CG Vyapam सहायक प्रबंधक भर्ती 2023 Question Paper With Answer Key PDF Download

Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now

छत्तीसगढ़ Vyapam सहायक प्रबंधक 2023 एग्जाम में पूछे गये प्रश्नों का मॉडल आंसर जो आने वाले सभी exam के लिए लाभदयक होगा

cg सहायक प्रबंधक भर्ती question paper 2023 pdf

यहां से PDF Download करें – CG सहायक शिक्षक भर्ती 2023 Question Paper नीचे दी गई Download बटन पर Click HERE करके PDF को Download कर सकते हैं

Free GK Notes के लिए ज्वाइन करे Telegram Channel Join Now

CG Vyapam Laghu Vanopaj Recruitment Exam 2023

छग राज्य का सामान्य ज्ञान 

1.बिसरामपुर किस लिए प्रसिद्ध है ? 

(A) कोयला खानें 

 (B) सोने की खानें 

(C) बॉक्साइड

(D) हीरे की खदानें 

बिसरामपुर (विश्रामपुर) सूरजपुर जिले में स्थित है । जो कोयले के खान के लिए प्रसिद्ध है। 

02. इन्द्रावती नदी किस जिले से छत्तीसगढ़ में प्रवेश करती है? 

(A) बस्तर जिला 

(B) कोंडागाँव जिला 

(C) दंतेवाडा जिला

(D) सुकमा 

जिला इन्द्रावती नदी का उद्गम ओडिशा के मुंगेर पर्वत से होती है। जो छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले में प्रवेश करती है 

03. “दाई खेलन दे” (काव्य संग्रह) के रचनाकार कौन हैं? 

(A) निरूपमा शर्मा 

(B) डॉ. सत्यभामा आडिल 

(C) गीता शर्मा 

(D) डॉ. शैल चन्द्रा 

‘दाई खेलन दे’ छत्तीसगढ़ की प्रथम महिला साहित्यकार निरूपमा शर्मा की काव्य संग्रह है।

 04.महानदी की सबसे लंबी सहायक नदी कौन-सी है? 

(A) अरपा नदी 

(B) मांड नदी 

(C) शिवनाथ नदी 

(D) पैरी नदी 

 महानदी की सबसे लम्बी सहायक नदी शिवनाथ नदी है। जिसकी लम्बाई 290 कि.मी. है।

5. छत्तीसगढ़ में हुए प्रथम मजदूर आंदोलन के संबंध में क्या सही नहीं है? 

(A) मजदूरों के कार्य की अवधि 8 घण्टे निर्धारित की जायें। 

(B) पुरुषों और महिलाओं की मजदूरी एक समान निर्धारित की जायें। 

(C) काम करने की स्थिति में सुधार की जायें। 

(D) मजदूरों के वेतन बढ़ाए जायें ।

06. तमोर पिंगला वन्यजीव अभ्यारण्य किस जिले में स्थित है ? 

(A) सूरजपुर जिला 

(B) सरगुजा जिला

 (C) सुकमा जिला

(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

तमोर पिंगला वन्यजीव अभ्यारण्य सूरजपुर जिले में स्थित है जो कि राज्य का सबसे बड़ा वन्य जीव अभ्यारण्य है। 

07. छत्तीसगढ़ राज्य सरकार द्वारा खरीफ विपणन वर्ष 2022-23 में किस दलहन फसल का समर्थन मूल्य पर उपार्जन किया जायेगा?

(A) अरहर 

(B) मूंग 

(C) उड़द 

(D) उपरोक्त सभी 

08. खरीफ विपणन वर्ष 2022-23 में राज्य सरकार द्वारा अरहर, मूंग, उड़द दलहन फसलों का न्यूनतम समर्थन मूल्य पर उपार्जन किया गया है। ‘सुराजी ग्राम योजना’ कब और कहाँ शुरू की गई थी? 

(A) 12 जनवरी 2019, बस्तर

(B) 08 फरवरी 2019, दुर्ग 

(C) 02 अक्टूबर 2019, रायपुर

(D) 10 जुलाई 2019, अंबिकापुर 

09.) जिला पंचायत के गठन के विषय में क्या सही नहीं है ? 

(A) लोक सभा के ऐसे सदस्य जिनका निर्वाचन क्षेत्र पूर्णतः या अंशतः शामिल हो, जिला पंचायत के  सदस्य होंगे। 

(B) राज्य सभा के समस्त सदस्य जिनका नाम जिले की ग्राम पंचायत क्षेत्र की मतदाता सूची में आता है। जिला पंचायत के सदस्य होंगे। 

(C) राज्य विधान सभा के सभी सदस्य जो उस जिले से निर्वाचित एवं नामित हुए हैं। जिला पंचायत के सदस्य होंगे । 

(D) जिले के सभी जनपद पंचायतों के अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष जिला पंचायत के नामित सदस्य होंगे।

10. पंचायत सदस्यों को वापस बुलाने या प्रत्यावर्तित (Recall) के संबंध में निम्नलिखित में क्या असत्य है? 

(A) इसके लिए ग्राम पंचायत के कुल सदस्यों का कम से कम 1/3 सदस्यों द्वारा हस्ताक्षर कर सक्षम अधिकारी को देंगे। 

(B) पद धारण करने की तारीख से 2- वर्ष का कार्यकाल 2 पूर्ण होने के बाद ही लाया जा सकता है। 

(C) यदि उपचुनाव में निर्वाचित सरपंच का आधा कार्यकाल पूरा न हो गया हो, यह प्रक्रिया नहीं लाई जा सकती । 

(D) यदि कार्यकाल 6 माह शेष बचा हो तो यह प्रक्रिया नहीं लाई जा सकती 

ANS – A

11. निम्नलिखित जनजातियों में से किसे छत्तीसगढ़ का पीटीजी (आदिम जनजातीय समूह) माना जाता है? 

(A) बैगा 

(B) कंवर 

(C) हल्बा 

(D) गोंड 

12.  निम्नलिखित में से किस देवता की पूजा करते हैं? 

(A) दूल्हा देव 

(B) बहान देव

(C) शिकार देव 

(D) उपरोक्त सभी 

• कंवर जनजाति के लोग सगराखण्ड, दूल्हादेव, बहानदेव, शिकारदेव इत्यादि देवताओं की पूजा करते हैं । 

13. अमृतधारा जलप्रपात किस नदी से निकलता है ? 

(A) हसदेव नदी 

(B) पैरी नदी 

(C) शबरी नदी 

(D) अरपा नदी 

अमतृधारा जलप्रपात हसदेव नदी पर स्थित है। 1

14. मराठा काल में एकमात्र जगह जहां की जमींदारी जब्त की गयी 

(A) कोरबा 

 (B) खैरागढ

(C) सरगुजा

 (D) कांकेर 

15. भारत वन स्थिति रिपोर्ट 2021 (IFSR) के अनुसार छत्तीसगढ़ राज्य का रिकॉर्ड फारेस्ट वन कितना है? 

(A) 59772 km2 

(B) 55972 km 2

(C) 59816 km 2 

(D) 58916 km2 

भारत वन स्थिति रिपोर्ट 2021 (IFSR) के अनुसार राज्य में 59816 km2 रिकॉर्ड फारेस्ट है।

16.  निम्नलिखित में से किस जिले में जोगीमारा  स्थित है? 

(A) जशपुर 

(B) सरगुजा 

(C) बिलासपुर 

(D) कवर्धा

छत्तीसगढ गुफाएँ सरगुजा जिले के रामगढ़ में जोगीमारा गुफाएँ स्थित है। 

17. “मया के मोटरी” किसकी रचना है?

(A) श्यामलाल चतुर्वेदी 

(B) विनय कुमार पाठक 

(C) मुकुटधर पाण्डेय 

(D) बंशीधर पाण्डेय

18. कांकेर जिले की आरी  डोंगरी सीमाओं यह सीमाएँ किस तहसील में में लौह अयस्कका उत्पादन होता है। स्थित है? 

भानुप्रतापपुर 

(B) नरहरपुर 

(C) अंतागढ़ 

(D) बंशीधर पाण्डेय

(D) कांकेर

19. उद्यानिकी फसलों की उत्पादकता ( 2020-21 ) (मी. टन प्रति हे.) के – आधार पर चयन करें 

(A) सब्जी > फल > पुष्प औषधि एवं सुगंधित फसल > मसाला 

(B) फल > सब्जी > औषधि एवं सुगंधित फसल > मसाला > पुष्प 

(C) मसाला > औषधि एवं सुगंधित फसल > फल सब्जी > पुष्प 

(D) पुष्प > सब्जी फल मसाला औषधि एवं सुगंधित > फसल 

20. कंवर जनजाति में सुक क्या है? 

(A) दहेज 

(B) दूल्हे की कीमत 

(C) A और B दोनों फल > मसाला

(D) इनमें से कोई नहीं 

cg sahayak prabandhak bharti 2023 question paper with answer key pdf

PDFPDF
CG शिक्षक भर्ती 2023 Question PaperCLICK HERE

5 thoughts on “CG Vyapam सहायक प्रबंधक भर्ती 2023 Question Paper With Answer Key PDF Download”

Leave a Comment