Mughal Empire Important Questions Answers in Hindi
Mughal Empire GK in Hindi | मुगल काल से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न
फ्री नोट्स – Join Telegram Channel Click Here
Mughal Empire GK For All Exams Class Notes
नमस्कार दोस्तों आज में आप सभी के लिए मुगल काल साम्राज्य के महत्वपूर्ण प्रश्नो का टेस्ट ले के आया हु ये सभी आने वाले सभी एक्साम्स जैसे ( UPSC, PSC, SSC, BANK POLICE,CTET/TET/ KVS/UPTET/ 1st Grade/ 2nd Grade) टीचर भर्ती के लिए महत्वपूर्ण हे जैसा की सभी को पता है की मुगल काल साम्राज्य में बोहत प्रश्न है तो हम आप सभी को 150 प्रश्न बना के मुगल साम्राज्य Quiz In Hindi आप सभी को प्रोवाइड कर रहे हे
दोस्तों ये सभी प्रश्न आपको आसानी से याद हो जाय इसलिए हम आप सभी को इसका ऑनलाइन टेस्ट भी प्रोवाइड कर रहे हे आप सभी ऑनलाइन टेस्ट जरूर दे |
मुगल साम्राज्य सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी
मुग़ल काल History Quiz In Hindi
151. एक फौजदार प्रभारी होता था एक
(A) परगने
(B) सरकार
(C) प्रान्त
(D) गाँव
( BPSC PT-2009) ( BPSC PT-2009)
152. अकबर के दरबार में कौन-सा सुप्रसिद्ध चित्रकार था ?
(A) अब्दुल समद
(B) अबुल हसन
(C) मंसूर
(D) बिहजाद
( BPSC PT-2014)
153. ‘महाभारत’ के फारसी अनुवाद का क्या नाम था ?
(A) ‘सकीनात – ए – औलिया’
(B) ‘अनवर-ए-सुहैल ‘
(C) ‘सिरुल असरार
(D) रज्मनामा
(BPSC PT-13.08.2016) (UPPSC PT-2001)
154. फतेहपुर सीकरी स्थित प्रसिद्ध बुलंद दरवाज़ा जामी मस्जिद का कौन-सा प्रवेश द्वारा बनता है ?
(A) पश्चिमी
(B) दक्षिणी
(C) पूर्वी
(D) उत्तरी
( 5 ) उपर्युक्त में से कोई नहीं / उपर्युक्त में से एक से अधिक
(CDPO-15.07.2018)
155. यूरोपीय चित्रकारी ( European paintings) का प्रवेश किसके दरबार में हुआ ?
(A) हुमायूँ
(B) जहाँगीर
(C) अकबर
(D) शाहजहाँ
( 5 ) उपर्युक्त में से कोई नहीं / उपर्युक्त में से एक से अधिक
(BPSC PT-01.07.2018)
156. यह कथन किसका है कि अकबर के शासन में इलाहाबाद में चालीस स्तम्भ युक्त मंजिल के निर्माण में पाँच हजार से बीस हजार लोगों ने चालीस साल तक काम किया था?
(A) मनुची
(B) विलियम फिन्च
(C) टवर्नियर
(D) अब्दुल हमिद लाहौरी
( 5 ) उपर्युक्त में से कोई नहीं / उपर्युक्त में से एक से अधिक
(BPSC PT-16.12.2018)
157. ‘ कश्मीर का अकबर’ नाम से प्रसिद्ध सुलतान था
(A) सुलतान शमसुद्दीन शाह
(B) सुलतान सिकन्दर
(C) सुलतान कुतुबुद्दीन
(D) सुलतान जैनुल आबिदीन
(5) उपर्युक्त में से कोई नहीं / उपर्युक्त में से एक से अधिक
(BPSC PT-16.12.2018)
158. टोडरमल ने किस क्षेत्र में ख्याति अर्जित की थी-
(A) सैन्य अभियान
(B) ह्रास-परिहार
(C) भू-राजस्व
(D) चित्रकला
(UPPSC PT-1992)
159. मुगलकाल में सेना का प्रधान निम्न में से कौन था-
(A) शहना-ए-पील
(B) वजीर
(C) मीर बक्शी
(D) सवाहेनिगार (UPPSC PT – 1992)
160. अकबरकालीन सैन्य व्यवस्था आधारित थी-
(A) मनसबदारी
(B) सामंतवादी
(C) जमींदारी
(D) आइन-ए-दहशाला
(UPPSC PT -1992)
161. अकबर का मकबरा कहाँ पर स्थित है-
(A) सिकन्दरा
(B) औरंगाबाद
(C) आगरा
(D) फतेहपुर सीकरी
(UPPSC PT-1992)
162. निम्न में से किसका निर्माण अकबर ने करवाया था-
(A) बुलन्द दरवाजा
(B) कुतुबमीनार
(C) जामा मस्जिद
(D) ताजमहल
(UPPSC PT-1993)
163. सम्राट अकबर द्वारा निम्न में किसको “जरी कलम” की उपाधि प्रदान की गई थी।
(A) मोहम्मद हुसैन
(B) अब्दुस्समद
(C) मुकम्मल खाँ
(D) मीर सैयद अली
(UPPSC PT-1995)
164. मुगलकालीन भारत में राज्य की आय का प्रमुख स्रोत क्या था ।
(A) लूट
(B) भू-राजस्व
(C) राजगत सम्पत्ति
(D) कर
(UPPSC PT-1995)
165. अकबर द्वारा अपनाई गई ‘सुलहकुल’ ( सार्वभौम शान्ति तथा भाईचारा ) की अवधारणा निम्नांकित में से किस पर आधारित थी ?
(A) राजनीतिक उदारता
(C) धार्मिक सहनशीलता
(B) उदारवादी सांस्कृतिक दृष्टिकोण
(D) उपरोक्त सभी
(UPPSC PT-1998)
166. निम्न में से किस इतिहासकार ने ‘दीन-ए-इलाही’ को एक धर्म कहा।
(A) अबुल फजल
(C) अब्दुल कादिर बदायूंनी
(B) निजामुद्दीन अहमद
(D) इनमें से कोई नहीं
(UPPSC PT-2000)
167. बनारस एवं इलाहाबाद के तीर्थ यात्रा कर की समाप्ति के लिए किसने 1 मुगल बादशाह के सामने बनारस के पंडितों का नेतृत्व किया था?
(A) हरनाथ
(B) कवीन्द्राचार्य
(C) जगन्नाथ
(B) सिकंदर लोदी
(D) कवि हरिराम (UPPSC PT-2000)
169. अकबर ने सर्वप्रथम वैवाहिक संबंध राजपूतों के जिस गृह से स्थापित किए, वह था :
(A) बुन्देलों से
(B) राठौड़ों से
(C) कछवाहों से
(D) सिसोदियों से
(UPPSC PT-2004)
170. मुगल शासन में ‘मीर बक्शी’ का कर्तव्य था-
(A) किसानों से टैक्स वसूल करना
(B) न्याय देना
(C) आय-व्यय का लेखा रखना
(D) भू-राजस्व अधिकारियों का पर्यवेक्षण
(UPPSC PT-2004)
171. फतेहपुर सीकरी में बादशाह अकबर ने निर्मित कराया था –
(A) मोती महल
(B) रंगमहल
(C) पंच महल
(D) हीरा महल
(UPPSC PT-2004)
172. किस मध्यकालीन भारतीय शासक ने पट्टा एवं कबूलियत की व्यवस्था प्रारम्भ की थी?
(A) अलाउद्दीन खिलजी
(B) शेरशाह
(C) मोहम्मद बिन तुगलक
(D) अकबर
(UPPSC PT-2008)
173. मुगल शासन में ताँबे का सिक्का कहलाता था-
(A) रुपया
(B) टंका
(C) दाम
(D) शम्सी
(UPPSC PT-2008)
174. सूची-I को सूची -II से सुमेलित कीजिए और सूचियों के नीचे दिए गए कूट की सहायता से सही उत्तर चुनिए सूची-I (स्मारक)
A. अलाई दरवाजा, दिल्ली
B. बुलंद दरवाजा, फतेहपुर सिकरी
C. मोती मस्जिद, आगरा
D. मोती मस्जिद, दिल्ली सूची –II 1 ( निर्माता )
i. अलाउद्दीन खिलजी
ii. अकबर
iii. शाहजहाँ
iv. औरंगजेब कूट:
A B D
(1 ) i ii iii iv 1
(C) iii ii i iv
(B) iv i ii iii
(D) i iv iii ii
(UPPSC PT-2010) OMH- प्राज्य
175. वह प्रसिद्ध जैन आचार्य कौन थे जिनको अकबर ने बहुत सम्मानित किया था?
(A) चन्द्रप्रभ सूरि
(B) पुष्पदन्त
(C) हरिविजय सूरि
(D) यशोभद्र
(UPPSC PT-2012)
176. लंदन में ब्रिटिश ईस्ट इंडिया कम्पनी के गठन के समय भारत का निम्नलिखित में से कौन बादशाह
(A) अकबर
(B) शाहजहाँ था ?
(C) जहाँगीर
(D) औरंगजेब
(UPPSC PT-2012)
177. अकबर की इच्छानुसार किसने रामायण का फारसी में अनुवाद किया था?
(A) अबुल फ़ज़ल
(B) फैज़ी
(C) अब्दुल कादिर बदायूंनी
(D) अब्दुर रहीम खाँ – ए – खाना (UPPSC PT-2013)
178. निम्नलिखित में से किस मुगल शासक ने लाला कलावन्त से हिन्दू संगीत की शिक्षा ली ?
(A) हुमायूँ
(B) अकबर
(C) जहाँगीर
(D) शाहजहाँ
(UPPSC PT-2016)
179. मुगलकाल में जिस मदरसे ने ‘मुस्लिम न्याय – शास्त्र’ की पढ़ाई में विशष्टता हासिल की, वह स्थित था-
(A) लखनऊ में
(B) सियालकोट में
(C) दिल्ली में
(D) हैदराबाद (भारत में )
(UPPSC PT-2016)
180. अकबर के शासन काल में दक्कन में निम्न पद्धतियों में से कौन सा भू-राजस्व वसूली का प्रचलित आधार था ?
(A) कनकूट
(B) जब्त
(C) हल की संख्या
(D) गल्लाबख्शी
(UPPSC PT-2017 )
181. निम्न विदेशी यात्रियों में से किसने जहाँगीर के शासन काल में भारत की यात्रा की थी ?
(A) फादर एंथोनी मांसरेट
(C) फ्रांसिस्को पल्सर्ट
(D) फ्रंक्वायस वर्नियर
(B) निकोलो मनुक्की
(UPPSC PT-2017 )
182. मध्यकालीन भारत के ऐतिहासिक स्रोतों में चकला शब्द का प्रयोग हुआ है। यह
(A) परगना के समानार्थी था
(C) सरकार के समानार्थी था
(B) सूबा और परगना के बीच की क्षेत्रीय इकाई था, लेकिन सरकार के समानर्थी नहीं था।
(D) उपरोक्त में से कोई भी नहीं
(UPPSC PT-2018)
183. दिल्ली में पुराना किला के सामने ‘खैरुल मंजील’ नामक मस्जिद का निर्माण किसने करवाया था ?
(A) हमीदा बानू बेगम
(B) जीजी अंगा
(C) सलीमा सुल्तान
(D) माहम अनगा
(UPPSC PT-2018) –
184. इतिहासकार अबुल फजल का कत्ल किया था-
(A) हेमू ने
(C) बैरम खाँ ने
(D) बीर सिंह देव बुन्देला ने
(B) उदय सिंह ने
185. तानसेन का मूल नाम था :
(A) मकरचन्द पाण्डेय
(B) लाला कलावन्त
(C) रामतनु पाण्डेय
(D) बाज बहादुर
( MPPSC PT 09 मई, 2010) 1
(MPPSC PT-27 जुलाई, 2014 )
186. निम्न में से किस मुगल सम्राट ने शिक्षा संबंधी सुधार किये थे?
(A) जहाँगीर
(B) हुमायूँ
(C) शाहजहाँ
(D) अकबर
MPPSC PT-2014) 1
187. कथनः मुगलकाल में मनसबदारी प्रथा विद्यमान थी कारणः मनसबदारों का चयन योग्यता के आधार पर होता था
(A) कथन और कारण दोनों सही हैं तथा कारण कथन को स्पष्ट करता है
(B) कथन सही है, परन्तु कारण गलत है
(C) कथन और कारण दोनों सही हैं परन्तु कारण कथन को स्पष्ट नहीं करता है
(D) कथन गलत है, परन्तु कारण सही है
(CGPSC PT-2008)
188. अकबर ने ‘दीन-ए-इलाही’ किस वर्ष में प्रारम्भ किया ?
(A) 1570
(B) 1581
(C) 1578
(D) 1582
(CGPSC PT-2011 )
189. निम्नलिखित सूची-I (इमारतों) तथा सूची – II ( शासकों) को सुमेलित कीजिए- सूची-I सूची -II (A) कुतुबमानीर आदिल
(i) मुहम्मद शाह
(B) गोल गुम्ब
(ii) इल्तुतमिश
(C) बुलन्द दरवाजा
(D) मोती मस्जिद
A B Q
(iii) औरंगजेब
(iv) अकबर D
(A) ii iv i iii
(C) iii ii iv i
(B) iv ii i iii
(D) ii i iv iii
(5) iv iii ii i (CGPSC PT-2013)
190. अता अली खाँ किसका नाम था ?
(A) अबुल फजल
(B) टोडरमल
(C) अबुल फैजी
(D) अधम खाँ
(CGPSC PT-2014)
( 5 ) उपर्युक्त में से कोई नहीं
191. उर्दू एक नई भाषा के रूप में विकसित की गई थी
(A) सरकारी प्रयोग
(B) धार्मिक ध्येयों
(C) आपसी सद्व्यवहार
(D) मुसलमानों के लिये
(BPSC PT-2009)
192. मेवाड़ के राणा प्रताप सिंह को मुगल सेना ने किस लड़ाई में पराजित किया था?
(A) मेवाड़
(B) हल्दी घाटी
(C) चित्तौड़
(D) उदयपुर
(SSC FCI सहायक ग्रेड-III, 11.11.2012)
193. कौन – सा स्मारक ‘पत्थरों का स्वप्न’ के रूप में जाना जाता है ।
(A) चार मिनार
(B) साँची स्तूप
(C) अजन्ता गुफा
(D) पंचमहल
(SSC CGL Tier-I, 27.08.2016)
194. निम्नलिखित विदेशी भाषाओं में से कौन-सी भाषा मुगल शासन काल में भारत के दरबारों में व्यापक रूप से प्रचलित रही थी ?
(A) फ्रेंच (फ्रांसीसी)
(B) पुर्तगाली
(C) फारसी
(D) अरबी
195. निम्नलिखित कौन-सा जोड़ा सही नहीं है ? (SSC संयुक्त स्नातक स्तरीय 24.02.2002)
(A) बैरम खाँ अकबर ―
(C) जसवंत सिंह – औरंगजेब
(B) अमीर खुसरो – जहाँगीर
(D) अंबर मलिक – हुमायूँ
( आरआरबी सहायक स्टेशन मास्टर 20.01.2008)
196. उस सूफी संत का नाम बताइए जो मुगल शहंशाह अकबर से संबंधित है
(A) शेख मुइनुद्दीन चिश्ती
(B) शेख सलीम चिश्ती
(C) शेख निजामुद्दीन औलिया
(D) शेख फरीद
(रेलवे नन – टेक्निकल CPE 02.12.2012)
197. निम्नांकित युद्धों का सही कालानुक्रम दिए गए कूट से चुनिए- सूची-I सूची-II A. पानीपत का तृतीय युद्ध
(i) 1601 B. हल्दी घाटी का युद्ध
(ii) 1761 ई. C. तराइन का द्वितीय युद्ध
(iii) 1576 ई. D. असीरगढ़ का युद्ध
(iv) 1192 ई.
कूट: A B C D
(A) i ii iii iv
(C) iv iii ii i
(B) ii iii iv i
(D) iii iv ii
198. मुगलों ने नवरोज का त्योहार लिया
(A) पारसियों से
(B) मंगोलों से
199. जहाँगीर का अर्थ क्या है ? -54
(A) राष्ट्र का अधिपति
(B) विश्व विजेता
(UPPSC PT-1998)
(C) यहूदियों से
(D) तुर्कों से
(UPPSC PT-2001 )
(C) महाअधिपति
(D) शत युद्धों का नायक
(FCI असिस्टेंट ग्रेड-III – 05.02.2012) मुगल सा
200. कौन-सा मुगल शासक था जिसने अपनी डायरी में फुलवती एवं बगीचा का वर्णन किया ।
(A) बाबर
(B) हुमायूँ
(C) जहाँगीर
(D) औरंगजेब
(आरआरबी ईसीआरसी एवं गुड्स गार्ड 09.12.2007)
201. कौन सी कला को जहाँगीर द्वारा संरक्षण दिया गया था?
(A) स्थापत्य
(B) पेंटिंग
(C) मूर्तिकला
(D) संगीत
(आरआरसी उत्तर रेलवे ग्रुप ‘डी’ 13.05.2012)
202. मुगल सम्राट जहाँगीर ने निम्न में से किसे ‘इंग्लिश खान’ की उपाधि 2 2 दी थी?
(A) अलबुकर्क
(B) विलियम हॉकिन्स
(C) फ्रांसिस्को अल्मीडा
(D) हेनरी द नेविगेटर 2 (UPPSC PT-2015)
203. खुसरो किस मुगल बादशाह का पुत्र था ?
(A) अकबर
(B) शाहजहाँ
(C) जहाँगीर
(D) बाहदुरशाह प्रथम (MPPSC PT-24 जनवरी, 2016 को आयोजित)
204. निम्नलिखित में से किसके शासन काल में मुगल चित्रकला शिखर पर पहुँच चुकी थी ? 2
(A) अकबर
(B) शाहजहाँ
(C) जहाँगीर
(D) औरंगजेब
(SSC संयुक्त स्नातक स्तरीय 04.07.1999)
205. ” नूरजहाँ” का मूल नाम क्या था ?
(A) जाबुन्निसा
(C) फ़ातिमा बेगम
(D) जहाँनारा
(B) मेहरुन्निसा
(SSC सेक्शन ऑफिसर ( कमर्शियल ऑडिट) 30.09.2007 तथा SSC CGL Tier-I 2013, 20.07.2014) तथा SSC (10+2) स्तर डाटा एंट्री ऑपरेटर एवं LDC 21.10.2012)
206. 1608 ए.डी. में जहाँगीर से मिलने के लिए आने वाले ईस्ट इंडिया कंपनी का प्रथम दूत कौन था ?
(A) विलियम एडवार्ड्स
(B) ऍडवार्ड टेरी
(C) सर थॉमस रो
(D) विलियम हॉकिन्स
(SSC स्नातक स्तर Tier 1, 01.07.2012)
207. मुगल चित्रकारी ने किसके शासनकाल में पराकाष्ठा प्राप्त की ? 2
(A) शाहजहाँ
(B) जहाँगीर
(C) अकबर
(D) औरंगजेब
(SSC संयुक्त मैट्रिक स्तरीय 13.05.2001 )
208. जहाँगीर की कब्र कहाँ बनाई गई थी ?
(A) गुजरात
(B) लाहौर
(C) दिल्ली
(D) आगरा
(SSC CGL Tier-1-2013, 20.07.2014)
209. जहाँगीर के शासन काल के निम्नलिखित में से किस चित्रकार को ‘नादिर – उल – अस्त्ररा” की उपाधि दी गई थी ?
(A) बिशन दास
(B) मनोहर
(C) मंसूर
(D) दौलत
(SSC CAPFs (CPO) SI & ASI एवं दिल्ली पुलिस 20.03.2016) OMH- 2 प्राज्य
210. निम्नलिखित किस मुगल शासक का मकबरा भारत में नहीं है?
(A) औरंगजेब
(B) हुमायूँ
(C) जहाँगीर
(D) अकबर
(BSSC आशुलिपिक-सह-टंकक ( स्टेनोग्राफर ) 27.08.2006) (UPPSC PT-1991)
211. किस अंग्रेज को जहांगीर के द्वारा ‘खान’ की उपाधि दी गई ?
(A) कैप्टन हॉकिन्स
(B) एडवर्ड वैरी
(C) सर टॉमस रो
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं (आरआरबी पूछताछ – सह – आरक्षण लिपिक 27.11.2005)
212. किस मुगल सम्राट के दरबार में ब्रिटिश दूत टामस रो आया था ?
(A) अकबर
(B) शहजहाँ
(C) जहाँगीर
(D) औरंगजेब
(आरआरबी टिकट कलेक्टर 24.09.2006)
213. उस मुगल महारानी का नाम लिखिए जिसका नाम सभी मुगल फरमानों तथा सिक्कों पर लिखा जाता था :
(A) नूरजहाँ
(B) मुमताज महल
(C) मरियम मकानी
(D) इनमें से कोई नहीं
( आरआरबी ईसीआरसी 18.05.2008)
214. किसके शासनकाल में गुरु अर्जुनदेव को फांसी की सजा दी गयी थी ?
(A) औरंगजेब
(B) जहाँगीर
(C) शाहजहाँ
(D) फर्रुखसियर
(आरआरबी टीसी 22.02.2009)
215. उस्ताद मंसूर खाँ किसके शासनकाल के प्रसिद्ध चित्रकार थे ?
(A) अकबर
(B) शाहजहाँ
(C) जहाँगीर
(D) औरंगजेब
( आरआरबी जूनियर क्लर्क 15.03.2009)
216. पर्सिया के शाह और मुगलों के बीच कलह की वजह– –के नियंत्रण को लेकर थी।
(A) काबुल
(B) गजनी
(C) कंधार
(D) कुंदुज
(आरआरसी रेलवे ग्रुप ‘डी’ 17.11.2013)
217. निम्नलिखित में से चौथा मुगल सम्राट कौन है ?
(A) अकबर
(B) जहाँगीर
(C) शाहजहाँ
(D) हुमायूँ
(RRB NTPC ग्रेजुएट 19.04.2016)
218. ‘ दो अस्पा, सिंह – अस्पा’ प्रथा किसने शुरू की थी ?
(A) अकबर
(B) शाहजहां
(C) जहांगीर
(D) औरंगजेब
(BPSC PT-1994)
219. फतवा-ए-आलमगिरी, मुस्लिम कानूनों का एक संगठन निम्नलिखित में से किस शासक के शासनकाल में लिखा गया था ? -55
(A) नादिरशाह
(B) औरंगजेब
(C) फिरोजशाह तुगलक
(D) टीपू सुल्तान
(SSC CAPFs SI दिल्ली पुलिस SI व CISF ASI परीक्षा, 12.12.2019)
220. जहाँगीर के दरबार में पक्षियों का बड़ा चित्रकार था
(A) ख्वाजा अब्दुलस्समद
(B) बसावन
(C) सैयद अली तबीजी
(D) मंसूर
(UPPSC PT-1998)
221. निम्नलिखित मुगल बादशाहों में किसने अपनी आत्मकथा फारसी में 2 लिखी:
(A) बाबर
(B) जहाँगीर
(C) अकबर
(D) औरंगजेब
(UPPSC PT – 2001 ) 2
222. निम्नलिखित में से कौन जहाँगीरी चित्रकार थे? नीचे दिए कूट से सही उत्तर चुनिए-
1. अब्दुस्समद
2. अबुल हसन
3. अका रिज़ा
4. मीर सैयद अली कूट –
(A) 1 एवं 2
(C) 2 एवं 3
(B) 3 एवं 4
(D) 4 एवं 1
(UPPSC PT-2012)
223. निम्नलिखित में से किसने जहाँगीर के विरुद्ध विद्रोह किया था ?
I. आसफ खाँ
III. महाबत खाँ
II. खुर्रम
IV. खुसरो
(A) केवल 1 और 2
(B) केवल 2 और 4
(C) केवल 2 और 3
(D) केवल 2, 3 और 4
(UPPSC PT-2013)
224. निम्नलिखित में से कौन जहाँगीर के दरबार में ब्रिटिश शासक जेम्स 2 प्रथम का राजदूत था?
(A) विलियम हॉकिन्स
(B) पीट्रा डेला विला
(C) विलियम फिन्च
(D) एडवर्ड टेरी
(UPPSC PT-2013) 2
225. अबुल फजल द्वारा ‘अकबरनामा’ पूरा किया गया था
(A) सात वर्षों में
(C) आठ वर्षों में
(B) नौ वर्षों में
(D) दस वर्षों में
(UPPSC PT-2014)
226. जहाँगीर ने मुख्यतया निम्नलिखित में से किस कला को संरक्षण दिया था?
(A) चित्रकला
(B) मूर्तिकला 2
(C) स्थापत्य कला
(D) संगीत कला 2
(UPPSC PT-2016)
227. भारत में इंग्लैंड का कौन-सा दूत जहाँगीर के पीछे अजमेर से माण्डू आया?
(A) क्लाइव
(B) लॉर्ड एस्टर
(C) टॉमस-रो
(D) क्लाइड
( MPPSC PT-20 फरवरी, 2011)
228. – नूरजहाँ किस मुगल सम्राट की पत्नी थी?
(A) अकबर
(B) जहाँगीर
(C) औरंगजेब
(D) शाहजहाँ
(SSC CHSL (10+2) Tier-I (CBE) 16.01.2017)
229. गुलाबों का इत्र निम्न में से किसने तैयार किया था ?
(A) गुलबदन बेगम
(B) नूरजहाँ की माँ
(C) नूरजहाँ
(D) इनमें से कोई नहीं
( आरआरबी गुड्स गार्ड 10.01.2010)
230. कौनसे मुगल सम्राट के शासन काल में अंग्रेज ईस्ट इंडिया कंपनी ने भारत में अपनी पहली फैक्टरी स्थापित की ?
(A) अकबर
(B) शाहजहाँ
(C) जहाँगीर
(D) औरंगजेब
(DSSSB हेड कांस्टेबल ( पुरुष ) एवं फॉरेस्ट गार्ड 28.09.2014)
231. मुगलों एवं मेवाड़ के राणा के मध्य ” चित्तौड़ की संधि” किस शासक के शासन काल में हस्ताक्षरित हुई थी?
(A) अकबर
(B) शाहजहाँ
(C) जहाँगीर
(D) औरंगजेब
(UPPSC PT-2008)
232. एतमादुद्दौला का मकबरा आगरा में किसने बनावाया था ?
(A) अकबर
(B) नूरजहाँ
(C) जहाँगीर
(D) शाहजहाँ
(48वीं – 52वीं BPSC PT -2008)
233. शाहजहाँ का प्रसिद्ध तख्तताऊस 1739 में कौन ले गया था ?
(A) अफगान आक्रामक अहमद शाह अब्दाली
(B) मंगोल आक्रामक चंगेज खान
(C) फारसी आक्रामक नादिर शाह
(D) ब्रिटिश ईस्ट इंडिया कम्पनी (FCI असिस्टेंट ग्रेड-II – 22.01.2012)
234. ताजमहल किसके द्वारा बनवाया गया था ?
(A) जहाँगीर
(B) शेरशाह
(C) शाहजहाँ
(D) नादिरशाह
(SSC CHSL (10+2) DEO & LDC 16.11.2014)
(आरआरसी ईस्टर्न रेलवे ग्रुप ‘डी’ 30.11.2014)
235. निम्नलिखित में से किस मुगल शासक को ‘निर्माताओं (भवन) का राजकुमार’ कहा गया है ?
(A) अकबर
(B) शाहजहाँ
(C) जहाँगीर
(D) बाबर
(SSC CHSL (10+2) DEO एवं LDC 16.11.2014)
236. शाहजहाँ के शासन काल में कौन सा विदेशी यात्री भारत आया था ?
(A) थॉमस रो
(C) नॉर्मन फोस्टर
(D) उस्ताद घनी उत्बुद्दीन (SSC CGL Tier-I, 21.08.2017 )
(B) इब्न बतूता
237. ताज महल के वास्तुकार कौन थे ?
(A) उस्ताद अहमद लाहौरी
(B) हेनरी इरविन
(C) विलियम हॉकिन्स
(D) मनुक्की (SSC CGL Tier-I, 29.08.2016)
238. किस मुगल शासक ने मुगल साम्राज्य की राजधानी स्थायी तौर पर आगरा से दिल्ली स्थानांतरित की? -56
(A) हुमायूँ
(B) बाबर
(C) औरंगजेब
(D) शाहजहाँ (SSC स्टेनोग्राफर ग्रेड ‘C’ & ‘D’11.09.2017)
(आरआरबी ईसीआरसी एवं गुड्स गार्ड 09.12.2007) (SSC CHSL (10+2) DEO & LDC 16.11.2014) (आरआरबी कॉमर्शियल क्लर्क 05.02.2006)
239. विश्व प्रसिद्ध ‘तख्तताऊस’ निम्नलिखित में से किस मुगल भवन में 2 रखा गया था ?
(A) फतेहपुर सीकरी में दीवाने खास
(B) दिल्ली में लाल किले का रंग महल
(C) आगरा का नया किला
(D) दिल्ली में लाल किले का दीवाने आम
(SSC सेक्शन ऑफिसर ( ऑडिट ) 10.12.2006)
240. सुविख्यात् कोहिनूर हीरा किस खान से निकाला गया था ?
(A) उड़ीसा
(B) बीजापुर
(C) छोटा नागपुर
(D) गोलकुंडा
(SSC सेक्शन ऑफिसर ( ऑडिट ) 10.12.2006)
241. निम्नलिखित मुगल भवनों में से किसमें यह अनन्य विशेषता बताई जाती है कि वह लम्बाई और चौड़ाई में बिल्कुल बराबर है?
(A) आगरा का किला
(B) ताजमहल
(C) लाल किला
(D) बुलन्द दरवाजा (SSC टैक्स असिस्टेन्ट (Income Tax & Central Excise) 25.11.2007)
242.निम्नलिखित में से कौन-सा एक फतेहपुर सीकरी में स्थित नहीं है?
(A) पंचमहल
(B) सलीम चिश्ती का मकबरा
(C) मोती मस्जिद
(D) मरियम पैलेस
(SSC संयुक्त मैट्रिक स्तरीय प्रारम्भिक 30.03.2008)
243. ‘मोती – मस्जिद’ निम्न में से किस नगर में स्थित है ?
(A) आगरा
(B) लाहौर
(C) जयपुर
(D) अहमदाबाद
(SSC मल्टी टास्किंग (नन-टेक्निकल) स्टॉफ 27.02.2011 )
244. निम्नलिखित में से किस मुगल सम्राट को हिन्दी गीतों की रचना का श्रेय प्राप्त है ?
(A) बाबर
(B) जहाँगीर
(C) अकबर
(D) शाहजहाँ
(SSC (10+2) स्तर डाटा एन्ट्री ऑपरेटर एवं LDC 11.12.2011)
245. दिल्ली में जामा मस्जिद किसके द्वारा निर्माण कराया गया ?
(A) अकबर
(C) जहाँगीर
(B) औरंगजेब
(D) शाहजहाँ
(BSSC आशुलिपिक -सह- टंकक ( स्टेनोग्राफर) 23.11.2013)
246. दिल्ली का लाल किला किसने बनाया था?
(A) हुमायूँ
(B) शाहजहाँ
(C) शेरशाह
(D) अकबर
(BSSC हाईकोर्ट ( सहायक / क्लर्क / स्टेनो ) 10.04.2011)
249. में शाहजहाँ मुगल सिंहासन पर बैठा था ।
(A) ई.सन् 1628
(B) ई.सन् 1625
(C) ई.सन् 1626
(D) ई.सन् 1627 (आरआरबी टिकट कलेक्टर 05.11.2006)
250. दिल्ली की मोती मस्जिद किस मुगल शासक ने बनायी थी ?
(A) अकबर
(B) औरंगजेब
(C) हुमायूँ
(D) शाहजहाँ
(SSC मल्टी टास्किंग (नन – टेक्निकल) स्टाफ 14.08.2019) 251. मुगल शासन के तहत सैनिक विभाग के साथ-साथ अमीरवर्ग का मुखिया, मीर बख्शी, का निम्नलिखित में से कौन-सा एक कार्य नहीं है?
(A) उसने सम्राट के मनसबों की नियुक्ति की सिफारिश की
(B) वह सभी आय एवं खर्च के लिए जिम्मेदार था तथा खलिसा, जागीर एवं इनाम भूमि के ऊपर उसका नियंत्रण था ।
(C) उसने साम्राज्य के जाँच तथा सूचना अभिकरणों की रिपोर्टों को एकत्रित किया तथा उसे दरबार में सम्राट को प्रस्तुत किया।
(D) वह साम्राज्य के राजमार्गो पर विदेशी यात्रियों की सुरक्षा के लिए जिम्मेदार था।
252. औरंगजेब के पिता का क्या नाम था ?
(A) बाबर
(B) अकबर
(C) जहाँगीर
(D) शाहजहाँ
(CDS Exam II 2012)
(आरआरसी रेलवे ग्रुप ‘डी’ 16.11.2014)
253. शीश महल कहाँ स्थित है ?
(A) दिल्ली
(B) उदयपुर
(C) लखनऊ
(D) आगरा
(आरआरसी रेलवे ग्रुप ‘डी’ 16.11.2014)
254. दिल्ली मुगल राजाओं की स्थापित राजधानी निम्न के शासनकाल में बनी
(A) शेरशाह सूरी
(B) शाहजहाँ
(C) जहाँगीर
(D) अकबर
(आरआरसी साउथ ईस्टर्न रेलवे ग्रुप ‘डी’ 23.11.2014)
255. मुगलों की ‘मनसबदारी व्यवस्था’ एक जटिल व्यवस्था थी। इसके दक्ष निष्पादन के प्रमुख आधार थे: 1. ‘मनसबदार’ की पद्वी केवल सैन्य कार्मिकों को प्रदान करने की प्रथा
ii. दाग प्रथा का समुचित प्रचलन
iii. जागीरदारी व्यवस्था का समुचित प्रचलन नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए :
(A) केवल i
(C) केवल i और iii
(B) केवल i1 और iii
(D) i, ii और iii (CDS Exam II 2013 )
256. आगरा में स्थित ताजमहल सफेद संगमरमर से निर्मित एक मकबरा है जिसका निर्माण मुगल सम्राट शाहजहाँ द्वारा अपनी मुमताज महल की याद में करवाया गया था । पत्नी -57
(A) पहली
(B) तीसरी
(C) दूसरी
(D) चौथी
(DSSSB फायर ऑपरेटर 31.08.2014)
257. ताजमहल की डिजायन तैयार करने वाला वास्तुकार कौन था ?
(A) मुहम्मद हुसैन
(B) शाह अब्बास
(C) उस्ताद ईसा
(D) ईसमाइल
(SSC सी. पी. ओ. सब इंस्पेक्टर 12.01.2003) 2 258. निम्नलिखित में किस इतिहास कार ने शाहजहाँ के शासन काल को 2 मुगलकाल का स्वर्ण युग कहा है?
(A) वी. ए. स्मिथ
(B) ए. एल. श्रीवास्तव
(C) जे. एन. सरकार
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं ( BPSC PT-1996) 2
259. निम्न में से कौन – सा मकबरा ‘द्वितीय ताजमहल’ कहलाता है-
(A) अनारकली का मकबरा
(C) एत्माद-उद-दौला का मकबरा
(D) इनमें से कोई नहीं 2 (UPPSC PT-2000)
(B) राबिया -उद-दौरानी का मकबरा
260. दिल्ली के लाल किले में मोती मस्जिद का निर्माण किया था
(A) अकबर ने
(B) शाहजहाँ ने
(C) जहाँगीर ने
(D) औरंगजेब ने
(UPPSC PT-2001 )
261. शाहजहाँ ने निम्नलिखित में से किस शहर में मोती मस्जिद बनवाई थी ?
(A) दिल्ली
(B) आगरा
(C) जयपुर
(D) अमरकोट (SSC सी. पी. ओ. सब-इंस्पेक्टर 07.09.2003)
262. निम्न में से किस किले का निर्माण अकबर के राज्य काल में नहीं कराया गया था? 2
(A) दिल्ली का लाल किला
(C) आगरा का किला
(B) इलाहाबाद का किला
(D) लाहौर का किला
(UPPSC PT-2015)
263. निम्न में से कौन – सी रचना संत तुलसीदास की नहीं है ? 2
(A) गीतावली
(B) विनय पत्रिका
(C) कवितावली
(D) साहित्य रत्न (MPPSC PT-2014)
264. शाहजहाँनामा के लेखक Author कौन हैं?
(A) गुलबदन बेगम
(C) शाहजहाँ
(B) अब्दुल हमीद लाहौरी
(D) इनायत खाँ
(5) उपर्युक्त में से कोई नहीं
(CGPSC PT-2015)
265. ताज महल के बारे में निम्नलिखित में से कौन – सा तथ्य सही नहीं है ? (A) यह एक भव्य मकबरा है
(C) इसका निर्माण शाहजहाँ ने किया था 2 2
(B) यह आगरा फोर्ट के बाहर स्थित है 2
(D) इस पर उन कारीगरों के नाम उत्कीर्ण हैं जिन्होंने इसका निर्माण किया था (SSC टैक्स असिस्टेन्ट (Income Tax & Central Excise) 29.03.2009)
266. शाहजहाँ का मकबरा कहाँ है ?
(A) दिल्ली
(B) फतेहपुर सिकरी
(C) आगरा
(D) सिकन्दरा
267. (SSC सेक्शन ऑफिसर ( कमर्शियल ऑडिट ) 29.07.2001) . पंडितराज जगन्नाथ निम्नलिखित में से कौन-से राजा के राजकवि थे ?
(A) अकबर
(B) औरंगजेब
(C) शाहजहाँ
(D) हुमायूँ
(SSC ( 10+2) स्टेनोग्राफर ग्रेड- ‘C’ एवं ‘D’ -31.07.2016)
268. निम्नलिखित में से किस मुगल शासक ने संगीत और नृत्य पर प्रतिबंध लगाया था ?
(A) बाबर
(B) औरंगजेब
(C) हुमायूँ
(D) जहाँगीर (SSC CAPFs SI, CISF ASI एवं पुलिस SI, 21.06.2015)
269. इनमें से कौन अकबर के दरबार में चित्रकार नहीं था ?
(A) दसावन्त
(B) कल्याण दास
270. शाह शुजा मुराद बक्श के बड़े भाई कौन थे?
(A) औरंगजेब
(B) मुहम्मद कामबख्श
(C) अब्दुस्समद
(D) बसावन
272. दारा शिकोह ने उपनिषदों का फारसी में अनुवाद किस नाम से किया था ?
(A) मायमा – उल – बहराइन
(C) सिर्रे – अकबर
(B) अल- फिहरिस्त
(D) किताबुल बयान
(SSC लेखा सेवा प्रशिक्षु (SAS) 26.06.2010)
273. 1651 में मुगलों द्वारा बंगाल में किस स्थान पर ईस्ट इंडिया कंपनी को व्यापार करने और फैक्टरी बनाने की अनुमति दी गई थी?
(A) कलकत्ता
(B) सिंगूर
(C) कासिम बाजार
(D) बर्दवान (SSC संयुक्त स्नातक स्तरीय Tier-I 19.06.2011 )
274. ” बीबी का मकबरा ” मकबरा है-
(A) नूरजहाँ का
(C) औरंगजेब की पत्नी का
(B) हुमायूँ की पत्नी का
(D) मुमताज महल का (BSSC अंकेक्षण (Auditor) 07.10.2012)
275. औरंगजेब की माँ निम्न में से कौन है ?
(A) मुमताज महल
(B) जोधा बाई
(C) नूरजहाँ
(D) अंसारी बेगम
( आरआरबी एएसएम / गुड्स गार्ड 04.11.2001)
276. मुगलकाल में सर्वाधिक मनसबदार किसके शासन काल में थे?
(A) औरंगजेब
(B) जहाँगीर
(C) अकबर
(D) शाहजहाँ
( आरआरबी सहायक स्टेशन मास्टर 18.06.2006) 58 मुगल सा
277. औरंगजेब के समय में किस जाट नेता ने भरतपुर की स्थापना की ? 2
(A) चूरामन
(B) गोकुला
(C) राजाराम(D) इनमें से कोई नहीं (आरआरबी सहायक स्टेशन मास्टर 18.06.2006)
278. औरंगजेब की मृत्यु निम्नलिखित में से किस स्थान पर हुई थी ?
(A) अहमदनगर
(B) इलाहाबाद
(C) औरंगाबाद
(D) लाहौर
(SSC सेक्शन ऑफिसर ( ऑडिट ) 09.09.2001)
279. औरंगजेब का मकबरा स्थित है-
(A) दावणगेरे
(B) औरंगाबाद
(C) नासिक
(D) दौलताबाद (आरआरसी ग्रुप ‘डी’ 08.12.2013)
280. औरंगजेब द्वारा चलाए गए ‘जिहाद’ का अर्थ है- 2 2
(A) दारुल – हर्ब
(B) होली वॉर
(C) दारुल इस्लाम
(D) जजिया 2
( BPSC PT-1999)
281. बर्नियर – के शासनकाल में भारत की यात्रा की थी।
(A) बाबर
(B) जहाँगीर
(C) अकबर
(D) औरंगजेब
(आरआरसी ग्रुप ‘डी’ 02.12.2013) 2
282. औरंगजेब ने बीजापुर की विजय कब की थी-
(A) 1685
(B) 1687
(C) 1686
(D) 1684 (UPPSC PT – 1992) 2
283. उपनिषद् का फारसी में अनुवाद किस मुगल सम्राट के शासनकाल में हुआ-
(A) शाहजहाँ
(B) जहाँगीर
(C) अकबर
(D) औरंगजेब
(UPPSC PT-1992) 284. मुगल सम्राट जिसने सर्वाधिक संख्या में हिंदू अधिकारियों की नियुक्ति की थी, का नाम है-
(A) अकबर
(B) हुमायूँ 2
(C) औरंगजेब
(D) शाहजहाँ 2 (UPPSC PT-1998) (UPPSC PT-2000)
285. उत्तरकालीन मुगलकाल के सैयद बंधुओं के बारे में, निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सत्य नहीं है?
(A) वे जहांदार शाह को सत्ता में लाए ।
(C) उन्होंने प्रशासन – शक्ति को नियंत्रित किया।
(B) उन्होंने सहिष्णुता की धार्मिक नीति अपनायी ।
(D) उन्होंने राजा शाहू के साथ एक समझौता किया। (CDS Exam II 2017)
286. दारा शिकोह ने किस शीर्ष के अन्तर्गत उपनिषद फारसी में अनुवाद 2 किया था। 2
(A) अल फिहरिश्त
(C) किताब अलबयाँ
(B) मज्म – उल – बहरीन
(D) सिर्र-ए-अकबर
(UPPSC PT-2000) OMH- प्राज्य
287. ‘जजिया’ किसके शासनकाल में पुनः लगाया गया था:
(A) अकबर
(B) जहाँगीर
(C) औरंगजेब
(D) हुमायूँ
(UPPSC PT-2002)
288. औरंगजेब ने दक्षिण में जिन दो राज्यों को विजय किया था, वह थेः ·
(A) अहमदनगर एवं बीजापुर
(B) बीजापुर एवं गोलकुंडा
(C) बीदर एवं बीजापुर
(D) गोलकुंडा अहमदनगर
(UPPSC PT-2004)
289. निम्नलिखित में से किसने दिल्ली में खगोलीय वेधशाला जिसे जंतर-मंतर कहते हैं, बनवायी थी?
(A) अकबर ने
(B) सूरजमल ने
(C) शाहजहाँ ने
(D) जयसिंह द्वितीय ने
(UPPSC PT-2005)
290. निम्नलिखित मुगल बादशाहों में से किस एक का दो बार सिंहासन रोहण हुआ था ?
(A) अकबर का
(B) शाहजहाँ का
(C) जहाँगीर का
(D) औरंगजेब का
(UPPSC PT-2009) 291. मुगल सम्राट औरंगजेब कौन – सा वाद्य यंत्र बजाते थे?
(A) सितार
(B) वीणा
(C) पखावज
(D) उपर्युक्त में कोई नहीं
(UPPSC PT-2010)
292. औरंगजेब ने किसको ‘साहिबात- उज़- ज़मानी’ की उपाधि प्रदान की?
(A) शायस्ता खान
(B) जहाँ आरा
(C) अमीर खान
(D) रोशन आरा
(UPPSC PT-2014)
293. औरंगजेब के काल में कौन यूरोपीय यात्री भारत आया ?
(A) विलियम हॉकिन्स
(B) एन्टोनियो मोन्सेरॉट
(C) टॉमस रो
(D) पीटर मुन्डी
(CGPSC PT-2011)
294. अधोलिखित में से कौन एक दाराशिकोह की रचना है ?
(A) तबकति नासिरी
(B) तहकीक ए हिंद
(C) किताबुल हिन्द
(D) मज्ज्मउल बनैन
(5) सिर्र ए अकबर
(CGPSC PT-2018)
295. बहादुर शाह ( प्रथम ) का जन्म वर्ष में हुआ था।
(A) 1543
(C) 1643
(B) 1743
(D) 1843
296. मुगल राजवंश के अंतिम शासक कौन थे?
(A) बहादुर शाह जफर
(B) जहांगीर
(C) औरंगजेब
(D) शाहजहाँ
(आरआरसी उत्तर रेलवे ग्रुप ‘डी’ 13.05.2012)
297. नादिरशाह ने किया। के शासनकाल में भारत पर आक्रमण
(A) बहादुरशाह प्रथम
(C) मुहम्मदशाह रंगीला
(B) अहमदशाह
(D) बहादुर शाह द्वितीय (आरआरसी ग्रुप ‘डी’ 08.12.2013)
298. किस मुगल शासक ने दिल्ली के लाल किले में मोती मस्जिद का निर्माण करवाया था?
(A) शाहजहाँ
(B) शाहआलम II
(C) औरंगजेब
(D) इनमें से कोई नहीं (आरआरसी वेस्टर्न रेलवे ग्रुप ‘डी’ 16.11.2014)
299. बिहार के सुप्रसिद्ध संत शर्फुद्दीन मनेरी का संबंध सूफियों के किस सम्प्रदाय से था-
(A) चिश्ती
(B) फिरदौसी
(C) सुहरावर्दी
(D) कुबवी (BPSC PT-1995)
300. मध्यकाल में बिहार शरीफ का नगर महत्वपूर्ण रहा
1. व्यापार केन्द्र के रूप में
2. विद्या केन्द्र के रूप में
3. प्रशासनिक केन्द्र के रूप में
4. धार्मिक केन्द्र के रूप में निम्नलिखित कूटों में से सही उत्तर का चयन कीजिए –
(A) 1 एवं 3
(B) 2, 3 एवं 4 3 3
(C) 1, 2 एवं 3 3
(D) 2 एवं 4
(BPSC PT-1995)
301. मयूर सिंहासन पर बैठने वाला अंतिम मुगल सम्राट कौन था ?
(A) शाह आलम प्रथम
(B) बहादुर शाह जफर
(C) मोहम्मद शाह
(D) जहांदार शाह
(BPSC PT-1995)
302. निम्नलिखित में से किस मुगल बादशाह को वजीर गाजीउद्दीन ने दिल्ली में दाखिल नहीं होने दिया था ?
(A) आलमगीर द्वितीय
(B) अकबर द्वितीय
(C) शाह आलम द्वितीय
(D) बहादुर शाह द्वितीय
(BPSC PT-2001) 303. निम्नलिखित में से किस मुगल बादशाह ने अंग्रेजों को उनके व्यापार में मदद करने के लिए एक महत्व पूर्ण फरमान दिया ? 3 3
(A) बहादुर शाह जफर
(B) शाह आलम द्वितीय
(C) फर्रुखसियर
(D) फिरोज तुगलक ( BPSC PT-2002)
304. विचार करें कथन (A) : मुगल गद्दी पर औरंगजेब, शाहजहाँ का उत्तराधिकारी हुआ। कारण (R) : ज्येष्ठ पुत्र के उत्तराधिकारी के नियम का पालन किया गया। नीचे दी गई कूट से अपने उत्तर का चयन कीजिए-
(A) दोनों (A) एवं (R) सत्य हैं, परंतु (R) (A) का सही स्पष्टीकरण है
(C) दोनों (A) एवं (R) सत्य है, किन्तु (R) (A) सही स्पष्टीकरण नहीं है
(B) (A) सत्य है और (R) असत्य है।
(D) (A) असत्य है, परन्तु (R) सत्य है ।
(UPPSC PT-1994)
305. निम्नलिखित मुस्लिम शासकों का सही कालानुक्रम नीचे दिए गए कूट से चुनिए:
(i) अहमदशाह अब्दाली
(ii) मुहम्मद शाह
(iii) जहाँगीर
(iv) बहादुर शाह कूट: A B C
(A) i ii iii A 2 D iv
(C) iv iii ii i
(B) iii ii i iv
(D) ii i iii iv
(UPPSC PT-2001)
306. अंतिम मुगल सम्राट बहादुरशाह था । उसके पिता का नाम था-
(A) अकबर शाह – I
(B) औरंगजेब
(C) अकबर शाह-II
(D) शाहजहाँ (UPPSC PT-2005)
307. कौन – सा मुगल बादशाह ‘रंगीला’ के नाम से जाना जाता है ?
(A) फर्रुखसियर
(B) मुहम्मद शाह
(C) रफी – उद्द-जरात
(D) रफी – उद्दौला ( MPPSC PT-24 जनवरी, 2016)
308. गीता का फारसी में अनुवाद किसने कराया था ?
(A) शाहजहाँ
(B) मुराद
(C) अकबर
(D) दारा शिकोह
(SSC (10+2) स्तर डाटा एंट्री ऑपरेटर एवं LDC, 04.11.2012)
309. निम्नलिखित में से कौन औरंगजेब का उत्तराधिकारी बना?
(A) अजाम
(B) अकबर II
(C) काम बक्श
(D) मुअज्जम (SSC मल्टी टास्किंग स्टाफ 24.03.2013)
310. भारत में बीबी का मकबरा कहाँ स्थित है ?
(A) फहतेपुर सीकरी
(B) हैदराबाद
(C) औरंगाबाद
(D) जौनपुर (SSC मैट्रिक स्तरीय मल्टी टास्किंग स्टाफ 24.03.2013)
311. भारत के प्रसिद्ध मयूर सिंहासन व कोहिनूर हीरे को ले गया था-
(A) नादिर शाह
(B) मोहम्मद गोरी
(C) अहमद शाह अब्दाली
(D) रॉबर्ट क्लाइव (BSSC अंकेक्षण (Auditor) 07.10.2012)
312. नादिरशाह ने निम्न में से किसके शासन काल में भारत पर आक्रमण 60 किया था-
(A) बहादुरशाह
(B) मुहम्मदशाह
(C) अहमदशाह
(D) शाह अलाम II (UPPSC PT-1993) मुगल सा
313. ईस्ट इंडिया कंपनी के किस अंग्रेज गवर्नर को औरंगजेब द्वारा भारत से निष्कासित किया गया-
(A) आंगियर
(C) सर जॉन चाइल्ड
(B) सर जॉन गेयर
(D) सर निकोलस वेट (MPPSC PT 11 जनवरी, 2008)
314. मिर्जा गालिब 19वीं सदी के एक प्रसिद्ध कवि थे, जो दिल्ली में रहते थे। दिल्ली में मिर्जा गालिब का घर कहाँ है?
(A) गली समोसाँ
(B) चूड़ीवालाँ
(C) बल्लीमाराँ
(D) गली कासिमजान (DSSSB TGT/PGT कम्प्यूटर साइंस 21.06.2017)
315. निम्नलिखित में से कौन एक सही सुमेलित है ?
(A) खुल्दाबाद
(B) आगरा
(C) फतेहपुर सिकरी
(D) दिल्ली – –
317. औरंगजेब के काल में जिन सतनामियों ने बगावत कर नरनौल शहर को दखल कर लिया था, वे
(A) कबीर के अनुयायी थे
(B) गुरु नानक के अनुयायी थे
(C) दादू के अनुयायी थे
(D) रविदास के अनुयायी थे BPSC PT-2014) 318. मंगोलों के वंशज मुगल कहाँ के मूल निवासी थे ?
(A) मध्य भारत
(B) मध्य एशिया
(C) मध्य यूरोप
(D) इनमें से कोई नहीं (CSBC पुलिस ( उत्पाद ) 19.10.2014)
319. बक्सर के युद्ध के समय दिल्ली का शासक कौन था ?
(A) औरंगजेब
(B) बहादुर शाह जफर
(C) शाह आलम प्रथम
(D) शाह आलम द्वितीय (MPPSC PT-2003)
320. निम्नलिखित में से किस मुगल बादशाह ने राजा राममोहन राय को दूत बनाकर लंदन भेजा था ?
(A) आलमगीर द्वितीय
(B) अकबर द्वितीय
(C) शाह आलम द्वितीय
(D) बहादुरशाह द्वितीय
(MPPSC PT-2009, 9 मई, 2010)