कबीरधाम जिला में निकली भर्ती, Data Entry Operator पद के लिए मंगाए गए हैं आवेदन, देखें पूरी डिटेल 2023
kawardha Recruitment 2023
RECRUITMENTS 2023 : कबीरधाम जिला में Data Entry Operator पदों पर संविदा भर्ती
जिला कबीरधाम में रिक्रूटमेंट 2023 : Data Entry Operator के लिए रिक्त विवरण, आवेदन फॉर्म, आयु सीमा दक्षता, वेतनमान आदि की गहन अध्ययन करके जिला kawardha की आधिकारिक वेबसाइट http://kvkkawardha.org/RECRUITMENT से notification देख सकते हैं. इस से जुड़े नौकरी विज्ञापन PDF नीचे में निर्देशित है. आवेदन फॉर्म भरने से पहले एक बार विज्ञापन PDF का अवलोकन जरूर कर लें ताकि में कोई दिक्कत ना हो.
फ्री नोट्स – Join Telegram Channel Click Here
आवेदन की तिथियां
- आवेदन प्रारंभ : 12-02-2023
- अंतिम तिथि : 20-03-2023
आयु सीमा
- 18 से 40 वर्ष
सैलरी
- 19,500 से 62,000 तक
स्थान
- जिला kawardha छत्तीसगढ़
निर्देश : यह जॉब सरकारी नौकरी है संविदा नहीं है लाइफटाइम के लिए है
kawardha Recruitment 2023
रिक्त पदों का विस्तृत विवरण cg kawardha Recruitment 2023
पद | संख्या |
डाटा एंट्री | |
total | 1 |
अधिक जानकारी के लिए Official Notification एक बार जरुर देखे
Official Notification pdf 👈👇👇👇👇👇
Notification | |
Notification | Click here 👈 |
विभागीय वेबसाइट | Click here 👈 |
टेलीग्राम ग्रुप | CgnewVacancy👈 |
Whatsapp ग्रुप | Click here 👈 |
इस भर्ती से संबंधित जानकारी के लिए Whatsapp ग्रुप ज्वाइन करे Whatsapp ग्रुप👈
योग्यता
किसी विश्वविद्यालय या राज्य सरकार या केन्द्र सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त संस्था से डिप्लोमा इन कम्प्यूटर एप्लीकेशन (DCA) प्रमाण पत्र के साथ MS WORD तथा इंटरनेट and कम्प्यूटर ज्ञान।
हिन्दी कम्प्यूटर टायपिंग में 5,000 की (Key) प्रति घंटे की गति होनी चाहिए। (गति के संबंध में कौशल परीक्षा ली जावेगी।)
चयन प्रक्रिया –
- कौशल परीक्षा 100 अंकों की होगी उम्मीदवार को 400 शब्दों के लिए दिए गए लिखित मैटर को 100 मिनट में शुद्धता से कंप्यूटर पर उबंटू ओपन सोर्स ऑपरेटिंग सिस्टम के लिए लिब्रे ऑफिस में टाइप करना होगा डिक्टेशन श्रुत लेख कि प्रत्येक त्रुटि हेतु 1.4 अंक कांटा जागेगा होल्डिंग बोर्ड पैराग्राफ सेटिंग तथा टाइप की प्रत्येक अशुद्धि के लिए भी होगा
निर्देश आवेदन कैसे करे
इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय रायपुर के अधीन संचालित कृषि विज्ञान केंद्र, कवर्धा में रिक्त पद (सहायक ग्रेड -2 ) पर निश्चित वेतनमान पर संविदा आधार पर नियुक्ति हेतु आवेदन पत्र वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं प्रमुख, कृषि विज्ञान केंद्र, कवर्धा, प्रक्षेत्र नेवारी, जिला कबीरधाम को संबोधित करते हुए डाक /स्पीड पोस्ट / पंजीकृत डाक से दिनांक 20/03/2023 सायंकाल 05:00 बजे तक छत्तीसगढ़ के मूल निवासियों से विज्ञापन में दर्शित निर्धारित प्रारूप में आवेदन पत्र आमंत्रित किए जाने हेतु विज्ञापन।
निर्देश – एक बार ऑफिशियल नोटिफिकेशन देख लो
आवेदन पत्र के साथ शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र जाति प्रमाण पत्र, स्थायी निवास प्रमाण पत्र आदि से संबंधित प्रमाण पत्र की स्वप्रमाणित प्रतियां एवं ……..रूपये का डाक टिकट लगा हुआ एवं स्वयं का पता लिखा हुआ दो लिफाफा संलग्न करना आवश्यक होगा जिसमें उसे प्रवेश-पत्र प्रेषित किया जायेगा। आवेदन के साथ जन्मतिथि की सत्यता के संबंध में जन्म प्रमाण पत्र अथवा पांचवी / आठवीं / दसवीं परीक्षा उत्तीर्ण करने की अंकसूची की भी स्व-प्रमाणित प्रति संलग्न करना अनिवार्य है।
योग्यता के अनुसार चयन किया जायगा | यदि आपके पास अनुभव प्रमाण पत्र है तो उनका चयन पहले किया किया जायगा
यदि आपका का कोई सवाल हो तो नीचे कमेंट करें
Ans – फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 20 मार्च 2023 है
Ans – 19.000 + 49,000 रुपये है
Ans – उम्मीदवार भर्ती के लिए ऑफ़ लाइन आवेदन कर सकते हैं
Ans – 18 से 40 वर्ष
ans – हा कर सकते है
kawardha job recruitment 2023 | kawardha vacancy 2023 | kawardha bharti 2023 | kawardha recruitment 2023 | kawardha job recruitment 2022 | kawardha सहायक ग्रेड job recruitment 2023
यदि आपका का कोई सवाल हो तो नीचे कमेंट करें
कितनी पोस्ट निकली है ?
1 post hi
Govt job setting hoga to plz help me
DEKH LO TRY KARKE HO JATA HAI WAISE TO