DISTRICT COURT Bilaspur Recruitment 2023 : जिला एवं सत्र न्यायाधीश बिलासपुर में 83 पदों पर निकली वेकेंसी
जिला न्यायालय बिलासपुर के विभिन्न पदों पर भर्ती हेतु विज्ञापन जारी Bilaspur Court Recruitment
छत्तीसगढ़ सरकारी नौकरी : छत्तीसगढ जिला एवं सत्र न्यायाधीश न्यायालय बिलासपुर में स्टेनोग्राफर भर्ती और सहायक ग्रेड-03 , स्टेनो टाइपिस्ट पदों के लिए मंगाए गए हैं आवेदन, देखें पूरी डिटेल new fresher job requirements
Bilaspur e Court Bharti 2023
CG Govt Assistant Grade 3 & Stenographer, Steno Typist Job Vacancy Bilaspur 2023: छत्तीसगढ़ सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे छत्तीसगढ़ के उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर हैं। सीजी बिलासपुर कोर्ट (cg ने सहायक ग्रेड-03 और स्टेनोग्राफर के 83 पदों पर भर्ती नोटिफिकेशन जारी किया है। pay matrix level 7 salary 28,700 है
- बिलासपुर में सहायक ग्रेड 03 भर्ती 2023
- बिलासपुर में स्टेनो टायपिस्ट भर्ती 2023
- बिलासपुर में स्टेनो टाइपिस्ट भर्ती 2023
Bilaspur court jobs vacancy 2023
जिला एवं सत्र न्यायाधीश बिलासपुर में रिक्रूटमेंट 2023 : बिलासपुर सहायक ग्रेड-03 और स्टेनोग्राफर स्टेनो टाइपिस्ट, भर्ती के लिए रिक्त विवरण, आवेदन फॉर्म, आयु सीमा दक्षता, वेतनमान आदि की गहन अध्ययन करके अभ्यर्थी विभाग की आधिकारिक वेबसाइट से https://districts.ecourts.gov.in/Bilaspur नौकरी 2023 के लिए official notification download कर सकते हैं. इस सहायक ग्रेड-03 + स्टेनोग्राफर स्टेनो टाइपिस्ट जॉब से जुड़े नौकरी विज्ञापन PDF नीचे में निर्देशित है. आवेदन फॉर्म भरने से पहले एक बार विज्ञापन PDF का अवलोकन जरूर कर लें ताकि में कोई दिक्कत ना हो.
- रोजगार पंजीयन होना चाहिए
- छत्तीसगढ़ का मूलनिवासी होना चाहिए
- जाति प्रमाण पत्र
- मूल निवास प्रमाण पत्र
- अंकसूची
CG Bilaspur District court Bharti 2023 Notification
संस्था का नाम | जिला एवं सत्र न्यायाधीश बिलासपुर |
पद का नाम | स्टेनोग्राफर , सहायक ग्रेड 3, स्टेनो टाइपिस्ट |
पदों की संख्या | 83 |
कैटेगरी | सरकारी नौकरी |
आवेदन मोड | ऑफलाइन फॉर्म |
नौकरी स्थान | छत्तीसगढ़ बिलासपुर |
District Court Bilaspur Job Details | रिक्त पदों का विस्तृत विवरण
पद का नाम | पदों की संख्या |
स्टेनोग्राफर हिंदी, | 08 |
सहायक ग्रेड 3 | 68 |
स्टेनो टाइपिस्ट | 07 |
कुल | 83 |
शैक्षणिक योग्यता
शैक्षणिक योग्यता | 12वी पास / सम्बंधित विषय में स्नातक / कम्प्यूटर |
आयु सीमा
आयु सीमा | 18 से 30 वर्ष |
सैलरी
सैलरी | 28,700 – 62,200/- रुपये |
आवेदन की तिथियां | CG Bilaspur court jobs Vacancy 2023 Last Date
कार्यालय जिला एवं सत्र न्यायाधीश Bilaspur जॉब 2023 के लिए ऑफलाइन आवेदन आमंत्रित किया हैं। जो अभ्यर्थी CG District Court Bilaspur Application Form अप्लाई करना चाहते हैं वे नीचे दिए गए महत्वपूर्ण तिथियों में CG District Court Bilaspur Offline Form Last Date ध्यान से देखें और अंतिम तिथि से पहले-पहले आवेदन कर देवें।
आवेदन की प्रारंभिक तिथि | 30 जून 2023 |
आवेदन की अंतिम तिथि | 13 जुलाई 2023 |
Application Fees
अनारक्षित वर्ग | फ्री |
आरक्षित वर्ग | फ्री |
ST/SC/PWD | फ्री |
CG District Court Bilaspur Bharti 2023 Official Notification pdf Link 👇👇👇👇👇
विभागीय विज्ञापन लिंक pdf | Download |
आवेदन लिंक | ofline है |
विभागीय वेबसाइट | districts.ecourts.gov.in/Bilaspur |
टेलीग्राम ग्रुप | CgnewVacancy👈 |
फ्री नोट्स – Join Telegram Channel Click Here
इस भर्ती से संबंधित जानकारी के लिए टेलीग्राम ग्रुप ज्वाइन करे Whatsapp ग्रुप👈
योग्यता
-:- भर्ती की पात्रता एवं शर्तें -:-
वेतनमान एवं न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता :-
(1) स्टेनोग्राफर (हिन्दी) पद के लिए-
(छ0ग0 वेतन पुनरीक्षण नियम 2017 के अनुसार मेट्रिक्स लेवल – 9 वेतनमान 28,700)
(अ) किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से अनारक्षित वर्ग के लिए 45 प्रतिशत अंको एवं आरक्षित वर्ग के लिए 40 प्रतिशत अंको के साथ स्नातक ।
(ब) छत्तीसगढ़ या मध्यप्रदेश शीघ्रलेखन तथा मुद्रलेखन बोर्ड या शासन द्वारा मान्यता प्राप्त अन्य समकक्ष बोर्ड से हिन्दी शीघ्रलेखन ( Shorthand ) परीक्षा उत्तीर्ण ।
(स) डिप्लोमा इन कम्प्यूटर एप्लीकेशन (डी.सी.ए.) के साथ एम. एस. वर्ड तथा इंटरनेट का न्यूनतम कम्प्यूटर ज्ञान |
(द) अभ्यर्थी की कम्प्यूटर में हिन्दी टायपिंग की गति 5000 key depression प्रति घंटा होनी चाहिए। टीप:- हिन्दी शीघ्रलेखन ( Shorthand ) परीक्षा उत्तीर्ण न होने वाले अभ्यर्थी आवेदन पत्र प्रस्तुत न करें।
(2) सहायक ग्रेड-03
(छ0ग0 वेतन पुनरीक्षण नियम 2017 के अनुसार मेट्रिक्स लेवल – 5 वेतनमान 19,500)
किसी विश्वविद्यालय या राज्य सरकार या केन्द्र सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त संस्था से डिप्लोमा इन कम्प्यूटर एप्लीकेशन (DCA) प्रमाण पत्र के साथ MS WORD तथा इंटरनेट and कम्प्यूटर ज्ञान।
हिन्दी कम्प्यूटर टायपिंग में 5,000 की (Key) डिप्रेशन प्रति घंटे की गति होनी चाहिए। (गति के संबंध में कौशल परीक्षा ली जावेगी।)
03 – स्टेनोटायपिस्ट स्टेनोटायपिस्ट (अ) वेतनमान – वेतन मैट्रिक्स में लेवल 04 वेतनमान रू0 के लिए निर्धारित शैक्षणिक योग्यता :- 19500-62000/ एवं ( रुपये – 125.00 विशेष भत्ता)
- 1. मान्यता प्राप्त शिक्षा मण्डल से (10+2) परीक्षा उत्तीर्ण अथवा पुरानी हायर सेकेण्डरी परीक्षा उत्तीर्ण के साथ मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय के स्नातक पाठ्यक्रम की प्रथम वर्ष परीक्षा उत्तीर्ण ।
- 2. हिन्दी शीघ्र लेखन में 60 शब्द प्रतिमिनट की गति (गति के संबंध में कौशल परीक्षा ली जायेगी ।
- 3. मान्यता प्राप्त संस्था से डाटा एण्ट्री ऑपरेटर / प्रोग्रामिंग में एक वर्षीय डिप्लोमा प्रमाण पत्र तथा डाटा एण्ट्री की गति 5,000 की (key) डिप्रेशन प्रतिघंटा । (गति के सबंध में कौशल परीक्षा ली जाएगी )
- 4. मान्यता प्राप्त मंडल संस्था अथवा छत्तीसगढ़ शीघ्र लेखन मुद्रलेखन परीक्षा परिषद से (कम्प्यूटर एवं साफट्वेयर के माध्यम से ) हिन्दी अथवा अंग्रेजी मुद्रलेखन में 5,000 की (key) डिप्रेशन प्रतिघंटा की गति (गति के संबंध में कौशल परीक्षा ली जाएगी ) का प्रमाण पत्र । ja (3) 03- सहायक ग्रेड – 03 (अ) वेतनमान – वेतनमैट्रिक्स में लेवल 04 वेतनमान रू0
आवेदन कैसे करे
इसके लिए आप आफिसियल Notification देखे
अभ्यार्थी बिलासपुर स्टेनोग्राफर भर्ती और सहायक ग्रेड-03 , स्टेनो टाइपिस्ट भर्ती के लिए दिनांक 13/07/2023 तक पंजीकृत डाक / स्पीड पोस्ट/ के माध्यम से भेज सकते है। पता Notification pdf में दिया गया है
आवेदन प्रस्तुत करने की प्रक्रिया – आफिसियल Notification पीडीएफ में दिया गया है
चयन प्रक्रिया –
- कौशल परीक्षा होगी
https://districts.ecourts.gov.in/Bilaspur इस वेबसाइट में नाम लिस्ट निकलेगी | जो लोग फॉर्म डाले रहेगे उन लोगो का लिस्ट
योग्यता के अनुसार चयन किया जायगा | यदि आपके पास अनुभव प्रमाण पत्र है तो उनका चयन पहले किया किया जायगा
यदि आपका का कोई सवाल हो तो नीचे कमेंट करें
Ans – फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 13-07-2023 तक है
Ans – 28.700 रुपये है
Ans – उम्मीदवार भर्ती के लिए ऑफलाइन आवेदन कर सकते हैं
Ans – 18 से 30 वर्ष
ans – हा कर सकते है
district court bilaspur recruitment 2023 notification in hindi
छग Sarkari Naukri भर्ती 2023 -: आप सभी से निवेदन है कि छत्तीसगढ़ Sarkari Naukri भर्ती जॉब लिंक को अपने दोस्तों को Whatsapp ग्रुप, फेसबुक या अन्य सोशल नेटवर्क पर अधिक से अधिक शेयर करें l आप के एक Share से किसी का फायदा हो सकता है l तो अधिक से अधिक लोगो तक Share करें l हर रोज ALLGK.IN वेबसाइट पर आप सभी को, सभी प्रकार की सरकारी नौकरी की जानकारी दिया जाता है। तो आप सभी प्रकार के chhattisgarh Sarkari Naukri की जानकारी पाना चाहते हैं l तो इस ALLGK.IN वेबसाइट Daily Visit करते रहे |
जिला एवं सत्र न्यायाधीश रायपुर में 66 पदों पर भर्ती – क्लिक करे
जिला एवं सत्र न्यायाधीश बिलासपुर में चपराशी भर्ती – क्लिक करे
जिला एवं सत्र न्यायाधीश राजनांदगांव में सहायक ग्रेड-03 भर्ती – क्लिक करे
Sir mere pas COPA ITI hai kya mai apply kr skti hu
dca ya bca mnga hai ya 1 varshiv computer iti ni mnga hai
ITI computer me kiya hai phir bhi nhii chlega ky sir ji
NI
Sir exam date kb hai, or roll number kaise nikale
Sir eska form kaise bhare
Pls sir form ka PDF sent kr dijiye.
https://districts.ecourts.gov.in/sites/default/files/2308.pdf ise clik karo pdf khul jyga
Iss form ka eligible candidate list kab tak aayega ?
Form bharne ke 30 din baad
LEKIN M TO FORM JULY SE BHAR CHUKA HU
LIST NAHI AAYA HAI ?
आप दावा आपति क्यों नहीं किये
Gautam sir apne koii response nii diya mere questions ka?
kya puche the prshn aapne
Sir, is vigyapan ka exam date or roll no. Kaise pta kre
iske liyeaap daily bilaspur ecort website hko dekhete rho name list niklega
पात्र अपात्र,लिखित एवम कौशल परीक्षा की जानकारी कैसे मिलेगी सर
BILASPUR KE ECORT WEBSITE SE
iss post ki condidate list kab tak aayegi ? , plz btaye
1 मंथ बाद