Word GK QUIZ IN HINDI विश्व का सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी

Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now

         सामान्य ज्ञान एवं समसमिकी


(विश्व का सामान्य ज्ञान ) (भारत का सामान्य ज्ञान) (खेल जगत) (विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी)

  1. निम्नलिखित में से किसे ‘लाइट ऑफ एशिया’ के तौर पर जाना जाता है ?
    (a) गौतम बुद्व को
    (b) महात्मा गांधी को
    (c) महावीर स्वामी को
    (d) स्वामी विवेकानन्द को
    उत्तर- a


  2. नेपाल एवं भारत में वन-जीवन संरक्षण प्रयासों के रूप में सेव’ (Save) नामक एक नया संगठन प्रारम्भ किया गया है। ‘सेव’ का उददेश्य है संरक्षण करना
    (a) गिद्ध का
    (b) चीता का
    (c) तोते का
    (d) हाथी का
    उत्तर- a


  3. निम्नलिखित में से कौन जल प्रदूषक नहीं है?
    (a) जस्ता
    (b) ताँबा
    (c) निकिल
    (d) सल्फर डाइऑक्साइड
    उत्तर- b


  4. ब्लूटूथ तकनीक अनुमति देती है
    (a) केवल मोबाइल फोन पर संकेत संचारण
    (b) लैन्डलाइन फोन से मोबाइल फोन के लिए सम्प्रेषण
    (c) उपग्रह से टेलीविजन सम्प्रेषण
    (d) उपकरणों के बीच वायरलेस संचारण
    उत्तर- d


  5. किसी व्यक्ति का पूरा प्रतिबिम्ब देखने के लिए एक समतल दर्पण के न्यूनतम ऊँचाई होती है
    (a) व्यक्ति की ऊँचाई के बराबर
    (b) व्यक्ति की ऊँचाई की आधी
    (c) व्यक्ति की ऊँचाई की एक चौथाई
    (d) व्यक्ति की ऊँचाई की दुगनी
    उत्तर- b


  6. एक तराशा हुआ हीरा क्यों जगमगाता है ?
    (a) इसकी आणविक संरचना के कारण
    (b) प्रकाश के शोषण के कारण
    (c) पूर्ण आंतरिक परावर्तन के कारण
    (d) कुछ अन्य निहित गुण के कारण
    उत्तर- c


  7. नोस्कोपीन किससे प्राप्त होता है ?
    (a) पोस्ता (पॉपी) से
    (b) तुलसी से
    (c) गंध सफेदा (यूकैलिप्टस) से
    (d) इफेडरा से
    उत्तर- B


  8. पेड़-पौधों एवं जन्तुओं की सर्वाधिक विविधता विशेषता है ?
    (a) शीतोष्ण कटिबन्धीय पर्णपाती वन की
    (b) ऊष्ण कटिबन्धीय आर्द्र वन की
    (c) सवाना की
    (d) शीतोष्ण कटिबंधीय घास के मैदान की
    उत्तर- b


  9. किसी देश में जीवन स्तर प्रतिबिम्बित होता है
    (a) गरीबी के अनुपात में
    (b) प्रति व्यक्ति आय से
    (c) राष्ट्रीय आय से
    (d) बेरोजगारी की दर से
    उत्तर- b


  10. एक व्यक्ति एक संवेदनशील तराजू पर खड़ा है। यदि वह गहरी साँस अन्दर लेता है। तो तराजू की रीडिंग
    (a) बढ़ेगी
    (b) घटेगी
    (c) रीडिंग पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा
    (d) वह बढ़ेगी या घटेगी यह वायुमंडलीय दबाव पर निर्भर करेगा
    उत्तर- C


  11. एक मकान में दो बल्बों में से एक दूसरे से अधिक (रोशनी देता है) चमकदार है। इन दोनों में से किस बल्ब में उच्चतर अवरोधक है?
    (a) मन्द रोशनी वाले बल्ब में
    (b) अधिक रोशनी वाले बल्ब में
    (c) दोनों बल्बों में अवरोधक समतुल्य है
    (d) रोशनी की तीव्रता अवरोधक पर निर्भर नहीं होती है
    उत्तर- a


  12. लम्बे समय तक उपवास रखने का सर्वाधिक प्रभाव शरीर के किस अंग पर पड़ता है?
    (a) हृदय पर
    (b) आंत पर
    (c) फेफड़े पर
    (d) गुर्दे पर
    उत्तर- b


  13. हीरे की बिक्री में भार की इकाई कैरेट होती है। एक कैरेट बराबर है
    (a) 100 मिग्रा के
    (b) 200 मिग्रा के
    (c) 300 मिग्रा के
    (d) 400 मिग्रा के
    उत्तर- b


  14. पृथ्वी अपने कक्ष में लगभग 4,400 कि.मी. प्रति घंटा की गति से घूमती है। इस तेज गति का हम अनुभव क्यों नही करते है?
    (a) पृथ्वी के आकार की अपेक्षा में हम बहुत छोटे है
    (b) अपने कक्ष में पृथ्वी की गति की अपेक्षा हमारी गति शून्य है
    (c) सम्पूर्ण सौर मंडल भी चलायमान है
    (d) पृथ्वी का गुरूतवाकर्षण निरन्तर हमें पृथ्वी के केन्द्र की ओर खींचता है
    उत्तर- d


  15. निम्नलिखित में कौन सही सुमेलित नहीं है?
    (a) अरहर – नीलम
    (b) मूंगफली – चन्द्रा
    (c) मसूर – पन्त एल-406
    (d) सरसों –  वरूणा
    उत्तर- a


  16. निम्नलिखित में से कौन पेट्रोपादप है?
    (a) जेट्रोफा
    (b) डिठौरी
    (c) आक
    (d) उपरोक्त सभी
    उत्तर- a


  17. बीमारी पता करने के यंत्र MRI का मतलब होता है
    (a) चुंबकीय रेजोनेन्स सूचकाक
    (b) चुंबकीय रेजोलूशन सूचकांक
    (c) चुंबकीय रंजोनेन्स चित्रीकरण
    (d) उपरोक्त सभी
    उत्तर- c


  18. कारबन नैनो टयूबस (CNTS) किसने बनाई ?
    (a) फूलर
    (b) आईजीमान
    (c) फौराडे
    (d) समन
    उत्तर- b


  19. प्रायः जो भालू गलियो मे तमाशा दिखाता है वह होता है
    (a) रीछ
    (b) सूर्य भालू
    (c) भूरा भालू
    (d) बिलार भालू
    उत्तर- a


  20. मानव कलाई में नाड़ी स्पंदन करती है
    (a) हृदय से तेज
    (b) हृदय से मंद
    (c) हृदय के बराबर
    (d) हृदय से स्वतंत्र होकर
    उत्तर- c


  21.  मदिरा के अतिशय सेवन से कौन सा रोग होता है?
    (a) अपैन्डीसाईटिस
    (b) विषाणु यकृत-शोथ
    (c) पिताशय-पोषाण
    (d) यकृत का सूषणरोग  
    उत्तर- D


  22. हृदय की धड़कन नियंत्रित करने के लिए निम्न में से कौन सा खनि आवश्यक है ?
    (a) सोडियम
    (b) पोटैशियम
    (c) लोहा
    (d) गंधक
    उत्तर- b


  23. त्रिविमीय चित्र लेने के लिये निम्न में से किसका प्रयोग करते है ?
    (a) फोटोग्राफी
    (b) होलोग्राफी
    (c) रेडियो ग्राफी
    (d) उपरोक्त में से कोई नह
    उत्तर- c


  24. किसी तारे के रंग से पता चलता है उसके
    (a) भार का
    (b) आकार का
    (c) ताप का
    (d) दूरी का
    उत्तर- c


  25. जंग लगने से लोहे का भार
    (a) बढ़ता है
    (b) घटता है
    (c) वही रहता है
    (d) अनिश्चित
    उत्तर- a


  26. कृत्रिम वर्षा हेतु प्रयुक्त पदार्थ है
    (a) सिल्वर ब्रोमाइड
    (b) अमोनियम नाइट्रेट
    (c) सिल्वर आयोडाइड
    (d) उपर्युक्त सभी
    उत्तर- C


  27. निम्नलिखित में कौन सही सुमेलित है?
    (a) अरहर – बहार
    (b) जौ – पी. बी. डब्ल्यू . 343
    (c) चना – अपर्णा
    (d) धान – एन. डब्ल्यू. 1014
    उत्तर- A

खेल जगत

  1. पैनासोनिक ओपन गोल्फ टाइटल 2017 का खिताब जीता है:
    (a) शिवकपूर ने
    (b) चिराग कुमार ने
    (c) जीव मिल्खा सिंह ने
    (d) अजीतेश सन्धु ने
    उत्तर- a


  2. 2017 वर्ल्ड बिलियर्स चैम्पियनशिप का खिताब किसने जीता ?
    (a) पीटर गिलक्रिस्ट
    (b) डेविड कोसियर
    (c) रूपेश शाह
    (d) सौरव कोठारी
    उत्तर- b


  3. किस क्रिकेटर को 1 अक्टूबर, 2017 को समाप्त हुई भारत-आस्ट्रेलिया एकदिवसीय श्रृंखला में प्लेयर आफ द सीरीज’ पुरस्कार दिया गया?
    (a) डेविड वॉर्नर
    (b) हार्दिक पाण्ड्या
    (c) केदार जाधव
    (d) स्टीवन स्मिथ
    (e) स्टीवन स्मिथ
    उत्तर- b

  4. किस टीम ने 28 सितम्बर, 2017 को घरेलू प्रथम श्रेणी क्रिकेटटूर्नामेण्ट दलीप ट्रॉफी का खिताब जीता?
    (a) इण्डिया ब्लू
    (b) इण्डिया ग्रीन
    (c) इण्डिया रेड
    (d) इण्डिया ब्लैक
    उत्तर- c

  5. किस भारतीय गेंदबाज ने 21 सितम्बर, 2017 को ऑस्ट्रेलिया के विरूद्ध एकदिवसीय मैच में हैट्रिक लगाई ?
    (a) आशीष नेहरा
    (b) उमेश यादव
    (c) जसप्रीत बुमराह
    (d) कुलदीप यादव
    उत्तर- d


  6. भारत की स्टार शटलर पीवी सिन्धु ने 27 अगस्त, 2017 को विश्व बैडमिण्टन चैम्पियनशिप 2017 में रजत पदक प्राप्त किया। यह प्रतियोगिता कहाँ आयोजित हुई थी?
    (a) पेरिस
    (b) ग्लास्गो
    (c) बुडापेस्ट
    (d) सियोल
    उत्तर- b

  7. किस देश के 21 वर्षीय धावक कार्येन वारहोम ने वर्ल्ड एथलेटिक्स चैम्पियनशिप 2017 में वर्ष 1987 के बाद अपने देश के लिए पहला स्वर्ण पदक जीता ?
    (a) फिनलैण्ड
    (b) डेनमार्क
    (c) स्वीडन
    (d) नॉर्वे  
    उत्तर- d

  8. भारतीय क्रिकेट टीम ने 6 अगस्त, 2017 को किस देश के विरूद्ध टेस्ट श्रृंखला जीतकर लगातार आठवीं टेस्ट श्रृंखला में जीत दर्ज की ?
    (a) बांग्लादेश
    (b) श्रीलंका
    (c) ऑस्ट्रेलिया
    (d) दक्षिण अफ्रीका
    उत्तर- B


  9. वर्ल्ड एथलेटिक्स चैम्पियनशिप 2017 में कौन 5 अगस्त, 2017 को 100 मी फर्राटा दौड़ में नया विश्व चैम्पियन बना?
    (a) सी. कोलमैन
    (b) मॉरिस ग्रीन  
    (c) जे. गैटलिन  
    (d) योहान ब्लेक
    उत्तर- c


  10. आईओसी द्वारा 31 जुलाई, 2017 को किस शहर को वर्ष 2024 के ग्रीष्मकालीन ओलम्पिक खेलों का मेजबान घोषित किया गया ?
    (a) बॉन (जर्मनी)
    (b) मिलान (इटली)
    (c) लॉस एंजेल्स (यूएसए)
    (d) पेरिस (फ्रांस)
    उत्तर- d


  11. बैंकॉक (थाईलैण्ड) में 23 मई, 2017 को सम्पन्न दूसरी युवा एशियाई एथलेटिक्स चैम्पियनशिप की पदक तालिका में शीर्ष-3 स्थानों पर कौन-से देश रहे?
    (a) भारत, चीन, ताइवान
    (b) चीन, ताइवान, भारत
    (c) चीन, भारत, ताइवान
    (d) ताइवान, चीन, भारत
    उत्तर- b


  12. 14 मई, 2017 को बार्सिलोना (स्पेन) में सम्पन्न स्पेनिश ग्रां प्री 2017 फॉर्मूला वन का खिताब किसने जीता?
    (a) डेनियल रिकियाडौँ (आस्ट्रेलिया)
    (b) लुइस हैमिल्टन (ब्रिटेन)
    (c) सेबेस्टियन वेट्टल (जर्मनी)
    (d) निको रोसबर्ग (जर्मनी)
    उत्तर- b

  13. 10 फरवरी, 2017 को फीफा अण्डर-17 विश्व कप के लिए लोकार्पित आधिकारिक शुभंकर को क्या नाम दिया गया है?
    (a) मेलियो
    (b) खेलियो
    (c) रूद्र
    उत्तर- b

  14.  6 मार्च, 2017 को दुबई ओपन टेनिस चैम्पियनशिप के पुरूष एकल मुकाबले का खिताब किसने जीता?
    (a) एण्डी मरे
    (b) फर्नाडो वडस्को
    (c) राफेल नडाल
    (d) रोजर फेडरर
    उत्तर- a


  15. ‘ब्रिटेन’ की पुरूष हॉकी टीम ने 6 मई, 2017 को ऑस्ट्रेलिया को हराकर 23 वर्षों बाद ‘सुल्तान अजलान शाह कप’ जीत लिया। इस प्रतियोगिता में भारत कौन-से स्थान पर रहा?
    (a) प्रथम
    (b) द्वितीय
    (c) तृतीय
    (d) चतुर्थ
    उत्तर- c

  16. किस जर्मन टेनिस खिलाड़ी ने 7 मई, 2017 को ‘बीएमडब्ल्यू ओपन 2017′ में पुरूष एकल वर्ग का खिताब अपने नाम किया?
    (a) एलेक्जेण्डर ज्वेरेव
    (b) मार्कस जिल्लर
    (c) टॉमी हास
    (d) मार्कस जोएक
    उत्तर- a

  17.  मुम्बई (महाराष्ट्र) में 24 जनवरी, 2017 को ईरानी ट्राफी में शेष भारत ने किस घरेलू टीम को हराकर खिताब जीता ?
    (a) रेलवे
    (b) गुजरात
    (c) छत्तीसगढ़
    (d) सर्विस
    उत्तर- b


भारत का सामान्य ज्ञान

  1. निम्न में से किस एक कमेटी/आयोग में संविधान में मूल कर्तव्यों को सम्मिलित करने हेतु संस्तुति की थी ?
    (a) स्वर्ण सिंह कमेटी
    (b) अशोक मेहता कमेटी
    (c) बलराम जाखड़ कमेटी
    (d) बलवंत राय मेहता समिति
    उत्तर- a


  2. लोक सभा अध्यक्ष (स्पीकर) अपने ‘कॉस्टिंग वोट’ का प्रयोग केवल करते हैं
    (a) वर्तमान सरकार को बचाने हेतु
    (b) संविधान में संशोधन के मामले मे
    (c) आपातकाल के मामले में
    (d) तब जब वोट बराबर-बराबर होने के नाते ‘टाई’ (tie) हो
    उत्तर- D


  3. पंचायती राज व्यवस्था से निम्न में से कौन-सी समिति संबद्ध नहीं है ?
    (a) अशोक मेहता समिति
    (b) बी.के.आर.वी राव समिति
    (c) संथानम समिति
    (d) बी. आर. मेहता समिति
    उत्तर- c


  4. भरत में रासायनिक उर्वरकों के दो बड़े उपभोक्ता हैं
    (a) आन्ध्र प्रदेश एवं महाराष्ट्र
    (b) पंजाब एवं हरियाणा
    (c) पंजाब एवं उत्तर प्रदेश
    (d) उत्तर प्रदेश एवं आन्ध्र प्रदेश
    उत्तर- d


  5. धान का टुंगरो विषाणु प्रसारित होता है
    (a) तना छेदक द्वारा
    (b) गन्धी बग द्वारा
    (c) गालमिज द्वारा
    (d) हरी पत्ती के फुदके द्वारा
    उत्तर- d


  6. वायुमंडल के नत्रजन का स्थिरीकरण न करने वाली दलहनी फसल है
    (a) चना
    (b) मटर
    (c) राजमा
    (d) मूंग
    उत्तर- c


  7. निम्नलिखित में कौन सही सुमेलित नहीं है?
    (a) गेहूँ – गेहँसा
    (b) आलू – पिछैती झुलसा
    (c) बाजरा – अर्गट
    (d) गन्ना – वुकनी रोग
    उत्तर- d.
  8.  मंत्रि परिषद के विरुद्ध अविश्वास प्रस्ताव लाने के लिए लोक सभा के सदस्यों की संख्या होनी चाहिए
    (a) 30
    (b) 40
    (c) 50
    (d) 60
    उत्तर- c
    .
  9. उप-प्रधानमंत्री पद का सृजन
    (a) मूल संविधान के अन्तर्गत हुआ था
    (b) संविधान के प्रावधानों से हटकर हुआ
    (c) 44वें संशोधन के द्वारा हुआ
    (d) 85वें संशोधन के द्वारा हुआ
    उत्तर- b
    .
  10. निम्नलिखित में से कौन सा एक वायुयान नहीं है ?
    (a) जगुआर
    (b) डोर्नियर-228
    (c) सारथ (बीएमपी-II)
    (d) मिग-27 एम
    उत्तर- c
    .
  11. निम्नलिखित में से किस बहमनी राजा ने विजयनगर के एक राजा के साथ वैवाहिक सम्बन्ध स्थापित किया था ?
    (a) अलाउद्दीन बहमन शाह
    (b) फीरोज शाह बहमनी
    (c) महमूद शाह
    (d) अहमद शाह
    उत्तर- b
    .
  12. अकबर के दरबार में आने के पूर्व मियाँ तानसेन किसकी सेवा में थे?
    (a) जोधपुर के राजा
    (b) जयपुर के राजा
    (c) रीवां के राजा रामचन्द्र बघेल
    (d) गोंडवाना की रानी
    उत्तर- c
    .
  13. मुगलों के अन्तर्गत सेना विभाग को निम्नलिखित में से कौन देखता था?
    (a) मीर-ए-सामान
    (b) सद्र-उस-सुदुर
    (c) मीर-ए-बख्शी
    (d) दीवान-ए-आला
    उत्तर- c
    .
  14. मुगल शासन में ‘खालिसा’ शब्द का तात्पर्य था
    (a) वह भूमि जिसका स्वामी सम्राट स्वयं था
    (b) समस्त शाही व्यवस्था
    (c) वह भूमि जहाँ से शाही कोष के लिये लगान एकत्र किया जाता था।
    (d) धार्मिक भूमिदान
    उत्तर- c
    .
  15. भू-राजस्व आंकलन की तीन पद्धतियों-बटाई, खेत बटाई एवं लाँग बटाई का सम्बन्ध था
    (a) गल्लाबक्शी से
    (b) नस्क से
    (c) कनकूत से
    (d) जब्त से
    उत्तर- a
    .
  16. निम्नलिखित में से कौन-सी एक कृति, गुरु गोविन्द सिंह की नहीं है?
    (a) चण्डी दी वार
    (b) वचित्र नाटक
    (c) जपजी साहिब
    (d) ज़फर नामा
    उत्तर- c
    .
  17. पंडित राज जगन्नाथ इनके दरबार में राजकवि थे
    (a) हुमायूँ
    (b) अकबर
    (c) शाहजहाँ
    (d) औरंगजेब
    उत्तर- c
    .
  18. गुलाब से इत्र निकालने की तकनीक का आविष्कार किसने किया था ?
    (a) महाम अनगा ने
    (b) नूरजहाँ ने
    (c) मुमताज महल ने
    (d) रोशन आरा ने
    उत्तर- b
    .
  19. औरंगजेब के निम्नांकित पुत्रों में से किसने अपने पिता के विरुद्ध मराठों से सहायता माँगी ?
    (a) अकबर
    (b) मुअज्जम
    (c) आजम
    (d) कामबख्श
    उत्तर- a
    .
  20. कौन-सा युग्म सुमेलित है ?
    (a) आत्मीय सभा-राधाकांत देव
    (b) धर्म सभा-देवेंद्रनाथ टैगोर
    (c) तत्त्वबोधिनी सभा-राममोहन रॉय
    (d) प्रार्थना समाज-डॉ. आत्माराम पांडुरंग
    उत्तर- d
    .
  21. हिंदुओं के अधिकारों के लिए सक्रिय ‘हिन्ड्राफ’ नामक संगठन किस देश से संबंधित है ? (a) इंडोनेशिया
    (b) मलेशिया
    (c) सिंगापुर
    (d) बंग्लादेश
    उत्तर- c
    .
  22. विदेश में चीनी उत्पादन करने वाली इकाई का अधिग्रहण करने वाली पहली भारतीय कंपनी है
    (a) बलरामपुर शुगर्स
    (b तीरथराम शुगर्स
    (c) थ्यागराज शुगर्स
    (d) रेणुका शुगर्स
    उत्तर- d
    .
  23. जातीय आधार पर भारत में अंतिम जनगणना हुई थी
    (a) वर्ष 1911 में
    (b) वर्ष 1921 में
    (C) वर्ष 1931 में
    (d) वर्ष 1941 में
    उत्तर- C
    .
  24. हाल ही में भारत अंतर्राष्ट्रीय दूरसंचार संघ (आईटीयू) का अध्यक्ष बना है। भारत ने यह पद किससे ग्रहण किया है ?
    (a) मिस्र से
    (b) पाकिस्तान से
    (c) घाना से
    (d) यू.के. से
    उत्तर- c
    .
  25. भारत की सबसे बड़ी तेल रिफाइनरी कहाँ स्थित है?
    (a) पानीपत
    (b) भटिंडा
    (c) जामनगर
    (d) बहादुरगढ़
    उत्तर- c
    .
  26. आर्थिक विकास की माप के लिए निम्नलिखित में से कौन-सी बेहतर माप है?
    (a) रोजगार
    (b) निर्यात या बाजार
    (c) ग्रामीण उपभोग
    (d) राष्ट्रीय आय
    उत्तर- d

    विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी


  27.  निम्न में से कौन सी मिसाइल सतह से सतह मार करने वाली है?
    (a) अग्नि-5  
    (b) अग्नि-2
    (c) अग्नि-1
    (d) उपरोक्त सभी
    उत्तर- d

  28. भारत ने सुखाई-30 विमान के बारे में क्या असत्य है?
    (a) इस विमान को भारत ने फ्रांस से प्राप्त किया है
    (b) यह सभी मौसमों में उड़ान भरने में सक्षम है।
    (c) विशेष डायनो की बनावट के कारण यह आगे और पीछे दोनों तरफ उड़ान भर सकता है।
    (d) आसमान में ही ईंधन भरने की क्षमता है
    उत्तर- a

  29. बाराकुंडा नामक युद्धपोत भारत ने किस देश को सौंपा है?
    (a) सिंगापुर
    (b) सऊदी अरब
    (c) मॉरीशस
    (d) श्रीलंका
    उत्तर- c

  30. तापस-201 है?
    (a) मानवरहित लडाकू ड्रोन विमान
    (b) कम दूरी वाली सतह से सतह मार करने वाली मिसाइल
    (c) प्रथम रोबोटिक मिसाइल
    (d) निम्न में से कोई नहीं
    उत्तर- a

  31. नाभिकीय संलयन की प्रक्रिया पर आधारित देश का पहला परमाणु रिएक्टर है
    (a) अप्सरा  
    (b) ध्रुव ट्राम्बे
    (c) पूर्णिमा
    (d) आदित्य
    उत्तर- d

  32. मनुष्य में मिर्गी की घटनाओं को रोकने से संबंधित टीका है
    (a) सिस वैक्स टीका
    (b) ब्लयू सेव टीका
    (c) a और b दोनों
    (d) कोई नहीं
    उत्तर- a

  33. एनएसजी के सदस्य देशों की संख्या है?
    (a) 45
    (b) 46
    (c) 47
    (d) 48
    उत्तर- d

  34. भारत ने सर्वप्रथम परमाणु समझौता किस देश के साथ किया ?
    (a) रूस
    (b) अमेरिका
    (c) फ्रांस
    (d) कनाडा
    उत्तर- c

  35. विश्व के सबसे हल्के पदार्थ होने का दावा प्रस्तुत किया गया|
    (a) फ्लोरोसिस
    (b) ग्रैफीन फोम
    (c) a और b दोनों
    (d) कोई नहीं
    उत्तर- b

  36.  ब्रेड व बेकरी उत्पाद में प्रयुक्त किये जाने वाले पदार्थ जिसे हाल में भारत सरकार द्वारा प्रतिबंधित किया गया?
    (a) पोटेशियम ब्रोमेट
    (b) पोटेशियम साइनेट
    (c) पोटेशियम काइनेट
    (d) निम्न में से कोई नहीं
    उत्तर- a

  37. कौन रडार नहीं है?
    (a) मरणी
    (b) इंद्रा
    (c) स्वाति
    (d) पंछी
    उत्तर- d

  38. फिटविट है?
    (a) मृदा की उर्वरक क्षमता मापने की डिवाइस
    (b) इंटरनेट स्पीड मापने की इकाई
    (c) वायरलेस संवेदक तकनीक
    (d) निम्न में से कोई नहीं
    उत्तर- c

  39. कौन सा कृत्रिम समस्थानिक नहीं है?
    (a) जनकोनियम
    (b) आयोडीन-131
    (c) कार्बन-14
    (d) कोबाल्ट-90
    उत्तर- d

  40. कौन टेलिस्कोप नहीं है?
    (a) फास्ट
    (b) पल्सर
    (c) जेक्स वेव स्पेस
    (d) एरीज
    उत्तर- b

  41. कौन सा अन्तरिक्ष स्टेशन है?
    (a) तिओन गोंग
    (b) ISS
    (c) दोनों
    (d) कोई नहीं
    उत्तर- c

Leave a Comment