Indian Geography Drainage System Questions (MCQs) for SI POLICE, CGPSC BANK, UPSC, State PCS and SSC Examinations
Indian Geography Drainage System GK
bharat ka apwah tantra gk question
khan sir geography Test
Geography Drainage System Gk Quiz in Hindi | indian geography questions
भारत की अपवाह प्रणाली || परीक्षा से सबंधित सारी महत्वपूर्ण जानकारी देखे
FREE GK NOTES – Join Telegram Channel Click Here
अपवाह प्रणाली : भारत की नदियां , मूलभूत शब्दावलियों के साथ , Indian Geograohy gk
1. निम्नलिखित में से किस नदी का उद्गम-स्थल भारत में नहीं है? (IAS (Pre) 2013]
(a) व्यास
(b) चिनाब
(c) रावी
(d) सतलज
उत्तर- d
2. भारत की नदियों को अपवाह तन्त्र विशेषताओं के आधार पर कितने भागों में विभाजित किया गया है?
(a) दो
(b) तीन
(c) चार
(d) सात
उत्तर-a
3. निम्न में से कौन-सा कारक किसी क्षेत्र के अपवाह प्रतिरूप को प्रभावित करता है?
(a) चट्टानों की प्रकृति एवं संरचना
(b) स्थलाकृति ढ़ाल
(0) बहते जल की मात्रा
(d) उपरोक्त सभी
उत्तर- d
4. किसी क्षेत्र में अपवाह तन्त्र के ज्यामितीय आकार एवं नदियों की स्थानिक व्यवस्था को क्या कहा जाता है? (a) पूर्ववर्ती प्रतिरूप
(b) अनुगामी प्रतिरूप
(c) खण्डित प्रतिरूप
(d) अपवाह प्रतिरूप
उत्तर- d
5. निम्न में से क्या अपवाह प्रतिरूप का उदाहरण नहीं है?
(a) अरीय अपवाह प्रतिरूप
(b) समानान्तर अपवाह प्रतिरूप
(c) जालीनुमा अपवाह प्रतिरूप
(d) अन्तः स्थलीय प्रतिरूप
उत्तर- d
6. निम्नलिखित में से कौन एक अपवाह का प्रतिरूप नहीं है?
(a) पूर्ववर्ती
(b) अध्यारोपित
(c) अन्तःस्थलीय
(d) प्रत्यारोपित
उत्तर- d
7. छोटी नदियों एवं नालों द्वारा अपवाहित क्षेत्र को क्या कहा जाता है?
(a) नदी द्रोणी
(b) जल द्रोणी
(c) जलसम्भर
(d) जल भँवर
उत्तर- c
8. सोन नदी एक उदाहरण है
(a) अनुवर्ती अपवाह का
(b) पूर्ववर्ती अपवाह का
(c) अध्यारोपित अपवाह का
(d) वृक्षाकार अपवाह का
उत्तर- c
9. दक्षिण भारत की नदियों का प्रमुख रूप से अपवाह प्रतिरूप होता है [UPPCS 2014]
(a) अरीय
(b) खण्डित
(c) वृक्षनुमा
(d) जालीदार
उत्तर- c
10. हिमालय नदियों की मुख्य विशेषता है [RRB 2006]
(a) ये गाद निक्षेप में समृद्ध होती हैं।
(b) इनमें जल का प्रवाह बारहमासी होता है।
(c) ये मुख्यत: वर्षा जनित हैं।
(d) ये नाव चलाने के लिए उपयुक्त हैं।
उत्तर- b
11. किस वर्ष में गंगा नदी को राष्ट्रीय नदी घोषित किया गया था? [UPSSSC (c.0) 2020] (a) 2004
(b) 2008
(c) 2014
(d) 2016
उत्तर- b
12. निम्नलिखित में से कौन-सी नदी बंगाल की खाड़ी में नहीं गिरती? [RRB 2009]
(a) महानदी
(b) ताप्ती नदी
(c) गोदावरी नदी
(d) कृष्णा नदी
उत्तर- b
13. कावेरी नदी निम्नलिखित में गिरती है [RRB 2003]
(a) बंगाल की खाड़ी
(b) अरब सागर
(c) पाक जलडमरूमध्य
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
उत्तर- a
14. नेत्रावती नदी [RRB 2004]
(a) पूरब की ओर बहती है।
(b) पश्चिम की ओर बहती है।
(c) दक्षिण की ओर बहती है।
(d) कावेरी की उपनदी है।
उत्तर- b
15. निम्नलिखित में से कौन-सी नदी पश्चिम की ओर बहने वाली नदी नहीं है? [NDA 2019]
(a) पेरियार
(b) भरतपूझा
(c) पाम्बा
(d) ताम्रपर्णी
उत्तर- d
16. ब्रह्मपुत्र और सिन्धु नदियाँ पूर्ववर्ती नदियाँ हैं। एक पूर्ववर्ती जल निकास अपवाह की सही परिभाषा निम्न में से कौन-सी हो सकती है? NDA 2019]
(a) जो हिमालय के प्रारम्भिक ढलान का अनुसरण करता है।
(b) जो हिमालयी श्रेणी (परास) के अस्तित्व में आने से पहले ही विद्यमान था।
(c) जिसने हिमालय की नति या शैल संस्तरों का अनुसरण किया था।
(d) जिसने हिमालय के शैल संस्तरों के नतिलम्बों का अनुसरण किया था।
उत्तर- b
17. निम्न में से कौन-सा कथन असत्य है?
(a) डेल्टा के निकट नदियाँ कई धाराओं में बँटकर गुम्फित प्रारूप में बहती हैं।
(b) राजस्थान में लूनी नदी अन्तःस्थलीय अपवाह का निर्माण करती है।
(c) छोटानागपुर के अधिकांश क्षेत्रों पर द्रुमाकृतिक अपवाह प्रतिरूप देखने को मिलता है।
(d) नर्मदा, सोन तथा महानदी जालीनुमा अपवाह प्रतिरूप में बहती है।
उत्तर- b
18. निम्न में से कौन-सा युग्म सही सुमेलित नहीं है?
(a) पादपाकार जल अपवाह – गंगा बेसिन
(b) अरीय जल अपवाह – अमरकण्टक
(c) पूर्ववर्ती जल अपवाह – हिमालय
(d) जालीनुमा जल अपवाह – तटीय मैदान (पश्चिमी)
उत्तर- d
19. निम्न में से कौन सही सुमेलित नहीं है? प्रवाह प्रतिरूप नदियाँ
(a) अनुवर्ती अपवाह पेरियार नदी
(b) अरीय अपवाह तीस्ता व सतलज नदी
(c) आयताकार अपवाह कोसी नदी
(d) अध्यारोपित अपवाह दामोदर नदी
उत्तर- d
20. सूची। और सूची ॥ को सुमेलित कीजिए तथा नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए सूची। सूची ॥
A. पूर्ववर्ती अपवाह 1. ब्रह्मपुत्र
B. अध्यारोपित अपवाह 2. सोन
C. अनुवर्ती अपवाह 3. नर्मदा
D. अन्तःस्थलीय अपवाह 4. लूनी
कूट A B C D
(a) 2 4 3 1
(b) 1 4 2 3
(c) 1 2 3 4
(d) 4 2 13
उत्तर-c
21. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए
1.अमरकण्टक श्रेणी से निकलने वाली नदियाँ अरीय अपवाह में प्रवाहित होती हैं।
2.सिंहभूम क्षेत्र में जालीनुमा अपवाह मिलता है।
3.कोसी तथा विध्य नदियाँ आयताकार प्रतिरूप का उदाहरण हैं। उपरोक्त में से कौन-सा कथन सही है?
(a) केवल 2
(b) 1 और 2
(c) 1 और 3
(d) 1,2 और 3
उत्तर- d
22. हिमालयी नदियों के सम्बन्ध में कौन-सा कथन असत्य है?
(a) प्रारम्भिक अवस्था में वे बड़ी गॉर्ज से निकलती हैं।
(b) उनके द्वारा बहुत कम अपरदनात्मक प्रक्रिया होती है।
(c) आधार-स्थानान्तरण तथा विसर्पण की प्रवृत्ति मैदानी भागों में देखी जा सकती है।
(d) उनकी कई द्रोणियाँ हैं।
उत्तर- b
23. हिमालयी नदियाँ सदावाही हैं, क्योंकि
(a) उनकी अनेक सहायक नदियाँ हैं।
(b) ग्रीष्मकाल में वे बर्फ के पिघलने से पानी प्राप्त कर __ पाती हैं।
(c) वे वर्ष भर वर्षा का पानी प्राप्त कर पाती हैं।
(d) उपरोक्त सभी सत्य हैं।
उत्तर- d
24. भारत में उत्तर से दक्षिण की ओर जाते हुए नीचे दी गई नदियों का निम्नलिखित में से सही अनुक्रम कौन-सा है?
(a) श्योक-स्पीति-जास्कर-सतलज [IAS (Pre) 2006]
(b) श्योक-जास्कर-स्पीति-सतलज
(c) जास्कर-श्योक-सतलज-स्पीति
(d) जास्कर-सतलज-श्योक-स्पीति
उत्तर- c
25. हिमाचल प्रदेश से होकर बहने वाली नदियाँ कौन-सी हैं? [IAS (Pre) 2010]
(a) व्यास और चिनाब
(b) व्यास और रावी
(c) चिनाब, रावी और सतलज
(d) व्यास, चिनाब, रावी, सतलज और यमुना
उत्तर- c
26. निश्चित वाहिकाओं के माध्यम से हो रहे जलप्रवाह जाल को क्या कहते हैं?
(a) जलप्रवाह तन्त्र
(b) अपवाह तन्त्र
(c) अपवाह जाल
(d) जल तन्त्र
उत्तर- b
27. निम्नलिखित में से कौन-सी गंगा-ब्रह्मपुत्र बेसिन की विशेषता नहीं है? [CTET 2019]
(a) भूमि कृषि के लिए इस क्षेत्र में कर्तन और दहन कृषि की जाती है।
(b) मैदानी क्षेत्र में ‘ओक्स बो लेक’ (चाप झील) चिह्नित है।
(c) मैदानी क्षेत्र में जनसंख्या घनत्व अधिक है।
(d) डेल्टा क्षेत्र मैंग्रोव वनों से आच्छादित है।
उत्तर- a
28. दो नदियों के बीच की उपजाऊ भूमि को कहते हैं [ssc 2008]
(a) जलसम्भर
(b) जल विभाजक
(c) दोआब
(d) तराई
उत्तर- a
29. भारतीय प्रायद्वीप की सबसे लम्बी नदी कौन-सी है? [ssc 2013]
(a) कृष्णा नदी
(b) कावेरी नदी
(c) नर्मदा नदी
(d) गोदावरी नदी
उत्तर- d
30. ‘दूध-गंगा नदी निम्न में से किसमें अवस्थित है? (UPPCS 2014]
(a) जम्मू एवं कश्मीर
(b) हिमाचल प्रदेश
(d) पश्चिम बंगाल
उत्तर- a
31. भारत में करेवा’ के रूप में जानी जाने वाली हिमानी वेदिकाएँ निम्नलिखित में से कहाँ मिलती हैं? [NDA 2016]
(a) सप्त कोसी घाटी
(b) झेलम घाटी
(0) अलकनन्दा घाटी
(d) तीस्ता घाटी
उत्तर- b
32. निम्नलिखित में से कौन-सा कथन असत्य है?
(a) अलकनन्दा और भागीरथी नदियों के संगम से ___ गंगा नदी उत्पन्न होती है।
(b) देवप्रयाग’ में अलकनन्दा तथा भागीरथी नदियों का संगम होता है।
(c) पूर्वी धौली गंगा, काली नदी की सहायक नदी है।
(d) मन्दाकिनी, अलकनन्दा नदी से सम्बन्धित न होकर यमुना नदी से सम्बन्धित है।
उत्तर- d
33. निम्नलिखित नगरों में अलकनन्दा एवं भागीरथी कहाँ मिलकर गंगा नदी बनाते हैं? [BPSC 2016]
(a) हरिद्वार
(b) ऋषिकेश
(c) रुद्रप्रयाग
(d) देव प्रयाग
उत्तर- d
34. भारत की निम्नलिखित प्रमुख नदी द्रोणियों (बेसिनों) में से कौन-सी अल्पतम लम्बाई की है और जलग्रहण क्षेत्र के आधार पर लघुतम है? [Asst. Comm. 2018]
(a) कावेरी
(b) माही
(c) पेन्नार
(d) साबरमती
उत्तर- d
35. निम्नलिखित में से कौन-सी नदी सीधे आकर गंगा में मिलती है? [CDS 2020)
(a) चंबल
(b) सोन
(c) बेतवा
(d) केन
उत्तर- b
36. नन्दप्रयाग में नन्दाकिनी नदी किस नदी में मिलती है? (UKPSC 2019)
(a) मन्दाकिनी
(b) भागीरथी
(c) सरयू
(d) अलकनन्दा
उत्तर- d
37. अलकनन्दा के साथ वह कौन-सी नदी है, जिसके संगम पर रुद्रप्रयाग स्थित है? NDA 2017]
(a) भागीरथी
(b) मन्दाकिनी
(c) नन्दाकिनी
(d) धौलीगंगा
उत्तर- b
38. भागीरथी नदी निकलती है CGPSC 2012]
(a) गोमुख से
(b) गंगोत्री से
(c) तपोवन से
(d) विष्णुप्रयाग से
उत्तर- a
39. गंगा की सबसे पश्चिमी तथा पूर्वी सहायक नदी हैं
(a) रामगंगा तथा महानन्दा
(b) गोमती तथा नारायण
(c) घाघरा तथा कोसी
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
उत्तर- a
40. वर्ष 2008 में बिहार की कौन-सी नदी ने अपना मार्ग परिवर्तित किया एवं आपदा की स्थिति उत्पन्न की? ___ [MPPCS 2008]
(a) गंगा
(b) गण्डक
(d) घाघरा
(c) कोसी
उत्तर- b
41. किस नदी की घाटी गहरी खड्ड भूमि के लिए विख्यात है?
(a) नर्मदा
(b) सोन
(c) चम्बल
(d) ताप्ती
उत्तर- c
42. निम्नलिखित नदियों में से कौन एक यमुना की सहायक नदी नहीं है? [UPPCS 2010)
(a) बेतवा
(b) चम्बल
(c) केन
(d) रामगंगा
उत्तर- d
43. यमुना नदी का उद्गम स्थल है
(a) चौखम्भा
(b) बन्दरपूँछ
(c) नन्दादेवी
(d) नीलकण्ठ
उत्तर- b
44. निम्नलिखित में से किस एक नदी को पहले ‘वितस्ता’ के नाम से जाना जाता था? [NDA 2019)
(a) तिस्ता
(b) झेलम
(c) तुंगभद्रा
(d) भरतपूझा
उत्तर- b
45. वह नदी जो सोलन जिले में दगशाई नामक स्थान के पास शिवालिक श्रेणी में जन्म लेती है, उसका क्या नाम है? [HSSC 2019]
(a) टांगरी
(b) सरस्वती
(c) घग्घर
(d) मारकण्डा
उत्तर- a
46. शारदा नदी उत्तर-प्रदेश के उत्तरी मैदानों में निर्गम होती है। मैदानों में प्रवेश करने से पहले, शारदा किस नाम से जानी जाती है? [NDA 2019]
(a) सरस्वती
(b) भागीरथी
(c) काली
(d) पिण्डर
उत्तर- c
47. हरियाणा में पवित्र मानी जाने वाली नदियाँ दृषद्वती और (HSSC 2019]
(a) शिवालिक
(b) यमुना
(c) सरस्वती
(d) गोदावरी
उत्तर- c
48. निम्नलिखित में से किस नदी के ऊपरी मार्ग में मीठे जल का, परन्तु निचले भाग में खारे जल का प्रवाह मिलता है? [UPPCS 2019]
(a) बराक नदी
(b) लूनी नदी
(c) घग्घर नदी
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर- b
49. निम्नलिखित नदियों में से कौन-सी अपने भ्रंश घाटी प्रवाह के लिए प्रसिद्ध है? [UPPCS 2019]
(a) चम्बल
(b) दामोदर
(c) गण्डक
(d) रामगंगा
उत्तर- b
50. भारत की निम्नलिखित नदियों में से कौन-सी दामोदर नदी की सहायक नदी है? [UPPCS (BEO) 2020]
(a) बराकर
(b) इन्द्रावती
(c) जमुनिया
(d) बारकी
उत्तर- b
51. निम्नलिखित में से किस नदी का जल ग्रहण क्षेत्र सर्वाधिक है?
(a) महानन्दा
(b) सोन
(c) रामगंगा
(d) गण्डक
उत्तर- b
52. निम्नलिखित में से कौन-सी नदी चम्बल में नहीं मिलती है? [MPPSC 2018]
(a) क्षिप्रा
(b) कालीसिन्ध
(c) बेतवा
(d) पार्वती
उत्तर- d
53. ‘मोरीबन्द डेल्टा निम्नलिखित में से किस डेल्टा का एक उपविभाग है? [UPPCS 2019]
(a) कृष्णा-गोदावरी डेल्टा
(b) महानदी डेल्टा
(c) बंगाल डेल्टा
(d) कावेरी डेल्टा
उत्तर- c
54. निम्नलिखित में से गंगा नदी घाटी का भाग कौन-सी उपनदी है? [BPSC 2019]
(a) शंख
(b) उत्तरी कोयल
(c) दक्षिणी कोयल
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
उत्तर- d
55. निम्नलिखित में से कौन-सी नदी अरब सागर में गिरती है? ___ [RRB 2005]
(a) गोदावरी
(b) महानदी
(c) माही
(d) कृष्णा
उत्तर- c
56. निम्न में से किस नदी का उद्गम क्षेत्र भारतीय क्षेत्र में नहीं है?
(a) महानदी
(b) ब्रह्मपुत्र
(c) रावी
(d) चिनाब
उत्तर- b
57. बिहार के किस जिले में गंगा नदी सबसे लम्बी है? [BPSC 2019]
(a) भागलपुर
(b) कटिहार
(c) पटना
(d) बेगूसराय
उत्तर- c
58. निम्नलिखित में से कौन-सी नदी नमचाबरवा में ‘यू’ टर्न लेती है और भारत में प्रविष्ट होती है? [CDS 2019
(a) गंगा
(b) तीस्ता
(c) बराक
(d) ब्रह्मपुत्र
उत्तर- d
59. ब्रह्मपुत्र नदी का बहाव क्षेत्र है [UPPCS 2001]
(a) तिब्बत, बांग्लादेश, भारत
(b) भारत, चीन, बांग्लादेश, तिब्बत
(c) भारत, पाकिस्तान, बांग्लादेश, सिक्किम
(d) बांग्लादेश, पश्चिम बंगाल, भूटान, नेपाल
उत्तर- a
60. कपिली जिसकी सहायक नदी है, वह है [RPSC 2010]
(a) गण्डक
(b) कोसी
(0) गंगा
(d) ब्रह्मपुत्र
उत्तर- d
61. नदी द्वीप माजुली निम्नलिखित नदियों में से किसमें स्थित है? [NDA 2018]
(a) जमुना
(b) पदमा
(c) गंगा
(d) ब्रह्मपुत्र
उत्तर- d
62. निम्नलिखित में से कौन-सी नदी पश्चिम की ओर बहती है? [Asst. Comm. 2018]
(a) गोदावरी
(b) पेरियार
(c) तुंगभद्रा
(d) कावेरी –
उत्तर- b
63. सुन्दरबन डेल्टा का निर्माण करने वाली नदियाँ हैं [MPPSC 2014]
(a) गंगा और ब्रह्मपुत्र
(b) गंगा और झेलम
(c) सिन्धु और झेलम
(d) गंगा और सिन्धु
उत्तर- a
64. निम्नलिखित में से कौन-सा कथन असत्य है?
(a) तिब्बत के मानसरोवर झील के निकट से सिन्धु, ब्रह्मपुत्र तथा सतलज नदी का उद्गम होता है।
(b) ब्रह्मपुत्र नदी को तिब्बत में सांग्पो के नाम से जाना जाता है।
(c) भारत में ब्रह्मपुत्र को यरलूंग जगबो नदी के नाम से जाना जाता है। मानस, ब्रह्मपुत्र की सहायक नदी है।
(d) दिबांग, कमेंग तथा लोहित नदियाँ सिन्धु की सहायक नदियाँ हैं।
उत्तर- d
65. निम्नलिखित में से कौन-सी एक नदी वर्ष 1960 की सिन्धु जल सन्धि के अधीन नहीं आती है? (Asst. Comm. 2017]
(a) रावी
(b) चिनाब
(c) तीस्ता
(d) व्यास
उत्तर- b
66. ब्रह्मपुत्र और सतलज नदियों पर अन्तर्राष्ट्रीय सहयोग के अन्तर्गत निम्नलिखित में से किस देश के साथ भारत ने समझौता-ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं? [CDS 2016]
(a) पाकिस्तान
(b) चीन
(c) बांग्लादेश
(d) नेपाल
उत्तर- b
67. निम्नलिखित को सुमेलित कीजिए सूची। सूची ॥
A. सिन्धु 1. चम्बल
B. गंगा 2. सरयू
C. गोमती 3. कोसी
D. यमुना 4. श्योक
कूट
ABCD A B CD
(a) 1 2 3 4
(b) 1 3 2 4
(c)4321
(d)4 23 1
उत्तर- c
68. निम्नलिखित को सुमेलित कीजिए सूची। सूची |
A. अलकनन्दा 1. चेमायुंगडुंग
B. भागीरथी 2. बोखर चू
C. सिन्धु 3. गोमुख
D. ब्रह्मपुत्र 4. सतोपन्थ
कूट ABCD
(a) 1 2 3 4
(b) 1 3 2 4
(c) 4 3 2 1
(d) 4 231
उत्तर- c
69. सुमेलित कीजिए [CDS 2012]
सूची । (नदी) सूची ॥ (सहायक नदी)
A. गंगा 1. चम्बल और केन
B. सिन्धु 2. वेनगंगा और इन्द्रावती
C. यमुना 3. चिनाब और सतलज
D. गोदावरी 4. गोमती और कोसी
कूट ABCD ABCD
(a) 4 1 3 2
(b) 4 3 1 2
(c)2 1 34
(d) 2 3 1 4
उत्तर- b
70. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए [UPPCS 2005]
1.देवप्रयाग, अलकनन्दा और भागीरथी नदी के संगम ___ पर स्थित है।
2. रुद्रप्रयाग, अलकनन्दा और मन्दाकिनी नदी के संगम पर स्थित है।
3.अलकनन्दा नदी बद्रीनाथ से बहती है।
4.केदारनाथ आदि गुरु शंकराचार्य द्वारा स्थापित सबसे बड़े पीठ के रूप में माना जाता है। कूट
(a) 1,2 और 3
(b) 2,3 और 4
(c) 1,2 और 4
(d)1,2,3 और 4
उत्तर- a
71. अंतः स्थलीय अपवहन नदी का उदाहरण है
(a) माही
(b) घग्घर
(c) झेलम
(व) काली सिंध
उत्तर- b
72. बिहार में प्रवाहित होने वाली किस नदी का उद्गम अमरकंटक में है?
(a) बागमती
(b) पुनपुन
(c) सोन
(d) कर्मनाशा
उत्तर- c
73. कावेरी नदी का उद्गम स्रोत है
(a) ब्रह्मगिरि पहाड़ी
(b) सहयाद्री पहाड़ी
(c) ग्वालीगढ़ पहाड़ी
(d) सिहावा पहाड़ी
उत्तर- a
74. दामोदर नदी निकलती है।
(a) तिब्बत से
(b) छोटानागपुर पठार से
(c) अमरकंटक पहाड़ी से
(d) बघेलखण्ड पठार से
उत्तर- b
75. सिंधु नदी की एक सहायक नदी जो हिमाचल प्रदेश से होकर बहती है, वह है
(a) सतलज
(b) ब्यास
(c) रावी
(d) हुन्जा
उत्तर- a
76. मानस किस नदी की उपनदी है?
(a) महानदी
(b) गोदावरी
(c) कृष्णा
(d) ब्रह्मपुत्र
उत्तर- d
77. कौन-सी एक नदी भ्रंश द्रोणी से होकर प्रवाहित नहीं होती है?
(a) नर्मदा
(b) महानदी
(c) ताप्ती
(d) दामोदर
उत्तर- b
78. अरुणाचल प्रदेश में ब्रह्मपुत्र नदी को किस नाम से जाना जाता है?
(a) दिबांग
(b) सांग्पो
(c) दिहांग
(d) सुबनसिरि
उत्तर- c
79. पूर्वोत्तर राज्यों में प्रवाहित होने वाली बराक नदी किस एक राज्य में प्रवाहित नहीं होती है?
(a) असम
(b) मणिपुर
(c) मिजोरम
(d) त्रिपुरा
उत्तर- d
80. किस नदी को राष्ट्रीय जलमार्ग संख्या-6 घोषित किया गया है?
(a) दिहांग
(b) दिबांग
(c) बराक
(d) उमियम
उत्तर- c
81. मांडवी एवं जुआरी नदियाँ किस राज्य में प्रवाहित होती हैं?
(a) सिक्किम
(b) गोवा
(c) तेलंगाना
(d) केरल
उत्तर- b
82. निम्नलिखित में किस राज्य में गोदावरी नदी का जलग्रहण क्षेत्र विस्तृत है?
(a) तेलंगाना
(b) ओडिशा
(c) तमिलनाडु
(d) छत्तीसगढ़
उत्तर- c
83. गंगा को बांग्लादेश में किस नाम से जाना जाता है?
(a) जमना
(b) पद्मा
(c) मेघना
(d) सुरमा
उत्तर- b
84. कर्ण प्रयाग के समीप कौन-सी दो नदियाँ आपस में मिलती हैं?
(a) अलकनंदा – मंदाकिनी
(b) धौलीगंगा – विष्णु गंगा
(0) अलकनंदा – पिण्डार
(d) अलकनंदा – भागीरथी
उत्तर- c
85. किस नदी का उद्गम स्थल खमनोर की पहाड़ी है?
(a) पार्वती
(b) काली सिंध
(c) क्षिप्रा
(d) बनास
उत्तर- d
86. मूसी, भीमा, तुंगभद्रा और कोयना किस नदी की प्रमुख सहायक नदियाँ हैं?
(a) कावेरी
(b) गोदावरी
(c) कृष्णा
(d) महानदी
उत्तर- c
87. भारत का सबसे ऊँचा जलप्रपात कुंचिकल किस नदी पर स्थित है?
(a) शरावती
(b) गोकक
(c) वराही
(d) कावेरी
उत्तर- cd
88. निम्नलिखित में से कौन-सा एक जलप्रपात कावेरी नदी पर स्थित नहीं है?
(a) शिवसमुद्रम
(b) होगेनक्क्ल
(c) बालमुरी
(d) येन्ना
उत्तर- d
89. चूलिया जलप्रपात किस नदी पर स्थित है?
(a) पार्वती
(b) ताप्ती
(c) काली सिंध
(d) चम्बल
उत्तर- d
90. हुण्डरू जलप्रपात झारखण्ड में किस नदी पर स्थित है?
(a) रोरो
(b) स्वर्ण रेखा
(c) कारू
(d) खरकई
उत्तर- b
91. नोहकलिकाई जलप्रपात पूर्वोत्तर भारत के किस राज्य में स्थित है?
(a) असम
(b) त्रिपुरा
(c) मेघालय
(d) अरुणाचल प्रदेश
उत्तर- c
92. कपिल धारा जलप्रपात किस नदी पर स्थित है?
(a) टोंस
(b) सोन
(c) रिहन्द
(d) नर्मदा
उत्तर- d
93. गोवा कर्नाटक की सीमा पर मांडवी नदी पर निर्मित जलप्रपात का नाम है
(a) दूधसागर
(b) मेकेदातु
(c) पालारूवी
(d) पाइकारा
उत्तर- a
94. हिरण्यकेशी नदी पर निर्मित अम्बोली घाट जलप्रपात किस राज्य में स्थित है?
(a) कर्नाटक
(b) महाराष्ट्र
(c) तमिलनाडु
(d) तेलंगाना
उत्तर- b
95. दुदुमा (डुडुमा) जलप्रपात किस नदी पर स्थित है?
(a) बुधबलंग
(b) मयूराक्षी
(c) मस्कुण्ड
(d) वैतरणी
उत्तर- c
96. भारत में सबसे बड़ी मीठे पानी की झील है
(a) मनसार
(b) अनंतनाग
(c) वूलर
(d) रेणुका
उत्तर- c
97. भारत की सबसे बड़ी कृत्रिम झील गोविन्द वल्लभ पंत सागर किस नदी पर निर्मित है?
(a) सोन
(b) रिहन्द
(c) टोंस
(d) कृष्णा
उत्तर- b
98. भारत में सबसे बड़ी खारे पानी की झील है
(a) सांभर
(b) राजसमंद
(c) लुनकरनसर
(d) चिल्का
उत्तर- d
99. चोलामू, भारत की सबसे ऊँची झील किस राज्य में स्थित है?
(a) जम्मू कश्मीर
(b) उत्तराखण्ड
(c) सिक्किम
(d) हिमाचल प्रदेश
उत्तर-c
100. ताजे पानी की झील कोलेरू किन दो नदियों के मध्य स्थित है?
(a) स्वर्णरेखा – महानदी
(b) महानदी – गोदावरी
(c) गोदावरी – कृष्णा
(d) कृष्णा – कावेरी
उत्तर- c
101. राणाप्रताप सागर, जवाहर सागर एवं गांधी सागर किस नदी पर स्थित कृत्रिम झीलें हैं?
(a) बेतवा
(b) चम्बल
(c) माही
(d) पार्वती
उत्तर-c
102. हिमायत सागर एवं उस्मान सागर झीलें किस राज्य में स्थित है?
(a) तेलंगाना
(b) आन्ध्र प्रदेश
(c) तमिलनाडु
(d) कर्नाटक
उत्तर- b
103. जल सरोवर झील किस राज्य में स्थित है?
(a) राजस्थान
(b) महाराष्ट्र
(c) गुजरात
(d) मध्य प्रदेश
उत्तर- c
104. पुलीकट झील में गिरने वाली नदियों में से कौन एक शामिल नहीं है?
(a) अरानी
(b) कालंजी
(c) उकाई
(d) स्वर्णमुखी
उत्तर- c
105. पूर्वोत्तर भारत में मीठे पानी की सबसे बड़ी झील लोकटक किस राज्य में स्थित है? (a) मेघालय
(b) मणिपुर
(c) मिजोरम
(d) नागालैण्ड
उत्तर-b
106. निम्नलिखित में से कौन एक ज्वालामुखी द्वारा निर्मित झील है?
(a) वेम्बानड
(b) पेरियार
(c) डीडवाना
(d) लोनार
उत्तर- d
107. निम्नलिखित में से कौन एक लैगून झील का उदाहरण नहीं है?
(a) पुलीकट
(b) कोलेरू
(c) अष्टमुदी
(d) वेम्बानड
उत्तर- b
108. हुसैन सागर झील किन दो नगरों के मध्य स्थित है?
(a) उदयपुर-जोधपुर
(b) हैदराबाद-अमरावती
(c) हैदराबाद-सिकन्दराबाद
(d) कोच्चि-एर्नाकुलम
उत्तर- c
109. निम्नलिखित में से कौन एक झील उत्तराखण्ड राज्य में स्थित नहीं है?
(a) खुरपाताल
(b) नागिन
(c) राकसताल
(d) देवताल
उत्तर- b
110. विवादित बुलबुल परियोजना किस झील के मुहाने पर निर्मित एक प्रमुख परियोजना है?
(a) मानस बल झील
(b) डल झील
(c) शेषनाग झील
(d) वुलर झील
उत्तर- d
Geography GK – भूगोल से संबंधित प्रश्न पिछले एग्जाम पूछे गए प्रश्न
- भारत का भूगोल महत्वपूर्ण प्रश्न Click Here
- खगोल विज्ञान जीके प्रश्न और Click Here
- विश्व का भूगोल – पृथ्वी से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न Click Here
- भारत का अपवाह तंत्र महत्वपूर्ण प्रश्न Click Here
- समुद्र और महासागर जीके प्रश्न – Click Here
- विश्व के सभी महाद्वीपों से प्रश्न – Click Here
- विश्व के सभी जलवायु प्रश्न उत्तर – Click Here
- विश्व के कृषि से महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर Click Here
- खनिज से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर- Click Here
- कला संस्कृति के प्रश्न – Click Here
- भारत की प्राकृतिक वनस्पति MCQ GK – Click Here
- भारत की जनजातियाँ वनस्पति MCQ GK – Click Here
- भारत की परिवहन व्यवस्था MCQ GK – Click Here
- भारत की मिट्टियाँ GK Quiz – Click Here
indian rivers,indian geography,list of major rivers of india,river map,rivers of india,river system of india,भारत की नदियां,भारत का नदी तंत्र,गंगा नदी तंत्र,सिंधु नदी तंत्र,ब्रह्मपुत्र नदी तंत्र,indian river,indian river system,indian rivers geography in hindi,indian river system in hindi,indian river map,indian rivers psc,rivers of india in hindi,ssc,mppsc 2019,ntpc,ntpc gk,psc gk,gk,gk in hindi,gk trick
ये भी पढ़े
Agriculture UPSC IAS Question Paper with Answer (1995-2020) Click Now
UPSC IAS प्री परीक्षा हल प्रश्न-पत्र (1995-2018) तक Click Now
आधुनिक भारत का इतिहास प्रश्नोत्तरी UPSC Question Paper With Answer (1995-2019) Click Now
Samvidhan UPSC Question Paper with Answer (1995-2019) Click Now
प्राचीन भारत का इतिहास UPSC Question Paper with answer (1995-2018) Click Now
UPSC GS Question Paper (1995-2018) With Answer in Hindi Click Now
UPSC Prelims Previous 10 Years QUESTION ANSWER Click Now
Indian And World History GK भारत एवं विश्व का इतिहास सामान्य ज्ञान Click Now
ये भी पढ़े – 1. प्राचीन भारत का इतिहास प्रश्नोत्तरी History NCERT नोट्स
- प्राचीन भारतीय इतिहास के स्रोत click here
- प्रागैतिहासिक काल नोट्स click here
- सिन्धु घाटी सभ्यता का इतिहास click here
- वैदिक काल का इतिहास click here
- प्राचीन भारत में धार्मिक आंदोलन का इतिहास click here
- मगध राज्य का उत्कर्ष & मगध साम्राज्य का इतिहास click here
- प्राचीन भारत में विदेशी आक्रमण click here
2. मध्यकालीन भारत का इतिहास NCERT नोट्स
- मध्यकालीन भारत भारत पर अरबों का आक्रमण click here
- भक्ति आंदोलन के प्रमुख संत सामान्य ज्ञान click here
3.. आधुनिक भारत का इतिहास NCERT नोट्स
- भारत में यूरोपीय कंपनियों का आगमन click here
- भारत के गवर्नर जनरल एवं वायसराय के महत्त्वपूर्ण कार्य click here
- दक्षिण भारत के प्रमुख राजवंश click here
- पुष्यभूति वंश का इतिहास click here
- संगम काल का इतिहास click here
- प्राचीन भारत पर विदेशी आक्रमण click here
- ब्राह्मण राजाओं का इतिहास एवं राज्य का इतिहास click here
- मौर्य वंश का इतिहास click here
- प्राचीन भारत पर विदेशी आक्रमण click here
Thanks sir Bahut ache questions hai . .
welcome
To