हिंदी पर्यायवाची शब्द MCQ Quiz
पर्यायवाची शब्द प्रश्नोत्तरी ( 150 वस्तुनिष्ठ प्रश्न )
हिन्दी पर्यायवाची मॉडल प्रश्न 2022 – परीक्षा में अधिक स्कोर करने के लिए हमारी व्यावसायिक ALLGK टीम ने पर्यायवाची प्रश्न तैयार किया है। जो सभी एग्जाम के लिए लाभदायक है जैसे- UPSC, IAS/PCS, Banking, IBPS, SSC, Railway, and other SI, पुलिस, व्यापम, STATE PSC competition exams.
फ्री नोट्स – Join Telegram Channel Click Here
Complete Hindi Grammar PDF MRP – 60 – CLICK HERE
हमने – उन प्रश्नों का चयन किया हु जो Exam में आने लायक हो जो आपके लिए उपयोगी हो |
Paryayvachi Shabd MCQ Hindi (hindi vyakaran gk)
1. ‘कमल’ का पर्यायवाची शब्द बताइये?
(A) अरविन्द
(B) मदन
(C) मयंक
(D) अचल
2. निम्न में से कौन सा विकल्प -‘किरण’ का पर्यायवाची नहीं है?
(A) अंशु
(B) प्रकाश
(C) रश्मि
(D) मयूर
[आर.आर.बी. भोपाल टी.सी. परीक्षा, 2009]
3. ‘Allotment’ का पारिभाषिक शब्द है
(A) देना
(B) आबंटन
(C) पाना
(D) हिस्सा
[आर.आर.बी. रांची टी.सी./सी.सी. परीक्षा, 2010]
4. निम्न में स्वर्ण’ का ‘अपर्यायवाची’ इंगित करें
(A) कंचन
(B) कनक
(C) हेम
(D) किकिन
5. ‘केदार’ निम्न में किसका पर्यायवाची है?
(A) ब्रह्मा
(B) विष्णु
(C) महेश
(D) इन्द्र
6. निम्न में मेघ’ का पर्यायवाची इंगित करें?
(A) जलज
(B) कोकनद
(C) पयोद
(D) उपर्युक्त सभी
[आर.आर.बी. गोरखपुर ए.एस.एम. परीक्षा, 2009]
7. निम्न में कौन-सा शब् ‘कमल’ का पर्याय है?
(A) नीरद
(B) कोकनद
(C) नीलनद
(D) प्रमद पर्यायवाची शब्द
.8. निम्न में से कौन-सा नाम ‘कृष्ण’ का पर्याय नहीं है?
(A) जगन्नाथ
(B) केशव
(C) केटव
(D) माधव
[आर.आर.बी. गोरखपुर ए.एस.एम. परीक्षा, 2009]
9. निम्न में से कौन-सा शब्द ‘कमल’ का पर्याय नहीं है?
(A) सरसिज
(B) अम्बुज
(C) पंकज
(D) वारिद
[आर.आर.बी. पटना, परीक्षा, 2009]
10. निरंकुशता किसका पर्यायवाची है?
(A) स्वेच्छाचारिता
(B) स्वतंत्रता
(C) आत्मनिर्भरता
(D) वीरता
[आर.आर.बी. कोलकाता ए.एस.एम. परीक्षा, 2009]
11. दामिनी
(A) नवनीत
(B) चमक
(C) ऊर्जा
(D) बिजली
12. अरि
(A) मित्र
(B) शत्रु
(C) अभद्र
(D) कठोर
13. स्तन्य
(A) खीर
(B) पेय
(C) कौंध
(D) दूध
14. दर्प
(A) तिरस्कार
(B) अहंकार
(C) स्वाभिमान
(D) गर्व
[आर.आर.बी. पटना ए.एस.एम. परीक्षा, 2009]
15. ‘घनश्याम’ का अर्थ है काला बादल, इसका दूसरा अर्थ है
(A) विष्णु
(B) घने बादल
(C) कृष्ण
(D) घने बाल
16. ‘अनिल’ का पर्याय है :
(A) अनल
(B) पवन
(C) पावस
(D) चक्रवात
17. ‘मृगेन्द्र’ का पर्याय है :
(A) कुरंग
(B) अहि
(C) कुंजर
(D) शार्दूल
[आर.आर.बी. मुजफ्फरपुर ए.एस.एम. परीक्षा, 2009]
18. ‘प्रसून’ पर्यायवाची है :
(A) वृक्ष का
(B) पुष्प का
(C) चन्द्रमा का
(D) इनमें से कोई नहीं
19. निम्नलिखित में ‘कबूतर’ का पर्यायवाची शब्द है :
(A) पारावात
(B) हारिल
(C) कोर
(D) कुक्कुट
[आर.आर.बी. भोपाल टी.सी. परीक्षा, 2010]
20. वर्तनी की शुद्धता को ध्यान में रखते हुए ‘आग’ शब्द के लिए प्रयुक्त शुद्ध हिन्दी शब्द कौन-सा है?
(A) अनिल
(B) अनल
(C) आनल
(D) आनिल
[आर.आर.बी. भोपाल जू. क्लर्क परीक्षा, 2010]
21. रात्रि का पर्याय नहीं है
: (A) यामिनी
(B) रजनी
(C) सजनी
(D) निशा
22. फूल का पर्याय नहीं है
(A) सुमन
(B) कुसुम
(C) पुष्प
(D) तनुजा
[आर.आर.बी. रांची सहायक ड्राइवर परीक्षा, 2010]
23. सही पर्यायवाची शब्द चुनिए : ‘रमा’
(A) इन्दिरा
(B) कामाक्षी
(C) दामिनी
(D) कामिनी
(E) ऊषा
24. पर्यायवाची शब्द का चयन कीजिए : ‘केसरी’
(A) सुन्दर
(B) हाथी
(C) सिंह
(D) पक्षी
(E) इनमें से कोई नहीं
25. पर्यायवाची शब्द चुनिए : ‘तुरंग’
(A) गदहा
(B) घोड़ा
(C) सर्प
(D) सिंह
(E) इनमें से कोई नहीं
[आर.आर.बी. कोलकाता टी.ए.डी. परीक्षा, 2009]
निर्देश : नीचे चार–चार शब्दों के समूह दिये गये हैं। प्रत्येक में तीन–तीन शब्द पर्यायवाची हैं, बाकी एक भिन्न है, उसे बतलाइये।
26. (A) परलोक
(B) स्वर्गादि
(C) अन्यलोक
(D) अन्य आदमी
27. (A) विवस्वत्
(B) सूर्य _
_(C) विभा
(D) अरुण
28. (A) भूधर
(B) पृथिवी
(C) भूप
(D) धरणी
29. (A) सुरगुरु
(B) दिवस
(C) देवगुरु
(D) सुर श्रेष्ठ
30. (A) अनल
(B) आग
(C) पावक
(D) शम्पा
[आर.आर.बी. कोलकाता (तकनीकी) परीक्षा, 2009]
31. ‘सेना’ का पर्यायवाची है :
(A) अनीक
(B) सैनिक
(C) अरि
(D) अतनु
[आर.आर.बी. त्रिवेन्द्रम टी.सी. परीक्षा, 2009]
32. उस विकल्प का चयन कीजिए जो दिये गये शब्द का पर्यायवाची नहीं है? होंठ
(C) ताँबा
(A) ओष्ठ
(B) रद-पट
(C) अष्ट
(D) अधर
33. उस विकल्प का चयन कीजिए जो शब्द का पर्यायवाची नहीं है? अनुचर
(A) भृत्य
(B) चाकर
(C) सेवक
(D) निर्झर
34. ‘वीणापाणि’ का पर्यायवाची शब्द है :
(A) रंभा
(B) सरस्वती
(C) लक्ष्मी
(D) कमल
35. ‘कंचन’ का पर्यायवाची शब्द है
(A) हीरा
(B) कनक
(D) चाँदी
36. ‘निशाचर’ का पर्यायवाची शब्द है :
(A) नभचर
(B) रात्रिचर
(C) चंद्रमा
(D) निरहंकार
37. ‘कामदेव’ का पर्यायवाची शब्द है
(A) केशव
(B) अनंग
(C) कौमुदी
(D) भवानी
[आर.आर.बी. टी.सी.-सी.सी. परीक्षा, 2009]
38. निम्नांकित में कौन-सा शब्द ‘पृथ्वी’ का पर्यायवाची है?
(A) दामिनी
(B) मेदिनी
(C) यामिनी
(D) तटिनी
39. निम्नांकित शब्दों में ‘अग्नि’ शब्द का पर्यायवाची कौन-सा नहीं है?
(A) हुताशन
(B) पावक
(C) अनल
(D) अनिल
40. ‘सर’, जो कि सरोवर का पर्यायवाची है, यदि ‘सर’ के प्रथम वर्ण ‘स’ के स्थान पर ‘श’ का प्रयोग किया जाये तो उसका क्या अर्थ होगा? ची शब्द
(A) सरोवण
(B) सत्त्व
(C) वाण
(D) शाखा
41. निम्नलिखित में कौन-सा शब्द ‘हवा’ का पर्यायवाची नहीं है
(A) समीर
(B) अनिल
(C) अनल
(D) पवन [आर.आर.बी. इलाहाबाद स्टेनोग्राफर परीक्षा, 2009]
42. नीचे दिए गए विकल्पों में से ‘नग’ शब्द के लिए पर्यायवाची शब्द चुनिए।
(A) पर्वत
(B) तरी
(C) किंकर
(D) स्तर
(E) इनमें से कोई नहीं
43. किस वर्ग में सभी शब्द अनेकार्थक हैं?
(A) अंक, मधु, वीचि
(B) वर्ण, पद, करका
(C) अर्थ, हस्त, यूथप
(D) तात, दुर्ग, भुजंग
(E) इनमें से कोई नहीं
44. चन्द्रमा
(A) दिवाकर
(B) निशि
(C) मार्तण्ड
(D) शशि
(E) इनमें से कोई नहीं [बैंक अधिकारी परीक्षा, 2009]
45. शतदल
(A) समूह
(B) सेना
(C) दस्यु
(D) सरसिज [बी.एड. प्रवेश परीक्षा, 2011]
46. अंजन
(A) गुलाब
(B) पद्य
(C) ब्रह्मा
(D) काजल [रेलवे भर्ती परीक्षा, 2010
47. मृगांक
(A) लोचन
(B) मृग
(C) सुधाकर
(D) कलोल [बी.एड. प्रवेश परीक्षा, 2009] ।
48. हरिण
(A) विहग
(B) खग
(C) हंस
(D) मृग [अध्यापक भर्ती परीक्षा, 2011]
49. वायु
(A) अनल
(B) अनिल
(C) अलिन्द
(D) अलिनी [पुलिस उप-निरीक्षक परीक्षा, 2010]
50. सेना
(A) अनीक
(B) सैनिक
(C) अरि
(D) अतनु [रेलवे भर्ती परीक्षा, 2010]
51. विनायक
(A) सुर
(B) पुत्र
(C) शत्रु
(D) गणेश _ [स्टेनोग्राफर परीक्षा, 2009]
52. मछली
(A) जलचर
(B) जलज
(C) मेष
(D) पंकज [लोअर सबऑर्डिनेट परीक्षा, 2009]
53. पृथ्वी
(A) रत्नगर्भा
(B) हिरण्यगर्भा
(C) वसुमती
(D) स्वर्णम
54. धाता
(A) विष्णु
(B) धाय
(C) पक्ष
(D) हार [रेलवे भर्ती परीक्षा, 2010]
55. रात्रि
(A) क्षपा
(B) तमीचर
(C) अम्मा
(D) विभावरी [बी.एड. प्रवेश परीक्षा, 2009]
56. तरणि
(A) सूर्य
(B) नाव
(C) युवती
(D) नदी _ _ [ग्राम पंचायत परीक्षा, 2009] +)
57. अम्ब
(A) देवी
(B) जल
(C) माता
(D) द्वार – [बी.एड. प्रवेश परीक्षा, 2009]
58. स्तन्य
(A) खीर
(B) पेय
(C) कौंध
(D) दूध [रेलवे भर्ती परीक्षा, 2010
] 59. पावक
(A) अंगारा
(B) हुताशन
(C) लपट
(D) ज्वाला [स्टेनोग्राफर परीक्षा, 2009]
60. धरती
(A) चंचला
(B) विपुल
(C) सरसी
(D) अचला
[रेलवे भर्ती परीक्षा, 2010]
61. इन्द्र
(A) राजीव
(B) कन्दर्प
(C) वक्र
(D) बल्लभ पुलिस उप-निरीक्षक परीक्षा, 2009]
62. अनन्त
(A) निस्सीम
(B) भगवान
(C) शेषनाग
(D) बन्धन [रेलवे भर्ती परीक्षा, 2010]
63. सारंग
(A) नमक
(B) सारथी
(C) मोर
(D) घोड़ा [रेलवे भर्ती परीक्षा, 2010]
64. अतनु
(A) ईश्वर
(B) कृष्ण
(C) कामदेव
(D) बसंत [स्टेनोग्राफर परीक्षा, 2009]
65. घर
(A) विहार
(B) इला
(C) निकेतन
(D) नग [ अध्यापक भर्ती परीक्षा, 2009]
पर्यायवा निर्देश : निम्नलिखित प्रत्येक प्रश्न में पर्यायवाची स्वरूप के चार/पाँच शब्द दिए गए हैं। इनमें से एक शब्द पर्याय नहीं है। उसको चिन्हित करें।
66. दाँत
(A) दाडिम
(B) दन्त
(C) दशन
4) रदन
(E) इनमें से कोई नहीं [बैंक अधिकारी परीक्षा, 2009]
67. चाँदी
(A) रजत
(B) रूप्य
(C) जातम
(D) हेम [बी.एड. प्रवेश परीक्षा, 2009
68. सेना
(A) अनि
(B) कटक
(C) चमू
(D) हाटक [पुलिस उप-निरीक्षक परीक्षा, 2009]
69. कुबेर
(A) किन्नरेश
(B) कोविद
(C) धनाधिप
(D) राजराज [बी.एड. प्रवेश परीक्षा, 2009]
70. कलाधर
(A) सुधांशु
(B) कलाकार
(C) चन्द्रमा
(D) निशापति [लोअर सबऑर्डिनेट परीक्षा, 2009]
71. हाथी
(A) द्विप
2) द्विरद
(C) तरणि
(D) सिंधुर
(E) कुंजर
72. कमल
(A) नलिन
(B) रसाल
(C) उत्पल्ल
(D) राजीव
(E) इंदीवर [बैंक अधिकारी परीक्षा, 2009] बाग ची शब्द |
73. रेखांकित शब्द के लिए सर्वाधिक उपयुक्त पर्यायवाची शब्द कौन सा है? यह असंदिग्ध सत्य है कि देश अनेक क्षेत्रों में प्रगति कर रहा है
(A) असंदेहास्पद
(B) निर्विवाद
(C) निष्पक्ष
(D) निः सन्देह
[ मध्य प्रदेश प्री.बी.एड. प्रवेश परीक्षा, 2010]
निर्देश : किस शब्द का अर्थ अन्य तीन शब्दों से बिल्कुल भिन्न है?
74. (A) अनल
(B) अनिल
(C) बयार
(D) समीर
[एल.आई.सी. परीक्षा, 2009
] 75.
(A) अभ्यागत
(B) अतिथि
(C) अन्तर्गत
(D) आगन्तुक
[रेलवे भर्ती परीक्षा, 2010
76. (A) आगन्तुक
(B) अतिथि
(C) मेहमान
(D) मेजबान
(E) सज्जन
[बैंक भर्ती परीक्षा, 2009]
77. (A) भुवन
(B) गृह
(D) गेह
[बी.एड. प्रवेश परीक्षा, 2009]
78. (A) अनल
(B) आग
(C) पावक
(D) शम्मा
[रेलवे भर्ती परीक्षा, 2010]
79. (A) लोक
(B) जगत
(C) संसार
(D) पृथ्वी
[रेलवे भर्ती परीक्षा, 2010]
निर्देश : निम्नलिखित प्रत्येक वाक्य | में काले छपे शब्द के पर्यायवाची शब्द का चयन उसके नीचे दिए गए विकल्पों में से कीजिए
: 80. भगवान शिव को आशुतोष माना जाता है।
(A) पिनाकी
(B) लम्बोदर
(C) पियासु
(D) पिनाक
[अनुवादक परीक्षा, 2009]
81. उसने उस यति का तिरस्कार करके बड़ी भूल की।
(A) ब्राह्मण
(B) संन्यासी
(C) सती
(D) भिखारी [बी.एड. प्रवेश परीक्षा, 2009]
82. विभावरी का अन्तिम प्रहर है, अब प्रातः काल होगा।
(A) रात्रि
2) तपसा
(C) क्षणदा
(D) तरणी [असिस्टेंट ग्रेड परीक्षा, 2009]
83. महाभारत में अर्जुन ने कृष्ण को अपना सारथी बनाया।
(A) हृषीकेश
(B) महीपति
(C) किन्नर
(D) चन्द्रशेखर _ बी.एड. प्रवेश परीक्षा, 2009]
84. कौवा काँव-काँव कर रहा है।
(A) वयस्
(B) वारण
(C) मराल
(D) वायस [असिस्टेंट ग्रेड परीक्षा, 2009]
85. उद्यान में तरह-तरह के फूल खिले हैं।
(A) उपवन
(B) निकेतन
(C) कानन
(D) अरण्य
86. श्री राम जी ने हनुमान जी को दूत बनाकर सीता जी के पास भेजा।
(A) पायक
(B) अनुचर
(C) हरकारा
(D) पदाति [आर.आर.बी. भुवनेश्वर गुड्स गार्डस् परीक्षा, 2009]
87. उसने तूणीर से अपना आखिरी वाण निकाला और शत्रु सेना पर छोड़ दिया
। (A) असंग
(B) उत्संग
(C) निषंग
(D) नि:संग
88. उसने बाज को अपना चुनाव चिन्ह घोषित किया।
(A) बाजि
(B) हय
(C) आशु
(D) श्येन [बी.एड. प्रवेश परीक्षा, 2009] – – ष्ठ सामान्य हिन्दी
89. मोती निकालने के लिए तो समुद्र में जाना पड़ेगा
(A) मुकुर
(B) मुक्ता
(C) मरकत
(D) मणि [
90. सरस्वती और लक्ष्मी विरल ही एकत्र होती हैं।
(A) वाग्देवी
(B) वाचिका
(C) बदरिका
(D) वाग्भिता [स्टेनोग्राफर परीक्षा, 2009]
91. जंगल में मोर नाचा किसने देखा।
(A) कपोत
(B) पिक
(C) केकी
(D) अम्बर [बी.एड. प्रवेश परीक्षा, 2009]
92. दमकै दतियाँ दुति दामिनि।
1) वपा
2) नीरद
3) बादल
4) विद्युत [लेखाकार परीक्षा, 2009]
93. हंस का वह जोड़ा नित्य प्रति उस स्थान पर दिखाई पड़ता था।
(A) कपोल
(B) सारंग
(C) विवेकी
(D) मराल [बी.एड. प्रवेश परीक्षा, 2009]
94. अरावली पर्वत लाल पत्थरों के लिए प्रसिद्ध है।
(A) आर्द्र
(B) अद्रि
(C) आर्द्रा
4) श्रृंग [अनुवादक परीक्षा, 2009
] 95. रेखांकित शब्द के लिए सर्वाधिक उपयुक्त पर्यायवाची शब्द कौन सा है? आपके विद्वतापूर्ण व्याख्यान से मेरी शंका का निराकरण हो गया
(A) स्पष्टीकरण
(B) समाधान
(C) विवेचन
(D) संहार [लोक सेवा आयोग परीक्षा, 2010]
पर्यायवा निर्देश : निम्नलिखित प्रश्नों में दिए गए वाक्यों में काले छपे शब्दों के लिए पर्यायवाची जोड़ों का चयन कीजिए
96. सुबह की हवा शुद्ध होती है।
(A) वायु-द्विज
(B) मारुत-शकुनत
(C) अनल-पवन
(D) समीर–अनिल
97. कितना सुन्दर घर है
(A) धाम–आलय
(B) पंकज-भवन
(C) गृह-वाटिका
(D) शान्ति-निकेतन
98. सूर्य का प्रकाश सम्पूर्ण धरा को आलोकित करता है।
(A) प्रस्तर-अचला
(B) ज्योति–दीप्ति
(C) छवि-प्रभाकर
4) दिनकर-ज्योति
99. मछली का चित्र किसने बनाया है।
(A) भामा-मत्स्य
(B) जलनिमग्नि-मकर
(C) सफरी-धात्री
(D) मीन–मत्स्य
100. नारी स्वभावतः कोमल होती है।
(A) कान्ता-निशा
(B) रमणी-कालिन्दी
(C) कामिनी-दामिनी
(D) त्रिया–भामिनी [लोक सेवा आयोग परीक्षा, 2010]
101. मोर का पर्यायवाची इनमें से क्या है?
(A) कलापी
(B) मड़ित
(C) विचिख
(D) विचक्षण
102. दुहिता किस शब्द का पर्यायवाची है?
(A) पुत्र
2) पुत्री
(C) स्त्री
103.निर्वाण का पर्यायवाची शब्द क्या है?
(A) निर्माण
(B) भवन
(C) मोक्ष
(D) मोती
104. इनमें से कौन सा शब्द विष्णु का पर्याय है?
(A) मुकुन्द
(B) गिरिधर
(C) रघुनन्दन
(D) विधि [बी.पी.एस.सी. वी.एल.डब्ल्यू (मुख्य) परीक्षा, 2009]
105. इनमें से मछली का पर्यायवाची क्या है?
(A) झष
(B) वारिद
(C) तड़ित
(D) चचल
106. इनमें से कौन सा शब्द बिजली का पर्यायवाची है?
(A) सौदामिनी
(B) कान्ति
(C) प्रभा
(D) मेघ
107. महाश्वेता किसका पर्यायवाची है?
(A) लक्ष्मी
(B) सरस्वती
(C) पार्वती
(D) सीता
108. केशरी किसका पर्यायवाची है?
(A) घोड़ा
(B) हाथी
(C) सियार
(D) सिंह
109. कामदेव का पर्यायवाची शब्द होगा :
(A) पुण्डरीक
(B) अतनु
(C) अंशु
(D) राजराज [अनुवादक परीक्षा, 2009]
110. पृथ्वी का पर्यायवाची शब्द होगा :
(A) अश्म
(B) अचल (ला)
(C) बीजप्रस
(D) महिधर
111. इनमें से कौनसा शब्द गंगा का पर्यायवाची नहीं है?
(A) देवापगा
(B) हंसला
(C) सुरसरिता
(D) विष्णुपदी
112. इनमें से द्विज शब्द का अर्थ क्या नहीं है?
(A) चन्द्रमा
(B) मेढक
(C) ब्राह्मण
(D) दाँत
113. कनक शब्द के दो अर्थ क्या हैं?
(A) सोना-चाँदी
(B) सोना-हीरा
(C) सोना–धतूरा
(D) धतूरा-परल
114. अलि शब्द इनमें से किसका पर्याय है।
(A) भ्रमर
(B) नारी
(C) महिला
(D) मधु
निर्देश : निम्न प्रश्नों में दिए गए वाक्यों में काले शब्दों के पर्याय के लिए चार-चार विकल्प दिए गए हैं। उचित विकल्प चुनिए और तदनुसार उत्तर पत्र में चिन्ह लगाइए।
130. मृत्यु जीवन का शाश्वत सत्य है।
(A) दु:खद
(B) चिरन्तन
(C) अंतिम
(D) एकमात्र
131. यह अपने कार्य में समर्थ है।
(A) निपुण
(B) सक्षम
(C) परायण
(D) दक्ष
132. समुद्र मंथन से अमृत की प्राप्ति हुई थी।
(A) सुधा
(B) विभा
(C) गरल
(D) तरल
133. आकाश में बादल घिर आए।
(A) वनज
(B) वारिनिधि
(C) वारिद
(D) पयोधि
134. गर्मियों में सूर्य तपता है।
(A) दिवाकर
(B) सुधाकर
(C) पद्माकर
(D) रत्नाकर [ एस.एस.सी. स्टेनोग्राफर परीक्षा, 2009] पर्यायवा
135. वादक के लिए वाद्ययंत्रों के वादन में पारंगत होना जरूरी है।
(A) अभ्यस्त
(B) निपुण
(C) अनुभवी
(D) अवगत
136. सिंहनी अपने शिशु को मुर्गों का शिकार करना सिखा रही है।
(A) धावक
(B) शावक
(C) आखेटक
(D) श्वान
137. जीने का कुछ तो उद्देश्य होना ही चाहिए।
(A) प्रलोभन
(B) प्रयोजन
(C) प्रवर्तन
(D) प्रबोधन
138. उसके दाँत मोती की तरह चमकते हैं।
(A) मुक्ता
(B) माणिक
(C) मंगे
(D) हीरे
139. कैकयी का हृदय अत्यन्त निष्ठुर था।
(A) कर्कश
(B) कठिन
(C) कठोर
(D) कुठार
140. प्रकृति का सान्निध्य पाकर ही मनुष्य विराट् सत्ता की अनुभूति कर सकता है।
(A) सादृश्य
(B) रहस्य
(C) आधेय
(D) सामीप्य [एस.एस.सी. असिस्टेंट ग्रेड परीक्षा, 2009]’
141. रात्रि में भंवरा कमल की पंखुड़ियों में बन्द हो जाता है।
(A) पवमान
(B) उत्पल
(C) अब्धि
(D) जल्द
142. सन्त कवियों ने लौकिक सुख की तुच्छता का प्रतिपादन किया है।
(A) पारलौकिक
(B) अलौकिक
(C) अप्राकृतिक
(D) सांसारिक
143. उस शुभ्र जल-स्रोत को देखकर मेरा चित्त प्रफुल्लित हो गया
(A) उत्स
(B) वत्स
(C) पीयूष
(D) मत्स्य ची शब्द |
144. कौवा काँव-काँव कर रहा है।
(A) वायस
(B) वयस्
(C) मराल
(D) वारण
145. विपत्ति काल में भी मनुष्य को अपने मन में अवसाद की भावना नहीं लानी चाहिए।
(A) प्रमाद
(B) प्रसाद
(C) विषाद
(D) विवाद
146. फूल की यह चाह नहीं है कि वह किसी सुरबाला के कंठ का हार बने।
(B) जिज्ञासा
(C) अभिलाषा
(D) उत्सुकता
147. काव्य की भाषा कवि के भावों की अभिव्यक्ति का साधन होती है
(A) सचेतक
(B) उपकरण
(C) अवतरण
(D) आवरण
148. अमावस्या की रात्रि में अन्धकार का राज्य होता है।
(A) पंक
(B) आतंक
(C) तिमिर
(D) बन [एस.एस.सी. हिन्दी अनुवादक परीक्षा, 2009]
149. युद्ध में सैनिक कवच पहनकर लड़ते हैं।
(A) चर्म
(B) वर्म
(C) शुक
(D) शक्त
150. प्रात:कालीन भ्रमण स्वास्थ्य के लिए अत्यंत लाभकारी है।
(A) परिहार
(B) पर्यटन
(C) विहार
(D) यायावरी [एस.एस.सी. स्टेनोग्राफर परीक्षा, 2009]
151.निम्न में से किस शब्द के पर्यायवाची गलत है? किरण वस्तुनिष
(A) कमल – सरोज, पंकज, जलज
(B) पुष्प – कुसुम, सुमन, फूल
(C) सरस्वती – गिरा, भारती, वाणी
(D) सूर्य – दिवस, याम, वासर [बिहार शिक्षक पात्रता परीक्षा, पेपर-II, 20.12.2011]
152.निम्नलिखित में कौन-सा शब्द ‘कमल’ का पर्यायवाची नहीं है ?
(A) अरविन्द
(B) शतदल
(C) सरसिज
(D) अमिय [बिहार शिक्षक पात्रता परीक्षा, पेपर-II, 20.12.2011]
153.निम्नलिखित में कौन-सा शब्द ‘पताका’ का पर्यायवाची नहीं है ?
(A) निशान
(B) ध्वज
(C) झण्डा
(D) प्रस्तर [बिहार शिक्षक पात्रता परीक्षा, पेपर-I, 20.12.2011]
154.’द्रौपदी’ का पर्याय नहीं है :
(A) द्रुपद सुता
(B) याज्ञसेनी
(C) पांचाली
(D) रमणी
155.निम्नलिखित में से कौन-सा शब्द ‘बादल’ का पर्यायवाची है?
(A) नीरद
(B) नीरज
(C) अम्बुज
4) अम्बु [उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा, __13.11.2011]
156. निम्नलिखित में से कौन-सा शब्द ‘सूर्य’ का पर्यायवाची नहीं है?
(A) दिनकर
(B) रवि
(C) अंशुमाली
(D) यामिनी