CRPF Recruitment Notification 2023 | CRPF ने 9212 पद पर निकली भर्ती

CRPF Recruitment 2023: 12वीं पास के लिए सरकारी नौकरी का मौका, सीआरपीएफ में हजारों पदों पर भर्ती, 50,000 तक सैलरी

CRPF Recruitment for the post of Constable (Technical & Tradesmen) (Male/Female) –2023 in CRPF

सीआरपीएफ रिक्रूटमेंट 2023 – केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल ने 9212 पद पर भर्ती निकाली है कॉन्स्टेबल (तकनीकी और ट्रेडमैन) की भर्ती का नोटिफिकेशन हो गया है है. वाहन चालक, मोची, बढ़ई, दर्जी, पीतल, बैंड पाइप, बैंड बगलर, गार्डनर, चित्रकार, खाना पकाना, पानी वाहक, धोबी ,नाई, सफाई कर्मचारी के लिए रिक्त विवरण, आवेदन फॉर्म, आयु सीमा दक्षता, वेतनमान आदि की गहन अध्ययन करके सीआरपीएफ की आधिकारिक वेबसाइट www.crpf.gov.in से notification देख सकते हैं. इस से जुड़े नौकरी विज्ञापन PDF नीचे में निर्देशित है. आवेदन फॉर्म भरने से पहले एक बार विज्ञापन PDF का अवलोकन जरूर कर लें ताकि में कोई दिक्कत ना हो.

महत्वपूर्ण तारीख

  • ऑनलाइन आवेदन की तारीख- 27/03/2023
  • आवेदन की आखिरी तारीख- 25/04/2023 

CRPF Recruitment 2023 वैकेंसी डिटेल

Post nameTotal 
Vehicle  Driver 
Cobbler
Carpenter 
Tailor 
Brass
Band 
Pipe 
Band
Buglar
Gardner 
Painter 
Cook 
Water
Carrier 
Washerman 
Barber
Safai Karmachari 
Total  – 9212

www.crpf.gov.in से आवेदन करे

शैक्षिक योग्यता

जो भी उम्मीदवार इन पदों पर अप्लाई करना चाहते हैं उनके पास मान्यता प्राप्त संस्थान से 12वीं पास  होना जरूरी है। शैक्षिक योग्यता के विषय में अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर भर्ती का नोटिफिकेशन पढ़ लें।

उम्र सीमा क्या है

आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु सीमा 21 वर्ष से 27 वर्ष होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को उम्र सीमा में छूट दी जाएगी। अधिक जानकारी के लिए नोटिफिकेशन जरूर पढ़ लें।

सैलरी कितना होगा

20,000- 69,000

एप्लीकेशन फीस कितना होगा ?

इन पदों (CRPF Constable (Technical & Tradesmen) Recruitment 2023) पर आवेदन करने वाले जनरल कैटेगरी, ओबीसी कैटेगरी और ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के उम्मीदवारों को एप्लीकेशन फीस के रूप में 100 रुपये देने होंगे। वहीं ST, SC और महिला कैटेगरी के उम्मीदवारों को कोई फीस नहीं देनी होगी।

Official Notification pdf 👈👇👇👇👇👇

Notificationpdf
NotificationClick here 👈
टेलीग्राम ग्रुपCgnewVacancy👈
Whatsapp ग्रुपClick here 👈

CRPF सिलेबस 2023

Computer Based Test: The Computer Based Test will consist of one objective type paper containing 100 questions carrying 100 marks, with the following composition:

General Intelligence and Reasoning

General Knowledge and General Awareness

Elementary mathematics

English/Hindi

इसexam में 100 प्रश्न पूछे जायंगे 

यदि आपका का कोई सवाल हो तो नीचे कमेंट करें