Bihar Police Bharti 2023 Apply Online Now 21,391 Post : बिहार पुलिस भर्ती विज्ञापन 2023 जारी
Bihar Police New Vacancy 2023 | Syllabus, Age, Bihar Police Constable Form Full Details By ALLGK.IN
बिहार पुलिस Constable सिपाही भर्ती Syllabus 2023
पाठ्यक्रम – लिखित परीक्षा का स्तर बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की 10वीं कक्षा (Matric ) अथवा समकक्ष स्तर का होगा। लिखित परीक्षा में 1. हिन्दी 2. अंग्रेजी 3. गणित 4. सामाजिक विज्ञान (इतिहास, भूगोल, नागरिक शास्त्र, अर्थशास्त्र) 5. विज्ञान ( भौतिकी, रसायन शास्त्र, प्राणि विज्ञान, वनस्पति विज्ञान) 6. सामान्य ज्ञान एवं समसामयिक मामले से संबंधित वस्तुनिष्ठ प्रश्न होंगे। लिखित परीक्षा 100 अंकों की होगी । दो घंटों के एक प्रश्न-पत्र में कुल 100 प्रश्न होंगे जिसमें प्रत्येक सही उत्तर के लिए एक अंक दिया जाएगा । उत्तर पुस्तिका दो प्रतियों में होगी जिसमें एक प्रति अदृश्य कार्बन प्रति के रूप में चयन पर्षद के पास सुरक्षित रखा जाएगा ।
बिहार कांस्टेबल पुलिस भर्ती 2023
बिहार पुलिस भर्ती 2023: Bihar Police constable Bharti 2023 Apply Online @http://www.csbc.bih.nic.in Bihar Police Vacancy 2023 Notification released for Bihar constable Vacancies 2023 बिहार पुलिस विभाग में काफी लंबे समय के सिपाही के 21,391 पदों के लिए भर्ती निकाली है । बिहार पुलिस विभाग ने बताया की बिहार पुलिस भर्ती 2023 के कुल 21,391 पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन 20 जून से 2023 से चालु हो जायगा ।
Good News !! बिहार sipahi Police Vacancy 2023 Notification out for sipahi Jobs. This Notification has been released soon. Aspirants who are searching for Police Jobs in Chhattisgarh can register online after checking the eligibility criteria. Here you can find Bihar Police sipahi Bharti 2023 Notification, Eligibility, Application Dates, Apply Online Links and more details at below.
- रोजगार पंजीयन होना चाहिए – अति आवश्यक है
- 12वीं पास
आवेदन की तिथियां
- आवेदन प्रारंभ : 20/06/2023
- अंतिम तिथि : 20/07/2023
आयु सीमा
- 18 से 28 वर्ष
सैलरी
- 21,700 से 69,600 तक
स्थान
- बिहार
रिक्त पदों का विस्तृत विवरण बिहार
पद | संख्या |
सिपाही | 21,391 |
total | 21,391 |
Official वेबसाइट | https://www.csbc.bih.nic.in/ |
नौकरी स्थान | बिहार |
Official Notification pdf 👈👇👇👇👇👇
अधिक जानकारी के लिए Official Notification देखे 👇👇
सब्जेक्ट | pdf लिंक |
Notification | Click here 👈 |
फ्री नोट्स – Join Telegram Channel Click Here
योग्यता
- 12 वी पास
आवेदन शुल्क
बिहार Police Bharti 2023 Fees सामान्य :- 675 /- रूपयेअन्य पिछड़ा वर्ग :- 675 //- रूपयेअनु. जाति / अनु. जनजाति :- 180/- रूपये
अभ्यर्थियों का शारीरिक मापदण्ड – ऊँचाई, सीना और वजन के लिए कोई अंक देय नहीं होगा । परंतु विहित अर्हताएँ पूरी नहीं करने वाले अभ्यर्थी असफल घोषित किए जाएंगे ।
(क) ऊँचाई –
- (1) अनारक्षित (सामान्य) एवं पिछड़ा वर्ग के पुरुषों के लिए- न्यूनतम 165 सेन्टीमीटर।
- (2) अत्यंत पिछड़ा वर्ग के पुरुष के लिए – न्यूनतम 160 सेन्टीमीटर |
- (3) अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जन-जाति के पुरूषों के लिए – न्यूनतम 160 सेन्टीमीटर |
- (4) सभी वर्गों की महिलाओं अभ्यर्थियों के लिए न्यूनतम 155 सेन्टीमीटर ।
(ख) सीना (सिर्फ पुरुषों के लिए ) –
- (1) अनारक्षित (सामान्य) / पिछड़ा वर्ग के पुरूषों के लिए – बिना फुलाए फुलाकर 81 सेन्टीमीटर (न्यूनतम) 86 सेन्टीमीटर (न्यूनतम) (फुलाने के बाद सीना की माप में कम से कम 5 सेन्टीमीटर का अन्तर होना अनिवार्य होगा ) ।
- (2) अत्यन्त पिछड़ा वर्ग के पुरुषों के लिए – बिना फुलाए फुलाकर 81 सेन्टीमीटर (न्यूनतम) 86 सेन्टीमीटर (न्यूनतम) (फुलाने के बाद सीना की माप में कम से कम 5 सेन्टीमीटर का अन्तर होना अनिवार्य होगा ) ।
- (3) अनुसूचित जाति / अनुसूचित जन जाति के पुरुषों के लिए – बिना फुलाए फुलाकर 79 सेन्टीमीटर (न्यूनतम ) 84 सेन्टीमीटर (न्यूनतम)
- (फुलाने के बाद सीना की माप में कम से कम 5 सेन्टीमीटर का अन्तर होना अनिवार्य होगा ) । महिला अभ्यर्थियों के लिए सीना की मापी नहीं होगी ।
वजन – सभी वर्गों की महिला उम्मीदवारों अभ्यर्थियों के लिए न्यूनतम वजन 48 किलो ग्राम होना आवश्यक है।
किन्नर / कोथी / हिजड़ा / ट्रांसजेन्डर (थर्ड जेन्डर) अभ्यर्थियों के लिए शारीरिक मापदण्ड तथा शारीरिक दक्षता परीक्षा का मापदण्ड महिला अभ्यर्थियों के समान होंगे।
(घ) नियुक्ति की प्रक्रिया-
(क) प्रथम चरण – ‘लिखित परीक्षा’ – (i) आवेदन-पत्रों के संग्रहण के उपरान्त, आवेदन-पत्रों की संवीक्षा की जायेगी एवं जिन अभ्यर्थियों के आवेदन पत्र सही पाये जायेंगे, उनके लिए लिखित परीक्षा का आयोजन किया जाएगा । लिखित परीक्षा का स्तर बिहार विद्यालय परीक्षा
समिति के 10वीं कक्षा (Matric ) अथवा समकक्ष स्तर का होगा एवं प्रश्न वस्तुनिष्ठ (ऑब्जेक्टिव) प्रकार के होंगे । लिखित परीक्षा 100 अंकों की होगी ।
(ii) प्रश्न-पत्र- दो घंटों के एक प्रश्न पत्र में कुल 100 प्रश्न होंगे जिसमें प्रत्येक सही उत्तर के लिए एक (01) अंक दिए जाएंगे ।
(iii) ओ0एम0आर (OMR) / उत्तर पुस्तिका :- ओ०एम०आर / उत्तर पुस्तिका दो प्रतियों में होगी जिसमें से एक प्रति अदृश्य कार्बन प्रति के रूप में केन्द्रीय चयन पर्षद के पास अंतिम चयन सूची प्रकाशित होने के पश्चात एक वर्ष तक सुरक्षित रखी जायेगी । लिखित परिक्षा में अभ्यर्थी ओ0एम0आर (OMR) आधारित उत्तर पुस्तिका पर वांछित सूचनाओं (यथा-रौल नम्बर, प्रश्न पुस्तिका नम्बर, अनुच्छेद लेखन तथा हस्ताक्षर ) की प्रविष्टि दिये गये आवश्यक निर्देशों / अनुदेशों के अनुसार करेंगे । उत्तर पुस्तिका (OMR) पर वांछित अनिवार्य जानकारी नहीं भरने अथवा गलत प्रविष्टि करने की स्थिति में अभ्यर्थिता स्वतः रद्द समझी जायेगी एवं उनके उत्तर पुस्तिका का मूल्यांकन नहीं किया जायेगा तथा इसके लिए पर्षद जिम्मेवार नहीं होगा ।
(iv) पाठ्यक्रम – लिखित परीक्षा का स्तर बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की 10वीं कक्षा (Matric ) अथवा समकक्ष स्तर का होगा। लिखित परीक्षा में 1. हिन्दी 2. अंग्रेजी 3. गणित 4. सामाजिक विज्ञान (इतिहास, भूगोल, नागरिक शास्त्र, अर्थशास्त्र) 5. विज्ञान ( भौतिकी, रसायन शास्त्र, प्राणि विज्ञान, वनस्पति विज्ञान ) 6 सामान्य ज्ञान एवं समसामयिक मामले से संबंधित वस्तुनिष्ठ प्रश्न होंगे।
(v) लिखित परीक्षा में 30 प्रतिशत से कम अंक प्राप्त करने वाले अभ्यर्थी शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिए असफल घोषित किए जायेंगे ।
(vi) “लिखित परीक्षा अंतिम मेघा सूची का आधार नहीं होगी। लिखित परीक्षा केवल शारीरिक योग्यता परीक्षा के लिए अर्हक (Qualifying) होगी ।”
(vii) लिखित परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर यथासंभव विज्ञापित रिक्तियों के आरक्षण कोटिवार पाँच गुणा प्रत्येक कोटि के लिए अभ्यर्थियों का चयन शारीरिक योग्यता / दक्षता परीक्षा हेतु किया जाएगा । शारीरिक जाँच हेतु अर्हता प्राप्त अभ्यर्थियों की पर्याप्त संख्या में अनुपलब्धता की दशा में अभ्यर्थियों का अनुपात उपयुक्त रूप से केन्द्रीय चयन पर्षद द्वारा कम किया जा सकेगा।
(viii) लिखित परीक्षा के आधार पर चयनित अभ्यर्थियों को शारीरिक योग्यता परीक्षा में सम्मिलित होना एवं इसमें सफल होना अनिवार्य होगा तथा शारीरिक योग्यता के न्यूनतम निर्धारित मापदण्ड में कोई छूट अनुमान्य नहीं होगी ।
(ख) द्वितीय चरण – ‘शारीरिक योग्यता / दक्षता परीक्षा’ – शारीरिक योग्यता / दक्षता परीक्षा कुल 100 अंकों की होगी ।
(i) दौड़ – अधिकतम 50 (पचास) अंक ।
सभी कोटि के पुरुषों के लिए – 1 (एक) मील (1.6 कि0मी0) [ अधिकतम 6 मिनट में ]
- 5 मिनट से कम 50 अंक
- 5 मिनट से 5 मिनट 20 सेकण्ड तक 40 अंक
- 5 मिनट 20 सेकण्ड से अधिक एवं 5 मिनट 40 सेकण्ड तक – 30 अंक
- 5 मिनट 40 सेकण्ड से अधिक एवं 6 मिनट तक 20 अंक
6 मिनट से अधिक समय लेने वाले पुरुष अभ्यर्थियों को असफल घोषित किया जायेगा ।
सभी कोटि की महिलाओं के लिए – 1 (एक) कि०मी० [ अधिकतम 5 मिनट में ]
- 4 मिनट से कम – 50 अंक
- 4 मिनट से 4 मिनट 20 सेकण्ड तक – 40 अंक
- 4 मिनट 20 सेकण्ड से अधिक एवं 4 मिनट 40 सेकण्ड तक – 30 अंक
- 4 मिनट 40 सेकण्ड से अधिक एवं 5 मिनट तक – 20 अंक
5 मिनट से अधिक समय लेने वाली महिला अभ्यर्थियों को असफल घोषित किया जायेगा ।
(ii) गोला फेंक
अधिकतम 25 ( पच्चीस अंक) । सभी कोटि के पुरुषों के लिए
- 16 पौंड का गोला न्यूनतम 16 (सोलह ) फीट फेंकना होगा ।
- 16 फीट से 17 फीट तक – 09 अंक
- 17 फीट से ज्यादा एवं 18 फीट तक 13 अंक
- 18 फीट से ज्यादा एवं 19 फीट तक – 17 अंक
- 19 फीट से ज्यादा एवं 20 फीट तक – 21 अंक
- 20 फीट से ज्यादा- 25 अंक
16 फीट से कम फेंकने वाले पुरुष अभ्यर्थियों को असफल घोषित किया जायेगा । सभी कोटि की महिलाओं के लिए 12 पौंड का गोला न्यूनतम 12 (बारह) फीट फेंकना होगा ।
- 12 फीट से 13 फीट तक – 09 अंक
- 13 फीट से ज्यादा एवं 14 फीट तक – 13 अंक
- 14 फीट से ज्यादा एवं 15 फीट तक – 17 अंक
- 15 फीट से ज्यादा एवं 16 फीट तक – 21 अंक
- 16 फीट से ज्यादा – 25 अंक
12 फीट से कम फेंकने वाली महिला अभ्यर्थियों को असफल घोषित किया जायेगा ।
(iii) ऊँभी कूद न्यूनतम ऊँचाई 4 (चार) फीट
अधिकतम 25 (पच्चीस अंक ) ।
सभी कोटि के पुरुषों के लिए 04 फीट
- 04 फीट 4 ईन्च – 13 अंक
- 04 फीट 7 ईन्च – 17 अंक
- 04 फीट 8 ईन्च – 21 अंक
- 05 फीट -25 अंक
04 फीट से कम कूदने वाले पुरुष अभ्यर्थियों को असफल घोषित किया जायेगा ।
सभी कोटि की महिलाओं के लिए
- 03 फीट – 13 अंक
- 03 फीट 4 ईन्च – 17 अंक
- न्यूनतम ऊँचाई 3 (तीन) फीट03 फीट 8 ईन्च – 21 अंक
03 फीट से कम कूदने वाली महिला अभ्यर्थियों को असफल घोषित किया जायेगा ।
नियत समय (पुरुषों के लिए 6 मिनट एवं महिलाओं के लिए 5 मिनट) में दौड़ पूरी करने वाले अभ्यर्थियों को गोला फेंक एवं/ अथवा ऊँची कूद स्पर्धा / स्पर्धाओं में न्यूनतम विनिश्चित मानदण्ड पूरा नहीं करने पर असफल घोषित किया जाएगा तथा ऐसे अभ्यर्थी को अन्य स्पर्धाओं में सम्मिलित होने का अवसर प्रदान नहीं किया जाएगा । अभ्यर्थी को सभी स्पर्धाओं में अलग-अलग सफल होना होगा । मात्र गोला फेंक एवं ऊँची कूद में अधिकतम तीन मौका दिया जाएगा ।
यदि आपका कोई सवाल है तो निचे कमेन्ट करे आवेदन प्रस्तुत करने की प्रक्रिया – आफिसियल Notification पीडीएफ में दिया गया है