2+3 के पैटर्न में एनसीईआरटी प्रथम भाषा के लिए प्रति सप्ताह समय आवंटन का सुझाव दिया गया है
(A) 9 घंटे
(B) 10 घंटे
(C) 11 घंटे
(D) उपरोक्त सभी
(E) इनमें से कोई नहीं
138. शिक्षा का अधिकार अधिनियम- 2010 के अनुसार विद्यालय सुधार योजना का निर्माण किया जाना है
(A) विद्यालय प्रधानाध्यापक/प्रधानाचार्य
(B) शिक्षकों और प्रधानाचार्य दोनों के द्वारा
(C) ग्राम शिक्षा समिति
(D) उपरोक्त सभी
(E) इनमें से कोई नहीं
139. क्रियात्मक अनुसन्धान किसके द्वारा सृजित किया गया था?
(A) कुर्ट लेविन
(B) कोरे
(C) मेनन
(D) तरने
(E) इनमें से कोई नहीं
140. क्रियात्मक अनुसन्धान में चार चरण होते हैं, इनका अनुक्रम है
(A) योजना, क्रियान्वयन, निरीक्षण, प्रतिबिंबित करना
(B) योजना, निरीक्षण, प्रतिबिंबित करना, क्रियान्वयन
(C) निरीक्षण, योजना, क्रियान्वयन, प्रतिबिंबित करना
(D) प्रतिबिंबित करना, योजना, निरीक्षण, क्रियान्वयन (E) इनमें से कोई नहीं
141. अनुसंधान में उपकरण की निर्माण का सही उपक्रम है
(A) तैयारी, योजना, जांच, मूल्यांकन
(B) योजना, तैयारी, जांच, मूल्यांकन
(C) जांच, मूल्यांकन, योजना, तैयारी
(D) मूल्यांकन, जांच, तैयारी योजना
(E) इनमें से कोई नहीं
142. निम्न में से कौन अनुसंधान की विशेषता नहीं है?
(A) अनुसंधान व्यवस्थित है
(B) अनुसंधान निष्क्रिय नहीं है
(C) अनुसंधान समस्या उन्मुख है
(D) अनुसंधान प्रक्रिया है
(E) इनमें से कोई नहीं
143. ईसीसीई का पूर्ण नाम क्या है?
(A) अरली चाइल्डहुड केयर एंड एजुकेशन
(B) अरली चाइल्डहुड एजुकेशन एंड केयर
(C) अरली चाइल्डहुड कॉम्प्रिहेंसिव एजुकेशन
(D) अरली केयर एंड कॉम्प्रिहेंसिव एजुकेशन
(E) इनमें से कोई नहीं
144. एनसीईआरटी को भारत सरकार द्वारा स्थापित किया गया था
(A) 1961
(B) 1962
(C) 1973
(D) 1975
(E) इनमें से कोई नहीं
145. निम्न में से कौन ‘भारतीय शिक्षा आयोग’ (1882) से सम्बन्धित
(A) वुड डिस्पैच
(C) शिक्षा आयोग
(E) इनमें से कोई नहीं
(B) डेलर रिपोर्ट
(D) हंटर आयोग
146. निम्न में से एक माध्यमिक शिक्षा आयोग के अनुसार माध्यमिक शिक्षा का उद्देश्य नहीं है
(A) डेमोक्रेटिक नागरिकता का विकास
(B) व्यवसायिक क्षमता के विकास में सुधार
(C) उत्पादकता में वृद्धि
(D) व्यक्तित्व का विकास
(E) इनमें से कोई नहीं
147. पण्डित सन्दरलाल शर्मा केन्द्रीय व्यावसायिक शिक्षा संस्थान स्थित है
(A) हैदराबाद में
(B) दिल्ली में
(C) भोपाल में
(D) बेंगलूरू में
(E) इनमें से कोई नहीं
148. भारतीय शिक्षा आयोग (1882) ने भारत सरकार से सिफारिश की थी कि
(A) उच्च शिक्षा के संस्थानों के प्रबंधन का अधिकार केंद्रस्थ
(B) व्यावसायिक और चिकित्सा शिक्षा में विद्यार्थी के लिए अलग जवाब
(C) (A) और (B) दोनों
(D) उच्च शिक्षा संस्थानों के समर्थन और प्रबंधन से धीरे-धीरे वापस लेने ___के लिए
(E) इनमें से कोई नहीं
149. निम्न में से एक मूल्यांकन प्रणाली की आवश्यक विशेषता नहीं
(A) यह प्रबंधकीय प्रक्रिया का हिस्सा नहीं होना चाहिए
(B) यह कुछ कैरियर के विकास और प्रगति के साथ जोड़ा जाना चाहिए
(C) यह सहल ज्ञान की समस्याओं को उठाने और हल करने में सक्षम होना चाहिए
(D) (A) और (C) दोनों
(E) इनमें से कोई नहीं
विलोपित
150. “प्राथमिक शिक्षा” का अर्थ है
(A) कक्षा 1 से 5
(B) कक्षा 1 से 8
(C) कक्षा 1 से 10
(D) कक्षा 1 से 6
(E) इनमें से कोई नहीं
ये भी पढ़े – CGPSC Pre MAINS के लिए मोस्ट IMP टॉपिक
छत्तीसगढ़ की धूमकुरिया जनजातियां पर निबंध लिखे | CGPSC MAINS
छत्तीसगढ़ के प्रमुख पकवान और उनके छत्तीसगढ़ी में नाम
छत्तीसगढ़ ददरिया गीत पर टिप्पणी लिखिए
छत्तीसगढ़ की लोकगाथा पर टिप्पणी लिखिए
छत्तीसगढ़ की गोंड जनजातियो के बारे में विस्तार पूर्वक टिप्पणी लिखिए
छत्तीसगढ़ की जनजातियो के बारे में बताइये
नए तथ्यों के साथ- छत्तीसगढ़ी भाषा एवं व्याकरण-
- प्रशासनिक शब्दावली
- व्याकरण एवं रक्षात्मक वर्णन
- विगत वर्षों से पूछे गए प्रश्नों के साथ
- मुख्य परीक्षा के प्रश्न पत्रों पर आधारित
- छत्तीसगढ़ी वर्णमाला Click Here
- छत्तीसगढ़ी विलोम शब्द Click Here
- छत्तीसगढ़ी प्रत्यय Click Here
- छत्तीसगढ़ी बोली Click Here
- छत्तीसगढ़ी संज्ञा Click Here
- छत्तीसगढ़ी सर्वनाम Click Here
- छत्तीसगढ़ी भाषा Click Here
- छत्तीसगढ़ी क्रिया Click Here
- छत्तीसगढ़ी कारक Click Here
- छत्तीसगढ़ी लिंग Click Here
- छत्तीसगढ़ी काल Click Here
- छत्तीसगढ़ी वचन Click Here
- छत्तीसगढ़ी समास Click Here
- छत्तीसगढ़ी विशेषण Click Here
ये भी पढ़े
भारत एवं विश्व का इतिहास सामान्य ज्ञान CLICK HERE
छत्तीसगढ़ व्यापम में पूछे गये प्रश्न 2003-2022 तक ClicK Here
छत्तीसगढ़ का सम्पूर्ण सामान्य ज्ञान CG MCQ Question Answer : Click Now
CG Vyapam Solved Paper 2011-2022 PDF CLICK HERE
ये भी पढ़े :
- छत्तीसगढ़ी व्याकरण पढने के लिए क्लिक करे
- कम्प्यूटर MCQ सामान्य ज्ञान प्रश्न उत्तर पढने के लिए CLICK Here
- Chhattisgarh Vrihad Sandarbh Book Pdf Download NOW
- Patel Tutorials Notes Pdf in Hindi click here
- Samagra Chhattisgarh Book Pdf Free click here
- Muskan Publication Books Pdf Free click here
CGPSC Exam Solved Papers 2000- 2022 CLICK HERE
CGPSC Previous Year Question Paper 2003-2022 click here
ये भी पढ़े
- Agriculture UPSC IAS Question Paper with Answer (1995-2020) Click Now
- UPSC IAS प्री परीक्षा हल प्रश्न-पत्र (1995-2019) तक Click Now
- आधुनिक भारत का इतिहास प्रश्नोत्तरी UPSC Question Paper With Answer (1995-2019) Click Now
- Samvidhan UPSC Question Paper with Answer (1995-2019) Click Now
- प्राचीन भारत का इतिहास UPSC Question Paper with answer (1995-2018) Click Now
- UPSC GS Question Paper (1995-2018) With Answer in Hindi Click Now
- UPSC Prelims Previous 10 Years QUESTION ANSWER Click Now
- Indian And World History GK भारत एवं विश्व का इतिहास सामान्य ज्ञान Click Now