CG Padhai Tuhar Dwar Yojana General knowledge Question and answer in Hindi
पढ़ई तुहार द्वार योजना
- शुरुआत : मार्च 2020 से
- योजना की घोषणा : 15 अगस्त 2020 से ।
cg padhai tuhar dwar yojana ka uddeshya kya hai
· उद्देश्य : कोरोना वायरस की वजह से हो रहे लॉकडाउन में स्कूली बच्चों की पढ़ाई को नुकसान से बचाना ।
पढ़ाई तुहार द्वार योजना का उद्देश्य क्या है |
स्कूली बच्चों की पढ़ाई को नुकसान से बचाना ।
पढ़ाई तुहार द्वार योजना शुरुआत कब हुआ
मार्च 2020 से
योजना के प्रमुख प्रावधान –
- इसमे कक्षा 1 से 10वीं तक के स्टूडेंट पढ़ाई कर सकते हैं।
- योजना के अंतर्गत 22 लाख बच्चो एवं 2 लाख शिक्षकों को सिखाने कि सुविधा।
- इंटरनेट के अभाव वाली जगह पर ब्लूटूथ आधारित बुल्टू के बोल के माध्यम से कक्षाएँ।
- नवंबर 2020 तक 38 लाख ऑनलाइन कक्षाओं का आयोजना किया जा चुका हैं।