KVS PGT HISTORY 2018 || complete Paper || Previous year question papers analysis || #pgthistory #kvs
PGT HISTORY ( पी जी टी इतिहास ) LAST YEAR PAPERS (WATCH HERE AND DOWNLOAD)
KVS PGT History Previous Year Question Paper 2018 Solved MCQs
केवीएस PGT, PRT और TGT परीक्षाओं की तैयारी करने वाले उम्मीदवारों को पिछले वर्ष पिछले वर्ष के प्रश्न पत्र को शामिल करना चाहिए। आसान परीक्षा अभ्यास और प्केरेक्टिस के लिए केवीएस पिछले वर्ष के पेपर पीडीएफ को देखना महत्वपूर्ण है। उम्मीदवार हिंदी और अंग्रेजी में केवीएस पिछले वर्ष के प्रश्न पत्र डाउनलोड कर सकते हैं। वेबसाइट पर PGT, PRT और TGT परीक्षा के प्रश्न पत्रों का PDF लिंक नीचे दिया गया है।
KVS 2018 | CLICK HERE |
KVS फ्री नोट्स – Join Telegram Channel Click Here
केवीएस पीजीटी इतिहास प्रश्न पत्र 2018 PDF: KVS PGT History Question Paper Download – जो विद्यार्थी KVS History PGT की परीक्षा की तैयारी कर रहे है , उन्हें अपनी तैयारी पिछले साल के क्वेश्चन पेपरों को देखकर करनी चाहिए जिससे exam पैटर्न का पता चलता है
KVS PGT History EXAM Pattern
- Part-II : 1. General English 2. General Hindi
- Part-II : 1. General Knowledge & Current Affairs 10 2. Reasoning Ability 3. Computer Literacy 4. Pedagogy 5. Subject Concerned (History)
KVS History 2018 OLD Question Paper जरुरी क्यों है ?
- KVS परीक्षा के परीक्षा पैटर्न के बारे में जानने में मदद करता है |
- KVS परीक्षा के प्रश्नों का स्तर समझने में काफी मदद मिलती है |
- KVS सिलेबस के रिवीजन में मदद करता है |
- KVS के कुछ ऐसे Question है जो बार बार रिपीट होता है |
- इससे आपके KVS Exam Clear होने की सम्भावना बहुत अधिक बढ़ जाती है |
KVS फ्री नोट्स – Join Telegram Channel Click Here
हमारा एक प्रयास है जिससे हम KVS Teachers आदि Competitive Exams की तैयारी कर रहे है उनके लिए ये Question Paper पीडीऍफ़ उपलब्ध कराना है
KVS PGT History 2018 Question Paper With Answer Key
1. चन्द्रगुप्त मौर्य और सेल्यूकस निकेटर के बीच संघर्ष की तिथि की पहचान कीजिए:
A. लगभग 209
B. लगभग 205
C. लगभग 207
D. लगभग
विलोपित प्रश्न – *****
2. सूची-I की संहिताओं को सूची-II के ब्राह्मणों से सुमेलित कीजिए एवं नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर का सूची-II
(a) ऋग्वेद (i) तैत्तिरीय ब्राह्मण
(b) यजुर्वेद (ii) कौशीतकी ब्राह्मण
(c) सामवेद (iii) गोपथ ब्राह्मण
(d) अथर्ववेद (iv) पंचविंश ब्राह्मण
कूट:
(a) (b) (c) (d)
A. (ii) (iii) (iv) (i)
B. (iv) (ii) (iii) (i)
C. (ii) (i) (iv) (iii)
D. (i) (iv) (iii) (ii)
3. 20 अगस्त, 1917 में मान्टेग्यू द्वारा अपनी प्रसिद्ध घोषणा में निम्न में से कौन-सा कारक नहीं था?
A. भारतीय राष्ट्रीय आन्दोलन को संविधान के दायरे में रखना ।
B. उस समय जारी युद्ध में भारतीय सहायता की बड़ी आवश्यकता थी ।
C. भारतीय राष्ट्रीय काँग्रेस व मुस्लिम लीग की एकता को भंग करना ।
D. मेसोपोटामिया इन्क्वारी आयोग के द्वारा भारतीय सरकार पर कठोर अभियोग लगाना ।
4. सूची-I के प्रान्तों व सूची-II की राजधानियों को सुमेलित कीजिए और नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए:
(a) उत्तरापथ (i) पाटलिपुत्र
(b) दक्षिणापथ (ii) तोशाली
(c) मध्यप्रदेश (iii) सुवर्णगिरि
(d) कलिंग (iv) तक्षशिला
कूट: (a) (b) (c) (d)
A (iv) (iii) (i) (ii)
B. (iii) (iv) (ii) (i)
C. (ii) (i) (iv) (iii)
D. (i) (iii) (ii) (iv)
5. सूची-I को सूची -II से सुमेलित कीजिए तथा नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए: सूची-I
(a) मुहासिबा i स्वीकृत दावे
(b) मुतालिबा ii वैतनिक दावे
(c) मुकर्रर तलब (iii) लेखे-जोखे का ब्योरा
(d) तलब (iv) सरकारी खजाने के दावे
Code:
(a) (b) (c) (d)
A. (iii) (i) (iv) (ii)
B. (ii) (i) (iv) (iii)
C. (iv) (iii) (ii) (i)
D. (iii) (iv) (i) (ii)
6. निम्नलिखित में से किस इतिहास लेखक ने कहा कि अमीरों को उनके इक्ताओं की एवज में ऋण देकर व्यापारी व साहा (महाजन) बहुत धनी हो गए?
A. मिन्हाज – उस सिराज
B. जियाउद्दीन बरनी
C. शम्स सिराज अफीफ
D. याहया सरहिन्दी
7. कौटिल्य के अर्थशास्त्र के अनुसार, ‘स्थानीय ‘ एक प्रशासनिक इकाई थी:
A. आठ ग्रामों की
B. दो सौ ग्रामों की
C. दस ग्रामों की
D. आठ सौ ग्रामों की
8. सूची-I की पुस्तकों को सूची-II के लेखकों के साथ सुमेलित कीजिए और नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर 2 चुनिए: सूची-I सूची-II
(a) पंचसिद्धान्तिका (i) वराहमिहिर
(b) काव्यमीमांसा (ii) राजशेखर
(c) विसुद्दीमग्ग (iii) बुद्धघोष
(d) कादम्बरी (iv) बाणभट्ट कूट:
(a) (b) (c) (d)
A. (iv) (iii) (ii) (i)
B. (iii) (ii) (i) (iv)
C. (ii) (i) (iv) (iii)
D. (i) (ii) (iii) (iv)
9. निम्नलिखित में किस पुनर्जागरण कवि ने ‘सोन्नेट्स टू लौरा ‘ की रचना की ?
A. जियोवन्नी बोक्कास्सिओ
B. फ्रान्सिस्को पेट्रार्क
C. फ्रेंकोइस रब्लाइस
D. माइकल दे मान्टेग्यू
10. मुगलकालीन भारत की शहरी आबादी 1601 के लगभग थी:
A. 12 प्रतिशत
B. 14 प्रतिशत
C. 13 प्रतिशत
D. 15 प्रतिशत
11. निम्न में से किस वर्ष में तिरुचिरापल्ली जिले में किसानों का विद्रोह हुआ जिसमें वामपंथी व दक्षिणपंथी समूहों (किसान, व्यापारी, कारीगर, आदि) ने अत्याचारियों के खिलाफ हाथ मिलाया ?
A. 1427
B. 1429
C. 1428
D. 1430
12. निम्न में से किस वर्ष में अकबर ने बड़ी संख्या में काजियों को अशान्ति फैलाने व विद्रोह भड़काने के लिए मारने / देश निकाले का आदेश दिया?
A. 1576
B. 1579
C. 1578
D. 1580
13. भारत में ‘द्वितीय नगरीकरण’ को सामान्यतः किस मृत्तिका पात्र – परम्परा से सम्बद्ध किया जाता है ?
A. उत्तरी कृष्ण मार्जित पात्र
B. गैरिक मृद्भाण्ड
C. चित्रित धूसर पात्र
D. भूरे – मटमैले रंग से लिप्त मृद्भाण्ड
14. धर्म सुधार आन्दोलन की महान् – पुस्तक ‘इन्स्टीट्यूट्स ऑफ द क्रिश्चियन रिलिजन’ का निम्नलिखित में कौन लेखक है?
A मार्टिन लूथर
B. उल्कि ज्वींग्ली
C. जॉन कैल्विन
D. विलियम टिन्डाले
15. सूची-I के तकनीकी नवप्रवर्तनों को सूची-II के खोज कर्ताओं से सुमेलित कीजिए और निम्न कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए:
सूची-I – सूची-II
(a) फ्लाईंग शट्टल लूम (i) जॉन के
(b) कताई मशीन (ii) जेम्स हरग्रीव्ज ( स्पिनिंग जैनी)
(c) वाटर फ्रेम (iii) सेम्युअल क्रॉम्पटन
(d) म्यूल (iv) रिचर्ड आर्कराइट
कूट: (a) (b) (c) (d)
A. (i) (ii) (iv) (iii)
B. (ii) (iv) (iii) (i) (i) (iv) (i)
C. (iii) (ii)
D. (iv) (iii) (ii)
16. सूची – I के पदाधिकारियों को सूची-II के विभागों से सुमेलित कीजिए एवं नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए: सूची-I
(a) आकड़ाध्यक्ष
(b) कुप्याध्यक्ष
(c) पण्याध्यक्ष
(d) पौतवाध्यक्ष
कूट:
(a) (b) सूची-II (i) वाणिज्य विभाग का अध्यक्ष
(b) (ii) वन सम्पदा का अध्यक्ष
(c) (iii) खनिज विभाग का अध्यक्ष
(d) (iv) माप-तौल विभाग का अध्यक्ष
(c) (d) A. (i) (ii) (iii) B. (iii) (iv) (ii) C. (iii) (i) (ii) (iv) (i) (iv) D. (iii) (ii) (i) (iv)
17. निम्नलिखित में से कौन – सा प्राचीन तमिल व्याकरण का सबसे पुराना ग्रन्थ उपलब्ध है?
A. इत्तुतोगइ
B. तोलकाप्पियम
C. नालडियार
D. उत्तरकाण्डम
18. वेटिकन के सिस्टाइन चैपल की छत की चित्रकारी पुनर्जागरण के निम्नलिखित कलाकारों में से किसने की ?
A. राफेल
B. तितियन
C. पीटर पॉल रुबेन
D. माइकल एंजेलो बुओनरोत्ती
19. निम्नलिखित किस अभिलेख में चन्द्रगुप्त द्वितीय को ‘राजाधिराजर्षि’ की उपाधि दी गई है ?
A. स्कन्दगुप्त का भितरी स्तम्भ लेख
B. कुमार गुप्त प्रथम की भितरी मुहर
C. प्रभावती गुप्त का पूना ताम्रपत्र लेख
D. चन्द्रगुप्त द्वितीय का उदयगिरि गुहालेख
20. किस तमिल रचना में पतिव्रता पत्नी भक्ति (पत्तिनी – पूजा ) का गुणगान किया गया है?
A. मणिमेकलाइ
B. पडिर्रुपट्टु
C. पत्तुप्पात्तु
D. शिलप्पदिकारम
21. निम्नलिखित में से उरुक शहर में कौन-सा लक्षण अनुपस्थित था ?
A. नगर नियोजन व नालियाँ
B. आँगन की तरफ झुकी हुई मकानों की छतें
C. आँगन
D. मिट्टी की पाइपों का प्रयोग
22. फिरोज शाह तुगलक के अपने कारखानों को निम्न में से किस वर्ग/किन वर्गों में विभाजित किया?
(a) रातिवी व गैर – रातिबी
(b) दर्तराज व कूमाश
(c) योमिया-वा- सालाना निम्न कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए:
कूट:
A. केवल (a )
B. (a) और (b)
C. (b) और (c)
D. (a) और (c)
23. निम्न में से किस सुल्तान ने कुछ क्षेत्रों में मुक्ती के कर संग्रह व सैनिक कार्यों को अलग कर उसकी शक्ति को काफी कमजोर कर दिया ?
A. बलबन
B. गियासुद्दीन तुलगक
C. अलाउद्दीन खलजी
D. मुहम्मद बिन तुगलक
24. निम्नलिखित में से किस नरेश को ‘कविराज’ कहा गया है ?
A. भोज परमार
B. रुद्रदामन्
C. हर्षवर्धन
D. समुद्रगुप्त
25. निम्नलिखित में से बलबन द्वारा अपनी सेना को पुनर्गठित करने के सम्बन्ध में कौन – सा वक्तव्य सही है ?
(a) बलबन ने सैनिकों की संख्या व उनके वेतन तथा परिलाभों में वृद्धि की । 3
(b) अपनी सेना को चुस्त-दुरुस्त रखने के लिए उसने सेना को एक्सरसाइज की बारम्बारता पर बल दिया ।
(c) बलबन ने अपने सैन्य अभियानों को गुप्त रखा और अपने मलिकों को कूच करने से केवल एक रात पहले अपने सैन्य अभियानों की जानकारी देता था ।
नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए ।
कूट:
A. केवल (a )
B. केवल (a) और (b)
C. केवल (a) और (c)
D. (a), (b) और (c)
26. निम्नलिखित में से किसने रुख्माबाई को उसकी इच्छा के विपरीत अपने पति के साथ शारीरिक सम्बन्ध दबावपूर्वक बनाने का मुद्दा महाराष्ट्र में उठाया ?
A. बहरामजी मलबरी
B. एन. सी. के कर
C. बाल गंगाधर तिलक
D. वी. डी. सावरकर
27. मिताक्षरा के अनुसार पुत्र को पैतृक सम्पत्ति में अधिकार प्राप्त होता है:
A. उसके जन्म लेते ही ।
B. उसके पिता के संन्यास ग्रहण करने के बाद ।
C. उसके पिता की मृत्यु के बाद ।
D. उसके माता और पिता दोनों की मृत्यु के बाद ।
28. निम्न वक्तव्यों पर विचार कीजिए: कथन
(A): तुर्कान – ए चिहिलगानी, इल्तुतमिश द्वारा स्थापित 40 तुर्की गुलाम अधिकारियों का एक समूह था । कारण (R) : शम्सी गुलामों का एक ही मास्टर था और एक ही समूह । प्रत्येक ने यह घोषणा की कि ‘मैं ही हूँ और मेरे अलावा और कोई नहीं’ और एक दूसरे को संबोधित किया कि ‘तुम क्या हो जो मैं नहीं हूँ और तुम क्या रहे हो, जो मैं नहीं रहा हूँ’ । उपरोक्त के सम्बन्ध में निम्न में से कौन सही है?
कूट:
A. (A) और (R) दोनों सही हैं और (R), (A) की सही व्याख्या है।
B. (A) और (R) दोनों सही हैं, किन्तु (R), (A) की सही व्याख्या नहीं है ।
C. (A) सही है, किन्तु (R) गलत है ।
D. (A) गलत है, किन्तु (R) सही है |
29. सूची-I की राजस्व सम्बन्धी शब्दावलियों को सूची -II के अर्थबोधनों के साथ सुमेलित कीजिए और नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए:
सूची-I सूची-II
(A) कबूलियत (i) स्वीकार्यता पत्र
(B) तरखीस (ii) असल संग्रह
(C) पट्टा (iii) गाँव अथवा व्यक्ति विशेष पर भू-राजस्व माँग निर्धारण संबन्धी प्रपत्र 4
(d) तहसील (iv) राजस्व आकलन
कूट: (a) (b) (c) (d)
A. (i) (ii) (iii) (iv)
B. (iii) (i) (iv) (ii)
C. (iv) (iii) (ii) (i) (iii)
D. (ii) (iv) (i)
30. सूर्य अस्त कानून का क्या अभिप्राय था ?
A. राजस्व अधिकारी द्वारा एकत्रित किया गया भू-राजस्व एक निश्चित दिन सूर्य अस्त होने तक जमा करना होता था ।
B. स्थाई बन्दोबस्त के अनुसार अगर लगान एक निश्चित दिन सूर्यास्त तक जमा नहीं हुआ तो जमींदारी की नीलामी की जा सकती थी ।
C. सेना अधिकारियों को अपने सैन्य अभियानों की वापसी पर मुख्यालय में सूर्य अस्त तक सूचना देनी होती थी ।
D. द्वैध शासन के दौरान सरकारी कामगारों को सूर्य अस्त के समय मजदूरी दी जाती थी ।
31. डॉ. लिविंग्स्टन, जो अफ्रीका में दवा व पश्चिमी धर्म ले गए थे, ने किस कारण से सरकार से हस्तक्षेप के लिए आग्रह किया ?
A. गुलामों के अपराधों को कम करने के लिए ।
B. अफ्रीकी जनता के सभ्यकरण के लिए ।
C. संघर्षरत मुखियाओं में बीच-बचाव के लिए ।
D. मिशनरियों की गतिविधियों में मदद के लिए ।
32. 1221 ई. में जलालुद्दीन मंकबरनी भारत की उत्तर-पश्चिमी सीमा पर आ धमका और सिन्धु तक पहुँच गया। वह कौन था ?
A. ख्वारिज्म के शाह का पुत्र
B. चंगेज खाँ का बड़ा पुत्र
C. हजारा राजकुमार
D. मध्य एशिया का शासक
33. निम्नलिखित में से किस सुहरावर्दी सन्त – कवि को सिकन्दर लोदी की अनुशंसा प्राप्त थी, जिसने बाबर की प्रशंसा में स्तुतिगान लिखा और जो हुमायूँ के गुजरात अभियान में साथ था ?
A. शेख शर्फुद्दीन
B. शेख जमाली
C. शेख गदाई
D. शेख अब्दुल हय्य
34. सूची-I के लेखकों को सूची-II के संरक्षकों से सुमेलित कीजिए एवं नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए: सूची-I
(a) बिल्हण सूची-II (i) चालुक्य नरेश विक्रमादित्य चतुर्थ
(b) पद्मगुप्त (ii) गहड़वाल नरेश जयचन्द्र
(c) श्रीहर्ष (iii) कन्नौज नरेश यशोवर्मा
(d) वाक्पति (iv) परमार नरेश सिन्धुराज
कूट:
(a) (b) (c) (d)
A. (i) (ii) (iii) (iv)
B. (ii) (i) (iv) (iii)
C. (i) (iv) (ii) (iii)
D. (iii) (ii) (i) (iv)
35. भारत छोड़ो आन्दोलन के दौरान किस नेता ने सरकार द्वारा की गई ज्यादतियों को ‘शेर जैसी हिंसा’ कहा था ?
A. जवाहर लाल नेहरु
B. महात्मा गाँधी
C. राम मनोहर लोहिया
D. जय प्रकाश नारायण
36. 1857 के विप्लव से सम्बन्धित निम्न घटनाओं को कालानुक्रम में व्यवस्थित कीजिए :
(a) लखनऊ में विद्रोह
(b) बहादुर शाह द्वारा विद्रोह को नाम मात्र के नेतृत्व का आश्वासन
(c) मैनपुरी, एटा में सैनिकों का विद्रोह
(d) झाँसी की ‘रानी’ की मृत्यु
37. 1857 में सिपाही विप्लव का किसने नेतृत्व किया?
A. बख्त खान
B. तांत्या टोपे
C. खान बहादुर खान
D. हन्वन्त सिंह
38. सूची-I की मूर्तियों को सूची-II के स्थानों से सुमेलित कीजिए एवं नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए: सूची-I
(a) पीतल की बुद्ध की मूर्ति (i) भोजपुर
(b) कांसे की बुद्ध की मूर्ति (ii) कांगड़ा
(c) बैठे हुए बुद्ध की मूर्ति (iii) मानकुँअर
(d) पार्श्वनाथ की मूर्ति (iv) सुल्तानगंज
कूट: (a) (b) (c) (d)
A. (i) (ii) (iii) (iv)
B. (ii) (iii) (i) (iv)
C. (ii) (iv) (i) (iii) (i)
D. (ii) (iv) (iii)
39. निम्नलिखित नदियों में पहचान कीजिए जहाँ से सिकन्दर को वापस लौटने पर मजबूर होना पड़ाः
A. झेलम
B. रावी
C. चिनाव
D. ब्यास
40. आसव – पायी दृश्य निम्नलिखित की कला में चित्रित पर गए हैं:
A. भरहुत
B. मथुरा
C. बोधगया
D. सारनाथ
41. निम्नलिखित वक्तव्यों पर विचार कीजिए: कथन
(A): बौद्ध दर्शन ‘बहुजन हिताय और बहुजन सुखाय’ था । कारण (R) : बुद्ध बहुसंख्यक जन को उनकी परेशानियों छुटकारा दिलाना चाहते थे। से कूट:
A. (A) और (R) दोनों सही हैं और (R), (A) की सही व्याख्या है |
B. (A) और (R) दोनों सही हैं किन्तु (R), (A) की गलत व्याख्या है I
C. (A) सही है, किन्तु (R) गलत है ।
D. (A) गलत है, किन्तु (R) सही है ।
42. निम्न में से किस विद्वान ने अकबर के काल में मदरसे में पढ़ाने वाले पाठ्यक्रम को संशोधित किया?
A. अबुल फजल
B. शेख फैजी
C. फतउल्लाह शिराजी
D. शेख अब्दुन नबी
43. निम्न में से किस सुल्तान के काल में फिरदौसिया सूफियों को उत्पीड़न व प्राणदण्ड झेलना पड़ा ?
A. अलाउद्दीन
B. बलबन
C. मुहम्मद बिन तुगलक
D. फिरोज शाह तुगलक
44. निम्नलिखित में किसकी जानकारी हड़प्पा सभ्यता काल में नहीं थी ?
A. पक्की ईंटें
B. दीवारों की इंग्लिश बाँड प्रणाली
C. घोड़िया छत
D. वैज्ञानिक तरीके से बनाई गई मेहराब
45. निम्नलिखित वंशों में से उस वंश की पहचान कीजिए जिसने सर्वप्रथम भूअनुदान जारी किया:
A. मौर्य
B. सातवाहन
C. गुप्त
D. वर्धन
46. निम्नलिखित में से सल्तनत काल में कौन-सी नई फसल को प्रयोग में लाना प्रारम्भ हुआ ?
A. पान
C. नील
B. अफीम
D. आम
47. निम्नलिखित वक्तव्यों पर विचार कीजिए: कथन (A): पश्चिमी भारत की शक सत्ता का पूर्णतः विनाश कर दिया गया और उनका भूभाग गुप्त साम्राज्य में सम्मिलित कर लिया गया।
कारण (R) : इसने भू-मध्यसागरीय क्षेत्रों के साथ भारत के व्यापार को सुगम बना दिया । उपर्युक्त के सन्दर्भ में निम्नलिखित में कौन – सा एक सही है ? कूट:
A (A) और (R) दोनों सही हैं एवं (A) की समुचित व्याख्या (R) है
B. (A) और (R) दोनों सही हैं; किन्तु (A) की समुचित व्याख्या (R) नहीं है I
C. (A) सही है, किन्तु (R) गलत है ।
D. (A) गलत है, किन्तु (R) सही है ।
48. निम्नलिखित में से किस वर्ष में जेम्स प्रिंसेप ने ब्राह्मी लिपि को पढ़ा?
A. 1835
B. 1839
C. 1837
D. 1841
49. अलाउद्दीन खलजी ने मूल्य नियन्त्रण सम्बन्धी उपायों की देखभाल के लिए निम्न में से कौन-से पदाधिकारियों की नियुक्ति की ?
(a) शहना – ए मण्डी
(c) सेर-ए अद्ल
(b) बरीद और मुन्हिस
निम्न कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए:
कूटः
A. (a) और (b)
B. (a) और (c)
C. (b) और (c)
D. (a), (b) और (c)
50. बौद्ध धर्म के महासंघिक सम्प्रदाय की उत्पत्ति निम्नलिखित
में से कहाँ हुई थी?
A. कौशाम्बी
C. राजगृह
B. पाटलिपुत्र
D. वैशाली
51. निम्न में से किस सिख गुरु ने दक्षिण व कश्मीर की यात्रा की ?
A. गुरु नानक
C. गुरु अर्जन
B. गुरु अंगद
D. गुरु गोबिन्द सिंह
52. ‘रूपदर्शक’ शब्दावली निम्नलिखित में किससे सम्बन्धित है?
A. बाट इन्स्पेक्टर
C. खदान इन्स्पेक्टर
B. मुद्रा इन्स्पेक्टर
D. वन इन्स्पेक्टर
53. निम्नलिखित में से किस स्रोत में मिहिरकुल की ‘एक शैतान के अवतार’ के रूप में पहचान की गई ?
A. तिब्बतन
C. कश्मीरी
B. चीनी
D. संस्कृत
54. 1291 ई. में धर्म- युद्धों के दौरान निम्नलिखित में किसने ईसाईयों को जेरुसलेम से बाहर निकाला ?
A. मामलूक तुर्क
B. बुईद
C. ईस्माइली
D. अब्बासिद
55. निम्नलिखित में किसने ब्राह्मणों और श्रमणों को साँप व नेवले की तरह शाश्वत दुश्मन कहा?
A. पाणिनी
B. पतन्जली
C. तारानाथ
D. अश्वघोष
56. प्राचीन भारतीय विवाह जिसमें कन्या के पिता को एक जोड़ी गाय देने की शर्त होती थी, उसे कहते थे:
A. आर्य
B. ब्राह्म
C. दैव
D. प्राजापत्य
57. परमादेश याचिका के अन्तर्गत अदालत के निम्न आदेशों में से कौन-सा वक्तव्य सही नहीं है?
A. जब अदालत यह आदेश देती है कि पकड़े गए आदमी को उसके समक्ष पेश किया जाए।
B. जब एक उच्च अदालत निम्न अदालत को अपने दायरे से बाहर जाने पर सेंसर करती है।
C. जब एक उच्च अदालत निम्न अदालत को केस विशेष को उच्च अदालत में भेजने का आदेश देती है ।
D. जब अदालत ये पाती है कि एक विशेष सरकारी कर्मचारी अपनी कानूनी जिम्मेवारी नहीं निभा रहा है जो किसी व्यक्ति के अधिकार के उल्लंघन के समकक्ष है ।
58. सूची-I के साम्राज्यों को सूची-II की राजधानियों से सुमेलित कीजिए: सूची-I
(a) अरब साम्राज्य (i) रोम
(b) प्राचीन ईरान साम्राज्य (ii) कान्सटैंटीनोपल
(c) पूर्वी रोमन साम्राज्य (iii) पर्सीपोलिस
(d) पश्चिमी रोमन साम्राज्य (iv) दमिश्क
कूट: (a) (b) (c) (d)
A. (iv) (iii) (ii) (i)
B. (iii) (ii) (i) (iv)
C. (ii) (i) (iv) (iii)
D. (i) (ii) (iii) (iv)
59. निम्नलिखित किन हड़प्पीय स्थलों से ‘अग्नि वेदिका’ के प्रमाण प्राप्त हुए हैं?
(a) अमरी
(b) बनावली
(c) कालीबंगा
(d) रंगपुर कूट:
A. केवल (a) एवं (b)
B. केवल (c) एवं (d)
C. (a), (b) एवं (c)
D. (b), (c) एवं (d)
60. सूची-I के कृषि नवाचारों को सूची -II के प्रथम ज्ञात प्रमाणों के साथ सुमेलित कीजिए और नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए: सूची-I सूची-II
(a) भारत में गुलाब की खेती (i) करेरी, 1695
(b) रेशम उत्पादन का बंगाल में उल्लेख (ii) बार्बोसा, का प्रथम सीधा संदर्भ
(c) बीज बोने की भारतीय मशीन की प्रथम जानकारी (iii) बरनी,
(d) गन्ने के भारतीय कोल्हू की प्रथम जानकारी 1516 1357 (iv) मा हुआन, 1422
61. हड़प्पा सभ्यता में निम्न में किसकी जानकारी नहीं थी?
A. ढेंकली
C. नहर
B. कुआँ
D. कुएँ पर पुल्ली
62. गढ़े हुए पत्थर के सज्जापरत से युक्त किले की विशालकाय प्राचीर एवं पाषाण स्तम्भों के अवशेष निम्नलिखित किस स्थल के दुर्ग क्षेत्र से प्राप्त हुए हैं ?
A. धौलावीर
B. कालीबंगा
C. लोथल
D. मोहनजोदाड़ो
63. निम्न में से कौन-से तिमुरिद राजदूत ने विजयनगर साम्राज्य का भ्रमण किया?
A. अब्दुर रज्जाक
B. इब्न बतूता
C. अमीन अहमद राजी
D. सादिक इस्फहानी
64. निम्न में से किस सुल्तान ने शराब पीना, जुआ खेलना व भाँग खाने पर प्रतिबन्ध लगाया?
A. इल्तुतमिश
B. बलबन
C. अलाउद्दीन खलजी
D. फिरोज शाह तुगलक
65. निम्नलिखित में उस क्षेत्र की पहचान कीजिए जहाँ सिन्धु सभ्यता के पुरास्थल नहीं मिले हैं:
A. बलूचिस्तान
B. उत्तर-पश्चिमी सीमावर्ती प्रान्त का पहाड़ी क्षेत्र
C. निम्न हिमालय क्षेत्र
D. उत्तरी महाराष्ट्र
66. निम्न में से किस इमारत को राजा मानसिंह ने नहीं बनवाया था ?
A. गोविन्द देव मन्दिर, वृंदावन
B. जगत शिरोमणी मन्दिर, आमेर
C. रोहतास का किला, बिहार
D. जल महल,
नारनौल
67. निम्नलिखित में किस के साथ ‘धर्मयज्ञ’ शब्दावली सम्बन्धित है ?
A. सांची बौद्ध विहार
B. नालन्दा बौद्ध विहार
C. सारनाथ बौद्ध विहार
D. कुसीनगर बौद्ध विहार
68. निम्नलिखित में से कौन – सा मान्चू वंश के 1911 में पतन का कारक नहीं था?
A. चावल किसानों के दंगे-फसाद
B. विद्यार्थियों के आन्दोलन
C. सेना के विद्रोह
D. साम्यवादियों द्वारा सत्ता पर कब्जा
69. धरसाना नमक धरने का निम्नलिखित में से किस यूनाइटेड प्रेस के संवाददाता ने बृहत विवरण प्रदान किया?
A. सी. एफ. एन्ड्रूज
B. आर. आर. पामर
C. वेब मिलर
D. एन्थनी ईडन
70. मेसोपोटामिया में निम्नलिखित में किस भाषा ने सुमेरियन भाषा को प्रतिस्थापित किया ?
A. असीरियन
B. आर्मेइक
C. अक्काडियन
D. ग्रीक
71. निम्नलिखित खलीफाओं में से किसने बाईजैनटाइन मुद्राओं के क्रास व ग्रीक अभिलेखों को अरबी चिन्हों व अभिलेखों से प्रतिस्थापित कर इस्लामिक पहचान स्थापित करने का प्रयास किया?
A मुआविय
B. मर्वान
C. हारुन अल रशीद
D. अल-कायम
72. मोहनजोदाड़ो में किले व शहर में सबसे चौड़ी सड़कें क्रमशः थीं:
A 6 व 10 मीटर
B. 8 व 12 मीटर
C. 7 व 11 मीटर
D. 10 व 14 मीटर
73. निम्न सुल्तानों में से किसने कृषि के पुनरुद्धार के लिए कृषकों को सरकारी खजाने से ऋण ( सोंधर) देने की प्रथा का प्रारम्भ किया?
A. बलबन
B. अलाउद्दीन खलजी
C. मुहम्मद बिन तुगलक
D. फिरोज शाह तुगलक
74. ब्रिटिश नमक एकाधिपत्य के चौहरे अभिशापों में महात्मा गाँधी ने निम्न में से किसको उल्लेखित नहीं किया था?
A. यह एक सरल मूल्यवान ग्रामीण उद्योग से लोगों को वंचित करती है ।
B. प्रकृति ने जो सम्पदा बहुतायत में दी है उसका अनियन्त्रित विनाश ।
C. लोगों को अधिक नमक प्रयोग के लिए मजबूर करना ।
D. भूखे लोगों से 1000 प्रतिशत से भी अधिक वसूल करना ऐसा कभी सुना नहीं गया ।
75. अश्वमेध – प्रकार के स्वर्ण सिक्के निम्न के द्वारा प्रचलित किए गए थे:
A. चन्द्रगुप्त द्वितीय B. समुद्रगुप्त
C. चन्द्रगुप्त द्वितीय एवं समुद्रगुप्त
D. समुद्रगुप्त एवं कुमारगुप्त प्रथम
76. निम्न में से किस सम्राट ने ट्रॉय के 178 ग्रेन के चाँदी के रुपया की शुरुआत की?
A. बाबर
B. हुमायूँ
C. शेरशाह
D. अकबर
77. अकबर का चिश्ती सन्तों के प्रति गहरा सम्मान था और वह अजमेर में शेख मुइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह पर हर वर्ष यात्रा पर जाता था। निम्न में से किस वर्ष से उसने प्रतिवर्ष अजमेर दरगाह की तीर्थयात्रा पर पैदल जाना बन्द कर किया?
A. 1577
C. 1579
B. 1578
D. 1580
78. निम्नलिखित में से कौन – सा डेविड रिकार्डो के लगान सिद्धान्त का हिस्सा नहीं था?
A किसी समय प्रचलित ‘औसत लगान’ पर भू-स्वामी का वैधानिक अधिकार होता था ।
B. कुल उत्पादन के अधिशेष भाग पर कर लगाने का अधिकार राज्य के पास था ।
C. भू-उत्पादकता में वृद्धि के लिए अधिशेष उत्पादन पर इस प्रकार लगाया गया कर जोतदारों को और अधिक मेहनत के लिए प्रेरित करेगा ।
D. अगर अधिशेष भू-स्वामी के पास रहता है तो वह लगान का स्वामी (रेंटियर) बन जाएगा ।
79. ‘ हिन्दुस्तान गदर पार्टी’ की स्थापना के बाद निम्नलिखित में से किसे इसका अध्यक्ष नियुक्त किया गया ?
A. पं. काशीराम मरोली
B. बाबा सोहन सिंह भाकना
C. लाला हरदयाल
D. हरनाम सिंह ‘टुण्डीलात’
80. निम्नलिखित प्रोटेस्टेंट नेताओं में किसने पवित्र रोम के द्वारा अवैध घोषित करने पर उसका सम्राट चार्ल्स विरोध किया ?
A. विलियम टिन्डाले
B. जॉन कैल्विन
C. उल्लिक ज्वींग्ली
D. मार्टिन लूथर