छत्तीसगढ़ कृषि यांत्रिकीकरण पर सबमिशन योजना General knowledge Question and answer in Hindi
■ प्रारंभ – 2014-15
कृषि यांत्रिकीकरण पर सबमिशन योजना का उद्देश्य क्या है
■ उद्देश्य – इस योजना के निम्नलिखित उद्देश्य हैं –
- 1. विभिन्न कृषि कार्यों को सुगमतापूर्वक एवं उचित समय पर पूर्ण कर उत्पादन में वृद्धि करना ।
- 2. प्रदेश के लघु सीमांत कृषकों को किराये पर उन्नत कृषि यंत्र उपलब्ध कराना ।
- 3. ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं को स्वरोजगार उपलब्ध कराना ।
■ प्रावधान
- 1. इस योजना के तहत कृषि यंत्र सेवा केन्द्र स्थापना हेतु 10 लाख रु. तक वित्तीय सहायता दी जाती है।
- 2 अब तक 1523 कृषि यंत्र सेवा केन्द्रों की स्थापना की जा चुकी है।
- 3. वर्ष 2018-19 में और 115 कृषि यंत्र सेवा केन्द्रों की स्थापना का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।
- • कृषि यांत्रिकीकरण – राज्य में अब तक 2805 कृषि यंत्र सेवा केन्द्रों की स्थापना की जा चुकी है।
knowledge krishi yantrikikaran submission