अभी हाल ही में जारी सब इंस्पेक्टर मेंस परीक्षा के लिए पात्र अभ्यर्थियों की सूची जिसमें एक महिला अभ्यर्थी का इस सूची में नाम देखकर तथा पहले जारी ओवरऑल मेरिट सूची में रैंक देखकर कुछ लोगों के मन में संशय है या घोटाला लग रहा है, उनको यह ज्ञात हो कि उक्त अभ्यर्थी द्वारा माननीय उच्च न्यायालय बिलासपुर में उम्र में छूट हेतु एक रिट याचिका लगाई गई है, जो कि सुनवाई लंबित है।
चूंकि सुनवाई लंबित है इसलिए माननीय न्यायालय द्वारा उक्त महिला अभ्यर्थी को अंतरिम राहत प्रदान करते हुए पहले प्रारंभिक परीक्षा में शामिल होने का एवं अभी मेंस परीक्षा में शामिल होने हेतु राहत दी गई है। उक्त महिला अभ्यर्थी का अगले स्तर पर या अंतिम चयन, माननीय उच्च न्यायालय बिलासपुर के अंतिम आदेश के अधीन होगी।
अगर मेंस परीक्षा के लिए पात्र सूची को देखेंगे तो उसके नाम के नीचे माननीय न्यायालय का आदेश(अंतरिम राहत के संबंध में) का, व्यापम द्वारा उल्लेख किया गया है।
कृपया तथ्य को बिना जांचे-परखे हवा-हवाई में बात करने या आरोप लगाने से बचें। धन्यवाद
Mera to 20 thousands k rank pe hai fir bhi select ni huyi hu SI k mains k liye or mai bahut upset hu.
Mera 19457 rank hai uske bad bhi mera selection ni hua
ACCHA JI
ऐसा चमत्कार फर्जीवाड़ा से ही संभव है.
Bharose ki sarkar….
Bhut sare log ka yesi huwa hai bhut kam number walo ka men’s me huwa hai 28number ka to mens Mai hai bhut glt huwa hai sbhi ke shta
इस देश में युवा संघर्ष करता है लेकिन इस समस्या का हल नहीं रखता इसलिए हर बार मायूसी हाथ लगती है
Chalo thik hai man lete hai court me mamla lambit hai par Agr ye apna category ST se Lena chahahti hai to inko ST category ke rank ke ander Shortlisted hona chahiye tha na GEN category list me kyo rakhe ha I
Aur kya ST walo ka rank62000 tak gaya hai Ki nahi