gadh kaleva yojana kya hai
· योजना की घोषणा : वर्ष 2019 में
· राज्य सरकार द्वारा 2020-21 के वित्तीय वर्ष में इस योजना के तहत सभी जिला मुख्यालय में शुरू करने का निर्णय लिया गया था।
· योजना का उद्देश्य : पारंम्परिक व्यंजनों को बढ़ावा देते हुए स्वसहायता समूह को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराना।
· योजना के लिए नोडल विभाग : संस्कृति विभाग, छत्तीसगढ़ शासन
· योजना के तहत लाभार्थी : स्वसहायता समूह के एसे सदस्य जो बीपीएल परिवार से हैं।
· उल्लेखनीय हैं कि छत्तीसगढ़ के पहले गढ़कलेवा स्थल की स्थापना वर्ष 2016 में रायपुर में की गयी थी।
योजना के तहत प्रमुख प्रावधान –
· इसके तहत वित्त वर्ष 2020-21 से राज्य के सभी जिला मुख्यालयों में छत्तीसगढ़ी व्यंजनों का एक विक्रय केन्द्र स्थापिता किया गया।
· इसके तहत स्वसहायता समूहों को प्रशिक्षित कर समूह को व्यंजनों की बिक्री के लिए जगह, शेड और अन्य सुविधाएं दी जाती है।
व्यंजनों को बढ़ावा देते हुए स्वसहायता समूह को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराना।
घोषणा : वर्ष 2019 में | सरकार द्वारा 2020-21
Mujhe bhi is yojna ko chattisgarh me champa-janjgir me start krna hai please mujhe guidence kare please
जी