डॉ. खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना
1 जनवरी 2020
· शुरुआत : 1 जनवरी 2020 (अम्बिकापुर से शुरुआत)
· योजना का उद्देश्य : प्रदेश के लोगो को शासकीय चिकित्सालयों एवं अनुबंधित निजी अस्पतालों में गुणवत्तापूर्ण चिकित्सा सेवाएं उपलब्ध करना और गरीब से गरीब व्यक्ति तक स्वास्थ्य सेवाओं की पहुंच सुनिश्चित करना ।
· लाभार्थी : राज्य के 56 लाख परिवार ।
· राज्य में केंद्र सरकार की आयुष्मान भारत योजना का क्रियान्वयन खूबचन्द बघेल योजना के नाम से किया गया।
प्रमुख प्रावधान –
· इस योजना के तहत राज्य के 56 लाख परिवार BPL परिवारों को 5 लाख रुपए तक प्रति वर्ष नि:शुल्क ईलाज तथा 09 लाख APL परिवारों को 50 हजार रुपए तक प्रति वर्ष नि:शुल्क ईलाज शासकीय चिकित्सालयों एवं अनुबंधित चिकित्सालयों में कारया जाएगा।
· अब तक कुल लाभान्वित : योजना की शुरुआत से अब तक 21 लाख 13 हजार 437 लोगो को उपचार मुहैया कराया जा चुका हैं।
· योजन के तहत 16-09-2018 से आज तक कुल ई-कार्ड : 16017521
· योजना के तहत हेल्पलाइन नंबर : 104
· योजना का क्रियान्वयन राज्य नोडल एजेंसी द्वारा किया जाता हैं।
· नोडल विभाग : स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग, छत्तीसगढ़ शासन
स्वास्थ्य सेवाओं का एकीकरण –
· इसके अतिरिक्त खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना का उद्देश्य स्वास्थ्य सेवाओं का एकीकरण करना है।
· इस योजना के तहत 6 योजना का एकीकरण किया गया है,जो इस प्रकार है – आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना, संजीवनी सहायता कोष, मुख्य्मंत्री हेल्थ इंश्योरेंस स्कीम, राष्ट्रिय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम(चिरायु), मुख्य्मंत्री बाल हृदय सुरक्षा योजना, मुख्य्मंत्री बाल श्रवण योजना।