राजस्व विभाग के अंतर्गत जिला बालोद में सहायक ग्रेड 03, स्टेनो टाइपिस्ट, वाहन चालक, चौकीदार, फर्राश, के रिक्त पदों पर सीधी भर्ती हेतु विज्ञापन new fresher job requirements
छत्तीसगढ़ राजस्व विभाग बालोद भर्ती 2023 || CG Balod Revenue Department Jobs Recruitment
जिला बालोद भर्ती 2023 : कार्यालय कलेक्टर राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा, सहायक ग्रेड 03, स्टेनो टाइपिस्ट, वाहन चालक, चौकीदार, फर्राश, चपरासी, ड्राइवर के पदों पर बंपर भर्ती, आवेदन, देखें पूरी डिटेल
बालोद राजस्व विभाग सीधी भर्ती 2023 | Balod Rajasv Vibhag Vacancy 2023
निदेश – आपको बता दे की यह संविदा नहीं यह सरकारी नौकरी है यह लाइफ टाइम के लिए है ये मौका मिस ना करे, आपका लाइफ सेट हो जायगा
CG Balod Rajasv Vibhag Bharti Notification 2023
Balod Rajasv Vibhag Job Recruitment 2023
बालोद कार्यालय कलेक्टर ( राजस्व विभाग) में 91 पदों पर भर्ती 2023
- बालोद में सहायक ग्रेड 03 भर्ती
- बालोद में स्टेनो टायपिस्ट भर्ती
- बालोद में ड्राइवर भर्ती
- बालोद में चौकीदार भर्ती
- बालोद में चपरासी भर्ती
- अन्य कई पदों पर भर्ती निचे देख सकते है भर्ती की जानकारी
chhattisgarh Balod Rajasv Vibhag Vacancy 2023
कार्यालय कलेक्टर राजस्व विभाग बालोद रिक्रूटमेंट 2023 के लिए रिक्त विवरण, आवेदन फॉर्म, आयु सीमा दक्षता, वेतनमान आदि की गहन अध्ययन करके अभ्यर्थी राजस्व विभाग बालोद की आधिकारिक वेबसाइट Balod.nic.in/notice से नौकरी के लिए आवेदन कर सकते हैं. इस राजस्व विभाग बालोद जॉब से जुड़े नौकरी विज्ञापन PDF नीचे में निर्देशित है. आवेदन फॉर्म भरने से पहले एक बार विज्ञापन PDF का अवलोकन जरूर कर लें ताकि में कोई दिक्कत ना हो.
फ्री नोट्स – Join Telegram Channel Click Here
कार्यालय कलेक्टर (राजस्व विभाग) जिला बालोद (छ.ग.) | Balod job Requirements 2023
जिला बालोद Bharti 2023 कार्यालय कलेक्टर (राजस्व विभाग) के द्वारा चपरासी, ड्राइवर, स्टेनो टायपिस्ट, सहायक ग्रेड 03 के 91 पदों के लिए विभाग ने अधिसूचना जारी किए गए है. इच्छुक उम्मीदवार राजस्व विभाग बालोद भर्ती से संबंधित शैक्षणिक योग्यता, आयु सीमा दक्षता व पात्रता मापदण्ड विभागीय विज्ञापन बस्तर Job Notification से जुड़े समस्त जानकरी इस पोस्ट में प्राप्त कर सकते हैं
- रोजगार पंजीयन होना चाहिए – अति आवश्यक है
- छत्तीसगढ़ का मूलनिवासी होना चाहिए
- मूल निवास प्रमाण पत्र
- 8वीं पास
- 5वीं पास
आवेदन की तिथियां
- आवेदन प्रारंभ : 29-05-2023
- अंतिम तिथि : 12-06-2023
आयु सीमा
- 18 से 35 वर्ष
सैलरी
- 15,000 से 62,000 तक
स्थान
- जिला – बालोद (छ.ग.)
रिक्त पदों का विस्तृत विवरण cg बालोद (छ.ग.)
पद | संख्या |
सहायक ग्रेड 03 | |
स्टेनो टायपिस्ट | |
वाहन चालक | |
चपरासी | |
फर्राश | |
प्रोसेस सर्वर | |
total | 91 |
Official Notification pdf 👈👇👇👇👇👇
अधिक जानकारी के लिए Official Notification देखे 👇👇
सब्जेक्ट | pdf लिंक |
Notification | Click here 👈 |
टेलीग्राम ग्रुप | CgnewVacancy👈 |
Whatsapp ग्रुप | Click here 👈 |
योग्यता
वाहन चालक कक्षा 8वीं पास होना चाहिए |
भृत्य के लिए 5 वी पास होना चाहिए |
02 – स्टेनोटायपिस्ट स्टेनोटायपिस्ट (अ) वेतनमान – वेतन मैट्रिक्स में लेवल 04 वेतनमान रू0 के लिए निर्धारित शैक्षणिक योग्यता :- 19500-62000/ एवं ( रुपये – 125.00 विशेष भत्ता)
- 1. मान्यता प्राप्त शिक्षा मण्डल से (10+2) परीक्षा उत्तीर्ण अथवा पुरानी हायर सेकेण्डरी परीक्षा उत्तीर्ण के साथ मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय के स्नातक पाठ्यक्रम की प्रथम वर्ष परीक्षा उत्तीर्ण ।
- 2. हिन्दी शीघ्र लेखन में 60 शब्द प्रतिमिनट की गति (गति के संबंध में कौशल परीक्षा ली जायेगी ।
- 3. मान्यता प्राप्त संस्था से डाटा एण्ट्री ऑपरेटर / प्रोग्रामिंग में एक वर्षीय डिप्लोमा प्रमाण पत्र तथा डाटा एण्ट्री की गति 5,000 की (key) डिप्रेशन प्रतिघंटा । (गति के सबंध में कौशल परीक्षा ली जाएगी )
- 4. मान्यता प्राप्त मंडल संस्था अथवा छत्तीसगढ़ शीघ्र लेखन मुद्रलेखन परीक्षा परिषद से (कम्प्यूटर एवं साफट्वेयर के माध्यम से ) हिन्दी अथवा अंग्रेजी मुद्रलेखन में 5,000 की (key) डिप्रेशन प्रतिघंटा की गति (गति के संबंध में कौशल परीक्षा ली जाएगी ) का प्रमाण पत्र । ja (3) 03- सहायक ग्रेड – 03 (अ) वेतनमान – वेतनमैट्रिक्स में लेवल 04 वेतनमान रू0
(ब) सहायक ग्रेड- 03 के लिए निर्धारित शैक्षणिक योग्यता :-(अ) वेतनमान – वेतनमैट्रिक्स में लेवल 04 वेतनमान रू0 19500-62000 /-
- मान्यता प्राप्त शिक्षा मण्डल से (10+2) परीक्षा उत्तीर्ण अथवा पुरानी हायर सेकेण्डरी परीक्षा उत्तीर्ण के साथ मान्यता प्राप्तविश्वविद्यालय से किसी भी विषय में स्नातक पाठ्यक्रम की प्रथम वर्ष परीक्षा उत्तीर्ण ।
- मान्यता प्राप्त संस्था से डाटा एण्ट्री ऑपरेटर / प्रोग्रामिंग में एक वर्षीय डिप्लोमा / प्रमाण पत्र तथा कम्प्यूटर में हिन्दी टायपिंग का 5,000 की (key) डिप्रेशन प्रतिघंटा की गति । (गति के लिए कौशल परीक्षा ली जाएगी )
- मान्यता प्राप्त मंडल संस्था अथवा छत्तीसगढ़ शीघ्र लेखन मुद्रलेखन परीक्षा परिषद से (कम्प्यूटर एवं साफट्वेयर के माध्यम से ) हिन्दी अथवा अंग्रेजी मुद्रलेखन में 5,000 की (key) डिप्रेशन प्रतिघंटा की गति (गति के संबंध में कौशल परीक्षा ली जाएगी ) का प्रमाण पत्र । (अ) वेतनमान – वेतनमैट्रिक्स में लेवल 04 वेतनमान रू0 19500-62000 /-
(ब) वाहन चालक 1/ 2/ 3/ 4/ 04 – वाहन चालक — 19500-62000/-
(ब) वाहन चालक – के लिए निर्धारित शैक्षणिक योग्यता :-
- 1. किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से पूर्व माध्यमिक शाला ( कक्षा 8वीं) परीक्षा उत्तीर्ण ।
- 2. हल्का मोटर यान का वैध अनुज्ञप्तिधारी ( लायसेंस) हो
- 3. अनुभव को प्राथमिकता । (निर्धारित 05 अंक) अधिकतम ।
- 4. योग्यता निर्धारण के लिए ड्राईविंग का दक्षता परीक्षण किया जावेगा जिसके लिए कोई अंक देय नहीं होगा ।
05-भृत्य / अर्दली / प्रोसेस सर्वर / चौकीदार / फर्रास / वेतनमान – वेतनमैट्रिक्स में लेवल 01 वेतनमान रू0-15600-49400 /- (भृत्य / अर्दली / प्रोसेस सर्वर / चौकीदार / फर्रास / के नियमित पदो के लिए निर्धारित शैक्षणिक योग्यता
- 1. किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से अथवा संस्था से कक्षा पांचवी की परीक्षा उत्तीर्ण करने का प्रमाण-पत्र ।
- 2. अनुभव को प्राथमिकता (निर्धारित अधिकतम अंक – 05 )
आवेदन पत्र आमंत्रित किये जाने की निर्धारित तिथि आवेदन पत्र भरने की प्रारंभिक तिथि आवेदन पत्र भरने की अंतिम तिथि :– – 26.05.2023 :- 15.06.2023 को शाम 05:00 बजे तक ।
आवेदन कैसे करे
इसके लिए आप आफिसियल Notification देखे –
अभ्यार्थी बालोद भर्ती के लिए दिनांक 12/06/2023 तक पंजीकृत डाक / स्पीड पोस्ट/ के माध्यम से भेज सकते है। पता Balod (राजस्व विभाग) Notification pdf में दिया गया है
आवेदन पत्र निर्धारित प्रपत्र मे दिनांक 29-05-2023 से दिनांक 12 जून 2023 को सायं 05:30 बजे तक “कार्यालय कलेक्टर राजस्व विभाग जिला बालोद (छ.ग.) के पते पर केवल रजिस्टर्ड डाक अथवा स्पीड पोस्ट से भेजना अनिवार्य होगा। कुरियर,’ सामान्य डाक से प्राप्त एवं हाथों-हाथ आवेदन पत्र स्वीकार / मान्य नहीं किए जाएंगे। जो आवेदन पत्र विज्ञापन के साथ प्रकाशित प्रारूप / प्रपत्र एवं शर्तों के अनुसार नही होंगे उस पर विचार नही किया जाएगा। पता Balod (राजस्व विभाग) Notification pdf में दिया गया है
आवेदन कैसे करे
इसके लिए आप आफिसियल Notification देखे –
इच्छुक अभ्यर्थी दिनांक 12.06.2023 तक ऑनलाइनआवेदन कर सकते हैं इसके लिए नीचे दिए गए आवेदन लिंक पर क्लिक करें । आवेदन करने के लिए निचे दिए गए link में क्लीक करे
ऑनलाईन आवेदन करने के संबंध में आवश्यक निर्देश :-
- 1. ऑनलाईन आवेदन करने हेतु अभ्यर्थी का Gmail आई.डी. (उदा.- abc@gmail.com ) होना अनिवार्य है।
- 2. Gmail आई.डी. न होने की स्थिति में अभ्यर्थी google में जाकर Gmail आई.डी. बना लेंवे ।
- 3. अभ्यर्थी बेहतर सुविधा के साथ ऑनलाईन फॉर्म भरने के लिए लैपटॉप / डेस्कटॉप में Google Chrome का उपयोग करें ।
- 4. ऑनलाईन आवेदन करते समय अभ्यर्थी अपने समस्त शैक्षणिक एवं अन्य दस्तावेज अपने साथ रखें ।
- 5. ऑनलाईन आवेदन भरने हेतु अभ्यर्थी सर्वप्रथम जिले के वेबसाईट https://balod.gov.in/
बालोद राजस्व विभाग भर्ती के लिए आवेदन – link
1.व्याख्याता के लिए
2.शिक्षक के लिए
3.सहायक शिक्षक के लिए
4.कम्प्यूटर शिक्षक के लिए
5.व्यायाम शिक्षक के लिए
6.सहायक शिक्षक विज्ञान (प्रयोगशाला सहायक) के लिए
7.ग्रंथपाल के लिए
(ऑनलाइन आवेदन के लिए लिंक 29.05.2023 से उपलब्ध होगा )
चयन प्रक्रिया –
जिला स्तरीय चयन समिति गठित कर चयन की प्रक्रिया पूरी की जावेगी
यदि आपका का कोई सवाल हो तो नीचे कमेंट करें
Ans – फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 12 जून 2023 है
Ans – 28.000 से 91,000 रुपये है
Ans – उम्मीदवार भर्ती के लिए oflineआवेदन कर सकते हैं
Ans – 18 से 35 वर्ष
ans – हा कर सकते है
हा कर सकता है इसमें कोई संदेह नहीं है
बालोद vacancy 2023 | बालोद bharti 2023 | बालोद vacancy chhattisgarh
छग Sarkari Naukri भर्ती 2023 -: आप सभी से निवेदन है कि छत्तीसगढ़ Sarkari Naukri भर्ती जॉब लिंक को अपने दोस्तों को Whatsapp ग्रुप, फेसबुक या अन्य सोशल नेटवर्क पर अधिक से अधिक शेयर करें l आप के एक Share से किसी का फायदा हो सकता है l तो अधिक से अधिक लोगो तक Share करें l हर रोज ALLGK.IN वेबसाइट पर आप सभी को, सभी प्रकार की सरकारी नौकरी की जानकारी दिया जाता है। तो आप सभी प्रकार के chhattisgarh Sarkari Naukri की जानकारी पाना चाहते हैं l तो इस ALLGK.IN वेबसाइट Daily Visit करते रहे |
ये भी पढ़े – छग सरकारी नौकरी भर्ती 2023 मई – जून माह का
जिला एवं सत्र न्यायालय कोरिया बैकुंठपुर में 5वीं पास के लिए चपरासी और चौकीदार भर्ती – CLICK HERE
जांजगीर चाम्पा राजस्व विभाग भर्ती 2023 | 55 पदों पर – click here
CG Bilaspur High Court Bharti 2023 | छत्तीसगढ़ 8वीं पास सरकारी नौकरी भर्ती 2023 – CLICK HERE
बालोद में ,सहायक ग्रेड 03, स्टेनो टायपिस्ट, चपरासी, ड्राइवर के पदों पर बंपर भर्ती – CLICK HERE
कोंडागांव राजस्व विभाग सीधी भर्ती 2023 – CLICK HERE
बीजापुर राजस्व विभाग सीधी भर्ती 2023 – CLICK HERE
छत्तीसगढ़ वनरक्षक 1685 पदों पर सीधी भर्ती – click here
छत्तीसगढ़ व्यापमं आईटीआई ट्रेनिंग ऑफिसर के 366 पदों पर भर्ती 2023 – click here
ये भी पढ़े –
स्वामी आत्मानंद स्कूल भर्ती कांकेर में 157 पदों पर सीधी भर्ती – click here
स्वामी आत्मानंद स्कूल भर्ती महासमुंद 2023 – click here
- जिला एवं सत्र न्यायालय कोरबा भर्ती, अंतिम तिथि 31-05-2023 – click here
- स्वामी आत्मानंद स्कूल भर्ती बलरामपुर भर्ती 2023 – click here
- गुरु घासीदास विश्वविद्यालय में 88 पदों पर बम्पर भर्ती 2023 – click here
- कवर्धा अतिथि शिक्षकों की भर्ती – click here
- दंतेवाड़ा जिला में अतिथि शिक्षक एवं छात्रावास अधीक्षक सीधी भर्ती – click here
- सीजी स्वामी आत्मानंद स्कूल शिक्षक भर्ती 2023 | 81 पदों पर सीधी भर्ती No Exam – click here
- कोरबा एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय शिक्षक भर्ती – click here
- जशपुर एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय में शिक्षक के पद पर भर्ती सीधी भर्ती – click here
बलरामपुर में डाटा एंट्री ऑपरेटर, वाहन चालक,चपरासी के पदों पर सीधी भर्ती – CLICK HERE
कबीरधाम में सहायक ग्रेड – 03, चपरासी, ड्राइवर के पदों पर बंपर भर्ती – CLICK HERE
स्वामी आत्मानंद स्कूल भर्ती महासमुंद 2023 – CLICK HERE
छत्तीसगढ हाई कोर्ट बिलासपुर में स्टेनोग्राफर की निकली बंपर भर्ती 2023 – CLICK HERE
यदि आपका कोई सवाल है तो निचे कमेन्ट करे
Maine dob.04052002 hai 01012023 se mere age 20year 7month and 28 din ho rha hai but maine 5month 4day 20 year kiya hua to kiya mere form rejected ho jayega kiya? reply me
नई होगा
क्या १ उम्मीदवार १ से अधिक पोस्ट में आवेदन कर सकता हैं
ALG ALG FORM ME BHAR SAKTE HO
Sir 5th Class ke Result me Grade Diye hai aur Application me % Number puchha Hai to kaise kare Sir Online Fome Bharne ke liye Usme Grade Choose karne ka Option nii dikha raha hai Please Help kijiye sir…🙏😥
TOATAL NUMBER DIYA HAI USE % ME BADL DO N JI
Kya 5th class ka rojgar panjiyan jaruri hai kya kyuki hamara 10th, 12th ,graduation ka panjiyan Ho chuka hai
ni
Eska pariksha kb hoga
Collector office me abhi 91 pad ka jo form aya tha uska farti pri kiya kb tk hoga sir election ke pahle hoga ki nai
ha ji jaldi hoga newx month tak uska bhi