CGTET 2017 सामाजिक विज्ञान Question Paper with Answer Key
छत्तीसगढ़ शिक्षक पात्रता परीक्षा 2017 मॉडल आंसर
cg tet 2017 solved question paper
Chhattisgarh TET (CG) Exam Answer Key 2017
CG tet 2017 old question Paper ( हिंदी ) 6 से 08th तक
फ्री नोट्स – Join Telegram Channel Click Here
CGTET Samajik Vigyan (Social Science) 2017 Solved Papers
निर्देश
- 1. इस प्रश्न-पत्र में कुल 150 वस्तुनिष्ठ प्रकार के प्रश्न हैं तथा परीक्षा की अवधि 2.30 मिनट है।
- 2. प्रत्येक प्रश्न के लिए एक अंक निर्धारित है तथा गलत उत्तर देने के लिए नकारात्मक अंक का प्रावधान नहीं है।
बाल विकास और शिक्षाशास्त्र
1. ‘संवेग व्यक्ति की उत्तेजित दशा है’ यह कथन निम्नांकित में से किसका है?
(A) वुडवर्थ
(B) पियाजे
(C) वैलेन्टाइन
(D) रा स
उत्तर – (A)
2. शैक्षिक विकास में मूल्यांकन का अर्थ है
(A) कक्षा अभिलेखों का मूल्यांकन
(B) छात्रों की प्रगति का आकलन
(C) कार्य निष्पादन का मूल्यांकन
(D) ज्ञान क्षमता का मूल्यांकन
उत्तर – (D)
3. पूर्वाग्रही किशोर/किशोरी अपनी………के प्रति कठोर होंगे।
(A) जीवनशैली
(B) समस्या
(C) सम्प्रत्यय
(D) वास्तविकता
उत्तर – (B)
4. संज्ञानात्मक विकास के चार चरणों – संवेदी पेशीय, पूर्व संक्रियात्मक, स्थूल संक्रियात्मक और औपचारिक संक्रियात्मक, की पहचान की गई है।
(A) स्टा ट द्वारा
(B) हिलगार्ड द्वारा
(C) हरला क द्वारा
(D) पियाजे द्वारा
उत्तर – (D)
5. कौन-से गुण अच्छे मानसिक स्वास्थ्य के नहीं हैं?
(A) आत्मविश्वास, सहनशीलता
(B) नियमित जीवन, संवेगात्मक परिपक्वता
(C) बहुत विनीत, स्वयं में सीमित
(D) वास्तविकता की स्वीकृति, स्व-मूल्यांकन की योग्यता
उत्तर – (C)
6. अधिगम क्षमता निम्नलिखित में से किससे प्रभावित नहीं होती?
(A) वातावरण
(B) आनुवंशिकता
(C) प्रशिक्षण/शिक्षण
(D) राष्ट्रीयता
उत्तर – (4
7. किस अधिगम मनोवैज्ञानिक ने बाल-अधिगम विकास में पुरस्कार को महत्व नहीं दिया है?
(A) पावला व
(B) थार्नडाइक
3) स्किनर
(D) गुथरी
उत्तर – (D)
8. निम्नलिखित में से किस एक से शिशु के अधिगम को सहायता नहीं मिलती?
(A) अभिप्रेरणा
(B) अनुकरण
(C) स्कूल का बस्ता
(D) पुरस्कार
उत्तर – (C)
9. स्व-केन्द्रित अवस्था होती है बालक के
(A) 3 से 6 वर्ष तक
(B) जन्म से 2 वर्ष तक
(C) 7 वर्ष से किशोरावस्था तक
(D) किशोरावस्था में
उत्तर – (A)
10. माँ-बाप के साये से बाहर निकल अपने साथी बालकों की संगत को पसन्द करना सम्बन्धित है
(A) पूर्व किशोरावस्था से
(B) किशोरावस्था से
(C) उत्तर बाल्यावस्था से
(D) शैशवावस्था से
उत्तर – (A)
11. मानसिक परिपक्वता की ऊँचाइयों को छूने के लिए प्रयत्नरत रहना सम्बन्धित है
(A) प्रौढ़ावस्था से
(B) किशोरावस्था से
(C) पूर्व बाल्यावस्था से
(D) उत्तर बाल्यावस्था से
उत्तर – (B)
12. सीखने का प्राथमिक मूलभूत नियम सम्बन्धित है
(A) परिणाम की अपेक्षा से
(B) अभ्यास कार्य से
(C) प्रशंसा से
(D) तत्परता से
उत्तर – (D)
13. सीखने की प्रकिया को प्रभावित करने वाले कारक
(A) प्रशंसा एवं निन्दा
(B) अनुकरण
(C) प्रतियोगिता
(D) ये सभी
उत्तर – (D)
14. बालकों के सीखने में प्रेरणा को किस रूप में उपयोगी माना जाता है?
(A) पुरस्कार एवं दण्ड
(B) बालक की वैयक्तिकता का आदर
(C) प्रशंसा एवं भर्त्सना
(D) उपरोक्त सभी
उत्तर – (D)
15. कक्षा में विद्यार्थियों को अधिगम के लिए प्रेरित करने हेतु किस युक्ति का अनुप्रयोग आप नहीं करते है?
(A) उन्हें आत्म गौरव की अनुभूति कराना
(B) छात्रों में स्वस्थ प्रतिस्पर्धा स्थापित करना
(C) उनकी अत्यधिक प्रशंसा करना।
(D) गतिविधि आधारित शिक्षण-अधिगम विधियों का अनुप्रयोग करना
उत्तर – (C)
16. बुद्धि एवं सृजनात्मकता में किस प्रकार का सहसम्बन्ध पाया गया है?
(A) ऋणात्मक
(B) धनात्मक
(C) शून्य
(D) ये सभी
उत्तर – (B)
17. कक्षा में अनुशासन बनाए रखने के लिए सर्वाधिक प्रभावशाली उपाय क्या है?
(A) शिक्षण को रोचक एवं व्यवहारिक बनाना
(B) अनुशासनहीन छात्रों को कक्षा से बाहर निकाल देना
(C) छात्रों के अभिभावकों को सूचित करना
(D) अनुशासनहीन छात्रों को विशिष्ट सुविधाएँ प्रदान करना
उत्तर – (A)
18. शैशवावस्था में बच्चों के क्रिया कलाप………होते हैं।
(A) संरक्षित
(B) मूलप्रवृत्यात्मक
(C) संज्ञानात्मक
(D) संवेगात्मक
उत्तर – (B)
019. जिन विद्यालयों में समेकित शिक्षा दी जाती है उसके शिक्षकों को किस क्षेत्र विशेष में प्रशिक्षित करना चाहिए?
(A) व्याख्यान विधि द्वारा शिक्षण
(B) विशेष आवश्यकता वाले बच्चों की पहचान और शिक्षण
(C) क्रियात्मकता के साथ शिक्षण
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
उत्तर – B
20. निम्नलिखित में से किस समूह के बच्चों को समायोजन की समस्या होती है?
(A) ग्रामीण बच्चे
2) औसत बुद्धि के बच्चे
(C) अध्ययनशील बच्चे
(D) कुशाग्र बुद्धि के बच्चे
उत्तर – (D)
21. किसी शिक्षक को यदि यह लगता है कि उसका एक विद्यार्थी जो पहले विषय-वस्तु को भली प्रकार __ सीख रहा था। उसमें स्थिरता आ गई है। शिक्षक को इसे
(A) विषय को स्पष्टता से पढ़ाना चाहिए
(B) सीखने की प्रक्रिया की स्वाभाविक स्थिति मानना चाहिए
(C) विद्यार्थी को प्रेरित करना चाहिए
4) उपचारात्मक शिक्षण करना चाहिए
उत्तर – (B)
22. अपनी कक्षा के एक विद्यार्थी की प्रवृत्ति को यदि शिक्षक बदलना चाहता है, तो उसे………
(A) कक्षा के अन्य विद्यार्थियों को उससे न जानने योग्य दूरी बनाए रखने के लिए कहना होगा
(B) विद्यार्थी के साथ कड़ाई से पेश आना होगा
(C) उसके समूह के सभी सदस्यों की प्रवृत्ति बदलनी होगी
(D) विद्यार्थी को पढ़ने के प्रति प्रेरित करना होगा
उत्तर – (C)
23. विकास का वही सम्बन्ध परिपक्वता से है जो उद्दीपन का………से
(A) प्रतिक्रिया
(B) परिवर्तन
(C) प्रयास
(D) परिणाम
उत्तर – (A)
24. पियाजे मुख्यतः …….. के क्षेत्र में योगदान के लिए जाने जाते हैं।
(A) ज्ञानात्मक विकास
(B) भाषा विकास
(C) नैतिक विकास
(D) सामाजिक विकास
उत्तर – (A)
25. “जब कभी दो या अधिक व्यक्ति एकसाथ मिलते हैं और एक-दूसरे को प्रभावित करते हैं, तो वे एक सामाजिक समूह का निर्माण करते हैं” यह कथन
(A) सत्य है
(B) आंशिक रूप से सत्य है
(C) कदाचित सत्य है
9D) असत्य है
उत्तर – (A)
26. शिक्षण- प्रक्रिया में निम्नलिखित में किसका भली प्रकार ध्यान रखना चाहिए?
(A) अनुशासन और नियमित उपस्थिति
(B) विद्यार्थियों की सक्रिय सहभागिता
(C) गृहकार्य की जाँच में लगन
(D) विषय-वस्तु का कठिनाई स्तर
उत्तर – (B)
27. निम्नलिखित व्यक्तियों से कौन अपने बच्चे/बच्चों की आन्तरिक प्रेरणा दे रहा है?
(A) अगली कक्षा में कक्षोन्नति पाने पर नन्द कुमार अपने पुत्र को कहानी की पुस्तकें देते हैं
(B) फादर रा बर्ट अपनी कक्षा के उन बच्चों को चा कलेट देते हैं जो अच्छा व्यवहार करते हैं
(C) अपने पुत्र के जन्मदिन पर गिरिजोश कुमार दावत देते हैं
(D) विज्ञान विषयों में सर्वोच्च अंक पाने पर राकेश कुमार अपने पुत्र की प्रशंसा करते हैं
उत्तर – (D)
28. बच्चों के सामाजिक विकास में……… का विशेष महत्त्व है।
(A) बाल साहित्य
(B) खेल
(C) दिनचर्या
(D) संचार माध्यम
उत्तर – (B)
29. भाटिया बैटरी का प्रयोग निम्न में से किसके परीक्षण हेतु किया जाता है?
(A) बुद्धि
(B) व्यक्तित्व
(C) सृजनात्मकता
(D) अभिवृत्ति
उत्तर – (A)
30. कोलबर्ग का विकास सिद्धान्त निम्न में से किससे सम्बन्धित है?
(A) संज्ञानात्मक विकास
(B) भाषा विकास
(C) नैतिक विकास
(D) सामाजिक विकास
उत्तर – (C)
हिंदी भाषा (I)
31. अष्टछाप के कवि नहीं हैं
(A) कृष्णदास
(B) नाभादास
(C) परमानन्ददास
(D) नन्ददास
उत्तर – (B)
32. जो वाणी द्वारा व्यक्त न किया जा सके
(A) स्वानुभूति
(B) आत्मसाक्षात्कार
(C) अनिर्वचनीय
(D) रहस्य
उत्तर – (C)
33. ‘आचरण की सभ्यता’ किसका निबन्ध है?
(A) सरदार पूर्ण सिंह
(B) महावीरप्रसाद द्विवेदी
(C) रामचन्द्र शुक्ल
(D) पद्मसिंह
उत्तर – (A)
34. ‘भूषण’ किस काल के कवि हैं?
(A) भक्तिकाल
(B) वीरगाथाकाल
(C) रीतिकाल
(D) आदिकाल
उत्तर – C
35. ‘उत्साह’ किस रस का स्थायी भाव है? ।
(A) वीर
(B) करूण
(C) हास्य
(D) शृंगार
उत्तर – (A)
36. ‘कवितावली’ के रचनाकार हैं
(A) जायसी
(B) सूरदास __
(C) तुलसीदास
(D) घनानन्द
उत्तर – (C)
37. विनय पत्रिका की भाषा कौन-सी है?
(A) खड़ीबोली
(B) अवधी
(C) ब्रजभाषा
(D) अपभ्रंश
उत्तर – (C)
38. ट वर्ग में किस प्रकार के व्यंजन हैं?
(A) तालव्य
(B) कंठ्य
(C) मूर्धन्य
(D) दन्त्य
उत्तर – (C)
39. ‘अन्धेर-नगरी’ के लेखक हैं –
(A) हरिकृष्ण प्रेमी
(B) प्रतापनारायण मिश्र
(C) भारतेन्दु हरिश्चन्द्र
(D) रामकुमार वर्मा
उत्तर – (C)
40. आदिकाल में पहेलियाँ लिखने वाले कवि थे –
(A) खुसरो
(B) जगनिक
(C) सरहपा
(D) गोरखनाथ
उत्तर – (A)
41. ‘पेड़ से बन्दर कूदा’, वाक्य में कौन-सा कारक है?
(A) कर्म कारक
(B) अपादान
(C) सम्प्रदान कारक
(D) करण कारक
उत्तर – (B)
42. श्रृंगार रस का स्थायी भाव है –
(A) रति
(B) हास
(C) क्रोध
(D) उत्साह
उत्तर – (A)
43. निम्नलिखित में तद्भव शब्द है
(A) अग्नि
(B) भ्रमर
(C) मस्तक
(D) मछली
उत्तर – (D)
44. ‘चौपाई’ छन्द के प्रत्येक चरण में कितनी मात्राएँ होती हैं?
(A) सोलह
(B) चौबीस
(C) ग्यारह
(D) तेरह
उत्तर – (A)
45. ‘तेरी बरछी ने बर छीने हैं, खलन के’ पंक्ति में कौन-सा अलंकार है?
(A) अनुप्रास
(B) रूपक
(C) श्लेष
(D) यमक
उत्तर – (D)
46. ‘हिन्दी प्रदीप’ पत्रिका का सम्पादन किया है –
(A) बालकृष्ण भट्ट
(B) बदरीनारायण चौधरी प्रेमधन
(C) प्रतापनारायण मिश्र
(D) भारतेन्दु हरिश्चन्द्र
उत्तर – (A)
47. ‘सूर्योदय’ शब्द का सन्धि-विच्छेद है
(A) सूर्य + उदय
(B) सूर्यो + दय
(C) सूर्यः + उदय
(D) सूर्ये + उदय
उत्तर – (A)
48. यथाशक्ति में समास है
(A) तत्पुरुष
(B) अव्ययीभाव
(C) द्विगु
(D) कर्मधारय
उत्तर – (B)
49. इनमें कौन-सा शब्द तद्भव है?
(A) भ्रमर
(B) मधुप
(C) मधुकर
(D) भँवरा
उत्तर – (D)
50. ‘मुदरी’ का तत्सम रूप है
(A) मुन्दरी
(B) मुश्व
(C) मुदरिका
(D) मुद्रिका
उत्तर – (D)
51. निम्नलिखित में से कौन-सा निबन्ध हजारीप्रसाद द्विवेदी का नहीं है?
(A) कुटज
(B) अशोक के फूल
(C) विचार प्रवाह
(D) वृत्त और विकास
उत्तर – (D)
52. परमाल रासो किसके द्वारा रचित है?
(A) नरपति नाल्ह
(B) नल्लसिंह
(C) चन्दबरदाई
(D) जगनिक
उत्तर – (D)
53. “दुलहिन गावहु मंगलचार, हम घरि आए राजा राम भरतार।” ये किसकी पंक्तियाँ हैं?
(A) कबीरदास
(B) तुलसीदास
(C) सूरदास
(D) रैदास
(5) उत्तर – (A)
(6) 54. ‘मृगावती’ किसकी रचना है?
(A) मंझन
(B) उसमान
(C) कुतुबन
(D) जायसी
उत्तर – (C)
55. निम्नलिखित में से शुद्ध वर्तनी वाला शब्द है
(A) अन्तरराष्ट्रीय
(B) अन्तर्राष्ट्रीय
(C) अर्न्तराष्ट्रीय
(D) अन्तराष्ट्रीय
उत्तर – (B)
56. ‘आगे कुआँ पीछे खाई’ का अर्थ है
(A) रास्ते का बन्द होना
(B) चारों तरफ जल ही जल होना
(C) दोनों ओर मुसीबत
(D) बीच में निकल भागना
उत्तर – (C)
57. ‘रामचरितमानस’ की भाषा क्या है?
(A) ब्रज
(B) अवधी
(C) खड़ीबोली
(D) भोजपुरी
उत्तर – (B)
58. आदिकाल के लिए ‘वीरगाथाकाल’ नाम किसने प्रस्तावित किया?
(A) महापण्डित राहुल सांकृत्यायन
(B) डॉ. रामकुमार वर्मा
(C) आचार्य रामचन्द्र शुक्ल
(D) आचार्य हजारीप्रसाद द्विवेदी
उत्तर – C
59. ‘उत्कर्ष’ शब्द का विलोम लिखिए।
(A) अपकर्ष
(B) पतन
उत्तर – (A)
Language II English
60. 31141-5 ohifiait me policah anta et?
(A) Argent prof ‘ISTA
(B) al HEIGT HD
(C) TGARRAUT ETTET HTETA’
(D) 3 f4ISHIG 3H
उत्तर – (C)
61. The most remarkable feature of Edison’s inventions was their
(A) aesthetic aspect
(B) low cost
C) fundamental simplicity
(D) multiple usefulness
उत्तर – (C)
62. According to the author, Edison became prosperous because he
(A) had luck on his side
(B) had great business sense
(C) worked very hard
(D) made the best use of his time
उत्तर – (B)
63. To conduct experimental work, Edison needed
(A) sophisticated gadgets
(B) clam and uiet atmosphere
(C) support of generous patrons
(D) huge amounts of money
उत्तर – (D)
64. Edison’s long and productive life can be attributed to
(A) his immensely good health
(B) his positive attitude
(C) a large circle of friends
(D) his involvement in charitable work
उत्तर – (B)
65. The word ‘uncanny’ as used in the passage means
(A) weird
(B) astonishing
(C) great
(D) terrific
उत्तर – (A)
66. The opposite of ‘famous’ is
(A) unnoticeable
(B) negligible
(C) unpopular
(D) unknown
उत्तर – (D)
67. Which part of speech is the underlined word? “…..any scientific fact.”
(A) Preposition
(B) Adverb
(C) Noun
(D) Adjective
उत्तर – (D)
68. Language is not
(A) social
B) instinctive
(C) arbitrary
(D) symbolic
उत्तर – (B)
069. When language development is a deliberate and conscious effort, language is
(A) brushed up
(B) honed
(C) learned
(D) acuired
उत्तर – (C)
70. What is a ‘task’ in task-based language learning?
(A) A piece of work for the parents to do their children’s homework
(B) A piece of work which enables learners to do an activity
(C) A piece of activity for teachers to do in the classroom
(D) A piece of work which exposes learners to language
उत्तर – (B)
71. Travelogue is a genre of
(A) bibliography
(B) criticism
(C) literature
(D) poetry
उत्तर – (C)
72. The most important aspect of an affective language classroom is to provide learners with an opportunity to
(A) interfere
(B) interact
(C) assess
उत्तर – (B)
73. A teacher of Class V is practicing ‘interactive listening’ in the class. She should focus on
(A) listening to word stress and intonation
(B) listening and observing speaker’s attitude
(C) listening to the pronunciation
(D) listening and responding
उत्तर – (D)
74. A word with same spelling and same pronunciation as another, but with a different meaning is alan (A) homophone
(B) homonym
(C) antonym
(D) synonym
उत्तर – (B)
75. A shorter form of a group of words, which usually in an auxiliary verb, is
(A) connector
(B) connotation
(C) contraction
(D) conjunction
उत्तर – (C)
76. Aditi, a visually challenged child in Class IV, does not have any text in Braille. How can a Copyrighted material teacher facilitate her in reading the English textbook?
(A) Instead of focusing on this single child, she may use her energy in teaching the remaining class
(B) She may arrange and give the audio CD of the textbook to the child
(C) She may ask her parents to look after their child
(D) She may ask the principle to arrange a special teacher for her
उत्तर – (B)
77. Poetry teaching is generally meant for
(A) learning punctuation
(B) learning grammar
(C) enjoyment and appreciation
(D) language learning
उत्तर – (C)
78. Reading English as a second language means
(A) reading for grammar
(B) reading aloud
(C) meaning making
(D) decoding of letters and words
उत्तर – (D)
79. When learners give feedback on each other’s language, work, learning strategies, performance etc., it is called
(A) group assessment
(B) formal assessment
(C) self-assessment
(D) peer assessment
उत्तर – (D)
80. A teacher after completing a chapter asks the students some uestions to review their learning and check their understanding. The uestions she is asking will be based on
(A) hyper-order thinking skills
(B) lower-order thinking skills
(C) higher-order thinking skills
(D) middle-order thinking skills
उत्तर – (D)
81. A good teaching-learning material (TLM) can best
(A) help the teacher to transact material without any modification
(B) be a source of entertainment
(C) help the learners acuire a language
(D) facilitate the teaching-learning process
उत्तर – (D)
82. While providing feedback to the parents, a teacher should not
(A) share the incidents recorded in the anecdotes
(B) give ualitative feedback about the child
(C) compare their child with other children
(D) compare the current performance of the child with her previous performance Page 8
उत्तर – (C)
083. Madhubani paintings are no longer done exclusively by women on walls
(A) because cloth is more durable
(B) as paper is cheaper
(C) to meet their widespread demand
(D) as men are better painters
उत्तर – (3
84. Madhubani paintings are essentially of religious nature when they are done
(A) in the Pooja room
(B) using figures from nature
(C) in the bridal room
(D) on the village walls
उत्तर – (A)
085. These paintings become secular when they depict
(A) court scenes
(B) wedding scenes Copyrighted material
(C) worship of Saraswati
(D) Tulsi plant
उत्तर – (B)
86. A Madhubani painting shows only balanced portrayal of all of them
(B) geometrical designs
(C) Hindu deities
(D) flowers and plants
उत्तर – (C)
87. The art of Madhubani painting is learnt in the
(A) Ashrams of Madhubani
(B) homes of renowned artists
(C) schools of art
(D) families at home
उत्तर – (D)
88. ‘Floral’ is an adjective derived from the noun, ‘flower’. Aural is derived from the noun.
(A) mouth
(B) eye
(C) morning
(D) ear
उत्तर – (D)
89. “…on freshly plastered mud walls.” The word ‘plastered’ is a/an …..
(A) particle
(B) participle
(C) gerund
(D) infinitive
उत्तर – (B)
90. The word ‘genesis’ means the same as
(A) growth
(B) spirit
(C) birth
(D) original
उत्तर – (C)
सामाजिक अध्ययन
91. ताम्राश्म काल में महाराष्ट्र के लोग मृतकों के शरीर को फर्श के नीचे किस तरह रखकर दफनाते थे?
(A) उत्तर से दक्षिण की ओर
(B) पूर्व से पश्चिम की ओर
(C) दक्षिण से उत्तर की ओर
(D) पश्चिमी से पूर्व की ओर
उत्तर – (A)
92. सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए और सूचियों के नीचे दिए गए कूट की सहायता से सही उत्तर चुनिएः सूची- I (उत्पाद) सूची-II (दोत)
A. अफीम 1. छाल
B. हींग 2. जड़
C. रबर 3. फल
D. कुनैन 4. तना
(A) 1 2 3 4
(B) 3 2 4 1
(C) 4 2 1 3
(D) 2 4 3 1
उत्तर – (B)
93. राज्य विधान मण्डलों के निर्वाचन हेतु सिद्धान्तों में सम्मिलित है –
1. यह वयस्क मताधिकार के आधार पर होंगे।
2. प्रत्येक क्षेत्रीय निर्वाचन क्षेत्र के लिए केवल एक निर्वाचन सूची होगी।
3. धर्म, प्रजाति, लिंग आदि के लिए निर्वाचक सूची बनाने में कोई स्थान नहीं होगा।
4. राजनीतिक दलों को अपने स्वयं के मानक स्थापित करने की स्वतंत्रता होगी। दिए गए कूट से अपना सही उत्तर चुनिए: कूटः
(A) 1, 3 और 4
(B) 2, 3 और 4
(C) 1, 2 और 3
(D) सभी चारों
उत्तर – (D)
94. सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए तथा नीचे दिये गये कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए – सूची-I सूची-II (समाचार पत्र) (आरंभ करने वाला/प्रकाशक)
A. लीडर 1. मदन मोहन मालवीय
B. बा म्बे क्रा निकल 2. फिरोजशाह मेहता
C. इंडिपेन्डेंट 3. टी. एम. नायर
D. जस्टिस 4. मोतीलाल नेहरू
(A) 1 2 4 3
(B) 4 3 2 1
(C) 3 2 1 4
(D) 4 1 2 3
उत्तर – (A)
95. निजी क्षेत्र के उस विश्वविद्यालय को चिन्हित कीजिए जो उसके सापेक्ष दिखाई गए स्थान से सुमेलित नहीं है? (A) महर्षि सूचना प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय –लखनऊ
(B) एमिटी विश्वविद्यालय – गौतमबुद्धनगर
(C) जगद्गुरु राम भद्राचार्य विखण्ड विश्वविद्यालय – चित्रकूट धाम
(D) इन्टीग्रल विश्वविद्यालय -लखनऊ
उत्तर – (B)
96. निम्नलिखित में से कौन-सा एक सुमेलित नहीं है?
(A) डेसीबल ध्वनि की प्रबलता की इकाई
(B) अश्वशक्ति शक्ति की इकाई
(C) समुद्री मील नौसंचालन में दूरी की इकाई
(D) सेल्सियस ऊष्मा की इकाई
उत्तर – (D)
97. सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिये तथा नीचे दिये हुए कूट से सही उत्तर का चयन कीजिये: सूची-I सूची-II (विश्व के द्वीप) (स्वामित्व वाला देश)
A. एल्यूशियन द्वीप 1. रूस
B. बियर द्वीप 2. डेनमार्क
C. ग्रीनलैण्ड 3. नार्वे
D. फ्रैंज जोसेफ द्वीप 4. यू. एस. ए.
(A) 4 3 2 1
(B) 1 2 3 4
(C) 3 1 4 2
(D) 2 4 1 3
उत्तर – (A)
98. तेरहवीं और चौदहवीं सदी ई. में भारतीय किसान खेती नहीं करते थे
(A) गेहूँ की
(B) जौ की
(C) चावल की
(D) मक्का की
उत्तर – (D)
099. निम्नलिखित में से कौन एक भारत का ‘बायोडायवर्सिटी हाट स्पाट’ नहीं है?
(A) हिमालय
(B) विन्ध्यन
(C) उत्तरी-पूर्वी भारत
(D) पश्चिमी घाट
उत्तर – (B)
100. बारहवें वित्त कमीशन की सिफारिशों के अनुसार वर्ष 2009-10 तक केन्द्र एवं राज्यों का राजस्व घाटा होना चाहिये –
(A) शून्य%
(B) 1%
(C) 2%
(D) 3%
उत्तर – (A)
101. वृक्षाच्छादित क्षेत्र सर्वाधिक हैं
(A) पूर्वी डेकन (Deccan) में
(B) उत्तरी मैदानी क्षेत्र में ।
(C) पश्चिमी तट में
(D) पूर्वी तट में
उत्तर – (A)
102. सूची-I सूची-II से सुमेलित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिये गये कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिये- सूची-I (पुस्तक) सूची-II (लेखक)
A. आटोबायोग्राफी आ फ एन 1. मुल्कराज आनंद अननोन इण्डियन
B. इण्डियाः ए वूण्डेड 2. नीदर सी. चौधरी सिविलाइजेशन
C. कनफेशन्स आ फ ए लवर 3. आर. के. नारायण
D. दि इंग्लिश टीचर 4. बी.एस. नायपाल कूटः
(A) 1 3 2 4
(B) 2 4 1 3
(C) 1 4 2 3
(D) 2 3 1 4
उत्तर – (B)
103. पृथ्वी की आयु का मापन निम्न में से किस विधि द्वारा किया जाता है
(A) कार्बन-डेटिंग विधि
(B) जैव-तकनीक विधि
(C) जैव घड़ी विधि
(D) यूरेनियम विधि
उत्तर – (D)
104. आर्थिक नियोजन भारतीय संविधान की किस सूची में सम्मिलित है?
(A) संघ सूची
(B) (B) राज्य सूची
(C) (C) समवर्ती सूची
(D) (D) विशेष सूची
उत्तर – (C)
105. भारत में अंग्रेजों ने प्रथम मदरसा कहाँ स्थापित किया था?
(A) मद्रास में
(B) बम्बई में
(C) अलीगढ़ में
(D) कलकत्ता में
उत्तर – (D)
106. भारत में प्रथम नियमित जनगणना किस वर्ष की गई?
(A) 1921
(B) 1881
(C) 1911
(D) 1931
उत्तर – (B)
107. जैसे-जैसे अर्थव्यवस्था का विकास होता है, जी. डी. पी. में तृतीय क्षेत्र का अंश
(A) घटता है
(B) घटता है, फिर बढ़ता है
(C) बढ़ता है
(D) स्थिर (Constant) रहता है
उत्तर – (C)
108. सबसे अधिक प्रोटीन पाई जाती है –
(A) उड़द के दाने में
(B) अरहर के दाने में
(C) मटर के दाने में
D) सोयाबीन के दाने में
उत्तर – (D)
109. सिन्धु सभ्यता के बारे में निम्न में से कौन-सा कथन असत्य है
(A) नगरों में नालियों की सुदृढ़ व्यवस्था थी
(B) व्यापार और वाणिज्य उन्नत दशा में था
(C) मातृदेवी की उपासना की जाती थी
(D) लोग लोहे से परिचित थे।
उत्तर – (D)
110. सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिये तथा सूचियों के नीचे दिये गये कूट से सही उत्तर का चयन कीजियेः सूची-I सूची-II
A. प्लेग 1. प्रोटोजोआ
B. एड्स 2. कवक
C. गंजापन 3. विषाणु
D. मलेरिया 4. जीवाणु कूटः
(A) 1 2 3 4
(B) 2 3 4 1
(C) 3 4 1 2
(D) 4 3 2 1
उत्तर – (D)
111. भारत में कौन एक मात्र राज्य है जहाँ “सामान (का मन) सिविल कोड” लागू है?
(A) जम्मू एवं कश्मीर
(B) मिजोरम
(C) नागालैण्ड
(D) गोवा
उत्तर – (D)
112. निम्नलिखित में से किसने ‘कौमी आवाज’ पत्र का आरम्भ किया था?
(A) मौलाना अबुल कलाम आजाद
(B) जवाहर लाल नेहरू
(C) शौकत अली
(D) खलिक्कुज्जमान
उत्तर – (B)
113. निम्न में से एक ना न-सी.एस. आई. आर. संस्थान को जो लखनऊ, यू.पी. में स्थित है, पहचानिए
(A) आई.आई. एस.आर.
(B) एन. बी. आर. आई.
(C) सी-मैप
(D) आई.टी. आर. सी.
उत्तर – (A)
114. ‘पीसा’ (Pisa) की झुकी हुई मीनार गिर नहीं जाती है, क्योंकि –
(A) वह शीर्ष भाग में पतली (tapper) हो गई है
(B) वह बड़े तल क्षेत्रफल को आच्छादित करती है
(C) इसका गुरुत्वाकर्षण केन्द्र निम्नतम स्थिति में रहता है
(D) गुरुत्वाकर्षण केन्द्र से जाने वाली ऊर्ध्वाधर लाइन (रेखा) तल के अन्दर रहती है
उत्तर – (D)
115. टेलर घाटी अवस्थित है
(A) आ स्ट्रेलिया में
(B) अण्टार्टिका मे
(C) कनाडा में
(D) संयुक्त राज्य अमेरिका में
उत्तर – (B)
116. निम्नलिखित में से कौन दिल्ली का प्रथम सुल्तान था जो युद्ध में लड़ता हुआ मारा गया था?
(A) अलाउद्दीन खल्जी
(B) बहलोल लोदी
(C) इब्राहिम लोदी
(D) सिकन्दर लोदी
उत्तर – (C)
117. वैश्विक तापन के लिए सर्वाधिक उत्तरदायी गैसे
(A) कार्बन डाई आ क्साइड तथा मीथेन
(B) अमोनिक तथा ब्यूटेन
(C) रेडान तथा नाइट्रोजन
(D) ओजोन तथा हाइड्रोजन क्लोराइड
उत्तर – (A)
118. “आर्थिक समीक्षा” को तैयार करने तथा प्रकाशित करने का दायित्व निम्नलिखित में से किसको
(A) योजना आयोग को
(B) योजना तथा कार्यक्रम क्रियान्वयन मंत्रालय को
(C) वित्त मंत्रालय को
(D) भारतीय रिजर्व बैंक को
उत्तर – (C)
119. पुरातत्व चुम्बकीय साक्ष्य यह दर्शाता है कि भूतकाल में भारतीय भूखण्ड खिसका है (A) उत्तर की ओर (B) दक्षिण की ओर
(C) पूर्व की ओर
(D) पश्चिम की ओर
उत्तर – (A)
120. किन उपलब्धियों के लिए ‘ग्लोबल-500” पुरस्कार दिया जाता है?
(A) जनसंख्या नियंत्रण
(B) आतंकवाद के विरुद्ध अभियान
(C) पर्यावरण प्रतिरक्षण हेतु
(D) मादक पदार्थों के विरुद्ध अभियान
उत्तर – (C)
121. निम्नलिखित तत्त्वों में से कौन जब वायु तथा अंधेरे में रखा जाता है, तो स्वतः दीप्त हो उठता है?
(A) लाल फा स्फोरस
(B) श्वेत फा स्फोरस
(C) सिन्दुरी फा स्फोरस
(D) बैंगनी फा स्फोरस
उत्तर – (B)
122. संविधान के किस अनुच्छेद के अन्तर्गत संसद के किसी सदन के सदस्य का पद सदन की अनुमति के बिना साठ दिनों तक सदन की सभी बैठकों में उसके अनुपस्थित रहने के आधार पर सदन द्वारा रिक्त घोषित किया जा सकता है?
(A) अनुच्छेद 101 (C)
(B) अनुच्छेद 101 (D)
(C) अनुच्छेद 102 (A)
(D) अनुच्छेद 102 (B)
उत्तर – (B)
123. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का अंतिम अधिवेशन जिसमें बाल गंगाधर तिलक ने भाग लिया, था –
(A) कलकत्ता अधिवेशन, 1906
(B) सूरत अधिवेशन, 1907
(C) कलकत्ता अधिवेशन, 1917
(D) अमृतसर अधिवेशन, 1919
उत्तर – (D)
124. 2001 की जनगणना के अनुसार भारत के प्रथम वर्ग के नगरों का योगदान कुल नगरीय जनसंख्या में है
(A) 44. 40%
(B) 56. 50%
(C) 65. 20%
(D) 62. 32%
उत्तर – (B)
125. भारत में गरीबी रेखा के निर्धारण का आधार है
(A) आय आँकड़ा
2) बचत आँकड़ा
(C) उपभोग आँकड़ा
(D) निवेश आँकड़ा
उत्तर – (C)
126. स्टा क फार्मिंग है
(A) 2-3 फसलों को एक साथ उगाना
(B) पशुओं का प्रजनन
(C) फसल की अदला-बदली
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
उत्तर – (B)
127. मूर्ति पूजा का आरम्भ कब से माना जाता है __
(A) पूर्व आर्य (Pre Aryan)
(B) उत्तर वैदिककाल
(C) मौर्यकाल
(D) कुषाण काल
उत्तर – (A)
128. क्लोरोफिल (पर्णहरित) में पाया जाता है
(A) लोहा
(B) ताँबा
(C) मैग्नीशियम
(D) मैंगनीज
उत्तर – (C)
129. निम्न में से कौन एक रिट न्यायालय में कार्यवाही लम्बित होने की दशा में लागू की जाती है?
(A) परमादेश (B) उत्प्रेषण
(C) प्रतिषेध (प्रोहिबिशन)
(D) अधिकार पृच्छा
उत्तर – (C)
130. ‘स्पींगिंग टाइगर’ पुस्तक जीवनी है
(A) भगत सिंह की
(B) सुभाष चन्द्र बोस की
(C) चन्द्रशेखर आजाद की
(D) रामप्रसाद बिस्मिल की
उत्तर – (B)
131. उत्तर प्रदेश में क्रियान्वित की जा रही निम्नलिखित योजनाओं में से कौन एक केंद्रीय सरकार की योजना नहीं है?
(A) गंगा एक्सप्रेस वे
(B) महात्मा गाँधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारण्टी अधिनियम कार्यक्रम
(C) ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन
(D) जवाहर लाल नेहरू राष्ट्रीय शहरी नवीनीकरण मिशन
उत्तर – (A)
132. जब एक चलायमान वस्तु का वेग दोगुना हो जाता है, तो उसकी गतिज ऊर्जा होगी
(A) दोगुनी
(B) चार गुनी
3) एक-चौथाई
(D) अपरिवर्तित
उत्तर – (B)
133. टारनेडो बहुत प्रबल उष्ण कटिबंधीय चक्रवात है, जो उठते हैं
(A) कैरेबियन सागर में
(B) चीन सागर में
(C) अरब सागर में
(D) श्याम सागर में
उत्तर – (A)
134. निम्न कथनों पर विचार कीजिए – कथन (A): मुहम्मद तुगलक की प्रतीक- मुद्रा योजना असफल सिद्ध हुई। कारण (R) : मुहम्मद तुगलक का मुद्रा निर्गमन पर उचित नियंत्रण नहीं था। सही उत्तर-का चयन नीचे दिए गए कूट से कीजिए –
(A) A और R दोनों सही है और R सही व्याख्या है A की
(B) A और R दोनों सही हैं परन्तु R सही व्याख्या नहीं है A की
(C) A सही है परन्तु R गलत है
4) A गलत है परन्तु R सही है
उत्तर – (A)
135. कथन (A) : ओजोन जैविक जीवन के लिए परमावश्यक है। कारण (R) : ओजोन पर पृथ्वी को उच्च ऊर्जा विकिरण से संरक्षित करती है। नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनियेः
(A) (A) एवं (R) दोनों सही हैं तथा (R), (A) की सही व्याख्या है
(B) (A) एवं (R) दोनों सही हैं, परन्तु (R), (A) की सही व्याख्या नहीं है
(C) (A) सही है, परन्तु (R) गलत है
(D) (A) गलत है, परन्तु (R) सही है
उत्तर – (A)
136. निम्नलिखित में कौन माल के आयात हेतु विदेशी विनिमय की स्वीकृति देता है?
(A) कोई भी राष्ट्रीयकृत बैंक
(B) विनिमय बैंक
(C) भारतीय रिजर्व बैंक
(D) वित्त मंत्रालय
उत्तर – (C)
137. निम्नलिखित में से कौन युग्म सुमेलित है __
(A) जलोढ़ मिट्टी – नाइट्रोजन एवं ह्यूमस की अधिकता
(B) लाल मिट्टी- अत्यधिक निक्षालन
(C) लेटेराइट मिट्टी-पोटाश एवं जैव पदार्थों की अधिकता
(D) काली मिट्टी- लोहा में विपन्न
उत्तर – (B)
138. लोक प्रशासन, शिक्षा एवं प्रबन्धन के लिए लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय पुरस्कार 2014 किसे प्रदान किया गया है?
(A) डा . यशपाल
(B) डा . ए.एस. पिल्लई
(C) श्रीमती टेस्सी था मस
(D) श्री चण्डी प्रसाद भट्ट
उत्तर – (B)
139. निम्नलिखित में से कौन-सा पदार्थ मधुरतम है?
(A) सुक्रोनिक ऐसिड
(B) सुकैलोस
(C) सैकरीन
(D) ऐस्पार्टम
उत्तर – (C)
140. भारत में नागरिकता की निम्नलिखित विशेषताओं में से कौन सी सही है? __
(A) राज्य तथा राष्ट्र की दोहरी नागरिकता
(B) राज्य की एकल नागरिकता
(C) सम्पूर्ण भारत की एकल नागरिकता
(D) भारत और अन्य देश की दोहरी नागरिकता
उत्तर – (C)
141. निम्नलिखित में से किस आंदोलन से गाँधीजी सम्बन्धित नहीं है?
(A) खिलाफत आन्दोलन
(B) वैयक्तिक सत्याग्रह आन्दोलन
(C) भारत छोड़ो आन्दोलन
(D) स्वदेशी आन्दोलन
उत्तर – (D)
142. भारत का सर्वाधिक नगरीकृत राज्य है
(A) गुजरात
(B) महाराष्ट्र
(C) तमिलनाडु
(D) पं. बंगाल
उत्तर – (C)
143. राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के लिए निम्नलिखित में से कौन सी वित्त व्यवस्था सही है?
राज्य केन्द्र
(A) 0% 100% ___
(B) 25% 75%
(C) 50% 50%
(D) 75% 25%
उत्तर – (A)
144. निम्न में से कौन सा प्रमुख काजू उत्पादक राज्य है?
(A) गोवा
(B) महाराष्ट्र
(C) केरल
(D) कर्नाटक
उत्तर – (B)
145. ‘सत्यमेव जयते’ शब्द किस उपनिषद से लिये गये
(A) मुण्डकोपनिषद
(B) कठोपनिषद
(C) छान्दोग्योपनिषद्
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर – (A)
146. निम्नलिखित में से कौन सा प्रभेद भारत में प्रभावी है?
(A) एच. आई. वी. 1ए
(B) एच. आई. वी. 1बी
(C) एच. आई. वी. 1 सी
D) एच. आई. वी. 1 डी
उत्तर – (C)
147. उच्च न्यायालय के सेवानिवृत्त जज की पेंशन कहाँ से दी जाती है?
(A) भारत की संचित निधि से
(B) राज्य की संचित निधि से जहाँ उसने अंतिम सेवा की
(C) विभिन्न राज्यों की संचित निधि से जहाँ-जहाँ उसने सेवा की
(D) भारत की आकस्मिक निधि से
उत्तर – (A)
148. निम्नलिखित में से कौन सही सुमेलित नहीं है?
(A) मोतीलाल नेहरू – नेहरू रिपोर्ट
(B) एम. के. गाँधी – चम्पारन आंदोलन
(C) एस. सी. बोस – फारवर्ड ब्लाक
(D) एम. ए. जिन्ना – खिलाफत आंदोलन
उत्तर – D
149. भारत का दूसरा ‘फा रेन्सिक विश्वविद्यालय’ निम्न में से कहाँ स्थापित होने के लिए प्रस्तावित है?
(A) लखनऊ में
(B) वाराणसी में
(C) आगरा में
(D) रामपुर में
उत्तर – (D)
150. सी. टी. स्कैन करने में प्रयोग में लाई जाती हैं
(A) अवरक्त किरणें
(B) पराश्रव्य तरंगें
(C) दृश्य प्रकाश
(D) एक्स किरणें
उत्तर – (D)
फ्री नोट्स – Join Telegram Channel Click Here
पर्यावरण प्रदूषण MCQ GK – click here
पर्यावरण जलवायु परिवर्तन MCQ GK – click here
पर्यावरण मृदा प्रदूषण MCQ GK – click here
पर्यावरण प्लास्टिक प्रदूषण MCQ GK – click here
पर्यावरण GK imp – question coming soon
बाल विकास एवं शिक्षाशास्त्र सामान्य ज्ञान 2022 क्लिक करे
बाल विकास एवं शिक्षाशास्त्र प्रैक्टिस सेट 2022 क्लिक करे
Thank you very much 🙏
welcome