CG TET Samajik Vigyan (Social Science) 2013 Solved Papers
CG TET 2012 सामाजिक विज्ञान Question Paper
छत्तीसगढ़ शिक्षक पात्रता परीक्षा 2013 मॉडल आंसर
cg tet 2013 SST Solved Question Paper
Chhattisgarh TET (CG) Exam Answer Key 2013
CG tet 2013 old question Paper ( हिंदी ) 6 से 08th तक
फ्री नोट्स – Join Telegram Channel Click Here
निर्देश
- 1. इस प्रश्न-पत्र में कुल 150 वस्तुनिष्ठ प्रकार के प्रश्न हैं तथा परीक्षा की अवधि 2.30 मिनट है।
- 2. प्रत्येक प्रश्न के लिए एक अंक निर्धारित है तथा गलत उत्तर देने के लिए नकारात्मक अंक का प्रावधान नहीं है।
- प्रश्नों का आंसर CG व्यापम से लिया गया है
बाल विकास और शिक्षाशास्त्र
1. लेव वाइगोत्सकी के समाज संरचना सिद्धान्त में दृढ़ विश्वास रखने वाले शिक्षक के नाते आप अपने बच्चों के आकलन के लिए निम्नलिखित में से किस विधि को वरीयता देंगे?
(A) मानकीकृत परीक्षण
(B) सहयोगी प्रोजेक्ट
(C) तथ्यों पर आधारित प्रत्यास्मरण के प्रश्न
(D) वस्तुपरक बहुविकल्पी प्रकार के प्रश्न
उत्तर – (B)
2. अपनी कक्षा की वैयक्तिक भिन्नताओं से निपटने के लिए शिक्षक को चाहिए कि
(A) बच्चों को उनके अंकों के आधार पर अलग कर उनको नामित करें
(B) शिक्षण और आकलन के समान और मानक तरीके हों
(C) बच्चों से बातचीत करें और उनके दृष्टिकोण को महत्व
(D) विद्यार्थियों के लिए कठोर नियमो को लागू करें
उत्तर – (C)
03. आकलन उद्देश्यपूर्ण होता है यदि
(A) इससे विद्यार्थियों और शिक्षकों को प्रतिपुष्टि (फीडबैक) प्राप्त हो
2) इससे विद्यार्थियों में भय और तनाव का संचार हो
(C) यह केवल एक बार वर्ष के अंत में हो
(D) विद्यार्थियों की उपलब्धियों में अंतर करने के लिए तुलनात्मक मूल्यांकन किए जाएँ
उत्तर – A
4. राष्ट्रीय पाठ्यचर्या की रूपरेखा (एन. सी. एफ.) 2005 के अनुसार शिक्षक की भूमिका है
(A) अधिनायकीय
(B) सत्तावादी
(C) अनुमतिपरक
(D) सुविधादाता
उत्तर – (D)
5. अनुसंधान सुझाते है कि एक विविध कक्षा में अपने विद्यार्थियों से शिक्षिका की अपेक्षाएँ विद्यार्थियों के अधिगम
(A) का एक मात्र निर्धारक होती है
(B) पर महत्वपूर्ण प्रभाव छोड़ती है
(C) के साथ संबंधित नहीं मानी जानी चाहिए
(D) पर कोई प्रभाव नहीं छोड़ती
उत्तर – (B)
6. विशेष आवश्यकता वाले बच्चों को शामिल करना
(A) जिनमें अक्षमता न हो उन बच्चों के लिए हानिकारक है
(B) एक काल्पनिक लक्ष्य है।
(C) विद्यालयों पर भार बढ़ा देगा
(D) शिक्षण के प्रति दृष्टिकोण, विषयवस्तु और धारण परिवर्तन की अपेक्षा रखता है।
उत्तर – (D)
7. “विविध प्रकार की सामाजिक, आर्थिक और सांस्कृतिक पृष्ठभूमि के बच्चों से युक्त कक्षा सभी विद्यार्थियों के अधिगम अनुभवों को बढ़ाती है।” यह कथन है
(A) सही, क्योंकि बच्चे अपने साथियों से अनेक कौशल सीखते है
(B) गलत, क्योंकि यह बच्चों के लिए दुविधा उत्पन्न कर सकता है और वे स्वयं को अलग-अलग महसूस कर सकते है (C) सही, क्योंकि इससे कक्षा अधिक श्रेणीबद्ध दिखाई देती
(D) गलत, क्योंकि यह अनावश्यक स्पर्धा की ओर ले जाता
उत्तर – (A)
8. सुनने में असमर्थ बच्चा
(A) केवल अकादमिक शिक्षा में लाभ नहीं उठा पाएगा, उसे उसके स्थान पर व्यवसायिक शिक्षा दी जानी चाहिए
(B) श्रवण असमर्थता वाले बच्चों के विद्यालय में ही भेजा जाना चाहिए, नियमित विद्यालय में नहीं
(C) नियमित विद्यालय में बहुत अच्छा कर सकता है यदि उसे उपयुक्त सुविधा और साधन उपलब्ध कराए जाएँ
(D) नियमित विद्यालय में अपने सहपाठियों के समान कभी प्रदर्शन नहीं कर सकेगा
उत्तर – (C)
9. निम्नलिखित में से कौन-सी विशेषता प्रतिभावान शिक्षार्थी की है?
(A) यदि कक्षा की गतिविधियाँ अधिक चुनौतीपूर्ण नहीं होती है, तो वह कम प्रेरित अनुभव करता है और ऊब जाता है
(B) वह आक्रामक और कुंठित हो जाता है
(C) वह बहुत ही तुनकमिज़ाज होता है ।
(D) वह रस्मी व्यवहार करता है जैसे-हाथ थपथपाना डोलना आदि।
उत्तर – (A)
10. एक शिक्षिका अपनी प्राथमिक कक्षा में प्रभावी अधिगम को बढ़ा सकती है
(A) ड्रिल और अभ्यास के द्वारा
(B) अधिगम में छोटी-छोटी उपलब्धियों के लिए पुरस्कार देकर
(C) अपने विद्यार्थियों में प्रतियोगिता को प्रोत्साहन देकर
(D) विषयवस्तु को विद्यार्थियों के जीवन के साथ संबंधित करके
उत्तर – (D)
11. बच्चों के बारे में निम्नलिखित कथनों में से कौन से सही है?
(A) बच्चे जानकारी के निष्क्रिय प्राप्त कर्ता है।
(B) बच्चे समस्या समाधानकर्ता है।
(C) बच्चे वैज्ञानिक शोधकर्ता है।
(D) बच्चे पर्यावरण के सक्रिय अन्वेषक हैं।
(A) 2, 3 और 4
(B) 1, 2 और 4
(C) 1, 2, 3 और 4
(D) 1, 2 और 3
उत्तर – (A)
012. विद्यार्थियों में संप्रत्ययात्मक विकास को प्रोत्साहन देने के लिए निम्नलिखित में से कौन-सी विधि सबसे प्रभावी है?
(A) याद करने के लिए कहकर विद्यार्थियों के गलत विचारों को सही विचारों में बदलना
(B) पुराने प्रत्ययों से किसी संदर्भ के बिना नए प्रत्ययों को अपने आप समझा जाना चाहिए
(C) विद्यार्थियों को बहुत-से उदाहरण देना और उन्हें तर्कशक्ति का उपयोग करने के लिए प्रोत्साहित करना
(D) जब तक विद्यार्थियों में वांछित संप्रत्ययात्मक परिवर्तन न हो जाए, तब तक दंड का उपयोग करना
उत्तर – C
13. प्राथमिक विद्यालय के बच्चे उस वातावरण में सबसे प्रभावी ढंग से सीखेंगे
(A) जहाँ शिक्षक एकाधिकारवादी है और स्पष्ट आदेश देता है कि क्या किया जाना चाहिए
(B) जहाँ उनकी संवेगात्मक आवश्यकताओं की पूर्ति होती है और वे अनुभव करते हैं कि वे महत्त्वपूर्ण हैं।
(C) जहाँ मूलरूप से पढने, लिखने और गणिात की संज्ञानात्मक कुशलताओं पर ही ध्यान का केन्द्र होता है और बल दिया जाता है
(D) जहाँ शिक्षक सारे अधिगमों में आगे होता है और विद्यार्थियों से निष्क्रिय रहने की अपेक्षा करता है
उत्तर – (B)
14. एक बच्चा खिड़की के सामने से एक कौवे को उड़ता हुआ देखता है और कहता है, “एक पक्षी।” इससे बच्चे के विचार के बारे में क्या पता चलता है?
(A) बच्चे की स्मृतियाँ पहले से भंडारित होती है
(B) बच्चे में ‘पक्षी’ का प्रत्यय विकसित हो चुका है
(C) बच्चे ने अपने अनुभव बताने के लिए भाषा के कुछ उपकरणों का विकास कर लिया है।
(A) B और C
(B) A और B
(C) A, B और C
(D) केवल B
उत्तर – (D)
15. कोई शिक्षिका अपने विद्यार्थियों को क्या कहे कि उन्हें भीतरी प्रेरणा के साथ कार्य करने के लिए प्रोत्साहित कर सकें?
(A) “तुम उसके जैसे क्यों नहीं हो सकते? देखो, उसने इसे एकदम ठीक कर दिया।”
(B) “चलो, इसे उसके करने से पहले समाप्त कर लो।”
(C) “काम जल्दी पूरा करो तो तुम्हें एक टा फी मिलेगी।”
(D) “इसे करने की कोशिश करो, तुम सीख जाओगे।”
उत्तर – (d)
16. कोई शिक्षिका अपने विद्यार्थियों को अध्ययन के लिए अध्ययन करने हेतु आंतरिक रूप से उत्प्रेरित करने के लिए कैसे प्रोत्साहित कर सकती है?
(A) प्रतियोगितात्मक परीक्षण से
(B) उनमें चिंता और डर पैदा करके
(C) व्यक्तिगत लक्ष्य निर्धारित करने और उनमें निपुणता पाने में उन्हें मदद देकर
(D) साफ दिखाई पड़ने वाले इनाम देकर, जैसे-टा फी
उत्तर – (C)
017. किसी प्रारंभिक कक्षा में प्रभावशाली शिक्षक का उद्देश्य विद्यार्थियों को उत्प्रेरित करना होगा
(A) रटकर याद करने के लिए जिससे वे प्रत्यास्मरण करने में अच्छे बने
(B) सीखने के लिए जिससे वे जिज्ञासु बनें और सीखने के लिए ही सीखना पसंद करें
(C) दंडात्मक उपायों का प्रयोग करके जिससे वे शिक्षक का सम्मान करें
(D) ऐसे काम करने के लिए जिससे परीक्षा के अंत में वे अच्छे अंक पा सके
उत्तर – (B)
018. निम्नलिखित में से कौन-सा उदाहरण प्रभावशाली विद्यालय की प्रथा का है? (A) शारीरिक दंड (B) निरंतर तुलनात्मक मूल्यांकन
(C) व्यक्तिसापेक्ष अधिगम
(D) प्रतियोगितात्मक कक्षा
उत्तर – (C)
19. विकास का शिरः पदाभिमुख दिशा सिद्धान्त व्याख्या करता है कि विकास इस प्रकार आगे बढ़ता है?
(A) भिन्न से एकीकृत कार्यों की ओर
(B) सामान्य से विशिष्ट कार्यों की ओर
(C) सिर से पैर की ओर
(D) ग्रामीण से शहरी क्षेत्रों की ओर
उत्तर – (C)
20. भाषा विकास के लिए सबसे संवेदनशील समय निम्नलिखित में से कौन-सा है?
(A) मध्य बचपन का समय
(B) जन्मपूर्व का समय
(C) वयस्कावस्था
(D) प्रारंभिक बचपन का समय
उत्तर – (D)
21. एक 6 वर्ष की लड़की खेलकूद में असाधारण योग्यता का प्रदर्शन करती है। उसके माता-पिता दोनों ही | 55 खिलाड़ी हैं, उसे नित्य प्रशिक्षण प्राप्त करने भेजते हैं और सप्ताहांत में उसे प्रशिक्षण देते हैं। बहुत संभव है कि उसकी क्षमताएँ निम्नलिखित दोनों के बीच परस्पर प्रतिक्रिया का परिणाम होंगी
(A) वृद्धि और विकास
(B) आनुवंशिकता और पर्यावरण
(C) स्वास्थ्य और प्रशिक्षण
(D) अनुशासन और पौष्टिकता
उत्तर – (B)
022. निम्नलिखित में कौन-सा समाजीकरण के गौण वाहक हो सकते हैं?
(A) विद्यालय और पास-पड़ोस
(B) परिवार और पास-पड़ोस
(C) विद्यालय और निकटतम परिवार के सदस्य
4) परिवार और रिश्तेदार
उत्तर – A
23. लेव वाइगोत्स्की के अनुसार संज्ञानात्मक विकास का मूल कारण है
(A) सामाजिक अन्योन्यक्रिया
(B) संतुलन
(C) मानसिक प्रारूपों (स्कीमाज़) का समायोजन
(D) उद्दीपक-अनुक्रिया युग्मन
उत्तर – (A)
24. किसी बच्चे का दिया गया विशिष्ट उत्तर कोलबर्ग के नैतिक तर्क के सोपानों की विषयवस्तु के किस सोपान के अंतर्गत आएगा? “यदि आप ईमानदार हैं, तो आपके माता-पिता आप पर गर्व करेंगे। इसलिए आपको ईमानदार रहना चाहिए।”
(A) सामाजिक संकुचन अनुकूलन
(B) दंड-आज्ञाकारिता अनुकूलन
(C) अच्छी लड़की-अच्छा लड़का अनुकूलन
(D) कानून और व्यवस्था अनुकूलन
उत्तर – (A)
25. जीन पियाजे के अनुसार अधिगम के लिए निम्नलिखित में से क्या आवश्यक है?
(A) वयस्कों के व्यवहार का अवलोकन
(B) शिक्षार्थी के द्वारा पर्यावरण की सक्रिय खोजबीन
(C) ईश्वरीय न्याय पर विश्वास
(D) शिक्षकों और माता-पिता द्वारा पुनर्बलन
उत्तर – (B)
26. जीन पियाजे के अनुसार प्रारूप (स्कीम) निर्माण वर्तमान योजनाओं के अनुरूप बनाने हेतु नवीन जानकारी में संशोधन और नवीन जानकारी के आधार पर पुरानी योजनाओं में संशोधन के परिणाम के रूप में घटित होता है। इन दो प्रक्रियाओं को जाना जाता है
(A) समावेशन और अनुकूलन के रूप में
(B) समायोजन और अनुकूलन के रूप में
(C) साम्यीकरण और संशोधन के रूप में
(D) समावेशन और समायोजन के रूप में
उत्तर – (D)
27. किसी प्रगतिशील कक्षा की व्यवस्था में शिक्षक एक ऐसे वातावरण को उपलब्ध कराकर अधिगम को सुगम बनाता है, जो
(A) नियामक है
(B) खोज को प्रोत्साहन देता है
(C) समावेशन को हतोत्साहित करता है
(D) आवृत्ति को बढ़ावा देता है
उत्तर – (D)
28. हा वर्ड गार्डनर का बहुबुद्धि सिद्धांत सुझाता है कि
(A) बुद्धि को केवल बुद्धिलब्धि (I) परीक्षा से ही निर्धारित किया जा सकता है ।
(B) हर बच्चे को प्रत्येक विषय आठ भिन्न तरीकों से पढ़ाया जाना चाहिए ताकि सभी बुद्धियाँ विकसित हों
(C) शिक्षक को चाहिए कि विषयवस्तु का वैकल्पिक विधियों से पढ़ाने के लिए बहुबुद्धियों को एक रूपरेखा की तरह ग्रहण करे
(D) क्षमता भाग्य है और एक अवधि के भीतर नहीं बदलती
उत्तर – (C)
29. कोई 5 साल की लड़की एक टी-शर्ट को तह करते हुए अपने आप से बात करती है। लड़की द्वारा प्रदर्शित व्यवहार के संदर्भ में निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सही है?
(A) जीन पियाजे इसे अहंकेंद्रित भाषा कहेगा और लेव वाइगोत्स्की इसकी व्याख्या बच्चे के द्वारा निजी भाषा से अपनी क्रियाओं को नियमित करने के प्रयासों के रूप में करेगा।
(B) जीन पियाजे और लेव वाइगोत्स्की इसकी व्याख्या बच्चे के विचारों की अहंकेंद्रित प्रकृति के रूप में करेंगे।
(C) जीन पियाजे इसकी व्याख्या सामाजिक अन्योन्यक्रिया के रूप में करेगा और लेव वाइगोत्स्की इसे खोजबीन मानेगा।
(D) जीन पियाजे और लेव वाइगोत्स्की इसकी व्याख्या बच्चे के द्वारा अपनी माँ के अनुकरण के रूप में करेंगे।
उत्तर – (d)
030. ‘लिंग’ है
(A) शारीरिक संरचना
(B) जैविक सत्ता
(C) सहज गुण
(D) सामाजिक संरचना
उत्तर – (B)
हिंदी भाषा (I)
31. कपटी मित्र के लिए सही मुहावरा है __
(A) आस्तीन का साँप
(B) दाँत काटी रोटी
(C) अक्ल की दुम
(D) आबनूस का कुन्दा
उत्तर – (A)
32. इन्द्रियों को जीतने वाले के लिए एक शब्द है
(A) दत्तचित्त
(B) दूरदर्शी
(C) कुशाग्रबुद्धि
(D) जितेन्द्रिय
उत्तर – (D)
33. पवन का सन्धि-विच्छेद है
(A) प + वन
(B) प + अवन
(C) पो + अन
(D) पौ + अन
उत्तर – (C)
34. पुनर्जन्म का सन्धि-विच्छेद है
(A) पुः + नरजन्म
(B) पुनर + जन्म
(C) पुन: + जन्म
(D) पुनर् + आजन्म
उत्तर – (C)
35. ‘इत्यादि’ शब्द में कौन-सी सन्धि है?
(A) वृद्धि सन्धि
(B) यण् सन्धि
(C) गुण सन्धि
(D) दीर्घ सन्धि
उत्तर – (B)
036. ‘नाक रगड़ना’ का क्या अर्थ है?
(A) इज्जत देना
(B) नाक में चोट लगना
(C) दीनतापूर्वक प्रार्थना करना
(D) चापलूसी करना
उत्तर – (C)
37. उन्मूलन का विलोम क्या है?
(A) उत्कर्ष
(B) उत्थान
(C) रोपण
(D) अवनति
उत्तर – (C)
38. महावीर प्रसाद द्विवेदी ने आदिकाल को क्या संज्ञा दी है?
(A) आदिकाल
(B) चारणकाल
(C) वीरकाल
(D) बीजवपन काल
उत्तर – (D)
39. ‘अति सूधो स्नेह को मारग है’ किसकी पंक्ति है?
(A) बोधा
(B) आलम
(C) ठाकुर
(D) घनानन्द
उत्तर – (D)
040. ‘कालिन्दी’ का पर्यायावाची क्या है?
(A) लक्ष्मी
(B) सरस्वती
(C) गंगा
(D) यमुना
उत्तर – (D)
41. आधुनिक हिन्दी साहित्य की पहली आत्मकथा के लेखक कौन माने जाते है?
(A) देवेन्द्र सत्यार्थी
(B) बाबू श्यामसुन्दर दास
(C) हरिवंशराय बच्चन
(D) जयशंकर प्रसाद
उत्तर – (B)
42. ‘कार्य के आरम्भ में ही विघ्न पड़ना’ किस मुहावरे का अर्थ है?
(A) सिर पर सेहरा बँधा होना
(B) सिर मारना
(C) सिर मुड़ाते ही ओले पड़ना
(D) सिर पर शैतान सवार होना
उत्तर – (C)
043. किस कवि को ‘कवियों का कवि’ कहा जाता है?
(A) शमशेर बहादुर सिंह
(B) धर्मवीर भारती
3) रघुवीर सहाय
(D) सर्वेश्वर दयाल सक्सेना
उत्तर – (A)
44. ‘दशरथ सुत तिहुँ लोक बखाना राम नाम का मरम है आना’ किस रचनाकार की पंक्तियाँ है?
(A) कबीर
(B) तुलसीदास
(C) केशवदास
(D) सूरदास
उत्तर – (A)
045.हिन्दी का पहला पत्र है
(A) इतिहास तिमिरनाशक
(B) उदन्त मार्तण्ड
(C) बनारस अखबार
(D) हरिश्चन्द्र मैगजीन
उत्तर – (B)
046. ‘चिन्तामणि’ किसका निबन्य संग्रह है?
(A) हजारी प्रसाद द्विवेदी
(B) बालमुकुन्द गुप्त
(C) रामचन्द्र शुक्ल
(D) श्यामसुन्दर दास
उत्तर – (C)
47. ‘काशी नागरी प्रचारिणी सभा’ की स्थापना किस वर्ष हुई?
(A) 1900 ई.
(B) 1893 ई.
(C) 1903 ई.
(D) 1905 ई
उत्तर – (B)
048. ‘प्रेमसागर’ किसकी रचना है?
(A) सदल मिश्र
(B) मुंशी सदा सुखलाल
(C) लल्लु लाल जी
(D) रामप्रसाद निरंजनी
उत्तर – (C)
049. व्युत्पत्ति के आधार पर संज्ञा के कितने भेद होते –
(A) चार
(B) तीन
(C) पाँच
(D) छ:
उत्तर – (C)
50. हिन्दी के शब्दों का लिंग निर्धारण किसके आधार पर होता है?
(A) संज्ञा
(B) प्रत्यय
(C) क्रिया
(D) सर्वनाम
उत्तर – (C)
51. कारक के कितने भेद होते हैं?
(A) आठ
(B) सात
(C) नौ
(D) दस
उत्तर – (A)
52. ‘घ’ का उच्चारण स्थान कौन-सा है?
(A) कण्ठ
(B) मृर्द्धा
(C) तालु
(D) दन्त
उत्तर – (A)
53. ‘क्ष’ वर्ण किसके योग से बना है?
(A) क् + च
(B) क् + ष
(C) क् + छ
(D) क् + श
उत्तर – (B)
54. शुद्ध वर्तनी का चयन कीजिए –
(A) अस्पृष्यता
(B) अस्पस्यता
(C) अस्पृश्यता
(D) अस्पश्यता
उत्तर – (C)
055. कवि का धीलिंग है
(A) कवित्री
(B) कविइत्री
(C) कवयित्री
(D) कवियित्री
उत्तर – (C)
056. ‘तरणि’ का पर्यायवाची शब्द है
(A) नाम
(B) सूर्य
(C) युवती
(D) नदी
उत्तर – (B)
057. ‘मीन’ का पर्यायवाची शब्द है
(A) शापक
(B) शिखी
(C) विभावरी
(D) मत्स्य
उत्तर – (D)
58. दिए हुए शब्दों में भिन्न अर्थ वाला शब्द है
(A) नन्दिनी
(B) आत्मजा
(C) भार्या
(D) कन्या
उत्तर – (C)
57. ‘मीन’ का पर्यायवाची शब्द है
(A) शापक
(B) शिखी
(C) विभावरी
(D) मत्स्य
Ans: (D)
58. दिए हुए शब्दों में भिन्न अर्थ वाला शब्द है
(1) नन्दिनी
(2) आत्मजा
(3) भार्या
(4) कन्या
Ans: (3)
1 Directions: Read the passage given below and answer the questions that follow by selecting the most appropriate options.
One Sunday, morning I was traveling on a subway in Mumbai. People were sitting quietly some reading newspapers, some lost in thought. It was a calm, peaceful scene. Then suddenly, a man and his children entered the subway car. The children were so loud and rambunctious that instantly the whole climate changed. The man sat next to me and closed his eyes, apparently oblivious to the situation. The children were yelling back and forth, throwing things, even grabbing people’s papers. It was very disturbing. And yet, the man sitting next to me did nothing. It was difficult not to feel irritated. I could not believe that he could be so insensitive as to left as to let his children run wild and do nothing about it. It was easy to see that everyone else on the subway felt irritated too. So, finally, I turned to him and said Sir, your children are really disturbing a lot of people. I wonder if you couldn’t control them a little more. The man lifted his gaze as if to come to a consciousness of the situation for the situation for the first time and said softly, “Oh you’re right. I guess should do something about it. We just came from the hospital where their mother die an hour ago, I don’t know what to think and I guess they don’t know how to handle it either.” Can you imagine what I felt at that moment. My paradigm shifted. Suddenly I saw things differently, and because I saw things differently I thought, felt and behaved differently. My irritation vanished, my heart was filled with the man’s pain. Feelings of sympathy and compassion flowed freely. “Your wife just died? Oh, I am sorry! Can you tell me about it? What can I do to help?” Everything changed in an instant.
Language-II (English)
61. The primary purpose of the author is to
(1) show how indulgent parents spoil their children
(B) narrate an amusing incident
(C) show a radical shift in attitude
(D) highlight the problems of subueay travellers
उत्तर – (C)
62. 2. The word oblivious (Para 3) means
(1) neglectful
(B) unaware
(C) inconsiderate
(D) insensitive
उत्तर – (B)
63. The word which is opposite in meaning to “compassion’ (Para 6) is
(A) dislike
(B) coarseness
(C) wildness
(D) cruely
उत्तर – (D)
64. ‘I felt differently’ Tense of the above sentence has-been correctly changed into present continuous in
(A) I had been feeling differently
(B) I am feeling differently
(C) I was feeling differently
(D) I have been feeling differently
उत्तर – (C)
65. ‘My irritation vanished.’ The sentence given above has been correctly changed into interrogative form in
(A) Hadn’t my irritation vanished?
(B) Couldn’t my irritation vanish?
(C) Didn’t my irritation vanish?
(D) Did my irritation vanish?
उत्तर – (C)
66. The children’s behaviour on the subway was
(A) disgusting
(B) irritating
(C) shocking
(D) amusing
उत्तर – (B)
67. How did the man (children’s father) react to the unruly behaviour of his children?
(A) He tried to control them
(B) He rebuked him
(C) He did nothing
(D) He enjoyed their antics
उत्तर – (C)
68. It can be inferred from the man’s behaviour that he was
(A) mentally disturbed
(B) an indulgent parent
(C) unsocial
(D) insensitive
उत्तर – (A)
69. When the writer learnt the truth
(A) he was angry with himself for being judgemental
(B) his heart was filled with the man’s suffering
(D) he felt apologetic
उत्तर – B
80. A person who is fluent speaker, is likely to possess
(1) Bodily-kinesthetic ability
(B) Logico-mathematically ability
(C) Musical ability
(D) Verbal-linguistic ability
उत्तर – D
81. Which approach emphasizes, interaction as the means and the goal of learning a language?
Oral-aurl
(B) Communicative
(C) Immersion
(D) Silent-way
उत्तर – (B)
82. Maximum participation of student’s during teaching in a language class room is possible through?
(A) translation method
(B) lecture method
(C) inductive method
(D) discussion and demonstration methods
उत्तर – (D)
83. Dyslexia is an intellectual disability that negatively affects the understanding abilities in terms of
(A) sign language
(B) oral language
(C) dialect
(D) reading
उत्तर – (C)
84. The Linguist, Noam Chomsky maintains that every child has an innate Language Acuisition Device (LAD) that he/she uses for.
(1) Universal Grammar
(B) Phonemes
(C) Complex words
(D) Semantics
उत्तर – (A)
85. The structural approach advocates
(A) selection and gradation of material
(B) resorting to fluency
(C) assessing learners performance using mother tongue
(D) using mother tongue
उत्तर – (A)
86. According So socio-cultural theory of Vygotsky
(1) children can think in abstract terms if abstract material is provided at a lower age
(B) sel-directed speech is the lowest stage of the scaffolding
(C) children drink in different domain and do the take a complete perspective
(D) culture helps in language development
उत्तर – (D)
87. What is the main purpose of poetry recitation in a language classroom?
(A) To give their opinions about the poem
(B) To appreciate and enjoy the poem
(C) To become aware of the poet and her work
(D) To know the historical background of the poem
उत्तर – (B)
88. Who strongly maintains the language is learnt by imitation of stimuli and reinforcement of correct responses?
(1) Kurt Lewin
(B) Albert Bandura
(C) Tolman
(D) BF Skinner
उत्तर – (C)
सामाजिक अध्ययन
92. भारत के किस राज्य में अनुसूचित जातियों की जनसंख्या सवाधिक है?
(A) बिहार
(B) तमिलनाडु
(C) उत्तर प्रदेश
(D) पश्चिम बंगाल
उत्तर – (C)
93. भारतीय हीरा संस्थान कहाँ स्थापित है?
(A) नई दिल्ली
(B) सूरत
(C) मुम्बई
(D) जयपुर
उत्तर – (B)
94.रिंग आ फ फायर सम्बद्ध है –
1. भूकम्प से
2. ज्वालामुखी से
3. प्रशान्त महासागर से
4. जंगल की आग से अपना उत्तर नीचे दिए गए कूट की सहायता से चुनिए: कूटः
(1) 1, 2, और 3
(B) 2 और 3
(C) 2 और 4
(D) 1, 2, 3 और 4
उत्तर – (A)
95. निम्नलिखित युग्मों में से कौन एक सुमेलित नहीं है?
(A) अब्दुर रहमान – हमीर रासो
(B) चन्द बरदाई – पृथ्वीराज रासो
(C) जगनिक – आल्हा खण्ड
(D) नरपति नाल्ह – बीसलदेव रासो
उत्तर – (A)
096. निम्नलिखित में से कौन-सा एक कथन सही नहीं .
(A) आहार श्रृंखला में, पोषी गतिकी, एक पोषी स्तर से दूसरे पोषी स्तर तक ऊर्जा के अन्तरण को निरूपित करता है (B) महासागरों के अधिक गहरे भागों में, प्राथमिक उत्पादन लगभग शून्य रहता है
(C) प्राथमिक उपभोक्ताओं को स्वपोषी कहा जाता है
(D) अपघटकों को मृतपोषी कहा जाता है
उत्तर – (C)
97. निम्न में से कौन-सा कर खरीददारों के लिए प्रत्यक्ष रूप से वस्तुओं के मूल्यों की वृद्धि नहीं करता –
(1) आयकर
(B) व्यापार कर
(C) आयात कर
(D) उत्पादकर
उत्तर – (A)
98. नाथूला दर्रा (Nathu La Pass) किस राज्य में स्थित है?
(1) अरुणाचल में
(B) असम में
(C) मेघालय में
(D) सिक्किम में
उत्तर – (D)
099. डी.एन.ए. अंगुलिछापन और नैदानिक शोध केन्द्र अवस्थित है
(A) पुणे में
(B) नई दिल्ली में
(C) हैदराबाद में
(D) कोलकाता में
उत्तर – (C)
100. निम्नलिखित में से कौन ईंधन न्यूनतम पर्यावरणीय प्रदूषण उत्पन्न करता है?
(A) डीजल
(B) कोयला
(C) हाइड्रोजन
(D) केरोसिन
उत्तर – (C)
101. भारतीय संविधान के अनुच्छेद 25 का सम्बन्ध है –
(1) समानता के अधिकार से
(B) सम्पत्ति के अधिकार से
(C) धर्म की स्वतन्त्रता से
(D) अल्पसंख्यकों की सुरक्षा से
उत्तर – (C)
102. साम्राज्ञी विक्टोरिया ने 1858 की घोषणा में भारतीयों को बहुत सी चीजें दिये जाने का आश्वासन Page |62 दिया था। निम्न आश्वासनों में से कौन सा ब्रिटिश शासन ने पूरा किया था
(1) रियासतों को हड़पने की नीति समाप्त कर दी जायेगी
(B) देशी रजवाड़ों की यथास्थिति बनाये रखी जायेगी
(C) भारतीय व यूरोपियन सभी प्रजा को समान व्यवहार मिलेगा
(D) भारतीयों के सामाजिक व धार्मिक विश्वासों में कोई हस्तक्षेप नहीं होगा
उत्तर – (A)
103. भारत के प्रमुख राज्यों के जनसंख्या घनत्व (2001) का सही अवरोही क्रम है
(1) उत्तर प्रदेश, प. बंगाल, बिहार, केरल
(B) प. बंगाल, केरल, बिहार, उत्तर प्रदेश
(C) उत्तर प्रदेश, केरल, प. बंगाल, बिहार
(D) प. बंगाल, बिहार, उत्तर प्रदेश, केरल
उत्तर – (D)
104. न्यूनतम समर्थन मूल्य का निर्धारक है –
(A) भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद्
(B) राज्य सरकार
(C) कृषि लागत एवं मूल्य आयोग
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर – (C)
105. उत्तरांचल की सबसे बड़ी अनुसूचित जनजाति है
(1) भोक्सा
(B) भोटिया
(C) जौनसारी
(D) थारू
उत्तर – (C)
108. 84वें संशोधन अधिनियम द्वारा लोकसभा की कुल सदस्य सीटों की संख्या, 1971 की जनगणना के आधार पर कर दी गयी है। ये तब तक बदली नहीं जायेगी जब तक एक वर्ष विशेष के बाद पहली जनगणना नहीं होगी। यह वर्ष विशेष है :
(1) 2010
(B) 2015
(C) 2021
(D) 2026
उत्तर – (D)
109. भारत में अंग्रेजों के समय में प्रथम जनगणना
(A) लार्ज डफरिन के कार्यकाल में
(B) लार्ड लिटन के कार्यकाल में
(C) ला र्ड मेयो के कार्यकाल में
(D) लार्ड रिपन के कार्यकाल में
उत्तर – (C)
110. उत्तर प्रदेश में किसी नगर का मेयर
1. नगर का प्रथम नागरिक होता है।
2. नगर निगम का पदेन सदस्य होता है।
3. कार्यकारिणी समिति का पदेन सभापति होता है।
4. कार्यपालक मशीनरी का पूर्ण नियंत्रण करता है। उक्त कथन/कथनों में से कौन से सही हैं? कूट –
(1) 1 एवं 2
(B) 1, 2 एवं 3
(C) 2, 3 एवं 4
(D) 1, 2, 3, एवं 4
उत्तर – (B)
111. कार्य का मात्रक है
(1) जूल
(B) न्यूटन
(C) वाट
(D) डाइन
उत्तर – : (A)
112. निम्न कथनों में से कौन से सही हैं
1. बेंगुएला धारा हिन्द महासागर में प्रवाहित होती है
2. पश्चिम आस्ट्रेलियन धारा एक शीतल धारा है।
3. हम्बोल्ट द्वारा चिली के तट के रास्ते प्रभावित होती MM
4. आयोशियो धारा जापान तट पर उष्ण जल लाती है। नीचे दिये गये कूट में से सही उत्तर का चयन कीजिये
(1) 1 एवं 2
(B) 2 एवं 3
(C) 3 एवं 4
(D) 1 एवं 4
उत्तर – (B)
115. निम्नलिखित में से कौन सा एक सही सुमेलित है?
(A) आयकर – अप्रत्यक्ष कर
(B) सीमा शुल्क – प्रत्यक्ष कर
(C) उत्पाद शुल्क – केन्द्र का अधिकतम कर आय स्रोत
(D) मनोरंजन कर – राज्यों का अधिकतम कर आय स्रोत
उत्तर – (C)
116. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए: कथन
(A) : प्रवाल भित्तियों को ‘महासागरों का वर्षा-वन’ कहा जाता है। कारण (R) : ये जैव विविधता से अति सम्पन्न हैं। नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनियेः कूटः
(1) (A) तथा (R) दोनों सही हैं तथा (R), (A) की सही व्याख्या है
(B) (A) तथा (R) दोनों सही हैं, परन्तु (R), (A) की सही व्याख्या नहीं है
(C) (A) सही है, परन्तु (R) गलत है
(D) (A) गलत है, परन्तु (R) सही है
उत्तर – (A)
117. “इण्डिया डिवाइडेड” पुस्तक के लेखक थे।
(1) मौलाना अबुल कलाम आजाद
(B) डा . राजेन्द्र प्रसाद
(C) नरेन्द्र देव ।
(D) आसफ अली
उत्तर – B
0118. निम्नलिखित में से किसका उपयोग विस्फोटक के उत्पादन में किया जाता है?
(1) ग्लिसरा ल
(B) मेथैना ल
(C) यूरिया
(D) आ जैलिक एसिड
उत्तर – (A)
119. भारतीय संविधान में किस अनुच्छेद के प्रावधानों के अन्तर्गत संशोधन किया जा सकता है?
(A) अनुच्छेद 368
(B) अनुच्छेद 360
(C) अनुच्छेद 356
(D) अनुच्छेद 352
उत्तर – (A)
120. निम्नलिखित संगठनों में से किसने शुद्धि आन्दोलन का समर्थन किया?
(1) आर्य समाज
(B) ब्रह्म समाज
(C) देव समाज
(D) प्रार्थना समाज
उत्तर – (A)
121. जनगणना 2001 के अनुसार भारत के निम्नलिखित राज्यों में से किसमें सर्वाधिक अनुसूचित जाति की जनसंख्या पाई जाती है?
(1) पश्चिम बंगाल
(B) उत्तर प्रदेश
(C) पंजाब
(D) महाराष्ट्र
उत्तर – (B) 122. भारत सरकार द्वारा 6 अतिरिक्त सार्वजनिक क्षेत्र की औद्योगिक इकाइयों को (सितंबर, 2006) मिनी-रत्न का दर्जा प्रदत्त किया गया है। निम्न में से उसे चुनिए जो उक्त 6 में सम्मिलित नहीं है
(1) भारत संचार निगम
(B) इन्डियन टेलीफोन इन्डस्ट्रीज
(C) हिन्दुस्तान लेटेक्स
(D) राष्ट्रीय इस्पात
उत्तर – (B)
123. भारत के निम्नलिखित राज्यों को उनके चावल उत्पादन के आरोही क्रम में व्यवस्थित कीजिये
1. आन्ध्र प्रदेश
2. पंजाब
3. तमिलनाडु
4. पश्चिम बंगाल नीचे दिये गये कूट से सही उत्तर का चयन कीजिये
(1) 3, 4, 2, 1
(B) 4, 2, 3, 1
(C) 2, 3, 1, 4
(D) 3, 2, 1, 4
उत्तर – (D)
0124. खाद्यान्नों की कृषि सर्वप्रथम प्रारम्भ हुई थी
(1) नव-पाषाण काल में
(B) मध्य-पाषाण काल में
(C) पुरा-पाषाण काल में
(D) प्रोटो-ऐतिहासिक काल में
उत्तर – (A)
125. कौन सा जीवित ऊतक, उच्चवर्गीय पौधों में, जैव पोषक वाहक का कार्य करता है?
(A) जाइलेम
(B) फ्लोयम
(C) कोर्टेक्स
(D) एपीडर्मिस
उत्तर – (B)
126. वर्ष 1956 में कितने पुनर्गठित राज्यों में द्विसदनीय विधायिकाएँ थी?
(1) 5
(B) 10
(C) 15
(D) 18
उत्तर – (A)
127. सूची I को सूची II से सुमेलित कीजिए एवं सूचियों के
नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर का चयन कीजिएः
सूची I सूची II
A. अबुल कलाम आजाद 1. बाम्बे क्रानिकल
B. फिरोजशाह मेहता
2. अल-हिलाल
C. एनी बेसेण्ट 3. यंग इंडिया
D. महात्मा गांधी 4. न्यू इंडिया कूट:
(1) 2 1 43
(B) 1234
(C) 2 1 3 4
(D) 3 2 1 4
उत्तर – (A)
128. उत्तर प्रदेश में केन्द्रीय विश्वविद्यालयों की संख्या
(1) 5
(B) 6
(C) 4
(D) 3
उत्तर – (C)
129. निम्न में से कौन सुमेलित नहीं है?
(A) एनीमोमीटर – वायु की चाल
(B) अमीटर – विद्युत धारा
(C) टेकियोमीटर – दाबान्तर
(D) पायरोमीटर – उच्च ताप
उत्तर – (C)
130. निम्नलिखित प्रशांत महासागरीय द्वीपों में से कौन मेलनेसिया द्वीप समूह में सम्मिलित है?
(A) सोलोमन द्वीप
(B) गिल्बर्ट द्वीप
(C) सोसायटी द्वीप
(D) मार्शल द्वीप
उत्तर – (A)
131. ‘जो यहाँ है वह अन्यत्र भी है, जो यहाँ नहीं है वह कहीं नहीं है’ यह निम्न में से किस ग्रंथ में कहा गया है
(1) रामायण
(B) महाभारत
(C) गीता
(D) राजतरंगिणी
उत्तर – (B)
132. (पर्यावरण के सन्दर्भ में) भारत में पाये जाने वाले ‘हाट स्पा ट’ हैं
(A) पूर्वी घाट, पश्चिमी घाट
(B) विन्ध्य पर्वत श्रेणी, पूर्वी घाट
(C) पूर्वी हिमालयी श्रृंखला, पश्चिमी घाट
(D) शिवालिक श्रृंखला, पूर्वी घाट
उत्तर – (C)
133. राजकोषीय उत्तरदायित्व एवं बजट प्रबंधन अधिनियम भारतवर्ष में कब पारित किया गया था?
(A) 2007
(B) 2005
(C) 2002
(D) 2003
उत्तर – (D)
134. निम्न में से कौन-सा वृक्ष जो कभी सामाजिक वानिकी में लोकप्रिय था, अब एक पारिस्थितिक आतंकवादी माना गया है?
(A) बबूल
(B) अमलतास
(C) नीम
(D) यूकेलिप्टस
उत्तर – (D)
135. संघर्ष की ओर’ पुस्तक के लेखक थे
(1) जवाहर लाल नेहरू
(B) राम मनोहर लोहिया
(C) जय प्रकाश नारायण
(D) जे.बी. कृपलानी
उत्तर – (C)
136. रेडियोधर्मी डेटिंग एक प्रक्रिया है जिससे मापा जा सकता है
(1) चट्टानों की उम्र
(B) चट्टानों का संगठन
(C) चट्टानों का रंग
(D) चट्टानों का भार
उत्तर – (A)
137. राज्य भूमि सुधार अधिनियमों को, संवैधानिक सुरक्षा प्रदान करने हेतु, सम्मिलित किया गया है
(A) 7वीं अनुसूची में
(B) 9वीं अनुसूची में
(C) 8वीं अनुसूची में
(D) 10वीं अनुसूची में
उत्तर – (B)
138. डेक्कन एजूकेशनल सोसाइटी की स्थापना से कौन सम्बन्धित था?
(A) जस्टिस रानाडे
(B) फिरोज शाह मेहता
(C) बी. जी. तिलक
(D) दयानन्द सरस्वती
उत्तर – (C)
0139. 2011 की जनगणना के आधार पर उत्तर प्रदेश के सन्दर्भ में निम्नलिखित आँकड़ों में से कौन सा सही सुमेलित नहीं है?
लक्षण मान
(1) देश की जनसंख्या में उत्तर – 18.5% प्रदेश की जनसंख्या का प्रतिशत
(B) प्रति वर्ग कि.मी. घनत्व – 829
(C) उत्तर प्रदेश की 2001-2011 – 20. 23 दशाब्द में जनसंख्या में प्रतिशत वृद्धि
(D) महिला साक्षरता – 57. 18%
उत्तर – (A)
0140. अदृश्य निर्यात (Invisible export) का अर्थ होता है
(A) सेवाओं का निर्यात
(B) प्रतिबन्धित सामान का निर्यात
(C) अलिखित (Unrecorded) सामान का निर्यात
(D) तस्करी से समान का निर्यात
उत्तर – (A)
141. सूची-I को सूची-II के साथ सुमेलित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए- सूची-I (फसल) सूची-II (राज्य)
A. मूंगफली (Groundnut) 1. आन्ध्र प्रदेश
B. सरसों (Mustard) 2. राजस्थान
C. सोयाबीन (Soyabean) 3. मध्य प्रदेश
D. नारियल (Coconut) 4. केरल कूट:
(A) 1324
(B) 2 134
(C) 1234
(D) 4321
उत्तर – (C)
142. निम्नलिखित में से किस पशु का अंकन हडप्या संस्कृति की मुहरों पर नहीं मिलता है?
(A) बैल
(B) हाथी
(C) घोड़ा
(D) भेड़
उत्तर – (C)
143. साल्क टीका निम्नलिखित में से किस व्याधि से सम्बन्धित है?
(A) चेचक
(B) टिटेनस
(C) टी. बी.
(D) पोलियो
उत्तर – (D)
144. भारत का संघीय न्यायालय निम्नलिखित में से किस वर्ष में स्थापित किया गया था?
(A) 1935
(B) 1937
(C) 1946
(D) 1947
उत्तर – (B)
145. निम्नलिखित कारागारों में से किस एक में पंडित जवाहर लाल नेहरू ने अपनी प्रसिद्ध पुस्तक “डिस्कवरी आ फ इंडिया” लिखी थी?
(1) अलीपुर सेंट्रल जेल
(B) यरवदा जेल
(C) नैनी सेंट्रल जेल
(D) अहमदाबाद फोर्ट जेल
उत्तर – (D)
146. भारतीय साग-भाजी अनुसंधान संस्थान स्थित है
(A) मुम्बई में
(B) जबलपुर में
(C) वाराणसी में
(D) मऊ में
उत्तर – (C)
147. प्रेशर कुकर के अन्दर का उच्चतम ताप निर्भर करेगा –
(1) ऊपर के छेद का क्षेत्रफल व उस पर रखा गया वजन पर
(B) ऊपर के छेद का क्षेत्रफल व पकाए जाने वाले पदार्थ पर
(C) ऊपर के छेद पर रखा गया वजन व पकाए जाने वाले पदार्थ पर
(D) ऊपर के छेद के केवल क्षेत्रफल पर
उत्तर – (A)
148. वह देश जो अरीय अपवाह का उदाहरण प्रस्तुत करता है, है
(A) आ स्ट्रेलिया
(B) फ्रांस
(C) श्रीलंका
(D) जैरे
उत्तर – (C)
149. मोहम्मद गोरी के किस दास ने बंगाल एवं बिहार पर विजय प्राप्त की
(A) कुतुबुद्दीन ऐबक
(B) इल्तुतमिश
(C) बख्तियार खिलजी
(D) याल्दूज
उत्तर – (C)
150. निम्नलिखित में से कौन-सा एक, वायुमण्डल में मीथेन उत्सर्जन का एक धीत है?
(A) स्वचालित वाहन निर्वात धूम
(B) औद्योगिक चिमनी
(C) खनन
(D) आर्द्र भूमि
उत्तर – (D)
फ्री नोट्स – Join Telegram Channel Click Here
पर्यावरण प्रदूषण MCQ GK – click here
पर्यावरण जलवायु परिवर्तन MCQ GK – click here
पर्यावरण मृदा प्रदूषण MCQ GK – click here
पर्यावरण प्लास्टिक प्रदूषण MCQ GK – click here
पर्यावरण GK imp – question coming soon
बाल विकास एवं शिक्षाशास्त्र सामान्य ज्ञान 2022 क्लिक करे
बाल विकास एवं शिक्षाशास्त्र प्रैक्टिस सेट 2022 क्लिक करे
बाल विकास एवं शिक्षाशास्त्र मॉडल पेपर 2022 क्लिक करे
फ्री नोट्स – Join Telegram Channel Click Here