UPSC, PSC, SSC, BANK, : Indian Polity, संघीय कार्यपालिका | Important for All Exams
Bharat ki Sanghiya Karyapalika GK in Hindi
फ्री नोट्स – Join Telegram Channel Click Here
1. भारतीय गणराज्य में वास्तविक कार्यकारी प्राधिकार निम्नलिखित में से किसके पास होता है ?
(1) प्रधानमंत्री
(2) राष्ट्रपति
(3) नौकरशाही
(4) मंत्रिपरिषद्
2. भारत के संविधान अनुसार भारत के राष्ट्रपति के कार्यालय में के रिक्ति को …………. अवधि के भीतर भरा जाएगा।
(1) 1 मास
(2) 6 मास
(3) 3 मास
(4) 1 वर्ष
(SSC संयुक्त स्नातक स्तरीय 04.07.1999)
3. भारत के राष्ट्रपति का निर्वाचन करने के निर्वाचक मंडल में निम्नलिखित में से कौन शामिल होते हैं?
(1) सभी राज्य विधानमंडलों के निर्वाचित सदस्य
(2) लोकसभा तथा राज्य विधानसभाओं के सदस्य
(3) लोकसभा, राज्यसभा तथा राज्य विधान सभाओं के निर्वाचित सदस्य
( 4 ) राज्यसभा तथा राज्य विधानमंडलों के निर्वाचित सदस्य
(SSC सेक्शन ऑफिसर (कमर्शियल ऑडिट ) 29.07.2001) (SSC टैक्स असिस्टेन्ट (Income Tax & Central Excise) 11.12.2005) (SSC सेक्शन ऑफिसर (कमर्शियल ऑडिट) 30.09.2007)
4. संसद की निम्नोक्त स्थायी समितियों में से किसमें राज्य सभा का कोई सांसद नहीं होता ?
(1) लोक लेखा समिति
(2) आकलन समिति
(3) लोक उपक्रम समिति
(4) सरकारी आश्वासन समिति
5. राज्य सभा को भंग करने में निम्नलिखित में से कौन सक्षम है ?
(1) अध्यक्ष, राज्य सभा
(2) राष्ट्रपति
(3) संसद का संयुक्त सत्र
(4) उपर्युक्त में से कोई नहीं
(SSC संयुक्त स्नातक स्तरीय 24.02.2002) (SSC संयुक्त स्नातक स्तरीय 11.05.2003)
6. क्या भारत के राष्ट्रपति को निषेधाधिकार है?
(1) हाँ
(2) केवल धन विधेयकों के लिए
(3) इस बारे में संविधान में कुछ नहीं लिखा है
(4) नहीं
(SSC मल्टी टास्किंग स्टॉफ 14.05.2017)
7. भारत में राष्ट्रपति के चुनाव संबंधी विवाद के मामले को निम्नलिखित में से किसके पास भेजा जाएगा ?
(1) निर्वाचन आयोग
(2) संसद
( 3 ) भारत का उच्चतम न्यायालय
(4) मंत्रिमंडल
(SSC सी. पी. ओ. सब-इंस्पेक्टर 07.09.2003)
8. भारत के उप-राष्ट्रपति के निर्वाचन के लिए निर्वाचक मंडल होता है
(1) लोकसभा, राज्य सभा तथा राज्य विधान सभाओं के निर्वाचित सदस्य
(2) लोक सभा तथा राज्य सभा के निर्वाचित सदस्य
(3) संसद के दोनों सदनों के सदस्य
(4) केवल राज्य सभा के सदस्य
(SSC सेक्शन ऑफिसर ( कमर्शियल ऑडिट ) 16.11.2003)
9. वह अधिकतम अवधि कितनी होती है जिस तक संविधान के अनुच्छेद 356 के अधीन राष्ट्रपति द्वारा जारी की गई / संसद द्वारा बढ़ाई गई उद्घोषणा सामान्यतः लागू रह सकती है ?
(1) छह महीने
(2) एक वर्ष
(3) दो वर्ष
(4) जब तक संसद द्वारा उसको निरस्त न कर दिया जाए
(SSC सेक्शन ऑफिसर ( कमर्शियल ऑडिट ) 16.11.2003)
10. युद्ध या बाहरी आक्रमण के कारण संविधान के किस अनुच्छेद के अधीन भारत में आपात स्थिति की घोषणा की जा सकती है ?
(1) अनुच्छेद 356
(2) अनुच्छेद 352
(3) अनुच्छेद 353
(4) अनुच्छेद 354
(SSC सेक्शन ऑफिसर ( कमर्शियल ऑडिट ) 16.11.2003)
11. निम्नलिखित में किस अनुच्छेद के अधीन किसी राज्य में संवैधानिक व्यवस्था को भंग घोषित किया जाता है ?
(1) अनुच्छेद-352
(2) अनुच्छेद-356
(3) अनुच्छेद-389
(4) अनुच्छेद-392
(SSC सेक्शन ऑफिसर ( ऑडिट) 14.12. 2003)
12. निम्नलिखित में से कौन से अनुच्छेद आपातकालीन उपबंधों से संबंधित हैं ?
(1) अनुच्छेद 32 और 226
(2) अनुच्छेद 350 और 351
(3) अनुच्छेद 352, 356 और 360
(4) अनुच्छेद 335, 336 और 337
(SSC टैक्स असिस्टेन्ट ( Income Tax & Central Excise) 05.12.2004) –61 किरण वस्तुनिष्ठ भारतीय र
13. अनुच्छेद 352 के अन्तर्गत लागू आपात स्थिति के दौरान निम्नलिखित में से कौन से संवैधानिक उपबंध निलंबित रहते हैं ?
(1) राज्य के नीति निदेशक सिद्धांत
(2) संशोधन प्रक्रियाएँ
(3) मूल अधिकार
( 4 ) न्यायिक समीक्षा
(SSC टैक्स असिस्टेन्ट (Income Tax & Central Excise) 05.12.2004)
14. जब भारत के राष्ट्रपति और उप-राष्ट्रपति दोनों के पद खाली हों, तो उनका काम कौन करेगा ?
(1) प्रधान मंत्री
(2) गृह मंत्री
(3) भारत का मुख्य न्यायाधीश
(4) लोक सभा अध्यक्ष
(SSC टैक्स असिस्टेन्ट (Income Tax & Central Excise) 11.12.2005) (SSC संयुक्त मैट्रिक स्तरीय 05.05.2002) (DSSSB स्टेनोग्राफर ग्रेड-III 11.06.2017)
15. निम्नलिखित में से राष्ट्रपति की कौन-सी क्षमादान शक्ति के अंतर्गत, दंड की प्रकृति को बिना बदले उसकी अवधि कम कर दी जाती है ?
(1) लघुकरण
(2) राज्यसभा का पदेन अध्यक्ष
(3) स्थगितकरण
(4) शासनाध्यक्ष
16. भारत का उप-राष्ट्रपति होता है
(1) लोकसभा का अध्यक्ष
(2) परिहार
(3) राष्ट्राध्यक्ष
(4) प्रविलंबन
(SSC CAPFs ASI SI 01.07.2017)
(SSC सी. पी. ओ. सब-इंस्पेक्टर 03.09.2006) (SSC संयुक्त मैट्रिक स्तरीय 30.03.2008) पास वही संवैधानिक अधिकार हैं जो
17. भारतीय संघ के राष्ट्रपति के
(1) बिटिश राजा (रानी) के पास हैं
(2) यू. एस. ए. के राष्ट्रपति के पास हैं
(3) पाकिस्तान के राष्ट्रपति के नाम हैं
(4) फ्रांस के राष्ट्रपति के पास हैं
(SSC टैक्स असिस्टेन्ट (Income Tax & Central Excise) 12.11.2006)
18. संघ लोक सेवा आयोग के किसी सदस्य को हटाया जा सकता है
(1) राष्ट्रपति द्वारा
(2) प्रधानमंत्री द्वारा
(3) उच्चतम न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश द्वारा
(4) संघ लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष द्वारा
(SSC टैक्स असिस्टेन्ट (Income Tax & Central Excise) 12.11.2006)
19. भारतीय गणतंत्र का वह कौन-सा राष्ट्रपति था जो सदा भारतीय धर्मनिरपेक्षता को ‘सर्व धर्म समभाव’ कहता रहा ?
(1) डॉ. एस. राधाकृष्णन
(2) डॉ. जाकिर हुसैन
( 3 ) डॉ. राजेन्द्र प्रसाद
(4) ज्ञानी जैल सिंह
(SSC सेक्शन ऑफिसर ( कमर्शियल ऑडिट ) 26.11.2006)
20. राष्ट्रपति द्वारा राज्य सभा के कितने सदस्यों को नामित किया जाता है ?
(1) पाँच
(2) बारह
(3) कुल सदस्यों का पांचवां (1/ 5) भाग
(4) दस
(SSC सेक्शन ऑफिसर (कमर्शियल ऑडिट )
21. पॉकेट वीटो में भारत के राष्ट्रपति किसी विधेयक को कितने समय के लिए अपने पास रख सकते हैं?
(1) एक माह
(2) छः माह
(3) बारह माह
(4) अनिश्चित काल के लिए
(SSC CAPFs ASI SI 01.07.2017)
22. युद्ध या आक्रमण के कारण अनुच्छेद 352 के अन्तर्गत आपातकाल की घोषणा के लिए संसद का अनुमोदन अपेक्षित है :
(1) एक माह के भीतर
(2) दो माह के भीतर
( 3 ) चार माह के भीतर
(4) छह माह के भीतर
(SSC टैक्स असिस्टेन्ट (Income Tax & Central Excise) 25.11.2007)
23. भारत के राष्ट्रपति का नाम बताएँ, जो निर्विरोध चुने गये थे?
(1) डॉ० शंकर दयाल शर्मा
(2) डॉ० नीलम संजीव रेड्डी
(3) डॉ० फखरुद्दीन अली अहमद
(4) डॉ० जाकिर हुसैन
(SSC टैक्स असिस्टेन्ट (Income Tax & Central Excise) 25.11.2007)
24. निम्नलिखित में से कौन दो बार भारत का राष्ट्रपति चुना गया था ?
(1) एस. राधाकृष्णन
(2) राजेन्द्र प्रसाद
(3) जाकिर हुसैन
(4) वी. वी. गिरि
(SSC सी. पी. ओ. सब-इंस्पेक्टर 16.12.2007) (SSC संयुक्त मैट्रिक स्तरीय 12.05.2002) (CGPSC PT – 2003)
25. भारतीय संसद राज्य के किसी विषय पर कानून बनाने के लिए सक्षम है, यदि
(1) अनुच्छेद 352 के अंतर्गत आपात स्थिति लागू हो ।
(2) देश के सभी राज्यों की विधान सभाएँ इसका अनुरोध करें।
(3) राष्ट्रपति इस आशय का संदेश संसद को भेजे।
(4) उपर्युक्त में से कोई भी नहीं
26. भारत के राष्ट्रपति के पास आपात अधिकार हैं
(1) चार प्रकार के
(2) दो प्रकार के
(3) पाँच प्रकार के
(4) तीन प्रकार के
(SSC सेक्शन ऑफिसर (ऑडिट) 06.01.2008 )
27. भारत के उपराष्ट्रपति का चुनाव किया जाता है
(1) संसद के सदस्यों द्वारा
(2) राज्य सभा के सदस्यों द्वारा
(3) संसद के निर्वाचित सदस्यों द्वारा
(4) संसद और राज्य विधान मण्डलों के सदस्यों द्वारा
(SSC संयुक्त स्नातक स्तरीय 27.07.2008)
28. भारत सरकार का सांविधानिक अध्यक्ष कौन है?
(1) राष्ट्रपति
(2) प्रधानमंत्री
(3) भारत का मुख्य न्यायाधीश
(4) महान्यायवादी
(SSC संयुक्त स्नातक स्तरीय 27.07.2008)
29. यदि राष्ट्रपति त्यागपत्र देना चाहे तो वह अपना त्यागपत्र किसे संबोधित करेगा ?
(1) भारत के मुख्य न्यायाधीश को
(2) लोकसभा के सचिव को
(3) उप राष्ट्रपति को
(4) प्रधानमंत्री को
30. भारत का राष्ट्रपति अपने पद पर पुनर्निर्वाचन के लिए कितनी बार खड़ा हो सकता है?
(1) एक बार
(2) दो बार
(3) तीन बार
(4) जितनी बार चाहे
(SSC टैक्स असिस्टेन्ट (Income Tax & Central Excise) 14.12.2008)
31. निम्नलिखित में से कौन-सी नियुक्ति भारत के राष्ट्रपति द्वारा नहीं की जाती ?
(1) लोक सभा अध्यक्ष
(2) भारत का मुख्य न्यायाधीश
(3) वायु सेना अध्यक्ष
(4) थल सेना अध्यक्ष
(SSC टैक्स असिस्टेन्ट (Income Tax & Central Excise) 14.12.2008)
32. आर्थिक मामलों की मंत्रिमण्डल समिति ने हाल ही में राष्ट्रपति, उप-राष्ट्रपति और राज्यपालों के वेतन बढ़ाकर कर दिया गया है वेतन में वृद्धि की है। राष्ट्रपति का
(1) 50,000 रुपये से 1 लाख रुपये प्रति माह
(2) 50,000 रुपये से 1.5 लाख रुपये प्रति माह
(3) 75,000 रुपये से 1.75 लाख रुपये प्रति माह
(4) 1 लाख रुपये से 2 लाख रुपये प्रति माह
(SSC टैक्स असिस्टेन्ट (Income Tax & Central Excise) 14.12.2008)
33. भारत के प्रधानमंत्री का कार्यकाल कितना होता है ?
(1) लोकसभा के कार्यकाल के साथ
(2) राष्ट्रपति के कार्यकाल के साथ
(3) जब तक उसे लोकसभा के बहुमत का समर्थन प्राप्त हो
(4) पांच वर्ष
(SSC टैक्स असिस्टेन्ट (Income Tax & Central Excise) 29.03.2009)
34. भारत के उप-राष्ट्रपति के पद पर लगातार दो बार कौन रहा था ?
(1) डॉ. एस. राधाकृष्णन
(2) श्री आर वेंकटरमण
(3) डॉ. शंकरदयाल शर्मा
(4) श्री वी.वी. गिरि
(SSC सी. पी. ओ. सब-इंस्पेक्टर 06.09.2009) (SSC संयुक्त मैट्रिक स्तरीय 27.05.2001 )
35. भारत का प्रधानमंत्री निम्नलिखित किस प्रक्रिया से बनाया जाता है?
(1) निर्वाचन
(2) नियुक्ति
(3) मनोनयन
(4) चयन
(SSC संयुक्त स्नातक स्तरीय Tier-I 16.05.2010)
36. राष्ट्रपति का अध्यादेश कितनी अवधि के लिए लागू रहता है ?
(1) तीन महीने
(2) छह महीने
(3) नौ महीने
(4) अनिश्चित काल के लिए
(SSC संयुक्त स्नातक स्तरीय Tier-I 16.05.2010)
37. राष्ट्रपति द्वारा संसद में ऐंग्लो-इंडियन समुदाय के कितने सदस्य नामित किए जा सकते हैं ?
(1) 1
(2) 2
(3) 5
(4) 8
(SSC लेखा सेवा प्रशिक्षु (SAS) 26.06.2010) (SSC संयुक्त मैट्रिक स्तरीय 24.10.1999) (SSC संयुक्त मैट्रिक स्तरीय 21.05.2000)
38. राष्ट्रपति पर महाभियोग कौन शुरू कर सकता है ?
(1) संसद के किसी भी सदन के सदस्य
(2) संसद के किसी भी सदन के आधे सदस्य
(3) राज्यों के आधे विधान मंडल
(4) किसी भी राज्य विधान मंडल के सदस्य
(SSC लेखा सेवा प्रशिक्षु (SAS) 26.06.2010)
39. यदि कोई राज्य केन्द्रीय सरकार के निर्देशों का पालन न करे तो राष्ट्रपति क्या कर सकता है?
(1) वह राज्य विधान सभा को भंग करके नए चुनावों का आदेश दे सकता है
(2) वह राज्य में सांविधानिक तंत्र की विफलता घोषित कर सकता है और राज्य के शासन का उत्तरदायित्व संभाल सकता है
(3) वह अनुपालन कराने के लिए राज्य को अर्धसैनिक बल भेज सकता है
(4) उपर्युक्त में से कुछ भी कर सकता है
(SSC CISF ASI 29.08.2010)
40. यदि आंग्ल-भारतीय समुदाय को लोक सभा में पर्याप्त प्रतिनिधित्व प्राप्त न हो, तो समुदाय के दो सदस्यों को नामित किया जा सकता है-
(1) प्रधानमंत्री द्वारा
(2) राष्ट्रपति द्वारा
(3) लोक सभा के अध्यक्ष द्वारा
(4) संसद के परामर्श से राष्ट्रपति द्वारा
(SSC संयुक्त स्नातक स्तरीय Tier-I 19.06.2011 )
41. भारत के राष्ट्रपति के चुनाव के लिए नागरिक को कितनी आयु पूरी कर लेनी चाहिए?
(1) 25 वर्ष
(2) 30 वर्ष
(3) 35 वर्ष
(4) 18 वर्ष
42. राष्ट्रपति का पद कितने समय के लिए रिक्त रह सकता है?
(1) 6 माह
(2) 3 माह
(3) 9 माह
(4) 12 माह
(SSC CAPFs ASI SI 01.07.2017 )
43. भारत के किस संविधानिक अधिनियम में मतदान करने की आयु घटा कर 21 वर्ष से 18 वर्ष कर दी गई थी ?
(1) 42 वाँ संशोधन अधिनियम
( 2 ) 61वाँ संशोधन अधिनियम
(3) 74वाँ संशोधन अधिनियम
(4) 83वाँ संशोधन अधिनियम
(SSC CAPFs ASI SI 01.07.2017)
44. भारत में सेनाओं के सर्वोच्च सेनापति से कौन सन्दर्भित होता है?
(1) सेना का जनरल
(2) राष्ट्रपति
46. योजना आयोग के अध्यक्ष कौन हैं ?
(ANS) प्रधानमंत्री
49. निम्नोक्त भारत के राष्ट्रपतियों को क्रमानुसार उत्तरोत्तर ( प्रारम्भिक से अन्तिम तक) क्रमबद्ध करें :
(1) डॉ. जाकिर हुसैन
(2) डॉ. एस. राधाकृष्णन
(3) फखरूद्दीन अली अहमद
(4) वी.वी. गिरि
(1) 2-3-4-1
(3) 4-1-2-3
(2) 3-2-4-1
(4) 2-1-4-3
(SSC संयुक्त मैट्रिक स्तरीय 27.05.2001 )
51. भारत के संविधान के वेतन प्राप्त होता है ?
(ANS) लोक सभा
(SSC संयुक्त मैट्रिक स्तरीय 27.05.2001 )
52. भारत में स्वतंत्रता के बाद कितनी बार राष्ट्रीय आपातकाल लागू हो चुकी है?
(1) एक बार
(2) दो बार
(3) तीन बार
(4) चार बार
54. विदेशों को भेजे जाने वाले विभिन्न संसदीय प्रतिनिधिमण्डलों के लिए व्यक्तियों का नामांकन निम्नलिखित में से कौन करता है ?
(2) प्रधानमंत्री
(1) लोकसभा अध्यक्ष
(3) राष्ट्रपति
(4) राज्यसभा अध्यक्ष
(SSC संयुक्त मैट्रिक स्तरीय 12.05.2002)
55. जनता पार्टी के शासन काल के दौरान भारत के राष्ट्रपति थे
(1) फखरुद्दीन अली अहमद
(2) एन. संजीव रेड्डी
(3) ज्ञानी जैल सिंह
(4) आर. वेंकटरमन
(SSC संयुक्त मैट्रिक स्तरीय 12.05.2002)
56. निम्नलिखित में से वह व्यक्ति कौन है जो प्रधानमंत्री के रूप में नियुक्ति के समय राज्य सभा का / की सदस्य था / थी ?
(1) चौधरी चरण सिंह
(2) श्रीमती इंदिरा गाँधी
( 3 ) लाल बहादुर शास्त्री
(4) पी. वी. नरसिम्हा राव
(SSC संयुक्त मैट्रिक स्तरीय 30.07.2006)
57. किसी व्यक्ति को राष्ट्रपति के रूप में पद ग्रहण करने की शपथ निम्नलिखित में से कौन दिलाएगा?
(1) मुख्य निर्वाचन आयुक्त
(2) भारत के मुख्य न्यायमूर्ति
(3) निर्गामी राष्ट्रपति
(4) उप-राष्ट्रपति
(SSC संयुक्त मैट्रिक स्तरीय 30.07.2006) (SSC CGL TIER-I 30.08.2015) (आरआरबी टीसी, सीसी, जूनि. क्लर्क, जूनि काउंटस क्लर्क 16.09.2007)
58. भारत का राष्ट्रपति है
(1) ‘राज्य’ का अध्यक्ष
(2) सरकार का अध्यक्ष
(3) राज्य तथा सरकार का
( 4 ) उपर्युक्त में से कोई नहीं संशोधन बिल भेजा जाता है तब वे रख सकते हैं
(SSC संयुक्त मैट्रिक स्तरीय 30.07.2006)
59. जब राष्ट्रपति को सांविधानिक
(1) अपनी सहमति को रोके अध्यक्ष
(2) पुनर्विचार के लिए उसे संसद को लौटा सकते हैं
(3) उसे कुछ समय के लिए, जो छ: माह से अधिक नहीं हो सकता, विलम्ब कर सकते हैं
(4) अपनी सहमति देने के लिए बाध्य हैं
(SSC संयुक्त मैट्रिक स्तरीय 30.07.2006)
60. निम्नलिखित में से वे उप-राष्ट्रपति कौन हैं जिन्होंने राष्ट्रपति का चुनाव लड़ने के लिए अपने पद से त्यागपत्र दे दिया था ?
(1) नीलम संजीव रेड्डी
(2) वी०वी० गिरि
(3) आर० वेंकटरमण
(4) डॉ० शंकर दयाल शर्मा
(SSC संयुक्त मैट्रिक स्तरीय 30.07.2006)
61. भारत में कितने प्रकार के आपातकाल घोषित किए जा सकते हैं ?
(1) पाँच
(2) छह
(3) दो
(4) तीन
(SSC CAPFs व SI 03.07.2017 ) निम्नलिखित में से कौन नियुक्त करता हैं?
62. भारत के प्रधानमंत्री को
(1) भारत के राष्ट्रपति
(2) भारत के मुख्य न्यायाधीश
( 3 ) भारत के महान्यायवादी
(4) राज्यपाल
(SSC CAPFs व SI 03.07.2017)
63. भारत के महान्यायवादी की नियुक्ति कौन करता है ?
(1) उच्चतम न्यायालय का मुख्य न्यायाधीश
(2) संसद
(3) विधि मंत्री संघीय कार्य
(4) राष्ट्रपति
(SSC संयुक्त मैट्रिक स्तरीय 30.03.2008)
64. भारत के राष्ट्रपति पद के लिए निर्धारित अधिकतम आयु सीमा क्या है ?
(1) 58 वर्ष
(2) 60 वर्ष
(3) 62 वर्ष
(4) कोई अधिकतम आयु सीमा नहीं है
(SSC डाटा एंट्री ऑपरेटर 02.08.2009)
65. निम्नलिखित में से कौन अनुसूचित क्षेत्रों में परिवर्तन करने के लिए सांविधानिक तौर पर सशक्त है?
(1) उच्चतम न्यायालय
( 3 ) भारत के प्रधानमंत्री
(2) उच्च न्यायालय
(4) भारत के राष्ट्रपति
(SSC CAPFs ASI एवं SI 04.07.2017 )
66. भारत के राष्ट्रपति, केवल किसकी लिखित सिफारिश पर राष्ट्रीय आपात स्थिति की उद्घोषणा जारी कर सकते हैं?
(1) प्रधानमंत्री
(2) ऐसा मंत्रिमंडल जिसमें केवल संघ के मंत्रिमंडल के सदस्य हों
(3) संघ का मंत्रिपरिषद्
(4) संसद
(SSC ( 10+2 ) स्तर डाटा एन्ट्री ऑपरेटर एवं LDC 04.12.2011)
67. भारत के निम्नलिखित पदासीन उप-राष्ट्रपतियों में से किसने राष्ट्रपति के पद के लिए चुनाव लड़ा और हार गए ?
(1) एस. राधाकृष्णन
(2) वी. वी. गिरि
(3) भैरों सिंह शेखावत
(2) और
(3) दोनों
(SSC COPs एस. आई. एवं इंटेलिजेंस ऑफिसर 27.05.2012)
69. भारत में पनडुब्बी में जलयात्रा करने वाले पहले राष्ट्रपति थे
(1) के. आर. नारायणन
(2) डॉ. ए. पी. जे. अब्दुल कलाम
(3) वी. वी. गिरि
(4) एन. संजीव रेड्डी
(SSC स्नातक स्तर Tier 1 01.07.2012)
70. राष्ट्रपति के चुनाव से संबंधित विवादों का निर्णय कौन करता है?
(1) उच्चतम न्यायालय
(2) चुनाव आयोग
(3) संसद
(4) उच्चतम न्यायालय और उच्च न्यायालय दोनों
(SSC स्नातक स्तर Tier 1 01.07.2012) OPTH- पालिका
71. जब एक या अधिक राज्य विधान सभाएँ भंग हो गई हों तो क्या भारत के राष्ट्रपति के पद के लिए चुनाव आयोजित करना अनुमेय (उचित) है ?
(1) जी हाँ, चुनाव किया जा सकता है
(2) जी नहीं, चुनाव करना संभव नहीं है
(3) संसद से अनुमति लेना आवश्यक है
(4) भारत के निर्वाचन आयोग की अनुमति से चुनाव किया जा सकता है
(SSC सब इंस्पेक्टर 19.08.2012)
72. भारत के वित्त आयोग की नियुक्ति किसके द्वारा की जाती है?
(1) भारत का प्रधानमंत्री
(2) भारत का राष्ट्रपति
(3) राज्यसभा का अध्यक्ष
(4) लोकसभा का स्पीकर
73. भारत के राष्ट्रपति द्वारा प्रख्यापित अध्यादेश को पारित करने के लिए संसद को क्या समय सीमा दी गई है ?
(1) 6 दिन
(2) 6 सप्ताह
(3) 6 महीने
(4) 6 महीने और छह सप्ताह
SSC (10+2) स्तर डाटा एंट्री ऑपरेटर एवं LDC 28.10.2012)
74. भारत के राष्ट्रपति के चुनाव में जीतने वाले प्रत्याशी को प्राप्त करने चाहिए
(1) डाले गए मतों का अधिकांश
(2) डाले गए मतों का छियासठ प्रतिशत
(3) डाले गए मतों का पचास प्रतिशत
(4) पचास प्रतिशत से अधिक और डाले गए कुल मतों का बहुमत
(SSC FCI सहायक ग्रेड-III 11.11.2012)
75. सरकार को राष्ट्रपति प्रणाली के अधीन कार्यकारिणी के सदस्य
(1) विधानमंडल के दोनों सदनों से लिए जाते हैं।
(2) केवल लोक सभा के होते हैं।
( 3 ) विधानमंडल के किसी भी सदन के सदस्य नहीं होते।
(4) नियुक्ति के बाद विधानमंडल के सदस्य बनते हैं।
(SSC मल्टी टास्किंग स्टाफ 24.03.2013)
76. राष्ट्रपति के पद की रिक्ति अवश्य भरनी होती हैं
(1) 6 महीने
(2) 12 महीने
(3) 1 महीना
(4) 3 महीने के भीतर
77. उपराष्ट्रपतिः
(1) लोकसभा का सदस्य होता है।
(2) राज्यसभा का सदस्य होता है।
(3) किसी भी सदन का सदस्य होता है।
(4) सांसद (संसद सदस्य) नहीं होता है।
(SSC स्नातक स्तरीय Tire – 1 21.04.2013)
78. निम्न में से अध्यक्षात्मक ( राष्ट्रपति वाली) सरकार किस प्रकार से बनती है ?
(1) कार्यकाल की निश्चित अवधि
(2) कार्यपालिका का विधानमंडल के सदस्यों के बीच कोई दोहराव नहीं
(3) राष्ट्रपति का लोकमत द्वारा चुनाव
(4) उपर्युक्त सभी
(SSC (10+2) डाटा एंट्री ऑपरेटर एवं LDC 20.10.2013) -65 किरण वस्तुनिष्ठ भारतीय र
79. राष्ट्रपति द्वारा संसद के दोनों सदनों के लिए कुल कितने सदस्यों को नामित किया जा सकता है?
(1) 16
(2) 10
(3) 12
(4) 14
(SSC (10+2) डाटा एंट्री ऑपरेटर एवं LDC 20.10.2013)
80. भारत के राष्ट्रपति को किस प्रकार चुना जाता है ?
(1) जनता के द्वारा
(2) एकल हस्तांतरणीय वोट द्वारा
(3) द्वितीय निर्वाचन प्रणाली द्वारा
( 4 ) सभी विकल्प सही हैं
(SSC CAPFs ASI एवं SI 04.07.2017)
81. भारत के नियंत्रक तथा महालेखा परीक्षक की नियुक्ति कौन करता है?
(1) प्रधानमंत्री
(2) राष्ट्रपति
(3) वित्त मंत्री
(4) लोकसभा
(SSC (10+2) डाटा एंट्री ऑपरेटर एवं LDC 10.11.2013)
82. भारत के राष्ट्रपति को स्वेच्छानिर्णय अधिकार ( विवेकाधिकार) के अंतर्गत क्या प्राप्त है ?
(1) किसी राज्य में राष्ट्रपति शासन लागू करना
(2) प्रधान मंत्री की नियुक्ति
(3) मुख्य चुनाव आयुक्त की नियुक्ति
(4) वित्तीय आपातकाल घोषित करना
84. अध्यक्षीय सरकार में, राष्ट्रपति
(1) विधानमण्डल पर आश्रित नहीं होता है
(2) विधानमण्डल पर आश्रित होता है
( 3 ) न्यायपालिका पर आश्रित होता है
(4) मंत्रि परिषद के परामर्श से बंधा होता है
(SSC CAPFs S.I. CISF ASI एवं S. I. 22.06.2014)
85. एक धन विधेयक कहाँ प्रस्तुत किया जा सकता है ?
(1) संसद के दोनों सदनों में से किसी में भी
(2) केवल राज्य परिषद ( राज्य सभा ) में
(3) केवल लोक सभा में
(4) उपर्युक्त में से किसी में भी नहीं
(SSC CAPFs S. I. CISF ASI तथा S. I. 22.06.2014)
86. निम्नलिखित कथनों में से कौन-सा एक सही नहीं है ?
(1) भारत में अब तक तीन बार सम्पूर्ण देश में आपात की उद्घोषणाएँ हो चुकी हैं
(2) भारत के राष्ट्रपति द्वारा सम्पूर्ण देश में आपात की उद्घोषणा के लिए संघ के मंत्रिमण्डल का लिखित रूप में विनिश्चय अनिवार्य पूर्व – प्रतिबन्ध है OPTH- राजव्यवस्था एवं संविधान
(3) किसी भी दशा में आपात के दौरान अनुच्छेद 20 और 21 के अधीन मूल अधिकारों के प्रवर्तन से किसी को वंचित नहीं किया जा सकता
(4) यदि लोक सभा एक ऐसा संकल्प पारित कर देती है जो आपात के अननुमोदन या उसे प्रवृत्त बनाए रखने का अननुमोदन करता हो तब आपात की उद्घोषणा दो माह के भीतर वापिस लेनी होती है
(UPSC CAPF असिस्टेंट कमांडेंट 03.10.2004)
87. राज्य सभा का उप-अध्यक्ष कौन है?
(1) पी. जे. कुरियन
(2) हामिद अंसारी
(4) कारिया मुन्डा
( 3 ) के. रहमान खान
(SSC CAPFs SI, CISF ASI तथा दिल्ली पुलिस SI परीक्षा 22.06.2014)
88. भारत में राष्ट्रपति कितनी बार वित्तीय आपात स्थिति की घोषणा कर चुके हैं ?
(1) एक बार
(2) कभी नहीं
(3) तीन बार
(4) दो बार
89. निम्नलिखित में से राष्ट्रपति के किस क्षमादान शक्ति के अंतर्गत, दंड की प्रकृति को नम्र कर दिया जाता है ?
(1) लघुकरण
(2) परिहार
(3) स्थगितकरण
(4) प्रविलंबन
90. निम्नलिखित में से कौन से भारत राज्य का कार्यपालक अध्यक्ष है?
(1) प्रधानमंत्री
(2) राष्ट्रपति
(3) कैबिनेट सचिव
(4) वित्तीय सचिव
(SSC CGL Tier-I CBE (परीक्षा) 09.08.2017, द्वितीय पाली )
91. भारत के राष्ट्रपति को किसके द्वारा अपदस्थ किया जा सकता है?
(1) भारत के मुख्य न्यायाधीश
(2) संसद
(3) लोकसभा
(4) प्रधानमंत्री
92. स्वतन्त्र भारत के प्रथम राष्ट्रपति कौन थे?
(1) डॉ. एस. राधाकृष्णन
(2) जे. एल. नेहरू
(3) सरदार पटेल
(4) डॉ. राजेंद्र प्रसाद
93. भारत के प्रथम उप-प्रधानमंत्री कौन थे?
(1) मौलाना अबुल कलाम आजाद
(2) सरदार वल्लभभाई पटेल
(3) जवाहरलाल नेहरू
(4) गुलजारी लाल नंदा
94. निम्नलिखित में से किसके पास भारतीय सुरक्षा बलों पर सर्वोच्च कमान प्राप्त है ?
(1) भारत के प्रधानमंत्री
(2) भारत के रक्षा मंत्री
( 3 ) भारतीय केंद्रीय मंत्रि परिषद्
(4) भारत के राष्ट्रपति
(SSC CGL Tier-I 09.08.2017) -66 संघीय कार्य
95. भारत के वह कौन से एकमात्र दूसरे उप-राष्ट्रपति हैं जिन्होंने एस. राधाकृष्णन के बाद दूसरी अनुक्रमिक अवधि में पद प्राप्त किया ?
(1) के. आर. नारायणन
(2) बी. एस. शेखावत
(3) एम.एच. अंसारी
(4) डॉ. शंकरदयाल शर्मा
(SSC CHSL (10+2) LDC, DEO एवं PA/SA 20.12.2015)
96. निम्नलिखित में से कौन हमारे देश के दोनों में से किसी भी सदन का सदस्य नही होता है?
(1) प्रधानमंत्री
(2) वित्त मंत्री
(3) राष्ट्रपति
(4) रेलवे मंत्री
(SSC CGL Tier-I 10.08.2017)
97. निम्नलिखित राष्ट्रपतियों ने जिस क्रम में सेवा की, उसमें निम्नलिखित में से कौन-सा क्रम सही है?
(1) एन. एस. रेड्डी, ज्ञानी जैल सिंह, आर. वेंकटरमण, डॉ. शंकरदयाल शर्मा
(2) एन. एस. रेड्डी, आर. वेंकटरमण, ज्ञानी जैल सिंह, डॉ. शंकरदयाल शर्मा
(3) एन. एस. रेड्डी, डॉ. शंकरदयाल शर्मा, आर. वेंकटरमण, ज्ञानी जैल सिंह
(4) आर. वेंकटरमण, डॉ. शंकरदयाल शर्मा, ज्ञानी जैल सिंह, एन. एस. रेड्डी
98. भारत के वर्ष उप-राष्ट्रपति का कार्यकाल कितना होता है ?
(1) 4 वर्ष
(2) 5 वर्ष
(3) 2
(4) 6 वर्ष
(SSC CGL Tier-I 11.09.2016) :
99. राज्यसभा के सदस्य का कार्यकाल है।
(1) पांच वर्ष
(2) छह वर्ष
(3) लोकसभा के सामान
(4) दो वर्ष
100. अखिल भारतीय सेवाओं के
(1) संघ लोक सेवा आयोग
(2) राष्ट्रपति
(4) संसद
(3) प्रधानमंत्री
101. भारतीय संविधान (SSC CPO, SI, ASI 05.06.2016) लिए नियुक्तियाँ कौन करता है?
(SSC CGL Tier-I 31.08.2016)
(1) राष्ट्रपति के पुनर्निर्वाचन के मुद्दे पर मौन है
(2) किसी व्यक्ति को राष्ट्रपति पद के लिए पुनर्निर्वाचन हेतु अनुमति प्रदान करता है
(3) किसी व्यक्ति को केवल दो कार्यकाल के लिए राष्ट्रपति बनना सुनिश्चित करता है
(4) किसी व्यक्ति को केवल एक बार राष्ट्रपति बनने की अनुमति देने के लिए संशोधित किया गया है
102. राष्ट्रपति किसके परामर्श से संसद के सभी सत्र आयोजित और स्थगित करते हैं?
(1) अध्यक्ष
(2) प्रधानमन्त्री
(3) प्रधानमन्त्री और लोकसभा में विरोधी पक्ष के नेता
(4) मंत्री परिषद्
103. भारत में वित्त आयोग की नियुक्ति कौन करता है ?
(1) गवर्नर, भारतीय रिजर्व बैंक
(2) भारत के नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक
(3) भारत के राष्ट्रपति
(4) केन्द्रीय वित्त मंत्रालय
(SSC CGL Tier-I31.08.2016)
104. संघीय सरकार के राजपत्रित अधिकारियों को निम्नलिखित में से कौन नियुक्त और बर्खास्त कर सकता है?
(1) भारत के राष्ट्रपति
(2) भारत के प्रधानमंत्री
( 3 ) भारत के गृह मंत्री
(4) भारत के वित्त मंत्री
(SSC CGL Tier-I 28.08.2016)
105. भारत के राष्ट्रपति के संबंध में निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सही है ?
(1) प्रत्येक आम चुनावों के पश्चात् वह संसद के प्रथम सत्र को संबोधित करते हैं।
(2) प्रत्येक वर्ष के आरम्भ में संसद के प्रथम सत्र को संबोधित करते हैं।
(3) संसद के प्रत्येक सत्र को संबोधित करते हैं।
(4) संसद को कभी संबोधित नहीं करते हैं।
(SSC CGL Tier-I 29.08.2016)
106. राष्ट्रपति मंत्रिपरिषद के सदस्य को कैसे बर्खास्त कर सकते है?
(1) लोकसभा अध्यक्ष की सहमति से
(2) आपात स्थितियों में
(3) प्रधानमंत्री की सिफारिश पर
(4) अपनी स्वयं की ओर से
(SSC CGL Tier-1 30.08.2016)
107. राष्ट्रपति संघ सरकार का कोई भी कार्य निम्नलिखित में से किस प्रकार से, राज्य सरकार को सौंप सकते हैं?
(1) अपने विवेक से
(2) भारत के मुख्य न्यायाधीश के परामर्श से
(3) राज्य सरकार से परामर्श करके
(4) राज्य के राज्यपाल से परामर्श करके
(SSC CGL Tier-I 01.09.2016)
108. जब राष्ट्रपति तथा उप-राष्ट्रपति के पद पर कोई भी कार्यरत न हो तब उनके रिक्त स्थान पर “राष्ट्रपति” के रूप में कौन कार्यरत होगा ?
(1) भारत के प्रधानमंत्री
(2) भारत का मुख्य न्यायाधीश
(3) लोकसभा अध्यक्ष
( 4 ) भारत का नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक
(SSC CGL Tier-I 04.09.2016)
109. राष्ट्रपति निम्नलिखित में से किस कोष से किसी अप्रत्याशित खर्च -67 के लिए धन दे सकते हैं?
(1) भारत की समेकित निधि
(2) केन्द्र सरकार का अनुदान
(3) संघ सरकार की सहायता निधि
( 4 ) आकस्मिक निधि
110. भारतीय संविधान के अनुसार आपात स्थिति घोषित करने का अधिकार किसको है?
(1) प्रधानमंत्री को
(2) राष्ट्रपति को
(3) मुख्य न्यायमूर्ति
(4) संसद को
(SSC CGL Tier-I 10.09.2016)
111. भारत के राष्ट्रपति हैं-
(1) देश के प्रमुख
(2) सरकार के प्रमुख
(3) देश और सरकार के प्रमुख
(4) संसद (पार्लियामेंट) के प्रमुख
(SSC CGL Tier-I-27.10.2016)
112. प्रधानमंत्री के अतिरिक्त केन्द्रीय मंत्रिमंडल के अन्य मंत्रियों की नियुक्ति निम्नलिखित में से कौन करता है?
(1) स्पीकर
(2) उच्चतम न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश
(3) उप-राष्ट्रपति
(4) राष्ट्रपति
(SSC स्टेनोग्राफर ग्रेड ‘C’ & ‘D’ 11.09.2017)
113. निम्नलिखित में से कौन भारत के उप-राष्ट्रपति को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाता है?
(1) प्रधानमंत्री
(2) उच्चतम न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश
(3) राष्ट्रपति
(4) लोकसभा अध्यक्ष
(SSC स्टेनोग्राफर ग्रेड ‘C’ & ‘D’ 11.09.2017)
115. भारत के उपराष्ट्रपति के पदेन अध्यक्ष भी है।
(1) लोक सभा
(2) राज्य सभा
(3) संसद
(4) न ही A और न ही B
(SSC CAPFs ASI व SI 02.07.2017)
117. इनमें से कौन संसद का एक हिस्सा है, लेकिन दोनों सदनों में से किसी का सदस्य नहीं है?
(1) भारत के प्रधानमंत्री
( 2 ) भारत के वित्त मंत्री
(3) लोक सभा के अध्यक्ष
(4) भारत के राष्ट्रपति
(SSC पुलिस कांस्टेबल 15.12.2017)
118. भारत सरकार का कौन-सा अधिकारी सदस्य न होते हुए भी भारतीय संसद की कार्यवाही में भाग लेने का अधिकार रखता है?
(1) उपराष्ट्रपति
(2) भारत का अटॉर्नी जनरल
(3) नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक
(4) चुनाव आयुक्त
(SSC JE (Civil) 23.01.2018)
119. निम्नलिखित में से किसने सबसे कम समय के लिए भारत के राष्ट्रपति के रूप में कार्य किया था?
(1) शंकर दयाल शर्मा
(2) प्रणव मुखर्जी
( 3 ) प्रतिभा पाटिल
(4) डॉ. जाकिर हुसैन
(SSC JE (Civil) 25.01.2018)
120. निम्नलिखित में से कौन भारत के राष्ट्रपति के रूप में निर्विरोध चुने गए थे?
(1) डॉ. राजेन्द्र प्रसाद
(2) नीलम संजीव रेड्डी
(3) ज्ञानी जैल सिंह
(4) प्रतिभा पाटिल
(SSC JE (Civil) 25.01.2018)
121. भारत के राष्ट्रपति किसकी सलाह पर किसी राज्य के राज्यपाल की नियुक्ति करते हैं?
(1) भारत के मुख्य न्यायाधीश
(2) राज्य के मुख्यमंत्री
( 3 ) भारत के प्रधानमंत्री
(4) भारत के उपराष्ट्रपति
122. भारत का राष्ट्रपति लोक सभा को कार्यकाल पूरा करने से पहले भंग कर सकता है |
(1) मुख्य न्यायाधीश की सलाह पर
(2) उपराष्ट्रपति की सलाह पर
(3) लोक सभा अध्यक्ष की सलाह पर
( 4 ) प्रधानमंत्री की सलाह पर
(SSC JE (Civil) 29.01.2018)
123. राष्ट्रपति के चुनाव में विवाद के मामले को संदर्भित किया जाता है-
(1) मुख्य निर्वाचन आयुक्त को
(2) सर्वोच्च न्यायालय को
(3) संसद को
(4) इनमें से कोई नहीं
124. उप-राष्ट्रपति का पद-
(1) संविधान के द्वारा सृजित किया गया है
(2) संसदीय नियम के द्वारा सृजित किया गया है
(3) संविधान से अलग प्रावधान है
(4) इनमें से कोई नहीं
125. संघ के कार्यकारिणी पर संवैधानिक प्रमुख है-
(1) राष्ट्रपति
(2) प्रधानमंत्री और मंत्रिपरिषद् एक साथ
(3) प्रधानमंत्री
(4) भारत के मुख्य न्यायाधीश
(BSSC निम्नवर्गीय लिपिक 29.12.2005)
126. क्या राष्ट्रपति एक मंत्री विशेष को हटा सकते हैं?
(1) नहीं, कभी नहीं
(2) केवल जबकि प्रधानमंत्री ऐसी सलाह देते हैं
(3) हाँ, यदि राष्ट्रपति सोचते हैं कि मंत्री अयोग्य हैं
(4) यह स्पष्ट नहीं है कि राष्ट्रपति ऐसा कर सकते हैं अथवा नहीं
127. जब उपराष्ट्रपति, राष्ट्रपति का पद भार ग्रहण करता है, तो –
(1) राज्य सभा को दूसरा अध्यक्ष चुनना पड़ता है
(2) राज्य सभा का अध्यक्ष का पद खाली अवश्य रहना चाहिए
(3) राज्य सभा के बैठकों की अध्यक्षता लोक सभा के अध्यक्ष करते हैं
(4) इनमें से कोई नहीं होता है
128. भारत के राष्ट्रपति द्वारा दो व्यक्तियों को किसका प्रतिनिधित्व करने हेतु लोक सभा का सदस्य बनने के लिए मनोनीत किया जाता है?
(1) आंग्ल भारतीय
(2) भारतीय ईसाई
(3) बौद्ध
(4) पारसी
(BSSC नेत्र सहायक ( ऑप्थाल्पिक) 19.08.2007)
129. निम्नलिखित में से किसने भारत का राष्ट्रपति बनने से पहले उप-राष्ट्रपति पद पर कार्य नहीं किया था?
(1) डॉ. एस. राधाकृष्णन
(3) नीलम संजीव रेड्डी
(2) डॉ. जाकिर हुसैन
(4) आर. वेंकटरमण
(आरआरबी नन- टेक्निकल 06.05.1997)
130. मोरारजी देसाई किस वर्ष भारत के प्रधानमंत्री बने ?
(1) 1977 ई. में
(2) 1976 ई. में
(3) 1978 ई. में
(5) इनमें से कोई नहीं
133. भारत के राष्ट्रपति के बारे में निम्न में से कौन-सा कथन सत्य नहीं है ?
(1) वह लोक सभा को भंग कर सकता है
(2) वह सेना के तीनों अंगों का सर्वोच्च सेनापति है
(3) वह राज्य सभा को भंग कर सकता है
(4) वह राज्यपाल की नियुक्ति करता है।
(आरआरबी त्रिवेन्द्रम नन टेक्निकल 1999)
134. भारत के राष्ट्रपति द्वारा निम्नलिखित में से कौन-सा कार्य नहीं किया जाता है ?
(1) संसद के सामने बजट को रखवाना
(2) राज्यसभा को विघटित करना
(3) संसद का सत्रावसान करना
(4) आवश्यकता पड़ने पर दोनों सदनों की संयुक्त बैठक बुलाना
(आरआरबी गुड्स गार्ड 15.07.2001)
135. कौन राष्ट्रपति को उसके कार्यालय से हटा सकता है ?
(1) लोकसभा
(2) संसद
( 3 ) भारत के मुख्य न्यायाधीश
( 4 ) प्रधानमंत्री
( आरआरबी एएसएम / गुड्स गार्ड 04.11.2001 )
136. भारत के राष्ट्रपति को पद की शपथ कौन दिलाता ?
(1) भारत का मुख्य न्यायाधीश
(2) प्रधानमंत्री
(3) लोकसभा के अध्यक्ष
(4) इनमें से कोई नहीं
( आरआरबी सहायक स्टेशन मास्टर 02.11.2003) (आरआरसी रेलवे ग्रुप ‘डी’ 16.11.2014)
137. भारतीय गणराज्य के पहले राष्ट्रपति कौन थे ?
(1) डॉ० राजेन्द्र प्रसाद
( 3 ) डॉ० जाकिर हुसैन
(2) डॉ० एस० राधाकृष्णन
(4) डॉ० शंकरदयाल शर्मा
(आरआरबी गैंगमैन / ट्रैकमैन / खलासी 23.11.2003)
138. राज्य में ‘राष्ट्रपति शासन’ से तात्पर्य राज्य में किसके शासन से है ?
(1) सीधे राष्ट्रपति के
(2) कार्यकारी सरकार के
(3) राष्ट्रपति द्वारा मनोनीत मुख्यमंत्री के
(4) राज्य के राज्यपाल के
( आरआरबी एएसएम/ /टीसी/ / गुड्स गार्ड 30.11.2003)
139. वह निर्वाचक मंडल जो उपराष्ट्रपति का चुनाव करता है, है-
(1) राष्ट्रपति और मंत्रिमंडल
(2) लोकसभा
(3) राज्यसभा
(4) लोकसभा और राज्यसभा
(5) राज्य विधान परिषद्
(आरआरबी गुड्स गार्ड 27.02.2005)
140. जब भारत के राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति के पद रिक्त है तो उनका कार्य कौन निभाएगा ?
(1) प्रधानमंत्री
(2) गृह मंत्री
(3) लोक सभा के अध्यक्ष
(4) भारत का मुख्य न्यायाधीश
(आरआरबी टिकट कलेक्टर 24.04.2005)
141. भारत में कार्यकारिणी निम्नलिखित से प्रत्यक्ष रूप से उत्तदायी होती
(1) राष्ट्रपति
(2) न्यायपालिका है :
(3) जनता
(4) विधानमण्डल −
142. भारत के राष्ट्रपति के विरुद्ध महाभियोग कौन लगा सकता है ?
(1) संसद
(3) प्रधानमंत्री
(2) उच्चतत्तम न्यायालय
(4) मंत्रिमंडल
(आरआरबी पूछताछ – सह – आरक्षण लिपिक 27.11.2005)
143. राष्ट्रपति एवं उपराष्ट्रपति दोनों पदों की रिक्तता की स्थिति में कौन राष्ट्रपति का पद संभालता है ?
(1) सर्वोच्च न्यायालय का मुख्य न्यायाधीश
(2) लोकसभा का अध्यक्ष
(3) राज्यसभा का उपाध्यक्ष
( 4 ) भारत का महाधिवक्ता
( आरआरबी सीसी / ईसीआरसी/ सीनियर क्लर्क 08.01.2006)
144. भारत का राष्ट्रपति बनने वाला प्रथम असमी कौन था?
( ANS ) फखरुद्दीन अली अहमद
146. उपराष्ट्रपति का कार्यकाल है—
(1) 5 वर्ष 1
(2) 6 वर्ष
(3) 5 वर्ष 2
(4) 4 वर्ष
147. भारत के राष्ट्रपति के चुनाव के लिए अधिकतम आयु क्या निर्धारित की गयी है ?
(1) 58 वर्ष
(2) 62 वर्ष
(3) 60 वर्ष
(4) ऐसी कोई सीमा नहीं है
(आरआरबी ग्रुप ‘डी’ 07.05.2006)
148. निम्नलिखित में से कौन सा एक खर्च भारत की संचित निधि पर प्रभारित नहीं किया जायेगा ?
(1) राष्ट्रपति की परिलब्धियाँ एवं भत्ते और उनके कार्यालय से संबंधित अन्य खर्चे
(2) ऋण प्रभार जिनके लिये भारत सरकार दायी है, ब्याज, निक्षेप निधि प्रभार तथा शोधन प्रभार सहित
(3) कोई राशि जो किसी न्यायालय अथवा माध्यस्थम् अधिकरण के निर्णय, डिक्री या अभिनिर्णय की सन्तुष्टि के लिये आवश्यक हो
(4) वह राशि जो प्राकृतिक आपदाओं में हुए खर्चे को चुकाने के लिए आवश्यक हो
(UPSC CAPF असिस्टेंट कमांडेंट 24.10.2010) OPTH- राजव्यवस्था एवं संविधान
149. डा. ए. पी. जे. अब्दुल कलाम से पहले भारत के राष्ट्रपति कौन थे ?
(1) शंकर दयाल शर्मा
(2) आर. वेंकटरमन
(3) के. आर. नारायणन
(4) आर. के. नारायण
(आरआरबी ग्रुप ‘डी’ 07.05.2006)
150. निम्नलिखित में से किसका अधिकार भारत के राष्ट्रपति को नहीं है ?
(1) राजदूतों की नियुक्ति का
(2) प्रधानमंत्री की नियुक्ति का
(3) लोकसभा भंग करने का
(4) उपराष्ट्रपति को पदच्युत करने का
(आरआरबी ग्रुप ‘डी’ 21.05.2006)
151. यदि राष्ट्रपति अपने सामान्य कार्यकाल से पहले ही अपना त्यागपत्र देना चाहे, तो वह किसे संबोधित कर त्यागपत्र देगा?
(1) भारतीय उपराष्ट्रपति को
(2) लोकसभाध्यक्ष को
( 3 ) भारत के प्रधान न्यायाधीश को
(4) चुनाव आयोग को
( आरआरबी प्रोबेशनरी सहायक स्टेशन मास्टर 18.06.2006)
152. राष्ट्रपति द्वारा प्रत्येक 5 वर्ष पर गठित वित्त आयोग के अध्यक्ष के अतिरिक्त सदस्यों की संख्या कितनी होती है ?
(1) 5
(2) 4
(3) 3
(4) 2
(आरआरबी टिकट कलेक्टर 24.09.2006)
153. निम्नलिखित में से कौन-सा सदन / सभा राष्ट्रपति के निर्वाचक मंडल में शामिल नहीं होती है ?
(1) लोकसभा
(2) राज्यसभा
(3 ) विधानसभा
(4) विधानपरिषद्
(आरआरबी टिकट कलेक्टर 24.09.2006)
154. राष्ट्रपति के मृत्यु होने या इस्तीफा देने पर राष्ट्रपति का कार्यालय का कार्यभार का पालन उपराष्ट्रपति कब तक करेंगे ?
(1) उर्वरित हुए कार्यकाल तक
(2) अधिकतम एक वर्ष की अवधि तक
(3) अधिकतम छ: महीने की अवधि तक
( 4 ) अधिकतम चार महीने की अवधि तक
155. निम्नलिखित में से कौनसा आपातकाल राष्ट्रपति द्वारा स्वयं ही घोषित किया जा सकता है ?
(1) विदेशी आक्रमण या आंतरिक दंगे, फसाद की वजह से आने वाला आपातकाल
(2) राज्य में संविधानिक संगठन के विफलता के कारण आने वाला आपातकाल
(3) वित्तीय स्थिरता या भारत के ऋण पर होने वाले खतरा के कारण आने वाला आपातकाल
(4) इनमें से कोई नहीं
(आरआरबी ट्रैफिक अप्रेंटिस / कॉमर्शियल अप्रेंटिस 19.11.2006) -70 संघीय कार्य
156. राष्ट्रपति का अभिभाषण तैयार किया जाता है
(1) राष्ट्रपति के विशेष सचिव द्वारा
(2) संसदीय मामलों के मंत्री द्वारा
(3) लोक सभा के स्पीकर तथा राज्य सभा के सभापति द्वारा संयुक्त रूप से
(4) प्रधानमंत्री और उसके मंत्रिमंडल द्वारा ( आरआरबी एएसएम 20.01.2007)
157. राष्ट्रीय आपातकाल के समय लोकसभा की अवधि को प्रथम बार राष्ट्रपति द्वारा कितने समय के लिए बढ़ाया जा सकता है ?
(1) तीन महीने
(2) छः महीने
(3) नौ महीने
(4) बारह महीने
160. निम्नलिखित में से किसे राष्ट्रपति नहीं नियुक्त करता है?
(1) प्रधानमंत्री
(2) उपराष्ट्रपति
(3) सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीश
(4) उच्च न्यायालय के न्यायाधीश
( आरआरबी एएसएम / गुड्स गार्ड 06.05.2007)
161. निम्नलिखित में से किसे भारत का प्रथम मुस्लिम राष्ट्रपति होने का गौरव प्राप्त है ?
(1) मौलाना अब्दुल कलाम आजाद
(2) फखरुद्दीन अली अहमद
(3) जाकिर हुसैन
(4) फजल अली
( आरआरबी स्टेनोग्राफर 20.05.2007)
165. निम्नलिखित में किसकी नियुक्ति राष्ट्रपति द्वारा नहीं की जाती है ?
(1) उपराष्ट्रपति
(2) प्रधानमंत्री
(3) सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीश
(4) राज्यपाल
(आरआरबी गुड्स गार्ड 14.09.2008)
166. राष्ट्रपति को कानूनी सलाह कौन देता है ?
(1) प्रधानमंत्री
(2) सर्वोच्च न्यायालय के अधिवक्ता
(3) एडवोकेट
(4) राज्यपाल
( आरआरबी जूनियर क्लर्क 04.01.2009)
168. नई दिल्ली में गणतंत्र दिवस पर भव्य परेड की सलामी कौन लेता है ?
(1) राष्ट्रपति
(2) प्रधान मंत्री
(3) राज्यपाल
(4) रक्षा मंत्री
(आरआरसी नॉर्दन रेलवे ग्रुप ‘डी’ 06.05.2012)
169. राज्य सभा का पदेन अध्यक्ष
(1) राष्ट्रपति
(2) उप-राष्ट्रपति
(3) प्रधानमंत्री होता है।
(4) इनमें से कोई नहीं
(आरआरसी ग्रुप ‘डी’ परीक्षा06.05.2012)
170. भारत के प्रथम उप-राष्ट्रपति कौन थे ?
(1) डॉ. एस. राधाकृष्णन
(2) डॉ. राजेन्द्र प्रसाद
(3) डॉ. जाकिर हुसैन किरण वस्तुनिष्ठ भारतीय र
(4) जी. एस. पाठक
(आरआरसी ग्रुप ‘डी’ परीक्षा 06.05.2012 )
171. गणतंत्र दिवस पर राष्ट्रपति को कितने ‘गन सैल्युट’ प्रस्तुत करते हैं?
(1) 25 गन सैल्यूट
(2) 21 गन सैल्यूट
( 3 ) 15 गन सैल्यूट
(4) 10 गन सैल्यूट
(आरआरसी उत्तर रेलवे ग्रुप ‘डी’ 13.05.2012)
172. ‘राष्ट्रपति के अंगरक्षक’ क्या है ?
(1) राष्ट्रपति – सचिवालय के नियंत्रणाधीन पुलिस बल
(2) अर्धसैनिक बल
(2) दिल्ली पुलिस की एक यूनिट
(4) उपर्युक्त में से कोई नहीं
(UPSC CAPF असिस्टेंट कमांडेंट 12.07.2015)
173. निम्नलिखित में से किसको राष्ट्रपति नियुक्त नहीं करते?
(1) चीफ जस्टिस और हाई कोर्ट के जज
(2) राज्य गवर्नर
( 3 ) चीफ जस्टिस और सुप्रीम कोर्ट के जज
(4) उप राष्ट्रपति
(रेलवे नन- टेक्निकल CPE 02.12.2012 )
175. राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार को इनमें से किसकी योग्यता का होना अनिवार्य है?
(1) लोकसभा
(2) संसद का सदस्य
(3) राज्यसभा
(4) विधानसभा का सदस्य
(आरआरबी टीसी एवं ट्रेन क्लर्क 27.10.2013)
177. भारत के दूसरे राष्ट्रपति कौन थे? (आरआरसी रेलवे ग्रुप ‘डी’ 17.11.2013)
(1) डॉo जाकिर हुसैन
(2) श्री वी०वी० गिरि
(3) श्री एन० संजीवारेड्डी
(4) डॉ० एस० राधाकृष्णन
179. महाभियोग के द्वारा किसे ऑफिस से हटाया जा सकता है ?
(1) राष्ट्रपति
(2) प्रधानमंत्री
(3) अटॉर्नी जनरल
(4) किसी राज्य का राज्यपाल
181. भारत का प्रथम नागरिक किसे कहते हैं?
(1) भारत का राष्ट्रपति
( 2 ) भारत का प्रधानमंत्री
(3) महात्मा गांधी
(4) डॉ. बी. आर अंबेडकर
182. भारत के राष्ट्रपति किस प्रकार चुने जाते हैं ?
(1) वह केवल राज्यसभा के सदस्यों द्वारा चुने जाते हैं
( 2 ) वह संसद के दोनों सदनों के संयुक्त अधिवेशन में चुने जाते हैं
(3) वे जनता द्वारा सीधे चुने जाते हैं
(4) उपरोक्त में से कोई नहीं
(आरआरबी एएसएम/ गुड्स गार्ड 04.11.2001 )
185. निम्नलिखित में किसकी नियुक्ति भारत के राष्ट्रपति द्वारा नहीं होती
(1) लोकसभा के सभापति
(2) भारत के प्रमुख न्यायाधीश
(3) सेना प्रमुख
(4) इनमें से कोई नहीं
(आरआरबी एएसएम/ गुड्स गार्ड 19.09.2004)
186. निम्नलिखित में से कौन-सी एक, अध्यक्षात्मक (प्रेसिडेन्शियल) स्वरूप की सरकार की विशेषता है?
(1) राष्ट्रपति विधायी निकाय का हिस्सा नहीं होता
(2) यह विधायी और कार्यपालिका कृत्यों को पृथक् नहीं करता
(3) राष्ट्रपति सामूहिक उत्तरदायित्व के सिद्धांत का पालन करता है
(4) राष्ट्रपति की पदावधि विधान-मंडल पर निर्भर करती है
189. निम्न में से किस नियुक्ति को भारत के राष्ट्रपति द्वारा नहीं किया जाता ?
(1) वायु सेना प्रमुख
( 2 ) थल सेना प्रमुख
(3) लोकसभा अध्यक्ष
(4) भारत के मुख्य न्यायाधीश
(आरआरसी रेलवे ग्रुप ‘डी’ 16.11.2014)
193. अगर भारत के राष्ट्रपति के चुनाव में कोई विवाद है तो उस विवाद को सौंपा जा सकता है-
(1) भारत के महासचिव को
(2) संसद को
( 3 ) भारत के सर्वोच्च न्यायालय को
(4) इनमें से कोई नहीं
194. भारतीय संविधान भारत के राष्ट्रपति को अधिकार नहीं देता है
(1) प्रधानमंत्री की नियुक्ति का
(2) राज्यों की मुख्यमंत्री की नियुक्ति का
(3) रक्षा बलों का सर्वोच्च कमाण्डर होने का
(4) देश के किसी भाग में आपातकालीन स्थिति लागू करने का
(1) भारत के प्रधानमंत्री द्वारा
(2) लोकसभा के द्वारा
(3) भारत के मुख्य न्यायाधीश द्वारा
(4) संसद द्वारा
(DSSSB प्राइमरी शिक्षक 25.08.2013)
196. राष्ट्रपति राष्ट्रीय आपातकाल की घोषणा कर सकता है
(1) हथियार बन्द विद्रोह के आधार पर
(2) बाहरी आक्रमण के आधार पर
(3) युद्ध के आधार पर
(4) ऊपर वर्णित सभी कारणों के आधार पर –
(DSSSB प्राइमरी शिक्षक 25.08.2013)
197. भारत के राष्ट्रपति को यह अधिकार नहीं प्राप्त है, कि वह
(1) क्षमा प्रदान करे
(2) न्यायालय के न्यायाधीश को हटाए
(3) आपात काल की घोषणा करे
(4) अध्यादेश जारी करे
198. भारतीय संविधान ने केन्द्रीय किसमें निहित किया है ?
(1) भारत के राष्ट्रपति
(2) भारत के प्रधानमंत्री
(3) केन्द्रीय मंत्रिमंण्डल
(4) सभी तीनों में (DSSSB ग्रेड- -II (DASS) 29.06.2014)
199. प्रायः किसकी सलाह पर राज्य में ‘राष्ट्रपति शासन लागू किया जाता है ?
(1) मुख्यमंत्री
(2) लेजिस्लेटिव असेम्बली
(3) गवर्नर
(4) उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश
(DSSSB ग्रेड-II (DASS) टियर-I 29.06.2014)
200. लोक सभा में आंग्ल भारतीय समुदाय से मनोनीत करने की शक्ति : किसके पास है ?
(1) अल्पसंख्यक आयोग
(2) भारत के राष्ट्रपति
(3) प्रधानमंत्री
(4) उप-राष्ट्रपति
(DSSSB हेड कांस्टेबल
(पुरुष) एवं फॉरेस्ट गार्ड 28.09.2014)
201. भारत के कार्यपालिका अध्यक्ष कौन हैं ?
(1) राष्ट्रपति
(2) प्रधानमंत्री
(3) विरोधी दल के नेता
(4) भारत सरकार के मुख्य सचिव
(DSSSB हेड कांस्टेबल (पुरुष) एवं फॉरेस्ट गार्ड 28.09.2014)
202. भारत में राष्ट्रपति का चुनाव किया जाता है-
(1) प्रत्यक्ष निर्वाचन द्वारा
(2) एकल हस्तांतरणीय मत प्रणाली द्वारा
(3) आनुपातिक मत प्रणाली द्वारा
(4) खुला बैलट प्रणाली द्वारा
(DSSSB हेड कांस्टेबल (पुरुष) एवं फॉरेस्ट गार्ड 28.09.2014)
203. भारत के राष्ट्रपति को विशिष्ट केन्द्र राज्य राजकोषीय संबंधों के बारे में सुझाव किसके द्वारा दिया जाता है?
(1) वित्त मंत्री
(2) भारतीय रिजर्व बैंक
( 3 ) योजना आयोग
(4) वित्त आयोग
204. वित्त बिल के लिए किसकी पूर्व स्वीकृति आवश्यक है ?
(1) प्रधानमंत्री
(2) वित्त मंत्री
( 3 ) भारत के राष्ट्रपति
(4) किसी का भी नहीं
(DSSSB प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक (TGT) गणित – 28.12.2014)
205. वह कौन सी सभा है जिसका अध्यक्ष उस सदन का सदस्य नहीं होता है ?
(1) लोकसभा
( 3 ) विधानसभा
(2) राज्यसभा
(4) विधान परिषद्
206. भारत के राष्ट्रपति की यह शक्ति कि वह किसी मामले को मंत्रिपरिषद् के पास पुनर्विचार के लिए वापस भेज सकता है, संविधान में किस संशोधन के द्वारा सम्मिलित की गई थीं?
(1) 44वाँ संशोधन
(2) 42वाँ संशोधन
(3) 43वाँ संशोधन
(4) 35वाँ संशोधन
208. भारत के राष्ट्रपति अपनी शक्तियों का प्रयोग करते हैं :
(1) सीधे अथवा अपने अधीनस्थ अधिकारियों द्वारा
(2) मंत्रियों के द्वारा
(3) प्रधान मंत्री के द्वारा
(4) मंत्रिमंडल के द्वारा
(5) उपर्युक्त में से कोई नहीं / उपर्युक्त में से एक से अधिक
(DSSSB DASS ग्रेड-IV 17.09.2017)
209. आकस्मिकता निधि (Contingency fund) को राष्ट्रपति कैसे व्यय कर सकता है-
(1) राष्ट्रीय संकट के समय
(2) संसदीय स्वीकृति के बाद
(3) संसदीय स्वीकृति से पूर्व
(4) नहीं व्यय कर सकता
(UPPSC PT – 1991)
210. राष्ट्रपति के उम्मीदवार के लिए क्या आवश्यक नहीं है-
(1) आयु 35 वर्ष हो
(2) पढ़ा-लिखा हो
(3) सांसद चुने जाने की योग्यता रखता हो
(4) देश का नागरिक हो
(UPPSC PT – 1992)
211. राष्ट्रपति शासन अधिकतम लगाया जा सकता है-
(1) 1 वर्ष
(2) 2 वर्ष
(3) 6 माह
(4) 3 वर्ष
(UPPSC PT – 1992)
212. भारत में राष्ट्रपति के चुनाव के लिए चुनाव मंडल के सदस्य होते हैं-
(I) लोकसभा में चुने हुए सदस्य
(II) राज्यसभा के चुने हुए सदस्य
(III) राज्यविधान सभा के चुने हुए सदस्य
(IV) राज्य विधान परिषद् के चुने हुए सदस्य
(1) I एवं II
(2) I एवं II
(3) I, II एवं III
(4) I, III एवं IV
(UPPSC PT – 1993)
213. भारत में संघ राज्यों का प्रशासन होता है-
(1) राष्ट्रपति द्वारा
(2) उपराज्यपाल द्वारा
( 3 ) गृहमंत्री द्वारा
(4) प्रशासक द्वारा
(UPPSC PT-1995)
214. भारत में राष्ट्रपति की मृत्यु, पदत्याग अथवा हटाए जाने पर, पद में हुई रिक्ति को भरने की समय सीमा क्या है ?
(1) एक माह
(2) नौ माह
(3) तीन माह
(4) छः माह
(UPPSC PT – 1998) (UPPSC PT – 2004)
216. विधि के प्रश्न पर भारतीय सर्वोच्च न्यायालय से परामर्श लेने का अधिकार किसको है?
(1) प्रधानमंत्री को
(2) राष्ट्रपति को
(3) किसी भी उच्च न्यायालय को
(4) उपरोक्त सभी को
(UPPSC PT-2004)
217. राष्ट्रपति के निर्वाचन के लिए गठित निर्वाचक मण्डल में सम्मिलित होते हैं :
(1) संघीय संसद तथा राज्य व्यवस्थापिकाओं के सभी सदस्य
(2) संघीय संसद तथा राज्य विधान सभाओं के सभी सदस्य
(3) संघीय संसद के सभी तथा राज्य विधान सभाओं के सभी निर्वाचित सदस्य
(4) संघीय संसद तथा राज्य विधान सभाओं के सभी निर्वाचित सदस्य
(UPPSC PT – 2004)
218. लाभ के पद का निर्णय कौन करेगा?
(1) राष्ट्रपति एवं राज्यपाल
(2) संघीय संसद
(3) उच्चतम न्यायालय
(4) संघ लोक सेवा आयोग
(UPPSC PT – 2006)
219. निम्नलिखित में से कौन-सा एक व्यय भारत की संचित निधि पर भारित नहीं है ?
(1) भारत के राष्ट्रपति का वेतन तथा भत्ते
(2) भारत के उप-राष्ट्रपति का वेतन तथा भत्ते
( 3 ) भारत के उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीशों के वेतन तथा भत्ते
( 4 ) लोक सभा अध्यक्ष का वेतन तथा भत्ते (UPPSC PT-2006)
220. निम्नलिखित में से किसी भौगोलिक क्षेत्र को अनुसूचित क्षेत्र घोषित करने का संवैधानिक अधिकार किस को है?
(1) राज्यपाल को
(2) मुख्य मंत्री को
(3) प्रधानमंत्री को
(4) राष्ट्रपति को
(UPPSC PT-2006)
221. भारत के निम्नलिखित राष्ट्रपतियों में से कौन ट्रेड यूनियन आंदोलन से सम्बद्ध रहा है?
(1) वी.वी. गिरि
(2) एन. संजीव रेड्डी
(3) के. आर. नारायणन
(4) जाकिर हुसैन
(UPPSC PT-2012)
222. भारत के राष्ट्रपति पर महाभियोग चलाने के लिए कम से कम कितने दिन पूर्व की सूचना आवश्यक है ?
(1) 7 दिन
(2) 14 दिन
(3) 21 दिन
(4) 30 दिन
(UPPSC PT-2014)
223. निम्नलिखित में से कौन भारत के राष्ट्रपति के निर्वाचन हेतु निर्वाचक गण में सम्मिलित नहीं हैं?
(1) लोकसभा के निर्वाचित सदस्य
(2) राज्यसभा के निर्वाचित सदस्य
(3) राज्यों की विधान सभाओं के निर्वाचित सदस्य
(4) राज्यों की विधान परिषदों के निर्वाचित सदस्य
(UPPSC PT – 2015)
224. संघ की कार्यपालिका शक्ति निहित है
(1) प्रधानमंत्री में
(2) राष्ट्रपति में
(3) मंत्रिपरिषद में
(4) संसद में
(UPPSC PT-2015)
225. किसी जाति तथा जनजाति को अनुसूचित जाति तथा अनुसूचित जनजाति घोषित करने हेतु शक्ति संपन्न सांविधानिक प्राधिकारी है-
(1) भारत का राष्ट्रपति
(2) भारत का प्रधानमंत्री
(3) समाज कल्याण मंत्री
(4) अनु.जा./अनु. जनजाति आयोग का अध्यक्ष
(UPPSC PT – 2016 )
226. निम्नलिखित में से कौन भारत के राष्ट्रपति की इच्छा तक ही पद पर बने रह सकते हैं?
(1) राज्यपाल
(2) निर्वाचन आयुक्त
(3) उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीश
( 4 ) लोक सभा अध्यक्ष
( MPPSC PT – 2010 (24 अगस्त, 2006)
227. भारत के राष्ट्रपति सकते हैं। की अनुशंसा पर लोक सभा को भंग कर
(1) राज्य सभा
(2) चुनाव आयोग
( 3 ) भारत के मुख्य न्यायाधीश
(4) मन्त्रिपरिषद्
(CGPSC PT – 2003)
228. राष्ट्रपति के विरुद्ध महाभियोग के संदर्भ में निम्नलिखित में से कौन – सा सही है?
(A) दोनों सदनों के सदस्य बहस में हिस्सा लेते हैं, परंतु केवल राज्यसभा के सदस्यों को मत देने का अधिकार है।
(B) राष्ट्रपति के विरुद्ध महाभियोग तभी लाया जा सकता है, जब वे राष्ट्रपति पद के लिए अयोग्य सिद्ध हो जायें या फिर वित्तीय अनियमितता में लिप्त पाये जायें।
(1) A और B दोनों
(2) केवल B
(3) केवल A
(4) A और B दोनों ही नहीं
(उत्तर प्रदेश पुलिस उप-निरीक्षक 12.12.2017)
232. निम्न में से किस विषय पर राष्ट्रपति के लिए मंत्रिपरिषद् से सलाह लेना आवश्यक नहीं है?
(1) राजदूतों की नियुक्ति
(2) विधेयकों पर स्वीकृति देना
(3) राज्यपाल द्वारा प्रेषित विधेयकों पर स्वीकृति
(4) लोक सभा भंग करना
(5) संविधान संशोधन विधेयक पर स्वीकृति देना
(CGPSC PT – 2015 )
235. निम्न में से कौन से राष्ट्रपति सर्वोच्च न्यायालय में उपस्थित हुए थे जब सर्वोच्च न्यायालय राष्ट्रपति के निर्वाचन विवाद की सुनवाई कर रहा था ?
(1) डॉ. जाकिर हुसैन
(2) वी.वी. गिरि
(3) फखरुद्दीन अली अहमद
(4) नीलम संजीव रेड्डी
(5) ज्ञानी जैल सिंह
(CGPSC PT – 2016)