korba JOB recruitment 2023 कोरबा जिला में निकली बंपर भर्ती, सहायक ग्रेड-3 स्टेनोग्राफर पदों के लिए मंगाए गए हैं आवेदन, देखें पूरी डिटेल new fresher job requirements
जिला न्यायालय कोरबा के विभिन्न पदों पर भर्ती संबंधी
korba Court Recruitment 2023 (eCourts.gov.in) Notification
korba Districts Job Recruitment 2023
Korba RECRUITMENTS 2023 : कोरबा जिला में 32 पदों पर नियमित भर्ती
जिला एवं सत्र न्यायाधीश कोरबा में रिक्रूटमेंट 2023 : स्टेनोग्राफर (हिन्दी) – स्टेनोग्राफर (अंग्रेजी) सहायक ग्रेड-3 के लिए रिक्त विवरण, आवेदन फॉर्म, आयु सीमा दक्षता, वेतनमान आदि की गहन अध्ययन करके जिला न्यायालय कोरबा की आधिकारिक वेबसाइट https://districts.ecourts.gov.in/korba से notification देख सकते हैं. इस से जुड़े नौकरी विज्ञापन PDF नीचे में निर्देशित है. आवेदन फॉर्म भरने से पहले एक बार विज्ञापन PDF का अवलोकन जरूर कर लें ताकि में कोई दिक्कत ना हो.
फ्री नोट्स – Join Telegram Channel Click Here
कोरबा Districts vacancy 2023
- रोजगार पंजीयन होना चाहिए
- छत्तीसगढ़ का मूलनिवासी होना चाहिए
- जाति प्रमाण पत्र
- मूल निवास प्रमाण पत्र
- अंकसूची
आवेदन की तिथियां
- आवेदन प्रारंभ : 01-04-2023
- अंतिम तिथि : 31-05-2023
आयु सीमा
- 18 से 40 वर्ष
सैलरी
- 28,700 से 91,000 तक
स्थान
- जिला कोरबा छत्तीसगढ़
निर्देश : यह जॉब सरकारी नौकरी है संविदा नहीं है लाइफटाइम के लिए है
korba Court Recruitment 2023
रिक्त पदों का विस्तृत विवरण cg korba Court Recruitment 2023
पद | संख्या |
स्टेनोग्राफर (हिन्दी) | 02 |
स्टेनोग्राफर (अंग्रेजी) | 02 |
सहायक ग्रेड-3 | 28 |
total | 32 |
अधिक जानकारी के लिए Official Notification एक बार जरुर देखे
Official Notification pdf 👈👇👇👇👇👇
Notification | |
Notification | Click here 👈 |
टेलीग्राम ग्रुप | CgnewVacancy👈 |
Whatsapp ग्रुप | Click here 👈 |
इस भर्ती से संबंधित जानकारी के लिए Whatsapp ग्रुप ज्वाइन करे Whatsapp ग्रुप👈
योग्यता
-:- भर्ती की पात्रता एवं शर्तें -:-
वेतनमान एवं न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता :-
(1) स्टेनोग्राफर (हिन्दी) पद के लिए-
(छ0ग0 वेतन पुनरीक्षण नियम 2017 के अनुसार मेट्रिक्स लेवल – 7 वेतनमान 28700-91300)
(अ) किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से अनारक्षित वर्ग के लिए 45 प्रतिशत अंको एवं आरक्षित वर्ग के लिए 40 प्रतिशत अंको के साथ स्नातक ।
(ब) छत्तीसगढ़ या मध्यप्रदेश शीघ्रलेखन तथा मुद्रलेखन बोर्ड या शासन द्वारा मान्यता प्राप्त अन्य समकक्ष बोर्ड से हिन्दी शीघ्रलेखन ( Shorthand ) परीक्षा उत्तीर्ण ।
(स) डिप्लोमा इन कम्प्यूटर एप्लीकेशन (डी.सी.ए.) के साथ एम. एस. वर्ड तथा इंटरनेट का न्यूनतम कम्प्यूटर ज्ञान |
(द) अभ्यर्थी की कम्प्यूटर में हिन्दी टायपिंग की गति 5000 key depression प्रति घंटा होनी चाहिए। टीप:- हिन्दी शीघ्रलेखन ( Shorthand ) परीक्षा उत्तीर्ण न होने वाले अभ्यर्थी आवेदन पत्र प्रस्तुत न करें।
(2) स्टेनोग्राफर (अंग्रेजी) पद के लिए –
(छ0ग0 वेतन पुनरीक्षण नियम 2017 के अनुसार मेट्रिक्स लेवल – 7 वेतनमान 28700 – 91300 )
(अ) किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से अनारक्षित वर्ग के लिए 45 प्रतिशत अंको एवं आरक्षित वर्ग के लिए 40 प्रतिशत अंको के साथ स्नातक ।
(ब) छत्तीसगढ़ या मध्यप्रदेश शीघ्रलेखन तथा मुद्रलेखन बोर्ड या शासन द्वारा मान्यता प्राप्त अन्य समकक्ष बोर्ड से अंग्रेजी शीघ्रलेखन ( Shorthand ) परीक्षा उत्तीर्ण।
(स) डिप्लोमा इन कम्प्यूटर एप्लीकेशन (डी.सी.ए.) के साथ एम. एस. वर्ड तथा इंटरनेट का न्यूनतम कम्प्यूटर ज्ञान |
(द) अभ्यर्थी की कम्प्यूटर में अंग्रेजी टायपिंग की गति 5000 key depression प्रति घंटा होनी चाहिए।
टीप:- अंग्रेजी शीघ्रलेखन ( Shorthand ) परीक्षा उत्तीर्ण न होने वाले अभ्यर्थी आवेदन पत्र प्रस्तुत न करें ।
(3) सहायक ग्रेड—तीन पद के लिए-
(छ0ग0 वेतन पुनरीक्षण नियम 2017 के अनुसार मेट्रिक्स लेवल – 4 वेतनमान 19500-62000 )
( अ ) किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से अनारक्षित वर्ग के लिए 45 प्रतिशत अंको एवं आरक्षित वर्ग के लिए 40 प्रतिशत अंको के साथ स्नातक ।
(ब) डिप्लोमा इन कम्प्यूटर एप्लीकेशन (डी.सी.ए.) के साथ एम. एस. वर्ड तथा इंटरनेट का न्यूनतम कम्प्यूटर ज्ञान ।
(स) अभ्यर्थी की कम्प्यूटर में हिन्दी टायपिंग की गति 5000 key depression प्रति घंटा होनी चाहिए।
आवेदन कैसे करे
कार्यालय जिला एवं सत्र न्यायाधीश, कोरबा छ.ग. पिन कोड नंबर 495334 के पते पर रजिस्टर्ड डाक / स्पीड पोस्ट / कोरियर द्वारा अंतिम तिथि के पूर्व भेजे जा सकेंगे।
अन्य किसी माध्यम से प्रेषित आवेदन पत्रों पर विचार नहीं किया जावेगा। व्यक्तिगत रूप से कार्यालय में प्रस्तुत आवेदन पत्र स्वीकार्य नहीं किये जायेंगे। दिनांक 31/05/2023 की शाम 5:00 बजे के उपरांत प्राप्त होने वाले आवेदन पत्रों पर विचार नहीं किया जावेगा।
अधिक जानकारी के लिए notification देखे
निर्देश
आवेदन पत्र के साथ शैक्षणिक योग्यता, जाति, निवास आदि से संबंधित प्रमाण-पत्र स्वयं अभिप्रमाणित (Self Attested) प्रति संलग्न करना आवश्यक होगा।
जिस पर स्पष्ट रूप से की आवेदित पद का नाम लिखा हो, कार्यालय जिला सत्र न्यायाधीश, कोरबा छ0ग0 स्पीड पोस्ट, रजिर्ड पोस्ट के माध्यम से अथवा स्वयं उपस्थित होकर प्रस्तुत किये जा सकते हैं।
आवेदन पत्र के साथ शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र जाति प्रमाण पत्र, स्थायी निवास प्रमाण पत्र आदि से संबंधित प्रमाण पत्र की स्वप्रमाणित प्रतियां एवं पांच-पांच रूपये का डाक टिकट लगा हुआ एवं स्वयं का पता लिखा हुआ दो लिफाफा संलग्न करना आवश्यक होगा जिसमें उसे प्रवेश-पत्र प्रेषित किया जायेगा। आवेदन करने की अंकसूची की भी स्व-प्रमाणित प्रति संलग्न करना अनिवार्य है।
चयन प्रक्रिया –
- 50 अंक की कौशल परीक्षा होगी
https://districts.ecourts.gov.in/korba इस वेबसाइट में नाम लिस्ट निकलेगी | जो लोग फॉर्म डाले रहेगे उन लोगो का लिस्ट
योग्यता के अनुसार चयन किया जायगा | यदि आपके पास अनुभव प्रमाण पत्र है तो उनका चयन पहले किया किया जायगा
यदि आपका का कोई सवाल हो तो नीचे कमेंट करें
Ans – फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 31 मई 2023 है
Ans – 28.700 + 91,000 रुपये है
Ans – उम्मीदवार भर्ती के लिए ऑफ़ लाइन आवेदन कर सकते हैं
Ans – 18 से 40 वर्ष
ans – हा कर सकते है
korba job recruitment 2023 | korba vacancy 2023 | korba bharti 2023 | korba driver recruitment 2023 | korba job recruitment 2022 | korba सहायक ग्रेड job recruitment 2023
यदि आपका का कोई सवाल हो तो नीचे कमेंट क
12th पास वाला अभ्यर्थी सहायक ग्रेड 3 में आवेदन कर सकता है।
DCA BCA KIYE HO TO KAR SAKTE HO
Agar computer science kiye ho ..DCA nhi kiye hain… computer ka knowledge hai..tab form dal sakte hain..?
ha ji 100% dal sakti ho ji
Sir sayak gred 3 k liye typing certificate wle hi bs form bhar sakte h kya jinke pas nhi h wo nahi bhar sakte
ni ji dca ya bca wale bhi bhar sakte hai
Dca ni kiye h to grade 3 form fill krskte h kya
bca pgdca dca hai tb dal sakte ho warna rejact
Hello sir, isme speed post jila evam satra nyayadhish korba chhattisgarh ke liye karenge to usme koi ₹5 wali ticket 🎫 bhi lagana padega kya…par jo notification pdf hai usme koi ticket ke liye nahi likha hai to please confirm bataye sir ji kaise Krna hai speed post
jaruri ni hai mat lgao ji
Notification me to nai likha hai sir ticket ke baare me but aap ne likha hai na isliye confused 🤔 thi….to nahi lagana padega na sir.
Aap ne jo pine code speed post ke liye 495334 Diya hai kya vah jila evam satra nyayadhish korba cg ka hai?
495334 ye pine mungeli jila ka hai galat pine code kyu diye ho sir speed post korba me Krna hai to sahi pine code bataiye sahi address ke saath
Agar computer science kiye ho ..DCA nhi kiye hain… computer ka knowledge hai..tab form dal sakte hain..?
ha ji 100% dal sakte hai typing test dena padega koi bhi ho dca ho ya bca sabko typ test dena hi hoga
मैं डाक टिकट नही चिपकाया हूं तो
मेरा फार्म रिजेक्ट हो जायेगा kya
ni hoga
सर मेरे पास अनुभव प्रमाण पत्र है मगर लिफाफे मे डालकर नही भेजा हूं तो अब का करुं
time out ho gya
क्या दुसरे राज्य कि अभ्यार्थी जो छत्तीसगढ़ सादी होकर आई है ओ भी इसमें पात्रता रखती है
ha ji cg ka niwas hona chhiye
rojgar panjian praman ptr slgn krna avshyak hai?. kya
baad main jma nhi kr skte??
ager nahi hoga to afidevide ptr nhi de skte
kar sakte hai ji
Skill test ka pta kese chlega ki kb h
korba ki offciyal website me
Merit list kab tak aayega
इसी माह