Indian Polity & Constitution MCQs GK in Hindi
Polity Practice Set (PART 1)
भारतीय राजव्यवस्था संबंधी प्रश्नोत्तरी | Indian Polity MCQ in Hindi
Polity GK Quiz in Hindi | संविधान के महत्वपूर्ण प्रश्न
Indian constitution online mock test quiz in Hindi
फ्री नोट्स – Join Telegram Channel Click Here
भारतीय राजव्यवस्था नोट्स
भारत का इतिहास सामान्य ज्ञान प्रैक्टिस सेट Click Here
प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए भारतीय राजव्यवस्था तथा संविधान पर महत्वपूर्ण प्रश्न
भारतीय संविधान के महत्वपूर्ण प्रश्न | Polity Quiz in Hindi
1. भारत के संविधान के अंतर्गत निम्नलिखित में से किसको राज्यों की सीमाओं को परिवर्तित करने की शक्ति प्राप्त है ?
(A) संसद को
(B) लोकसभा को
(C) राष्ट्रपति को
(D) सर्वोच्च न्यायालय को
2. राज्य पुनर्गठन आयोग ने 1 नवम्बर, 1956 को कितने राज्य तथा कितने संघ राज्य बनाए ?
(A) 14 राज्य एवं 6 संघ राज्य
(B) 17 रज्य एवं 6 संघ राज्य
(C) 14 राज्य एवं 8 संघ राज्य
(D) 17 राज्य एवं 8 संघ राज्य
3. संविधान के निम्नांकित में से किस प्रावधान के अंतर्गत भारतीय संसद को नया राज्य बनाने का अधिकार है ?
(A) अनुच्छेद 1
(B) अनुच्छेद 2
(C) अनुच्छेद 3
(D) अनुच्छेद 4
4. नए राज्य के गठन (Carve out) की शक्ति निहित है
(A) संसद में
(B) राष्ट्रपति में
(C) मंत्रिपरिषद में
(D) राज्य पुनर्गठन आयोग में
5. निम्नलिखित संविधान संशोधनों में से किसके द्वारा सिक्किम को विध वत भारत संघ के एक पूर्ण राज्य के रूप में सम्मिलित किया गया ?
(A) 34वें
(B) 35वें
(C) 36वें
(D) 37वें
6.संविधान के प्रथम अनुच्छेद के अनुसार भारत है
(A) राज्यों का समूह
(C) राज्यों का कन्फेडरेशन
(B) राज्यों का फेडरेशन
(D) राज्यों का यूनियन
7. भारतीय संघ के अंतर्गत किसी राज्य को मिलाने का अधिकार किसे है ?
(A) भारत के राष्ट्रपति को
(B) प्रधानमंत्री को
(C) संसद को
(D) सर्वोच्च न्यायालय को
8. आंध्र प्रदेश एक भाषाई राज्य के रूप में गठित किया गया ?
(A) 1950 में
(B) 1953 में
(C) 1956 में
(D) 1961 में
9. भाषायी आधार पर राज्यों का पुनर्गठन कब किया गया था ?
(A) 1956 में
(B) 1960 में
(C) 1962 में
(D) 1978 में
10. भारत में सघ राज्यों का प्रशासन होता है
(A) राष्ट्रपति द्वारा
(B) रक्षा मंत्री द्वारा
(C) गृहमंत्री द्वारा
(D) प्रधानमंत्री द्वारा
11. ‘जम्मू और कश्मीर’ और ‘लद्दाख’ के दो अलग केन्द्र शासित प्रदेश घोषित करने बाद भारत में कुल राज्यों की संख्या कितनी है ?
(A) 27
(B) 28
(D) 30
(C) 29
12. भाषायी आधार पर सर्वप्रथम किस राज्य का गठन हुआ है ?
(A) राजस्थान
(B) आंध्र प्रदेश
(D) कर्नाटक
(C) मध्य प्रदेश
13. किस देश के दोहरी नागरिकता (Policy of Dual Citizenship) का सिद्धांत स्वीकार किया गया ?
(A) कनाडा
(B) भारत
(C) ऑस्ट्रेलिया
(D) संयुक्त राज्य अमेरिका
14. भारत में नागरिकता की निम्नलिखित विशेषताओं में से कौन-सी सही है ?
(A) राज्य तथा राष्ट्र की दोहरी नागरिकता
(B) राज्य की एकल नागरिकता
(C) संम्पूर्ण भारत की एकल नागरिकता
(D) भारत और अन्य देश की दोहरी नागरिकता
15. नागरिकता अधिनियम, 1955 के अंतर्गत पंजीकरण द्वारा भारतीय नागरिकता प्राप्त करने के लिए भारतीय मूल के व्यक्ति को भारत में कितने वर्ष बिताने होंगे ?
(A) 5 वर्ष
(B) 3 वर्ष
(C) 7 वर्ष
(D) 9 वर्ष
16. निम्नलिखित में से कौन-सा मंत्रालय भारत में नागरिकता से संबंधित है ?
(A) संस्कृति मंत्रालय
(B) मानव संसाधन एवं विकास मंत्रालय
(C) गृह मंत्रालय
(D) इनमें से कोई नहीं
17. ‘मौलिक अधिकार’ क्या है ?
(A) वाद योग्य
(B) अ – वाद योग्य
(C) लचीले
(D) कठोर
18. भारत के सर्वोच्च न्यायालय ने संविधान की मूल संरचना सिद्धांत ( बुनियादी ढांचा सिद्धांत) का प्रतिपादन निम्नलिखित में से किस मुकदमे में किया है?
(A) गोलकनाथ बनाम पंजाब राज्य
(B) सज्जन सिंह बनाम राजस्थान राज्य
(C) केशवानंद भारती बनाम केरल राज्य
(D) शंकरी प्रसाद बनाम भारत संघ
19. निम्नलिखित कथनों में से कौन-सा सही नहीं है ?
(A) के. एम. मुंशी संविधान का प्रारूप बनाने वाली समिति के एक सदस्य थे
(B) संविधान सभा द्वारा भारतीय संविधान स्वीकार किया गया
(C) बलवंत राय मेहता समिति रिपोर्ट 1957 द्वारा पंचायती राज की संस्तुति की गई
(D) संविधान के अंतर्गत मूल अधिकारों का संरक्षक भारत का राष्ट्रपति है
20. निम्नलिखित में से किस एक को नागरिकों के मौलिक अधिकारों का रक्षक तथा भारत के संविधान का अभिभावक माना जाता है ?
(A) संसद
(B) महान्यायवादी
(C) उच्चतम न्यायालय
(D) राष्ट्रपति
21. भारतीय संविधान का निम्नलिखित में से कौन-सा अनुच्छेद यह निध रित करता है कि राज्य कोष से सम्पोषित कुओं, तालाबों एवं स्नान घाटों का प्रयोग करने से किसी भी नागरिक को वंचित नहीं किया जा सकता है ?
(A) अनुच्छेद -15
(B) अनुच्छेद 14
(C) अनुच्छेद 16
(D) अनुच्छेद 17
22. संपत्ति के मौलिक अधिकार को कब समाप्त किया गया ?
(A) 1978 में संविधान के 44वें संशोधन द्वारा
(B) 1982 में संविधान के 46वें संशोधन द्वारा
(C) 1973 में संविधान के 31वें संशोधन द्वारा
(D) इनमें से कोई नहीं
23. निम्नलिखित मतें से किसको संविधान द्वारा मौलिक अधिकारों को लागू करने की शक्ति दी गई है ?
(A) भारत के सभी न्यायालयों को,
(B) संसद को
(C) राष्ट्रपति को
(D) सर्वोच्च न्यायालय एवं उच्च न्यायालयों को
24. संविधान के किस प्रावधान द्वारा अस्पृश्यता का उन्मूलन किया गया है ?
(A) अनु. 14
(B) अनु. 21
(C) अनु. 17
(D) अनु. 19
25. मौलिक अधिकार
(A) कभी भी निलंबित नहीं किया जा सकता
(B) प्रधानमंत्री के निर्देशों से निलंबित हो सकते हैं
(C) राष्ट्रपति की इच्छा पर निलंबित हो सकते हैं
(D) आपातकालीन स्थिति में निलंबित किए जा सकते हैं
26. इंटरनेशनल कन्वेनैंट ऑन सिविल एंड पॉलिटिकल राइट्स के अनुच्छेद द्वारा बाल अधिकार को सुरक्षित किया गया है।
(A) 35
(B) 24
(C) 21
(D) 23
27. निम्नलिखित युग्मों में कौन-सा सही सुमेलित नहीं है ?
(A) मानव के दुर्व्यापार तथा बलात् – अनु. 23 श्रम का प्रतिषेध
(B) अल्पसंख्यक वर्गों के हितों अनु. 29 संरक्षण
(C) संवैधानिक उपचारों का अधिकार अनु. 32
(D) शिक्षा संस्थाओं की स्थापना तथा करने का अल्पसंख्य वर्गों का अधिकार
28. वर्तमान समय में भारतीय संविधान के अंतर्गत संपत्ति का अधिकार हैं एक
(A) वैधानिक अधिकार
(B) उपर्युक्त में से कोई नहीं
(C) मौलिक अधिकार
(D) नैतिक अधिकार
29. भारतीय संविधान का कौन-सा अनुच्छेद अल्पसंख्यकों को अपनी मनपसंद शिक्षण संस्थाओं को स्थापित एवं संचालित करने के अधि कार को संरक्षण प्रदान करता है ?
(A) अनु. 19
(B) अनु. 26
(C) अनु. 29
(D) अनु. 30
30. मौलिक अधिकार में से कौन-सी बात की स्वतंत्रता नहीं है?
(A) हड़ताल करने की आजादी
(B) विचार व्यक्त करने की आजादी
(C) शांतिपूर्वक प्रदर्शन करने की आजादी
(D) धरना देने की आजादी अनु.
33. भारत में रहने वाला ब्रिटिश नागरिक दावा नहीं कर सकता
(A) व्यापार और व्यवसाय की स्वतंत्रता के अधिकार का
(B) विधि के समक्ष समता के अधिकार का
(C) जीवन और व्यक्तिगत स्वतंत्रता की सुरक्षा के अधिकार का
(D) धर्म और स्वतंत्रता के अधिकार का
34. किस वाद ने संसद को मौलिक अधिकारों में संशोधन का अधिकार दिया ?
(A) केशवानंद भारती वाद
(B) राजनारायण
(C) गोलकना बनाम इंदिरा गांधी वाद
(B) (D) वाद
(D) सज्जन कुमार वाद
35. न्यायालय द्वारा जारी किये गये परमादेश के माध्यम से न्यायालय
(A) किसी व्यक्ति को उपस्थित होने के लिए कह सकता है
(B) किसी व्यक्ति को कुछ समय के लिए छोड़ा जा सकता है
(C) अपने अधीनस्थ न्यायालय के केस मंगा सकता है
(D) किसी व्यक्ति या संस्था को उनके सार्वजनिक दायित्वों तथा कर्तव्यों का पालन करने के लिए जारी किया जाता है।
36. संविधान के किस अनुच्छेद के अंतर्गत सिक्खों द्वारा कृपाण धारण करना धार्मिक स्वतंत्रता का अंग माना गया है ?
(A) अनु. 24
(B) अनु. 25
(C) अनु. 26
(D) अनु. 27 37
38. निम्नलिखित अधिकारों में से कौन-सा अधिकार अनुच्छेद 19(1)d को अनुच्छेद 21 से मिलाकर पढ़ने पर प्राप्त होता है?
(A) विदेश यात्रा का अधिकार
(B) शरण पाने का अधिकार
(C) एकांतता का अधिकार
(D) सूचना प्राप्त करने का अधिकार
39. व्यक्तिगत स्वतंत्रता के अधिकार के लिए निम्नलिखित में से कौन – सी रिट (writ) याचिका दायर की जा सकती है ?
(A) हैबियस कॉर्पस
(B) को- वारंटो
(C) सर्टिओरेरी
40. भारतीय संविधान में संशोधन करके शिक्षा का अधिकार कब जोड़ा गया है ?
(A) 1 अप्रैल, 2010
(B) 1 अगस्त, 2010
(C) 1 अक्टूबर, 2010
(D) 1 दिसम्बर, 2010
41. . किसी न्यायालय अथवा न्यायाधिकरण के आदेश को रद्द करने के लिए निम्नलिखित में से कौन-सी रिट जारी की जाती है ?
(A) परमादेश
(B) प्रतिषेध
(C) अधिकार पृच्छा
(D) उत्प्रेषण प्रत्यक्षीकरण समादेश जारी करने का अधि
42. संविधान के अंतर्गत बन्दी कार किसमें निहित है ?
(A) केवल उच्च न्यायालय
(B) केवल उच्चतम न्यायालय
(C) उच्चत तथा उच्चतम न्यायालय दोनों
(D) जानपद न्यायालय तथा उनके ऊपर के सभी न्यायालय
43. संविधान के अनुच्छेद 17 और अनुच्छेद 18 में व्यवस्था है
(A) सामाजिक समानता की
(B) आर्थिक समता की
(C) राजनीतिक समता की
(D) धार्मिक समता की
44. निम्नलिखित में से कौन – सा मूल अधिकार विदेशी नागरिकों को प्राप्त नहीं है ?
(A) विधि के समक्ष समानता
(B) अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का अधिकार
(C) प्राण एवं व्यक्तिगत स्वतंत्रता का अधिकार
(D) शोषण के विरुद्ध अधिकार
45. निम्न में कौन-सा एक अधिकार राष्ट्रीय आपातकाल तक में भी समाप्त या समिति नहीं किया जा सकता है ?
(A) देश के किसी भाग में निवास तथा बसने की स्वतंत्रता का अधि कार
(B) व्यक्तिगत स्वतंत्रता तथा जीवन का अधिकार
(C) भारत के सम्पूर्ण क्षेत्र में अबाध भ्रमण की स्वतंत्रता का अधिकार
(D) वृत्ति या उपजीविका की स्वतंत्रता का अधिकार
46. भारत का संविधान स्पष्टत: प्रेस की आजादी की व्यवस्था नहीं करता है, किन्तु यह आजादी अंतर्निहित है अनुच्छेद
(A) अनु. 19 (1) अ में
(C) अनु. 19 (1) स में
(B) अनु. 19 (1) ब में
(D) अनु. 19 (1) द में
47. निम्नलिखित अनुच्छेदों में से किस एक को डॉ. बी. आर अम्बेडकर द्वारा संविधान का हृदय एवं आत्मा का गया था ?
(A) अनु. 14
(B) अनु. 25
(C) अनु. 29
(D) अनु. 32
48. छ: वर्ष की आयु से 14 वर्ष की आयु के बीच के सभी बच्चों ( शिशुओं) को शिक्षा का अधिकार
(A) राज्य के नीति निदेशक सिद्धांतों में सम्मिलित है
(B) मूल अधिकार है
(C) सांविधिक अधिकार है
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
49. मौलिक अधिकारों में संशोधन करने में कौन सक्षम है?
(A) राष्ट्रपति
(C) सर्वोच्च न्यायालय
(B) लोकसभा
(D) संसद
50. किस कैदी के न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत करवाने के लिए किस रिट (writ) की आवश्यकता होती है ?
(A) परमाधिदेश
(B) बन्दी प्रत्यक्षीकरण
(C) अधिकार पृच्छा
(D) उत्प्रेषण
51. अंतर्गत मौलिक अधिकार भी है ?
(A) सूचना का अधिकार
(B) काम का अधिकार
(C) शिक्षा का अधिकार
(D) मकान का अधिकार
52. भारतीय संविधान की प्रस्तावना में प्रयुक्त ‘समाजवाद’ शब्द को निम्नलिखित किस अनुच्छेद / अनुच्छेदों के साथ मिलाकर पढ़ने से सर्वोच्च न्यायालय को समान कार्य के लिए समान वेतन को मौलिक अधिकार परिभाषित करने की शक्ति प्राप्त हुई ?
(B) अनु. 14 तथा 15
(A) अनु. 14
(C) अनु. 14, 15 तथा 16
(D) अनु. 14 तथा 16
53. बंदी बनाए गए व्यक्ति के मौलिक अधिकारों की रक्षा किस अनुच्छेद से प्रदत्त है ?
(A) अनु. 15
(B) अन्. 17
(C) अनु. 21
(D) अनु. 22
54. प्रत्यक्ष बंदीकरण अधिनिय के अंतर्गत एक व्यक्ति बिना मुकदमा चलाए बंदी बनाया जा सकता है
(A) 1 माह के लिए
(B) 3 माह के लिए
(C) 6 माह के लिए
(D) 9 माह के लिए
55. किसी अपराध के अभियुक्त को स्वयं अपने विरुद्ध गवाह बनने के लिए बाध्य नहीं किया जा सकता है, भारतीय संविधान के किस छद में यह प्रावधान है ?
(A) अनु. 20 (3) में
(B) अनु. 21 में
(D) अनु. 74 में
(C) अनु. 22 में
56. निम्नलिखित में से किस एक प्रलेख को किसी व्यक्ति की स्वतंत्रता का महानतम रक्षक माना जाता है ?
(A) परमादेश
(B) बंदी प्रत्यक्षीकरण
(C) उत्प्रेषण
(D) प्रतिषेध
57. भारतीय संविधान में सम्मिलित नीति-निदेशक तत्वों की प्रेरणा हमें किस संविधान से प्राप्त हुई ?
(A) आस्ट्रेलिया
(C) फ्रांस
(B) अमेरिका
(D) आयरलैंड
58. निम्नांकित में से कौन-सा ‘राज्य की नीति के निदेशक तत्वों’ में निहित है ?
(A) अपराधों के लिए दोषसिद्धि के संबंध में संरक्षण
(B) प्राण और दैहिक स्वतंत्रता का संरक्षण
(C) अल्पसंख्यक वर्गों के हितों का संरक्षण
(D) पुरुषों और स्त्रियों दोनों का समान कार्य के लिए समान वेतन हो
59. निम्नलिखित अनुच्छेदों में से कौन एक राज्य सरकार को ग्राम पंचायतों को संगठित करने के लिए निर्देशित करता है ?
(A) अनुच्छेद 32
(b) अनुच्छेद 40
(C) अनुच्छेद 48
(d) अनुच्छेद 51
60. भारत में निम्नलिखित में से किसके अंतर्गत पंचायती राज प्रणाली की व्यवस्था की गई है ?
(A) मौलिक अधिकार
(B) राज्य के नीति-निदेशक सिद्धांत
(D) चुनाव आयोग अधिनियम
61. संविधान के किस अनुच्छेद के द्वारा उद्योग के प्रबंधन में कर्मकारों की भागीदारी का प्रावधान दिया गया है ?
(A) अनुच्छेद 40
(B) अनुच्छेद 51
(C) मौलिक कर्तव्य
62. निम्नलिखित में से कौन – सा एक राज्य का नीति-निदेशक सिद्धांत, संविधान में बाद में जोड़ा गया ?
(A) ग्राम पंचायतों का संगठन
(B) गोवध – निषेध
(C) मुफ्त कानूनी सलाह
(D) समान नागरिक संहिता
63. भारत के संविधान के अनुसार निम्नलिखित में से कौन-सा, देश के शासन के लिए आधारभूत है ?
(A) मूल अधिकार
(B) मूल कर्तव्य
(C) राज्य की नीति के निदेशक तत्व
(D) मूल अधिकार तथा मूल कर्तव्य
65. समान कार्य के लिए समान वेतन भारत के संविधान में सुनिश्चित किया गया एक
(A) मौलिक अधिकार
(B) राज्य के नीति-निदेशक सिद्धांतों का अंग है
(C) मौलिक कर्त्तव्य है
(D) आर्थिक अधिकार है
66. निम्नलिखित में से कौन एक राज्य का नीति-निदेशक तत्व नहीं है ?
(B) गौ- सरंक्षण
(A) मद्यनिषेध
(C) पर्यावरण संरक्षण
(D) चौदह ( 14 ) वर्ष की आयु तक के बच्चों को निःशुल्क शिक्षा
67. भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद में राज्य के नीति निर्देशक तत्वों का उल्लेख है ?
(A) अनु. 33-46
(B) अनु. 34-48
(C) अनु. 36-51
(D) अनु. 34-52
68. ‘राज्य के नीति-निदेशक सिद्धांत एक ऐसा चेक है जो बैंक की सुविधानुसार अदा किया जाता है।’ किसने कहा था ?
(A) बी. आर. अम्बेडकर ने
(B) के. एम. मुंशी ने
(C) डॉ. राजेन्द्र प्रसाद ने
(D) के. टी. शाह ने
71. ” भारत के प्रत्येक नागरिक का कर्त्तव्य होगा प्राकृतिक पर्यावरण का संरक्षण एवं सुधार ” शामिल है
(A) अनु. 21
(B) अनु. 48-A
(C) अनु. 51 क
(D) अनु. 56
72. एक नागरिक के मूल कर्तव्यों में निम्न में से कौन-सा कर्तव्य सम्मिलित नहीं है ?
(A) प्राकृतिक पर्यावरण की रक्षा और उसका संवर्धन
(B) स्वतंत्रता के लिए हमारे राष्ट्रीय आंदोलन को प्रेरित करने वाले उच्च आदर्शों को संजोए रखें और उनक पालन करें
(C) अस्पृश्यता मिटाने की ओर प्रयास करें
(D) वैज्ञानिक दृष्टिकोण, मानववाद और ज्ञार्नाजन तथा सुधार की भावना का विकास करें।
73. भारतीय संविधान में कितने मौलिक कर्तव्य है ?
(A) नौ
(B) ग्यारह
(C) बारह
(D) बीस
74. संविधान में मौलिक कर्तव्यों को कब सम्मिलित किया गया ?
(A) 1976 में
(C) 1975 में
(B) 1979 में
(D) 1978 में
75. भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद में 42वें संविधान संशोधन विध ‘यक द्वारा ‘मूल कर्त्तव्यों’ को सम्मिलित किया गया है ?
(A) अनु. 50 में
(B) अनु. 51A में
(C) अनु. 52 में
(D) अनु. 53 में
76. भारत के संविधान के किस भाग में मौलिक कर्तव्य उल्लिखित हैं?
(A) भाग III
(B) भाग IV
(C) भाग VIA
(D) भाग VI
77. निम्नलिखित में से कौन-सा तत्व भारतीय संविधान के भाग VIA (मूल कर्तव्य) में वर्णित नहीं है ?
(A) राष्ट्रीय ध्वज का आदर करना
(B) भारत के सभी लोगों के मध्य भाईचारे का भाव विकसित करना
(C) अपने माता-पिता और गुरुओं का आदर करना
(D) हमारी समग्र संस्कृति की मूल्यवान धरोहर की रक्षा करना
78. निम्नलिखित युग्मों में से कोन एक सुमेलित नहीं है ? संविधान का भाग विषय
(A) भाग II
(B) भाग III
(C) भाग IV
(D) भाग V
79. निम्नलिखित में से कौन-सा एक मौलिक कर्तव्य नहीं है ? मूल कर्त्तव्य नागरिकता मूल अधिकार राज्य की नीति के निदेशक तत्व
(A) राष्ट्रगान का सम्मान करना
(B) राष्ट्रीय संपत्ति का बचाव करना
(C) राष्ट्रीय महत्व के स्थानों और स्मारकों की रक्षा करना
(D) प्राकृतिक वातावरण का संरक्षण और सुधार करना
80. निम्न में से किस एक का संरक्षण भारतीय नागरिक का मूल कर्त्तव्य है ?
(B) राष्ट्रीय ध्वज
(A) ग्राम पंचायत
(C) अनुसूचि जाति / अनुसूचित जनजाति
(D) वन्य प्रणाली
इतिहास GK प्रैक्टिस सेट | Indian History MCQ Practice Set
- प्राचीन भारत का इतिहास Practice Set – click here
- सिंधु घाटी सभ्यता Practice Set – click here
- वैदिक काल Practice Set – click here
- 1857 का विद्रोह GK Practice Set – click here
- मराठा साम्राज्य GK Practice Set – click here
- मुगल काल MCQ GK Practice Set – click here
- दिल्ली सल्तनत MCQ GK Practice Set – click here
- गुप्त काल GK Practice Set – click here
- बौद्ध धर्म Practice Set – click here
- जैन धर्म Practice Set – click here
- ब्रिटिश आर्थिक नीतियां GK Practice Set – click here
- विश्व का इतिहास Practice Set – click here
- भारतीय प्रेस का विकास Practice Set – click here
- भारत में यूरोपीय कंपनियों का आगमन Practice Set – click here
ये भी पढ़े – 1. प्राचीन भारत का इतिहास प्रश्नोत्तरी History NCERT नोट्स
- प्राचीन भारतीय इतिहास के स्रोत click here
- प्रागैतिहासिक काल नोट्स click here
- सिन्धु घाटी सभ्यता का इतिहास click here
- वैदिक काल का इतिहास click here
- प्राचीन भारत में धार्मिक आंदोलन का इतिहास click here
- मगध राज्य का उत्कर्ष & मगध साम्राज्य का इतिहास click here
- प्राचीन भारत में विदेशी आक्रमण click here
2. मध्यकालीन भारत का इतिहास NCERT नोट्स
- मध्यकालीन भारत भारत पर अरबों का आक्रमण click here
- भक्ति आंदोलन के प्रमुख संत सामान्य ज्ञान click here
3.. आधुनिक भारत का इतिहास NCERT नोट्स
- भारत में यूरोपीय कंपनियों का आगमन click here
- भारत के गवर्नर जनरल एवं वायसराय के महत्त्वपूर्ण कार्य click here
- दक्षिण भारत के प्रमुख राजवंश click here
- पुष्यभूति वंश का इतिहास click here
- संगम काल का इतिहास click here
- प्राचीन भारत पर विदेशी आक्रमण click here
- ब्राह्मण राजाओं का इतिहास एवं राज्य का इतिहास click here
- मौर्य वंश का इतिहास click here
- प्राचीन भारत पर विदेशी आक्रमण click here
4. विश्व का इतिहास GK click here
history mcq,complete history mcq,history question,indian history question in hindi,pcs history,history for competitive exams,history best mcq,top 300 mcq history,indian history previous year question,top 300 history questions,history for ssc cgl,upsc history questions,state pcs history,important history questions,most important history questions for ssc cgl,history questions for upsc,state pcs history gk questions,crazygktrick
हिन्दी से संबंधित Exam पुछे जाने वाले महत्वपूर्ण प्रश्न-उत्तर
- हिन्दी व्याकरण के 300 प्रश्न – click here
- हिंदी व्याकरण : संधि MCQ Practice सेट click here
- हिंदी तत्सम तद्भव gk quiz – click here
- हिंदी पर्यायवाची शब्द MCQ quiz – click here
- हिंदी रचना और रचयिता – MCQ के प्रश्न – click here
- हिंदी वाक्य के प्रकार quiz – click here
- पर्यायवाची शब्द MCQ Practice Quiz CLICK HERE
- हिंदी व्याकरण से संबंधित प्रश्न click here
- हिंदी व्याकरण समास MCQ Practice Set- click here
- हिंदी वर्णमाला वस्तुनिष्ट प्रश्न – click here
Geography GK – CGPSC में भूगोल से संबंधित प्रश्न पिछले एग्जाम पूछे गए प्रश्न
- भारत का भूगोल महत्वपूर्ण प्रश्न Click Here
- खगोल विज्ञान जीके प्रश्न और Click Here
- विश्व का भूगोल – पृथ्वी से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न Click Here
- भारत का अपवाह तंत्र महत्वपूर्ण प्रश्न Click Here
- समुद्र और महासागर जीके प्रश्न – Click Here
- विश्व के सभी महाद्वीपों से प्रश्न – Click Here
- विश्व के सभी जलवायु प्रश्न उत्तर – Click Here
- विश्व के कृषि से महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर Click Here
- खनिज से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर- Click Here
- कला संस्कृति के प्रश्न – Click Here
- भारत की प्राकृतिक वनस्पति MCQ GK – Click Here
- भारत की जनजातियाँ वनस्पति MCQ GK – Click Here
- भारत की परिवहन व्यवस्था MCQ GK – Click Here
- भारत की मिट्टियाँ GK Quiz – Click Here
फ्री नोट्स – Join Telegram Channel Click Here
- पर्यावरण MCQ GK – click here
- पर्यावरण प्रदूषण MCQ GK – click here
- पर्यावरण जलवायु परिवर्तन MCQ GK – click here
- पर्यावरण मृदा प्रदूषण MCQ GK – click here
- पर्यावरण प्लास्टिक प्रदूषण MCQ GK – click here
Computer GK 2023 MCQ GK click here
- internet से पूछे जाने वाले महत्वपूर्ण प्रश्न click here
- एंटीवायरस से पूछे जाने वाले महत्वपूर्ण प्रश्न click here
- मल्टीमिडीया से पूछे जाने वाले महत्वपूर्ण प्रश्न click here
- प्रिंटर से पूछे जाने वाले महत्वपूर्ण प्रश्न click here
- Computer Memory से पूछे जाने वाले महत्वपूर्ण प्रश्न click here
- कम्प्यूटर इनपुट और आउटपुट डिवाइस से पूछे जाने वाले महत्वपूर्ण प्रश्न click here
- कंप्यूटर ऑपरेटिंग सिस्टम से पूछे जाने वाले महत्वपूर्ण प्रश्न click here
UPSC SOLVED PAPER 20 YEARS
Agriculture UPSC IAS Question Paper with Answer (1995-2020) Click Now
UPSC IAS प्री परीक्षा हल प्रश्न-पत्र (1995-2018) तक Click Now
आधुनिक भारत का इतिहास प्रश्नोत्तरी UPSC Question Paper With Answer (1995-2019) Click Now
Samvidhan UPSC Question Paper with Answer (1995-2019) Click Now
प्राचीन भारत का इतिहास UPSC Question Paper with answer (1995-2018) Click Now
UPSC GS Question Paper (1995-2018) With Answer in Hindi Click Now
UPSC Prelims Previous 10 Years QUESTION ANSWER Click Now