CG TET Science and Math Previous Year Question Papers
CG TET 2017 गणित और विज्ञान Question Paper
छत्तीसगढ़ शिक्षक पात्रता परीक्षा 2017 मॉडल आंसर
5 Year CG TET Science and Math Solved Paper MRP 50 – CLICK HERE
CG tet 2017 old question Paper ( हिंदी ) 6 से 08th तक
फ्री नोट्स – Join Telegram Channel Click Here
निर्देश
- 1. इस प्रश्न-पत्र में कुल 150 वस्तुनिष्ठ प्रकार के प्रश्न हैं तथा परीक्षा की अवधि 2.30 मिनट है।
- 2. प्रत्येक प्रश्न के लिए एक अंक निर्धारित है तथा गलत उत्तर देने के लिए नकारात्मक अंक का प्रावधान नहीं है।
- प्रश्नों का आंसर CG व्यापम से लिया गया है
CG TET Mathematics and Science Solved Question Paper
बाल विकास और शिक्षाशास्त्र
1. ‘संवेग व्यक्ति की उत्तेजित दशा है’ यह कथन निम्नांकित में से किसका है?
(A) वुडवर्थ
(B) पियाजे
(C) वैलेन्टाइन
(D) रा स
उत्तर – (A)
2. शैक्षिक विकास में मूल्यांकन का अर्थ है
(A) कक्षा अभिलेखों का मूल्यांकन
(B) छात्रों की प्रगति का आकलन
(C) कार्य निष्पादन का मूल्यांकन
(D) ज्ञान क्षमता का मूल्यांकन
उत्तर – (D)
3. पूर्वाग्रही किशोर/किशोरी अपनी………के प्रति कठोर होंगे।
(A) जीवनशैली
(B) समस्या
(C) सम्प्रत्यय
(D) वास्तविकता
उत्तर – (B)
4. संज्ञानात्मक विकास के चार चरणों – संवेदी पेशीय, पूर्व संक्रियात्मक, स्थूल संक्रियात्मक और औपचारिक संक्रियात्मक, की पहचान की गई है।
(A) स्टा ट द्वारा
(B) हिलगार्ड द्वारा
(C) हरला क द्वारा
(D) पियाजे द्वारा ___
उत्तर – (D)
5. कौन-से गुण अच्छे मानसिक स्वास्थ्य के नहीं हैं?
(A) आत्मविश्वास, सहनशीलता
(B) नियमित जीवन, संवेगात्मक परिपक्वता
(C) बहुत विनीत, स्वयं में सीमित
(D) वास्तविकता की स्वीकृति, स्व-मूल्यांकन की योग्यता
उत्तर – (C)
6. अधिगम क्षमता निम्नलिखित में से किससे प्रभावित नहीं होती?
(A) वातावरण
(B) आनुवंशिकता
(C) प्रशिक्षण/शिक्षण
(D) राष्ट्रीयता
उत्तर – D
Q7. किस अधिगम मनोवैज्ञानिक ने बाल-अधिगम विकास में पुरस्कार को महत्व नहीं दिया है?
(A) पावला व
(B) थार्नडाइक
(C) स्किनर
(D) गुथरी
उत्तर – (D)
8. निम्नलिखित में से किस एक से शिशु के अधिगम को सहायता नहीं मिलती?
(A) अभिप्रेरणा
(B) अनुकरण
(C) स्कूल का बस्ता
(D) पुरस्कार
उत्तर – (C)
9. स्व-केन्द्रित अवस्था होती है बालक के
(A) 3 से 6 वर्ष तक
(B) जन्म से 2 वर्ष तक
(C) 7 वर्ष से किशोरावस्था तक
(D) किशोरावस्था में
उत्तर – (A)
10. माँ-बाप के साये से बाहर निकल अपने साथी बालकों की संगत को पसन्द करना सम्बन्धित है
(A) पूर्व किशोरावस्था से
(B) किशोरावस्था से
(C) उत्तर बाल्यावस्था से
(D) शैशवावस्था से
उत्तर – (A)
11. मानसिक परिपक्वता की ऊँचाइयों को छूने के लिए प्रयत्नरत रहना सम्बन्धित है
(A) प्रौढ़ावस्था से
(B) किशोरावस्था से
(C) पूर्व बाल्यावस्था से
(D) उत्तर बाल्यावस्था से
उत्तर – (B)
12. सीखने का प्राथमिक मूलभूत नियम सम्बन्धित है
(A) परिणाम की अपेक्षा से
(B) अभ्यास कार्य से
(C) प्रशंसा से
(D) तत्परता से
उत्तर – (D)
13. सीखने की प्रकिया को प्रभावित करने वाले कारक
(A) प्रशंसा एवं निन्दा
(B) अनुकरण
(C) प्रतियोगिता
(D) ये सभी
उत्तर – (D)
14. बालकों के सीखने में प्रेरणा को किस रूप में उपयोगी माना जाता है?
(A) पुरस्कार एवं दण्ड
(B) बालक की वैयक्तिकता का आदर
(C) प्रशंसा एवं भर्त्सना
(D) उपरोक्त सभी
उत्तर – (D)
15. कक्षा में विद्यार्थियों को अधिगम के लिए प्रेरित करने हेतु किस युक्ति का अनुप्रयोग आप नहीं करते है?
(A) उन्हें आत्म गौरव की अनुभूति कराना
(B) छात्रों में स्वस्थ प्रतिस्पर्धा स्थापित करना
(C) उनकी अत्यधिक प्रशंसा करना।
(D) गतिविधि आधारित शिक्षण-अधिगम विधियों का अनुप्रयोग करना
उत्तर – (C)
16. बुद्धि एवं सृजनात्मकता में किस प्रकार का सहसम्बन्ध पाया गया है?
(A) ऋणात्मक
(B) धनात्मक
(C) शून्य
(D) ये सभी
उत्तर – (B)
17. कक्षा में अनुशासन बनाए रखने के लिए सर्वाधिक प्रभावशाली उपाय क्या है?
(A) शिक्षण को रोचक एवं व्यवहारिक बनाना
(B) अनुशासनहीन छात्रों को कक्षा से बाहर निकाल देना
(C) छात्रों के अभिभावकों को सूचित करना
(D) अनुशासनहीन छात्रों को विशिष्ट सुविधाएँ प्रदान करना
उत्तर – (A)
18. शैशवावस्था में बच्चों के क्रिया कलाप………होते हैं।
(A) संरक्षित
(B) मूलप्रवृत्यात्मक
(C) संज्ञानात्मक
(D) संवेगात्मक
उत्तर – (B)
19. जिन विद्यालयों में समेकित शिक्षा दी जाती है उसके शिक्षकों को किस क्षेत्र विशेष में प्रशिक्षित करना चाहिए?
(A) व्याख्यान विधि द्वारा शिक्षण
(B) विशेष आवश्यकता वाले बच्चों की पहचान और शिक्षण
(C) क्रियात्मकता के साथ शिक्षण
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
उत्तर – B
20. निम्नलिखित में से किस समूह के बच्चों को समायोजन की समस्या होती है?
(A) ग्रामीण बच्चे
B) औसत बुद्धि के बच्चे
(C) अध्ययनशील बच्चे
(D) कुशाग्र बुद्धि के बच्चे
उत्तर – (D) ___
21. किसी शिक्षक को यदि यह लगता है कि उसका एक विद्यार्थी जो पहले विषय-वस्तु को भली प्रकार __ सीख रहा था। उसमें स्थिरता आ गई है। शिक्षक को इसे
(A) विषय को स्पष्टता से पढ़ाना चाहिए
(B) सीखने की प्रक्रिया की स्वाभाविक स्थिति मानना चाहिए
(C) विद्यार्थी को प्रेरित करना चाहिए
4) उपचारात्मक शिक्षण करना चाहिए ____
उत्तर – (B)
Q22. अपनी कक्षा के एक विद्यार्थी की प्रवृत्ति को यदि शिक्षक बदलना चाहता है, तो उसे……… __
(A) कक्षा के अन्य विद्यार्थियों को उससे न जानने योग्य दूरी बनाए रखने के लिए कहना होगा
(B) विद्यार्थी के साथ कड़ाई से पेश आना होगा
(C) उसके समूह के सभी सदस्यों की प्रवृत्ति बदलनी होगी
(D) विद्यार्थी को पढ़ने के प्रति प्रेरित करना होगा
उत्तर – (C)
23. विकास का वही सम्बन्ध परिपक्वता से है जो उद्दीपन का………से
(A) प्रतिक्रिया
(B) परिवर्तन
(C) प्रयास
(D) परिणाम
उत्तर – (A)
24. पियाजे मुख्यतः …….. के क्षेत्र में योगदान के लिए जाने जाते हैं।
(A) ज्ञानात्मक विकास
(B) भाषा विकास
(C) नैतिक विकास
(D) सामाजिक विकास
उत्तर – (A)
25. “जब कभी दो या अधिक व्यक्ति एकसाथ मिलते हैं और एक-दूसरे को प्रभावित करते हैं, तो वे एक सामाजिक समूह का निर्माण करते हैं” यह कथन
(A) सत्य है
(B) आंशिक रूप से सत्य है
(C) कदाचित सत्य है
(D) असत्य है
उत्तर – (A)
Q26. शिक्षण- प्रक्रिया में निम्नलिखित में किसका भली प्रकार ध्यान रखना चाहिए?
(A) अनुशासन और नियमित उपस्थिति
(B) विद्यार्थियों की सक्रिय सहभागिता
(C) गृहकार्य की जाँच में लगन
(D) विषय-वस्तु का कठिनाई स्तर
उत्तर – (B)
27. निम्नलिखित व्यक्तियों से कौन अपने बच्चे/बच्चों की आन्तरिक प्रेरणा दे रहा है?
(A) अगली कक्षा में कक्षोन्नति पाने पर नन्द कुमार अपने पुत्र को कहानी की पुस्तकें देते हैं
(B) फादर रा बर्ट अपनी कक्षा के उन बच्चों को चा कलेट देते हैं जो अच्छा व्यवहार करते हैं
(C) अपने पुत्र के जन्मदिन पर गिरिजोश कुमार दावत देते हैं
(D) विज्ञान विषयों में सर्वोच्च अंक पाने पर राकेश कुमार अपने पुत्र की प्रशंसा करते हैं
उत्तर – (D)
28. बच्चों के सामाजिक विकास में……… का विशेष महत्त्व है।
(A) बाल साहित्य
(B) खेल
(C) दिनचर्या
(D) संचार माध्यम
उत्तर – (B)
29. भाटिया बैटरी का प्रयोग निम्न में से किसके परीक्षण हेतु किया जाता है?
(A) बुद्धि
(B) व्यक्तित्व
(C) सृजनात्मकता
(D) अभिवृत्ति
उत्तर – (A)
30. कोलबर्ग का विकास सिद्धान्त निम्न में से किससे सम्बन्धित है?
(A) संज्ञानात्मक विकास
(B) भाषा विकास
(C) नैतिक विकास
(D) सामाजिक विकास
उत्तर – (C)
हिंदी भाषा (I)
31. अष्टछाप के कवि नहीं हैं – __
(A) कृष्णदास __
(B) नाभादास
(C) परमानन्ददास
(D) नन्ददास
उत्तर – (B)
32. जो वाणी द्वारा व्यक्त न किया जा सके
(A) स्वानुभूति
(B) आत्मसाक्षात्कार
(C) अनिर्वचनीय
(D) रहस्य
उत्तर – (C)
Q33. ‘आचरण की सभ्यता’ किसका निबन्ध है?
(A) सरदार पूर्ण सिंह
(B) महावीरप्रसाद द्विवेदी
(C) रामचन्द्र शुक्ल
(D) पद्मसिंह
उत्तर – (A)
34. ‘भूषण’ किस काल के कवि हैं?
(A) भक्तिकाल
(B) वीरगाथाकाल
(C) रीतिकाल
(D) आदिकाल
उत्तर – (3
35. ‘उत्साह’ किस रस का स्थायी भाव है? ।
(A) वीर
(B) करूण
(C) हास्य
(D) शृंगार
उत्तर – (A)
Q36. ‘कवितावली’ के रचनाकार हैं
(A) जायसी
(B) सूरदास
(C) तुलसीदास
(D) घनानन्द
उत्तर – (C)
37. विनय पत्रिका की भाषा कौन-सी है?
(A) खड़ीबोली
(B) अवधी __
(C) ब्रजभाषा
(D) अपभ्रंश
उत्तर – (C)
38. ट वर्ग में किस प्रकार के व्यंजन हैं?
(A) तालव्य
(B) कंठ्य
(C) मूर्धन्य
(D) दन्त्य
उत्तर – (C)
Q39. ‘अन्धेर-नगरी’ के लेखक हैं –
(A) हरिकृष्ण प्रेमी
(B) प्रतापनारायण मिश्र
(C) भारतेन्दु हरिश्चन्द्र
(D) रामकुमार वर्मा
उत्तर – (C)
40. आदिकाल में पहेलियाँ लिखने वाले कवि थे –
(A) खुसरो
(B) जगनिक
(C) सरहपा
(D) गोरखनाथ
उत्तर – (A)
41. ‘पेड़ से बन्दर कूदा’, वाक्य में कौन-सा कारक है?
(A) कर्म कारक
(B) अपादान
(C) सम्प्रदान कारक
(D) करण कारक
उत्तर – (B)
42. श्रृंगार रस का स्थायी भाव है –
(A) रति
(B) हास
(C) क्रोध
(D) उत्साह
उत्तर – (A)
43. निम्नलिखित में तद्भव शब्द है
(A) अग्नि
(B) भ्रमर
(C) मस्तक
(D) मछली
उत्तर – (D)
44. ‘चौपाई’ छन्द के प्रत्येक चरण में कितनी मात्राएँ होती हैं?
(A) सोलह
(B) चौबीस
(C) ग्यारह
(D) तेरह
उत्तर – (A)
45. ‘तेरी बरछी ने बर छीने हैं, खलन के’ पंक्ति में कौन-सा अलंकार है?
(A) अनुप्रास
(B) रूपक
(C) श्लेष
(D) यमक
उत्तर – (D)
46. ‘हिन्दी प्रदीप’ पत्रिका का सम्पादन किया है –
(A) बालकृष्ण भट्ट
(B) बदरीनारायण चौधरी प्रेमधन
(C) प्रतापनारायण मिश्र
(D) भारतेन्दु हरिश्चन्द्र
उत्तर – (A)
47. ‘सूर्योदय’ शब्द का सन्धि-विच्छेद है
(A) सूर्य + उदय
(B) सूर्यो + दय
(C) सूर्यः + उदय
(D) सूर्ये + उदय
उत्तर – (A)
48. यथाशक्ति में समास है
(A) तत्पुरुष
(B) अव्ययीभाव
(C) द्विगु
(D) कर्मधारय
उत्तर – (B)
49. इनमें कौन-सा शब्द तद्भव है?
(A) भ्रमर
(B) मधुप
(C) मधुकर
(D) भँवरा
उत्तर – (D)
50. ‘मुदरी’ का तत्सम रूप है
(A) मुन्दरी
(B) मुश्व
(C) मुदरिका
(D) मुद्रिका
उत्तर – (D)
51. निम्नलिखित में से कौन-सा निबन्ध हजारीप्रसाद द्विवेदी का नहीं है?
(A) कुटज
(B) अशोक के फूल
(C) विचार प्रवाह
(D) वृत्त और विकास
उत्तर – (D)
52. परमाल रासो किसके द्वारा रचित है?
(A) नरपति नाल्ह
(B) नल्लसिंह
(C) चन्दबरदाई
(D) जगनिक
उत्तर – (D)
53. “दुलहिन गावहु मंगलचार, हम घरि आए राजा राम भरतार।” ये किसकी पंक्तियाँ हैं?
(A) कबीरदास
(B) (B) तुलसीदास
(C) (C) सूरदास
(D) (D) रैदास
(5) उत्तर – (A)
(6) Q54. ‘मृगावती’ किसकी रचना है?
(A) मंझन
(B) उसमान
(C) कुतुबन
(D) जायसी
उत्तर – (C)
55. निम्नलिखित में से शुद्ध वर्तनी वाला शब्द है
(A) अन्तरराष्ट्रीय
(B) अन्तर्राष्ट्रीय
(C) अर्न्तराष्ट्रीय
(D) अन्तराष्ट्रीय
उत्तर – (B)
56. ‘आगे कुआँ पीछे खाई’ का अर्थ है
(A) रास्ते का बन्द होना
(B) चारों तरफ जल ही जल होना
(C) दोनों ओर मुसीबत
(D) बीच में निकल भागना
उत्तर – (C)
57. ‘रामचरितमानस’ की भाषा क्या है?
(A) ब्रज
(B) अवधी
(C) खड़ीबोली
(D) भोजपुरी
उत्तर – (B)
58. आदिकाल के लिए ‘वीरगाथाकाल’ नाम किसने प्रस्तावित किया?
(A) महापण्डित राहुल सांकृत्यायन
(B) डॉ. रामकुमार वर्मा
(C) आचार्य रामचन्द्र शुक्ल
(D) आचार्य हजारीप्रसाद द्विवेदी
उत्तर – C
59. ‘उत्कर्ष’ शब्द का विलोम लिखिए।
(A) अपकर्ष
(B) पतन
उत्तर – (A)
Q60.
उत्तर – (C)
Language-II (English)
Q61. The most remarkable feature of Edison’s inventions was their
(A) aesthetic aspect
(B) low cost
(C) fundamental simplicity
(D) multiple usefulness
उत्तर – (C)
Q62. According to the author, Edison became prosperous because he
(A) had luck on his side
(B) had great business sense
(C) worked very hard
(D) made the best use of his time
उत्तर – (B)
Q63. To conduct experimental work, Edison needed
(A) sophisticated gadgets
(B) clam and quiet atmosphere
(C) support of generous patrons
(D) huge amounts of money
उत्तर – (D)
Q64. Edison’s long and productive life can be attributed to
(A) his immensely good health
(B) his positive attitude
(C) a large circle of friends
(D) his involvement in charitable work
उत्तर – (B)
Q65. The word ‘uncanny’ as used in the passage means
(A) weird
(B) astonishing
(C) great
(D) terrific
उत्तर – (A)
Q66. The opposite of ‘famous’ is
(A) unnoticeable
(B) negligible
(C) unpopular
(D) unknown
उत्तर – (D)
67. Which part of speech is the underlined word? “…..any scientific fact.”
(A) Preposition
(B) Adverb
(C) Noun
(D) Adjective
उत्तर – (D)
68. Language is not
(A) social
(B) instinctive
(C) arbitrary
(D) symbolic
उत्तर – (B)
069. When language development is a deliberate and conscious effort, language is
(A) brushed up
(B) honed
(C) learned
(D) acquired
उत्तर – (C)
70. What is a ‘task’ in task-based language learning?
(A) A piece of work for the parents to do their children’s homework
(B) A piece of work which enables learners to do an activity
(C) A piece of activity for teachers to do in the classroom
(D) A piece of work which exposes learners to language
उत्तर – (B)
Q71. Travelogue is a genre of
(A) bibliography
(B) criticism
(C) literature
(D) poetry
उत्तर – (C)
72. The most important aspect of an affective language classroom is to provide learners with an opportunity to
(A) interfere
(B) interact
(C) assess
उत्तर – (B)
73. A teacher of Class V is practicing ‘interactive listening’ in the class. She should focus on
(A) listening to word stress and intonation
(B) listening and observing speaker’s attitude
(C) listening to the pronunciation
(D) listening and responding
उत्तर – (D)
74. A word with same spelling and same pronunciation as another, but with a different meaning is alan
(A) homophone
(B) homonym
(C) antonym
(D) synonym
उत्तर – (B)
75. A shorter form of a group of words, which usually in an auxiliary verb, is
(A) connector
(B) connotation
(C) contraction
(D) conjunction
उत्तर – (C)
76. Aditi, a visually challenged child in Class IV, does not have any text in Braille. How can a Copyrighted material teacher facilitate her in reading the English textbook?
(A) Instead of focusing on this single child, she may use her energy in teaching the remaining class
(B) She may arrange and give the audio CD of the textbook to the child
(C) She may ask her parents to look after their child
(D) She may ask the principle to arrange a special teacher for her
उत्तर – (B)
77. Poetry teaching is generally meant for
(A) learning punctuation
(B) learning grammar
(C) enjoyment and appreciation
(D) language learning
उत्तर – (C)
78. Reading English as a second language means
(A) reading for grammar
(B) reading aloud
(C) meaning making
(D) decoding of letters and words
उत्तर – (D)
79. When learners give feedback on each other’s language, work, learning strategies, performance etc., it is called
(A) group assessment
(B) formal assessment
(C) self-assessment
(D) peer assessment
उत्तर – (D)
80. A teacher after completing a chapter asks the students some questions to review their learning and check their understanding. The questions she is asking will be based on
(A) hyper-order thinking skills
(B) lower-order thinking skills
(C) higher-order thinking skills
(D) middle-order thinking skills
उत्तर – (D)
81. A good teaching-learning material (TLM) can best
(A) help the teacher to transact material without any modification
(B) be a source of entertainment
(C) help the learners acquire a language
(D) facilitate the teaching-learning process
उत्तर – (D)
82. While providing feedback to the parents, a teacher should not
(A) share the incidents recorded in the anecdotes
(B) give qualitative feedback about the child
(C) compare their child with other children
(D) compare the current performance of the child with her previous performance Page 8
उत्तर – (C)
83. Madhubani paintings are no longer done exclusively by women on walls
(A) because cloth is more durable
(B) as paper is cheaper
(C) to meet their widespread demand
(D) as men are better painters
उत्तर – C
84. Madhubani paintings are essentially of religious nature when they are done
(A) in the Pooja room
(B) using figures from nature
(C) in the bridal room
(D) on the village walls
उत्तर – (A)
85. These paintings become secular when they depict
(A) court scenes
(B) wedding scenes Copyrighted material
(C) worship of Saraswati
(D) Tulsi plant
उत्तर – (B)
86. A Madhubani painting shows only balanced portrayal of all of them
(B) geometrical designs
(C) Hindu deities
(D) flowers and plants
उत्तर – (C)
87. The art of Madhubani painting is learnt in the
(A) Ashrams of Madhubani
(B) homes of renowned artists
(C) schools of art
(D) families at home
उत्तर – (D)
88. ‘Floral’ is an adjective derived from the noun, ‘flower’. Aural is derived from the noun.
(A) mouth
(B) eye
(C) morning
(D) ear
उत्तर – (D)
89. “…on freshly plastered mud walls.” The word ‘plastered’ is a/an …..
(A) particle
(B) participle
(C) gerund
(D) infinitive
उत्तर – (B)
गणित और विज्ञान
कुछ प्रश्नों को हमें typing करने में प्रॉब्लम हुई तो छोड़ दिए है pdf देख सकते हो उसम सब है
91. पानी का आयतन प्रसार गुणांक न्यूनतम होता है –
(A) 0°C
(2)4°c
(C) 15.5°
C (D) 100°C
उत्तर – (B)
92. Phenomenon of polarization in light beams :प्रकाश में ध्रुवण की घटना होती है :
(A) longitudinal nature/अनुदैर्ध्य प्रकृति
(B) transverse nature/अनुप्रस्थ प्रकृति
(C) particle nature/कण प्रकृति
(D) none of these/इनमें से कोई नहीं
उत्तर – (2)
93. Minimum possible temperature is: न्यूनतम सम्भव ताप है :
(A) 0°C
(B) 0 °F
(3)-273K
(4)-273 °C
उत्तर – (D)
94. Which of the following is a linear molecule निम्न में से कौन एक रेखीय अण है?
(A) H20
(B) SO2
(C) CO2
(D) H2S
उत्तर – (C)
95. A substance has a definite shape as well as definite volume. This substace is – एक पदार्थ जिसकी आकृति और आयतन निश्चित है
(A) Gas/गैस
(B) Liuid/द्रव्य
(C) Solid/ठोस
(D) Any of these/इनमें से कोई भी
उत्तर – (C)
96. The work function of a metal is leV, which radiation will cause photo electric emission from that metal surface-किसी धातु का कार्यफलन lev है। इस धातु के सतह से कौन-सा विकिरण प्रकाश वैद्युत उत्सर्जन करेगा –
(A) 0.5ev
(B) 0.1ev
(3)2eV
(4)0.8eV
उत्तर – (C)
97.एक 4u F के चालक को 400V पर आवेशित किया गया तथा इसकी प्लेटों को 1KO वाले प्रतिरोध से जोड़ दिया गया। प्रतिरोध में कितनी ऊष्मा उत्पन्न होगी?
(A) 0.16J
(B) 1.28J
(3)0.64J
(D) 0.32J
उत्तर – (D)
98. 100 एवं 30 0 के दो प्रतिरोध किसी परिपथ में समान्तर जड़े हैं। परिपथ का प्रतिरोध होगा :
(A) 200
(B) 400
(C) 150
(D) 7.50
Ans-(D)
99. Two solutions with eual osmotic pressure are called : समान परासरणी दाब वाले दो विलयनों को कहा जाता है :
(A) normal solutions/नार्मल विलयन
(B) isotonic solutions/आइसोटानिक विलयन
(C) hypotonic solutions/हाइपोटानिक विलयन
(D) hypertonic solutions/हाइपरटानिक विलयन
उत्तर – (B)
100. A particle of mass m moves with constant speed along a circular path of radius r under the force F. Its speed is – F बल के अंतर्गत एक m द्रव्यमान का कण r त्रिज्या के वृत्तीय पथ पर नियत चाल से चल रही है। इसकी चाल है
(A) Fr /m
(B) F/r
(C) Fmr
(D) F/mr
उत्तर – (A)
101. Alkaline earth metals are- क्षारीय मृदा धातु
(A) Li, Na,K
(B) Fe, Co, Ni
(C) Ba, Sr, Ca
(4)Cu, Ag, Au
उत्तर – (C)
102. The radii curvatures of both the surfaces of a lens are eual (R) and it is made of a MA Page |10 . material of refractive index 1.5. Its focal length will be किसी लेन्स के दोनों पृष्ठों की वक्रता त्रिज्यायें समान (R) है, तथा इसके पदार्थ का अपवर्तनांक 1.5 है। इसकी फोकस दूरी होगी।
(A) +R
(B) +2R
(C) +R/2
(D) Zero/शून्य
उत्तर – (A)
103. किसी परमाणु में! 2 तथा n = 3 संख्या वाले उपकोश में इलेक्ट्रॉनों की सम्पूर्ण संख्या क्या होगी:
(1)2
(2)6
(C) 10
(D) 14
उत्तर – (C)
104. Scalar uantity is : अदिश राशि है :
(A) velocity/वेग
(B) displacement/विस्थापन
(C) temperature/6114
(D) momentum/संवेग
उत्तर – (C)
105. The mtrogen molecule has : नाइट्रोजन अणु में है
(A) 10 and 1 T bond/10 और 11 बन्ध
(2)20 and 2 T bond/20 और 2 T बन्ध
(C) 10 and 2 T bond/10 और 2 T बन्ध
(4)20 and 1 T bond/20 और 11 बन्ध
उत्तर – (C)
106.
107. जल, एथेनॉल तथा डाईएथिल ईथर का – — – — । .. . . क्वथनांक क्रमश: 100°C, 78.5°C और 34.6°C है इनके अंतर आण्विक बल का क्रम होगा –
(A) Water>ethanol>diethyl ether जल > एथेनॉल > डाई एथिल ईथर
(B) Ethanol>water>diethyl ether एथेनॉल > जल > डाई एथिल ईथर
(C) Diethyl ether>ethanol>water डाई एथिल ईथर > एथेनॉल > जल
(D) Diethyl ether>water>ethanol डाई एथिल ईथर > जल >एथेनॉल
उत्तर – (A)
109. 0.1 mole of HCl eual to: 0.1 HIT HCI बराबर है:
(A) 3.65gm/ग्राम
(B) 36.5 gm/ग्राम
(C) 18 gm/ग्राम
(D) 1.8 gm/ग्राम
उत्तर – (A)
110. द्रव्यमान का एक पिण्ड ‘r’ त्रिज्या के वृत पर एक समान चाल ‘r’ से घूम रहा है। पिण्ड पर अभिकेन्द्र बल है :
112. न्यूट्रॉन की खोज किस वैज्ञानिक ने किया
(A) Moseley/मोसले
(B) Rutherford/रदरफोर्ड
(C) Chadwick/चैडविक
(D) Goldstein/गोल्डस्टीन
उत्तर – (C)
113. आधुनिक आवर्त नियम दिया गया किसके द्वारा
(A) Dalton/STCCHI
(B) Mendeleef/मेण्डलीफ
(C) Dobereiner/डॉबेराइनर
(D) Mosley/मोजले
उत्तर – (D)
114. If a copper wire is stretched to make it 0.1% longer, the percentage increase in resistance will be एक ताँबे के तार को खींचकर 0.1% लम्बाई बढ़ा दी जाती है तो इसके प्रतिरोध में कितने प्रतिशत वृद्धि होगी?
(A) 0.2
(2)2
(C) 1
(4)0.1
उत्तर – (1)
115. Which of the following body allows only a part of light to pass through it निम्नलिखित में से कौन वस्तु प्रकाश के केवल एक भाग को ही अपने में से गुजरने देती है
(A) Oiled paper/तेल लगा कागज
(B) Brick/ईंट
(C) Wood/61951
(D) Air/हवा
उत्तर – (A)
116
117.: दो ससंजित प्रकाश दात जिनकी तीव्रता अनुपात 25:9 है को एक व्यतिकरण प्रयोग में प्रयुक्त किया गया। उसके व्यतिकरण पैटर्न के maxima तथा minima की तीव्रता अनुपात क्या होगी
(A) 25 : 16
(B) 49: 4
(C) 64:4 (4)8:3
उत्तर – (C)
118. The molecule which does not exhibit dipole moment is : अणु जो द्विध्रुव आघूर्ण प्रदर्शित नहीं करता है
(A) NH3
(B) CHCE
(C) H2O
(D) CCl4
उत्तर – (D)
119. Which is a measure of stability of any nucleusनाभिक की स्थिरता का मापदंड क्या है (A) Binding energy/बंधन ऊर्जा
(B) Bond energy/आबन्ध ऊर्जा
(C) Both of the above/ये दोनों
(D) None of the above/इनमें से कोई नहीं
उत्तर – (A)
120. निम्न से कौन सा परमाणु क्रमांक का युग्म एक ही समूह के तत्वों को प्रदर्शित करता है
(A) 11, 20
(B) 12,30
(C) 13,31
(D) 14,33
उत्तर – (C)
121. एक रेलगाड़ी 250m लंबी है। यदि वह रेलवे लाईन द्वारा वृक्ष को पार करने में 50 सेकेंड लेती है तो उसकी गति कितनी किमी/घंटा है?
(A) 10
(B) 9
(C) 5
(D) 18
उत्तर – (D)
123. 24cm भुजा वाला एक समबाहु त्रिभुज है, जिसका अन्त: वृत्त भुजाओं को स्पर्श करता है। त्रिभुज के बचे भाग का क्षेत्रफल ज्ञात करें? (√3 = 1.732)
(A) 98.55 scm
(B) 100 scm
(C) 101 scm
(D) 95 s cm
उत्तर – (A)
124.
125. यदि x = a + 1 तथा y = a-1, तो x4 + y – 2x2y2 is :
(A) 4
(B) 8
(C) 16
(4)64
उत्तर – (C)
126. 2 वर्ष पहले एक शहर की जनसंख्या 62500 थी बड़े शहर की ओर स्थानांतरण के कारण प्रतिवर्ष जनसंख्या 4% की दर से घटती है तो शहर की वर्तमान जनसंख्या कितनी है
(A) 57,600
(2)56,700
(C) 76,000
(4)75,000
उत्तर – (A)
127. 1600 रुपए की धनराशि पर 2 वर्ष 3 महीने का साधारण ब्याज 252 रुपए हैं ब्याज दर है
(A) 5-%
(2)8%
(3)7%
(4)6%
उत्तर – (C)
128. यदि मैं 5 किमी/घंटा की गति से स्टेशन जाता हूं तो रेलगाड़ी को पकड़ने में 7 मिनट की देरी हो जाती है परंतु यदि मैं 6 किमी/घंटा से जाता हूं तो रेलगाड़ी छूटने के 5 मिनट पहले पहुंच जाता हूं मेरे घर से स्टेशन के बीच की दूरी (किमी. में) बताइए
(A) 6 km
(B) 7 km
(C) 6.25 km
(4)4 km
उत्तर – (A)
129. यदि x + 1 = -2 है, तो x2n+ 1 + 1 का मान क्या है, जहाँ n एक धनात्मक पूर्णांक है।
(A) 0
(2)2
(3)-2
(4)-5
उत्तर – (C)
130. पहिए का व्यास 98 सेंटीमीटर है 1540 मीटर दूरी तय करने में पहिए द्वारा पूरे किए गए चकरो की संख्या ज्ञात करें ?
(A) 500
(B) 600
(3)700
(D) 800
उत्तर – (A)
131.
132. (secA.coSA) + (cosecA – sinA) – (cotA – tanA) सरलीकृत मूल्य है
(1)0
(B) 1/2
(3)1 (4)2
उत्तर – (C)
133. एक परीक्षा में 65% छात्र गणित में, 48% छात्र भौतिकी में तथा 30% छात्र दोनों विषयों में सफल होते है, तो कितने प्रतिशत छात्र दोनों विषयों में असफल रहे ?
(A) 17%
(2)43%
(C) 13%
(4)47%
उत्तर – (A)
134. एक वर्ष बाद किसी मूलधन तथा मिश्रधन का अनुपात 10 : 12 है। तब वार्षिक ब्याज दर क्या होगी?
(A) 12%
(B) 16%
(C) 18%
(D) 20%
उत्तर – (D)
135. एक व्यक्ति 5 किमी/घंटा की गति से चलते हुये एक पुल को 15 मिनट में पार कर लेता है। बताये पुल कीलम्बाई (मी. में) क्या होगी।
(A) 600
(2)750
(C) 1000
(D) 1250
उत्तर – (D)
136.
137. किसी समानान्तर चतुर्भुज ABCD की भुजाएँ AB = 24cm, AD = 16cmहैं भुजा AB तथा DC के बीच दूरी 10cm है, तब भुजा AD तथा BC के बीच दूरी ज्ञात करें?
(A) 16cm
(B) 18cm.
(C) 15 cm.
(D) 26 cm.
उत्तर – (C)
138 यदि a + b = 2c, find – +be
(A) 0
(2)1
(C) 2 (4)-1
उत्तर – (B)
139. यदि sine θ + sin² θ = 1 है, तो cose²θ + cos⁴θ नक्या होगा?
(A) 2
(B) 4
(3)0
(D) 1
उत्तर – (D)
140. एक कॉलेज में लड़के तथा लड़कियो की संख्या का अनुपात 3 : 2 है। यदि 20% लड़के तथा 25% लड़कियाँ वयस्क है, तो कितने प्रतिशत छात्र वयस्क नहीं हैं?
(1)58%
(2)67.5%
(3)78%
(D) 82.5%
उत्तर – (3)
141. कितने समय में कोई धनराशि साधारण ब्याज की 15% वार्षिक दर से स्वंय की दुगनी हो जाएगी
(1)5000
(2)7300
(3)36500
(4)3650
उत्तर – (B)
142. A, B तथा C ने 1800 रूपये का एक काम खत्म किया। A ने 6 दिन काम किया। B ने 4 दिन काम किया तथा C ने 9 दिन काम किया। यदि उनके दैनिक मज़दूरी का अनुपात 5 : 6:4 है, तो A को कितने रूपये मिलेंगे?
(A) 800
(2)600
(C) 900
(4)750
उत्तर – (B)
143. (0.2)³ 3×200*2000 of (0.2)² का सरलीकृत मान क्या है ?
(1)1/100
(B) 1/50
(C) 1/10
(4)1
उत्तर – (B)
144. किसी त्रिभुज की मध्यिकाएँ 9cm, 12cm तथा 15cm हैं। त्रिभुज का क्षेत्रफल ज्ञात करें? (1)24
(2)72
(3)48
(D) 144
उत्तर – (B)
145. यदि x2 + y2 + 6x + 5 = 4(x -y) तो (x -y) है (1)1 (2)-1 (3)0 (4)4 उत्तर – (A) 146. यदि cosec 39° = x है, तो 1 + sin-390 cosec2510 T sin sy° + tan-51°-2 का मान क्या होगा?
(A) Vx-1
(B) V1-x2
(C) x2-1
(D) 1-x2
उत्तर – (C)
147. एक संख्या को पहले 10% घटाया जाता हैं और फिर 10% बढ़ा दिया जाता है, तो प्राप्त संख्या, वास्तविक संख्या से 50 कम हैं, तो वास्तविक संख्या ज्ञात करें?
(1)5900
(B) 5000
(C) 5500 MoM
(4)5050
उत्तर – (B)
148. किसी निश्चित धनराशि पर एक निश्चित दर प्रति वर्ष से 2 वर्ष का चक्रवृद्धि ब्याज 2050 रूपए है और उतनी ही धनराशि पर समान दर पर 3 वर्ष का साधारण ब्याज 3000 रुपए है तो कुल धनराशि कितनी है
(A) 20,000
(B) 18,000
(3)21,000
(D) 25,000
उत्तर – (A)
149. यदि 6 व्यक्ति 8 घटे प्रतिदिन काम करके 8400 रूपये प्रति सप्ताह कमाते हैं तो 9 व्यक्ति 6 घंटे प्रतिदिन काम करके प्रति सप्ताह कितना कमाएँगें?
(A) 8400
(B) 16800
(3)9450
(D) 16200
उत्तर – (C)
150. दो वृत्त C1.C2 एक – दूसरे को आंतरिक रूप से बिन्दु P पर स्पर्श करते हैं। दो रेखाऐं PCA तथा PDB वृत्त C1 कोC, D तथा C2 को ∠A,B पर मिलती हैं। यदि ZBDC = 1200 है, तब LABP का मान ज्ञात करें?
(A) 60°
(B) 800
(C) 100°
(D) 120°
उत्तर – (A)
फ्री नोट्स – Join Telegram Channel Click Here
पर्यावरण प्रदूषण MCQ GK – click here
पर्यावरण जलवायु परिवर्तन MCQ GK – click here
पर्यावरण मृदा प्रदूषण MCQ GK – click here
पर्यावरण प्लास्टिक प्रदूषण MCQ GK – click here
पर्यावरण GK imp – question coming soon
बाल विकास एवं शिक्षाशास्त्र सामान्य ज्ञान 2022 क्लिक करे
बाल विकास एवं शिक्षाशास्त्र प्रैक्टिस सेट 2022 क्लिक करे
बाल विकास एवं शिक्षाशास्त्र मॉडल पेपर 2022 क्लिक करे
फ्री नोट्स – Join Telegram Channel Click Here
Sir iska pdf bhej dijiye pls
OK JI GRUP ME DEKHO
Sir science ka 2011 se lekr 2022 ka pyq questions ppr pdf chahiye
ok