CTET इतिहास सामान्य ज्ञान Practice Set
CTET 2023 HISTORY CLASS | HISTORY FOR CTET EXAM
ctet social science history gk questions in hindi
फ्री नोट्स – Join Telegram Channel Click Here
CTET इतिहास अध्ययन पूछे गए प्रश्न
CTET History Important Questions in Hindi
CTET EVS Mcq in Hindi | CTET EVS Notes
History Objective Questions For CTET Exam In Hindi
CTET Important Question with answer in Hindi PDF
CTET इतिहास Questions Answer
1. अधोलिखित में से किस लेखक की पस्तक से कश्मीर के बारहवीं शताब्दी ईसवी के इतिहास का विवरण प्राप्त होता है?
(A) जल्हण
(B) कालिदास
(C) कल्हण
(D) बिल्हण
उत्तर – (C)
2. निम्नलिखित में से किसके लेखन को प्राथमिक दोत के रूप में माना नहीं जा सकता है?
(A) अबुल फजल
(B) राससुंदरी देवी
(C) जियाउद्दीन बरनी
(D) मुज्जफर आलम
उत्तर – (D)
3. जातकों के विषय में निम्नलिखित कथनों में से कौन-सा सही है?
(A) इनकी रचना सामान्य लोगों द्वारा की गई थी, जिन्हें जैन साधुओं द्वारा लिखा गया और उनका संकलन किया गया।
(B) इनकी रचना बौद्ध भिक्षुओं द्वारा की गई थी, जिन्हें सामान्य लोगों द्वारा लिखा गया और उनका संकलन किया गया
(C) इनकी रचना जैन साधुओं द्वारा की गई थी, जिन्हें सामान्य लोगों द्वारा लिखा गया और उनका संकलन किया गया।
(D) इनकी रचना सामान्य लोगों द्वारा की गई थी, जिन्हें बौद्ध भिक्षुओं द्वारा लिखा गया और उनका संकलन किया गया।
उत्तर – (D)
4. यदि आपको प्राचीन भारतीय इतिहास पढ़ाना प्रारम्भ करना है तो निम्नलिखित दोतों में से किस दोत को प्रयुक्त करना गलत होगा?
(A) लघु चित्रकारी
(B) शिलालेख
(C) हस्तलिपियाँ
(D) गुफा चित्रकारी
उत्तर – (C)
5. निम्नलिखित में से किसने अपनी कृतियों को भी शामिल करते हुए बाबा गुरुनानक की रचनाओं को गुरूमुखी में संकलित किया?
(A) गुरु अंगद
(B) गुरु अर्जुन
(C) गुरु तेग बहादुर
(D) गुरु गोविंद सिंह
उत्तर – (A)
6. आइने-अकबरी के विषय में निम्नलिखित कथनों में से कौन सा सही है?
(A) इसमें अकबर के पूर्वजों और अकबर के शासन की घटनाओं का विवरण दिया गया है।
(B) यह मिर्जा हाकिम द्वारा लिखी गई जो अकबर के दरबारियों में से एक था।
(C) यह अकबर के प्रशासन के विविध पहलुओं के विषय में संपन्न सांख्यिकीय विवरण प्रस्तुत करता है।
(D) यह अकबरनामा शीर्षक के अंतर्गत अकबर के शासन के इतिहास की तीन जिल्दों में से पहली जिल्द है।
उत्तर – (C)
7. बी.सी.ई. का तात्पर्य है ALLC 3 इतिहास
(A) बिफोर कॉमन एरा
(B) बिफोर सीजर एरा
(C) बिफोर कॅन्टिंपररी एरा
(D) बिफोर क्रिश्चन एरा
Ans : (A)
8. द्वितीयक दोत का एक उदाहरण है
(A) जनगणना रिपोर्ट, 2011
(B) जन्म एवं मृत्यु के पंजीकरण रिकार्ड
(C) हमारे अतीत-(I)- कक्षा 6 के लिए एन.सी.ई.आर.टी. की इतिहास की पाठ्यपुस्तक
(D) भारत का संविधान
उत्तर – (C)
9. नीचे दो कथन (A) और (B) भारतीय तिहास के ‘तिथियों और काल के समसामयिक वाद-विवादों के संदर्भ में दिए गए हैं : कथन
(A) : ‘हिन्दू-मुस्लिम-ब्रिटिश’ जैसी कालावधि उपयुक्त है, क्योंकि शासकों का धर्म ही एकमात्र महत्त्वपूर्ण ऐतिहासिक परिवर्तन रहा है। कथन (B) : लम्बी समयावधि में घटित होने वाली ऐतिहासिक प्रक्रियाओं को निश्चित तिथियों और काल विभाजनों के अंतर्गत लाना सामस्यात्मक है।
(A) (A) और (B) दोनों सही हैं किन्तु (A) की सही व्याख्या (B) नहीं है।
(B) (A) सही है, किन्तु (B) गलत है।
(C) (A) गलत है, किन्तु (B) सही है।
(D) (A) और (B) दोनों सही हैं तथा (A) की सही व्याख्या (B) नहीं है।
उत्तर – (C)
10. भारत में आरंभिक मानवों पर समझ के लिए निम्नलिखित में से किसे एक प्राथमिक दोत माना जा सकता है? (A) गिरनार का शैल अभिलेख (B) पादशाहनामा चित्रकला (C) मध्य प्रदेश की शैल चित्रकला (D) कांगड़ा-शैली की चित्रकला उत्तर – (C) 11. सबसे पुरानी पांडुलिपियाँ……….. पर लिखी गई थीं।
(A) ताड़ पत्रों
(B) पत्थरों
(C) कागज
(D) लकड़ी
उत्तर – (A)
12. जनजातीय लोगों के इतिहास के पुनर्निर्माण में निम्न में से कौन कथन गलत है?
(A) अधिकांश जनजातीय समूहों ने लिखित दस्तावेज रखा है।
(B) जनजातीय लोगों ने समृद्ध रीति-रिवाजों और मौखिक परंपराओं का संरक्षण किया है।
(C) जनजातीय समाज अपनी विविध किस्म की जरूरतों के लिए एक-दूसरे पर निर्भर रहा। ला SK.IN
(D) समकालीन इतिहासकार और मुसाफिरों ने जनजातियों के बारे में बहुत कम जानकारी दी है।
उत्तर – (A)
13. ‘अष्टाध्यायी’ के लेखक थे
(A) वेदव्यास
(B) पाणिनि
(C) शुकदेव
(D) वाल्मीकि
उत्तर – (B)
14. स्थानीय समाचार-पत्र से मौसम की जानकारी का संग्रह किस प्रकार का दोत है?
(A) प्राथमिक
(B) द्वितीयक
(C) तृतीयक
(D) प्राथमिक और तृतीयक दोनों
उत्तर – (B)
15. अभिलेखागार वह स्थान है, जहाँ
(A) खुदाई में पाई गई मूर्तियों को रखा जाता है
(B) पुरातत्वविदों द्वारा प्राप्त किए गए पत्थर और ईंटों से बनी इमारतों के अवशेषों को रखा जाता है
(C) ऐतिहासिक पांडुलिपियों तथा दस्तावेजों को रखा जाता है
(D) खुदाई में पाई गई पशुओं और पक्षियों की हड्डियों को रखा जाता है
उत्तर – (C)
16. ‘मालतीमाधव’ नामक नाटक की रचना किसने की थी?
(A) भास
(B) कालिदास
(C) भवभूति
(D) बाणभट्ट
Ans : (C)
17. गणितज्ञ तथा खगोलशास्त्री आर्यभट ने आर्यभट्टीयम् नामक पुस्तक निम्नलिखित भाषाओं में से किसमें लिखी श्री?
(A) हिन्दी
(B) प्राकृत
(C) पाली
(D) संस्कृत
उत्तर – (D)
18. संगम कविताओं में किन तीन राजवंशों को मुवेन्दार’ कहा गया है?
(A) चोल, राष्ट्रकूट, पांड्य
(B) चेर, पाल, राष्ट्रकूट
(C) पाल, चोल, पांड्य
(D) चोल, चेर, पांड्य
उत्तर – (D)
19. ‘विनय पिटक’ एक ग्रंथ है जो अभिलेखित करता है
(A) बौद्धों के नियम
(B) जैन धर्म की शिक्षाएँ
(C) वैदिक कर्मकांड
(D) शिक्षकों के मध्य बातचीत
उत्तर – (A)
20. सुल्ताना का स्वप्न नामक कहानी की लेखिका इनमें से कौन थी?
(A) रुकैया सखावत हुसैन
(B) पण्डिता रमाबाई
(C) मुमताज अली
(D) राससुंदरी देवी
उत्तर – (A)
21. एक शिक्षक ‘भारत के विभाजन’ पर प्राथमिक दोतों पर आधारित एक कार्ययोजना (प्रोजेक्ट) करवाना चाहता है। निम्नलिखित में से कौन-सा प्राथमिक दोत नहीं है?
(A) आत्मकथाएँ
(B) समाचार-पत्रों का पुरालेखागार
(C) मौखिक इतिहास
(D) उपन्यास
उत्तर – (D)
22. ‘ऋग्वेद के विषय में निम्नलिखित तीन कथनों पर विचार कीजिए और सही उत्तर का चयन कीजिए
(A) यह 3500 वर्ष पूर्व लिखा गया था।
(B) इसकी रचना प्राकृति में की गई थी।
(C) इसमें एक हजार से अधिक प्रार्थनाएँ हैं।
(A) 3 सही है, 1 और 2 गलत है
(B) 1 गलत है, 2 और 3 सही है
(C) 1 सही है, 2 और 3 गलत है
(D) 2 सही है, 1 और 3 गलत है
उत्तर – (B)
23. सन् 2012 निम्नलिखित में से किस प्रकार से भी लिखा जा सकता है?
(A) ए डी 2012
(B) ए पी 2012
(C) बी सी 2012
(D) ई सी 2012
उत्तर – (A)
24. किसी ऐतिहासिक वर्णन का चुनाव करते समय निम्नलिखित में से किस उद्देश्य पर विचार किया जाना चाहिए?
(A) कारणात्मक सम्बन्ध और निष्कर्ष स्थापित करना
(B) मूल्यपरक निर्णय देना
(C) लोकप्रिय घटनाओं को उजागर करना
(D) प्रसिद्ध व्यक्तियों का मूल्यवर्धन करना
उत्तर – (A)
25. पाण्डुलिपियों और अभिलेखों पर निम्नलिखित दो कथनों A और B पर विचार कीजिए और सही उत्तर का चयन कीजिए। A पाण्डुलिपियाँ प्राय: ताड़पत्रो अथवा भूर्ज नामक वृक्ष की छाल से विशेष तरीके से तैयार भोजपत्र पर लिखी जाती थीं। B अभिलेख पत्थर तथा धातु जैसी अपेक्षाकृत कठोर सतहों पर उत्कीर्ण किए जाते थे।
(A) A और B दोनों सहीं हैं।
(B) A गलत है और B सही है।
(C) A और B दोनों गलत हैं।
(D) A सही है और (B) गलत है।
उत्तर – (A)
26. चाणक्य के अनेक विचार एक पुस्तक में लिखे गए, जिसे जाना जाता है
(A) अथर्ववेद
(B) अर्थशास्त्र
(C) यजुर्वेद
(D) धर्मशास्त्र
उत्तर – (B)
27. विनयपिटक ग्रन्थ निम्नलिखित में से किससे सम्बन्धित है?
(A) जरथुश्त के विचार
(B) बौद्ध संघ के नियम
(C) संस्कृत व्याकरण
(D) महावीर के उपदेश
उत्तर – (B)
28. हैंगियोग्राफी सम्बन्धित है
(A) सन्त के जीवनी लेखन से
(B) शासक के आत्मकथा लेखन से
(C) सन्त के आत्मकथा लेखन से
(D) शासक के जीवनी लेखन से
उत्तर – (A)
SK.IN 29. इतिहास में तिथियों के साथ B.C.E. प्रयुक्त होता है, इसका तात्पर्य है
(A) बिफोर क्रिश्चियन एम्पायर
(B) बिफोर कॉमन इरा
(C) बिफोर क्राइस्ट एन्टिटि
(D) बिफोर सेन्चुरी इरा
उत्तर – (B)
30. राजा हर्षवर्धन के दरबारी कवि बाणभट्ट ने उनकी जीवनी ‘हर्षचरित’ निम्नलिखित भाषाओं में से किसमें लिखी?
(A) प्राकृत
(B) हिन्दी
(C) उर्दू
(D) संस्कृत
उत्तर – (D)
31……..में प्राचीन शैल चित्रकला मिली हैं।
(A) कर्नाटक तथा तमिलनाडु
(B) तमिलनाडु तथा आन्ध्र प्रदेश
(C) आन्ध्र प्रदेश तथा उड़ीसा
(D) मध्य प्रदेश तथा उत्तर प्रदेश
उत्तर – (D)
32. भारतीय पुरातात्विक सर्वेक्षण के प्रथम सर्वेयर जनरल थे
(A) सर विलियम जोन्स
(B) जेम्स प्रिन्सेप
(C) जेम्स फर्गुसन
(D) अलेक्जेण्डर कािघम
उत्तर – (D)
33. ‘त्रिपिटक’ ग्रंथ किस धर्म से सम्बन्धित है?
(A) वैदिक धर्म
(B) बौद्ध धर्म
(C) जैन धर्म
(D) शैव धर्म
Ans : (B)
34. “इतिहास हमारे सम्पूर्ण भूतकाल का वैज्ञानिक अध्ययन तथा लेखा-जोखा है।” कथन किसका है?
(A) डॉ. राधाकृष्णन
(B) रेपसन
(C) प्रो.घाटे
(D) जोन्स
Ans : (C)
35. निम्नलिखित में से अर्थशास्त्र का सम्बन्ध किससे है?
(A) शासन से
(B) राजनीति से
(C) शिक्षा से
(D) धन से
उत्तर – (B)
36. किताब-उल-हिन्द’ नामक पुस्तक की रचना किसने की?
(A) बीरबल
(B) अल बेरुनी
(C) अबुल फजल
(D) फिरदौसी।
उत्तर – (B)
37. ‘पंचसिद्धान्तिका’ के रचयिता कौन थे?
(A) आर्यभट्ट
(B) अश्वघोष
(C) ब्रह्मगुप्त
(D) वराहमिहिर
उत्तर – (D)
38. नाथ साहित्य का सम्बन्ध है
(A) बंगाली से
(B) असमी से
(C) उड़िया से
(D) मैथिली से
उत्तर – (A)
39. आईन-ए-अकबरी की विषयवस्तु है
(A) अकबर के पूर्वजों का वर्णन
(B) अकबर के शासन के किस्से
(C) अकबर के प्रशासन का वर्णन ALLC
(D) उपर्युक्त सभी
Ans : (C)
40. निम्न में से कौन सुमेलित नहीं है। इतिहासकार पुस्तक
(A) मिन्हाज-उस-सिराज- तबकाते नासिरी
(B) फख्र-ए-मुदब्बिर- फुतूहुस सलातीन
(C) जियाउद्दीन बरनी- तारीख-ए-फिरोजशाही
(D) इब्नबतूता- किताब-उल-रेहला
उत्तर – (B)
41. ‘कॉमन एरा’ क्या है?
(A) आदेश जारी करने के लिए सरकार द्वारा स्वीकृत भारतीय ‘एरा’
(B) हिन्दू ‘एरा’ और इस्लामिक एरा’ के सम्मिश्रण से विकसित एक नया
(C) ऐतिहासिक घटनाओं का अध्ययन करने का नया ‘एरा’
(D) क्रिश्चियन एरा’ जो अब दुनिया के अधिकांश हिस्सों में स्वीकृत है
Ans : (D)
42. मलयालम पुस्तक ‘लीला तिलकम्’ की विषय-वस्तु है
(A) इतिहास
(B) धर्म
(C) कला
(D) व्याकरण
उत्तर – (D)
43. आदिवासी (जनजातीय) लोग अपना पिछला लिखित रिकॉर्ड नहीं रखते हैं। वर्तमान के इतिहासकार आदिवासी इतिहास कैसे लिखते हैं?
(A) प्राकृतिक परम्पराओं का प्रयोग करके
(B) आदिवासी पौराणिक-कथाओं का प्रयोग करके
(C) परातत्वीय स्त्रोतों का प्रयोग करके
(D) वाचिक परम्पराओं का प्रयोग करकें
उत्तर – (D)
44. ऐतिहासिक स्थल वह है जहाँ
(A) अतीत के स्मृति शेष/अवशेष मिलते हैं
(B) उत्खनन के क्रियाकलाप होते हैं
(C) इतिहास-प्रिय लोग जुटते हैं
(D) इतिहासकार इतिहास लिखते हैं
उत्तर – (A)
45. भारतीय इतिहास में 20वीं शताब्दी का तीसरा दशक महत्वपूर्ण रहा क्योंकि
(A) कर्नल टॉड की एनल्स’ का प्रकाशन हुआ
(B) कौटिल्य लिखित ‘अर्थशास्त्र की प्रतिलिपि मिली
(C) अशोक के शिलालेखों को पढ़ा गया
(D) सिन्धु सभ्यता की खोज हुई।
उत्तर – (D)
46. भारतीय इतिहास को ‘प्राचीन’, ‘मध्य’, और ‘आधुनिक’ कालों में विभाजित करने में समस्याएँ भी है। निम्नलिखित में से वह समस्या कौन-सी है?
(A) त्रिविभाजन भारतीय राज्यों की क्रमिक प्रगति को दर्शाता है
(B) तीन काल भारतीय इतिहास को वर्णित करने के लिए अपर्याप्त हैं
(C) यह संकल्पना पश्चिम से ली गई है जहाँ आधुनिक काल विज्ञान, तर्कणा, लोकतन्त्र, स्वतन्त्रता और समानता से सम्बन्धित है
(D) भारतीय इतिहास में प्राचीन काल’, ‘मध्यकाल’ और ‘आधुनिक काल’ में अन्तर की स्पष्ट रेखाएँ प्रतीत होती हैं SK.IN
उत्तर – (C)
47. ‘इण्डिका का लेखक था
(A) अलबरुनी
(B) जस्टिन
(C) मेगास्थनीज
(D) स्ट्रोबो
(D) Ans :(C)
48. 19वीं शताब्दी के मध्य में, ब्रिटिश इतिहासकारों ने भारत के इतिहास को तीन कालों में बाँटा है-हिन्दू भारत, मुस्लिम भारत और ब्रिटिश भारत। इस विभाजन का क्या आधार है?
(A) यह इस विचार पर आधारित है कि शासकों का धर्म एक महत्वपूर्ण ऐतिहासिक परिवर्तन था।
(B) इंग्लैण्ड का इतिहास भी इसी रूप में लिखा गया है।
(C) ब्रिटिश लोग समझते थे कि वे इतिहास के उस बिन्दु पर सर्वाधिक ज्ञानवान थे और इसलिए उन्होंने इस विभाजन का प्रयोग किया।
(D) यह याद करने में सुविधाजनक और सरल है।
उत्तर – (A)
49. मलिक मोहम्मद जायसी किस ग्रंथ के रचयिता थे?
(A) राणावत
(B) पद्मावत
(C) कुसुमावत
(D) कृष्णावत
उत्तर – (B)
50. प्राचीन भारतीय इतिहास का महत्वपूर्ण साहित्यिक दोत क्या है?
(A) फारसी साहित्य
(B) संस्कृत साहित्य
(C) उर्दू साहित्य
(D) हिन्दी साहित्य
उत्तर – (B)
51. ‘नहे सिपिहर’ के रचनाकार हैं
(A) अमीर खुसरो
(B) मलिक मोहम्मद जायसी
(C) दारा शिकोह
(D) शेख निजामुद्दीन औलिया
उत्तर – (A)
52. अजन्ता की गुफा स्थित है
(A) गुजरात में
(B) महाराष्ट्र में
(C) मध्य प्रदेश में
(D) राजस्थान में
उत्तर – (B)
53. बौद्ध धार्मिक ग्रंथ ‘विनयपिटक’ की विषयवस्त है
(A) धार्मिक प्रवचन
(B) बुद्ध का जीवन चरित्र
(C) भिक्षुओं के नियम
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
उत्तर – (C)
54. गीता है
(A) वेद
(B) स्वतन्त्र महाकाव्य
(C) रामायण का एक भाग
(D) महाभारत का एक भाग
उत्तर – (D)
55. प्राथमिक व द्वितीयक स्त्रोतों में अन्तर है
(A) प्राथमिक स्रोत प्राथमिक है जबकि द्वितीयक स्त्रोत द्वितीयक है
(B) द्वितीयक स्त्रोत व्यक्ति से, सूचना से, काल से और अध्ययन किए जाने वाले विचारों से गहन सम्बन्ध रखता है
(C) प्राथमिक स्त्रोत व्यक्ति से, सूचना से, काल से और अध्ययन किए जाने वाले विचारों से गहन सम्बन्ध रखता है
(D) उपरोक्त सभी
उत्तर – (C)
56. राष्ट्रीय अभिलेखागार अवस्थित है ALLC
(A) मुम्बई में
(B) कोलकाता में
(C) नई दिल्ली में
(D) पूना में
Ans : (C)
57. महाभारत के लेखक कौन थे?
(A) कालिदास
(B) वेदव्यास
(C) तुलसीदास
(D) कौटिल्य
उत्तर – (B)
58. ‘शाकुन्तलम्’ लिखी थी
(A) कालिदास ने
(B) भास ने
(C) कम्बन ने
(D) अश्वघोष ने
उत्तर – (A)
59. निम्नलिखित में से कौन-सा कथन प्राचीन हस्तलिपि’ के सन्दर्भ में सही नहीं है?
(A) वे प्राय: ताड़-पत्रों पर लिखी हुई थीं
(B) वे जिस काल को प्रदर्शित करती हैं उस काल के लिए मुख्य स्त्रोत हैं
(C) वे हस्तलिखित थीं और उसके बाद मुद्रित की गई थीं
(D) कुछ हस्तलिपियाँ पत्थर या धातु पर उकेरी गई थीं
(D) उत्तर – (C)
60. मौखिक इतिहास को लिखने के लिए निम्नलिखित में से कौन-सी स्त्रोत-सामग्री नहीं है?
(A) सैन्य विद्रोह के बारे में एक ब्रिटिश सैनिक का मौखिक वर्णन।
(B) उस व्यक्ति की स्मृतियाँ जो विभाजन के समय भारत से पाकिस्तान गया था। (C) एक विद्वान जो वर्तमान शिक्षा-व्यवस्था पर बात करता है।
(D) उन व्यक्तियों के घटना-वृतान्त जिन्होंने -भारत छोड़ो आन्दोलन’ में हिस्सा लिया था।
उत्तर – (C)
61. अधोलिखित में से कौन-सी ताम्रपाषाणिक ग्रामीण संस्कृति प्राचीनतम् है?
(A) जोर्वे संस्कृति
(B) मालवा संस्कृति
(C) अहार संस्कृति
(D) कायथा संस्कृति
उत्तर – (C)
62. निम्नलिखित में से कौन-सा कथन ‘प्रशस्ति के बारे में गलत है?
(A) राजा की प्रशंसा करने तथा उनका संरक्षण पाने के उद्देश्य से ये ज्ञानी/कवि विद्वान व्यक्ति द्वारा लिखी जाती थीं
(B) प्राय: राजा इन्हें स्वयं लिखा करते थे
(C) ये जिस काल से सम्बन्धित हैं उस काल के इतिहास के मूल्यवान स्रोत हैं
(D) प्रशस्ति’ में शासक या राजा की उपलब्धियों का वर्णन किया जाता था
उत्तर – (B)
63. हड़प्पा सभ्यता का पतन कैसे हुआ ?
A. ऐसा लगता है कि शासकों का नियंत्रण समाप्त हो गया।
B. जंगलों का विनाश हो गया होगा।
C. सभ्यता के पूरे क्षेत्र में बाढ़ आ गई।
D. संभवत: नदियाँ सूख गई थीं। सही व्याख्या का चयन करें
(A) A, B, D
(B) A, C, D
(C) B, C, D
(D) A, B, C
उत्तर – (A) SK.IN
64. हम यह आज कैसे जानते हैं कि पुरापाषाण युग में भारत में शुतुरमुर्ग होते थे?
(A) महाराष्ट्र के पटने पुरास्थल से शुतुरमुर्ग के अंडों के अवशेष मिलें हैं।
(B) शुतुरमुर्गों पर मौखिक स्मृतियाँ हमारे पास दिल्ली के राष्ट्रीय संग्रहालय में अभिलेखित हैं।
(C) विदेशी यात्रियों के वृत्तान्तों में इसका वर्णन है।
(D) उस समय की कृतियों में इन पक्षियों का विविध लेख हमें मिलता है।
उत्तर – (A)
65. मानव इतिहास में निम्नलिखित में में कौन-सी अवधि (काल) सबसे लंबी है?
(A) पुरापाषाण काल
(B) मध्यपाषाण काल
(C) नवपाषाण काल
(D) महापाषाण काल
उत्तर – (A)
66. निम्नलिखित का मिलान कीजिए :
A. नर्मदा घाटी i. आरंभिक गणतंत्र
B. वज्जि ii. आखेट और संग्रहण
C. गारो पहाड़ियाँ iii. लगभग 2500 वर्ष पूर्व के शहर
D. गंगा घाटी iv. प्रथम नगर E. सिंधु और उसकी सहायक नदियाँ v. आरंभिक कृषिA BCDE
(A) vi ii iv iii
(B) ii i viii iv
(C) v iv iii ii i
(D) i ii iii iv v
उत्तर – (B)
67. भारत के निम्नलिखित राज्यों में से किस एक राज्य में हड़प्पा के नगर सबसे बड़ी संख्या में मिले हैं?
(A) पंजाब
(B) हरियाणा
(C) गुजरात
(D) जम्मू और कश्मीर
उत्तर – (C)
68. दिए गए कथनों A और B को पढ़िए और सही उत्तर का चयन कीजिए: A. मेहरगढ़ पाकिस्तान के बोलन दर्रे के पास एक उपजाऊ मैदान में स्थित है। B. यहाँ खेती और पशुपालन के साक्ष्य पाए जाते हैं।
(A) A सत्य है और B असत्य है
(B) A असत्य है और B सत्य है
(C) A और B दोनों असत्य हैं
(D) A और B दोनों सत्य हैं
उत्तर – (D)
69. निम्नलिखित में से कौन-सा स्थल प्रागैतिहासिक चित्रकला के लिए प्रसिद्ध है?
(A) अमरावती
(B) साँची
(C) भीमबेटका
(D) बाघ
उत्तर – (C)
70. ‘ऋग्वेद’ मूल रूप से निम्नलिखित में से किस भाषा में रची गयी थी?
(A) ब्राह्मी
(B) पाली
(C) संस्कृत
(D) प्राकृत
उत्तर – (C)
71. कालीबंगा किस राज्य में है?
(A) गुजरात
(B) पंजाब
(C) राजस्थान
(D) हरियाणा
उत्तर – (C)
72. वक्राकार ईंटें सिन्धु सभ्यता में कहाँ से मिली है?
(A) कालीबंगा
(B) लोथल
(C) चन्हूदड़ो
(D) हड़प्पा
उत्तर – (C)
73. महापाषाणों के विषय में निम्नलिखित कथनों में से कौन-सा कथन सही है?
(A) इनका उपयोग दफन करने की जगहों को चिन्हित करने के लिए किया जाता था।
(B) ये सभी भूमिगत और दृष्टि से ओझल रूप में पाए गए थे
(C) ये पत्थर के औजार बनाने के लिए कच्चा माल उपलब्ध कराते थे
(D) ये भारतीय उपमहाद्वीप के उत्तर-पश्चिम में संकेन्द्रित थे
उत्तर – (A)
74. निम्नलिखित में से वस्त-विनिमय पद्धति’ की सही विशेषता कौन-सी है?
(A) यह धन का उपयोग किए बिना वस्तुओं की अदलाबदली का व्यापार 5
(B) यह वह व्यापार है, जिसमें वस्तुओं की अदला-बदली में धन का प्रयोग किया जाता है
(C) यह वस्तुओं के लेन-देन को आसान बनाती है
(D) यह खर्चीली और समयसाध्य प्रक्रिया है
उत्तर – (A)
75. निम्न में से किस भारतीय साहित्यिक धरोहर का अर्थ है…….(गुरू के) पास जाकर समीप बैठना?
(A) आरण्यक
(B) पुराण
(C) उपनिषद
(D) वेद
उत्तर – (C)
76. निम्नलिखित में से कौन-सा ‘पुरापाषाण स्थल’ है?
(A) भीमबेटका
(B) बुर्जहोम
(C) इनामगाँव
(D) हल्लर
उत्तर – (A)
77. नीचे कुछ स्थानों एवं वर्तमान राज्य के नाम दिए गए हैं जहाँ अनाज और पालतू पशुओं के प्रमाण/साक्ष्य पाए गए हैं स्थान का नाम वर्तमान राज्य
A. चिरान्द I. कश्मीर
B. कोल्डिहवा II. उत्तर प्रदेश
C.बुर्जहोम III. आन्ध्र प्रदेश
D. हालुर IV. बिहार उपरोक्त दो कॉलमों के सहीं जोड़े हैं
(A) I, III, IV, II
(B) II, I, III, IV
(C) IV, II, I, III
(D) III, IV, II, I
उत्तर – (C)
78. लगभग 2000 वर्ष पहले वाराणसी एक प्रसिद्ध शिल्प केन्द्र श्रा जहाँ श्रेणी थे
(A) बौद्ध मठ
(B) धातु के सिक्के जिन पर आकृतियाँ बनाई जाती थीं SK.IN
(C) शिल्पकारों और व्यापारियों के संघ
(D) कृषि उत्पादन के लिए प्रयुक्त लोहे के हलों के फाल
उत्तर – (C)
79. निम्नलिखित में से कौन-सा हड़प्पा का स्थल नहीं है?
(A) राखीगढ़ी
(B) सोत्काकोह
(C) गंवेरीवाला
(D) चिराँद
उत्तर – (D)
80. ऋग्वेद में गंगा और यमुना नदी का ………बार नाम आया
(A) बारह
(B) एक
(C) लगभग एक हजार
(D) सौ
उत्तर – (B)
81. भरत लोगों का एक समूह था, जिसका उल्लेख ऋग्वेद’ में मिलता हैं। वे……में रहते थे।
(A) दक्षिण भारत
(B) उत्तर भारत
(C) पश्चिम भारत
(D) उत्तर-पश्चिमी भारत
उत्तर – (D)
82. परु, यद और भरत वेदों में उल्ले ख……..की तरह है।
(A) जन
(B) राष्ट्र
(C) राजन
(D) दस्यु
उत्तर – (A)
83. निम्नलिखित में से कौन-सा आखेटक-खाद्य संग्राहक के एक स्थान से दूसरे स्थान की ओर घूमते रहने का कारण नहीं था?
(A) एक स्थान पर रहने से संसाधनों में कमी हो जाती थी
(B) उन जानवरों का पीछा करना, जिसका वे शिकार करते थे
(C) संसाधनों के लिए अन्य आखेटक-खाद्य संग्राहक समूहों से संघर्ष करना
(D) जल संसाधनों की खोज के लिए
उत्तर – (C)
84. ऋग्वेद की मूल रचना….भाषा में हुई थी।
(A) प्राकृत
(B) संस्कृत
(C) ब्राह्मी
(D) शौरसेनी
उत्तर – (B)
85. मध्य प्रदेश में स्थित भीमबेटका एक……….पुरास्थल है।
(A) पुरापाषाणिक
(B) नवपाषाणिक
(C) महापाषाणिक
(D) सूक्ष्मपाषाणिक
उत्तर – (A)
86. मनुष्य ने कुछ क्षेत्रों में लगभग 8000 वर्ष पहले गाँवों में रहना आरम्भ किया था। निम्नलिखित में से वे क्षेत्र कौन-से थे?
(A) नर्मदा के आस-पास के क्षेत्र
(B) सुलेमान तथा किरथर पहाड़िया
(C) गंगा तथा यमुना दोआब
(D) दक्कन तथा कोंकण
उत्तर – (B)
87. संस्कृत को जिस भाषा-परिवार का हिस्सा माना जाता है, उसे ……..कहते हैं।
(A) भारत-आर्य
(B) भारत-यूनान
(C) भारत-यूरोप
(D) भारत-अरब उत्तर –
(C) 88. ऋग्वेद काल में कौन-से तीन देवता विशेषकर प्रमुख थे?
(A) रुद्र, विष्णु तथा इन्द्र
(B) अग्नि, इन्द्र तथा सोम
(C) इन्द्र, वरुण तथा रुद्र
(D) अग्नि, इन्द्र तथा विष्णु
उत्तर – (B)
89. एम्फोरा एक………था।
(A) इटली का सिक्का
(B) लाल चमकदार बर्तन
(C) लम्बा एवं दोनों तरफ हत्थे लगा जार
(D) छिद्रयुक्त बर्तन
Ans : (C)
90. किस स्थान पर मृतक को प्राय: उत्तर की ओर सिर करके दफनाया जाता था?
(A) इनामगाँव
(B) बुर्जहोम
(C) मेहरगढ़
(D) भीमबेटका
उत्तर – (A)
91. ‘लोथल’………था।
(A) हड़प्पा सभ्यता का बन्दरगाह एवं व्यापारिक केन्द्र
(B) हड़प्पा की कृषि तकनीक का केन्द्र
(C) हड़प्पा सभ्यता की मूर्तिकला का केन्द्र
(D) सिन्धु सभ्यता का शिक्षा केन्द्र
उत्तर – (A)
92. रोमन साम्राज्य में काली मिर्च की इतनी माँग थी कि इसे ………नाम से बुलाते थे।
(A) काला जादू
(B) काला ताबीज
(C) काला पत्थर
(D) काला सोना
Ans : (D)
93. भारत की प्राचीनतम् नवपाषाणिक बस्ती है
(A) बुर्जहोम
(B) चिरांद
(C) ब्रह्मगिरी
(D) मेहरगढ़
उत्तर – (D)
94. ‘सत्यमेव जयते’ लिया गया है
(A) हितोपदेश से
(B) ऋग्वेद से
(C) मुण्डक उपनिषद् से
(D) महाभारत से
उत्तर – (C)
95. निम्न में से किस सिंधु घाटी शहर के दो के स्थान पर तीन हिस्से थे?
(A) सुरकोटड़ा
(B) लोथल
(C) कालीबंगा
(D) धौलावीरा
उत्तर – (D)
96. पुरापाषाण युग की कालावधि है
(A) 1,00,000 से 30,000 ई.पू.
(B) 30,000 से 10,000 ई.पू.
(C) 20,00,000 से 10,000 ई.पू.
(D) 5,00,000 से 10,000 ई.पू.
Ans : (*)
97. रोम के साथ दक्षिण भारत के व्यापार का सजीव वर्णन करने वाला ग्रंथ है
(A) मणिमेखलै
(B) शिल्पादीकारम SK.IN
(C) पुरनानूरु
(D) मदुरईकंजी
उत्तर – (B)
98. निम्न में से कौन-सा सिन्धु समाज का सबसे मानकीकृत उत्पाद था?
(A) मृद्भाण्ड
(B) मृणमूर्तियाँ
(C) इंटे
(D) मूर्तियाँ
उत्तर – (C)
99. निम्न में से कौन-सी सभ्यता हड़प्पा सभ्यता की समकालीन थी?
(A) क्रीट सभ्यता
(B) मिदा सभ्यता
(C) यूनानी सभ्यता
(D) रोमन सभ्यता
उत्तर – (B)
100. निम्न में से कौन-सा कथन असत्य है?
(A) वैदिक युगीन समाज में संस्कारों का ह्रास हो गया था
(B) ‘वसुधैव कुटुम्बकम्’ की भावना वैदिक संस्कृति की देन है
(C) रामायण महाभारत की अपेक्षा लघु ग्रंथ है
(D) भारतीय समाज में बड़े-बुजुर्गों को परिवार का मुखिया माना जाता है।
उत्तर – (A)
101. सिन्धु घाटी सभ्यता के किस स्थान की सर्वप्रथम खुदाई की गई?
(A) मोहनजोदड़ो
(B) कालीबंगन
(C) हड़प्पा
(D) लोथल
उत्तर – (C)
102. ‘वर्णो में जातियाँ क्यों उत्पन्न हुई, जो भारतीय समाज को संगठित करने का आधार बन गई?
(A) आदिवासी लोगों को वर्ण-व्यवस्था में एकीकृत करने में समस्या थी
(B) जाति और वर्ण समान है
(C) वर्ण-व्यवस्था के विरुद्ध प्रबल विरोध था जिससे जातियों का विकास हुआ
(D) लोगों की सामाजिक व आर्थिक आवश्यकताओं में नियमित विस्तार के कारण, नए कौशलों से सम्पन्न लोगों की जरूरत थी
उत्तर – (D)
103. निम्नलिखित में से कौन-सा वेद आंशिक रूप से गद्य में है?
(A) ऋग्वेद
(B) यजुर्वेद
(C) सामवेद
(D) अथर्ववेद
उत्तर – (B)
104. हड़प्पा सभ्यता का सम्बन्ध किस विदेशी सभ्यता से था?
(A) इन्का
(B) एजटेक
(C) बेबीलोनिया
(D) माया
उत्तर – (C)
105. किस हड़प्पाकालीन इमारत को सर जॉन मार्शल ने विश्व का एक अद्भुत निर्माण कहा?
(A) वृहत् स्नानागार
(B) अन्नागार
(C) सभा भवन
(D) दुर्ग महल
उत्तर – (A)
106. निम्न में से किस सैन्धव स्थल से ‘अग्नि कुण्ड’ के साक्ष्य मिले हैं?
(A) हड़प्पा
(B) मोहनजोदड़ो
(C) लोथल
(D) कालीबंगा ALLC
उत्तर – (D)
107. इतिहास कब प्रारम्भ हुआ?
(A) जब मानव सभ्यता का प्रारम्भ हुआ
(B) जब मानव स्मृति प्रारम्भ हुई
(C) जब लिखित स्त्रोत उपलब्ध होने लगे
(D) उपरोक्त सभी
उत्तर – (A)
108. निम्न में से शहरों के किस युग्म में अग्नि कुण्ड’ मिले हैं?
(A) कालीबंगा-लोथल
(B) मोहनजोदड़ो-हड़प्पा
(C) धौलावीरा-लोथल
(D) आमरी-कोटदीजी
Ans :(A)
109. चावल का कृषिगत उत्पादन सर्वप्रथम कहाँ हुआ था?
(A) अण्टार्कटिका
(B) दक्षिण एशिया
(C) अमेरिका
(D) यूरोप
उत्तर – (B)
110. इतिहास के सन्दर्भ में सही कालक्रम है
(A) पैलियोलिथिक, मेगालिथिक, माइक्रोलिथिक, नियोलिथिक
(B) नियोलिथिक, मेगालिथिक, पैलियोलिथिक, माइक्रोलिथिक
(C) पैलियोलिथिक, माइक्रोलिथिक, नियोलिथिक, मेगालिथिक
(D) माइक्रोलिथिक, नियोलिथिक, मेगालिथिक, पैलियोलिथिक
उत्तर – (C)
111. सिन्धु घाटी सभ्यता की लिपि है
(A) अवाचनीय
(B) संस्कृत
(C) फारसी
(D) द्रविड़
उत्तर – (A)
112. भारत में द्वितीय नगरीकरण 6वीं सदी ईसा पूर्व में हुआ था, परन्तु पहला नगरीकरण लगभग कब हुआ था?
(A) 2500 ई.पू.
(B) 1200 ई.पू.
(C) 1000 ई.पू.
(D) 900 ई. पू.
उत्तर – (A)
113. निम्न में से किस समूह की भाषा को भारत में सबसे अधिक लोग बोलते है?
(A) भारतीय-आर्य
(B) द्रविड़
(C) ऑस्ट्रो-एशियाटिक
(D) चीन-तिब्बती
उत्तर – (A)
114. हड़प्पा के लोग प्रयोग करना नहीं जानते थे
(A) सोने का
(B) चाँदी का
(C) लोहे का
(D) काँस्य का
उत्तर – (C)
115. मौर्य साम्राज्य की स्थापना के पहले समस्त उत्तरी भारत विभक्त था
(A) बीस राजतंत्र शासन में
(B) सोलह महाजनपद व गणराज्यों में
(C) दस राजतंत्र शासन में
(D) दो शासन तंत्रों में
उत्तर – (B)
116. लगभग 3900 वर्ष पूर्व, आरम्भिक नगर हड़प्पा और मोहनजोदड़ों, कई कारणों से समाप्ति की कगार पर आने लगे। निम्नलिखित में से कौन-सा उन कारणों में से एक कारण नहीं है? SK.IN
(A) जंगलों के विनाश और बाढ़ के कारण नगर नष्ट हुए
(B) मवेशियों के बड़े-बड़े झण्डों द्वारा चारागाह और घास वाले मैदानों को चराने से मृदा आवरण नष्ट हो गया
(C) नदियाँ सूख गई जिसके कारण नगर समाप्त हुए
(D) नगरों के बीच आपसी प्रतिद्वन्द्विता और लड़ाई
उत्तर – (D)
117. महायान बौद्ध धर्म के अंतर्गत
(A) बुद्ध की प्रतिमाएं बनाई जाने लगीं।
(B) बोधिसत्वों को नहीं स्वीकारा गया क्योंकि उन्हें अभी भी ज्ञान प्राप्ति करना बाकी था।
(C) मूर्तिकला के केन्द्रों के रूप में मथुरा एवं तक्षशिला का पतन हुआ।
(D) मूर्तियों में बुद्ध की उपस्थिति सिर्फ कुछ संकेतों के माध्यम से दर्शाई जाती थी।
उत्तर – (A)
118. (A) और (B) कथनों पर बौद्ध महायान के संदर्भ में विचार कीजिए और सही उत्तर का चयन कीजिए।
(A) बौद्ध धर्म के इस रूप में, बुद्ध की उपस्थिति कुछ एक संकेतों का उपयोग करते हुए, मूर्तियों में दिखाई गई है। (B) महायान बौद्ध के आने के साथ ही बोधिसत्व में विश्वास समाहित हुआ।
(A) (A) गलत है, (B) सही है।
(B) (A) और (B) दोनों सही हैं।
(C) (A) और (B) दोनों गलत हैं।
(D) (A) सही है, (B) गलत है।
(D) उत्तर – (A)
119. निम्नलिखित में से कौन-सा बौद्ध धर्म के त्रिरत्नों में से नहीं है?
(A) बुद्ध
(B) धम्म
(C) अहिंसा
(D) संघ
उत्तर – (C)
120. छठी शताब्दी ईसा पूर्व में मगध महाजनपद के पहले शासक थे
(A) महावीर
(B) प्रसेनजीत
(C) बिम्बिसार
(D) अजातशत्रु
उत्तर – (C)
121. गौतम बुद्ध का जन्म लुम्बिनी में हुआ था, इसकी पुष्टि किसके अभिलेख से होती है?
(A) अशोक
(B) समुद्रगुप्त
(C) हर्ष
(D) पुल्केशिन II
उत्तर – (A)
122. भारतीय कला में बुद्ध के जीवन की किस घटना का चित्रण चक्र द्वारा हआ है?
(A) संबोधि
(B) महाभिनिष्क्रमण
(C) प्रथम उपदेश
(D) निर्वाण
उत्तर – (C)
123. निम्नलिखित में से कौन सा धर्म त्रिरत्न’ में विश्वास करता
(A) बौद्ध धर्म
(B) वैष्णव धर्म
(C) शैव धर्म
(D) जैन धर्म
Ans : (D)
124. द्वितीय बौद्ध संगीति का आयोजन किसके शासनकाल में हुआ था?
(A) उदयभद्र
(B) महापद्मनन्द 10
(C) शिशुनाग
(D) कालाशोक
उत्तर – (D)
125. वह देश जहाँ पर बुद्ध धर्म का प्रचार नहीं हुआ
(A) थाईलैण्ड
(B) श्रीलंका
(C) इण्डोनेशिया
(D) ग्रीस
Ans : (D)
126. निम्नलिखित स्तूपों में से किस एक को उस स्थान के रूप में चिह्नित किया गया है, जहाँ बुद्ध ने पहली बार उपदेश दिया था?
(A) सारनाथ
(B) बोधगया
(C) साँची
(D) थोटलाकोंडा
उत्तर – (A)
127. जैन और बौद्ध भिक्ष-भिक्षणियों के लिए आरम्भिक ‘विहार’ बने होते थे
(A) मिट्टी के
(B) पत्थर के
(C) लकड़ी के
(D) ईटों के
उत्तर – (C)
128. बौद्ध धर्म में, बोधिसत्व थे
(A) वे लोग जिन्होने निर्वाण (प्रबोध) प्राप्त किया
(B) बुद्ध की प्रतिमाएँ
(C) चीनी बौद्ध तीर्थ यात्री
(D) बौद्ध विद्धान
उत्तर – (A)
129. निम्न में से कौन-सा सुमेलित है?
(A) प्रसेनजित – मगध
(B) प्रद्योत – कौसल
(C) परांतक – अवंति
(D) उदयन – वत्स
उत्तर – (D)
130. निम्नलिखित में से कौन-सी विशेषता बौद्ध और जैन दोनों धर्मो में है?
(A) मुक्ति पाने के लिए मनुष्य को अपने वस्त्रों सहित सब कुछ त्यागना होता है
(B) अधिक पाने की निरन्तर इच्छा को मध्य मार्ग अपनाकर समाप्त किया जा सकता है
(C) केवल वही सच्चा ज्ञान प्राप्त कर सकत हैं जो घर त्याग देते हैं
(D) इन दोनों धर्मो को मुख्यत: व्यापारियों का समर्थन प्राप्त था
उत्तर – (C)
131. बौद्ध धर्म भारत से निकलकर किन देशों में गया?
(A) जापान
(B) चीन
(C) कोरिया
(D) ये सभी
उत्तर – (D)
132. बुद्ध द्वारा लालसाओं व इच्छाओं की तृष्णा को निम्नलिखित में से क्या बताया गया?
(A) पिपासा
(B) तृष्णा
(C) तन्हा
(D) तीव्र इच्छा
उत्तर – (C)
133. भारत में सर्वप्रथम किस क्षेत्र में राज्य प्रणाली का उदय हुआ?
(A) कावेरी घाटी
(B) नर्मदा घाटी
(C) गंगा-यमुना दोआब
(D) ये सभी BK.IN
उत्तर – (C)
134. जैन धार्मिक ग्रंथों का पहला संकलन तैयार हुआ था
(A) अमरावती में
(B) वल्लभी में
(C) प्रयाग में
(D) उज्जैन में
Ans : (B)
135. गौतम बुद्ध ने पहला प्रवचन दिया था
(A) प्रयाग में
(B) लुम्बिनी में
(C) गया में
(D) सारनाथ में
उत्तर – (D)
136. प्राचीन रोम कब गणतन्त्र हुआ था
(A) छठी सदी ईसा पूर्व
(B) तीसरी सदी ईसा पूर्व
(C) पहली सदी इसवी
(D) दूसरी सदी ईसवी
उत्तर – (A)
137. ज्यादातर ‘महाजनपदों की मजबूत किलेबन्दी थी, क्योंकि
(A) वे इनकी समृद्धि और शक्ति को प्रदर्शित करते थे
(B) शासकों को आक्रमण का भय था और वे स्वयं की रक्षा को सुनिश्चित करना चाहते थे
(C) ये उनके ‘समृद्ध’ योद्धा परम्पराओं के प्रतीक थे
(D) इनके आस-पास लकड़ी, ईटों या पत्थरों की उपलब्धता थी
उत्तर – (B)
138. किस धर्म में तीर्थंकर के नाम से 24 महान आचार्य है?
(A) हिन्दू धर्म
(B) सिक्ख धर्म
(C) जैन धर्म
(D) बौद्ध धर्म
उत्तर – (C)
139. रामपुरवा में मिला उत्कृष्ट पॉलिश वाले पत्थर पर बना साँड़, जिसे अब राष्ट्रपति भवन में रखा गया है, इनमें से किसके शासनकाल में बनाया गया था?
(A) मौर्य
(B) पांड्य
(C) चोल
(D) कुशाण
उत्तर – (A)
140. ‘सदर्शन झील का निर्माण किस शासक के काल में हुआ?
(A) अशोक
(B) चन्द्रगुप्त
(C) समुद्रगुप्त
(D) बिन्दुसार
उत्तर – (B)
141. निम्नलिखित में से कौन-सा क्षेत्र प्राचीन काल में ‘मगध’ के नाम से जाना जाता था?
(A) गंगा का दक्षिणी क्षेत्र
(B) गंगा तथा यमुना के मध्य का क्षेत्र
(C) गंगा तथा उत्तरी क्षेत्र
(D) यमुना तथा चम्बल के मध्य का क्षेत्र
उत्तर – (A)
142. मौर्य शासक अशोक द्वारा लड़ी गई लड़ाई का स्थल कलिंग वर्तमान में कहाँ है?
(A) केरल
(B) आन्ध्र प्रदेश
(C) कर्नाटक
(D) ओडिशा
उत्तर – (D)
143. शहबाजगढ़ी में अवस्थित अशोक के शिलालेख हैं
(A) खरोष्ठी लिपि में
(B) अरमाइक लिपि में
(C) यूनानी लिपि में
(D) ब्राहमी लिपि में
उत्तर – (A)
144. अर्थशास्त्र के अनुसार मौर्यकाल में उत्तर-पश्चिम भारत ………… के लिए प्रसिद्ध था।
(A) कपास
(B) सोना एवं बहुमूल्य पत्थर
(C) चाँदी एवं ताँबा
(D) कम्बल
उत्तर – (D)
145. अशोक का ‘धम्म’ था
(A) अच्छे व्यवहार का सिद्धान्त
(B) एक आदर्श
(C) सम्राट अशोक द्वारा प्रतिपादित विचारों की एक समष्टि
(D) उपरोक्त सभी
उत्तर – (D)
146. रामपुरवा का वृषभ शीर्षवाला अशोक स्तम्भ किस राज्य में है?
(A) बिहार
(B) बंगाल
(C) असम
(D) उत्तर प्रदेश
उत्तर – (A)
147. चाणक्य को किस नाम से भी जाना जाता है?
(A) भट्टस्वामी
(B) राजशेखर
(C) विष्णुगुप्त
(D) विशाखदत्त
उत्तर – (C)
148. मौर्य साम्राज्य का संस्थापक कौन था?
(A) अशोक
(B) बिन्दुसार
(C) चन्द्रगुप्त
(D) पुष्यमित्र
उत्तर – (C)
149. चन्द्रगुप्त मौर्य का प्रधानमन्त्री कौन था?
(A) बाणभट्ट
(B) चाणक्य
(C) सम्प्रति
(D) घनानन्द
उत्तर – (B)
150. अन्तिम मौर्य शासक कौन था?
(A) बिन्दुसार
(B) चन्द्रगुप्त मौर्य
(C) देववर्मन
(D) वृहद्रथ
उत्तर – (D)
151. किस मौर्य सम्राट ने जैन भिक्ष बनने के पश्चात् सिंहासन त्याग दिया?
(A) चन्द्रगुप्त
(B) अशोक
(C) कुणाल
(D) बिन्दुसार
उत्तर – (A)
152. हिन्द-यूनानी शासकों के बारे में जानकारी का मुख्य स्त्रोत क्या है?
(A) यात्रियों का वृत्तान्त
(B) सिक्के
(C) बौद्ध
(D) जैन साहित्य
उत्तर – (B)
153. सम्राट अशोक ने बौद्ध धर्म के प्रसार के लिए श्रीलंका किसे भेजा?
(A) बुद्ध गुप्त
(B) अश्वघोष
(C) वसुमित्र
(D) महेन्द्र
उत्तर – (D)
SK.IN 154. निम्नलिखित में कौन-सा शहर मौर्य साम्राज्य की राजधानी थी?
(A) पाटिलीपुत्र
(B) सांची
(C) सारनाथ
(D) रतनपुर
उत्तर – (A)
155. भारतीय इतिहास में पहली बार लोगों के जन्म एवं मृत्यु का पंजीयन किस काल में किया गया?
(A) महाजनपद काल
(B) गुप्त काल
(C) कुषाण काल
(D) मौर्य काल
उत्तर – (D)
156. चन्द्रगुप्त मौर्य के गुरु थे
(A) वात्स्यायन
(B) चाणक्य
(C) पराशर
(D) कणाद
उत्तर – (B)
157. पुष्यभूति राजवंश की वंशावली अधोलिखित किस राजा के नाम से प्रारम्भ होती है?
(A) प्रभाकरवर्धन
(B) आदित्यवर्धन
(C) नरवर्धन
(D) राज्यवर्धन
उत्तर – (C)
158. भारत का राष्ट्रीय चिह्न लिया गया है
(A) साँची स्तम्भ से
(B) सारनाथ स्तम्भ से
(C) इलाहाबाद स्तम्भ से
(D) लुम्बिनी स्तम्भ से
उत्तर – (B)
159. समद्रगुप्त की निम्नलिखित में से कौन सी ऐसी नीति थी जो विशिष्ट रूप से दक्षिणापथ शासकों के लिए थी?
(A) उन्होंने समुद्रगुप्त की अधीनता स्वीकार की और अपनी पुत्रियों का विवाह उससे किया।
(B) वे उपहार लाते थे, उसके आदेशों का पालन करते थे और उसके दरबार में उपस्थित होते थे।
(C) इन्होंने हार स्वीकार की व इन्हें पुन: शासन करने के लिए अनुमति दी गयी।
(D) उनके साम्राज्यों को उखाड़ फेंका गया और उन्हें समुद्रगुप्त के साम्राज्य का अंग बनाया गया।
उत्तर – (C)
160. विशिष्टाद्वैत का सिद्धांत ग्यारहवीं शताब्दी में प्रस्तावित किया गया
(A) बासवन्ना द्वारा
(B) एकनाथ
(C) सखुबाई द्वारा
(D) रामानुज द्वारा
उत्तर – (D)
161. अजंता गुफा चित्रों में इस्तेमाल किए गए रंग निम्नलिखित में से किस सामग्री से प्राप्त किए गए हैं?
(A) पशु अंगों के अवशेष
(B) ग्रेफाइट
(C) पौधों और खनिज
(D) स्लेट
उत्तर – (C)
162. एलोरा की गुफा का भित्ति-चित्र, जिसमें विष्णु को नरसिंह अर्थात् पुरुष-सिंह के रूप में दिखाया गया है, किस काल की कृति है? ALLC
(A) गुर्जर-प्रतिहार काल
(B) राष्ट्रकूट काल
(C) चालुक्य काल
(D) गुप्त काल
उत्तर – (B)
163. बारहवीं शताब्दी के मध्य कर्नाटक में प्रारम्भ हुए वीरशैव आंदोलन के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों में से कौन-सा एक सही है?
(A) यह नामदेव और उनके साथियों द्वारा शुरू किया गया।
(B) इसने जाति और नारी के प्रति व्यवहार के बारे में ब्राह्मणवादी विचारधारा के विरुद्ध तर्क दिया।
(C) इसने बिट्ठल की पूजा पर बल दिया।
(D) यह सभी प्रकार के कर्मकाण्ड का विरोधी था, परन्तु मूर्तिपूजा को बढ़ावा दिया।
उत्तर – (B)
164. ह्वेनसांग किसके शासनकाल में भारत आया था?
(A) समुद्रगुप्त
(B) चन्द्रगुप्त विक्रमादित्य
(C) हर्षवर्धन
(D) स्कन्दगुप्त
उत्तर – (C)
165. भारतीय इतिहास में स्वर्ण-युग’ किस काल को कहते हैं?
(A) मौर्य काल
(B) वैदिक काल
(C) गुप्त काल
(D) वर्धन काल
उत्तर – (C)
166. निम्नलिखित राजवंशों में से किसने अपने अभिलेखों में मलयालम भाषा एवं लिपि का प्रयोग प्रारम्भ किया?
(A) चोल
(B) कुषाण
(C) चेर
(D) पांड्य
उत्तर – (C)
167. ‘वेल्लनवगई भूमि का एक प्रकार था जो चोल अभिलेखों में उल्लिखित है, इससे तात्पर्य है
(A) ब्राह्मणों को अनुदान में दी गई भूमि
(B) विद्यालयों को प्रदत्त भूमि
(C) मंदिरों को दी गई भूमि
(D) गैर-ब्राह्मण कृषक की भूमि
उत्तर – (D)
168. सुबन्धु, घटखर्पर, क्षपणाक, वीरसेन इन सभी में क्या समानता थी?
(A) यह सभी गुजरात के शासक थे।
(B) यह सभी बौद्ध धर्म के प्रचारक थे।
(C) यह सभी चन्द्रगुप्त विक्रमादित्य के दरबार में थे।
(D) यह सभी जैन-धर्म के प्रचारक थे।
Ans : (C)
169. गर्भगृह, कुछ प्रारम्भिक हिन्दू मन्दिरों का सबसे महत्वपूर्ण भाग था
(A) मन्दिरों में वह स्थान जहाँ लोग एकत्रित हो सकते थे
(B) वह स्थान जहाँ धार्मिक अनुष्ठन नहीं किए जाते थे
(C) गुफाएँ जिन्हें मूर्तियों तथा भित्ति चित्रों द्वारा पूरी तरह सजाया जाता था
(D) वह स्थान जहाँ मुख्य देवी या देवता की मूर्ति को रखा जाता है।
(D) उत्तर – (D)
170. लगभग 2000 वर्ष पूर्व निम्नलिखित में से कौन-से शासक रेशम मार्ग’ पर नियन्त्रण रखने के लिए सर्वाधिक प्रसिद्ध थे?
(A) कुषाण
(B) चोल SK.IN
(C) पाण्ड्य
(D) चेर
उत्तर – (A)
171. चोल मन्दिरों के विषय में निम्नलिखित कथनों में से कौन सा सही है?
(A) चोल मन्दिर आर्थिक, सामाजिक और सांस्कृतिक जीवन के केन्द्र थे
(B) लौह प्रतिमाओं का निर्माण चोल मन्दिरों की मुख्य विशेषता थी
(C) चोल मन्दिर प्राय: अपने आस-पास विकसित होने वाली केवल ग्रामीण बस्तियों के केन्द्र बन गये
(D) जनसाधारण द्वारा दी गई भूमि से चोल मन्दिर सम्पन्न हो गए
उत्तर – (A)
172. चोल साम्राज्य में सभा का सदस्य बनने के लिए निम्नलिखित में से कौन-सी एक शर्त नहीं थी?
(A) उनकी आयु 25 से 70 वर्ष के बीच होनी चाहिए
(B) उन्हें भूमि का स्वामी होना चाहिए, जहाँ से भू-राजस्व वसूला जाता है
(C) उनके पास अपना घर होना चाहिए
(D) उन्हें वेदों का ज्ञान होना चाहिए
उत्तर – (A)
173. अशोक के अधिकतर अभिलेख निम्नलिखित लिपियों में से किसमें लिखे गए थे?
(A) तमिल
(B) ओचिकी
(C) देवनागरी
(D) ब्राही
उत्तर – (D)
174. कन्नौज पर लम्बे समय तक त्रिपक्षीय संघर्ष’ किन तीन राजवंशों के बीच चला?
(A) गुर्जर-प्रतिहार, राष्ट्रकूट और चोल
(B) पाल, राष्ट्रकूट और गुर्जर-प्रतिहार
(C) गुर्जर-प्रतिहार, पाल और चोल
(D) राष्ट्रकूट, चोल और पाल
उत्तर – (B)
175. किस काल में कर प्रथा का विशिष्ट महत्व था?
(A) महाजनपद
(B) गुप्त
(C) हड़प्पा सभ्यता
(D) वैदिक काल
उत्तर – (B)
176. कुछ आरम्भिक हिन्दु मन्दिरों में एक हॉल होता था जहाँ लोग इकट्ठा हो सकते थे। इस स्थान को कहा जाता था
(A) ग्रामभोजका
(B) गर्भगृह
(C) प्रदक्षिणा पथ
(D) मण्डप
उत्तर – (D)
177. कनिष्क का दरबारी चिकित्सक था
(A) नागसेन
(B) सुश्रुत
(C) चरक
(D) अश्वघोष
Ans : (C)
178. खजुराहों मन्दिरों को निर्मित कराया
(A) होल्कर
(B) पल्लव
(C) बुन्देला
(D) चन्देल
Ans : (D)
179. निम्नलिखित में से किसे ‘भारतीय नेपोलियन’ कहा जाता
(A) चन्द्रगुप्त मौर्य
(B) हर्षवद्र्धन ALLC 13
(C) चन्द्रगुप्त विकमादित्य
(D) समुद्रगुप्त
Ans : (D)
180. ‘महाराजाधिराज’ की उपाधि धारण करने वाला प्रथम गुप्त शासक था
(A) श्रीगुप्त
(B) घटोत्कच
(C) चन्द्रगुप्त प्रथम
(D) चन्द्रगुप्त द्वितीय
उत्तर – (C)
181. निम्नलिखित में से कौन-सा तथ्य भारत में उत्तरी भागों में गाँव-प्रमुख ‘ग्राम-भोजका’ के विषय में सत्य नहीं है?
(A) राजा ने उसकी कभी टैक्स एकत्र करने के लिए प्रयोग नहीं किया
(B) प्राय: उसके पास दास होते थे और वह भूमि पर खेती करने के लिए मजदूरों को लगाया करता था
(C) वह प्राय: बड़ा भू-स्वामी होता था
(D) उसको पद विरासत में मिलता था
उत्तर – (A)
182. तमिलनाडु के चिन्गलेपुट जिले में उत्तरमेरुर के शिलालेख में निर्धारित नियम के कारण निम्नलिखित में से कौन सभा’ के सदस्य नहीं बन सकते?
(A) वे जिनके अपने घर थे
(B) वे जिन्होंने अपना हिसाब-किताब नहीं दिया था
(C) 35 से 70 वर्ष की आयु के लोग
(D) वेदों का ज्ञान रखने वाले लोग
उत्तर – (B)
183. ऐसा विश्वास किया जाता है कि ईसा का शिष्य, सेण्ट थॉमस………में आए।
(A) गोवा
(B) कर्नाटक
(C) तमिलनाडु
(D) केरल
उत्तर – (D)
184. ‘मनीग्राम’ और ‘नानदेशी निम्नलिखित में से क्या थे?
(A) चोल शासन की प्रशासनिक इकाइयाँ
(B) ब्राह्मणों को ब्रह्मदेय’ के रुप में दिए गए प्रसिद्ध गाँव
(C) चोल काल के प्रसिद्ध शहर
(D) दक्षिण भारत के प्रसिद्ध व्यापार संघ
उत्तर – (D)
185. नालन्दा विश्वविद्यालय की स्थापना किस शासक के द्वारा की गयी थी?
(A) कुमारगुप्त
(B) चन्द्रगुप्त मौर्य
(C) अशोक
(D) हर्षवर्धन।
उत्तर – (A)
186. दन्तिदुर्ग, जिसने ‘हिरण्य-गर्भ’ नामक एक अनुष्ठान किया वह था
(A) चोल राजा
(B) प्रतिहार प्रधान
(C) राष्ट्रकूट प्रधान
(D) पल्लव प्रधान
उत्तर – (C)
187. वर्तमान में अंकोरवाट स्थित है
(A) कम्पूचिया (कम्बोडिया) में
(B) श्रीलंका में
(C) चीन में
(D) म्यांमार में
उत्तर – (A)
SK.IN 188. प्राचीन काल में किस स्थल मार्ग से एशिया और यूरोप का व्यापार होता था?
(A) रेशम मार्ग
(B) सूती मार्ग
(C) हो-ची-मिन्ह मार्ग
(D) उत्तरापथ
उत्तर – (A)
189. वहदेश्वर मन्दिर स्थित है
(A) तंजौर में
(B) ओडिशा में
(C) कालीकट में
(D) डक्कन में
उत्तर – (A)
190. भारत में मध्य युग में किस साम्राज्य ने कन्नौज पर शासन किया?
(A) राठौर
(B) गुर्जर-प्रतिहार
(C) चौहान
(D) पाल
उत्तर – (B)
191. चोल काल में व्यापारियों के संघ को……….कहा जाता था।
(A) ग्रामम्
(B) श्रेणी
(C) नगरम्
(D) सभा
उत्तर – (C)
192. हिरण्यगर्भ नामक अनुष्ठान किया जाता था
(A) जब एक राजा किसी क्षेत्र को जीतता था
(B) राजा को क्षत्रिय घोषित करने के लिए चाहे वह जन्म से क्षत्रिय न हो
(C) हिरण का शिकार करने से पहले
(D) पुत्र के जन्म के लिए
उत्तर – (B)
193. समुद्रगुप्त के बाद चन्द्रगुप्त द्वितीय मगध की गद्दी पर बैठा। उसने शकों को पराजित कर निम्न में से कौन-सी उपाधि धारण की?
(A) महाराजा
(B) चक्रवर्ती
(C) शकारि विक्रमादित्य
(D) महासम्राट
उत्तर – (C)
194. रहट, चरखे एवं आग्नेयास्त्रों का आविष्कार……में हुआ था।
(A) प्रागैतिहास काल
(B) प्राचीन काल
(C) मध्यकाल
(D) आधुनिक काल
उत्तर – (C)
195. कंदरिया महादेव मंदिर के निर्माता थे
(A) चौहान
(B) तोमर
(C) चंदेल
(D) गुर्जर प्रतिहार
उत्तर – (C)
196. ‘खुजराहों मन्दिर’ किस राजवंश के राजाओं द्वारा निर्मित किए गए?
(A) राजपूत वंश के
(B) चोल वंश के
(C) चन्देल वंश के
(D) पल्लव वंश के
उत्तर – (C)
197. चोल राजवंश के प्रवर्तक थे
(A) विजयालय
(B) आदित्य
(C) परांतक
(D) उत्तम चोल
Ans (A)
198. निम्न में से किस शासक वंश ने कभी भी जैन धर्म को संरक्षण नहीं दिया?
(A) राष्ट्रकूट
(B) कदम्ब
(C) चोल
(D) मौर्य
उत्तर – (C)
199. निम्न में से सगुण भक्ति का प्रचारक संत था ।
(A) कबीर
(B) नानक
(C) निम्बार्क
(D) दादू
उत्तर – (C)
200. अधिसंख्य कुषाण मूर्तियाँ प्राप्त हुई हैं
(A) तक्षशिला से
(B) पेशावर से
(C) मथुरा से
(D) पाटलिपुत्र से
Ans : (C)
403. इनमे से कौन काकोरी कांड से सम्बन्धित नहीं था?
(A) रामप्रसाद बिस्मिल
(B) राजेन्द्र लाहिड़ी
(C) अशफाकउल्ला खाँ
(D) सूर्यसेन
उत्तर – (D)
404. निम्नलिखित में से किसे ‘मदर ऑफ इण्डियन रिवोल्यूशन’ कहा जाता है?
(A) एनी बेसेन्ट
(B) प्रीतिलता वाडेदर
(C) कल्पना दत्त
(D) मैडम भीकाजी कामा
उत्तर – (D)
405. ब्रिटिश सरकार ने सन् 1927 में भारत में अपनी अगुवाई में साइमन कमीशन भेजा, जिसका विरोध किया गया, क्योंकि
(A) इस आयोग में कोई भारतीय प्रतिनिधि नहीं था
(B) इसमें केवल अंग्रेजी पढ़े-लिखे भारतीय प्रतिनिधियों को शामिल किया गया था
(C) इस आयोग में अंग्रेजों की अपेक्षा भारतीय प्रतिनिधियों की संख्या न के बराबर थी
(D) इसमें कोई भी भारतीय महिला प्रतिनिधि नहीं थी ALLC 26
उत्तर – (A)
406. 1906 में हुए सोग्राम संगमा के विद्रोह का कारण था
(A) अंग्रेजों द्वारा निर्धारित व्यापार की असमान (भेदकारी) शर्तों के विरुद्ध बंगाल में मुस्लिम व्यापारियों का उठ खड़ा होना
(B) नील के बागान-मालिकों के विरुद्ध चम्पारण में किसानों ने विद्रोह किया
(C) गुजरात में पाटीदार किसानों का अंग्रेजों द्वारा थोपे गए भारी लगान के खिलाफ विद्रोह
(D) असम में आदिवासी समूहों द्वारा किया गया औपनिवेशिक वन कानूनों का विरोध
उत्तर – (D)
407. आजाद हिंद फौज के सैनिकों पर चले मुकदमे की पैरवी करने वाले दल की अध्यक्षता किसने की?
(A) भूलाभाई देसाई
(B) जवाहरलाल नेहरू
(C) मुहम्मद अली जिन्ना
(D) सी.आर. दास
उत्तर – (A)
408. दक्षिण भारत में नमक सत्याग्रह’ के एक वयोवृद्ध राष्ट्रवादी नेता निम्नलिखित में से कौन थे?
(A) महात्मा गाँधी
(B) सी. राजगोपालचारी
(C) सरदार वल्लभभाई पटेल
(D) पोट्टि श्रीरामुलु
उत्तर – (B)
409. भारतीय राष्ट्रीय काँग्रेस के प्रथम अध्यक्ष थे
(A) ए.ओ.ह्यूम
(B) डब्ल्यू सी. बनर्जी
(C) सुरेन्द्रनाथ बनर्जी
(D) महात्मा गाँधी
Ans : (B)
410. निम्न में से कौन काकोरी कांड से सम्बन्धित नहीं है?
(A) भगत सिंह
(B) अशफाकउल्ला खाँ
(C) रामप्रसाद बिस्मिल
(D) राजेन्द्र लाहिड़ी
Ans : (A)
411. असहयोग आंदोलन का निर्णय भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के किस अधिवेशन में लिया गया?
(A) अहमदाबाद
(B) बम्बई
(C) नागपुर
(D) पटना
उत्तर – (C)
412. बंगाल में नील विद्रोह’ कब हुआ?
(A) मार्च, 1859 में
(B) मई, 1857 में
(C) अप्रैल, 1776 में
(D) मार्च, 1880 में
Ans : (A)
413. भारतीय स्वतन्त्रता संग्राम में दाण्डी यात्रा’ को किसकी शुरुआत माना जाता है?
(A) स्वदेशी आन्दोलन
(B) होमरूल आन्दोलन
(C) भारत छोड़ो आन्दोलन
(D) सविनय अवज्ञा आन्दोलन
उत्तर – (D)
414. बिरसा मुंडा निवासी श्रा
(A) कलकत्ता का
(B) पटना का
(C) छोटा नागपुर का
(D) मुंगेर का
उत्तर – (C)
415. भारत के स्वतन्त्रता संग्राम के युग में राष्ट्रीय प्रयोजन का पक्षधर समाचार-पत्र था।
(A) द लीडर
(B) द सिविल एण्ड मिलिट्री गजट SK.IN
(C) डॉन
(D) द स्टेट्समैन
उत्तर – (A)
416. रोलैट अधिनियम, 1919 का विरोध किया गया था क्योंकि
(A) इसने मुसलमानों के लिए पृथक् निर्वाचन क्षेत्रों का अधिकार प्रदान किया था
(B) प्रांतों में द्वैध शासन लागू किया था
(C) इसने भारतीयों के हथियार रखने पर रोक लगाई थी
(D) इसने अभिव्यक्ति की स्वतन्त्रता जैसे मौलिक अधिकारों को आघात पहुँचाया था।
उत्तर – (D)
417. स्वराज्य पार्टी के संस्थापकों में एक थे
(A) मदन मोहन मालवीय
(B) मोतीलाल नेहरु
(C) राजेन्द्र प्रसाद
(D) लाला लाजपत राय
(D) उत्तर – (B)
418. सूची I को सूची II से सुमेलित कीजिए। सूची I सूची II
A. सुरेन्द्रनाथ बनर्जी I. हिन्द स्वराज
B. दादाभाई नौरोजी II. द इण्डियन स्ट्रगल
C. सुभाषचन्द्र बोस III. पावर्टी एण्ड अनब्रिटिश रुल इन इण्डिया
D. महत्मा गाँधी IV. ए नेशन इन मेकिंग कूट : A BCD
(A) IV IIIIII
(B) IIIIIIIV
(C) II III IVI
(D) III IV III
उत्तर – (A)
419. गाँधीजी ने असहयोग आन्दोलन कब शुरु किया?
(A) 1920 में
(B) 1930 में
(C) 1940 में
(D) 1941 में
Ans : (A)
420. चौरी-चौरा की घटना का सम्बन्ध जिससे है, वह है
(A) असहयोग आन्दोलन
(B) सविनय अवज्ञा आन्दोलन
(C) भारत छोड़ो आन्दोलन
(D) क्रान्तिकारी आन्दोलन
उत्तर – (A)
421. प्रथम विश्व युद्ध ने किस प्रकार भारत की आर्थिक और राजनीतिक स्थिति बदल दी?
(A) भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की राजनीतिक गतिविधियों पर छ: वर्ष के लिए रोक लगा दी गई
(B) कीमतों में भारी गिरावट होने से जन सामान्य लाभान्वित हुए
(C) अनेक देशी रियासतों ने अंग्रेजी शासन के विरुद्ध बगावत कर दी
(D) युद्ध ने औद्योगिक वस्तुओं की माँग में वृद्धि कर दी जिससे भारतीय उद्योगों का विस्तार हुआ
उत्तर – (D)
422. आन्ध्र क्षेत्र में वन्दे मातरम’ आन्दोलन को निम्नलिखित में से किस नाम से जाना जाता था?
(A) सविनय अवज्ञा
(B) खिलाफत
(C) असहयोग
(D) स्वदेशी
उत्तर – (D)
423. ‘यंग इंडिया’ नामक पुस्तक के लेखक कौन थे? ALLC
(A) जवाहरलाल नेहरू
(B) महात्मा गाँधी
(C) फिरोजशाह मेहता
(D) भीमराव अम्बेदकर।
Ans : (B)
424. बारदोली आन्दोलन का नेतृत्वकर्ता कौन था?
(A) महात्मा गाँधी
(B) सरदार बल्लभ भाई पटेल
(C) सहजानन्द सरस्वती
(D) राजकुमार शुक्ल।
उत्तर – (B)
425. अखिल भारतीय किसान सभा का गठन कब हुआ था?
(A) 1928
(B) 1929
(C) 1936
(D) 1939
उत्तर – (C)
426. भारत में पूर्ण स्वराज्य की मांग कांग्रेस के किस अधिवेशन में पारित किया गया था?
(A) नागपुर, 1920
(B) लाहौर, 1929
(C) कलकत्ता, 1928
(D) लखनऊ, 1936
उत्तर – (B)
427. कांग्रेस द्वारा पारित पूर्ण स्वराज’ (1929) के लिए संघर्ष की प्रस्तावना के बाद……..को स्वतन्त्रता दिवस मनाया गया।
(A) 15 अगस्त, 1930
(B) 26 जनवरी, 1930
(C) 1 जनवरी, 1930
(D) 2 अक्टूबर, 1930
उत्तर – (B)
428. खान अब्दल गफ्फार खान ने उत्तर-पश्चिमी सीमान्त प्रान्त में शक्तिशाली अहिंसक आन्दोलन चलाया जिसे………के रूप में जाना जाता है।
(A) राम-रहीम आन्दोलन
(B) खिलाफत आन्दोलन
(C) खुदाई खिदमतगार आन्दोलन
(D) पख्तून आन्दोलन
उत्तर – (C)
429. अखिल भारतीय ट्रेड यूनियन कांग्रेस की स्थापना कब
(A) 1919
(B) 1920
(C) 1927
(D) 1931
उत्तर – (B)
430. ब्रिटिश सरकार द्वारा पारित रॉलेट एक्ट के विरोध में सभा कहाँ हो रही थी?
(A) रामलीला मैदान
(B) प्रगति मैदान
(C) शालीमार बाग
(D) जालियाँवाला बाग
उत्तर – (D)
हिन्दी से संबंधित Exam पुछे जाने वाले महत्वपूर्ण प्रश्न-उत्तर
- हिन्दी व्याकरण के 300 प्रश्न – click here
- हिंदी व्याकरण : संधि MCQ Practice सेट click here
- हिंदी तत्सम तद्भव gk quiz – click here
- हिंदी पर्यायवाची शब्द MCQ quiz – click here
- हिंदी रचना और रचयिता – MCQ के प्रश्न – click here
- हिंदी वाक्य के प्रकार quiz – click here
- पर्यायवाची शब्द MCQ Practice Quiz CLICK HERE
- हिंदी व्याकरण से संबंधित प्रश्न click here
- हिंदी व्याकरण समास MCQ Practice Set- click here
- हिंदी वर्णमाला वस्तुनिष्ट प्रश्न – click here
Geography GK – CGPSC में भूगोल से संबंधित प्रश्न पिछले एग्जाम पूछे गए प्रश्न
- भारत का भूगोल महत्वपूर्ण प्रश्न Click Here
- खगोल विज्ञान जीके प्रश्न और Click Here
- विश्व का भूगोल – पृथ्वी से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न Click Here
- भारत का अपवाह तंत्र महत्वपूर्ण प्रश्न Click Here
- समुद्र और महासागर जीके प्रश्न – Click Here
- विश्व के सभी महाद्वीपों से प्रश्न – Click Here
- विश्व के सभी जलवायु प्रश्न उत्तर – Click Here
- विश्व के कृषि से महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर Click Here
- खनिज से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर- Click Here
- कला संस्कृति के प्रश्न – Click Here
- भारत की प्राकृतिक वनस्पति MCQ GK – Click Here
- भारत की जनजातियाँ वनस्पति MCQ GK – Click Here
- भारत की परिवहन व्यवस्था MCQ GK – Click Here
- भारत की मिट्टियाँ GK Quiz – Click Here
फ्री नोट्स – Join Telegram Channel Click Here
फ्री नोट्स – Join Telegram Channel Click Here
- पर्यावरण MCQ GK – click here
- पर्यावरण प्रदूषण MCQ GK – click here
- पर्यावरण जलवायु परिवर्तन MCQ GK – click here
- पर्यावरण मृदा प्रदूषण MCQ GK – click here
- पर्यावरण प्लास्टिक प्रदूषण MCQ GK – click here
cdp gk
बाल विकास एवं शिक्षाशास्त्र सामान्य ज्ञान 2022 क्लिक करे
बाल विकास एवं शिक्षाशास्त्र प्रैक्टिस सेट 2022 क्लिक करे
बाल विकास एवं शिक्षाशास्त्र मॉडल पेपर 2022 क्लिक करे
Computer GK 2022 MCQ GK click here
- internet से पूछे जाने वाले महत्वपूर्ण प्रश्न click here
- एंटीवायरस से पूछे जाने वाले महत्वपूर्ण प्रश्न click here
- मल्टीमिडीया से पूछे जाने वाले महत्वपूर्ण प्रश्न click here
- प्रिंटर से पूछे जाने वाले महत्वपूर्ण प्रश्न click here
- Computer Memory से पूछे जाने वाले महत्वपूर्ण प्रश्न click here
- कम्प्यूटर इनपुट और आउटपुट डिवाइस से पूछे जाने वाले महत्वपूर्ण प्रश्न click here
- कंप्यूटर ऑपरेटिंग सिस्टम से पूछे जाने वाले महत्वपूर्ण प्रश्न click here
UPSC SOLVED PAPER 20 YEARS
Agriculture UPSC IAS Question Paper with Answer (1995-2020) Click Now
UPSC IAS प्री परीक्षा हल प्रश्न-पत्र (1995-2018) तक Click Now
आधुनिक भारत का इतिहास प्रश्नोत्तरी UPSC Question Paper With Answer (1995-2019) Click Now
Samvidhan UPSC Question Paper with Answer (1995-2019) Click Now
प्राचीन भारत का इतिहास UPSC Question Paper with answer (1995-2018) Click Now
UPSC GS Question Paper (1995-2018) With Answer in Hindi Click Now
UPSC Prelims Previous 10 Years QUESTION ANSWER Click Now
भौतिक विज्ञान सामान्य ज्ञान 3000 प्रश्नोत्तर (MCQs) – Click Here
जीव विज्ञान संबंधी पुछे जाने वाले महत्वपूर्ण प्रश्न-उत्तर – click here
रसायन विज्ञान संबंधी पुछे जाने वाले महत्वपूर्ण प्रश्न click here