छत्तीसगढ़ वन विभाग में वाहन चालक वन भर्ती | CG Van Vibhag Driver Bharti 2023 Notification

CG Van Vibhag Driver Recruitment 2023 Last Date to Apply: वन विभाग में वाहन चालक पोस्ट की 144 वेकेंसी के लिए 11 जून तक करें आवेदन (cg van vibhag vahan chalak bharti 2023)

छत्तीसगढ़ आठवीं पास सरकारी नौकरी 2023 | 8 वी पास के लिए नौकरी चाहिए तो अंत तक पढ़े

छत्तीसगढ़ राज्य, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग के विभिन्न कार्यालयों/ वनमण्डलों में वनरक्षक के 1484 रिक्त पदों पर सीधी भर्ती में भाग लेने हेतु सम्पूर्ण छ. ग. राज्य के मूल निवासी पात्र अभ्यर्थियों से ऑनलाईन आवेदन पत्र, दिनांक 20.05.2023 मध्यान्ह 12:00 बजे से दिनांक 11.06.2023 रात्रि 11:59 बजे तक आमंत्रित किये जाते हैं | ऑनलाईन आवेदन पत्र, विभागीय वेबसाईट www.cgforest.com पर किये जायेंगे ।

CG Van Vibhag Driver Bharti 2023 : छत्तीसगढ़ वन विभाग में सरकारी नौकरी ड्राइवर के कुल 144 पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया गया है। छत्तीसगढ़ राज्य, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग के अंतर्गत विभिन्न कार्यालयों / वनमंडलो में भारी वाहन चालक / ट्रक चालक / ट्रेक्टर चालक एवं हल्का वाहन चालक (ड्राइवर) की भर्ती की जानी है। यह भर्ती  छत्तीसगढ़ राज्य, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग के अंतर्गत की जानी है

छग वन विभाग वाहन चालक ऑनलाइन फॉर्म लिंक

ऑनलाइन फॉर्म APPLYhttp://forest.cg.gov.in/Driver_Recruitment/
ऑनलाइन आवेदन http://forest.cg.gov.in/Driver_Recruitment/RegisterUser.aspx

रिक्त पदों का विस्तृत विवरण CG Van Vibhag Driver Bharti 2023

पद      संख्या      
भारी वाहन चालक / ट्रक चालक / ट्रेक्टर चालक77
हल्का वाहन चालक67
total144

CG Van Vibhag Driver Bharti 2023: छत्तीसगढ़ वन विभाग ड्राइवर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया

छत्तीसगढ़ वन विभाग द्वारा विज्ञापन ड्राइवर पदों के लिए भर्ती अधिसूचना को उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट, http://www.cgforest.com/ से Notification डाउनलोड कर सकते है।

CG Van Vibhag Driver job recruitment 2023 | Cg van vibhag bharti 2023

CG Van Vibhag Driver Recruitment 2023 : छत्तीसगढ़ वन विभाग ड्राइवर भर्ती 2023 का नोटिफिकेशन जारी, आवेदन 22/05/2023 मई से शुरू:छत्तीसगढ़ वन विभाग ड्राइवर भर्ती 2023 का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है।छत्तीसगढ़ वन विभाग ड्राइवर भर्ती 2023 का विज्ञापन कुल 144 पदों के लिए जारी किया गया है। CG Van Vibhag Driver Recruitment 2023 के लिए योग्य एवं इच्छुक अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। CG Van Vibhag Driver Recruitment 2023 के लिए आवेदन करने की प्रोसेस और आवेदन फॉर्म नीचे उपलब्ध करवा दिया है।छत्तीसगढ़ वन विभाग ड्राइवर भर्ती 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन 22 मई से 11 जून 2023 तक कर सकते हैं। CG Van Vibhag  Driver Recruitment 2023 के लिए योग्यता, आयु सीमा, आवेदन शुल्क एवं सभी जानकारी नीचे दी गई है। अभ्यर्थी आवेदन करने से पहले एक बार ऑफिशल नोटिफिकेशन जरूर देख लें।

  • रोजगार पंजीयन होना चाहिए
  • छत्तीसगढ़ का मूलनिवासी होना चाहिए
  • जाति प्रमाण पत्र
  • मूल निवास प्रमाण पत्र
  • 8 वी अंकसूची

आवेदन की तिथियां

  • आवेदन प्रारंभ : 22-05-2023

आवेदन करने की अंतिम तिथि : 11-06-2023 को है

आयु सीमा

  • पुरुष 21 से 40 वर्ष (महिला 18 से 40 वर्ष )

सैलरी

  • 19,500 से 22,400 तक

स्थान

  • छत्तीसगढ़

CG Van Vibhag Driver Bharti 2023 : छत्तीसगढ़ वन विभाग ड्राइवर भर्ती के लिए योग्यता

आवेदन के पहले उम्मीदवारों को डाक विभाग द्वारा निर्धारित योग्यता मानदंडों को जान लेना चाहिए। डाक विभाग द्वारा जारी भर्ती अधिसूचना के मुताबिक उम्मीदवारों को से 8वीं उत्तीर्ण होना चाहिए और लाइट व हैवी मोटर व्हीकल ड्राइविंग का वैलिड ड्राइविंग लाइसेंस होना चाहिए। उम्मीदवारों की आयु पुरुष 21 से 40 वर्ष (महिला 18 से 40 वर्ष ) से अधिक नहीं होनी चाहिए। आरक्षित वर्गों के लिए अधिकतम आयु सीमा छूट दी जाएगी।

Official Notification pdf 👈👇👇👇👇👇

NOTICEpdf
NotificationClick here 👈
टेलीग्राम ग्रुपCgnewVacancy👈
Whatsapp ग्रुपClick here 👈

CG Van Vibhag Driver Vacancy 2023

आवेदन कैसे करे 

इसके लिए आप आफिसियल Notification देखे – 22 मई से ऑनलाइन आवेदन कर सकते है

छग Sarkari Naukri भर्ती 2023 -: आप सभी से निवेदन है कि छत्तीसगढ़ Sarkari Naukri भर्ती जॉब लिंक को अपने दोस्तों को Whatsapp ग्रुप, फेसबुक या अन्य सोशल नेटवर्क पर अधिक से अधिक शेयर करें l आप के एक Share से किसी का फायदा हो सकता है l तो अधिक से अधिक लोगो तक Share करें l हर रोज ALLGK.IN वेबसाइट पर आप सभी को, सभी प्रकार की सरकारी नौकरी की जानकारी दिया जाता है। तो आप सभी प्रकार के chhattisgarh Sarkari Naukri की जानकारी पाना चाहते हैं l तो इस ALLGK.IN वेबसाइट Daily Visit करते रहे |

ये भी पढ़े – छग व्यापम भर्ती मई माह का

छत्तीसगढ़ वनरक्षक 1484 पदों पर सीधी भर्ती – click here

छत्तीसगढ़ व्यापम 12489 पदों पर सीधी भर्ती click here

छत्तीसगढ़ व्यापमं आईटीआई ट्रेनिंग ऑफिसर के 366 पदों पर भर्ती 2023 click here

ये भी पढ़े –

स्वामी आत्मानंद स्कूल भर्ती कांकेर में 157 पदों पर सीधी भर्ती – click here

  1. जिला एवं सत्र न्यायालय कोरबा भर्ती, अंतिम तिथि 31-05-2023 click here
  2. स्वामी आत्मानंद स्कूल भर्ती बलरामपुर भर्ती 2023 click here
  3. गुरु घासीदास विश्वविद्यालय में 88 पदों पर बम्पर भर्ती 2023 – click here
  4. कवर्धा अतिथि शिक्षकों की भर्ती click here
  5. दंतेवाड़ा जिला में अतिथि शिक्षक एवं छात्रावास अधीक्षक सीधी भर्ती click here
  6. सीजी स्वामी आत्मानंद स्कूल शिक्षक भर्ती 2023 | 81 पदों पर सीधी भर्ती No Exam click here
  7. कोरबा एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय शिक्षक भर्ती – click here
  8. जशपुर एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय में शिक्षक के पद पर भर्ती सीधी भर्ती – click here

बलरामपुर में डाटा एंट्री ऑपरेटर, वाहन चालक,चपरासी के पदों पर सीधी भर्ती – CLICK HERE

कबीरधाम में सहायक ग्रेड – 03, चपरासी, ड्राइवर के पदों पर बंपर भर्ती – CLICK HERE

Surajpur Vacancy 2023 : सूरजपुर में सहायक ग्रेड 03, चपरासी, ड्राइवर के पदों पर बंपर भर्ती – clic khere

यदि आपका का कोई सवाल हो तो नीचे कमेंट करें

4 thoughts on “छत्तीसगढ़ वन विभाग में वाहन चालक वन भर्ती | CG Van Vibhag Driver Bharti 2023 Notification”

Leave a Comment