छत्तीसगढ़ वार्षिकी करेंट अफेयर्स 2018 “जनवरी से दिसम्बर तक” सामान्य ज्ञान

Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now

छत्तीसगढ़ 2018

  • छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय के नए मुख्य न्यायाधीश  न्यायमूर्ति अजय कुमार त्रिपाठी छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय में नए मुख्य न्यायाधीश नियुक्त किए गए हैं। वह इस उच्च न्यायालय में 14वें मुख्य न्यायाधीश हैं।
  • आनंदीबेन पटेल को छत्तीसगढ़ की राज्यपाल के रूप में अतिरिक्त प्रभार–  बलरामजी दास टंडन के निधन के बाद राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने मध्यप्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल को छत्तीसगढ़ का अतिरिक्त प्रभार दिया।
  • आयुष्मान भारत योजना की शुरुआत-  प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा बीजापुर (छत्तीसगढ़) में महत्वाकांक्षी आयुष्मान भारत योजना की शुरुआत की गई।
  • रायपुर ने देश के पहले ‘कचरा महोत्सव का आयोजन किया छत्तीसगढ़ के रायपुर में रायपुर नगर निगम ने भारत के पहले कचरा महोत्सव का आयोजन किया है। इसका उद्देश्य शहर में उत्पन्न कचरे का उपयोग और कचरे के रूप में लेबल चीजों का पुन: उपयोग करने के लिए कई तकनीकों का प्रदर्शन करना और जागरूकता बढ़ाना है। तीन दिवसीय महोत्सव में कार्यशालाएं, वार्ता, प्रदर्शन और कुछ दिलचस्प प्रतिष्ठान किये गये।
  • अजय सिंह : इन्हें छत्तीसगढ़ का नया मुख्य सचिव नियुक्त किया गया है। 1983 बैच के आई.ए.एस. अजय सिंह ने आई.ए.एस. विवेक ढांड का स्थान लिया है।
  • विवेक ढांड : इन्हें छत्तीसगढ़ राज्य सरकार द्वारा रियल एस्टेट रेगुलेटरी अर्थोरिटी का चेयरमैन नियुक्त किया गया है।
  • राजिम कुंभ मेला : छत्तीसगढ़ में महानदी, पैरी और सोंढूर नदी के त्रिवेणी संगम पर राजिम कुंभ मेले का आयोजन किया गया।
  • फॉल्स सिलिंग और ड्रायवॉल स्किल ट्रेनिंग सेंटर छत्तीसगढ़ में13 नवम्बर, 2017 को मध्य भारत का पहला फॉल्स सिलिंग और ड्रायवॉल स्किल ट्रेनिंग सेंटर छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले के आरा में खोला गया।  यह सेंटर पेस एवं जिप्रॉक की मदद से खोला गया।
  • स्वदेश दर्शन योजना14 सितम्बर, 2018 को स्वदेश दर्शन योजना के अन्तर्गत देश की पहली जनजातीय सर्किट, पर्यटन परियोजना छत्तीसगढ़ राज्य से शुरु की गई।
  • कौशल विकास का अधिकार प्रदान करने वाला पहला राज्य-छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री रमन सिंह ने अगस्त, 2018 में छत्तीसगढ़ के युवाओं को कौशल का अधिकार प्रदान किया। इसके साथ ही छत्तीसगढ़ ऐसा करने वाला देश का पहला राज्य है।
  • जीराफूल धान की पहली किस्म जिसे छत्तीसगढ़ में जी.आई. टैग मिला है।
  • छत्तीसगढ़-अगस्त, 2018 में छत्तीसगढ़ के युवाओं को कौशल का अधिकार प्रदान किया। इसके साथ ही छत्तीसगढ़ ऐसा करने वाला देश का पहला राज्य बना।

अटलजी छत्तीसगढ़ निर्माता

  • माड़वा ताप बिजली संयंत्र अटल बिहारी जी को समर्पित होगा।
  • राज्य स्थापना दिवस पर अटलजी के नाम पर सुशासन पुरस्कार प्रदान किया जायेगा।
  • नया रायपुर अब अटल नगर के नाम से जाना जायेगा।
  • राष्ट्रीय स्तर के कवियों के लिए अटलजी के नाम पर एक राष्ट्रीय पुरस्कार की स्थापना होगी।
  • रायपुर के नेरोगेज पर बन रहे एक्सप्रेस वे का नया नाम अटल पथ होगा ।
  • सशस्त्र बल की एक बटालियन पोखरण बटालियन के नाम से होगी।
  • कलेक्ट्रेट के पास बन रहे सेन्ट्रल पार्क को अटल पार्क के नाम से जाना जायेगा।
  • नया रायपुर सहित 27 जिलों में अटलजी की प्रतिमा लगेगी। |
  • बिलासपुर विश्वविद्यालय व राजनांदगांव मेडिकल कॉलेज का नाम समर्पित होगा-अटल जी को

मोबाईल तिहार (स्मार्टफोन वितरण कार्यक्रम)

  • शुरूआत: 30 जुलाई, 2018 को रायपुर के इंडोर स्टेडियम (बलवीर सिंह जुनेजा स्टेडियम) में मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह व अभिनेत्री कंगना राणौत के द्वारा की गई
  • योजना-संचार क्रांति योजना के तहत् इस योजना की शुरूआत राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद जी ने 26 जुलाई, 2018 को जगदलपुर से की।

आकांक्षी जिला

  • बीजापुर (जांगला ग्राम)-14 अप्रैल, 2018 को
  • प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी का चौथा छत्तीसगढ़ प्रवास  
  • बीजापुर में ही ‘वन धन योजना की शुरूआत वनवासियों को वनोपज के भंडारण और विपणन के बारे में प्रशिक्षण दिया जाएगा।
  • प्रधानमंत्री जी ने पूरे देश के लिए प्रथम हेल्थ एवं वेलनेस सेंटर (स्वास्थ्य और कल्याण केन्द्र) की शुरूआत ‘आयुष्मान भारत’ के अंतर्गत की
  • ‘आयुष्मान भारत’ योजना की शुरूआत 500000 रू. सालाना सभी पात्र परिवारों को बीमारियों के इलाज हेतु।

छत्तीसगढ़ ग्रामोद्योग नीति (2016-21)

  • अवधि-1 नवंबर, 2016 से 31 अक्टूबर, 2021 तक प्रभावशील * विशेष-वर्ष 2016 में छत्तीसगढ़ मंत्रिपरिषद के द्वारा प्रदेश में ग्रामोद्योग को बढ़ावा देने के उद्देश्य से ग्रामोद्योग नीति की घोषणा की गयी है, जिससे प्रदेश में हथकरघा क्षेत्र से जुड़े लोगों को उद्योग के नए अवसर व रोजगार उपलब्ध कराये जाएंगे।

 स्वच्छता सर्वेक्षण (2018)

  • केन्द्रीय आवास एवं शहरी मंत्रालय द्वारा 24 जून, 2018 को सम्पन्न हुआ, जिसमें प्रथम स्थान झारखंड, द्वितीय स्थान महाराष्ट्र, तृतीय स्थान छत्तीसगढ़ को मिला।
  • स्वच्छ भारत मिशन (छत्तीसगढ़)- 2 अक्टूबर, 2018 तक पूरे राज्य को खुले में शौचमुक्त किए जाना।
  • नगर निगम स्थिति -अंबिकापुर (11वां स्थान), बिलासपुर (22वां स्थान), रायपुर (139वां स्थान)

लोक सुराज अभियान (2018)

  • आयोजन-12 जनवरी से 31 मार्च, 2018,  कुल चरण-3 चरण
  • लोक शिकायतों के ऑनलाइन निपटारे में छत्तीसगढ़ अव्वल

नवीन तहसीलें-अधिसूचना जारी

  1. चिरमिरी. (कोरिया),
  2. लवन व भटगांव (बलौदाबाजार-भाटापारा),
  3. रेंगाखार कला व कुण्डा (कबीरधाम),
  4. शिवरीनारायण (जांजगीर-चांपा),
  5. भखारा (धमतरी),
  6. गंडई (राजनांदगाँव)

टूरिज्म सर्किटकेन्द्रीय पर्यटन मंत्रालय ने ‘स्वदेश दर्शन अभियान के तहत् 5,499.47 करोड़ रूपये लागत की 74 परियोजनाओं को मंजूरी दी, ‘स्वदेश दर्शन अभियान के तहत् देश की दूसरी परियोजना है

छत्तीसगढ़ को प्राप्त राष्ट्रीय पुरस्कार

  • वाटर डाईजेस्ट अवॉर्ड-जल संरक्षण – संवर्धन व सिंचाई क्षमता बढ़ाने की दिशा में किए गए उल्लेखनीय कार्यों पर वाटर डाईजेस्ट अवार्ड मिला हैं।
  •  ‘बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ’ अभियान में रायगढ़ जिले को मिला राष्ट्रीय पुरस्कार सामुदायिक सहभागिता की श्रेणी में बेहतरीन कार्य हेतु देश के 10 चयनित जिलों में रायगढ़ जिले को राष्ट्रीय पुरस्कार मिला है।
  • महिला उत्थान और महिला सशक्तिकरण में छत्तीसगढ़ को राष्ट्रीय पुरस्कार-‘नारी शक्ति सम्मान : 2017’, ‘सखी वन स्टॉप सेंटर’, जशपुर के कांसाबेल में संचालित ‘बेटी जिंदाबाद बेकरी।
  • प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत् राज्य को पांच वर्गों में छह पुरस्कार दिए गए। ये पुरस्कार हैं  कुछ इस प्रकार- 
  1. योजना में छत्तीसगढ़ का प्रदर्शन पूरे देश में सर्वश्रेष्ठ रहा।
  2. सर्वश्रेष्ठ जिले की श्रेणी में प्रदेश के कोंडागांव जिले को द्वितीय पुरस्कार और धमतरी जिले को तृतीय पुरस्कार प्रदान किया गया।
  3. ‘प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना में ही राज्य के विकासखंड सारंगढ़ (जिला| रायगढ़) को देश में विकासखण्डों के स्तर पर द्वितीय पुरस्कार मिला।
  4. ‘प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के तहत् ग्रामीण राज्य मिस्त्री प्रशिक्षण में छत्तीसगढ़ राज्य को द्वितीय पुरस्कार मिला।
  5. मैनेजमेंट इंफमेशन सिस्टम में ‘आधार सीडिंग‘ के लिए प्रथम पुरस्कार मिला।
  • छत्तीसगढ़ को खनन उद्योग में –एक साथ तीन राष्ट्रीय पुरस्कार-खनन उद्योग पर आधारित चौथ राष्ट्रीय सम्मेलन में छत्तीसगढ़ सरकार को पुरस्कारों की सभी तीन श्रेणियों में विजेता घोषित किया गया।
  • छत्तीसगढ़ : अनाज पैदावार में प्रथम • पूर्व से 28.68% अधिक पैदावार • 15 वर्षों में प्रतिशत वृद्धि • कुल अनाज-60%, चावल-48%, गेहूँ-148%, दलहन43%, तिलहन-158%
  • डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी रूर्बन मिशन के तहत् राज्य को सर्वश्रेष्ठ कार्यों के लिए राष्ट्रीय स्तर पर प्रथम पुरस्कार मिला।
  • ‘महात्मा गांधी ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना’ (मनरेगा) के तहत् राज्य को बेयरफुट टेक्नीशियन (बी.एफ.टी.) प्रशिक्षण में प्रथम पुरस्कार मिला।
  • सर्वश्रेष्ठ कृषि विज्ञान केन्द्र पुरस्कार कांकेर कृषि विज्ञान केन्द्र
  • नवाचारी कृषक पुरस्कार-आशाराम नेताम् (कांकेर)
  • पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग :

  • 11 सितंबर, 2018 को नई दिल्ली में यह प्रथम बार है, जब एक साथ पन्द्रह राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त किए।
  • गांव, गरीब और किसानों से जुड़ी केन्द्रीय योजनाओं में राज्य का शानदार प्रदर्शन।
  • छत्तीसगढ़ को नई दिल्ली में एक साथ पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग को विभिन्न केन्द्रीय योजनाओं के तहत् 15 राष्ट्रीय पुरस्कार मिले।
  • ‘प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत् छत्तीसगढ़ को राज्य के नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में कठिन परिस्थितियों में पिछले वित्तीय वर्ष में 1700 किमी. सड़कों का निर्माण सफलतापूर्वक पूर्ण करने और दूरस्थ क्षेत्रों को बारहमासी सड़क सम्पर्क से जोड़ने पर विशेष पुरस्कार से नवाजा गया।
  • जियो टैगिंग में द्वितीय पुरस्कार मिला।
  • ‘मनरेगा’ के तहत् जिला जशपुर को तथा ग्राम निमोरा स्थित ठाकुर प्यारेलाल पंचायत एवं ग्रामीण प्रशिक्षण संस्थान को बी.एफ.टी. प्रशिक्षण में उत्कृष्ट कार्य के लिए पुरस्कृत किया गया।
  • इंटरनेशनल यूथ फेस्ट, 2019-फरवरी, 2019-पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय रायपुर में भारत, पाकिस्तान, बांग्लादेश, श्रीलंका, नेपाल, भूटान, मालदीव के 350 प्रतिभागी शामिल होंगे।
  • 6वां छत्तीसगढ़ राजभाषा आयोग सम्मेलन, 2018- प्रारंभ-19 जनवरी, 2018 बेमेतरा में
  • तीसरा राष्ट्रीय कृषि समृद्धि मेला, 2018 – थीम-प्रति बूंद अधिक फसल, प्रारंभ -24 जनवरी, 2018, जोरा, रायपुर
  • वैश्विक आदिवासी उद्यमिता सम्मेलन, 2018-जावंगा, दंतेवाड़ा  
  • चक्रधर समारोह : 2018, रायगढ़ उद्घाटन समारोह-13 सितंबर, 2018 (गणेश चतुर्थी)।
  • ‘वाटर मैनेजमेंट रिपोर्ट (नीति आयोग)9वां स्थान छत्तीसगढ़ का (गुजरात, प्रथम)
  •  छत्तीसगढ़ : आरबीआई (RBI) रिपोर्ट वित्तीय प्रबंधन वर्ष 2017-18-प्रथम, | विकास मूलक कार्यों में खर्च में-द्वितीय
  • जीवन सुगमता सूचकांक-1. पूणे 2. नवी मुंबई 3. ग्रेटर मुंबई 7. रायपुर 13. बिलासपुर
  •  ‘प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के क्रियान्वयन में प्रदेश में बिलासपुर जिला प्रथम रहा
श्रमिक बल सर्वेक्षण 2015-16
  • छतीसगढ़ तीसरा स्थान
  • प्रथम स्थान मिजोरम,
  • द्वितीय स्थान नागालैंड
  • अंतिम स्थान-जम्मू कश्मीर के
  • महिला श्रमिक जनसंख्या अनुपात भारत-25.8%, छत्तीसगढ़-54.2%  
  • महादेव घाट, रायपुर में खारून नदी पर स्थित, 152 मी. लंबी, प्रदेश का पहला सस्पेंशन ब्रिज हैं-लक्ष्मण झूला
  • ग्रामीण टेक्नॉलॉजी पार्क, ठा. प्यारेलाल राज्य पंचायत एवं ग्रामीण विकास संस्थान निमोरा में ।  
  • कचरे से बिजली उत्पन्न करने का संयंत्र सरोना में  
  • नंदनवन का नामकरण किया गया-जैव विविधता पार्क के रूप में (इसे पूरी तरह चिड़ियाघर के रूप में विकसित किया जा रहा है)।
  • वन-धन विकास केन्द्र-बीजापुर (प्रथम)
  • पंचतंत्र कहानी शिलाखंड-सिरपुर
  • संयुक्त राष्ट्र संघ द्वारा तकनीकी नवाचार प्रयोगशाला की स्थापना होगी-नया रायपुर में
  • अंबिकापुर, सरगुजा जिला को स्वच्छ शहर के रूप में ‘राष्ट्रीय स्तर का पुरस्कार वर्ष 2018 को ।
  • दिव्यांग आवासीय विद्यालय-सामर्थ्य –राजनांदगांव
  • तरल जैविक खाद संयंत्र-अभनपुर
  • हथनीकला, टॉप : 10 आदर्श ग्राम की सूची में 6वां स्थान पर रहा।
  • भारत का पहला India Post Payment Bank का शुभारंभ मुख्य डाकघर रायपुर में शुरू हुआ। जिसका उपकेन्द्र धमतरी में है।
  • बीजेतला में पतंजलि संस्थान द्वारा ‘फूड प्रोसेसिंग यूनिट लगाई गई।
  • सुआ नृत्य समारोह 15,000 महिलाओं ने एक साथ किया, विश्व रिकॉड-दुर्ग
  • 3-D तारामण्डल है-बिलासपुर में
  • आदिम जाति अनुसंधान एवं प्रशिक्षण-नया रायपुर
  • जैव प्रौद्योगिकी पार्क-मुनकी ग्राम (रायपुर) दूसरा
  • लिथियम युक्त माइका खनिज-बस्तर और सरगुजा
  • काला हिरण संरक्षण-मैत्रीबाग, भिलाई
  • रोजीमिनीबेट (पक्षियों की दुर्लभ प्रजाति) जशपुर नगर
  • राज्य का पहला एडवेंचर ट्रेक-सरोधा दादर (कवर्धा)
  • ड्राइविंग ट्रेनिंग सेंटर-रायपुर
  • स्टीविया शक्कर निष्कर्षण संयंत्र-कोण्डागांव
  • सिंधु घाटी सभ्यता सग्रीस मातृदेवी की प्रतिमा, गरियाबंद के राजिम में मिली बलौदा बाजार के बाघमारा क्षेत्र में जमीन के भीतर सोना मिलने की पुष्टि हुई।
  • गंधेश्वर शिवलिंग (सफेद)-सिरपुर
  • प्रथम वनौषधालय-महासमुंद (हर्बल मेडिसीन पर्यटन सर्किट)
  • मक्का प्रसंस्करण केन्द्र-बस्तर
  • 10 जुलाई, 2018 को कोरकोटी धनोरा, कोंडागांव में सोने के सिक्कों से भरा घड़ा  प्राप्त हुआ।  जिसे 8वीं से 12वीं शताब्दी का बताया जा रहा है।
  • राज्य का पहला जैविक हाट बाजार गरियाबंद जिला में प्रारंभ किया जाएगा।
  • राज्य का पहला किसान बाजार धमतरी जिले में लगेगा
  • राजनांदगांव में पहला किसान शॉपिंग मॉल’ प्रारंभ  
  • ‘प्रथम बहुउद्देशीय वन धन विकास केन्द्र, बीजापुर में प्रारंभ
  • फूलमती बाई-राष्ट्रपति ने इनके ई-रिक्शा पर समन्वित कृषि प्रणाली मॉडल का अवलोकन किया।
  • आदिला खानम-गेंदबाज (इंडिया ग्रीन टीम में चयन)
  • दिपेश सिन्हा-भारतीय पुरूष वॉलीबॉल टीम
  • आकर्षि कश्यप-बैंडमिंटन
  • संध्या नेताम-दंतेवाड़ा स्थित, एजुकेशन सिटी जावंगा की कक्षा 8वीं की छात्रा ने राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविंद व मुख्यमंत्री रमन सिंह को विज्ञान का पाठ पढ़ाया।
  • शिवि पाण्डे-महिला क्रिकेटर (101 रन नाबाद)
  • चिराग परियोजना-वर्ष 2020 तक किसानों की आय दोगुनी करने का लक्ष्य वर्ल्ड बैंक से सहायता-1500 करोड़ रूपये
  • ग्राम स्वराज अभियान– प्रारंभ-14 अप्रैल, 2018 को बीजापुर में, • थीम’सबका साथ, सबका गांव, सबका विकास (21,058 ग्राम)
  • NMDC+IREL दुर्लभ तत्वों की खोज/ खनन (इंडियन रेयर अर्थ लिमिटेड)
  • मुख्यमंत्री पेंशन योजना (2018)सामाजिक आर्थिक और जाति जनगणना 2011 सर्वे सूची आधार पर सूचीबद्ध वरिष्ठ नागरिक (जो 60 वर्ष से अधिक) और विधवा एवं परित्यक्त (जो 18 वर्ष से अधिक) को शामिल किया गया ।

नदी जोडो योजना-पाँच इंटरलिंकिंग परियोजनाओं इसमें शामिल हैं

  • (1) महानदी-तांदुला
  • (2) पैरी-महानदी
  • (3) रेहार-अटेम
  • (4) अहिरन-खारंग  
  • (5) हसदेव-केवई

Skill on Wheel : 15 कौशल रथ भ्रमण- युवाओं को कौशल विकास प्रशिक्षण का कानूनी अधिकार पसंद के रोजगार क्षेत्र में 50 से 1800 घंटे प्रशिक्षण दिया जाता है।

  • उस्ताद बिस्मिल्लाह खां युवा पुरस्कार (2018)-दुष्यंत द्विवेदी (पंडवानी गायक) एवं नीरज कुमार (रंगमंच) को दिया गया। 
  • डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम पुरस्कार (2018)– प्राप्तकर्ता-छत्तीसगढ़ इंफोटेक प्रमोशन सोसायटी (CHIPS) • विशेष  चिप्स द्वारा संचालित केन्द्रीकृत परियोजना प्रबंधन प्रणाली को।
  • राष्ट्रीय नवोन्वेषी कृषक पुरस्कार – धनश्याम सिंह को
  • राष्ट्रीय आजीविका मिशन राष्ट्रीय पुरस्कार (2018)– प्राप्तकर्ता-लक्ष्मीबाई ग्राम संगठन को  पुरस्कार राशि-2 लाख रूपये • विशेष- बेलखरिया (सरगुजा) छत्तीसगढ़ का प्रथम ग्राम है जिसे यह पुरस्कार मिला
  • मनीराम गोड पुरस्कार-छत्तीसगढ़ शासन द्वारा पौधारोपण को बढ़ावा देने के लिए प्रदान किया जाता है। स्व. मनीराम गोड पूर्व फारेस्ट गार्ड हैं। वर्ष 1891 में रायपुर जिले के गिरौधपुरी के पास शासकीय वन प्रक्षेत्र में 9 हेक्टेयर रकबा में सागौन का रोपण किया था।
  • कुंवरबाई स्मृति सम्मान-स्वच्छता मिशन की ब्रांड एम्बेसडर दिवंगत कुंवरबाई की स्मृति में शुरू किया गया। इसकी राशि है-1.5 लाख आधार-स्वच्छता और आजीविका के क्षेत्र में श्रेष्ठ कार्य करने हेतु।
  • पं. श्यामलाल चतुर्वेदी-पद्मश्री सम्मान प्राप्त (साहित्यकार, पत्रकार एवं शिक्षक)ग्राम कोटमी-सोनार (जांजगीर) निवासी पं. श्यामलाल चतुर्वेदी छत्तीसगढ़ राजभाषा आयोग के प्रथम अध्यक्ष रह चुके हैं।
  • उत्कृष्टता अलंकरण समारोह (छत्तीसगढ़ विधानसभा 2018)– जागरूक विधायक -सत्यनारायण शर्मा • उत्कृष्ट विधायक सांवलाराम डहरे, मोहन मरकाम • उत्कृष्ट संसदीय रिर्पोटिंग-संजीत कुमार, आशीष तिवारी, प्रकाश यादव।
  •  प्रथम किशोर साहू स्मृति राष्ट्रीय अलंकरण (2018)– राजकीय अलंकरण-मनोज शर्मा (छॉलीवुड निर्देशक), राशि-2 लाख रूपये  राष्ट्रीय अलंकरण-श्याम बेनेगल (बॉलीवुड निर्देशक), राशि-10 लाख रूपये
  • प्रकृति मिंज राष्ट्रीय पुरस्कार (जुलाई, 2018)–  प्राप्तकर्ता-डॉ. राजाराम त्रिपाठी (बस्तर) क्षेत्र-पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में विशेष-नागपुर में प्रदान किया गया।

खेल पुरस्कार 2018

  • शहीद राजीव पाण्डेय पुरस्कार
  • प्रत्येक खिलाड़ी/ग्रुप को 3 लाख रूपये को-
  • तीरंदाजी-धर्मेश गोफने  
  • फेन्सिंग -वी. जॉनसन सोलोमन
  • रोलबॉल-सी. रज्जी फिलीप
  • सॉफ्टबॉल-दीपक कुमार कंवर
  • सॉफ्ट टेनिस-कुमारी आयुषी चौहान
  • तैराकी (पैरालिम्पिक डेफ)-अतुल जायसवाल
  • बैडमिंटन-कुमारी जूही चौहान और वेंकट गौरव प्रसाद को संयुक्त रूप से

शहीद कौशल यादव पुरस्कार

  • प्रत्येक खिलाड़ी को 1.5 लाख रूपये  
  • दीक्षा चौधरी-बैडमिंटन
  • स्वाति साहूक्यांकिन कनोईंग
  • मेघा सिंह-बॉस्केटबॉल
  • वेदिका कौशिक-फेसिंग
  • यामिनी बनज -कराते’
  • पी. आशीष कुमार-सॉफ्टबॉल
  • आर. मोहनी-तैराकी पैरालिम्पिक

शहीद पंकज विक्रम सम्मान

  • भावना रगड़े-वालीबॉल
  • ए. हरिप्रसाद  राव-वालीबॉल
  • सरिता यादव-बीच वालीबॉल
  • जिम्मी चंद्राकर-बीच वालीबॉल
  • मेघा श्याम चंद्राकर-टेनिक्वाईट
  • सी. मोहन कुमार-पॉवर लिफ्टिंग
  • ऋचा प्रजापति-बेसबॉल
  • कल्याणी महापात्रा -फुटबॉल
  • विमला बरेठ-कबड्डी
  • सुमन महंत-वुशू
  • विजय प्रकाश जायसवाल-वुशू
  • मनसी रौथाण-तैराकी
  • शम्मी पुरषेठ-तैराकी
  • मोनिका पाढ़ी-कराते
  • रूपेश दास-कराते
  • पूजा सिंह-हॉकी
  • रवि पारिख-हॉकी
  • देवराम पटेल-एथलेटिक्स (पैरालिम्पिक)
  • ज्योति रानी -जूडों
  • हरिराम-जूड़ों (पैरालिम्पिक-ब्लाइंड)
  • महेन्द्र कुमार साहू-व्हीलचेयर फेसिंग (पैरालिम्पिक)
  • उत्तरा नवरंग-व्हीलचेयर फेसिंग (पैरालिम्पिक)
  • राकेश सिन्हा – तैराकी (पैरालिम्पिक)
  • दिलीप कुमार नवरंगे -खो खो
  • टी. राजेश-बॉस्केटबॉल
  • लक्की बाबू मरकाम-वेट लिफ्टिंग
  • पिंकी साहू-क्याकिंग केनोईंग
  • गणेश यदु -क्याकिंग केनोईंग
  • भाविका रामटेके-हैण्डबॉल
  • टी. प्रतीक कुमार-नेटबॉल

शहीद विनोद चौबे सम्मान

  • प्रत्येक खिलाड़ी को 25-25 हजार रूपये दिए जाते हैं-
  • पंकज कुमार सतपथी-टेबल टेनिस
  • मोहम्मद युसुफ हैण्डबॉल
  • गिरीश लाल यादव-मास्टर एथलेटिक,
  • ओमप्रकाश सिंह-वालीबॉल
  • सुमिताली घोष-बेसबॉल
  • श्री संजय मिश्रा श्री आर.के. मिश्रा-बैडमिंटन
  • वीर हनुमान सिंह पुरस्कार-प्रशिक्षक (2017-18), राशि-1.50 लाख रूपये
  • रामगढ़ की गुफा नाट्य शाला झांकी गणतंत्र दिवस (छत्तीसगढ़ को तीसरा स्थान)
  • महात्मा ज्योतिबा फूले नेशनल फेलोशिप अवार्ड (2018)– प्राप्तकर्ता- श्रवण कुमार यादव (बालोद) * क्षेत्र-शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य हेतु *विशेष-33वें राष्ट्रीय साहित्यकार सम्मेलन दिल्ली में
  • संगीत नाटक एकेडमी– 1. राकेश तिवारी (फोक थिएटर आर्टिस्ट), रायपुर सोन चिरैया (लोक मंच)-उनके नाटक राजा फोकलवा के अब तक 125 से ज्यादा शो देशभर में हो चुके हैं।
  • दीपक तिवारीराजनांदगाँव, नया थियेटर के लीड एक्टर (रंगमंच क्षेत्र में बेहतर कार्य हेतु)-इन्होंने ‘चरणदास चोर’,माटी की गाड़ी‘, ‘आगरा बाजार’ जैसे नाटकों में मुख्य किरदार की भूमिका की।
  • राष्ट्रीय कराटे चैम्पियनशिप (2018)आयोजन 25-27 मई, 2018 तक हिमाचल प्रदेश में हुआ। स्वर्ण पदक ब्लैक बेल्ट पद्मा ब्यौहार (छत्तीसगढ़) को मिला। इस प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ के 37 खिलाड़ियों ने भाग लिया।
  • राष्ट्रीय टेनिस चैम्पियनशिप (2018)आयोजन मार्च, 2018 में छत्तीसगढ़ (रायपुर) में हुआ। विजेता-महाराष्ट्र की टीम।
  • आर.के. सिंह-प्रधान मुख्य वन संरक्षक (PCCF)
  • विक्रम सिसोदिया-भारतीय ओलंपिक संघ संयुक्त सचिव
  • डी.एस. मिश्रा-विद्युत विनियामक आयोग के चैयरमैन
  • अजय कुमार त्रिपाठी-मुख्य न्यायाधीश (12वें)
  • विमला सिंह कपूर-छत्तीसगढ़ प्रथम आदिवासी महिला जज
  • नंदकुमार साय-राष्ट्रय अनुसूचित जनजाति आयोग, अध्यक्ष
  • श्री रामजी भारती-अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष
  • अजय सिंहराज्य मुख्य सचिव * एस.के. राऊत-मुख्य सूचना आयुक्त
  • टी.पी. शर्मा-छत्तीसगढ़ के लोकायुक्त

निधन

  1.  श्री राजेश पटेल-अंतर्राष्ट्रीय बॉस्केटबॉल खिलाड़ी/कोच
  2. श्री दिनेश नंदन साय-प्रथम राज्यपाल (2000-03)
  3. श्रीमती कुंवर बाई-राज्य स्वच्छता ब्राण्ड एम्बेसेडरे
  4.  श्री बलरामदास जी टंडन-5वें राज्यपाल छत्तीसगढ़ (2014-18)
  5. श्रीमती सुरूज बाई खांडे-भरथरी गायन
  6. श्री केयूर भूषण-छत्तीसगढ़ के स्वतंत्रता सेनानी, गांधीवादी विचारधारा
  •  16 जुलाई को रायपुर से महत्वपूर्ण नगरों के जोड़ने के लिए राजधानी बस सेवा, 19 मार्ग चिन्हांकित। * स्किल डेवेलपमेंट ओलंपियाड में दंतेवाड़ा की धान पैरों से बनाई गई वस्तुएं।
  •  ‘पी.एम. आवास योजना की ब्रांड एम्बेसेडर है-पद्मश्री फुलबासन बाई
  • पेंशनरों के लिए ऑनलाइन सिस्टम ‘आभार आपकी सेवा’ का लोकार्पित।
  • मुंबई के ग्लोबल एक्जिबीशन ऑफ सर्विसेस में छत्तीसगढ़ प्रमुख सहभागी राज्य।
  • भोरमदेव, कवर्धा के सहकारी शक्कर उत्पादक कारखाना में फ्यूल इथेनॉल प्लांट लगेगा।
  • आकर्षी कश्यप ने ऑल इंडिया जूनियर रैकिंग टूर्नामेंट जीता।
  • स्टार रेटिंग योजना-प्रदेश में कचरामुक्त शहरों के लिए रेटिंग की योजना।
  • सड्डू रायपुर-नये एजुकेशन सिटी का निर्माण ।
  • बारनवापारा अभ्यारण्य में वन भैंसा क्षेत्र 25 एकड़ में निर्मित किया जा रहा है।
  • राजनांदगांव जिले में ‘चुप्पी तोड़ अभियान –“पैडमैन’ फिल्म से प्रेरित
  • रेने कुजुर-मॉडलिंग के क्षेत्र में जशपुर से उभरता नाम ।
  • भोरमदेव अभ्यारण्य में प्रस्तावित टाईगर | प्रोजेक्ट निरस्त कर दिया गया है।
  • रायगढ़ से धरमजयगढ़ मार्ग ‘भारतमाला प्रोजेक्ट से जुड़ेगा।
  •  छत्तीसगढ़ देश की पहली मानव निर्मित जंगल सफारी वाला राज्य बना।
  • छत्तीसगढ़ के निर्यात में 92% की वृद्धि हुई। 8984 करोड़ लागत का निर्यात चावल (29%), लौह अयस्क (19%)
  • छत्तीसगढ़ राज्य तांबा भण्डारण (2018) -प्रमुख तांबा भण्डारण क्षेत्र है-राजनांदगांव, सरगुजा, बस्तर * राज्य में उत्पादक कंपनीहिन्दुस्तान कॉपर लिमिटेड द्वारा
  • विशेषछत्तीसगढ़ के तीन जिलों में कॉपर के भण्डारण मिलने से आम लोगों को रोजगार एवं सरकार के राजस्व में बढ़ोतरी हो रही है।
  •  रेडियो कॉलर-हाथियों पर (ऑपरेशन बहरादेव)
  • बिलासपुर में कचरे से खाद बनाने का प्लांट शुरू किया जा रहा है।
  • देश का पहला कृत्रिम बीच गंगरेल में बनेगा।
  • सूरजपुर जिले में किसानों का ‘डेयरी प्रोजेक्ट’ पिलखा क्षीर
  •  ‘स्टार बैंक’ प्रजाति का कछुआ शिवनाथ नदी में मिला

1 thought on “छत्तीसगढ़ वार्षिकी करेंट अफेयर्स 2018 “जनवरी से दिसम्बर तक” सामान्य ज्ञान”

Leave a Comment